व्हाइट हाउस: ट्रंप को एपस्टीन से जोड़ने का दावा करने वाले ईमेल 'फ़ेक नैरेटिव'
यूएस हाउस में डेमोक्रेट्स पार्टी के प्रतिनिधियों के एक समूह ने जेफ़्री एपस्टीन के कुछ नए ईमेल जारी किए हैं, जिनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ज़िक्र है.
सारांश
केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली धमाके की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पास किया
फ़रीदाबाद पुलिस ने अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी को लेकर मीडिया में चल रही ख़बरों पर स्पष्टीकरण दिया
व्हाइट हाउस: ट्रंप को एपस्टीन से जोड़ने का दावा करने वाले ईमेल 'फ़ेक नैरेटिव'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोपों से इनकार किया है.
यूएस हाउस में डेमोक्रेट्स पार्टी के प्रतिनिधियों के एक समूह ने जेफ़्री एपस्टीन के कुछ नए ईमेल जारी किए हैं, जिनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ज़िक्र
है.
तीन में से एक ईमेल जेफ़्री एपस्टीन और उनकी क़रीबी सहयोगी गिसलेन मैक्सवेल के बीच हुई बातचीत का था. एक अन्य ईमेल एपस्टीन और लेखक माइकल
वुल्फ़ के बीच का था.
एपस्टीन यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी क़रार दिए गए थे और 2019 में उनकी मौत हो गई थी.
अमेरिकी सदन के इन डेमोक्रेट सदस्यों का कहना है कि एपस्टीन से संबंधित जगहों से मिले ये ईमेल 'व्हाइट हाउस की एपस्टीन मामले में पर्दादारी के
ख़िलाफ़ एक बड़ा सबूत' है.
ट्रंप ने एपस्टीन से जुड़े
किसी भी ग़लत काम से लगातार इनकार किया है और कहा है कि उनके ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप
'डेमोक्रेटिक पार्टी की साज़िश' है.
ट्रंप और एपस्टीन
ट्रंप और एपस्टीन के बीच कई सालों तक दोस्ताना संबंध थे, लेकिन
ट्रंप का कहना है कि उन्होंने 2000 के दशक
की शुरुआत में संबंध तोड़ लिए थे.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि तीन ईमेल को जारी करना एक 'फ़र्ज़ी नैरेटिव' बनाने वाला है.
इस बीच, एपस्टीन के ठिकानों से मिले दस्तावेजों के आधार पर अमेरिकी सदन की हाउस ओवरसाइट कमेटी ने 20,000 पन्ने जारी किए हैं.
इस कमेटी पर रिपब्लिकन पार्टी का नियंत्रण है. कमेटी के डेमोक्रेटिक सदस्यों ने जब सुबह एपस्टीन की संपत्ति से मिले तीन ईमेल जारी किए उसके बाद इन दस्तावेज़ों को सार्वजनिक किया गया.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि ईमेल को जारी करने के पीछे राष्ट्रपति ट्रंप की छवि को धूमिल करना है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने कहा, “डेमोक्रेट्स ने चुनिंदा ईमेल लीक कर उन्हें लिबरल मीडिया को दिया ताकि राष्ट्रपति ट्रंप के ख़िलाफ़ एक झूठी कहानी गढ़ी जा सके और उनकी छवि खराब की जा सके.”
उन्होंने आगे कहा, “इन ईमेल में जिस ‘अनाम पीड़िता’ का ज़िक्र है, वह दिवंगत वर्जीनिया जिउफ्रे हैं, जिन्होंने कई बार कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप किसी भी तरह के गलत काम में शामिल नहीं थे और सीमित मुलाकातों के दौरान वह उनके प्रति ‘बेहद सौम्य’ रहे.”
कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने कहा- चुनाव आयोग एग्ज़िट पोल पर रोक लगाए
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, इरफान अंसारी ने कहा कि नतीज़े एग्ज़िट पोल से अलग आएंगे
कांग्रेस नेता और झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने एग्ज़िट पोल पर रोक लगाने की मांग की है.
उनसे जब बिहार चुनाव पर आए एग्ज़िट पोल पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा, "मैं चुनाव आयोग से मांग करूंगा कि एग्ज़िट पोल पर रोक लगाए, ये ठीक नहीं है."
"जो दिखाए जा रहा है उससे मनोबल तोड़ा जा रहा है. ये कहीं न कहीं हमें लगता है कि कोई तंत्र काम तो नहीं कर रहा है."
उन्होंने कहा, "झारखंड में भी इसी तरह से एग्ज़िट पोल था, लेकिन परिणाम विपरीत आए. बिहार में भी वही होगा, परिणाम विपरीत आएगा और हमारी (महागठबंधन) सरकार बनेगी."
दिल्ली धमाके पर केंद्रीय कैबिनेट ने पास किया प्रस्ताव, क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली धमाके की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पास किया है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा, "मंत्रिमंडल ने 10 नवंबर 2025 की शाम को दिल्ली में लाल क़िले के पास कार विस्फोट से जुड़ी आतंकवादी घटना में जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख जाहिर किया."
उन्होंने प्रस्ताव को पढ़ा, "10 नवंबर को लाल क़िले के पास एक कार विस्फोट से देश ने राष्ट्र-विरोधी ताकतों द्वारा अंजाम दी गई एक जघन्य आतंकवादी घटना देखी है."
"मंत्रिमंडल निर्देश देता है कि घटना की जांच तेज़ी से और पेशेवर तरीके से की जाए, ताकि अपराधियों, उनका साथ देने वालों और उनके स्पॉन्सर्स की पहचान की जा सके. साथ ही, बिना किसी देरी के उन्हें गिरफ़्तार कर मुकदमा चलाया जा सके."
कार्टून: ये भी लिख लीजिये
बिहार चुनावों के एग्ज़िट पोल पर आज का कार्टून.
मतगणना को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के आरोपों पर क्या बोली जेडीयू?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि 14 नवंबर को मतगणना की पूरी प्रक्रिया को धीमा करने की कोशिश होगी. इस पर जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है.
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "उनकी और उनके साथियों (महागठबंधन) की हार पक्की है. खुद राघोपुर सीट से भी तेजस्वी यादव चुनाव हार रहे हैं."
"इसीलिए आरोप-प्रत्यारोप के ज़रिए वो मतगणना के बाद जब नतीजे आएंगे, तो फिर बहाने जो वो लगातार ढूंढते रहे हैं, उनको क्रमबद्ध तरीके से फिर बताएंगे कि हम पहले भी बोल रहे थे ऐसा होगा, वैसा होगा."
तेजस्वी यादव ने कल आए उन एग्ज़िट पोल्स पर सवाल उठाया है, जिसमें एनडीए की जीत का अनुमान लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि मतदान ख़त्म भी नहीं हुआ था कि एग्ज़िट पोल आ गया और ये सर्वे दबाव बनाने के लिए लाया गया.
14 नवंबर को होने वाली मतगणना का ज़िक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया, "पूरा प्रयास किया जाएगा कि काउंटिंग को धीमा किया जाए. मतगणना की पूरी प्रक्रिया को धीमा करवाया जाएगा."
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बरः दिल्ली धमाके में जांच के तार कहां से कहां तक LIVE
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
तेज प्रताप यादव बोले- एग्ज़िट पोल को हम नहीं मानते
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव
बिहार एग्ज़िट पोल पर जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और महुआ सीट से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
एग्ज़िट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के अनुमान पर तेज प्रताप यादव ने कहा, "एग्ज़िट पोल को मैं नहीं मानता हूं. हम नहीं कह सकते कि 14 नवंबर को क्या होगा...एग्ज़िट पोल कभी घटा भी देता है, कभी बढ़ा देता है. देखते हैं क्या होता है..."
उन्होंने आगे कहा, "मैं महुआ सीट जीत रहा हूं...हम जश्न की तैयारी नहीं, हम काम की तैयारी करते हैं."
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया. यह दूसरे चरण का मतदान था, वहीं पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ था. चुनाव परिणाम 14 नवंबर को आएंगे.
दिल्ली धमाके पर आदित्य ठाकरे बोले- देश में इंटेलिजेंस सर्विस या कानूनी व्यवस्था कैसी है?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने देश की इंटेलिजेंस सर्विस पर सवाल उठाया है
दिल्ली धमाके पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने गृह मंत्रालय से स्पष्टीकरण की मांग की है.
आदित्य ठाकरे ने कहा, "क्या था वो? अभी तक गृह मंत्रालय से कुछ पता ही नहीं चला है. वो बम ब्लास्ट था या सीएनजी का ब्लास्ट था, क्या था? कोई स्पष्टीकरण नहीं है."
"लोगों की जान तो चली गई है. दिल्ली जैसे शहर में लाल क़िले के आसपास ऐसे हो सकता है, तो आज कौन सुरक्षित है? देश में इंटेलिजेंस सर्विस हो, कानूनी व्यवस्था कैसी है? इस पर सवाल तो उठते ही हैं."
दिल्ली में 10 नवंबर की शाम को लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में धमाका हुआ था. इसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली धमाके के गुनाहगारों को सख़्त से सख़्त सजा दिए जाने की बात कही है.
मुंबई में दिल्ली धमाके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है. सरकार सख़्त से सख़्त से फ़ैसला ले. जो भी इसका गुनाहगार है. जो भी देश के ख़िलाफ़ गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं, उन्हें अंजाम देते हैं, उन्हें सख़्त से सख़्त सजा मिलनी चाहिए."
राघव चड्ढा ने कहा, "इस तरह के तत्वों की जगह हमारे देश में नहीं है. सरकार पूरी मज़बूती से फ़ैसला ले, काम करे, दंड दे."
अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी को लेकर चल रही ख़बरों पर फ़रीदाबाद पुलिस ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, फ़रीदाबाद की अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
फ़रीदाबाद पुलिस ने अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी को लेकर मीडिया में चल रही ख़बरों पर स्पष्टीकरण दिया है.
फ़रीदाबाद पुलिस के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, "कुछ मीडिया चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ख़बर प्रसारित हो रही है कि लाल क़िला दिल्ली के सामने विस्फोट हुई संदिग्ध आई20 कार पिछले 10/11 दिनों से अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी, धौज में थी. फ़रीदाबाद पुलिस इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करती है और इस ख़बर का खंडन करती है."
वहीं तमाम तरह की ख़बरें चलने के बाद अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी की ओर से भी बुधवार को एक बयान जारी किया गया है.
इसमें कहा गया है, "हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम से व्यथित हैं और इसकी निंदा करते हैं... हमें यह भी पता चला है कि हमारे दो डॉक्टरों को जांच एजेंसियों ने हिरासत में लिया है. यूनिवर्सिटी का इन व्यक्तियों से कोई संबंध नहीं है, सिवाय इसके कि वे यूनिवर्सिटी में अपनी आधिकारिक क्षमता में काम कर रहे हैं."
यूनिवर्सिटी ने कहा कि कुछ ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म निराधार और भ्रामक ख़बरें फैला रहे हैं.
बयान में कहा गया है, "हम ऐसे सभी झूठे और अपमानजनक आरोपों की कड़ी निंदा करते हैं और उनका खंडन करते हैं. जैसा कि कुछ प्लेटफ़ॉर्म ने आरोप लगाया है, वैसा कोई भी केमिकल या सामग्री यूनिवर्सिटी परिसर में नहीं रखी जा रही है."
बिहार चुनाव के एग्ज़िट पोल्स पर क्या बोले तेजस्वी यादव
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन भारी जीत दर्ज करने जा रहा है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार एग्ज़िट पोल पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मतदान खत्म भी नहीं हुआ था कि एग्ज़िट पोल आ गया और ये सर्वे दबाव बनाने के लिए लाया गया.
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "कल वोटिंग के दौरान लोग बड़ी कतारों में खड़े थे. लोग खड़े रहे और एग्ज़िट पोल आता है, यानी मतदान अभी खत्म नहीं हुआ कि एग्ज़िट पोल आ गया."
"इस तरह के सर्वे को लेकर हम न किसी खुशफ़हमी में रहते हैं और न ही गलतफ़हमी में रहते हैं. ये सर्वे केवल मनोवैज्ञानिक तौर पर जितने भी अधिकारी चुनाव में लगे हुए हैं, उनके दबाव में लाया गया है."
तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने पहले भी कहा था कि 14 तारीख को नतीजे आएंगे और 18 को शपथ ग्रहण होगा. यह निश्चित तौर पर होने जा रहा है... बीजेपी और एनडीए के पसीने छूट रहे हैं. वे लोग बौखलाहट में हैं और बेचैन हैं."
14 नवंबर को होने वाली मतगणना का ज़िक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया, "पूरा प्रयास किया जाएगा कि काउंटिंग को धीमा किया जाए. मतगणना की पूरी प्रक्रिया को धीमा करवाया जाएगा."
उन्होंने कहा, "जहां ब्लास्ट और अन्य घटनाएं हुई हैं वहां कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी लेकिन लोकतंत्र की हत्या के लिए ये लोग सेना से बिहार के सभी जिलों में फ़्लैग मार्च तक करवाएंगे ताकि लोगों में दहशत पैदा हो सके."
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन भारी जीत दर्ज करने जा रहा है.
वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "वो (विपक्ष) लोकसभा में भी सरकार बना रहे थे और विधानसभा में भी सरकार बना रहे हैं. कुछ भी दावा कर देंगे और बिना सोचे-समझे कुछ भी बयान दे देंगे. लेकिन मालिक जनता है. जनता ने जो जनादेश दिया है उसको स्वीकारना चाहिए."
दिल्ली धमाके पर इसराइल के पीएम नेतन्याहू ने हिंदी में पोस्ट कर जताई भारत के साथ एकजुटता
इमेज स्रोत, Sean Gallup/Getty Images
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने बुधवार को एक्स पर हिंदी में पोस्ट किया.
उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, "प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी और भारत के वीर नागरिकों के नाम... सारा और मैं, तथा समस्त इसराइल, पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं."
"इस दुख की घड़ी में इसराइल आपके साथ मज़बूती से खड़ा है. भारत और इसराइल प्राचीन सभ्यताएं हैं जो शाश्वत सत्यों पर आधारित हैं."
उन्होंने लिखा, "आतंक हमारे शहरों पर वार कर सकता है, लेकिन वह हमारी आत्माओं को कभी नहीं हिला सकता. हमारे राष्ट्रों का प्रकाश हमारे शत्रुओं के अंधकार को मात देगा."
सोमवार शाम को दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
पीएम मोदी भूटान से लौटकर दिल्ली धमाके में घायल लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, एलएनजेपी अस्पताल में पीएम मोदी
बुधवार को भूटान से लौटने के कुछ ही देर बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे.
यहां सोमवार शाम लाल क़िले के पास हुए कार विस्फोट में घायल हुए लोग भर्ती हैं. पीएम मोदी ने घायलों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना.
इमेज स्रोत, ANI
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "दिल्ली में हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल गया. सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. साज़िश रचने वालों को इंसाफ़ के कटघरे में लाया जाएगा!"
इमेज स्रोत, ANI
10 नवंबर की शाम दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए धमाका हुआ था. इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है.
आठ मृतकों की इस लिस्ट में मोहम्मद जुम्मन, मोहसिन मलिक, दिनेश मिश्रा, लोकेश अग्रवाल, अशोक कुमार, नोमान, पंकज साहनी और अमन कटारिया शामिल हैं.
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, अपनी हेल्थ पर दी ये अपडेट
इमेज स्रोत, ANI
फ़िल्म अभिनेता गोविंदा को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद रात एक बजे उन्हें जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बुधवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद गोविंदा ने मीडिया से बात की. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें क्या हुआ था तो उन्होंने थकान को कारण बताया.
गोविंदा ने कहा, "ज़्यादा मेहनत से थकान हो गई थी. योग-प्राणायाम अच्छा है, हैवी एक्सरसाइज़ थोड़ा मुश्किल काम है. मैं कोशिश कर रहा हूं पर्सनाल्टी ज़्यादा अच्छी हो जाए. मुझे ऐसा लगता है कि योग, प्राणायम करें, वही अच्छा है."
पाकिस्तान ने 'रूसी रक्षा तकनीक चोरी करने के प्रयास' से जुड़ी रिपोर्ट्स पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान ने भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के बारे में कहा है कि यह रूस और पाकिस्तान के रिश्ते को नुक़सान पहुंचाने का प्रयास है (फ़ाइल फ़ोटो)
पाकिस्तान ने रूस के रक्षा साजो-सामान की तकनीक से जुड़ी भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है.
इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रूसी रक्षा साजो-सामान से जुड़ी तकनीक को पाकिस्तान की ओर से 'चुराने का प्रयास' किया गया.
बीबीसी उर्दू सेवा के मुताबिक़, रूस की राजधानी मॉस्को स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने एक बयान में कहा कि इस तरह की निराधार ख़बरें पाकिस्तान और रूस के बीच दीर्घकालिक और मैत्रीपूर्ण सहयोग को नुक़सान पहुंचाने का प्रयास है.
कई भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसी आईएसआई ने रूस की डिफ़ेंस टेक्नोलॉजी को चुराने का प्रयास किया, जिसे नाकाम कर दिया गया है.
सबसे पहले यह ख़बर भारतीय अख़बार इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित हुई.
इसमें दावा किया गया कि पाकिस्तान ने रूस के एयर डिफे़ंस सिस्टम और हेलीकॉप्टरों से जुड़ी जानकारी चुराने की कोशिश की थी, जिसे रूसी अधिकारियों ने नाकाम कर दिया और इस मामले में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक शख़्स को हिरासत में लिया गया है.
पाकिस्तान ने भारतीय मीडिया में प्रकाशित इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है. पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की फै़क्ट चेकिंग टीम ने भी इस ख़बर का खंडन किया है.
भूटान की ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भारत देगा इतने हज़ार करोड़ का कर्ज़
इमेज स्रोत, X/@MEAIndia
इमेज कैप्शन, भूटान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भूटान की ऊर्जा परियोजनाओं के लिए भारत उसे चार हज़ार करोड़ भारतीय रुपये कर्ज़ के रूप में देगा. यह कर्ज़ रियायती दरों पर दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूटान दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए और कई घोषणाएं हुईं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.
पीएम मोदी और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक ने 1020 मेगावाट की पुनात्सांगछु-II जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया.
इसके अलावा दोनों देशों के बीच 1200 मेगावाट की पुनात्सांगछु-I जलविद्युत परियोजना के मुख्य बांध का काम फिर से शुरू करने पर भी सहमति बनी है.
यह दोनों देशों की ओर से संयुक्त रूप से विकसित सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना होगी.
भारत और भूटान के बीच रिन्यूएबल एनर्जी, स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग को लेकर एमओयू साइन हुए.
इसके अलावा वाराणसी में भूटान के मंदिर/मोनेस्ट्री और गेस्ट हाउस बनाने के लिए ज़मीन देने का एलान भी हुआ है.
अब तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
ट्रंप ने एच-1बी वीज़ा की तरफ़दारी की, बोले- 'अमेरिका के पास पर्याप्त टैलेंट नहीं'
इमेज स्रोत, Roberto Schmidt/Getty
इमेज कैप्शन, एच-1बी वीज़ा के तहत अमेरिका जाने वालों में भारतीयों की संख्या काफ़ी ज़्यादा है (फ़ाइल फ़ोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीज़ा की तरफ़दारी करते हुए कहा कि अमेरिका के पास पर्याप्त टैलेंट नहीं है और उसे दूसरे देशों से टैलेंट लेकर आना होगा.
ट्रंप ने यह बात फ़ॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू के दौरान कही.
पत्रकार ने ट्रंप से सवाल किया था कि क्या उनके प्रशासन में एच-1बी वीज़ा जैसी चीज़ों को प्राथमिकता दी जाएगी? और अगर वे अमेरिकी कामगारों के लिए मेहनताना बढ़ाना चाहते हैं तो क्या दूसरे देशों से हज़ारों या लाखों कामगारों को आने दिया जा सकता है?
इस पर ट्रंप ने कहा, "मैं आपसे सहमत हूं. लेकिन हमें टैलेंट भी लेकर आना होगा."
पत्रकार ने ट्रंप से कहा, "हमारे पास पर्याप्त लोग हैं जो टैलेंटेड हैं."
ट्रंप ने जवाब दिया, "नहीं, हमारे पास नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास ज़रूरी टैलेंट नहीं है और लोगों को सीखना होगा. आप बेरोज़गारों से यह नहीं कह सकते कि हम आपके लिए एक फैक्टरी लगाने जा रहे हैं, जहां आप मिसाइलें बनाएंगे."
इस पर पत्रकार ने ट्रंप से कहा, "क्या हमने पहले ऐसा किया है?"
ट्रंप ने जवाब दिया, "मैं आपको एक उदाहरण देता हूं. जॉर्जिया में उन्होंने रेड मारी, क्योंकि वे अवैध प्रवासियों को बाहर करना चाहते थे. उनके पास दक्षिण कोरिया के लोग थे जो बैटरी जैसी चीज़ें बनाते थे."
"बैटरी बनाना बहुत ही जटिल काम है. यह कोई आसान काम नहीं है. यह बहुत ख़तरनाक है, कई बार विस्फोट भी होते हैं. कई सारी समस्याएं हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "उनके पास क़रीब 500 या 600 लोग थे, जो बैटरी बनाने का शुरुआती काम करते थे और दूसरे लोगों को सिखाते थे. लेकिन, वे चाहते थे कि इन सभी को देश से निकाल दिया जाए. जबकि आपको उनकी ज़रूरत है."
ट्रंप ने आगे कहा, "आप किसी भी देश को यह नहीं कह सकते कि वे आएं और 10 बिलियन डॉलर का निवेश करें, एक प्लांट लगाएं और ऐसे बेरोज़गार लोगों को रखें जिन्होंने पिछले पांच सालों में काम तक नहीं किया है."
इसी साल सितंबर महीने में ट्रंप ने एच-1बी वीज़ा आवेदकों के लिए फ़ीस बढ़ाकर एक लाख डॉलर (क़रीब 88 लाख रुपये) की है.
एच-1बी एक अस्थायी वीज़ा है जो अमेरिकी नियोक्ताओं को बेहतरीन स्किल्स वाले विदेशी कर्मचारियों, जैसे वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और शिक्षकों, को नियुक्त करने की अनुमति देता है.
एच-1बी वीज़ा के तहत अमेरिका जाने वालों में भारतीयों की संख्या काफ़ी ज़्यादा है.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
बिहार में महिलाओं ने रिकॉर्ड मतदान किया, पुरुषों से इतना आगे रहीं
इमेज कैप्शन, इस बार के विधानसभा चुनाव में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 71.6 रहा
प्रेस इन्फ़ॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने जानकारी दी है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 66.91 प्रतिशत मतदान हुआ. यह साल 1951 के बाद राज्य में सबसे अधिक मतदान का आंकड़ा है.
वहीं, अब तक के इतिहास में बिहार में इस बार सबसे अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया है.
राज्य में महिलाओं ने रिकॉर्ड 71.6 प्रतिशत, जबकि पुरुषों ने 62.8 प्रतिशत मतदान किया.
हालांकि, ये आंकड़े अस्थायी हैं. पीआईबी ने बताया है कि इनमें सर्विस वोटर, ट्रांसजेंडर और डाक मतपत्रों को शामिल नहीं किया गया है. अंतिम आंकड़े निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए जाएंगे.
इसके अलावा, पहली बार छह देशों से आए 16 प्रतिनिधियों ने अंतरराष्ट्रीय निर्वाचन पर्यवेक्षक कार्यक्रम (आईईवीपी) के तहत मतदान प्रक्रिया को देखा.
इनमें दक्षिण अफ़्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फ़िलीपींस, बेल्जियम और कोलंबिया से आए प्रतिनिधि शामिल थे.