You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को चीन के विदेश मंत्री और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के पोलित ब्यूरो के सदस्य वांग यी से वियतनाम में मुलाकात की.

सारांश

  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की चीन के विदेश मंत्री सदस्य वांग यी से मुलाकात
  • बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर बोले लालू यादव - ‘सरेंडर कर गए हैं…’
  • चरणजीत सिंह चन्नी ने संसद में ऐसा क्या कहा जिस पर हुआ विवाद
  • मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को लात मारने वाला पुलिस अधिकारी हुआ सस्पेंड
  • पेरिस ओलंपिक: भारतीय महिला तीरंदाज़ी टीम क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंची

लाइव कवरेज

सौरभ यादव और अभिषेक पोद्दार

  1. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को चीन के विदेश मंत्री और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के पोलित ब्यूरो के सदस्य वांग यी से वियतनाम में मुलाकात की.

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, "हमने द्विपक्षीय संबंधों के बारे में चल रही चर्चाओं को जारी रखा."

    जयशंकर ने कहा कि सीमा की स्थिति अनिवार्य रूप से हमारे संबंधों की स्थिति पर प्रतिबिंबित होगी. हमने डिसएंगेजमेंट प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मज़बूत मार्गदर्शन देने की ज़रूरत पर सहमति जताई.

    जयशंकर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "एलएसी और पिछले समझौतों का पूरा सम्मान सुनिश्चित करना होगा. दोनों देशों के बीच संबंधों को स्थिर रखना पारस्परिक हित में है. हमें तत्कालीन मुद्दों पर शीघ्रता से काम करना चाहिए."

  2. इसराइली सेना को ग़ज़ा में पांच बंधकों के शव मिले

    इसराइली सेना ने कहा है कि उसने ग़ज़ा से पांच इसराइली नागरिकों के शव बरामद किए हैं.

    इन सभी नागरिकों को हमास ने बीते साल दक्षिणी इसराइल पर हमले के दौरान बंधक बनाया था.

    किंडरगार्टन टीचर माया गोरेन, इसराइली सेना के मेजर रविद आर्येह काट्ज़, मास्टर सार्जेंट ओरेन गोल्डिन, स्टाफ सार्जेंट टोमर अहिमास और सार्जेंट किरिल ब्रोडस्की के शवों को ख़ान यूनिस में एक ऑपरेशन के दौरान बरामद किया गया.

    इसराइली सेना ने कहा, ''हमारा यह मानना है कि टीचर गोरेन की हत्या क़ैद के दौरान की गई होगी, वहीं सेना के मेज़र की मौत 7 अक्टूबर को हमले के दौरान हुई होगी और बाद में उनके शव को हमास ने रख लिया होगा.''

    इसराइली सेना की तरफ़ से दी गई इस नई जानकारी के बाद अब माना जा रहा है कि बंधक बनाए गए 251 लोगों में से 111 लोग अभी भी हमास के कब्ज़े में है.

    इसराइली सेना का मानना है कि इनमें से 39 लोगों की मौत भी हो चुकी है. बुधवार को इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन में बंधक बनाए गए लोगों का भी जिक्र किया था.

    हालांकि नेतन्याहू ने अपने संबोधन में इस बारे में कोई भी संकेत नहीं दिया कि युद्धविराम और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हमास के साथ कोई समझौता हुआ है या नहीं.

    नेतन्याहू ने केवल इतना कहा था कि बंधकों को रिहा कराने की कोशिशें जारी हैं.

  3. अमृतपाल पर चन्नी की राय को कांग्रेस ने बताया निजी, बीजेपी हमलावर

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने अमृतपाल सिंह के बारे में पार्टी सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बयान को उनकी व्यक्तिगत राय बताया है.

    जयराम रमेश ने अपनी एक पोस्ट में लिखा है, “चरणजीत सिंह चन्नी ने अमृतपाल सिंह के बारे में जो विचार व्यक्त किए हैं, वो उनके अपने हैं, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रुख़ को नहीं दर्शाते हैं.”

    पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को लोकसभा में कहा था, “बीजेपी हर रोज़ इमरजेंसी की बात करती है. लेकिन आज जो देश में अघोषित इमरजेंसी है उसका क्या? इमरजेंसी ये भी है कि 20 लाख लोगों की तरफ़ से पंजाब में चुना गया सांसद, एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाकर जेल में रखा गया है. उसके लोकसभा क्षेत्र के लोगों की बात संसद में नहीं पहुंच पा रही है.”

    हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी ने किसी का नाम नहीं लिया था, पर कांग्रेस विरोधी नेताओं का कहना है कि वे अमृतपाल सिंह के बारे में बोल रहे थे.

    बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “ये चन्नी की चाह जो है, चंदे की चाह है, इनकी बोली जो है, ये अमृतवाणी जो निकल रही है अमृतपाल के बारे में, ये उनके मन की वो टीस है, आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते थे कि ये विदेशी चंदे से सरकार में आ रहे हैं. आज उसी विदेशी पैसे से चलने वाले अमृतपाल के पक्ष में इनकी अमृतवाणी क्यों निकल रही है.”

    लोकसभा में चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “बजट पर तो वो बोले ही नहीं, बोल दिया उन्होंने इमरजेंसी पर. मुझे लगता है कि चन्नी जी ये जानकारी नहीं है. चन्नी जी को पता होना चाहिए 25 जून 1975 में जो तबकी सरकार थी, कांग्रेस पार्टी जो थी, उन्होंने हमारे संविधान के साथ क्या किया. उन्होंने संविधान की हत्या की है.”

  4. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर बोले लालू यादव - ‘सरेंडर कर गए हैं…’

    बिहार को यूनियन बजट में विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है.

    पटना में गुरुवार को पत्रकारों ने लालू प्रसाद यादव से पूछा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर नीतीश कुमार ने कुछ नहीं कहा है. इस सवाल के जवाब में लालू प्रसाद यादव ने अपनी गाड़ी में बैठते हुए कहा, “सरेंडर कर गए हैं.”

    उन्होंने बजट को भी निराशाजनक बताया.

    बजट के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर निराशा जताई थी.

    उन्होंने कहा था, “बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए कई रिवाइवल प्लान की ज़रूरत थी. इसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख़्त ज़रूरत है. युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे.”

    मंगलवार को पेश हुए बजट में बिहार को भले ही विशेष राज्य का दर्जा न मिला हो लेकिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की है.

    बिहार के लिए क़रीब 60 हज़ार करोड़ रुपये और आंध्र प्रदेश के लिए 15 हज़ार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

    दोनों राज्यों में बीजेपी के सहयोगी दलों की सरकारें हैं जिनका समर्थन केंद्र सरकार के लिए आवश्यक है.

  5. मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को लात मारने वाला पुलिस अधिकारी हुआ सस्पेंड

    ब्रिटेन की मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को लात मारने और उसके सिर पर टेजर गन तानने के मामले में एक पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

    मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था.

    ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने पुष्टि की है कि मंगलवार को हुई इस घटना की गहन समीक्षा के बाद संबंधित अधिकारी को उसके सभी कर्तव्यों से हटा दिया गया है.

    वीडियो में एक पुलिसवाले को ज़मीन पर मुंह के बल लेटे हुए व्यक्ति पर टेजर गन ताने और मारपीट करते देखा जा सकता है.

    इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी लोगों को पीछे रहने के लिए कर रहे हैं.

    ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस का कहना है कि मंगलवार को एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर झगड़े के बाद किसी व्यक्ति को गिरफ़्तार करने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया था.

    मगर इस घटना के वीडियो को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. बुधवार शाम को सैकड़ों लोगों की भीड़ ने ग्रेटर मैनचेस्टर के रोशडेल पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया.

  6. दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर सारिका सिंह और सुमिरन प्रीत कौर से..

    पॉडकास्ट सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  7. रूस और चीन ने अलास्का के पास पहली बार की ज्वाइंट पेट्रोलिंग

    रूस और चीन ने अलास्का के पास उत्तरी प्रशांत महासागर और बेरिंग सागर पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग की है.

    ये दोनों ही देश इससे पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं. रूस बेरिंग सागर के आसपास अपने लड़ाकू विमानों को नियमित रूप से उड़ाता रहा है.

    लेकिन बुधवार को हुई पेट्रोलिंग में चीन और रूस के लड़ाकू विमान पहली बार प्रशांत महासागर क्षेत्र में एक साथ देखे गए.

    पेट्रोलिंग पर रूस और चीन, दोनों ने ही कहा कि 'ये किसी थर्ड पार्टी को निशाना बनाने के लिए नहीं था.'

    वहीं यूएस-कनाडाई उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने कहा कि उन्होंने इन विमानों को रोका था, वे अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में थे और उन्हें ख़तरे के तौर पर नहीं देखा जा रहा था.'

    लेकिन अलास्का की सीनेटर लिसा मुर्कोव्स्की ने दोनों देशों की पेट्रोलिंग को उकसाने वाला कदम बताया है.

    चीन का कहना है कि इस पेट्रोलिंग का मौजूदा अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति से कोई लेना-देना नहीं है.

    फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के बाद पश्चिमी देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे. उसके बाद चीन और रूस के बीच घनिष्ठता बढ़ी है.

  8. ओलंपिक विलेज में खिलाड़ियों ने की खाने में कमी की शिकायत

    फ़्रेंच न्यूज़ पेपर ‘एल इक्विप’ के अनुसार, कुछ खिलाड़ियों ने ओलंपिक विलेज में खान-पान से जुड़ी शिकायतें की हैं.

    ‘एल इक्विप’के मुताबिक़, 'ओलंपिक प्रतियोगियों ने कहा कि भोजन की जो मात्रा है ख़ास तौर पर बुधवार को परोसे गए अंडे और ग्रिल्ड मीट, वे काफ़ी नहीं थे.'

    पेरिस ओलंपिक विलेज के आधिकारिक कैटरिंग पार्टनर, सोडेक्सो लाइव ने पुष्टि की है कि कुछ उत्पादों की डिमांड ज़्यादा है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मात्रा को बढ़ाया जाएगा.

    ओलंपिक विलेज में, ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक आयोजन के दौरान लगभग 1.3 करोड़ थालियां परोसी जाएंगी. इनमें रोज़ाना परोसी जाने वाली थालियों की संख्या 40 हज़ार है.

    ओलंपिक में खान-पान की आपूर्ति करने वाले कैरेफोर समूह के प्रवक्ता ने कहा, 'शुरुआत में ही खाने-पीने के सामान की मात्रा बढ़ाने का निर्देश दिया गया था. हम इस मात्रा को पूरा करने में सक्षम हैं. दुनियाभर से आए 15,000 एथलीट्स की खाने की व्यवस्था करना बहुत बड़ा काम है.

  9. चरणजीत सिंह चन्नी ने संसद में ऐसा क्या कहा जिस पर हुआ विवाद

    पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने संसद में कुछ ऐसा कहा, जिस पर विवाद हो गया.

    चन्नी ने लोकसभा में कहा, “बीजेपी हर रोज़ इमरजेंसी की बात करती है. लेकिन आज जो देश में अघोषित इमरजेंसी है उसका क्या? इमरजेंसी ये भी है कि 20 लाख लोगों की तरफ़ से पंजाब में चुना गया सांसद, एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाकर जेल में रखा गया है. उसके लोकसभा क्षेत्र के लोगों की बात संसद में नहीं पहुंच पा रही है.”

    हालांकि चन्नी ने किसी का नाम नहीं लिया, पर बीजेपी और कांग्रेस विरोधी नेताओं का कहना है कि वे अमृतपाल सिंह के बारे में बोल रहे थे.

    बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, "चन्नी के बयान पर मैं इतना ही कहूंगा कि इंदिरा गांधी का हत्यारा खालिस्तानी और खालिस्तानी का समर्थक कांग्रेस का...वाह रे कांग्रेस, जय चन्नी."

    गिरिराज सिंह ने कहा कि ये भारत की संप्रभुता पर हमला है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

    वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टूने कहा कि 'एक पूर्व मुख्यमंत्री एक देशद्रोही की तरह व्यवहार कर रहे हैं. वे देश को गुमराह कर रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि एनएसए किसानों पर लगा है. बल्कि एनएसए उन पर लगा है जो देश और पंजाब को बांटना चाहते हैं.'

    संसद में चरणजीत सिंह चन्नी और राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बीच तीखी बहसबाज़ी भी देखने को मिली. चन्नी ने बिट्टू की तरफ इशारा करते हुए कहा कि 'आपके पिताजी उस दिन मरे थे, जिस दिन आपने कांग्रेस को छोड़ा.'

    इस पर रवनीत सिंह बिट्टू ने सदन में खड़े होकर कहा कि 'मेरे दादाजी सरदार बेअंत सिंह जी ने देश के लिए शहादत दी थी कांग्रेस के लिए नहीं.'

  10. पेरिस ओलंपिक: भारतीय महिला तीरंदाज़ी टीम क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंची

    भारतीय महिला तीरंदाज़ी टीम ने पेरिस ओलंपिक में क्वार्टर फ़ाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

    स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, भारतीय महिला तीरंदाज़ी टीम ने पेरिस ओलंपिक में टीम रैंकिंग राउंड में चौथा स्थान हासिल किया है.

    अब ये टीम 26 जुलाई को क्वार्टर फ़ाइनल खेलने उतरेगी. भजन कौर, दीपिका कुमारी और अंकिता भकत भारतीय तीरंदाज़ी टीम का हिस्सा हैं.

    स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भारतीय महिला टीम को क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाने पर बधाई दी है.

    पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच दुनिया भर के लगभग 10,500 खिलाड़ी, 329 स्पर्धाओं में ओलंपिक पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. इसमें भारत के सौ से अधिक एथलीट्स भी शामिल होंगे.

  11. राष्ट्रपति भवन के ‘दरबार हॉल’ और ‘अशोक हॉल’ का बदला गया नाम

    राष्ट्रपति भवन के ‘दरबार हॉल’ और ‘अशोक हॉल’ के नाम बदलकर ‘गणतंत्र मंडप’ और ‘अशोक मंडप’ कर दिए गए हैं.

    राष्ट्रपति भवन से जारी एक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के दो महत्वपूर्ण हॉलों,‘दरबार हॉल’ और ‘अशोक हॉल’ का नाम बदलकर ‘गणतंत्र मंडप’ और ‘अशोक मंडप’ कर दिया है.”

    राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में ही राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाते रहे हैं. वहीं अशोक हॉल, सम्राट अशोक की स्मृति को समर्पित है. यह मूल रूप से एक बॉलरूम था.

    राष्ट्रपति भवन के इन दोनों भवनों के नाम बदलने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि दरबार की कोई अवधारणा नहीं है, लेकिन शहंशाह की अवधारणा है.

  12. ताइवान में तूफ़ान के कारण डूबा एक जहाज़, नौ लोग थे सवार

    ताइवान के दक्षिणी तट पर एक जहाज़ के डूबने के बाद राहतकर्मियों ने तलाशी अभियान तेज़ कर दिया है.

    इस मालवाहक जहाज़ में चालक दल के नौ सदस्य सवार थे.

    ताइवान के तटों से गेमी तूफ़ान के टकराने के वक्त यह जहाज़ दक्षिणी शहर काऊशुंग के बंदरगाह के पास था.

    गेमी तूफ़ान के कारण फ़िलीपींस में लगातार बारिश हो रही है, जहां लगभग डेढ़ लाख लीटर औद्योगिक ईंधन ले जा रहा एक टैंकर डूब गया था.

    फिलिपींस के मंत्री बाउतिस्ता ने बताया कि फ़िलीपींस के झंडे लगे एमटी टेरा नोवा जहाज़ के चालक दल के 16 सदस्यों को बचा लिया गया है, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है.

    अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को ताइवान के पूर्वी तट से टकराए गेमी तूफ़ान के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.

    ताइवान तट से टकराने से पहले गेमी तूफ़ान के कारण फ़िलीपींस में 8 लोगों की मौत हुई थी.

    ताइवान के कोस्ट गार्ड ने बताया है कि तट के पास पलटने वाले मालवाहक जहाज फू शुन पर म्यांमार के नौ नागरिक सवार थे.

  13. मॉरिटेनिया में जहाज़ दुर्घटना में 25 प्रवासियों की मौत, 190 लापता

    मॉरिटेनिया की समाचार एजेंसी के अनुसार, देश के समुद्र तट पर एक जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें अभी तक 25 प्रवासियों के मौत की ख़बर है और कई लापता भी हैं.

    यह घटना राजधानी नौआकचॉट के पास हुई है, अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने कहा कि 190 से ज़्यादा लोग अभी भी लापता हैं और लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

    एक तटरक्षक कमांडर ने बताया कि मॉरिटेनियाई तटरक्षक ने 103 प्रवासियों को बचाया है और 25 शव बरामद किए हैं.

    आईओएम ने कहा कि गाम्बिया से लगभग 300 लोग एक लकड़ी की नाव पर सवार होकर निकले थे और 22 जुलाई को नाव के पलटने से पहले वे समुद्र में सात दिन का सफ़र कर चुके थे.

    कोस्टगार्ड के पहुंचने से पहले 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    इसी प्रकार की एक घटना 5 जुलाई को हुई थी जिसमें मॉरिटानियाई तट रक्षकों ने पलटी हुई नाव से 89 प्रवासियों के शवों को बरामद किया था.

    आईओएम ने कहा है कि कई प्रवासी मोरक्को के तट पर स्थित कैनरी द्वीप तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. पश्चिमी अफ्रीका से स्पेन तक का यह मार्ग दुनिया के सबसे ख़तरनाक मार्गों में से एक है.

  14. कर्नाटक विधानसभा में नीट परीक्षा को लेकर प्रस्ताव पारित, इमरान कुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल और तमीलनाडु के बाद अब कर्नाटक विधानसभा ने यूजीसी- नीट परीक्षा प्रणाली को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया है.

    प्रस्ताव में कहा गया है कि नीट परीक्षा प्रणाली "गरीब ग्रामीण छात्रों के चिकित्सा शिक्षा के अवसरों को गंभीर रूप से प्रभावित करती है.

    प्रस्ताव में कहा गया है कि मौजूदा व्यवस्था राज्य सरकारों को राज्य के मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को प्रवेश देने के अधिकार से वंचित करती है. इसलिए इसे समाप्त किया जाना चाहिए.

    स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने पत्रकारों से कहा, "तमिलनाडु और तेलंगाना समेत दक्षिण के राज्यों का केंद्र सरकार पर निष्पक्ष परीक्षा को लेकर भरोसा खत्म हो गया है. यही कारण है कि हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार नीट परीक्षा प्रणाली को खत्म करे."

    प्रस्ताव में कहा गया है: "केंद्र सरकार को तुरंत कर्नाटक को इस परीक्षा से छूट देनी चाहिए और यूजीसी-नीट परीक्षा में हो रही अनियमितताओं को देखते हुए राज्य द्वारा आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के अंकों के आधार पर मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश देना चाहिए.

  15. सुप्रीम कोर्ट: राज्यों को है खनिजों और खदानों पर कर लगाने का अधिकार, उमंग पोद्दार, बीबीसी हिंदी के लिए

    सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि राज्यों के पास खनिजों और खदानों पर कर लगाने का अधिकार है.

    ओडिशा और झारखंड जैसे राज्यों का यह तर्क था कि संविधान के अनुसार यह अधिकार सिर्फ राज्यों का है.

    हालांकि केंद्र और विभिन्न माइनिंग कंपनियों ने इसका विरोध किया है. उनका कहना था कि खनन के लिए सिर्फ केंद्र सरकार की तय की हुई रायल्टी ही मान्य है और राज्यों के पास कर लगाने का अधिकार नहीं है.

    साल 1989 में सात जजों की बेंच ने यह माना था कि खनन पर लगाई जाने वाली रॉयल्टी, टैक्स का ही एक रूप है. इसलिए राज्यों के पास टैक्स लगाने का कोई अधिकार नहीं है.

    उस फैसले को आज सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की खंडपीठ ने 8-1 से खारिज कर दिया.

    सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि खनिज अधिकारों पर टैक्स लगाने की विधायी शक्ति राज्य के पास निहित है.

    उन्होंने कहा, "राज्य विधानसभाओं के पास खनिजों वाली ज़मीन पर कर लगाने की विधायी शक्ति है." इसके अलावा उन्होंने माना कि रॉयल्टी कोई टैक्स का रूप नहीं है.

    बेंच ने कहा कि संसद के पास खनिज अधिकारों के तहत कर लगाने की क्षमता नहीं है. हालांकि यह राज्य के कर लगाने की सीमा निर्धारित कर सकती है.

    हालाँकि, न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना ने बेंच के इस फैसले से असहमति जताई है.

  16. महाराष्ट्र: पुणे में भारी बारिश के कारण हुए हादसों में चार लोगों की मौत

    पुणे में भारी बारिश के कारण हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है.

    बुधवार को पुणे में भारी बारिश हो रही थी, इस कारण कई गांवों में रेड अलर्ट जारी किया गया था.

    बारिश के कारण पेड़ गिरने से तम्हिनी इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं पुणे शहर में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है.

    जिला कलेक्टर सुहास दिवसे ने 25 जुलाई को कई जगहों पर स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. मौसम विभाग ने पुणे शहर और घाट वाले इलाकों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पुणे में स्थिति बहुत खराब है. लोगों के घरों में पानी भर गया है. एनडीआरएफ सहित सभी अधिकारियों को सूचित किया गया है.

    उन्होंने कहा- मैंने आर्मी के मेजर जनरल अनुराग विज से भी बातचीत की है और कर्नल संदीप से बात की है, उन्हें अपनी टीम को अलर्ट पर रखने को कहा है. लोगों को एयरलिफ्ट करने की भी तैयारी की गई है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है

    मौसम विभाग की ओर से कहा गया कि कोल्हापुर, सतारा और कोंकण तट के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

  17. मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर पुलिस ने ज़मीन पर पड़े शख्स को पीटा, वीडियो वायरल

    ब्रिटेन के मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

    वीडियो में एक पुलिसवाले को ज़मीन पर मुंह के बल लेटे हुए व्यक्ति पर टेजर गन ताने और मारपीट करते देखा जा सकता है.

    इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी लोगों को पीछे रहने के लिए कर रहे हैं.

    ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस का कहना है कि मंगलवार को एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर झगड़े के बाद किसी व्यक्ति को गिरफ़्तार करने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया था.

    मगर इस घटना के वीडियो को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. बुधवार शाम को सैकड़ों लोगों की भीड़ ने ग्रेटर मैनचेस्टर के रोशडेल पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया.

    मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज़ के मुताबिक़, एक प्रदर्शनकारी ने लोगों से कहा कि अब वे पुलिस की बर्बरता से समझौता नहीं करेंगे.

    पुलिस अधिकारी वसीम चौधरी के बयान के मुताबिक़- मैनचेस्टर हवाई अड्डे पर हुई घटना को लेकर रोशडेल पुलिस स्टेशन के बाहर आयोजित किए गए प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीके समाप्त करा लिया गया है.

    ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने पहले कहा था कि एयरपोर्ट पर हुई घटना को लेकर एक पुलिस कर्मचारी को ड्यूटी से हटा दिया गया है.

  18. पेरिस ओलंपिक के पहले फुटबॉल मैच में क्यों हुआ हंगामा, दो घंटे तक रुका रहा खेल

    पेरिस ओलंपिक के पहले फुटबॉल मैच में मोरक्को ने अर्जेंटीना को हराया. मगर ये मैच दूसरे कारणों से चर्चा में है.

    फैंस के बवाल और अफरा-तफरी के बीच मोरक्को और अर्जेंटीना के बीच खेले गए फुटबॉल मैच को करीब दो घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा.

    ओलंपिक के पहले फुटबॉल मैच में मोरक्को ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया. मोरक्को की इस जीत को विवादित बताया जा रहा है.

    मैच खत्म होने के क़रीब मोरक्को 2-1 से आगे चल रहा था. अर्जेंटीना के क्रिस्टियन मेडिना ने दूसरे हाफ के अंत में 15 मिनट के इंजरी टाइम के 16वें मिनट में गोल करके स्कोर 2-2 कर दिया था.

    मेडिना के बराबरी वाले गोल को दागने के बाद जश्न मना रही अर्जेंटीना की टीम पर बोतलें और कप फेंके गए. फेंकी गई कुछ बोतलें खिलाड़ियों और स्टाफ के पास आकर गिरीं.

    मोरक्को के रंग की जर्सी पहने हुए कुछ दर्शकों को पिच की तरफ दौड़ते देखा गया, जिन्हें मैदान से बाहर निकाल दिया गया. पुलिस के आने के बाद रेफरी ने खिलाड़ियों को भी मैदान से बाहर निकाल दिया.

    फैंस के बवाल और अफरा तरफी के कारण काफी देर के बाद बिना किसी दर्शक के मैच दोबारा शुरू हुआ.

    वीएआर रिव्यू के आधार पर अर्जेंटीना के इंजरी टाइम में किए गोल को खारिज कर दिया गया, जिससे मोरक्को 2-1 से मैच जीतने में कामयाब रहा.

    मोरक्को की तरफ से दोनों गोल सौफियान रहीमी ने किए.

    रहीमी ने पहला गोल हाफ टाइम से ठीक पहले किया और दूसरा गोल दूसरे हाफ की शुरुआत में पेनल्टी के रूप में किया .

  19. नेपाल विमान दुर्घटना: पायलट के बारे में क्या बातें मालूम हैं

    नेपाल में हुए विमान हादसे में 18 लोगों की जान गई और पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

    हादसा जब हुआ, तब विमान के बाकी हिस्से में आग लगने से कुछ ही सेकेंड पहले ही उसका कॉकपिट अलग हो गया था. कॉकपिट अलग होने के बाद भी पायलट को जिंदा बचा लिया गया.

    कैप्टन मनीष रत्न शाक्य विमान दुर्घटना में जिंदा बचने वाले एक मात्र शख्स हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    बीबीसी नेपाली सेवा के मुताबिक़- पायलट बातचीत कर पा रहे हैं.

    बचाव कर्मियों ने बीबीसी को बताया कि वे घायल पायलट तक तब पहुंचे जब आग विमान के कॉकपिट वाले हिस्से के पास पहुंच गई थी.

    नेपाली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एयर शिल्ड खुली होने के कारण पायलट को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. हमने तुरंत खिड़की को तोड़कर उन्हें बाहर निकाला.

    उन्होंने कहा कि जब पायलट को बचाया गया, उस वक्त उनका पूरा चेहरा खून से सना हुआ था. हमने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल जाते वक्त वह बात कर सकने में सक्षम थे.

    नेपाली सेना के बयान के अनुसार, पायलट को दुर्घटना के पाँच मिनट के भीतर बचा लिया गया था. पायलट बहुत डरा हुआ था, लेकिन उस समय तक वह होश में था.

  20. यूपी में कांवड़ यात्रा नेम प्लेट विवाद पर अमेरिका ने दी ये प्रतिक्रिया

    यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों से नेम प्लेट लगाने पर हुए विवाद पर अब अमेरिका की भी प्रतिक्रिया आई है.

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी पत्रकार के पूछे सवाल का प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने जवाब दिया है.

    पाकिस्तानी पत्रकार ने कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों को नाम लिखने के दिए गए आदेश को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर से सवाल किया था.

    मैथ्यू मिलर ने जवाब दिया, ''हमने इस बारे में रिपोर्ट्स देखी हैं. हमने उन रिपोर्ट्स को भी देखा है जिसमें 22 जुलाई को भारत के सुप्रीम कोर्ट ने उस आदेश पर रोक लगा दी है. इसलिए वह आदेश अभी प्रभावी नहीं है.''

    उन्होंने कहा- हम विश्व में सभी लोगों के लिए धर्म और विश्वास की स्वतंत्रता के अधिकार के प्रति सम्मान को बढ़ावा देने और उसका सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

    उन्होंने कहा- सभी धर्म के लोगों के साथ समान व्यवहार को लेकर हमने भारतीय समकक्षों के साथ बातचीत की है.

    कुछ दिनों पहले यूपी पुलिस ने कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों से नेम प्लेट लगाने के लिए कहा था. ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था और अदालत ने यूपी पुलिस के इस आदेश पर रोक लगा दी थी.