चीन की चेतावनी- अमेरिका जैसा भी युद्ध चाहता है, चीन हर युद्ध के लिए है तैयार
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका ने चीन से आयातित सामान पर टैरिफ़ लगाए हैं. (फ़ाइल फ़ोटो)
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ लगाने को लेकर चीन ने खुलकर अमेरिका को चेतावनी दी है. अमेरिका में चीनी दूतावास ने कहा है कि चीन हर तरह की जंग के लिए तैयार है.
चीनी दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "चाहे टैरिफ़ वॉर हो, ट्रेड वॉर हो या कोई अन्य जंग, अमेरिका अगर जंग चाहता है तो हम इसके अंजाम तक जंग लड़ने को तैयार हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार से चीन पर 10% का नया टैरिफ़ लगा दिया है. इससे पहले भी फ़रवरी महीने की शुरुआत में ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले सामान पर 10% टैरिफ़ लगा दिया था.
इस तरह से अमेरिका ने कुछ दिनों के अंदर ही चीनी सामान पर कुल 20% लेवी (टैक्स) लगा दिया है.
चीन ने भी मंगलवार को ट्रंप के इस कदम के फ़ौरन बाद, फ़रवरी महीने की तरह ही अमेरिका से चीन आने वाले कई कृषि उत्पादों पर 10 से 15% टैरिफ़ लगा दिया है.
चीन अमेरिकन कॉर्न, गेहूं और सोयाबीन जैसे कई अमेरिकी उत्पादों का सबसे बड़ा बाज़ार है.
ब्रिटेन की सीमा में रूसी जंगी जहाज़, रॉयल नेवी ने जारी की तस्वीर- जानिए क्या है मामला
इमेज स्रोत, Royal Navy
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के एचएमएस समरसेट जहाज़ ने ब्रिटेन की सीमा में मौजूद रूसी जहाज़ का पीछा किया
ब्रिटेन की रॉयल नेवी ने कहा है कि उसने तीन तीनों से इंग्लिश चैनल और नॉर्थ सी में मौजूद रूसी जंगी जहाज़ की पहचान की है. नेवी ने इसकी तस्वीर भी जारी की है.
रूस के इस जंगी जहाज़ का नाम बायोकीय है, वह सीरिया से रूस लौट रहे एक कार्गो शिप को एस्कॉर्ट करने वाले टास्ट ग्रुप का हिस्सा था.
बायोकीय उन कई रूसी जहाज़ों में से एक है जिन्हें हाल के महीनों में ब्रिटेन से तट के पास देखा गया है.
रॉयल नेवी ने बताया है कि शनिवार को रूसी जंगी जहाज़ के नॉर्थ सी और इंग्लिश चैनल में दक्षिण की तरफ बढ़ने के बाद उन्होंने अपना ऑपरेशन शुरू किया.
ब्रिटिश जंगी जहाज़ फ़्रिगेट ने अपने रडार सिस्टम का इस्तेमाल कर रूसी जहाज़ की गतिविधियों की जानकारी दी. इसके अलावा एक मर्लिन हेलिकॉप्टर को भेजकर भी इसके बारे में जानकारी जुटाई गई.
केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजना को कैबिनेट की मंज़ूरी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, केदारनाथ धाम (फ़ाइल फ़ोटो)
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के लिए दो रोपवे परियोजनाओं को मंज़ूरी दी है.
बुधवार को कैबिनेट ने सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब के लिए जिन रोपवे परियोजनाओं को मंज़ूरी दी है उससे इन धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को काफ़ी फ़ायदा होगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट के इस फ़ैसले पर लिखा, "आज कैबिनेट ने दो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए देवभूमि उत्तराखंड में दो नए रोपवे को मंजूरी दी है. सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक. इनके निर्माण से जहां श्रद्धालुओं का समय बचेगा, वहीं उनकी यात्रा और सुगम होगी."
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हेमकुंड साहिब (फ़ाइल फ़ोटो)
भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालन यानी पीआईबी के मुताबिक़ सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच रोपवे की लंबाई 12.9 किलोमीटर होगी और इसके निर्माण पर चार हज़ार करोड़ से ज़्यादा का ख़र्च होगा.
जबकि हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट पर क़रीब दो हज़ार सात सौ करोड़ रुपये ख़र्च होंगे और इस रोपवे की लंबाई 12.4 किलोमीटर होगी.
पीआईबी के मुताबिक़ केदारनाथ धाम साल भर में 6 से 7 महीने तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है और अप्रैल-मई से लेकर अक्तूबर-नवंबर के बीच यहां हर साल क़रीब 20 लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं.
वहीं चमोली ज़िले के हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में मई से सितंबर के बीच क़रीब डेढ़ से दो लाख़ श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिस वक़्त यह गुरुद्वारा खुला रहता है.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर... शाहिद और मानसी दाश से.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
तेजस्वी यादव का नीतीश पर पलटवार- कहा दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पटना में युवा चौपाल में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर उनको निशाने पर लिया
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस दावे पर पलटवार किया है, जिसमें नीतीश ने कहा था कि उन्होंने ही लालू प्रसाद यादव को (मुख्यमंत्री) बनाया था.
तेजस्वी ने कहा, "कल नीतीश कुमार का सदन में जो बयान था कि उन्होंने लालू जी को मुख्यमंत्री बनाया. नीतीश कुमार को यह पता होना चाहिए कि उनसे पहले ही हमारे पिता दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे. यह सच्चाई है कि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दो बार बिहार का मुख्यमंत्री बनाया."
मंगलवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस हुई थी. इस दौरान नीतीश कुमार ने दावा किया कि उन्होंने ही लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाया.
इस बहस के बाद आज पटना में आयोजित युवा चौपाल में तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है.
आरजेडी नेता तेजस्वी ने कहा, "रिटायरमेंट की उम्र क्या होती है? साठ साल. तो आपको 75 साल का मुख्यमंत्री चाहिए? कोई नई गाड़ी भी लेते हैं तो 15 साल के बाद पुरानी हो जाती है."
तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार भी ऐसी गाड़ी को चलाने की अनुमति नहीं देती है क्योंकि उससे प्रदूषण होता है.
तेजस्वी यादव ने कहा है, "अब समय आ गया है कि खटारा नहीं, नई गाड़ी से तेज़ रफ़्तार में बिहार को आगे लेकर जाना है."
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दूसरे सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका के सामने न्यूज़ीलैंड ने रखा विशाल लक्ष्य
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रचिन रविंद्र और केन विलियम्सन ने शानदार शतक जड़े हैं
पाकिस्तान के लाहौर में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दूसरे सेमीफ़ाइनल मैच में न्यूज़ीलैड ने साउथ अफ्रीका के सामने 363 रन का लक्ष्य रखा है.
इससे पहले, न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. न्यूज़ीलैंड की तरफ से ओपनर रचिन रविंद्र ने 108 रनों की शानदार पारी खेली है.
न्यूज़ीलैंड की तरफ से केन विलियम्सन ने भी शतक जड़ा और दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी की. केन विलियम्सन 102 रन बनाकर आउट हुए.
न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों की आतिशी बल्लेबाज़ी यहीं नहीं रुकी. डेरिल मिचेल ने भी 49 रनों की पारी खेली और छठे नंबर पर उतरे ग्लेन फिलिप्स ने भी अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ 49 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने 10 ओवर में 72 देकर तीन विकेट झटके.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में पहुंच चुका है.
इस ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा, जहां भारत और आज के सेमीफ़ाइनल की विजेता टीम के बीच मुक़ाबला होगा.
महाराष्ट्र विधानसभा से अबू आज़मी के निलंबन पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव ने अबू आज़मी के निलंबन को अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बताया है
मुग़ल शासक औरंगज़ेब पर दिए बयान के बाद महाराष्ट्र विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी को निलंबित कर दिया गया है. इस मुद्दे पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा. कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है. आज़ाद ख़्याल कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!"
अबू आज़मी ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है, "इतिहासकार स्कूलों में जो बताते हैं, मैंने वही बात बोली थी. मैंने असेंबली में बोला भी नहीं था, बाहर बोला था. लेकिन मुझे पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है."
इमेज स्रोत, @abuasimazmi
इमेज कैप्शन, अबू आज़मी ने कहा है कि अपने निलंबन के ख़िलाफ़ वो क़ानूनी सहारा लेंगे
अबू आज़मी ने कहा है कि उनके साथ इस मामले में इंसाफ़ नहीं हुआ है और उनके ख़िलाफ़ मनमानी की गई है.
अबू आज़मी ने कहा है कि वो इसके लिए क़ानूनी सहारा भी लेंगे.
इससे पहले मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब को लेकर महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी की टिप्पणी के बाद राजनीतिक विवाद शुरू हो गया था.
सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए अबू आज़मी ने मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब को अत्याचारी या असहिष्णु मानने से इनकार किया था और कहा था कि इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.
अबू आज़मी के इस बयान के बाद उनकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष से भी की गई. हालांकि इससे पहले ही अबू आज़मी ने मंगलवार को अपना बयान वापस ले लिया था.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में रेलवे के पांच अधिकारियों का ट्रांसफ़र
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पिछले महीने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई थी.
प्रयागराज में कुंभ मेले में जाने
वाली भीड़ बढ़ने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के मामले में रेलवे
ने अपने पांच वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफ़र कर दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार,
हटाए गए अधिकारियों में डीआरएम विक्रम सिंह राणा, स्टेशन डायरेक्टर महेश यादव,
सीनियर डिविज़नल कॉमर्शियल मैनेजर आनंद
मोहन और आरपीएफ़ के सहायक सुरक्षा आयुक्त महेश चंद सैनी शामिल हैं.
भगदड़ की इस घटना में 18 यात्रियों
की मौत हो गई थी.
पीटीआई ने एक रेलवे अधिकारी के हवाले
से कहा, “हालांकि उनका ट्रांसफ़र प्रशासनिक आदेश के तहत
किया गया है और लेकिन परोक्ष रूप से यह कार्रवाई भगदड़ से जुड़ी हुई है.”
उनके ट्रांसफ़र का आदेश मंगलवार को
जारी किया गया था.'
इमेज स्रोत, @RahulGandhi
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने मंगलवार को रायबरेली में रेलवे की मॉडर्न कोच फ़ैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाक़ात की
इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में भीड़ के मैनेजमैंट को लेकर लोगों से सुझाव मांगे हैं.
राहुल गांधी ने लिखा है, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती भगदड़ की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं. इनमें कई मासूम लोग अपनी जान गंवा देते हैं या घायल हो जाते हैं. हमें मिलकर सोचना होगा कि ऐसी त्रासदियों को कैसे रोका जाए."
अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त अधिवेशन में ट्रंप के भाषण की 10 बड़ी बातें
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ट्रंप ने अपने भाषण में अमेरिका अर्थव्यवस्था से जुड़ी मुश्किलों की भी बात की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की संसद (कांग्रेस) के दोनों सदनों की
संयुक्त बैठक को संबोधित किया है, उनका यह संबोधन क़रीब दो घंटे तक चला.
दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने पहली बार कांग्रेस को संबोधित किया है.
उनके भाषण के मुख्य बिंदु इस प्रकार
हैःं
1. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कई पसंदीदा विषयों पर बाद की, इनमें अमेरिकी इमिग्रेशन पॉलिसी, टैरिफ़, यूक्रेन और क़ानून व्यवस्था शामिल थी.
2. उन्होंने कहा कि उन्हें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की एक चिट्ठी मिली है जिससे संकेत मिलता है कि वह अमेरिका के साथ खनिज समझौते के लिए तैयार हैं. पिछले सप्ताह ओवल ऑफ़िस में दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक के बाद अमेरिका ने यूक्रेन सैन्य मदद पर रोक लगा दी थी.
3-ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था थोड़ी मुश्किलों से होकर गुज़रेगी, क्योंकि उनका प्रशासन कनाडा, मेक्सिको, चीन और अन्य देशों से आने वाले सामन पर टैरिफ़ लगाने जा रहा है. इसे उन्होंने संक्रमण काल कहा.
4. ट्रंप ने फिर दोहराया कि ग्रीनलैंड अमेरिका में शामिल होकर रहेगा और उनका प्रशासन इसे किसी न किसी तरह अंजाम देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.
5.ट्रंप के भाषण के दौरान एक तरफ़ जहां हर घोषणा के बाद उपराष्ट्रपति और स्पीकर समेत सभी रिपब्लिकन सदस्य खड़े होकर ताली बजा रहे थे और नारे लगा रहे थे, वहीं डेमोक्रट सदस्य तख़्तियां लिए प्रदर्शन करते हुए नारे लगा रहे थे “मस्क स्टील्स, प्रोटेक्ट वेटेरन, सेव मेडिकेड.”
ट्रंप के भाषण शुरू होते ही प्रदर्शन के लिए उठ खड़े हुए और अपनी सीट पर बैठने से इनकार करने वाले डेमोक्रेट सांसद अल ग्रीन को रिपब्लिकन स्पीकर ने सदन से बाहर निकाला.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ट्रंप के भाषण शुरू होते ही डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद अल ग्रीन खड़े हो गए.
6.ट्रंप का भाषण ख़त्म होने से पहले की कुछ डेमोक्रेट सदस्य सदन छोड़कर चले गए, ख़ासकर जब ट्रंप ने यूक्रेन की बात छेड़ी.
7.ट्रंप ने दो अप्रैल से भारत समेत अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाने की घोषणा की. उन्होंने मेक्सिको और कनाडा पर 25% प्रतिशत टैरिफ़ लागू करने की घोषणा की थी.
8. ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली के दौरान अपने ऊपर हुए हमले का भी ज़िक्र किया.
9. ट्रंप ने अमेरिका में अंडों की बढ़ती कीमतों का ज़िक्र किया और कहा कि वो महंंगाई को नियंत्रित करने की कोशिश करेंगे.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सदन की कार्यवाही के दौरान एलन मस्क भी मौजूद थे.
10. सदन की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में ट्रंप की पत्नी और बेटियां और राष्ट्रपति के क़रीबी सहयोगी अरबपति एलन मस्क भी मौजूद थे. इस दौरान मंगल ग्रह पर अमेरिकी झंडा फहराने की ट्रंप की बात की एलन मस्क ने सराहना की.
ट्रंप के 'धन्यवाद' पर क्या बोले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आतंक विरोधी एक अभियान में मदद के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान की तारीफ़ की है (फ़ाइल फ़ोटो)
अफ़ग़ानिस्तान में एक चरमपंथी हमले के मास्टरमाइंड को पकड़ने में मदद
करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के धन्यवाद देने पर पाकिस्तान के
प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने प्रतिक्रिया दी है.
एक्स पर एक लंबी पोस्ट में शहबाज़ शरीफ़ ने लिखा, “इस पूरे इलाक़े
में काउंटर टेररिज़्म की कोशिशों में पाकिस्तान की निभाई गई भूमिका और मदद की
तारीफ़ करने के लिए मैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद करता हूं.”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने हाल ही में आईएसकेपी
के शीर्ष कमांडर शरीफ़ुल्लाह की हालिया गिरफ़्तारी में मदद की थी. वह अफ़ग़ानिस्तान
के नागरिक हैं.
पाकिस्तानी पीएम ने बताया कि शरीफ़ुल्लाह की गिरफ़्तारी अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर चलाए गए एक विशेष अभियान में की गई.
शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि काउंटर टेररिज़्म में पाकिस्तान बड़ी भूमिका निभाता
रहा है और इसमें अब तक उसके 80 हज़ार नागरिक और सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.
उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के लिए अमेरिका के
साथ मिलकर काम करना जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई.
इससे पहले मंगलवार को ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के दोनों सदनों की
संयुक्त बैठक को संबोधित किया और इस दौरान पाकिस्तान को धन्यवाद बोला.
नमस्कार!
दोपहर के दो बज चुके हैं. अभी तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.
औरंगज़ेब के बारे में अबू आज़मी के बयान पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, योगी आदित्यनाथ ने सपा से अबू आज़मी के बयान के खंडन करने की मांग की है.
मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब को लेकर महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के
विधायक अबू आज़मी की टिप्पणी पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा
है.
यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा को उन्हें पार्टी
से बाहर निकालना चाहिए.
सदन की कार्यवाही के दौरान योगी आदित्यनाथ ने सपा विधायक को ‘यूपी
भेजने और इलाज करने' की बात
कही.
उन्होंने अबू आज़मी के बयान का खंडन
करने और उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की मांग की.
हालांकि अबू आज़मी अपना बयान वापस ले चुके हैं.
अबू आज़मी ने सोशल मीडिया एक्स पर मंगलवार को लिखा है, "मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है. औरंगज़ेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकरों और लेखकों ने लिखा है. मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुष के बारे में कोई अपमानजनक टिपण्णी नहीं की है."
इससे पहले सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए अबू आज़मी ने मुग़ल बादशाह
औरंगज़ेब को अत्याचारी या असहिष्णु मानने से इनकार किया था और कहा था कि इतिहास को
तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.
मायावती ने बताया भतीजे आकाश आनंद की जगह कौन होंगे नेशनल कोऑर्डिनेटर
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कुछ दिन पहले ही मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर के पद से हटा दिया था.
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष
मायावती ने आकाश आनंद को हटाने के बाद पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर के पद पर नए नामों की घोषणा की है.
एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने
कहा, “राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल बीएसपी नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा निर्देशन में
देश के विभिन्न राज्यों की ज़िम्मेदारियां संभालेंगे.”
साथ ही उन्होंने कहा कि आनंद कुमार
पहले की तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे.
इससे पहले नेशनल कोआर्डिनेटर की
ज़िम्मेदारी आनंद कुमार के पास थी.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आनंद कुमार (बाएं) के साथ आकाश आनंद (बाएं)
पिछले हफ़्ते मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर समेत सभी अहम पदों से हटा दिया था.
बसपा प्रमुख ने कहा था कि जब तक वह ज़िंदा रहेंगी, तब तक उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा. उन्होंने कहा था कि उनके लिए पार्टी पहले है और बाकी रिश्ते-नाते बाद में.
2019 में मायावती ने आकाश को पार्टी का नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया था और अपने छोटे भाई यानी आकाश के पिता आनंद कुमार को बीएसपी का उपाध्यक्ष बनाया था.
सेमीफ़ाइनल हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने किया वनडे से रिटायर होने का एलान
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पहले सेमी फ़ाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत के हाथों ऑस्ट्रेलिया
के हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह
दिया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर जारी बयान
में कहा गया है कि मंगलवार को भारत के ख़िलाफ़ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी सेमी फ़ाइनल
में सर्वाधिक रन बनाने के बाद स्टीव स्मिथ ने वन डे से संन्यास लेने की घोषणा की
है.
बयान के अनुसार, स्मिथ ने मैच के
तुरंत बाद ही टीम के सदस्यों से अपने संन्यास की बात बताई थी.
स्मिथ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों और
टी-20 मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
स्टीव स्मिथ ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "अपने ओडीआई अध्याय को समाप्त करने का वक़्त आ गया है. पीली जर्सी पहनने और दो वर्ल्ड कप में इस टीम में शामिल रहने का मुझे गर्व है. समर्थन के लिए सबको शुक्रिया."
इमेज स्रोत, Steve Smith/ Instagram
स्मिथ ने 2010 में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ लेग स्पिन ऑल राउंडर के रूप में डेब्यू किया था.
उन्होंने 170 एकदिवसीय मैचों में 43.2 के रन रेट से 5800 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 35 अर्द्धशतक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने 28 विकेट भी लिए.
स्मिथ 2015 और 2023 के आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे हैं.
स्मिथ साल 2015 में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बने.
डेमोक्रेट सांसद का ट्रंप पर निशाना, कहा- वह मंदी की ओर ले जाएंगे
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, ट्रंप के संबोधन के बाद डेमोक्रेट पार्टी की ओर से सीनेटर एलिसा स्लॉटकिन ने जवाब दिया.
डेमोक्रेट ने ट्रंप पर 'शीतयुद्ध' में हार
मानने का आरोप लगाया है.
डेमोक्रेट सासंद स्लॉटकिन ने कहा, "शीत युद्ध के दौरान बचपन बिताने वाली एक शख़्स के
रूप में मैं रीगन की शुक्रगुज़ार हूं जो 1980 के दशक में राष्ट्रपति थे. ट्रंप की
नहीं."
उन्होंने कहा, “मैं चीनी या रूसी नेतृत्व की बजाय अमेरिकी नेतृत्व को प्राथमिकता
दूंगी.”
पूर्व अमेरिकी
राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन रिपब्लिकन पार्टी से थे और उनकी मौत के 20 साल बाद भी वह रिपब्लिकन समर्थकों में बहुत लोकप्रिय हैं और बहुत से लोग मानते हैं कि उनके
कार्यकाल में अमेरिका तेज़ी से आगे बढ़ा.
'ट्रंप मंदी की ओर ले जाएंगे'
ट्रंप के भाषण का जवाब देते हुए स्लॉटकिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे प्रचारित मुद्दे, आप्रवासन, पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, "ढीले ढाले आप्रवासन सिस्टम को ठीक किए बिना सीमा की सुरक्षा करना, बीमारी की बजाय लक्षण का इलाज करने जैसा है."
उन्होंने कहा, "अमेरिका आप्रवासियों का देश है. हमें एक ऐसे सिस्टम की ज़रूरत है जो काम के लायक हो और हमारी अर्थव्यवस्था की ज़रूरतों पर केंद्रित हो, जो बेहतरीन लोगों को आने और क़ानूनी रूप से काम करने की इजाज़त देता हो."
उन्होंने आरोप लगाया, "ट्रंप हमें सीधे मंदी की ओर ले जाएंगे."
ट्रंप ने गोल्ड कार्ड वीज़ा और अमेरिकी कर्ज़ पर क्या कहा
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते
हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने गोल्ड कार्ड वीज़ा की अपनी हालिया नीति की तारीफ़ करते हुए
कहा कि इस आमदनी से कर्ज़ अदा किया जाएगा.
उन्होंने कहा,"बीते 24 सालों में जो नहीं किया गया, मैं संघीय
बजट को संतुलित करना चाहता हूं."
उन्होंने कहा, “हमने गोल्ड कार्ड के लिए एक विस्तृत योजना बनाई है, जिसकी जल्द ही 50
लाख डॉलर में बिक्री शुरू की जाएगी.”
ट्रंप ने आप्रवासियों पर निशाना साधा
और कहा, “एक तरफ़ हम अपराधियों,
कातिलों, तस्करों और बाल यौन शोषण करने वालों को बाहर करेंगे और जहीन, मेहनती और
नौकरी पैदा करने वाले लोगों को लाएंगे. ये बहुत सारी मुद्रा देने जा रहे हैं और हम
इस धन से अपना कर्ज़ कम करेंगे.”
ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस में दिए भाषण में पाकिस्तान का क्यों किया धन्यवाद?
इमेज कैप्शन, ट्रंप ने अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सेना के निकलने के वक़्त अराजकता को लेकर बाइडन प्रशासन की नाकामी बताया.
अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति
ट्रंप ने पाकिस्तान को धन्यवाद कहा.
उन्होंने कहा, “साढ़े तीन साल पहले आतंकवादियों ने 13 अमेरिकी सैनिकों और अन्य अनगिनत
लोगों की हत्या कर दी थी.”
उन्होंने कहा, “हमने हाल ही में इस घटना के मास्टरमाइंड को पकड़ा
है और इस समय उसे अमेरिका लाया जा रहा है जहां उसे अमेरिकी क़ानून का सामना करना
होगा. ”
“उसे पकड़ने में मदद के लिए ख़ासकर पाकिस्तान
सरकार का बहुत धन्यवाद.”
साल 2021 में अफ़ग़ानिस्तान से
अमेरिकी अगुवाई वाली सेना की अराजक वापसी के दौरान हुए हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों
और 170 लोगों की मौत हो गई थी.
इसे अबी गेट बाम्बिंग के नाम से जाना जाता है. ट्रंप ने बताया कि इन्हीं मौतों के लिए ज़िम्मेदार शख़्स पाकिस्तान ने पकड़ा है और अब उसे अमेरिका लाया जा रहा है.
ट्रंप ने अपने भाषण में किया भारत का ज़िक्र, क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाने का किया एलान
अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत समेत तमाम देशों पर फिर निशाना साधा है और दो अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाने का एलान किया.
उन्होंने कहा कि ‘चीन, भारत, ब्राज़ील, मैक्सिको और कनाडा समेत कई देश हमारे मुकाबले बहुत अधिक टैरिफ़ लगाते हैं.’
भारत का ज़िक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि ‘भारत ऑटो उत्पादों पर 100 प्रतिशत से भी अधिक टैरिफ़ लगाता है.’
उन्होंने कहा, “इन्हीं उत्पादों पर चीन, हमारे मुकाबले दो गुना टैरिफ़ लगाता है. जबकि दक्षिण कोरिया का टैरिफ़ चार गुना अधिक है. हालांकि हम दक्षिण कोरिया को सैन्य और मदों में काफ़ी मदद करते हैं.”
उन्होंने कहा, “यह दोस्तों और विरोधियों दोनों की ओर से किया जा रहा है. यह संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए न्यायसंगत नहीं है. इसलिए हम 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाने जा रहे हैं. और वे देश जो भी टैरिफ़ लगाते हैं, हम भी उतना ही लगाएंगे.”
ट्रंप ने कहा, “हम इसे एक अप्रैल से करना चाहते थे लेकिन उस दिन अप्रैल फ़ूल बनाने का आरोप अपने मत्थे नहीं ले सकता इसलिए दो अप्रैल की तारीख़ चुनी है.”
ट्रंप के भाषण के दौरान कैसा है कांग्रेस का माहौल?
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, ट्रंप के भाषण शुरू करते ही डेमोक्रेट सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया.
आज जब अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त
बैठक को राष्ट्रपति ट्रंप संबोधित कर रहे थे, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट के बीच तनाव
साफ़ झलक रहा था.
ट्रंप जब अपनी चुनावी जीत की सराहना
और डेमोक्रेट की आलोचना कर रहे थे, डेमोक्रेट सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
भाषण शुरू करने से कुछ ही देर बाद
ट्रंप को बीच में ही रुकना पड़ा और स्पीकर ने ट्रंप पर चिल्ला रहे
सीनेटर अल ग्रीन को बाहर निकालने का आदेश दिया.
ग्रीन को धीरे धीरे सदन से बाहर जाते
देखा गया. इसके बाद ट्रंप ने अपना भाषण जारी रखा.
हालांकि हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव के कई डेमोक्रेट सदस्यों ने अपने टीशर्ट और ब्लेज़र पर 'रेज़िस्ट' यानी प्रतिरोध लिखा हुआ था और फिर वे संबोधन का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर चले गए.
इमेज कैप्शन, ट्रंप के भाषण शुरू होते ही डेमोक्रेट कांग्रेसमेन अल ग्रीन खड़े हो गए.
उन्होंने कहा, "पहले दिन से 100 एक्ज़ीक्युटिव ऑर्डर और 400 से अधिक प्रशासनिक फ़ैसले लिए ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हो."
ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले दिन को अमेरिकी राष्ट्रपतियों के कार्यकाल के इतिहास का सबसे सफल दिन क़रार दिया.
उन्होंने कहा कि कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने दक्षिण सीमा पर इमरजेंसी घोषित की और एक महीने के अंदर अवैध बॉर्डर क्रासिंग इतिहास में सबसे कम रही.
ट्रंप ने कहा वह पांचवीं बार कांग्रेस को संबोधित कर रहे हैं और डेमोक्रेट सदस्यों से साथ मिलकर काम करने की अपील की.