You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

सीएम केजरीवाल के ख़िलाफ़ एनआईए जांच की सिफारिश पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज

उप-राज्यपाल ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से कथित तौर पर चंदा लेने के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच करने की सिफ़ारिश की है.

सारांश

  • बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मेडिकल आधार पर दो महीने की अंतरिम जमानत दी.
  • इसराइल ने दावा किया है कि केरेम शेलोम चौकी पर हुए रॉकेट हमले में तीन इसराइली जवानों की मौत हो गई है.
  • यरुशलम में अल-जज़ीरा टीवी नेटवर्क के एंबेसडर होटल में स्थित ऑफिस में इसराइली पुलिस ने छापेमारी की है.
  • भारत की महिला और पुरुष रिले रेस टीमों ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
  • ब्राजील के दक्षिणी इलाकों में आई बाढ़ की वजह से 55 लोगों की मौत गई है.

लाइव कवरेज

प्रवीण

  1. सीएम केजरीवाल के ख़िलाफ़ एनआईए जांच की सिफारिश पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज

    दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ जांच करने की एनआईए को सिफ़ारिश करने के मामले में आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है.

    उप-राज्यपाल ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से कथित तौर पर चंदा लेने के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच करने की सिफ़ारिश की है.

    दिल्ली सरकार में मंत्री और 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "एलजी साहब चुनावी मौसम में सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. यह पूरी तरह से एलजी के संवैधानिक पद का दुरुपयोग है."

    उन्होंने लिखा, "इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग वाली जनहित याचिका को दो साल पहले हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी."

    भारद्वाज ने कहा कि उस वक्त कोर्ट ने इस याचिका को 'पूरी तरह से फिजूल बताया' था.

    वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन से जुड़े आशू मोंगिया की शिकायत पर ये सिफ़ारिश की गई है.

    अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति में हुए कथित भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं.

    केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा नहीं दिया है और जेल में रहकर ही सरकार चला रहे हैं.

    दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इसी मामले में जेल में बंद हैं. वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह को इस मामले में ज़मानत मिल चुकी है.

  2. न्यूज़क्लिकः दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकारी गवाह बने अमित चक्रवर्ती को रिहा करने का आदेश दिया

    दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई का आदेश दिया है.

    यूएपीए के मामले में अमित चक्रवर्ती गवाह बन गए थे.

    न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़क्लिक पर चीन से पैसे लेकर भारत में चीन समर्थित प्रोपेगेंडा चलाने के आरोपों के बाद यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया था.

    अमित चक्रवर्ती ने यूएपीए के मामले में अपनी रिहाई के लिए अदालत में याचिका दायर की थी.

    जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने इस याचिका को मंज़ूर करते हुए अमित चक्रवर्ती की रिहाई का आदेश दिया है.

    अमित चक्रवर्ती पर गैरकानूनी गतिविधियाँ रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया था. उन पर चीनी कंपनियों के ज़रिए विदेशी पैसा लेकर भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने के आरोप थे.

    अमित चक्रवर्ती की ज़मानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने 3 मई को अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था.

    चक्रवर्ती के अधिवक्ता ने तर्क दिया था कि याचिकाकर्ता मामले में गवाह बन चुके हैं और इस मामले में चार्जशीट दायर की जा चुकी है.

    वहीं प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने अदालत से कहा था कि एजेंसी को चक्रवर्ती को ज़मानत दिए जाने से कोई आपत्ति नहीं है.

    इसी साल जनवरी में ट्रायल कोर्ट ने चक्रवर्ती के गवाह बनने की याचिका को स्वीकार कर लिया था.

    पिछले साल 3 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चक्रवर्ती और न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ को गिरफ़्तार किया था.

  3. रफाह पर हमले को लेकर इसराइल के पूर्व पीएम की नेतन्याहू को चेतावनी

    रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट ने चेतावनी दी है.

    उन्होंने कहा, "हमें अब लड़ाई रोकनी होगी."

    इसराइल ने पूर्वी रफाह में करीब एक लाख लोगों को अपनी जगह छोड़कर जाने के लिए कहा है, क्योंकि वह उस इलाके में एक सुनियोजित हमला करने वाला है.

    ये हमला कब होगा, इसे लेकर इसराइल ने फिलहाल कुछ नहीं बताया है.

    चेतावनी के बाद से बड़ी संख्या में लोगों ने इलाका खाली करना शुरू कर दिया है.

    ओलमर्ट, इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के मुखर आलोचक रहे हैं और महीनों से युद्ध को समाप्त करने के साथ रफाह में हमला ना करने की मांग कर रहे हैं.

    उनका कहना है कि 7 अक्टूबर के हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को मारने के लिए युद्ध को हमेशा के लिए जारी नहीं रखा जा सकता, क्योंकि इससे हमास के कब्जे में रह रहे इसराइली बंधकों की जान को भी खतरा है.

    उन्होंने कहा कि इस युद्ध में इसराइल पूरी तरह से नहीं जीत सकता है, क्योंकि ग़ज़ा में हमास के लड़ाके बने रहेंगे.

  4. आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर राहुल गांधी ने फिर प्रधानमंत्री मोदी को घेरा, क्या कहा

    कांग्रेस सांसद और रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में फिर दोहराया है कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आई तो आरक्षण की सीमा को 50 फ़ीसदी से आगे बढ़ा दिया जाएगा.

    राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए कहा, ''आपके लोग आदिवासियों पर पेशाब क्यों करते हैं, आपके लोग संविधान को क्यों रद्द करना चाहते हैं, आपके लोग आरक्षण क्यों ख़त्म करना चाहते हैं?"

    राहुल गांधी ने कहा, "देश को बताइए, आदिवासियों को बताइए कि आप आरक्षण ख़त्म करोगे या नहीं, ये भी बताओ कि आप आरक्षण को 50 फ़ीसदी की लिमिट से बढ़ाओगे या नहीं. ये चुनाव का मुख्य मुद्दा है-आरक्षण संविधान और ग़रीबों की रक्षा."

    राहुल गांधी ने कहा, "वो छीनने की बात कर रहे हैं, हम आरक्षण को 50 फ़ीसदी से ज़्यादा कर देंगे. आज 50 फ़ीसदी की लिमिट है, हम इसे रद्द करके आपका आरक्षण, ग़रीबों का आरक्षण बढ़ाएंगे."

    बीजेपी के लोकसभा चुनाव के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने का नारा देने के बाद विपक्षी दल ये प्रचार कर रहे हैं कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह संविधान को बदल देगी.

    हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार ये ज़ोर देकर दोहराया है कि उनकी सरकार का इरादा संविधान में बदलाव का नहीं है.

    आरक्षण का सवाल अहम हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैलियों से बार-बार ये कहा है कि जब तक वो प्रधानमंत्री हैं, आरक्षण को कुछ नहीं होगा.

    प्रधानमंत्री मोदी ने ये आरोप भी लगाए हैं कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देकर दलितों और पिछड़े का हक़ मारना चाहती है.

    मोदी ने कहा है कि जब तक वो प्रधानमंत्री हैं, भारत में मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा.

  5. दिल्ली: नामांकन दाख़िल करने के बाद क्या बोले कन्हैया कुमार

    उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सोमवार को नामांकन दाख़िल किया है.

    कन्हैया कुमार समर्थकों के साथ नामांकन रैली में शामिल हुए. कन्हैया कुमार ने नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा भरा है.

    इस दौरान उनके साथ दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष अनिल चौधरी और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय भी थे. आम आदमी पार्टी विधायक संजीव झा भी कन्हैया कुमार की नामांकन रैली में शामिल हुए.

    कन्हैया कुमार ने कहा, "उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता के लिए हमारे पास सकारात्मक मुद्दा है, हम नौजवानों के लिए रोज़गार चाहते हैं. मज़दूरों के लिए हम रोज़ाना 400 रुपये की न्यूनतम मज़दूरी चाहते हैं, महिलाओं को एक लाख रुपये देना चाहते हैं."

    कन्हैया कुमार ने कहा, "हम शांति, न्याय और प्रगति चाहते हैं."

    इस सीट पर कन्हैया कुमार का मुक़ाबला बीजेपी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी से है. कांग्रेस दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.

    दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं.

  6. चैंपियंस ट्रॉफ़ीः टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने के सवाल पर क्या बोले बीसीसीआई उपाध्यक्ष

    चैंपियंस ट्रॉफ़ी अगले साल पाकिस्तान में होनी है. इसे लेकर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि चैंपियंस ट्राफ़ी को लेकर भारत सरकार हमसे जो भी कहेगी हम वही करेंगे.

    शुक्ला ने कहा, "हम अपनी टीम खेलने के लिए तब ही भेजते हैं जब भारत सरकार हमें अनुमति देती है. इसलिए हम सरकार के फ़ैसले के हिसाब से ही चलेंगे."

    भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में खटास का असर क्रिकेट पर भी हुआ है.

    हालांकि, पिछले साल भारत में वर्ल्ड कप के मैच खेलने पाकिस्तान की टीम भारत पहुंची थी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला हुआ था जिसे भारत ने जीत लिया था.

    भारतीय टीम आख़िरी बार साल 2008 में एशिया कप में हिस्सा लेने पाकिस्तान गई थी. इसके बाद से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सिरीज नहीं हुई है.

    हालांकि, 9 जून को क्रिकेट विश्व कप के मुक़ाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.

  7. जेट एयरवेज़ के संस्थापक नरेश गोयल को 2 महीने की अंतरिम ज़मानत मिली

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मेडिकल आधार पर दो महीने की अंतरिम ज़मानत दे दी है.

    उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सितंबर 2023 में गिरफ्तार किया था.

    3 मई को हुई सुनवाई में हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था.

    नरेश गोयल पर केनरा बैंक के साथ करीब 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है.

    • 538 करोड़ का बैंक घोटाला क्या है, जिसमें जेट एयरवेज़ के नरेश गोयल हुए गिरफ्तार
  8. अमित शाह ने किया राम मंदिर का ज़िक्र, कहा- 'अपने वोट बैंक से डरती हैं ममता दीदी'

    बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वोट बैंक के डर की वजह से अयोध्या में हुए राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं.

    अमित शाह ने कहा, "भाइयों बहनों जब प्राण प्रतिष्ठा हुई, ममता दीदी को निमंत्रण भेजा गया, भतीजे को भी भेजा गया था, परंतु वो लोग नहीं गए. आपको मालूम है वो क्यों नहीं गए? मालूम है दुर्गापुर वालों? मैं बताता हूं कि वो अपने वोट बैंक से डरते हैं. उनकी वोट बैंक कौन सी है आपको मालूम हैं न. ये घुसपैठ करके जो आए हैं ना, वो उनकी वोट बैंक है. इससे ममता दीदी डरती हैं."

    उन्होंने कहा, "वोट बैंक के डर से इन्होंने राम का बहिष्कार किया. क्या दुर्गापुर वाले उनको वोट डाल सकते हैं क्या? जोर से बताइये?"

  9. म्यांमारः विद्रोही गुट का उत्तरी इलाक़े में शहर पर क़ब्ज़े का दावा

    म्यांमार के एक विद्रोही समूह का कहना है कि उसने देश के उत्तरी इलाक़े में एक शहर पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

    काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी के एक प्रवक्ता कर्नल नावबू ने दावा किया है कि काचिन प्रांत का सौमप्राबोम शहर अब उनके बलों के नियंत्रण में है.

    हालांकि, उनके इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती है.

    म्यांमार के सैन्य बलों और विद्रोहियों के बीच कई सप्ताह से जारी लड़ाई के बाद विद्रोही समूह ने शहर पर क़ब्ज़े का दावा किया है.

    केआईए (काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी) कई नस्लीय मिलिशिया का समूह है. इस विद्रोही गुट ने अक्तूबर में सरकारी सैन्य बलों के ख़िलाफ़ व्यापक आक्रामक अभियान शुरू किया था.

    काचिन समूह में अधिकतर लोग ईसाई धर्म से जुड़े हैं. बौद्ध बहुल म्यांमार में सेना ईसाइयों को उनके धर्म के आधार पर सताती रही है.

  10. अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस ने इन्हें पर्यवेक्षक नियुक्त किया

    उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.

    छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को रायबरेली सीट का पर्यवेक्षक बनाया गया है, जबकि राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को अमेठी सीट पर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

    रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.

    अमेठी से कांग्रेस ने गांधी परिवार के नज़दीकी किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

    राहुल गांधी पहली बार रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 1999 के बाद यह पहला मौका है जब अमेठी सीट से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है.

  11. पुंछ चरमपंथी हमले में मारे गए जवान की बहन ने क्या कहा?

    पुंछ चरमपंथी हमले में मारे गए जवान की बहन गीता पहाड़े ने कहा है कि 'मेरे भाई को न्याय मिलना चाहिए.'

    समाचार एजेंसी एएनआई से गीता पहाड़े ने कहा, ''मुझे मेरे भाई पर गर्व है. हर मां के बेटे को देश के लिए समर्पित रहना चाहिए.''

    ''मैं चाहती हूं मेरे भाई को न्याय मिले.''

    पुंछ चरमपंथी हमले में मारे गए जवान का शव अंतिम संस्कार के लिए छिंदवाड़ा लाया गया है.

    मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे हैं.

    मोहन यादव ने एएनआई से कहा, ''राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के साथ किया जाएगा.''

    ''व्यक्तिगत क्षति तो हमारे मन में भी खटकती है.''

    शनिवार शाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले में एक जवान की मौत हो गई थी.

  12. इसराइली सेना ने दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह शहर से लोगों को निकालना शुरू किया

    इसराइली सेना ने दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह शहर से लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

    रफ़ाह शहर में 10 लाख से ज़्यादा फलस्तीनियों ने शरण ले रखी है.

    इसराइली सीमा के नज़दीक पूर्वी इलाकों में रह रहे लोगों से खान यूनिस और अल-मवासी जाने के लिए कहा गया है.

    इसराइली सेना का दावा है कि वहां टेंट, खाने, पानी और दवाइयों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

    इसराइल के पीएम नेतन्याहू ने हमास को हराने के लिए रफ़ाह पर हमले को ज़रूरी बताया है.

    कई मानवाधिकार संगठन इसराइल से रफ़ाह पर हमला नहीं करने की अपील कर चुके हैं.

    मानवाधिकार संगठनों ने आशंका जताई है कि अगर इसराइल रफ़ाह पर हमला करता है तो हज़ारों फलस्तीनियों की जान जा सकती है.

  13. अल-जज़ीरा टीवी नेटवर्क के ऑफिस में इसराइली पुलिस ने छापेमारी की

    यरुशलम में अल-जज़ीरा टीवी नेटवर्क के एंबेसडर होटल में स्थित ऑफिस में इसराइली पुलिस ने छापेमारी की है.

    इसराइल के संचार मंत्री ने कहा है कि छापेमारी के दौरान ब्रॉडकास्ट उपकरण ज़ब्त किए गए हैं.

    संचार मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पुलिस के अधिकारी अल-जज़ीरा टीवी नेटवर्क के ऑफिस में दाखिल होते हुए नज़र आ रहे हैं.

    रविवार को इसराइल सरकार की कैबिनेट ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरा बताते हुए अल-जज़ीरा टीवी नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी.

    अल-जज़ीरा टीवी नेटवर्क ने इसराइली सरकार के 'राष्ट्रीय सुरक्षा' के खतरे के दावे को 'झूठा' बताया है.

    अल-जज़ीरा टीवी नेटवर्क की टीम क़ानूनी जवाब भी तैयार कर रही है.

    इसराइली सरकार के इस कदम की मानवाधिकार संस्थाओं और कई प्रेस समूहों ने आलोचना की है.

    एसोसिएशन फॉर द सिविल राइट्स इन इसराइल ने कहा है कि वो सुप्रीम कोर्ट में बैन हटाने को लेकर याचिका डालेंगे.

    फॉरेन प्रेस एसोसिएशन ने इसराइली सरकार से बैन को प्रेस की आजादी के लिए खतरा बताया है और इसराइली सरकार से फैसले को पलटने की अपील की है.

  14. झारखंड: रांची में कई जगहों पर ईडी की रेड, बड़ी मात्रा में कैश बरामदगी की चर्चा

    रवि प्रकाश

    रांची से, बीबीसी हिन्दी के लिए

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की टीमें रांची में कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं.

    इस दौरान करोड़ों रुपये कैश बरामद किए जाने की चर्चा है.

    नोटों की गड्डियों के ढेर का एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि यह पैसा छापेमारी के दौरान बरामद किया गया है.

    चर्चा है कि यह रकम झारखंड सरकार के एक मंत्री के निजी सहायक के घरेलू नौकर के घर से बरामद की गई है.

    नोटों की गिनती करायी जा रही है. समाचार एजेंसी एएनआई ने दावा किया है कि उनके सोर्स ने इस वीडियो की पुष्टि की है.

    ईडी अधिकारियों ने अभी तक इस मुद्दे पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है और न कोई विज्ञप्ति जारी की है.

    यह छापेमारी सोमवार की सुबह से चल रही है.

    आधिकारिक तौर पर यह भी नहीं पता है कि ईडी की कुल कितनी टीमें छापेमारी में शामिल हैं और इनका नेतृत्व कौन लोग कर रहे हैं.

    ईडी के रांची दफ़्तर में तैनात एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि यह कार्रवाई ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित और पिछले एक साल से जेल में बंद मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में की जा रही है.

    ईडी ने उन्हें फरवरी 2023 में गिरफ़्तार किया था. तब उनके ठिकानों से भी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया था.

    विपक्ष ने इस बरामदगी पर सत्तारूढ़ दलों को निशाने पर लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि यह भ्रष्टाचार का जीवंत नमूना है.

    उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है, “झारखंड सरकार के कांग्रेसी मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के यहां से ईडी ने लगभग 25 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. दो दिन पहले प्रधानमंत्री जी जेएमएम-कांग्रेस के जिस 'लूट मॉडल' की बात कर रहे थे, उसे इन रुपयों ने सत्यापित कर दिया है.”

  15. पुंछ चरमपंथी हमले को लेकर तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी पर लगाया ये आरोप

    राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी की वजह से पुंछ चरमपंथी हमला हुआ है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से तेज प्रताप यादव ने कहा, ''नौजवान शहीद हो जाते हैं, चुनाव आता है. इन्होंने लोगों को लड़वाने का काम किया है, हिन्दू-मुसलमान करवाने का काम किया है.''

    ''ये जो शहीद हुए किसकी वजह से हुए? मोदी की वजह से शहीद हुए. पहले कहां कोई शहीद होता था.''

    कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने भी पुंछ चरमपंथी हमले पर सवाल उठाए हैं.

    चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ के चरमपंथी हमले से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि ''चुनाव के वक्त ऐसे स्टंट खेले जाते हैं और बीजेपी को जिताने का काम किया जाता है.''

    बीजेपी ने चरणजीत सिंह चन्नी पर पलटवार करते हुए कहा है कि पूर्व सीएम को ऐसे सवाल उठाना शोभा नहीं देता है.

    बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा, ''ये जवानों की शहादत पर राजनीति नहीं करेंगे तो क्या करेंगे. यह बीजेपी के संस्कार में नहीं है.''

    शनिवार शाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले में एक जवान की मौत हो गई थी.

  16. पुंछ चरमपंथी हमले पर कांग्रेस नेता चरणजीत चन्नी ने उठाए सवाल, बीजेपी ने किया पलटवार

    कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के पुंछ चरमपंथी हमले पर सवाल उठाए जाने पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

    बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि पूर्व सीएम को इस तरह की बात करना शोभा नहीं देता है.

    रविवार को चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ के चरमपंथी हमले से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि ''चुनाव के वक्त ऐसे स्टंट खेले जाते हैं और बीजेपी को जिताने का काम किया जाता है.''

    अजय आलोक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''एक पूर्व मुख्यमंत्री को इस तरह की बात करना शोभा नहीं देता है. देश के जवानों पर, सेना के जवानों पर, एयरफोर्स के जवानों पर घटिया राजनीति कांग्रेस पार्टी कर सकती है.''

    ''ये जवानों की शहादत पर राजनीति नहीं करेंगे तो क्या करेंगे. यह बीजेपी के संस्कार में नहीं है.''

    रविवार को चरणजीत सिंह चन्नी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''ये स्टंटबाज़ी हो रही है, हमले नहीं हो रहे हैं. जब इलेक्शन आते हैं तो ऐसे स्टंट खेले जाते हैं और बीजेपी को जिताने का काम किया जाता है.''

    ''ये पहले से तैयार करके हमले किए जाते हैं. इसमें सच्चाई नहीं होती. लोग मरवाने और लोगों की लाशों पर खेलना बीजेपी को आता है.''

    शनिवार शाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले एक भारतीय जवान की मौत हो गई.

  17. भारत की महिला और पुरुष 4X400 मीटर रिले रेस टीमों ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया

    भारत की महिला और पुरुष टीम ने पेरिस ओलंपिक के 4X400 मीटर रिले रेस इवेंट्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

    विश्व एथलेटिक्स रिले रेस इवेंट में सोमवार को भारत की महिला और पुरुष टीम ने अपने-अपने मुकाबलों में दूसरा स्थान हासिल किया.

    रुपल, ज्योतिका, सुभा और पूवम्मा की टीम ने 3 मिनट और 29.35 सेकेंड में रेस पूरी की.

    जमैका की महिला टीम 3 मिनट और 28.54 सेकेंड में रेस पूरी करके पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रही.

    मोहम्मद अनस, मोहम्मद अजमल, राजीव और अमोज जैकब ने 3 मिनट और 3.23 सेकेंड में रेस पूरी की.

    पुरुष इवेंट में अमेरिकी टीम 2 मिनट और 59 सेकेंड में रेस पूरी करके पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रही.

    इसके साथ ही नीरज चोपड़ा समेत भारत के 19 एथलीट पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हो चुके हैं.

    पेरिस ओलंपिक में एथलीट इवेंट्स की शुरुआत एक अगस्त से होगी.

  18. ब्राज़ील के दक्षिणी इलाकों में बाढ़ के चलते 55 लोगों की मौत, 74 लापता

    ब्राज़ील के दक्षिणी इलाकों में बाढ़ की वजह से 55 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 74 लोग लापता बताए जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन ने इस बात की जानकारी दी है.

    शनिवार को आए तूफान के बाद 25 हज़ार से ज़्यादा लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है.

    आगे भी बारिश होने की आशंका के बीच करीब 5 लाख लोगों को साफ पानी और बिजली के बिना गुज़ारा करना पड़ रहा है.

    बाढ़ की वजह से करीब 250 शहर प्रभावित हुए हैं. तूफान के चलते कई सड़कें भी टूट गई हैं.

    बेंटो गोंकाल्वेस में बांध के नज़दीक हुए भूस्खलन की वजह से 30 लोगों की जान गई है.

    स्थानीय प्रशासन का कहना है कि एक और बांध के टूटने का ख़तरा मंडरा रहा है.

    पोर्टो एलेग्रे और उसके नज़दीकी इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है.

    पोर्टो एलेग्रे से अनिश्चित समय के लिए अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को बंद कर दिया गया है.

  19. इसराइल का दावा- केरेम शेलोम चौकी पर हुए रॉकेट हमले में तीन इसराइली जवानों की मौत, कई घायल

    इसराइल ने दावा किया है कि केरेम शेलोम चौकी पर हुए रॉकेट हमले में तीन इसराइली जवानों की मौत हो गई है और कई अन्य जवान घायल हुए हैं.

    इसराइल ने आरोप लगाया है कि केरेम शेलोम चौकी पर हुए रॉकेट हमास की ओर से छोड़े गए थे.

    इस घटना के बाद इसराइल ने केरेम शेलोम चौकी को बंद कर दिया है.

    केरोम शेलोम चौकी उन चंद रास्तों में से है जिसके ज़रिए ग़ज़ा में मानवीय सहायता पहुंचाई जा रही है.

    काहिरा में संघर्ष विराम को लेकर चल रही वार्ता भी समाप्त हो गई है. दो दिन तक चली वार्ता में कोई सहमति नहीं बन पाई है.

    हमास ने कहा है कि ''रविवार को वार्ता खत्म हो गई. अब हमारा प्रतिनिधिमंडल शीर्ष नेतृत्व से बात करने के लिए काहिरा से कतर जाएगा.''

    रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वार्ता में शामिल रहे सीआईए चीफ विलियम बर्न्स मिस्र की राजधानी से दोहा के लिए रवाना हो गए हैं.

    इसराइल ने इरसाइली बंधकों की रिहाई के बदले 40 दिन तक संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया था.

    हमास हालांकि स्थाई संघर्ष विराम की मांग कर रहा है.

    ग़ज़ा में इसराइली हमलों की शुरुआत सात अक्टूबर से हुई थी. इसराइल का दावा है कि हमास के लड़ाकों ने सीमा में दाखिल होकर 1,200 इसराइली नागरिकों की हत्या की और 250 लोगों को बंधक बनाया.

    वहीं ग़ज़ा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि सात अक्टूबर के बाद से इसराइली हमलों में 34,600 फलस्तीनियों की जान जा चुकी है और करीब 78 हज़ार लोग घायल हुए हैं.

  20. नमस्कार

    बीबीसी हिंदी के लाइव पन्ने पर आपका स्वागत है.

    5 मई की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.