रात के दस बजे रहे हैं और अब इस लाइव ब्लॉग को यहीं रोकने का वक़्त हो गया है. चलते-चलते आइए आपको दिन की कुछ बड़ी ख़बरों से रूबरू करा देते हैं. आप इन ख़बरों के साथ दिए गए लिंक को क्लिक कर इन्हें विस्तार से पढ़ सकते हैं.
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में 26 अगस्त को शिवाजी महाराज की 35 फ़ीट ऊंची प्रतिमा गिर टूट गई थी. इसके बाद इसे लेकर महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई थी. अब इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने माफी मांगी है.आख़िर क्या है ये विवाद,जानिए इस रिपोर्ट में.
कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक इलाके़ में इसराइली सशस्त्र सैनिकों ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है.इसराइल ने यहां के चार शहरों में सैन्य कार्रवाई की है. उसका कहना कि वो "आतंकरोधी अभियान" चला रहा है. माना जा रहा है कि पिछले बीस वर्षों सालों में वेस्ट बैंक में किया गया ये इसराइल का सबसे बड़ा अभियान है. विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़ें.
अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल स्टैंडिंग एस 1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है.अवनि आख़िरी राउंड से पहले कोरियाई शूटर युनरी ली से 0.8 से पिछड़ रही थीं. लेकिन कोरियाई शूटर का आखिरी शॉट सिर्फ़ 6.8 प्वाइंट हासिल कर सका. जबकि अवनि ने 10.5 का स्कोर किया. अवनि बीबीसी कीइंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर 2022की नॉमिनी रह चुकी हैं. पढ़िये उनकी शानदार कामयाबी की कहानी.
क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) रेस्तरां मालिकों की मदद कर सकती है? क्या नए लज़ीज़ पकवान तैयार करने में इससे मदद मिल सकती है? क्या एआई से बने पकवानों में असली पकवानोें जैसा ही स्वाद रहेगा या फिर ये बेस्वाद साबित होंगे. जानने के लिए पढ़ें ये स्टोरी
तो दीपक मंडल को दीजिए अब इज़ाज़त. कल सुबह एक नए लाइव ब्लॉग के साथ फिर हाजिर होंगे.