पटना के गांधी मैदान के पास शुक्रवार
देर रात एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
बिहार पुलिस ने मामले की जांच के लिए सेंट्रल पटना की एसपी की अगुवाई में एसआईटी के गठन का एलान किया है.
सेंट्रल पटना की एसपी दीक्षा ने कहा,
"चार तारीख को रात 11 बजकर 40 मिनट पर ये
सूचना हासिल हुई कि होटल पनास के पास एक मशहूर बिज़नेसमैन की गोली लगने से मौत हो
गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है."
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
एक्स पर पोस्ट किया, "थाने से चंद क़दम
दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या."
"हर महीने बिहार में सैकड़ों
व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते हैं."
वहीं जेडीयू के प्रवक्ता नीरज ने कहा, "बिज़नेसमैन गोपाल खेमका की हत्या दुखद है. डीजीपी बिहार ने पटना सेंट्रल एसपी की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया है. हमारी पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा."
शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने बिहार
के सिवान की घटना पर भी सवाल उठाए.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया,
"बिहार में नरसंहार, सिवान में 6 लोगों को मारी गोली, 3 की
मौक़ा ए वारदात पर मौत. अचेत मुख्यमंत्री की अगुवाई में विधि-व्यवस्था
ध्वस्त."