You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

पुतिन को मंगोलिया में किया जाए गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट ने कहा

पुतिन अगले सप्ताह मंगलवार को मंगोलिया के दौरे पर जा सकते हैं. ये पहली बार होगा जब पुतिन किसी ऐसे मुल्क के दौरे पर होंगे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) का सदस्य है.

सारांश

  • पेरिस पैरालंपिक में अवनि लेखरा ने जीता शूटिंग का गोल्ड मेडल
  • पीएम मोदी बोले- सिर झुका कर माफ़ी मांगता हूं, शिवाजी की प्रतिमा ढहने का मामला
  • भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 15 महीने के निचले स्तर पर, कृषि और सर्विस सेक्टर दोनों का खराब प्रदर्शन
  • इसराइली सेना का दावा- हमास के बड़े कमांडर समेत तीन लड़ाकों को मारा
  • पेरिस पैरालंपिक: मनीष नरवाल ने जीता 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 मुक़ाबले का सिल्वर मेडल

लाइव कवरेज

संदीप राय और दीपक मंडल

  1. रात के दस बजे रहे हैं और अब इस लाइव ब्लॉग को यहीं रोकने का वक़्त हो गया है. चलते-चलते आइए आपको दिन की कुछ बड़ी ख़बरों से रूबरू करा देते हैं. आप इन ख़बरों के साथ दिए गए लिंक को क्लिक कर इन्हें विस्तार से पढ़ सकते हैं.

    महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में 26 अगस्त को शिवाजी महाराज की 35 फ़ीट ऊंची प्रतिमा गिर टूट गई थी. इसके बाद इसे लेकर महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई थी. अब इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने माफी मांगी है.आख़िर क्या है ये विवाद,जानिए इस रिपोर्ट में.

    कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक इलाके़ में इसराइली सशस्त्र सैनिकों ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है.इसराइल ने यहां के चार शहरों में सैन्य कार्रवाई की है. उसका कहना कि वो "आतंकरोधी अभियान" चला रहा है. माना जा रहा है कि पिछले बीस वर्षों सालों में वेस्ट बैंक में किया गया ये इसराइल का सबसे बड़ा अभियान है. विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़ें.

    अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल स्टैंडिंग एस 1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है.अवनि आख़िरी राउंड से पहले कोरियाई शूटर युनरी ली से 0.8 से पिछड़ रही थीं. लेकिन कोरियाई शूटर का आखिरी शॉट सिर्फ़ 6.8 प्वाइंट हासिल कर सका. जबकि अवनि ने 10.5 का स्कोर किया. अवनि बीबीसी कीइंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर 2022की नॉमिनी रह चुकी हैं. पढ़िये उनकी शानदार कामयाबी की कहानी.

    क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) रेस्तरां मालिकों की मदद कर सकती है? क्या नए लज़ीज़ पकवान तैयार करने में इससे मदद मिल सकती है? क्या एआई से बने पकवानों में असली पकवानोें जैसा ही स्वाद रहेगा या फिर ये बेस्वाद साबित होंगे. जानने के लिए पढ़ें ये स्टोरी

    तो दीपक मंडल को दीजिए अब इज़ाज़त. कल सुबह एक नए लाइव ब्लॉग के साथ फिर हाजिर होंगे.

  2. पुतिन को मंगोलिया में किया जाए गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट ने कहा, सोफ़िया फेरिरा सैन्टोस, बीबीसी संवाददाता

    अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट ने कहा है कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले सप्ताह मंगोलिया दौरे पर जाते हैं तो मंगोलिया के अधिकारियों का "दायित्व है" कि वो उन्हें गिरफ्तार करें.

    पुतिन अगले सप्ताह मंगलवार को मंगोलिया के दौरे पर जा सकते हैं. ये पहली बार होगा जब पुतिन किसी ऐसे मुल्क के दौरे पर होंगे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) का सदस्य है.

    आईसीसी के प्रवक्ता डॉ. फादी एल-अब्दल्लाह ने शुक्रवार को बीबीसी से कहा कि "कोर्ट के आदेशों का पालन करने के लिए" कोर्ट मंगोलिया समेत सदस्य देशों पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि आईसीसी के अन्य सदस्य देशों की तरह ये मंगोलिया का दायित्व है कि वो इसमें सहयोग करे.

    मार्च 2023 में आईसीसी ने पुतिन की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था. कोर्ट का कहना था कि पुतिन युद्ध अपराधों के लिए ज़िम्मेदार हैं और रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद वो यूक्रेन के बच्चों को ग़ैर-क़ानूनी तरीके से रूस से जाना रोकने में असमर्थ रहे हैं.

    हालांकि रूस पुतिन पर लगे आरोपों को खारिज करता रहा है. आईसीसी के पुतिन के नाम का वारंट जारी करने को रूस ने "अपमानजनक" बताया था.

    रूस ने क्या कहा?

    यूक्रेन के अधिकारियों की मांग है कि मंगोलिया आने पर पुतिन को गिरफ्तार किया जाए.

    यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि "वो उम्मीद करते हैं कि मंगोलिया को ये पता होगा कि पुतिन युद्ध अपराधी हैं."

    हालांकि, राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन का कहना है कि पुतिन के दौरे को लेकर उन्हें "कोई चिंता नहीं है".

    क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, "मंगोलिया में हमारे सहयोगियों के साथ हमारे बेहतरीन संबंध हैं. हालांकि राष्ट्रपति के दौरे की तैयारी को लेकर हमने सभी सतर्कता बरती है."

    आदेश न मामने पर हो सकती है कार्रवाई

    आईसीसी के प्रवक्ता डॉ. अब्दल्लाह का कहना है कि अगर कोई सदस्य देश "आदेश का पालन करने से इनकार करता है" तो आईसीसी के जजों की नज़र इस पर रहेगी और इस पर सदस्य देशों की बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी. इसके बाद "जो ज़रूरी लगे वो कार्रवाई की जाएगी."

    आईसीसी के पास किसी को गिरफ्तार करने की शक्ति नहीं है, और अपने आदेश का पालन करने के लिए वो अपने सदस्य देशों पर निर्भर करता है.

  3. भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 15 महीने के निचले स्तर पर, कृषि और सर्विस सेक्टर दोनों का खराब प्रदर्शन

    चालू वित्त वर्ष ( 2024-25) की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ घट कर 6.7 फीसदी पर आ गई है. यह पिछले 15 महीने की सबसे धीमी ग्रोथ है.वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 8.2 फीसदी रही थी.

    कृषि और सर्विस सेक्टर दोनों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से जीडीपी ग्रोथ को झटका लगा है.

    भारत सरकार के आंक़ड़ों के मुताबिक़ वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कृषि क्षेत्र की जीवीए (ग्रॉस वैल्यू एडेड) ग्रोथ 3.7 फीसदी से घट कर 2 फीसदी पर आ गई.

    जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में वित्तीय,रियल एस्टेट और पेशेवर सेवाओं की जीवीए ग्रोथ 12.6 फीसदी से घट कर 7.1 फीसदी पर आ गई.

  4. बांग्लादेश में शेख़ हसीना सरकार के आठ मंत्रियों को देश छोड़ने से रोका गया

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख़ हसीना सरकार के आठ मंत्रियों और उनकी पार्टी अवामी लीग के छह सांसदों के देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

    एंटी करप्शन कमीशन (एसीसी) के वकील हुसैन जहांगीर ने इसकी पुष्टि की है.

    प्रतिबंध के दायरे में आने वाले पूर्व मंत्रियों में ज़ाहिद मलिक, दीपू मोनी, मोहिबुल हसन चौधरी नौफे़ल, साधन चंद्र मजूमदार, नुरुल माजिद महमूद हुमायूं, कमाल अहमद मजूमदार, शाहजहां ख़ान और कमरुल इस्लाम शामिल हैं.

    जिन छह पूर्व सांसदों को देश छोड़ने से रोक दिया गया है वे हैं - सलीम उद्दीन, मामुनूर रशीद किरण, कुजेंद्र लाल त्रिपुरा, काज़िम उद्दीन, नूर आलम चौधरी और ज़ियाउर रहमान.

    इस बीच, अदालत ने शेख़ हसीना सरकार में वाणिज्य मंत्री रहे टीपू मुंशी की चार दिन की रिमांड मंजूर की है.

    ढाका के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरुवार को यह आदेश दिया.

    राजधानी के बड़दा थाने में सुमोन सिकदर नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में मुंशी को रिमांड पर लिया गया है.

    उन्हें बुधवार रात रैपिड एक्शन बटालियन ने गिरफ्तार किया था. उस रात उन्हें गुलशन पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया था.

  5. गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश, कई गांव और कस्बे अभी भी जलमग्न

    गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में बारिश जारी रहने से गांव और कस्बे अभी भी पानी में डूबे हुए हैं. कुछ तालुकों में 24 घंटों में छह इंच से अधिक बारिश के साथ व्यापक बाढ़ देखी गई है.

    जामनगर, पोरबंदर, मोरबी और द्वारका जिलों में अभी भी लोगों को बचाया जा रहा है.

    कच्छ जिले में पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश से पूरे जिले का जनजीवन प्रभावित हुआ है.

    मौसम विभाग ने 30 अगस्त को कच्छ, जामनगर, द्वारका और पोरबंदर में भारी बारिश की आशंका जताई है.

    मोरबी, जूनागढ़ और राजकोट में भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ येलो अलर्ट घोषित किया गया है.

    पूरे राज्य में बारिश की तीव्रता कम हो गई है लेकिन कच्छ और सौराष्ट्र में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है.

    गुजरात में तेज हवाएं अब कच्छ के तट तक आकर चक्रवात बन गई हैं. इस चक्रवात का नाम 'आसन' रखा गया है और ये नाम पाकिस्तान ने दिया है.

  6. इसराइली सेना का दावा- हमास के बड़े कमांडर समेत तीन लड़ाकों को मारा

    इसराइली सेना ने दावा किया है कि उसने जेनिन में हमास के चीफ़ विसाम खाज़िम समेत तीन फ़लस्तीनियों को मार दिया है.

    इसराइली सेना कब्जे वाले वेस्ट बैंक में बड़ा सैन्य ऑपरेशन चला रहा ही है. शुक्रवार को इसका तीसरा दिन है.

    इसराइली सेना के एक बयान में कहा गया है, ''इसराइली सुरक्षा बलों ने विसाम खाज़िम को मुठभेड़ में मार दिया है. उस समय वो एक गाड़ी में थे. इसके बाद एक हवाई हमले में दो और आतंकवादियो को मार दिया गया है, जो भागने की कोशिश कर रहे थे.''

    फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जेनिन के दक्षिणपूर्व में ज़बाबदेह शहर में कल रात से तीन लोग मारे गए हैं.

    फ़लस्तीनी मीडिया ने ये भी बताया है कि शहर में शरणार्थियों में इन्फ्रास्ट्रक्चर और इमारतों को भारी नुकसान पहुंचाने के बाद इसराइली सेना तुलकर्म से पीछे हट गई है.

    इसराइल ने वेस्ट बैंक के चार शहरों- तुलकर्म, जेनिन, तुबास और नबलुस में सैन्य कार्रवाई की है. उसका कहना कि वो "आतंकरोधी अभियान" चला रहा है.

    माना जा रहा है कि पिछले बीस वर्षों सालों में वेस्ट बैंक में किया गया ये इसराइल का सबसे बड़ा अभियान है.

  7. दिन भर : पूरा दिन, पूरी ख़बर - प्रियंका और सुमिरनप्रीत के साथ!

    पूरा पॉडकास्ट सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

  8. पेरिस पैरालंपिक: मनीष नरवाल ने जीता 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 मुक़ाबले का सिल्वर मेडल

    पेरिस पैरालंपिक में भारत के मनीष नरवाल ने पी-1 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 मुक़ाबले का सिल्वर मेडल जीत लिया है. मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक में भी पदक जीता था.

    पेरिस पैरालंपिक में भारत अब तक चार मेडल अपनी झोली में डाल चुका है.

    इससे पहले अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल शूटिंग प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल जीता. इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता.

    जबकि प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर रेस (टी 35) में भारत को कांस्य पदक दिलाया.

  9. 1984 के सिख दंगों में जगदीश टाइटलर पर तय होंगे आरोप, कोर्ट ने कहा-पर्याप्त सुबूत हैंं

    दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के ख़िलाफ़ 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान उत्तरी दिल्ली के पुल बंगश इलाके़ में तीन लोगों की कथित हत्या के मामले मे आरोप तय करने के निर्देश दिए हैं.

    इस मामले में सुनवाई के दौरान स्पेशल सीबीआई जज राकेश सियाल ने कहा कि उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने के पर्याप्त सुबूत हैं.

    उन्होंने कहा, "आरोपी व्यक्ति (जगदीश टाइटलर) के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने के पर्याप्त आधार हैं."

    1984 दंगों के मामलों पर अदालत में पैरवी कर रहे सीनियर वकील एचएस फुलका ने अदालत की कार्यवाही की जानकारी देते हुए कहा, "आज अदालत ने तीन सिखों की हत्या और एक गुरुद्वारे को जलाने के आरोप में जगदीश टाइटलर के ख़िलाफ़ आरोप तय कर दिए."

    "एक नवंबर 1984 को जगदीश टाइटलर उस भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे जिसने एक गुरुद्वारे को जला दिया था और तीन सिखों की हत्या कर दी थी. पिछले चालीस साल से पीड़ित ये कह रहे थे कि जगदीश टाइटलर ही इस भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे लेकन दुर्भाग्य से उनके ख़िलाफ़ कोई मुक़दमा शुरू नहीं हो सका था.''

    31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

    इसके दूसरे दिन ही राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे.

  10. पेरिस पैरालंपिक में भारत को एक और मेडल, प्रीति पाल ने जीता 100 मीटर रेस का कांस्य

    पेरिस पैरालंपिक में भारत की प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर रेस (टी 35) का कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया है.

    उन्होंने 14.21 सेकेंड का समय निकाला. उन्होंने कोबे वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था.

    पेरिस पैरालंपिक 2024 के दूसरे दिन अब तक भारत की झोली में तीन मेडल आ चुके हैं.

    इससे पहले दस मीटर एयर राइफ़ल में अवनि लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता था.

  11. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बीजेपी में हुए शामिल

    झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व नेता चंपाई सोरेन शुक्रवार को औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए.

    चंपाई सोरेन ने झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित एक समारोह में बीजेपी में शामिल हुए.

    सोरेन को बीजेपी में औपचारिक रूप से शामिल करवाने के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल थे.

    झारखंड बीजेपी ने चंपाई सोरेन के पार्टी में शामिल होने के बाद एक्स पर लिखा, "कोल्हान टाइगर उर्फ श्री @ChampaiSoren जी ने भाजपा ज्वाइन करके इस बात का संकेत दे दिया है कि आगामी चुनाव में झामुमो-कांग्रेस का खात्मा करते हुए भाजपा इस बार प्रचंड जीत दर्ज करने वाली है."

    झारखंड बीजेपी के प्रमुख बाबूलाल मांरडी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, "अलग झारखंड राज्य आंदोलन के प्रमुख नेता, पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन जी का भारतीय जनता पार्टी में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में झारखंड राज्य के सर्वांगीण विकास, आदिवासी समाज के उत्थान तथा घुसपैठ के रोकथाम में पार्टी को आपका सहयोग, सहभागिता एवं मार्गदर्शन सदैव मिलता रहेगा."

    इस सप्ताह की शुरुआत में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.

    इस महीने की शुरुआत में जब चंपाई सोरेन अचानक दिल्ली पहुंचे थे तभी से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं.

    हालांकि तब उन्होंने इससे इनकार किया था.

  12. पेरिस पैरालंपिक में अवनि लेखरा ने जीता शूटिंग का गोल्ड मेडल

    पेरिस पैरालंपिक में भारत की अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल जीता है.

    अवनि साल 2022 में बीबीसी के इंडियन स्पोर्ट्स ऑफ द ईयर की नॉमनी भी रही हैं.

    अवनि पहले कोरियाई शूटर युनरी ली से 0.8 से पिछड़ रही थीं. लेकिन कोरियाई शूटर का आखिरी शॉर्ट सिर्फ 6.8 प्वाइंट हासिल कर सका. जबकि अवनि ने 10.5 का स्कोर किया.

    अवनि ने 249.7 प्वाइंट हासिल किया जबकि युनरी ली ने 246.8 प्वाइंट हासिल किया. इससे आखिरी राउंड में वो टॉप पर पहुंच गईं.

    इसी इवेंट में खेल रहीं भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. मोना अग्रवाल ने 228.7 प्वाइंट हासिल किया.

    मूलतः जयपुर शहर की रहने वाली अवनि ने क़ानून की पढ़ाई की है. साल 2012 में एक कार दुर्घटना के बाद से वे स्पाइनल कॉर्ड (रीढ़ की हड्डी) से जुड़ी तकलीफ़ का सामना कर रही हैं.

    इसके बाद वो व्हीलचेयर के सहारे ही चल पाती थीं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और शूटिंग में अपनी किस्मत आज़माई जहां उन्होंने लगातार सफलताएं हासिल कीं.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, पीएम मोदी बोले- सिर झुका कर माफ़ी मांगता हूं, शिवाजी की प्रतिमा ढहने का मामला

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले के राजकोट क़िले में स्थापित छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर माफ़ी मांगी है.

    उन्होंने कहा, ''मैं इस घटना पर सिर झुका कर माफ़ी मांगता हूं. हमारे लिए शिवाजी आराध्य देव हैं.''

    सिंधुदुर्ग ज़िले में शिवाजी की मूर्ति ठहने के बाद कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए माफ़ी की मांग की थी.

    26 अगस्त को 35 फ़ीट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढह गई थी. इसके बाद बाद राज्य में इसे लेकर सियासत तेज़ हो गई थी.

    इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सिंधुदुर्ग ज़िले के राजकोट क़िला पहुंच कर हालात का जायज़ा लिया था.

    शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अपने दौरे की तस्वीरें पोस्ट कीं.

    इस पोस्ट में उन्होंने लिखा,'' जो कुछ भी हुआ, उससे हर कोई दुखी है. छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे देवता हैं और उनके इतिहास पर हर किसी को गर्व है. इस बारे में मुख्यमंत्री ने मीटिंग की है.''

    उन्होंने कहा,''एक स्मारक बनाए जाने की कोशिशें हो रही हैं. दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. वे कहीं भी जाएं, उन्हें पकड़ा जाएगा."

    दो दिन पहले एक जनसभा के दौरान अजीत पवार जनता से प्रतिमा गिरने के लिए माफ़ी भी मांग चुके हैं.

  14. पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में भूस्खलन से एक ही परिवार के 12 लोगों की मौत

    पाकिस्तान के खै़बर पख़्तूनख़्वा प्रांत में भारी बारिश के बाद भूस्खलन में एक ही परिवार के 12 लोगों की मौत हो गई है.

    अपर डीर जिले में राहतकर्मियों ने बताया है कि इस परिवार के कच्चे मकान की छत भारी बारिश की वजह से ढह गई. जिस वक़्त ये हादसा हुआ उस समय परिवार के लोग सो रहे थे.

    मलबे से जिन लोगों के शव निकाले गए उनमें इस परिवार के नौ बच्चे शामिल हैं.

    पिछले एक महीने से ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में भारी बारिश हो रही है. इस वजह से यहां आई बाढ़ ने एक बड़े पुल को भी बहा दिया है.

    भूस्खलन की वजह से काराकोरम हाईवे का एक हिस्सा भी बंद करना पड़ा है.

  15. अभी तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    आज भारत समेत दुनिया की कुछ अहम ख़बरों पर हमारी नज़र है. इसी लाइव पेज में इनमें से कुछ ख़बरें आप पढ़ सकते हैं.

    आज चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. बीते कुछ सालों में हुए विधानसभा चुनावों पर नज़र डालेंगे तो बीजेपी का एक पैटर्न नज़र आएगा. विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बदल देती है या विपक्षी दलों के नामी नेताओं को पार्टी से जोड़ लेती है. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    पेरिस पैरालंपिक खेलों की शुरुआत 28 अगस्त से हो चुकी है. ओपनिंग सेरेमनी में भारत की ओर से भाग्यश्री जाधव भी बतौर ध्वजवाहक रहीं. महाराष्ट्र की रहने वालीं भाग्यश्री का सफ़र आसान नहीं रहा है.पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले से पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. विरोध-प्रदर्शन, बंद और हिंसा की घटनाओं के बीच अब प्रदेश के राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. पूरी ख़बर पढ़ने के लिएयहां क्लिककरें.

    अब से बीबीसी संवाददाता दीपक मंडल इस लाइव ब्लॉग के जरिये आपको दिन भर की ताज़ा ख़बरें पहुंचाएंगे.

  16. विनेश फोगाट स्वर्ण मंदिर पहुंचीं, अरदास के बाद क्या कहा

    विनेश फोगाट ने शुक्रवार को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में अरदास करने पहुंचीं.

    उन्होंने पत्रकारों से कहा, "यहां आने के बाद मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मैं सकारात्मक ऊर्जा महसूस कर रही हूं. मैं वाहेगुरु से यही आशीर्वाद लेने आई हूं कि वो मुझे ताक़त दें."

    उन्होंने कहा, "मेरी यही प्रार्थना है कि मैं जिंदगी में जो कुछ करना चाहूं उसपर वाहेगुरु कृपा बनाए रखें. देश सुरक्षित रहे और उन्नति करता रहे."

    यह महीना विनेश फोगाट के लिए काफी उथल पुथल वाला रहा, क्योंकि पेरिस ओलंपिक खेलों में 50 किलोग्राम भारवर्ग की महिला कुश्ती के फ़ाइनल में पहुंचने के बाद भी वो बाहर हो गईं.

    सात अगस्त को गोल्ड मेडल के लिए उनका फ़ाइनल मैच होना था लेकिन उससे पहले अधिक वज़न होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित करार दे दिया गया.

    इसके बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास लेने की घोषणा कर दी. हालांकि संयुक्त सिल्वर मेडल के लिए उन्होंने कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फ़ॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी. यह अपील भी ख़ारिज हो गई.

    17 अगस्त को भारत वापसी के बाद उन्होंने अपनी एक पोस्ट में लिखा था, "हो सकता है कि अगर हालात अलग होते तो मैं खुद को 2032 तक खेलते देख सकती थी क्योंकि लड़ने की जिद और कुश्ती मुझमें हमेशा रहेगी."

    विनेश फोगाट 'बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड 2022' की नॉमिनी रह चुकी हैं.

  17. पैरालंपिक में भाग्यश्री जाधव: मेहनत और लगन से भाग्य बदलने की कहानी

  18. शिवराज सिंह चौहान ने कहा- चंपाई सोरेन की जासूसी हुई

    केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की जासूसी कराई गई.

    शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा, "चंपाई सोरेन एक ऐसा नेता हैं जो जीवन भर झारखंड के लिए लड़े, जिसने समर्पण के साथ जनता की सेवा की और मुख्यमंत्री बनकर झारखंड में लूट खसोट को बंद किया. उसी का परिणाम था कि उनकी जासूसी शुरू हो गई."

    उन्होंने कहा कि झारखंड को बचाने के लिए चंपाई सोरेन एक शख़्सियत हैं. उनका बीजेपी में स्वागत है.

    चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है और अब वो बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

    चंपाई सोरेन ने क्या कहा

    बीजेपी में शामिल होने से पहले चंपाई सोरेन ने मीडिया से कहा, "मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जिस पार्टी को हम लोगों ने अपना खून पसीना बहाकर बनाया और पार्टी के अंदर हमारे साथ जो भी राजनीतिक घटनाक्रम हुआ, उसमें अपनी बात कहने के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं बची."

    "इसलिए मैं वहां से अकेला निकला, क्योंकि हमने कहा कि जिस पार्टी को बनाया उसे हम नहीं तोड़ेंगे. हमने पहले ही कहा था कि कोई साथी मिलेगा तो उसके साथ जाएंगे. तो साथी मिल गया है, आज हम उसकी सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं."

  19. कोलकाता रेप-मर्डर केस: ममता बनर्जी की छवि और राजनीति पर संकट कितना गहरा

  20. चीन जाने के लिए पाकिस्तानी हॉकी टीम को उधार के टिकट लेने पड़े