भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात

इमेज स्रोत, @DrSJaishankar
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को चीन के विदेश मंत्री और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के पोलित ब्यूरो के सदस्य वांग यी से वियतनाम में मुलाकात की.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, "हमने द्विपक्षीय संबंधों के बारे में चल रही चर्चाओं को जारी रखा."
जयशंकर ने कहा कि सीमा की स्थिति अनिवार्य रूप से हमारे संबंधों की स्थिति पर प्रतिबिंबित होगी. हमने डिसएंगेजमेंट प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मज़बूत मार्गदर्शन देने की ज़रूरत पर सहमति जताई.
जयशंकर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "एलएसी और पिछले समझौतों का पूरा सम्मान सुनिश्चित करना होगा. दोनों देशों के बीच संबंधों को स्थिर रखना पारस्परिक हित में है. हमें तत्कालीन मुद्दों पर शीघ्रता से काम करना चाहिए."



















