मिसाइल हमले के बाद इसराइली पीएम नेतन्याहू ने हूती विद्रोहियों को दी ये चेतावनी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू
इसराइली एयरपोर्ट के पास हुए हूती
विद्रोहियों के मिसाइल हमले पर इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने
प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो में
नेतन्याहू ने हूती विद्रोहियों के खिलाफ हमला करने की चेतावनी दी है.
नेतन्याहू ने कहा, "हमने पूर्व में हमला किया है. हम भविष्य में भी हमला कर सकते
हैं."
हूती विद्रोहियों की यमन से दागी गई
एक मिसाइल रविवार सुबह इसराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट के मेन टर्मिनल के पास गिरी.
इसराइली मीडिया के मुताबिक ब्लास्ट
की वजह से चार लोग घायल हुए हैं. वहीं उसी दौरान दो लोग शेल्टर लेने की कोशिश में
घायल हुए.
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया
ने टेलीविज़न पर दिए बयान में कहा कि, "इसराइली एयरपोर्ट अब हवाई यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं है."
एयरपोर्ट फिलहाल दोबारा चालू हो गया
है. लेकिन मिसाइल हमले की वजह से कई फ्लाइट्स कैंसिल हुईं.
तीसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात से इनकार किया है कि वह तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं.
ट्रंप ने रविवार को एनबीसी टीवी नेटवर्क के एक कार्यक्रम में दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं आठ साल तक राष्ट्रपति रहूंगा, मैं दो कार्यकाल तक राष्ट्रपति रहूंगा. मैंने हमेशा सोचा था कि यह बहुत महत्वपूर्ण है."
78 साल के ट्रंप ने पहले कहा था कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में तीसरा या चौथा कार्यकाल पूरा करने की इच्छा के बारे में "मज़ाक नहीं कर रहे थे."
बाद में उन्होंने कहा कि उनके बयान का उद्देश्य "फर्जी समाचार मीडिया" को ट्रोल करना था.
राजस्थान में पहली बार रिश्वत लेते हुए विधायक गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला?, मोहर सिंह मीणा, बीबीसी हिन्दी के लिए
इमेज स्रोत, ACB
इमेज कैप्शन, बागीदौरा विधानसभा सीट से विधायक जयकृष्ण पटेल
बांसवाड़ा ज़िले की बागीदौरा विधानसभा सीट से विधायक भारत आदिवासी पार्टी केजयकृष्ण पटेल को रविवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बीस लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है.
राजस्थान में यह पहली बार है जब कोई विधायक रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार हुआ है.
एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने विधायक के गिरफ़्तार होने के बाद प्रेस वार्ता में बताया, "शिकायतकर्ता रविंद्र कुमार ने बताया था कि विधायक जयकृष्ण पटेल अवैध खनन का आरोप लगाते हुए विधानसभा में बार-बार प्रश्न लगाकर हम पर दबाव बना रहे हैं और रिश्वत की मांग कर रहे हैं."
"शिकायत के आधार पर एसीबी इंटेलिजेंस जयपुर की टीम ने शिकायत का वेरिफिकेशन किया. जिसमें पाया गया कि विधायक की ओर से ढाई करोड़ रुपए की रिश्वत मांग की गई और रिश्वत की राशि को किस्तों में देने के लिए दबाव बनाया गया."
एसीबी डिजी मेहरड़ा ने आगे बताया, "विधायक ने दस करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी और डील ढाई करोड़ रुपए में तय हो गई. पहली किश्त के बीस लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है. हालांकि, पैसा लेकर एक शख़्स फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है."
डीजी मेहरड़ा ने बताया, "रिश्वत की पहली किश्त लेने के लिए विधायक जयकृष्ण पटेल रविवार को जयपुर आए थे. इस दौरान विधायक के सरकारी आवास पर एसीबी की टीम ने विधायक जयकृष्ण पटेल और विजय कुमार पटेल को ट्रैप कर गिरफ़्तार किया है."
बांसवाड़ा की बागीदौरा सीट पर कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने 2023 में जयकृष्ण पटेल को चुनाव हराया था. लेकिन, साल 2024 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए मालवीय के विधायक पद से इस्तीफ़ा देने के बाद खाली हुई बागीदौरा सीट पर उपचुनाव में जयकृष्ण पटेल ने चुनाव जीता.
विधायक की गिरफ़्तारी पर भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट से लोकसभा सांसद राजकुमार रोत ने कहा, "हमें पहले से ही ऐसा डर था, हमारे विधायक को साजिश कर फंसाया गया है. राजस्थान में यह हो रहा है कि तीसरी पार्टी अगर मजबूती से उभरती है तो उसकी छवि ख़राब करने का षड्यंत्र रचा जाता है, जयकृष्ण पटेल उसी का शिकार हुए हैं."
बीबीसी की सर्वप्रिया सांगवान को मिला 'दानिश सिद्दीक़ी जर्नलिज़्म अवार्ड 2025'
रविवार को 'दानिश सिद्दीक़ी जर्नलिज़्म अवार्ड 2025' के विजेताओं के नाम की घोषणा की गई.
दिल्ली में आयोजित अवॉर्ड समारोह में बीबीसी की पत्रकार सर्वप्रिया सांगवान को 'दानिश सिद्दीक़ी जर्नलिज़्म अवार्ड 2025' से सम्मानित किया गया है.
उन्हें ये अवॉर्ड उनकी हिंदी सीरीज़ 'द लास्ट मैन' के लिए ब्रॉडकास्ट/डिजिटल श्रेणी में मिला है.
जारी किए गए एक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़, सर्वप्रिया सांगवान ने इस सीरीज़ में गहराई से ज़मीनी रिपोर्टिंग के ज़रिए भारत के सबसे हाशिए पर खड़े समुदायों की ज़िंदगी और उनके सामाजिक-राजनीतिक संघर्षों को दिखाया है.
इस सीरीज़ में आठ एपिसोड थे, जो इस लिंक पर क्लिक कर देखे जा सकते हैं.
इससे पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन एलुमनी एसोसिएशन ने 23 फरवरी को इम्का अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं के नाम की घोषणा की. जिसमें सर्वप्रिया सांगवान को 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
साल 2020 में सर्वप्रिया सांगवान को प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
वैभव सूर्यवंशी की तारीफ़ में बोले पीएम मोदी- जितना खेलेगा, वह उतना खिलेगा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी का ज़िक्र किया.
वैभव सूर्यवंशी ने एक आईपीएल मैच के दौरान 35 गेंदों पर शतक लगाया था, जिसके बाद से ही उनकी चर्चा तेज़ है.
वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.
पीएम मोदी ने वैभव की तारीफ़ करते हुए कहा, "अभी हमने आईपीएल में बिहार के ही बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा. इतनी कम आयु में वैभव ने इतना ज़बरदस्त रिकॉर्ड बना दिया."
उन्होंने कहा, "वैभव के इस अच्छे खेल के पीछे उनकी मेहनत तो है ही. उनके टैलेंट को सामने लाने में अलग अलग लेवल पर ज़्यादा से ज़्यादा मैचों ने भी बड़ी भूमिका निभाई है."
"यानी जो जितना खेलेगा, वह उतना खिलेगा."
ब्रेकिंग न्यूज़, कप्तान पराग की तूफ़ानी पारी के बावजूद बेहद रोमांचक मैच में राजस्थान की एक रन से हार
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता ने राजस्थान के ख़िलाफ़ 20 ओवर में 206 रन बनाए थे
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को खेले गए मुक़ाबले में राजस्थान एक रन से हार गई है.
207 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान टीम 20 ओवर में 205 रन ही बना पाई.
एक ओर जहां 75 रनों पर राजस्थान की आधी टीम आउट हो गई थी वहीं दूसरी ओर कप्तान रियान पराग ने मैच में जान डाल दी.
पराग ने इस मैच में 45 गेंदों पर 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से सबसे ज़्यादा 95 रनों की तूफानी पारी खेली.
आखिरी ओवर में मैच काफ़ी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया, जहां राजस्थान को 3 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे.
शुभम दुबे के एक चौके और एक छक्के ने मैच को और भी रोमांचक स्थिति में ला दिया. आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन चाहिए थे, लेकिन पिच पर दूसरी ओर मौजूद जोफ़्रा आर्चर दूसरा रन भागते समय आउट हो गए.
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी भी एक बार फिर फ्लॉप हो गए. वैभव 4 रन बनाकर आउट हो गए.
वहीं कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने सबसे ज़्यादा 25 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए.
जम्मू-कश्मीर: खाई में गिरी सेना की गाड़ी, तीन जवानों की मौत
इमेज स्रोत, ANI
जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक सैन्य गाड़ी क़रीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में तीन सैनिकों की मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि गाड़ी का नियंत्रण खोने की वजह से गाड़ी खाई में गिरी.
रामबन एसएसपी कुलबीर सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, जिसमें एक आर्मी गाड़ी, जो कि काफिले का हिस्सा था उसके ड्राइवर ने इसका कंट्रोल खो दिया और ये गाड़ी नीचे खाई में जा गिरी, जो लगभग 500 मीटर गहरी है."
पुलिस के मुताबिक़, इस गाड़ी में तीन लोग सवार थे और तीनों की मौत हो गई है.
एसएसपी कुलबीर सिंह का कहना है कि शुरुआती जांच में हमें एक नट-बोल्ट मिला, जो गाड़ी के स्टीयरिंग का हो सकता है. हालांकि जांच के बाद ही इसका सही पता लगेगा.
फिर नहीं चले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, 4 रन बनाकर आउट
इमेज स्रोत, Getty Images
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर फ्लॉप हो गए हैं.
रविवार को आईपीएल का 53 वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है.
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता ने राजस्थान के ख़िलाफ़ 20 ओवर में 206 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए जब राजस्थान की टीम मैदान पर उतरी तो पहले ही ओवर में 35 गेंदों पर शतक लगाने वाले वैभव एक चौका लगा कर आउट हो गए.
वहीं कोलकाता की ओर से आंद्रे रसल ने सबसे ज़्यादा 25 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए.
इससे पहले भी मुंबई के ख़िलाफ़ वैभव बिना एक भी रन बनाए आउट हो गए थे.
पाकिस्तान के इन कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक
इमेज कैप्शन, मावरा होकेन, आतिफ़ असलम और आबिदा परवीन (बाएं से दाएं)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इस बीच भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के कई कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए हैं.
हालांकि भारत सरकार ने ब्लॉक किए गए अकाउंट्स की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे को लेकर कई फ़ैसले किए हैं.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, फ़वाद ख़ान, गायक आतिफ़ असलम और 'सनम तेरी कसम' फ़िल्म से मशहूर मावरा होकेन के साथ-साथ गायिका आबिदा परवीन सहित कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए गए हैं.
जब भारत में यूज़र्स ने इन कलाकारों के पेज खोलने की कोशिश की तब उन्हें यह संदेश दिखा- "भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने एक क़ानूनी अनुरोध के तहत इस सामग्री पर रोक लगाई है."
पश्चिम बंगाल: आईआईटी के एक छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने क्या बताया?, सलमान रावी, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारत के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक पश्चिम बंगाल के आईआईटी में एक छात्र मृत पाया गया है
पश्चिम बंगाल के ‘इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के एक छात्र की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत की ख़बर सामने आई है.
इस ख़बर की पुष्टि राज्य के पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने की है. इस साल अब तक इस संस्थान में ये ऐसी तीसरी मौत है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया है, “छात्र बी-टेक के तृतीय वर्ष में था और उसका शव उसके हॉस्टल के कमरे में पाया गया है. ये घटना तड़के 4 बजे की है और छात्र बिहार के शिवहर का रहने वाला बताया जाता है.”
पुलिस का कहना है कि आईआईटी के परिसर में मौजूद पुलिस चौकी में तैनात कर्मियों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने छात्र के कमरे का दरवाज़ा तोड़ा. जहां पर वह छात्र मृत पाया गया.
वहीं आईआईटी प्रबंधन ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है.
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)
इससे पहले इसी साल जनवरी महीने में भी इन्ही परिस्थितियों में एक और छात्र का शव हॉस्टल से बरामद किया गया था.
वहीं अप्रैल में अनिकेत वालकर नाम के चौथे वर्ष के इंजीनियरिंग के छात्र का शव भी रहस्यमय परिस्थितियों में पाया गया था.
पुलिस और प्रबंधन सभी मौतों की वजह को आत्महत्या बताते हैं. लेकिन पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच के बाद ही छात्र की मौत के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.
इसराइल के मुख्य एयरपोर्ट पर किसने दागी मिसाइल?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इसराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से रोके जाने के बाद अब उड़ानों को दोबारा शुरू कर दिया गया है
इसराइली अधिकारियों ने दावा किया है कि यमन से दागी गई एक मिसाइल रविवार सुबह इसराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट के मेन टर्मिनल के पास गिरी.
ऑनलाइन पोस्ट की गई असत्यापित फुटेज में यह दिखाया गया है कि तेल अवीव के बाहरी इलाके़ में स्थित एयरपोर्ट के पास एक मिसाइल के गिरने से काले धुएं का गुबार उठने पर पास की सड़क पर लोग अपनी गाड़ियां रोककर छुपने लगे.
इसराइली मीडिया ने आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए कहा कि विस्फोट के कारण चार लोग घायल हो गए और अन्य दो लोग शेल्टर की ओर जाते समय घायल हो गए.
इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने एक बयान में कहा, "जो कोई भी हम पर हमला करेगा, हम उसे सात गुना ज़्यादा ताकत से मारेंगे."
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेया ने टेलीविज़न पर दिए बयान में कहा कि इसराइली एयरपोर्ट "अब हवाई यात्रा के लिए सुरक्षित नहीं है."
पंजाब पुलिस का दावा- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोग गिरफ़्तार
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, एसएसपी (ग्रामीण) मनिंदर सिंह
पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि उसने संवेदनशील जानकारी शेयर करने में कथित भूमिका के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है.
पुलिस ने रविवार को बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को शनिवार को गिरफ़्तार किया है.
अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसएसपी (ग्रामीण) मनिंदर सिंह ने कहा, "हमें एक जानकारी मिली कि अजनाला थाना के एक गांव के दो व्यक्ति पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी शेयर कर रहे हैं."
मनिंदर सिंह ने कहा, "हमने कल पलक शेर मसीह और सूरज मसीह नामक दो व्यक्तियों को पकड़ा और फिर जब हमने इन्हें बारीकी से चेक किया तो हमें पता चला कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन से सेंसिटिव इंस्टॉलेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं."
"हमें पाकिस्तानी खुफ़िया एजेंसियों के फोन नंबर भी बरामद हुए हैं, उनके साथ ये जानकारी शेयर करते थे."
पुलिस ने बताया, "उनके ख़िलाफ़ हमने एफआईआर दर्ज की है. इनके एक साथी हरप्रीत सिंह के बारे में भी हमें पता चला है, जो अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है. जिसके ज़रिए ये दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में था."
पहलगाम हमला: ओवैसी ने कहा कि विपक्ष सरकार के हर फ़ैसले में उसके साथ है
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार को पहलगाम हमले के बाद कार्रवाई करनी चाहिए
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ऑल पार्टी मीटिंग पर हुई चर्चा पर मीडिया से बात की.
उन्होंने कहा, “विपक्ष ने ऑल पार्टी मींटिग में सरकार से कहा कि आप इस पर (पहलगाम हमले) कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार को इंसाफ़ दिलाए और आतंकवाद को हमेशा के लिए ख़त्म कीजिए.”
"सरकार जो भी फ़ैसला लेगी, हम उनके साथ हैं, लेकिन वह क्या करेगी और कब करेगी. यह हमें बताया जाना चाहिए."
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान से आतंकवादी आकर हमारे देश के लोगों की हत्या करते हैं.
अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अलीआप तक बड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
योगगुरु शिवानंद के निधन पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, @narendramodi/X
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योगगुरु शिवानंद (फ़ाइल फ़ोटो)
योगगुरु शिवानंद का रविवार को वाराणसी में निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, "योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा. योग के ज़रिए समाज की सेवा के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था."
"शिवानंद बाबा का शिवलोक प्रयाण हम सब काशीवासियों और उनसे प्रेरणा लेने वाले करोड़ों लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं इस दुःख की घड़ी में उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं."
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताते हुए एक्स पर लिखा, "योग के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले काशी के प्रख्यात योग गुरु 'पद्म श्री' स्वामी शिवानंद जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि."
"आपकी साधना एवं योगमय जीवन संपूर्ण समाज के लिए महान प्रेरणा है. आपने अपना पूरा जीवन योग के विस्तार में समर्पित कर दिया. बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."
योगगुरु शिवानंद को साल 2022 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
ब्राज़ील में लेडी गागा के ‘सरकारी कॉन्सर्ट’ की क्यों है चर्चा, अर्थव्यवस्था को लेकर ये है उम्मीद
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, लेडी गागा रियो में फ़्री कॉन्सर्ट करने वाली पहली स्टार नहीं हैं
लेडी गागा का शनिवार को ब्राज़ील के रियो डी जनेरियो में कोपाकबाना बीच पर एक फ़्री कॉन्सर्ट हुआ. जो अब तक का उनका सबसे बड़ा कॉन्सर्ट था.
शहर के अधिकारियों के मुताबिक, लेडी गागा के इस कॉन्सर्ट में 20 लाख से ज़्यादा लोग आए थे.
इस कॉन्सर्ट का पूरा ख़र्चा शहर के प्रशासन ने उठाया था, ताकि रियो की अर्थव्यवस्था को मज़बूती मिल सके.
शहर के अधिकारियों का मानना है कि इससे शहर की लगभग 100 मिलियन डॉलर की कमाई हो सकती है.
यह शो लेडी गागा के नए एल्बम 'मेहम' के प्रचार का हिस्सा था. उन्होंने इससे पहले 2012 में ब्राज़ील में परफॉर्म किया था.
गागा रियो में फ़्री कॉन्सर्ट करने वाली पहली स्टार नहीं हैं. इससे पहले मई 2024 में मैडोना ने भी ऐसा ही फ़्री कॉन्सर्ट किया था.
पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग को चुनावी जीत पर दी बधाई
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (बाएं) और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग (दाएं) (फ़ाइल फ़ोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग को सिंगापुर के आम चुनाव में जीत पर बधाई दी है.
पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “लॉरेंस वॉन्ग को आम चुनाव में शानदार जीत पर हार्दिक बधाई. भारत और सिंगापुर एक मज़बूत और बहु आयामी पार्टनरशिप साझा करते हैं, जो लोगों के आपसी जुड़ाव पर आधारित है. मैं उम्मीद करता हूं कि हम मिलकर इस साझेदारी को और भी मज़बूत बनाएंगे.”
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग और उनकी पार्टी पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने शनिवार को हुए आम चुनाव में जीत हासिल कर ली है.
4 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में सिंगापुर गए थे.
इस दौरान भारत और सिंगापुर के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए. इसमें सेमीकंडक्टर क्लस्टर के विकास, डिज़ाइन और उत्पादन से जुड़ा समझौता भी शामिल है.
श्रीनगर से हज यात्रा पर जा रहे पहले जत्थे के लोगों ने पहलगाम हमले पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI/SCREENSHOT
इमेज कैप्शन, हज यात्रा पर जा रहीं एक कश्मीरी महिला
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से रविवार को हज यात्रियों का पहला जत्था सऊदी अरब रवाना हुआ. इन यात्रियों ने हज जाने की खुशी के साथ-साथ कश्मीर में अमन और पहलगाम हमले पर बात की.
हज जा रहीं अफ़सा नामक एक महिला ने कहा, "हम शांति चाहते हैं और पहलगाम हमले के पीड़ितों की आत्मा को शांति मिले. उनके परिवारों की मुश्किलें भी अल्लाह आसान करे. हम उम्मीद करते हैं कि कश्मीर की आने वाली पीढ़ियां शांति देखें."
वहीं अबरार अलताफ़ कहते हैं, "इस्लाम का मतलब ही है शांति. हमारी ख़्वाहिश तो यही रहेगी कि पूरी दुनिया में अमन रहे. अपने कश्मीर के लिए ख़ास दुआएं करेंगे, जो तकलीफ़ों से गुज़र रहा है."
"इस तरह की जो चीज़ें करते हैं वो किसी भी मजहब से ताल्लुक नहीं रखते हैं. कोई भी मज़हब इस चीज़ की इजाज़त नहीं देता."
पाकिस्तान ने नेशनल असेंबली का विशेष सत्र बुलाया, क्या है मक़सद
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (फ़ाइल फ़ोटो)
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने सोमवार 5 मई 2025 को शाम 5 बजे नेशनल असेंबली का विशेष सत्र बुलाया है.
राष्ट्रपति ज़रदारी ने पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद 54 की धारा 1 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया है.
यह सत्र वर्तमान नेशनल असेंबली का 16वां सत्र होगा.
इससे पहले शनिवार को रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ की अध्यक्षता में एक परामर्श बैठक हुई. इस बैठक में यह फ़ैसला लिया गया कि सोमवार को नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया जाएगा, जिसमें भारत की संभावित आक्रामकता और कार्रवाइयों की निंदा करने वाला एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा.
पिछले महीने के अंत में, पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने नेशनल असेंबली में भारत की हालिया आक्रामकता और एकतरफा कार्रवाइयों की निंदा करने वाला एक प्रस्ताव पेश किया था जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे.
इस हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है.