- आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या मामला: अभियुक्त संजय राय दोषी करार, सोमवार को सुनाई जाएगी सज़ा- यहां पढ़ें पूरी स्टोरी
- दिल्ली में मुफ़्त वादों की होड़ में क्यों हैं आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस, इन्हें पूरा करना कितना मुश्किल- यहां पढ़ें पूरी स्टोरी
बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी यूनेस्को की संकटग्रस्त धरोहरों की सूची में क्यों जा सकती है- यहां पढ़ें पूरी स्टोरी
इसराइल-हमास युद्धविराम: रविवार सुबह लागू होगा समझौता, क्या है तैयारी?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शनिवार की सुबह इसराइली कैबिनेट ने युद्धविराम समझौते को मंज़ूरी दी
इसराइल और हमास के बीच बीती 15 जनवरी 2025 को ही युद्ध
विराम पर सहमति बन गई थी. हालांकि इन दोनों के बीच अभी तक युद्धविराम के समझौते लागू
नहीं हुए हैं.
यह समझौता 19 जनवरी 2025 यानी रविवार की सुबह स्थानीय समयानुसार साढ़े आठ बजे
से लागू होगा,
इधर बीच मिस्र के मंत्री ग़ज़ा को दी जाने वाली सहायता की अंतिम तैयारियों का
निरीक्षण करने के लिए मिस्र-ग़ज़ा सीमा के पास पहुंचे हैं.
सहायता एजेंसियों का कहना है कि ग़ज़ा की सीमाओं पर बड़ी मात्रा में सहायता सामग्री इकट्ठा की गई है. यहां से इसे अंदर ले जाया जाएगा.
वहीं शनिवार की सुबह इसराइली कैबिनेट के युद्धविराम समझौते को
मंज़ूरी देने के बाद रविवार की सुबह युद्ध विराम लागू होना का रास्ता पूरी तरह
साफ़ हो सका.
यह युद्धविराम समझौता तीन चरणों में पूरा होगा. इसमें फ़लस्तीनी कैदियों और
इसराइली बंधकों की अदला-बदली भी शामिल है.
समझौते के पहले चरण में इसराइली जेलों में क़ैद सैकड़ों फ़लस्तीनियों के बदले
33 इसराइली बंधकों की अदला-बदली की जाएगी.
इससे पहले इसराइली न्याय मंत्रालय मे कहा था कि 737 फ़लस्तीनी रिहा किए जाएंगे.
लेकिन रिहा होने वाली सूची से कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई थी.
युद्धविराम समझौते की निग़रानी के लिए मिस्र में अमेरिका, कतर और इसराइल के प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त संचालन
कक्ष तैयार किया जा रहा है.
शनिवार को इसराइल की राजधानी तेल अवीव में भी महिलाओं
ने होस्टेज स्क्वायर पर अपने परिवार के उन लोगों के लिए प्रार्थना की जिन्हें बंधक
बना लिया गया है.
यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया, कीएव के बीचों-बीच रूसी मिसाइल हमले में तीन लोगों की मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रूसी मिसाइल हमले में सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया
यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि, राजधानी कीएव
पर रात भर हुए रूसी हमलों में तीन लोग मारे गए हैं.
यूक्रेन के स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे हमलों का सायरन बजने से ठीक पहले कीएव
पर एक मिसाइल गिरी.
कीएव के बीचों-बीच के इलाक़ेशेवचेनकिव्स्की में एक
व्यापारिक केंद्र के बाहर हमले की वजह से सड़क पर एक गड्ढा भी बन गया है.
व्यापारिक केंद्र मिसाइल के हमलों में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रूसी हमले किसे निशाना बनाकर किए गए
थे?
अधिकारियों ने इससे पहले कहा था कि रूसी हमले में
चार लोगों की मौत हुई है.
कीएव के मेयर विटाली क्लिश्को ने कहा कि यूक्रेन की राजधानी के आसपास हवाई
सुरक्षा अभियान चल रहा है.
नए साल के दिन शहर में हुए हमले के बाद इस महीने कीव पर यह दूसरा घातक हमला है.
इस बीच स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी शहर ज़ापोरिज़िया में
शनिवार को रूसी हमले में छह लोग घायल हो गए थे. एक महिला की हालत गंभीर बताई जा
रही है.
अरविंद केजरीवाल बोले, ये तीन वादे मैं नहीं कर पाया पूरे
इमेज स्रोत, @ANI
इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक जनसभा में कहा कि वो तीन बड़े वादे पूरे नहीं कर पाए हैं
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा के दौरान यह स्वीकार किया कि वह अपने किए
तीन बड़े वादे पूरे नहीं कर पाए.
दिल्ली में एक जनसभा के संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल
ने कहा, “साल 2020
में मैंने आपसे तीन वादे किये थे. मैंने बहुत सारे वादे किए थे, उन्हें पूरा भी कर दिया, लेकिन तीन वादे पूरे नहीं कर सका.”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने कहा था यमुना साफ़ करूंगा, लेकिन यमुना साफ़ नहीं
कर पाया. मैंने कहा था कि हर घर को 24 घंटे साफ़ पीने का पानी दूंगा, ऐसा पानी
होगा कि आरओ और फ़िल्टर की भी ज़रूरत ना पड़े. वह भी रह गया. तीसरी चीज़ मैंने कहा
था कि दिल्ली की सड़कों को हम शानदार और यूरोपीय स्टैंडर्ड की बनाएंगे. लेकिन
उसमें काफ़ी काम हुआ है.”
उन्होंने कहा, “यमुना की सफ़ाई का इतना काम हो चुका है कि दो-तीन साल
में आप साफ़ युमना देखेंगे. साफ़ पानी के लिए राजेंद्र नगर के अंदर पांडव नगर
इलाक़े में शुरुआत हो चुकी है. हम सड़कों को भी ठीक करेंगे. अगले पांच साल में यह
तीनों काम पूरे हो जाएंगे.”
दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी ने 10 साल गुज़ार
लिए हैं. इस दौरान विपक्षी पार्टियां भी उन पर इन तीन वादों को लेकर काफ़ी
हमलावार दिखाई दी हैं.
ग़ज़ा में युद्धविराम लागू होने से पहले अल-कुद्स ने दी चेतावनी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में रविवार से युद्धविराम समझौता लागू हो जाएगा
फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद की सशस्त्र शाखा अल-कुद्स ने ग़ज़ा में युद्धविराम शुरू होने से पहले चेतावनी दी है कि युद्धविराम लागू होने से पहले इसराइल ग़ज़ा पर और हमले न करे.
अल-कुद्स ने चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा है कि लगातार बमबारी से और अधिक
बंधक मारे जाएंगे और बंधकों के परिवारों के लिए इसराइल को
हमले रोकने चाहिए.
सात अक्तूबर 2023 को इसराइल में हुए हमलों में अल-कुद्स के लड़ाकों ने भी हिस्सा लिया था.
वहीं इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में युद्धविराम
समझौते पर सहमति बनने के बाद भी ग़ज़ा पर लगातार हमले जारी है. युद्धविराम
समझौता रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे से लागू हो जाएगा.
हमास की नागरिक सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि युद्धविराम समझौते पर सहमति के बाद हुए इसराइली हमले में अभी तक
कुल 122 लोगों की मौत हुई है.
इसराइली सेना ने कहा- यमन की तरफ से दाग़ी गई एक और मिसाइल
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शनिवार को इसराइल को निशाना बनाते हुए हूती विद्रोहियों ने दूसरी बार हमला किया था
इसराइल सेना का कहना है कि यमन ने शनिवार को इसराइल की तरफ़
एक और मिसाइल दाग़ी है.
इससे पहले भी शनिवार को ही यमन ने एक मिसाइल
हमले की कोशिश की थी, लेकिन उसे इंटरसेप्ट कर लिया गया था.
आईडीएफ़ ने कहा कि देश के दक्षिण में इलियट और अरावा के इलाकों में हमले का सायरन
बजाया गया था और मिसाइल को इसरायली क्षेत्र तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया था.
वहीं यमन के हूती विद्रोहियों ने कथित तौर पर यह कहा है कि उन्होंने ही शनिवार
को मध्य इसराइल में बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था.
समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान समर्थित समूह हूती ने एक
बयान जारी कर कहा कि वे एक "ख़ास सैन्य अभियान" के तहत इसराइली रक्षा
मंत्रालय को निशाना बना रहे थे.
इसराइल का रक्षा मंत्रालय राजधानी तेल अवीव में स्थित है. यहीं से सबसे पहले
किसी हमले का अलर्ट भेजा जाता है.
आम आदमी पार्टी का आरोप, केजरीवाल पर हुआ पत्थर से हमला
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है
नई दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र राजधानी में
चुनावी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है.
जहां बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर तीन युवाओं को
गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप लगाया है, वहीं आम आदमी पार्टी ने भी
बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल के ऊपर पत्थर से हमला करने का आरोप लगाया है.
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़
ने कहा, “बीजेपी
के गुंडों ने आज फिर नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार कर रहे अरविंद केजरीवाल पर
पत्थर से हमला किया है. इसका वीडियो भी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है. आज तक नई दिल्ली
विधानसभा में ऐसी हरकत कभी नहीं हुई थी. इस विधानसभा में कई हाईप्रोफ़ाइल लोग और
अधिकारी रहते हैं. यहां चुनाव आयोग का ऑफ़िस भी है.”
प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “प्रवेश वर्मा भी जब वहां प्रचार कर रहे होंगे तो यह देख कर बौखला हो गए होंगे
कि कैसे इतना पैसा बांटने के बाद भी जनता पूरी तरह से अरविंद केजरीवाल के साथ है.
इसी बौखलाहट में बीजेपी ने केजरीवाल पर
अटैक कराया है.”
उन्होंने कहा, “यह अटैक निंदनीय है. पर
बीजेपी अपनी हरकतों पर फ़िर से उतारू है. वह किसी भी तरह से नई दिल्ली विधानसभा
में शांतिपूर्ण इलेक्शन नहीं होने देना चाहती. चुनाव आयोग की आंखें बंद हैं.”
बीजेपी ने केजरीवाल के ड्राइवर पर लगाया युवाओं को गाड़ी से धक्का मारने का आरोप
इमेज स्रोत, @ANI
इमेज कैप्शन, प्रवेश वर्मा का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने ही युवाओं पर गाड़ी चढ़ाने का इशारा किया था
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद
केजरीवाल के ड्राइवर पर तीन युवाओं को
गाड़ी से धक्का मारने का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश
वर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "लगभग चार बजे के क़रीब गोल मार्केट में अरविंद
केजरीवाल डोर-टू डोर (प्रचार) करने आए थे. वह जहां भी जहां रहे हैं उनसे सवाल पूछे
जा रहे हैं."
"ऐसे ही जब लाल बहादुर अस्पताल के पास स्थानीय वोटरों ने उनसे सवाल
पूछने चाहे तो पहले पुलिस वालों ने उनसे मारपीट की."
उन्होंने एक टूटा हुआ फ़ोन दिखाते हुए कहा, "यहां के स्थानीय
कार्यकर्ता ने अपनी जेब में फ़ोन रखा था और उसके ऊपर से
गाड़ी चढ़ी. फ़ोन को देखकर समझा जा सकता है कि उसे कितनी चोट लगी
होगी. तीनों युवाओं को अरविंद केजरीवाल की गाड़ी ने टक्कर मारी है. वह खुद उसमें
बैठे हुए थे."
प्रवेश वर्मा ने दावा किया, "तीनों युवाओं ने बताया है कि पहले ड्राइवर ने ब्रेक मार
दिया था. लेकिन बाद में अरविंद केजरीवाल ने उनपर गाड़ी चढ़ाने का इशारा किया. लोगों के सवालों का जवाब देने के
बजाय उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई. यह अटेंप्ट टू मर्डर (हत्या का
प्रयास) का मामला है. तीनों युवाओं ने कहा
है कि हम अपनी एफ़आईआर दर्ज करवाएंगे."
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके ख़िलाफ़ बीजेपी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनाव लड़ेंगे.
सैफ़ अली ख़ान पर हमले के कथित अभियुक्त को रेलवे पुलिस ने हिरासत में लिया, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Alok Putul
इमेज कैप्शन, सैफ़ अली ख़ान पर हमला करने वाले संदिग्ध अभियुक्त की तस्वीर
फिल्म अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर हमले के एक कथितअभियुक्त को छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले की आरपीएफ यानी
रेलवे पुलिस फोर्स ने एक ट्रेन से हिरासत में लिया है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुंबई से हावड़ा जाने
वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से आकाश कन्नौजिया नामक एक युवक को हिरासत में लिया
गया है.
आरपीएफ़ के एक अधिकारी ने कहा- "हमने सेल फ़ोन के
लोकेशन के आधार पर इस युवक को पकड़ा है. उससे पूछताछ की जा रही है. मुंबई पुलिस को
भी इस बारे में सूचना दे दी गई है. वहां से एक टीम रवाना भी हो गई है."
गौरतलब है कि फ़िल्म अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर 15
जनवरी की रात उनके घर में घुसे अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला किया था. जिसके बाद
उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जडेजा, सुंदर और अक्षर की भूमिका पर रोहित शर्मा ने क्या बताया?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए शनिवार को 15 खिलाड़ियों वाली भारतीय
टीम का एलान कर दिया गया है.
टीम के एलान के बाद कप्तान रोहित शर्मा और चीफ़
सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रोहित शर्मा ने टीम
संयोजन और ऑलराउंडर्स की भूमिका पर बात की.
रोहित शर्मा ने कहा, “हमने वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल
जैसे खिलाड़ियों को चुना है. ये तीनों पूरी तरह से ऑलराउंडर हैं. ये बैटिंग और
बॉलिंग दोनों कर सकते हैं. ये टीम में किसी बॉलर या बैटर की सिर्फ़ जगह भरने के
लिए नहीं हैं.”
रोहित ने कहा, “इन खिलाड़ियों ने ऐसी जगह पर प्रदर्शन किया है जहां पर टीम और मैं खुद इस बात
को लेकर आश्वस्त थे कि ये यहां पर अच्छा खेल सकते हैं. टीम में इस तरह के विकल्प
होना हमेशा ही अच्छा होता है. इन तीनों ही खिलाड़ियों में ख़ास क्वालिटी है,
और इस तरह की
क्वालिटी होने से टीम में गहराई आती है.”
भारतीय टीम के कप्तान ने कहा, “इन तीनों में स्पिन की अच्छी क्वालिटी भी है, हमारे पास ऑफ़ स्पिनर,
लेफ्ट आर्म स्पिनर
और चाइनामैन बॉलर भी है. हम कुलदीप को नहीं भूल सकते. तो जब हम टीम चुनते हैं तो
इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं.”
साल 2025 में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आयोजक
देश पाकिस्तान है. लेकिन भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में होंगे.
भारतीय टीम 20 फ़रवरी को अपना पहला मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलेगी.
भारतीय टीम का दूसरा मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़
है, जो 23 फ़रवरी को है.
दो मार्च को भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़
अपना तीसरा मैच खेलेगी.
शुभेंदु अधिकारी बोले- उम्मीद है कि आरजी कर मामले में सच्चाई सामने आएगी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई मामले का पर्दाफ़ाश करेगी: शुभेंदु अधिकारी
आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ
बलात्कार और हत्या मामले में कोर्ट ने अभियुक्त संजय राय दोषी पाया है. अदालत
सोमवार को इस मामले में सज़ा सुनाएगी.
कोर्ट के संजय राय को दोषी मानने के बाद पश्चिम बंगाल
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी लीडर शुभेंदु अधिकारी ने प्रतिक्रिया दी
है.
उन्होंने एक रोड शो के दौरान ही मीडिया को बयान दिया, "अभी दोष सिद्ध हुआ है, फ़ैसला नहीं आया है. दोषी को कैपिटल पनिशमेंट
(मृत्युदंड) ही दिया जाएगा. कौन इसमें शामिल है यह सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट
देखेगी."
"लेकिन डीएनए रिपोर्ट मिलीजुली आई थी. फॉरेंसिक की रिपोर्ट पर भी डॉक्टरों
और पीड़ित परिवार ने उठाए थे. इन सवालों के जवाब मिलने चाहिए थे."
उन्होंने कहा, "सबको उम्मीद है कि सुप्रीम
कोर्ट और सीबीआई मामले में सच्चाई सामने लेकर आएगी. लेकिन आज जो भी हुआ उसका मैं स्वागत
करता हूं."
इस पूरे मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल
संदीप घोष की संलिप्तता के सवाल पर उन्होंने कहा, "आरजी कर के प्रिंसिपल को
बलात्कार और हत्या के लिए गिरफ़्तार नहीं किया गया था. उन्हें सुबूत मिटाने और
लापरवाही के लिए गिरफ़्तार किया गया था. लेकिन उन्हें भी सज़ा दी जानी चाहिए."
9 अगस्त, 2024 को 31 साल की एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का अस्पताल के कॉन्फ़्रेंस रूम में शव मिला था.
जांच में पता चला कि इस डॉक्टर का पहले बलात्कार किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी
गई थी.
आरजी कर बलात्कार और हत्या मामला: कोर्ट के फ़ैसले पर टीएमसी नेता क्या बोले
इमेज स्रोत, @ANI
इमेज कैप्शन, टीएमसी नेता कुणाल घोष ने संजय रॉय को दोषी क़रार दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी है
आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में
कोर्ट ने अभियुक्त संजय राय दोषी पाया है. अदालत सोमवार को इस मामले में सज़ा
सुनाएगी.
कोर्ट के संजय राय को दोषी
मानने के बाद पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता
कुणाल घोष ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “कोर्ट का फ़ैसला एक चरण है, क्योंकि आज उसे दोषी माना गया
है. सज़ा क्या होगी ये कोर्ट किसी और दिन (सोमवार को) एलान करेगी. इस पर अभी टिप्पणी करना सही
नहीं है.”
आंदोलन कर रहे छात्रों से लेकर कई और पक्षों ने आरजी
कर केस को सीबीआई को ट्रांसफ़र करने की मांग की थी.
कुणाल घोष ने इस मांग पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने
कहा, "यह साबित हो गया कि कोलकाता पुलिस की जांच बिलकुल सही थी. कोलकाता पुलिस ने 24 घंटे के अंदर संजय राय को
गिरफ़्तार किया था.”
9 अगस्त, 2024 को 31 साल की एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का अस्पताल के कॉन्फ़्रेंस रूम में शव मिला था.
जांच में पता चला कि इस डॉक्टर का पहले बलात्कार किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई थी.
युद्धविराम की घोषणा के बाद हुए हमलों में 'ग़ज़ा में 122 लोगों की मौत'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हमास ने युद्धविराम लागू होने से पहले भी इसराइली हमले जारी रहने का आरोप लगाया था
हमास की नागरिक सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि 15 जनवरी 2025 को युद्धविराम के
एलान के बाद ग़ज़ा में मारे गए लोगों की संख्या 122 पहुंच गई है.
हमास केप्रवक्ता महमूद बसल का कहना है कि मरने वालों में 33 बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा इस
समय के दौरान 270 से भी ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं.
हमास ने युद्धविराम लागू होने से पहले भी इसराइली हमले जारी रहने का आरोप
लगाया था.
बच्चों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ़ की एक कार्यकर्ता ने भी बीबीसी से कहा था कि ग़ज़ा के आसमान
में उड़ रहे ड्रोनों की आवाज़ से उनकी आंख खुली थी.
फ़लस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा की शनिवार की सुबह जारी एक रिपोर्ट में, दक्षिणी
ग़ज़ा के अल-क़रारा में शुक्रवार देर रात इसरायली हमले में पांच लोगों के मारे
जाने की ख़बर आई है.
हालांकि बीबीसी इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर पाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़, ईरान में सुप्रीम कोर्ट के बाहर दो जजों की गोली मारकर हत्या
इमेज स्रोत, Gett
इमेज कैप्शन, हमलावार ने गोलीबारी के बाद खुद को भी शूट कर दिया
ईरान की सरकारी मीडिया का कहना है कि देश की राजधानी
तेहरान में दो जजों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
सरकारी मीडिया के अनुसार ईरान की सर्वोच्च अदालत के
बाहर दो वरिष्ठ जजों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मीडिया ने बताया है कि इस हमले में एक और न्यायाधीश
के साथ एक बॉडीगार्ड घायल भी हुए हैं.
ऐसा भी कहा जा रहा है कि अज्ञात हमलावार ने गोलीबारी
के तुरंद बाद खुद को भी गोली मार दी.
अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि हमला किस मक़सद
से किया गया था.
लेकिन मारे गए दोनों ही जज 80 और 90 के दशक में इस्लामी शासन के
विरोधियों के उत्पीड़न और हत्या में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते थे.
इसराइल-हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू होने से पहले क़तर ने क्या की अपील
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, युद्धविराम के शुरू होने वाले समय पर क़तर का बयान भी सामने आ गया है
ग़ज़ा को लेकर इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता स्थानीय समय के अनुसार रविवार की
सुबह साढ़े आठ बजे से लागू हो जाएगा.
इसका एलान क़तर में मौजूद मध्यस्थों ने किया है.
क़तर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने अपनी एक एक्स पोस्ट में लिखा, “समझौते के पक्षकारों और
मध्यस्थों के समन्वय के अनुसार, ग़ज़ा पट्टी में युद्धविराम रविवार, 19 फरवरी को ग़ज़ा के स्थानीय समयानुसार सुबह 08:30 बजे शुरू होगा.”
उन्होंने लिखा, “हम निवासियों को ज़्यादा से ज़्यादा सावधानी बरतने, और आधिकारिक स्रोतों से निर्देशों का
इंतज़ार करने की सलाह देते हैं."
ब्रेकिंग न्यूज़, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, पाकिस्तान के साथ कब है मैच
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ रोहित शर्मा और गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने
शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए
15 खिलाड़ियों वाली टीम का एलान किया गया. चैंपियंस ट्रॉफ़ी में रोहित शर्मा के
कंधों पर कप्तानी की ज़िम्मेदारी होगी.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान),
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र
जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत
बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
साल 2025 में खेले जाने
वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आयोजक देश पाकिस्तान है. लेकिन भारतीय टीम के सभी मैच
दुबई में होंगे.
भारतीय टीम 20 फ़रवरी
को अपना पहला मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलेगी.
भारतीय टीम का दूसरा मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ है, जो 23 फ़रवरी को है.
दो मार्च को भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़
अपना तीसरा मैच खेलेगी.
भारतीय टीम दो बार
चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीत चुकी है. हालांकि साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल
में पाकिस्तान ने भारत को हराया था.
इमेज कैप्शन, भारतीय टीम
बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन पर विदेश मंत्री ने क्या कहा?, इमरान क़ुरैशी,बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, @DrSJaishankar
इमेज कैप्शन, विदेश मंत्री एस जयशंकर
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और अमेरिका के बीच संबंधों के बारे में कहा है कि भविष्य में ये प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और रक्षा मुद्दों पर
आधारित होंगे.
विदेश मंत्री ने ये बात कर्नाटक के बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य
दूतावास की स्थापना के दौरान हुए 'साइट डेडिकेशन सेरेमनी' के दौरान कही.
इसे भारत की सिलिकॉन वैली के रूप में पहचानी
जाने वालें बेंगलुरु में वीज़ा सेवाओं की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है.
एस जयशंकर के साथ इस दौरान भारत में अमेरिकी राजदूत
एरिक गार्सेटी और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी मौजूद थे.
इसके बाद अब भारत भी लॉस एंजेलिस में अपना वाणिज्य दूतावास
खोलने वाला है.
इस दौरान एस जयशंकर ने कहा, "आज जब हम एआई (आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस), अंतरिक्ष, ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) के दौर में सभी संभावनाओं को देखते हैं. तो हमारे संबंध
काफी हद तक प्रौद्योगिकी पर आधारित होंगे."
इमेज स्रोत, DrSJaishankar
इमेज कैप्शन, विदेश मंत्री एस जयशंकर
एरिक गार्सेटी ने कहा कि बेंगलुरु में अमेरिकी
वाणिज्य दूतावास खुलने का विषय अमेरिकी राजदूत के साथ बातचीत के लिए हर किसी का पसंदीदा
विषय था.
उन्होंने इसे नई शुरुआत बताया और कहा, "हम अमेरिका में अधिक पर्यटकों, अधिक छात्रों और अधिक व्यापारियों को देखना चाहते हैं."
अमेरिका में राष्ट्रपति
बदलने से पहले इसे एरिक गार्सेटी का आख़िरी सार्वजनिक भाषण माना जा रहा है.
जयशंकर ने बताया कि अमेरिका बेंगलुरु में
वाणिज्य दूतावास खोलने वाला 12वां देश है. उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि देश में और भी वाणिज्य दूतावास खुलेंगे."
बताया जा रहा है कि कर्नाटक सरकार वाणिज्य दूतावास के लिए एक जगह की
पहचान करेगी. अभी तक जो संकेत मिले हैं उसके मुताबिक ये यहां के व्हाइटफ़ील्ड में
होगी. इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बाद व्हाइटफ़ील्ड सॉफ्टवेयर कंपनियों के लिए दूसरा सबसे
बड़ा हब है.
गार्सेटी ने कहा, "हम बेंगलुरु में अमेरिका-भारत संबंधों का भविष्य
देखते हैं."
एच1-बी वीज़ा के सवाल पर उन्होंने कहा,
"हम जब साथ होते हैं तो हम मज़बूत होते हैं. अमेरिका को
भारतीय श्रमिकों से लाभ हुआ है, हमारे पास भारतीय मूल के अमेरिकी हैं जो प्रशासन में हैं और विश्वविद्यालय भी चला रहे हैं. हम इसे
जितना अधिक जारी रखेंगे, उतना बेहतर होगा.''
इस मौक़े पर बायोकॉन की अध्यक्ष किरण मजूमदार ने कहा, "वाणिज्य दूतावास बनाने की मांग काफी समय से हो रही थी. मुझे खुशी है कि ऐसा हुआ.
यह नहीं भूलना चाहिए है कि बेंगलुरु में काफी प्रतिभाशाली लोग हैं और इसे पूरी
दुनिया पहचानती है."
इन्फ़ोसिस के संस्थापकों में से एक क्रिस
गोपालकृष्णन ने बीबीसी हिंदी से कहा, "मुझे याद है कि मैंने एसएम कृष्णा (1999-2004) के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सुझाव दिया था कि
बेंगलुरु में एक अमेरिकी वाणिज्य दूतावास खोलना चाहिए."
बेंगलुरु दक्षिण से बीजेपी के सांसद तेजस्वी
सूर्या ने इसका श्रेय लिया तो केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी
कुमारस्वामी ने कहा कि इसका सुझाव उन्होंने 2006 में ही दिया था जब वो पहली बार राज्य के सीएम
बने थे.
कर्नाटक सरकार में आईटी-बीटी मंत्री प्रियांक
खड़गे ने बीजेपी के नेताओं के दावे की आलोचना करते हुए कहा कि बेंगलुरु में
वाणिज्य दूतावास खोलने का निर्णय पूरी तरह से अमेरिकी सरकार का था. वाणिज्य
दूतावास खोलने का निर्णय किसी शहर के आर्थिक महत्व पर आधारित होता है.
नमस्कार!
अभी तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
फिलहाल, बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक कर आप पढ़ सकते हैं.
ईरान और रूस के बीच हुए सैन्य समझौते क्या पश्चिमी देशों की बेचैनी बढ़ाने वाले हैं
बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी यूनेस्को की संकटग्रस्त धरोहरों की सूची में क्यों जा सकती है
दिल्ली चुनाव और आठवें वेतन आयोग की घोषणा के बीच क्या कोई कनेक्शन है?
भारतीय नौसेना हिंद महासागर में चीन के मुक़ाबले के लिए बढ़ा रही है ताक़त?
ब्रेकिंग न्यूज़, आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या के मामले में कोर्ट की सुनवाई शुरू, भारी सुरक्षा में अभियुक्त की पेशी, सलमान रावी, बीबीसी संवाददाता
इमेज कैप्शन, सियालदह कोर्ट के बाहर सुरक्षाबल तैनात हैं
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में सियालदह कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है.
सियालदह अदालत में विशेष जज अनिर्बान दास मामले की सुनवाई कर रहे हैं.
कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.
बीबीसी संवाददाता सलमान रावी ने मौके से ये जानकारी दी है कि मामले में अभियुक्त संजय राय को भारी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया है.
साथ ही अदालत के बाहर अभियुक्त को मौत की सज़ा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. ये प्रदर्शन बांग्ला पोखो नाम का संगठन कर रहा है.
सीबीआई ने कोर्ट के सामने पेश अपनी रिपोर्ट में इस केस को 'दुर्लभ से दुर्लभतम' बताया है और अभियुक्त के लिए मौत की सज़ा मांगी है.
वहीं, मामले में पीड़िता के पिता ने सीबीआई जांच को ख़ारिज किया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि सीबीआई ने उन्हें कभी कोर्ट के सामने बयान देने के लिए नहीं बुलाया.
हालांकि, अदालत में पीड़ित के माता-पिता में से कोई भी मौजूद नहीं हैं.
सीबीआई इस मामले में घटना के वक्त मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष और टाला पुलिस थाने के प्रभारी के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दाख़िल नहीं कर सकी है.
इन दोनों पर 'अपराध वाली जगह सबूतों से छेड़छाड़' करने का आरोप है. फिलहाल संदीप घोष और थाना प्रभारी अभिजीत मंडल ज़मानत पर बाहर हैं.
केजरीवाल का दावा- आम आदमी पार्टी पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पुलिस ने रोकी
इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री 'अनब्रेकेबल' की स्क्रीनिंग पुलिस ने रुकवा दी है.
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आम आदमी पार्टी पर एक फ़िल्म बनी है. इस फ़िल्म की आज पत्रकारों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. आज सुबह ही पुलिस ने पहुंचकर इसकी स्क्रीनिंग रुकवा दी."
"किसी भी क़ानून के तहत इसकी अनुमति नहीं है कि पुलिस स्क्रीनिंग रुकवा दे. ये कोई चुनावी प्रचार नहीं था और किसी पार्टी के ख़िलाफ नहीं बोला जा रहा था."
केजरीवाल ने सवाल किया कि बीजेपी इससे इतनी क्यों डरी हुई है.
उन्होंने कहा, "मैंने तो फ़िल्म नहीं देखी, लेकिन मुझे बताया गया कि इसके अंदर पिछले दो साल में जो आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल भेजा गया, उसकी पीछे की कहानी है. कई रहस्य से ये फ़िल्म पर्दा हटाती है."
पुलिस से अनुमति नहीं लेने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, "किससे अनुमति लेनी होती है? कहां लिखा हुआ है? इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है."