बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आपसी सहमति से अगस्त 2025 में होने वाली भारत-बांग्लादेश व्हाइट-बॉल सिरीज़ को टालने का फ़ैसला किया
लाइव कवरेज
प्रवीण और सुरभि गुप्ता
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.
कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.
फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
टेक्सास में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 27 हुई, मृतकों में 9 बच्चे
इमेज स्रोत, RONALDO SCHEMIDT/AFP via Getty Images
अमेरिका के टेक्सास में आई अचानक बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. इससे पहले मरने वालों की संख्या 25 बताई गई थी.
केर काउंटी के शेरिफ़ लैरी एल लीथा ने बताया कि अब तक 18 वयस्कों और 9 बच्चों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
उनके मुताबिक़ 850 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, इसके अलावा आठ घायलों को भी बचाया गया है.
शेरिफ लैरी एल लीथा ने कहा कि अधिकारी तब तक तलाशी अभियान जारी रखेंगे, जब तक हर एक व्यक्ति मिल नहीं जाता.
लापता लोगों में 27 लड़कियां भी शामिल हैं, जो एक समर कैंप में हिस्सा ले रही थीं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास की बाढ़ को लेकर ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट किया है.
उन्होंने लिखा, "ट्रंप प्रशासन टेक्सास में कल आई भीषण बाढ़ के बाद राहत और बचाव कार्यों के लिए राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है. अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम जल्द ही वहां पहुंचेंगी."
ब्रिटेन ने सीारिया के साथ कूटनीतिक संबंध बहाल किए, विदेश मंत्री ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, DavidLammy @x
इमेज कैप्शन, डेविड लैमी ने अहमद अल-शरा के साथ ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है
ब्रिटेन ने सीरिया के साथ कूटनीतिक संबंध बहाल कर लिए हैं. इस मौक़े पर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी दमिश्क पहुंचे.
दमिश्क में लैमी ने सीरिया के मौजूदा शासक और राष्ट्रपति अहमद अल-शरा और विदेश मंत्री असद अल-शाइबानी से मुलाक़ात की. 14 सालों में पहली बार ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने सीरिया का दौरा किया है.
इस मौक़े पर डेविड लैमी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीरिया में राजनीतिक हस्तांतरण के लिए समर्थन से यहां से बड़ी संख्या में यूरोप का रुख़ करने वाले प्रवासियों का संख्या में कमी आएगी और साथ ही सीरिया में अगर रसायनिक हथियार हैं तो उन्हें नष्ट करना सुनिश्चित किया जा सकेगा.
उन्होंने अहमद अल-शरा के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज दमिश्क में मैंने राष्ट्रपति अल-शरा और विदेश मंत्री शाइबानी से मुलाक़ात की. मैंने समावेशी और राजनीतिक हस्तांतरण की ज़रूरत पर ज़ोर दिया. यूके सीरिया की नई सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार है."
डेविड लैमी ने बीबीसी संवाददाता लीना सिनजाब से इंटरव्यू में कहा कि यूके सीरिया के पुनर्निर्माण के लिए उसे 9 करोड़ पाउंड की मदद देने के लिए प्रतिबद्ध है.
बीते साल दिसंबर में सीरिया की बशर अल-असद सरकार का पतन हो गया था और सत्ता इस्लामी संगठनों के प्रमुख अहमद अल-शरा के हाथों में आ गई थी.
इसके बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और अमेरिका ने सीरिया पर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया था.
अहमद अल-शरा ने सत्ता में आने के बाद कहा था कि वो 14 साल से गृह युद्ध झेल रहे सीरिया का पुनर्निर्माण करना चाहते हैं और उन्हें इसके लिए मदद चाहिए.
ग़ज़ा में जीएचएफ़ के दो राहतकर्मी घायल, संस्था ने हमास पर लगाया आरोप
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने कहा कि शनिवार को इसराइल के हमले में 32 फ़लस्तीनियों की मौत हो गई
अमेरिका और इसराइल समर्थित ग़ज़ा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ़) ने कहा है कि उसके दो अमेरिकी कर्मचारी राहत सामग्री बांटते समय घायल हो गए.
फाउंडेशन ने इस हमले के लिए हमास को ज़िम्मेदार ठहराया है. संगठन के अनुसार, यह घटना ख़ान यूनुस में उनके केंद्र पर उस समय हुई जब दो लोगों ने दो ग्रेनेड फेंके.
वहीं, ग़ज़ा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने बताया कि शनिवार को इसराइली हमलों और गोलीबारी में 32 फ़लस्तीनियों की मौत हुई है.
इनमें कुछ वे लोग भी शामिल हैं जो राहत सामग्री पाने की कोशिश कर रहे थे.
यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है, जब हमास ने ग़ज़ा में युद्धविराम को लेकर बातचीत के लिए तैयार होने के संकेत दिए हैं.
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी कप्तान शुभमन गिल की सेंचुरी, बनाया ये रिकॉर्ड
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 500 रन से ज़्यादा की बढ़त बना ली है
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट की दूसरी इनिंग में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 100 रन पूरे कर लिए हैं.
इस टेस्ट मैच की पहली इनिंग में कप्तान गिल ने दोहरा शतक जमाते हुए 269 रन की पारी खेली थी. शुभमन गिल किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने हैं.
दूसरी इनिंग में चार विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम का अब तक (टी ब्रेक तक) का स्कोर 304 रन है. 100 रन के साथ शुभमन गिल और 25 रन के साथ रविंद्र जडेजा की बैटिंग जारी है.
इससे पहले, यशस्वी जायसवाल 28 रन, केएल राहुल 55 रन, करुण नायर 26 रन और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर आउट हो गए.
इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 500 से ज़्यादा रन की बढ़त बना ली है.
इंग्लैंड में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपने नाम किया नया रिकॉर्ड
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वैभव सूर्यवंशी ने 78 गेंदों पर 143 रन बनाए (फ़ाइल फ़ोटो)
इंग्लैंड के वॉर्सेस्टर में खेले जा रहे मेन्स अंडर 19 यूथ वनडे इंटरनेशनल सिरीज़ में भारत के वैभव सूर्यवंशी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 और यूथ वनडे में अब तक का सबसे तेज़ शतक जड़ा है. वैभव ने सिर्फ़ 52 गेंदों में 100 रन बनाए.
पांच मैचों की इस सिरीज़ के चौथे मैच में वैभव ने 78 गेंदों पर 143 रन बनाए, इसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल हैं.
भारतीय टीम ने इस मैच में 9 विकेट खोकर 363 रन बनाए हैं. इस तरह इंग्लैंड के सामने 364 रन का लक्ष्य है. इस सिरीज़ में भारत की अंडर-19 टीम फ़िलहाल 2-1 की बढ़त पर है.
पाकिस्तान: इमारत गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत, सुरक्षा मानकों को लेकर छिड़ी चर्चा
इमेज स्रोत, RIZWAN TABASSUM/AFP via Getty Images
इमेज कैप्शन, राहत कर्मियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है
पाकिस्तान के कराची शहर में एक रिहायशी इमारत के गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद देश में इमारतों के सुरक्षा मानकों को लेकर बहस छिड़ गई है.
ये हादसा शुक्रवार की सुबह क़रीब 10 बजे हुआ. हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है और कई घायल बताए जा रहे हैं.
कराची में स्थानीय प्रशासन का कहना है कि पांच मंज़िल की इस इमारत को तीन साल पहले ही रहने के लिहाज़ से असुरक्षित घोषित कर दिया गया था.
लेकिन इस इमारत में रहने वाले लोगों, जिनमें मकान मालिक और किराएदार शामिल हैं, उनका कहना है कि उन्हें इमारत खाली करने को लेकर कोई नोटिस नहीं मिला है.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, जावेद नबी ख़ोसो ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा है कि साल 2022, 2023 और 2024 में इमारत में रहने वालों को इमारत खाली करने को लेकर नोटिस दिया गया था.
इमेज स्रोत, RIZWAN TABASSUM/AFP via Getty Images
इमेज कैप्शन, शुक्रवार पूरी रात राहत कार्य चलाया गया
पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त इमारत में क़रीब 100 लोग रह रहे थे जिनमें से कई के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है.
हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत की ख़बर है.
राहतकर्मी अब तक मलबे से कई लोगों के शव निकाल चुके हैं. राहतकर्मियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
ये इमारत शहर की उन 600 इमारतों में से एक है, जिन्हें प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर खतरनाक घोषित किया है.
भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा टला, बीसीसीआई ने बताई वजह
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इस सिरीज़ में तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने हैं (सांकेतिक तस्वीर)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आपसी सहमति से अगस्त 2025 में होने वाली भारत-बांग्लादेश व्हाइट-बॉल सिरीज़ को टालने का फ़ैसला किया है.
यह सिरीज़ तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की है, जिसे अब सितंबर 2026 में आयोजित किया जाएगा.
यह फ़ैसला दोनों बोर्डों के बीच बातचीत के बाद लिया गया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल और दोनों टीमों की व्यस्तताओं को ध्यान में रखा गया.
बीसीबी ने कहा है कि वह सितंबर 2026 में अपेक्षित इस सिरीज़ के लिए भारत का स्वागत करने को तैयार है. इस दौरे की नई तारीखों और कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी.
फडणवीस सरकार ने हिंदी भाषा से जुड़ा आदेश वापस क्यों लिया, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बताया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले (फ़ाइल फ़ोटो)
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार ने हिंदी भाषा से जुड़ा आदेश किसी दबाव में वापस नहीं लिया है.
अठावले ने कहा, "सरकार ने डरकर निर्णय लिया, ऐसा नहीं है. जब मराठी लोगों की भवनाओं को हमने देखा, तो फडणवीस सरकार ने ये निर्णय लिया."
महाराष्ट्र सरकार ने बीते महीने पहली से पांचवीं कक्षा तक मराठी और अंग्रेज़ी के साथ हिंदी भाषा लागू करने के आदेश जारी किए थे.
इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने आंदोलन करने की घोषणा की थी.
हालांकि, फडणवीस सरकार ने बाद में इन आदेशों को वापस ले लिया था.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुंबई में एकसाथ मंच साझा किया.
इस दौरान राज ठाकरे ने कहा, "महाराष्ट्र सरकार को विरोध के कारण तीन भाषाओं को लागू करने के आदेश को वापस लेना पड़ा."
राज ठाकरे ने कहा, "महाराष्ट्र सरकार के मंत्री दादा भुसे मेरे पास आए थे और कहा था कि मुझे उनकी बात सुननी चाहिए. लेकिन मैंने उन्हें साफ़ कर दिया था कि पहले आप बताओ उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के लिए तीसरी भाषा कौन सी होगी. हिंदी भाषा वाले सारे राज्य हमसे पीछे हैं. हमें हिंदी बोलने के लिए बाध्य क्यों किया जा रहा है."
हाफ़िज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौंपने के सवाल पर बिलावल भुट्टो ने दिया यह जवाब
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ज़रदारी (फ़ाइल फ़ोटो)
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ज़रदारी का कहना है कि पाकिस्तान को नहीं पता कि मसूद अजहर कहां है.
बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने यह बात शुक्रवार को अल जज़ीरा को दिए एक इंटरव्यू में कही. उन्होंने कहा कि हो सकता है, मसूद अजहर अफ़गानिस्तान में हों.
इसके अलावा उनसे पूछा गया था कि सद्भावना के संकेत के तौर पर क्या पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा के चीफ़ हाफ़िज सईद और जैश-ए-मोहम्मद के चीफ़ मसूद अजहर को भारत को सौंप सकता है.
इसके जवाब में बिलावल भुट्टो ने कहा, "भारत और पाकिस्तान ऐतिहासिक रूप से कश्मीर को लेकर संघर्ष में फंसे रहे हैं, हाल ही में आतंकवाद को लेकर भी, जहाँ तक पाकिस्तान के साथ विश्वास बहाली के उपायों की बात है, अगर पाकिस्तान के साथ एक व्यापक वार्ता होती है जिसमें आतंकवाद भी एक मुद्दा हो, तो मुझे यकीन है कि पाकिस्तान को इस समय इनमें से किसी बात पर आपत्ति नहीं होगी."
हाफ़िज़ सईद पर 2008 के मुंबई हमले की साजिश रचने का आरोप है. उन हमलों में 161 लोग मारे गए थे.
मसूद अजहर का नाम भी भारत की वॉन्टेड लिस्ट में है. भारत के ख़िलाफ़ मसूद अजहर के अपराध की लंबी चौड़ी लिस्ट है और कई मामलों में अभियुक्त के तौर पर मसूद अजहर का नाम है.
इन मामलों में एक अक्तूबर, 2001 को श्रीनगर में तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य विधानसभा कॉम्प्लेक्स पर हमला भी शामिल है, जिसमें 38 लोगों की मौत हुई थी. 12 दिसंबर, 2001 को भारत की संसद पर हमले में भी अज़हर का नाम है.
बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण के बारे में मुख्य चुनाव आयुक्त ने ये कहा
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि मतदाता सूची पूरी पारदर्शिता के साथ बनाई जाएगी
बिहार में चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़े सवालों के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बयान दिया है.
उत्तर प्रदेश के फ़िरोजाबाद में मीडिया से बातचीत में ज्ञानेश कुमार ने कहा, "कानून के अंतर्गत हर चुनाव से पहले मतदाता सूची को अपडेट करना आवश्यक होता है. बिहार में 2003 में मतदाता सूची का गहन परिशोधन हुआ था. उस समय जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में आया था, उनकी पात्रता की जांच की गई थी."
"बिहार में 1 जनवरी 2003 के बाद इस तरह का गहन परीक्षण नहीं हुआ. सामान्य परीक्षण होते रहे. चूंकि पिछले कुछ चुनावों के बाद चुनाव आयोग ने ये निर्णय किया था कि राजनीतिक दलों से लगातार समन्वय स्थापित करेगा. इसी क्रम में लगभग हर राजनीतिक दल ने मतदाता सूची के अशुद्ध होने की शिकायत की और कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध करना चाहिए."
"इसलिए इस बार बिहार में जुलाई से अगस्त के बीच मतगणना फॉर्म बांटे जाएंगे और वापस भी लिए जाएंगे. ये कार्य बहुत सुचारू रूप से चल रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियां इसमें सहयोग कर रही हैं, 1 लाख से अधिक बूथ-लेवल अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं."
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पूरी मतदाता सूची सभी लोगों के सामने पारदर्शिता के साथ बनाई जाएगी और हर पात्र नागरिक उसका हिस्सा होगा.
पटना में एक व्यापारी की हत्या के बाद सीएम नीतीश कुमार बोले- अपराधी को बख़्शा नहीं जाएगा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर समीक्षा बैठक की जानकारी दी है (फ़ाइल फ़ोटो)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने की जानकारी दी है. सीएम नीतीश ने ये बैठक एक व्यापारी की शुक्रवार को हुई हत्या के बाद की है.
नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट किया, "विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख़्शा नहीं जाए. घटित आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान कार्यों में तेजी लाने और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया."
उन्होंने लिखा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन को पूरी मुस्तैदी और कड़ाई से काम करने का निर्देश दिया गया है.
पटना के गांधी मैदान के पास शुक्रवार देर रात एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बिहार पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की जानकारी दी है.
अभी तक बीबीसी संवाददाता प्रवीण आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
अमेरिका: टेक्सास में आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 24 हुई
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ के बाद राहत-बचाव का काम जारी है
अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ की वजह
से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है. वहीं
क्रिश्चियन समर कैंप से लापता 25 बच्चों का पता
लगाने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है.
टेक्सास के कई इलाक़ों में स्टेट
इमरजेंसी लगा दी गई है. बाढ़ की वजह से कई रास्ते बंद हैं और फोन लाइन भी डाउन
हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने
बाढ़ को 'चौंकाने वाला' और 'भयानक' बताया. ट्रंप ने अतिरिक्त सहयोग का वादा भी किया है.
तस्वीरों में सड़कों पर बाढ़ का पानी
तेज़ी से बहते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा बाढ़ के पानी से पुल भी डूबते हुए
दिखाई दे रहे हैं.
टेक्सास के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन
पैट्रिक ने कहा, "45 मिनट के अंदर ही
ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 26 फ़ीट बढ़ गया और
यह विनाशकारी बाढ़ आ गई. जिसकी वजह से लोगों की जान गई है और संपत्ति का नुक़सान
हुआ है."
अधिकारियों का कहना है कि सभी लापता
लोगों की तलाश होने तक राहत और बचाव अभियान जारी रहेगा.
झारखंड: रामगढ़ में खदान धंसने से चार मज़दूरों की मौत, तीन घायल, मोहम्मद सरताज आलम, बीबीसी हिन्दी के लिए
इमेज स्रोत, Mohammad Sartaj Alam
इमेज कैप्शन, झारखंड के रामगढ़ ज़िला उपायुक्त ने बताया है कि तीन घायलों को बचाया गया है
झारखंड के रामगढ़ में सेंट्रल
कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के 'करमा प्रोजेक्ट
सुगिया' में खदान धंसने से चार मज़दूरों की मौत हो
गई और तीन अन्य घायल हुए हैं.
इस हादसे की पुष्टि रामगढ़ ज़िले के
उपायुक्त फैज़ अक़ अहमद मुमताज़ ने बीबीसी से बातचीत के दौरान की है.
उपायुक्त ने बताया, "जिस खदान में हादसा हुआ, उसे सेंट्रल कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड ने हाल ही में ब्लास्टिंग के बाद बंद कर
दिया था. उसी में ये श्रमिक अवैध खनन कर रहे थे."
उन्होंने कहा, “लेकिन बारिश के पानी की वजह से वह हिस्सा धंस गया होगा. चार लोगों की मौत
हो गई है और तीन घायलों को बचाया गया है.”
उद्धव के साथ आने पर राज ठाकरे बोले- 'जो बालासाहेब नहीं कर पाए सीएम फडणवीस ने कर दिखाया'
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने कई सालों के बाद एकसाथ मंच साझा किया है
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस)
के अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुंबई में एकसाथ मंच
साझा किया है.
एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने कहा,
"मैंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा
महाराष्ट्र किसी भी राजनीति और लड़ाई से बड़ा है. आज 20 साल बाद मैं और उद्धव एकसाथ आए हैं. जो बालासाहेब नहीं कर पाए वह सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया. हम
दोनों को साथ लाने का काम किया."
राज ठाकरे ने कहा, "महाराष्ट्र सरकार को मराठी लोगों के विरोध के चलते तीन भाषाओं
को लागू करने के आदेश को वापस लेना पड़ा."
"तीन भाषाओं को लागू करने का
फॉर्मूला मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने का प्लान था."
राज ठाकरे ने कहा, "महाराष्ट्र सरकार के मंत्री दादा भुसे मेरे पास आए थे और कहा
था कि मुझे उनकी बात सुननी चाहिए. लेकिन मैंने उन्हें साफ कर दिया था कि पहले आप
बताओ उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के लिए तीसरी भाषा
कौन सी होगी. हिंदी भाषा वाले सारे राज्य हमसे पीछे हैं. हमें हिंदी बोलने के लिए
बाध्य क्यों किया जा रहा है."
महाराष्ट्र सरकार ने बीते महीने पहली
से पांचवीं कक्षा तक मराठी और अंग्रेज़ी के साथ हिंदी भाषा लागू करने के दो सरकारी
आदेश जारी किए थे. हालांकि सरकार ने बाद में इन आदेशों को वापस ले लिया था.
इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ उद्धव ठाकरे और
राज ठाकरे ने आंदोलन करने का ऐलान किया था. अब दोनों नेता इन फ़ैसलों को वापस लेने
का जश्न मनाने के लिए रैली कर रहे हैं.
बिहार: पटना में व्यापारी की हत्या के मामले में एसआईटी का गठन
इमेज स्रोत, Seetu Tiwari
इमेज कैप्शन, घटनास्थल की तस्वीर जहां पर व्यापारी की हत्या हुई
पटना के गांधी मैदान के पास शुक्रवार
देर रात एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
बिहार पुलिस ने मामले की जांच के लिए सेंट्रल पटना की एसपी की अगुवाई में एसआईटी के गठन का एलान किया है.
सेंट्रल पटना की एसपी दीक्षा ने कहा,
"चार तारीख को रात 11 बजकर 40 मिनट पर ये
सूचना हासिल हुई कि होटल पनास के पास एक मशहूर बिज़नेसमैन की गोली लगने से मौत हो
गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है."
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
एक्स पर पोस्ट किया, "थाने से चंद क़दम
दूर पटना में बिहार के बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या."
"हर महीने बिहार में सैकड़ों
व्यापारियों की हत्या हो रही है लेकिन जंगलराज नहीं कह सकते? क्योंकि इसे ही शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते हैं."
वहीं जेडीयू के प्रवक्ता नीरज ने कहा, "बिज़नेसमैन गोपाल खेमका की हत्या दुखद है. डीजीपी बिहार ने पटना सेंट्रल एसपी की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया है. हमारी पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा."
शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने बिहार
के सिवान की घटना पर भी सवाल उठाए.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया,
"बिहार में नरसंहार, सिवान में 6 लोगों को मारी गोली, 3 की
मौक़ा ए वारदात पर मौत. अचेत मुख्यमंत्री की अगुवाई में विधि-व्यवस्था
ध्वस्त."
उद्धव और राज ठाकरे के मंच साझा करने पर संजय राउत बोले- 'हम सब बहुत ख़ुश हैं'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, संजय राउत ने कहा है कि उद्धव और राज ठाकरे 20 साल बाद एकसाथ मंच साझा करेंगे
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत
ने उद्धव ठाकरे और एमएनएस चीफ़ राज ठाकरे के एकसाथ मंच साझा करने के लिए साथ आने का स्वागत किया है.
संजय राउत ने कहा, "हमारी भावना बहुत अच्छी है. महाराष्ट्र के लिए ये त्योहार है.
ठाकरे परिवार के दो प्रमुख नेता जो राजनीति की वजह से अलग हो गए थे वे 20 साल बाद मंच साझा कर रहे हैं."
"हमारी सबकी यही इच्छा रही है कि इन
सभी को एक साथ आकर महाराष्ट्र के दुश्मनों के ख़िलाफ़ पूरी ताक़त से लड़ाई लड़नी
चाहिए. आज उद्धव और राज ठाकरे एक साथ आकर मराठी मानुष को दिशा देंगे और एक ललकार
भी देंगे. हम सब ख़ुश हैं."
महाराष्ट्र सरकार ने बीते महीने पहली
से पांचवीं कक्षा तक मराठी और अंग्रेज़ी के साथ हिंदी भाषा लागू करने के दो सरकारी
आदेश जारी किए थे. हालांकि सरकार ने बाद में इन आदेशों को वापस ले लिया
था.
इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ उद्धव
ठाकरे और राज ठाकरे ने आंदोलन करने का ऐलान किया था. अब दोनों नेता इन फ़ैसलों को वापस लेने का जश्न मनाने के लिए रैली कर रहे हैं.
उद्धव और राज ठाकरे की रैली पर रामदास अठावले का सवाल- 'कब तक साथ रहेंगे'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की रैली पर प्रतिक्रिया दी है
एक साथ मंच साझा करने जा रहे शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और एमएनएस चीफ़ राज ठाकरे
पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रतिक्रिया दी है.
रामदास अठावले ने समाचार एजेंसी
पीटीआई से कहा, "मराठी भाषा के लिए हमारा प्यार है.
लेकिन राष्ट्र भाषा के नाते हम हिंदी को भी स्वीकार करते हैं. लेकिन पहली क्लास से
हिंदी लागू करना सही नहीं है."
"इसी के मद्देनज़र सीएम फडणवीस ने इस फ़ैसले को वापस लेना तय किया है. दोनों भाइयों (उद्धव-राज) को लग रहा है कि
हमने साथ आकर आंदोलन की घोषणा की, इसलिए ऐसा हुआ.
लेकिन उनकी वजह से ऐसा नहीं हुआ है. सरकार ने लोगों की भावना को ध्यान में रखते
हुए ये फ़ैसला लिया है."
रामदास अठावले ने कहा, "दोनों भाई मराठी के मुद्दे पर एक साथ आए हैं. लेकिन कब तक एक
साथ रहेंगे ये कोई नहीं बता सकता. बाला साहेब थे तब एक साथ नहीं रह पाए, अब क्या एक साथ रह पाएंगे."
महाराष्ट्र सरकार ने बीते महीने पहली से पांचवीं कक्षा तक मराठी और
अंग्रेज़ी के साथ हिंदी भाषा लागू करने के दो सरकारी आदेश जारी किए थे. हालांकि
सरकार ने बाद में इन आदेशों को वापस ले लिया था.
इन आदेशों के ख़िलाफ़ उद्धव ठाकरे
और राज ठाकरे ने आंदोलन करने का ऐलान किया था. अब दोनों नेता इन आदेशों की
वापसी का जश्न मनाने के लिए रैली कर रहे हैं.
रूस ने यूक्रेन पर 539 ड्रोन और 11 मिसाइलें दागीं
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रूस ने अमेरिका के साथ बातचीत में युद्ध विराम को लेकर सहमति नहीं जताई है
यूक्रेन की राजधानी कीएव में रूस की
ओर से दागे गए ड्रोन और मिसाइल की वजह से एक शख़्स की मौत हो गई है जबकि 26 अन्य घायल हुए हैं.
यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने शुक्रवार
को कीएव पर 539 ड्रोन और 11 मिसाइलें दागीं.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत के बाद रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और
मिसाइल दागी है.
पुतिन के साथ बातचीत के बाद ट्रंप ने
कहा कि वह निराश हैं क्योंकि पुतिन यूक्रेन के साथ जंग ख़त्म नहीं करना चाहते
हैं.
वहीं रूस ने कहा है कि यूक्रेन के
साथ जंग तब तक जारी रहेगी जब तक वह अपने लक्ष्य हासिल नहीं कर लेता है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने
रूस के हमलों की निंदा की है. उन्होंने कहा, "रूस ने एक बार फिर दिखाया है कि वह युद्ध को समाप्त नहीं करना चाहता
है."
ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के सहयोगियों
ख़ासकर अमेरिका से रूस पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की अपील की है.