भारतीय सेना ने दिए 'जवानों के दुर्व्यवहार' के आरोपों की जाँच के आदेश
भारतीय सेना ने गुरुवार को कश्मीर के किश्तवाड़ में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान के दौरान आम नागरिकों के उत्पीड़न की ख़बरों के बाद जाँच के आदेश दे दिये हैं.
सारांश
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत के आदिवासी ज़िले कुर्रम में यात्री वाहनों पर गोलीबारी में गई 38 लोगों की जान.
यूक्रेन का कहना है कि रूस ने उसकी ओर एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल यानी आईसीबीएम दागी है.
अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ग़ज़ा में सीज़फ़ायर के लिए पेश किए गए प्रस्ताव पर वीटो कर दिया है.
गुरुवार को भारतीय शेयर बाज़ार बंद होने पर अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए टूर्नामेंट डायरेक्टर के तौर पर सुमैर अहमद को नियुक्त किया है.
लाइव कवरेज
चंदन कुमार जजवाड़े और अभिषेक पोद्दार
पाकिस्तान : ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में हुए हमले पर शहबाज सरकार ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, AFP
इमेज कैप्शन, सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर सैफ़ ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाए जाने को कायराना हरकत क़रार दिया है.
ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में यात्री वाहनों पर हुए हमले पर सरकार के प्रवक्ता
बैरिस्टर सैफ़ ने अफ़सोसनाक बताया है.
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह के कुर्रम इलाक़े में यात्री वाहनों के
क़ाफ़िले पर हुए हमले में अभी तक कम से कम 33 लोग मारे गए हैं.
सरकार के प्रवक्ता ने कहा, "पहले पुलिसवालों पर हमला किया गया और फिर यात्रियों को निशाना बनाया गया."
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, यात्री क़ाफ़िले में लगभग 200 गाड़ियां शामिल थीं.
शुरुआती रिपोर्ट्स के
अनुसार अभी तक कुल 33 लोग मारे गए हैं और 19 गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर सैफ़ ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाए जाने को
कायराना हरकत क़रार दिया है.
उन्होंने यह भी कहा कि ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह के मुख्यमंत्री अमीन गंडापुर सीधे
तौर पर घटना पर अपनी नज़र बनाए हुए हैं. ज़िला प्रशासन, डीपीओ और आरपीओ समेत सभी संबंधित
अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं.
भारतीय सेना ने दिए 'जवानों के दुर्व्यवहार' के आरोपों की जाँच के आदेश, माजिद जहांगीर, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारतीय सेना ने किश्तवाड़ ऑपरेशन पर लगे आरोपों की जांच के आदेश दे दिए हैं.
भारतीय सेना ने गुरुवार को कश्मीर के किश्तवाड़ में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान के
दौरान आम नागरिकों के उत्पीड़न की ख़बरों के बाद जाँच के आदेश दे दिये हैं.
भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर लिखा है, "किश्तवाड़ सेक्टर
में आतंकवादियों की मौजूदगी की ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर 20 नवंबर 2024 को राष्ट्रीय राइफ़ल्स ने एक
ऑपरेशन शुरू किया. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ऑपरेशन के दौरान आम
नागरिकों के साथ बुरा व्यवहार किया गया था. इस मामले में जाँच शुरू की जा रही है. ज़रूरी
कार्रवाई की जाएगी. आतंकवादियों के इस ग्रुप पर नज़र रखी जा रही है."
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारतीय सेना ने किश्तवाड़ के कौथ गाँव
में इसी हफ़्ते मंगलवार को कुछ आम नागरिकों को कैंप में बुलाकर उनका उत्पीड़न किया.
जम्मू क्षेत्र की चिनाब घाटी में बीते कुछ समय से चरमपंथ की कई घटनाएं
सामने आई हैं.
कुछ दिन पहले चरमपंथियों और सेना के बीच मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक अधिकारी
की मौत हुई थी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे.
इस घटना से पहले किश्तवाड़ इलाके में ही चरमपंथियों ने विलेज डिफ़ेंस गार्ड के
दो लोगों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी.
अमेरिकी अधिकारी ने कहा, यूक्रेन पर दागी गई मिसाइल नहीं थी आईसीबीएम
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिकी अधिकारी ने कहा, यूक्रेन पर दागी गई मिसाइल बैलेस्टिक मिसाइल थी, पर आईसीबीएम नहीं.
बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक़, एक अमेरिकी अधिकारी ने
कहा कि यूक्रेन पर दागी गई मिसाइल इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल नहीं थी.
अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक़, "रूस की तरफ से यूक्रेन पर दागी गई मिसाइल बैलेस्टिक
मिसाइल थी, लेकिन वह एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल नहीं थी."
हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस ने एक नए तरह का रॉकेट दागा है जो इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल जैसा है.
गुरुवार की सुबह यूक्रेनी वायु सेना ने दावा किया था कि रूस ने यूक्रेन की
तरफ़ इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल दागी है.
बीबीसी वेरिफ़ाई से बात करते हुए एक एक्सपर्ट ने भी यूक्रेन के दावों पर संदेह
जताया है.
सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के वरिष्ठ सलाहकार मार्क कैनसियन का
मानना है कि अगर रूस आईसीबीएम का इस्तेमाल करता तो अमेरिका को इसका पता चल जाता.
यूक्रेन पर आईसीबीएम हमले से रूस क्या पश्चिमी देशों को चेतावनी दे रहा है?, विताली शेवशेंको, बीबीसी मॉनिटरिंग
इमेज स्रोत, Russian Defence Ministry
इमेज कैप्शन, यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस ने उस पर आईएसबीएम से हमला किया है.
यूक्रेन की वायु सेना ने दावा किया है कि रूस ने उनके देश पर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल यानी आईसीबीएम से हमला किया है.
अगर ये दावा सही है तो ये करीब तीन साल से चल रही जंग में पहली बार होगा जब आईसीबीएम से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया हो. हालांकि, रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव से जब इस बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था- 'मेरे पास इस बारे में कहने के लिए कुछ भी नहीं है.'
हालांकि, अगर रूस ने यूक्रेन पर आईसीबीएम दागी है तो ये न केवल इस जंग में बल्कि इतिहास में भी पहली बार होगा.
मॉस्को के कई अधिकारी लंबे समय से धमकी देते रहे हैं कि अगर पश्चिमी देश रूस पर हमले के लिए यूक्रेन को मिसाइलें देंगे तो वो रूस जवाबी हमला करेगा. संभव है कि अब ये हमला रूस का जवाब हो.
पश्चिमी देशों के लिए संदेश ये हो सकता है कि 'हमारे पास ऐसी मिसाइल हैं जो दुनिया में कहीं भी दागी जा सकती है और इनमें परमाणु हथियार ले जाने की भी क्षमता है.'
हालांकि, रूस की ओर से नई, लंबी दूरी वाली और अधिक शक्तिशाली मिसाइलों का इस्तेमाल करना यूक्रेन के लिए बुरी ख़बर है.
कीनिया सरकार ने अदानी ग्रुप के साथ किए सभी समझौतों को किया रद्द
इमेज स्रोत, @WilliamsRuto
इमेज कैप्शन, कीनिया के राष्ट्रपति ने समझौता रद्द करने की घोषणा की
कीनिया सरकार ने गुरुवार को अदानी ग्रुप के साथ किए सभी समझौते रद्द करने की
घोषणा की है.
इनमें बिजली ट्रांसमिशन और एयरपोर्ट विस्तार जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल थे.
अमेरिका में भारतीय उद्योगपति गौतम अदानी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की
धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद कीनिया की सरकार ने यह फैसला लिया है.
राष्ट्रपति विलियम रूटो ने संसद में अपने भाषण में कहा, "हमारी सरकार पारदर्शिता
और ईमानदारी के सिद्धांतों पर काम करती है और ऐसे समझौतों को मंज़ूरी नहीं देगी,
जो देश की
छवि और हितों के खिलाफ हों."
उन्होंने कहा, “हम ऐसे किसी भी
कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकार नहीं करेंगे, जो हमारे देश की नीतियों और
मूल्यों के ख़िलाफ़ हों."
कीनिया के राष्ट्रपति ने कहा, "हमारे सहयोगी देश से हमें जो जानकारी मिली है, उसके बाद मैंने परिवहन
मंत्रालय और एनर्जी-पेट्रोलियम मंत्रालय से जुड़ी एजेंसियों को निर्देश दिया है कि
वो जेकेआई एयरपोर्ट के विस्तार से जुड़ी डील तत्काल रद्द कर दें."
वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा- ‘रूस की दागी गई मिसाइल बैलेस्टिक जैसी’
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेंलेस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति
वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का कहना है, “उनके देश पर एक नए रूसी रॉकेट से हमला किया गया है.”
ज़ेंलेंस्की का दावा है कि ये रॉकेट इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) जैसा है.
ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर मिसाइल के बारे में लिखा, " (इस रॉकेट की) सभी ख़ासियतें जैसे कि गति और ऊंचाई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक की तरह थीं. इसकी
जांच जारी है. ज़ाहिर है कि पुतिन यूक्रेन को जंग की प्रयोगशाला की तरह से
ले रहे हैं."
ज़ेलेंस्की ने रूस को ‘सनकी पड़ोसी’
करार देते हुए लिखा, "हमारे पड़ोसी ने आज दिखा दिया कि वह असल में क्या है और वह
कैसे आम लोगों की स्वतंत्रता, गरिमा और जीवन का अपमान करता है."
यूक्रेन की वायु सेना ने कहा था कि रूस ने अस्त्राखन क्षेत्र से एक हमले के दौरान एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल यानी आईसीबीएम भी दागी है.
रूस ने हालांकि इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
गौतम अदानी के ख़िलाफ़ एनएसयूआई ने दिल्ली में किया प्रदर्शन
इमेज स्रोत, NSUI Official X Account
इमेज कैप्शन, प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के सदस्यों ने अदानी के ख़िलाफ़ नारे भी लगाए. इसके अलावा उनके पास कुछ बैनर भी थे.
कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टुडेंट्स यूनियन
ऑफ़ इंडिया (एनएसयूआई) ने अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी के ख़िलाफ़ दिल्ली में एक प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अदानी के ख़िलाफ़ नारे भी लगाए. इसके अलावा उनके पास कुछ
बैनर भी थे. जिनमें ‘अरेस्ट अदानी नाउ’ और ‘अदानी
चोर है’ जैसे नारे लिखे हुए थे.
इससे पहले राहुल गांधी
ने भी एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए, गौतम अदानी को गिरफ़्तार करने की मांग की थी.
राहुल गांधी ने कहा था, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अदानी के पीछे खड़े हैं और उनको बचा रहे हैं."
राहुल गांधी के इन
बयानों पर बीजेपी ने भी एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी.
भारतीय
अरबपति कारोबारी गौतम अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी का अभियोग लगाया गया है.
गौतम अदानी पर अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को अमेरिकी निवेशकों से छिपाने का आरोप लगा है.
ब्रेकिंग न्यूज़, नेतन्याहू, गैलेंट और हमास कमांडर के ख़िलाफ़ कथित युद्ध अपराध के लिए आईसीसी ने जारी किया अरेस्ट वारंट
इमेज स्रोत, EPA / Reuters / Supplied
इमेज कैप्शन, आईसीसी के जज ने कहा है कि तीनों पर इसराइल और हमास के बीच युद्ध के दौरान, युद्ध और मानवता के ख़िलाफ़ कथित अपराधों के ज़िम्मेदार होने के पर्याप्त आधार हैं
अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) ने इसराइल के
प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दिएफ़ के ख़िलाफ़ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं.
इस बारे में जारी एक बयान के मुताबिक़, आईसीसी के प्री ट्रायल चैंबर ने इसराइल की ओर से कोर्ट के अधिकार क्षेत्र को दी गई चुनौती को ख़ारिज कर दिया और ये वारंट जारी किए हैं.
इसराइली सेना का कहना है कि मोहम्मद दिएफ़ की जुलाई में ग़ज़ा में किए गए एक
हवाई हमले में मौत हो गई थी. हालांकि कोर्ट फ़िलहाल दिएफ़ को मृत नहीं मान रहा है.
आईसीसी के जज ने कहा, “तीनों पर इसराइल और हमास के बीच युद्ध के दौरान, युद्ध
और मानवता के ख़िलाफ़ कथित अपराधों के ज़िम्मेदार होने के पर्याप्त आधार हैं.”
हालांकि इसराइल और हमास दोनों ने ही आईसीसी के आरोपों
को ख़ारिज कर दिया है. आईसीसी का वारंट जारी होने के बाद अब यह इसके 124 सदस्य
देशों पर निर्भर करता है कि वे इसे लागू करें या नहीं.
इसी साल मई में आईसीसी के अभियोजक करीम ख़ान ने
नेतन्याहू, योआव गैलैंट, मोहम्मद दिएफ़, इस्माइल हनिया और याह्या सिनवार के ख़िलाफ़
गिरफ़्तारी वारंट की मांग की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में वाहनों पर हुई गोलीबारी में 38 लोगों की मौत
इमेज स्रोत, DC control room
इमेज कैप्शन, हमले में 19 लोग घायल भी हुए हैं
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत के आदिवासी
ज़िले कुर्रम में यात्री वाहनों पर गोलीबारी की गई है.
गोलीबारी की इस घटना में 38 लोगों के मौत की पुष्टि
हुई है. इसके अलावा 19 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को ताल और पेशावर के अस्पताल
में भर्ती कराया गया है.
कुर्रम ज़िले में मदारवी इलाक़े में पुलिस की निगरानी
में कुछ वाहन पारा चिनार इलाक़े की तरफ़ से आ रहे थे. उसी समय उन
वाहनों पर हमला किया गया.
मंदारवी के प्राथमिक उपचार केंद्र में तैनात
डॉक्टर मुहम्मद नवाज़ ने बीबीसी संवाददाता इफ़्तिख़ार ख़ान को बताया कि अस्पताल
में छह महिलाओं समेत 33 लोगों के शव लाए जा चुके हैं.
इसके अलावा पांच और लोगों के शवों को अलीज़ी अस्पताल
भेजा गया है. अलीज़ी अस्पताल में आठ घायलों को भी भर्ती कराया गया है.
क़ाफ़िले की सुरक्षा कर रहे एक अधिकारी का कहना है, हम पांच
से छह अधिकारी थे. पता नहीं चला कि फ़ायरिंग कहां से हो रही थी. गोलीबारी में
हमारा एक साथी घायल भी हो गया.
क़ाफ़िले के यात्रियों में से एक पीर हुसैन शाह ने
पत्रकार जुबैर ख़ान को बताया कि बड़े हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी
की जा रही थी.
पाकिस्तान ने किसे बनाया चैंपियंस ट्रॉफ़ी टूर्नामेंट का डायरेक्टर?
इमेज स्रोत, PCB Official Website
इमेज कैप्शन, सुमैर अहमद की नियुक्ति पर पीसीबी चीफ़ मोहसिन नक़वी ने कहा सुमैर के अंदर क्रिकेट के लिए जुनून है
पाकिस्तान क्रिकेट
बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए टूर्नामेंट डायरेक्टर के तौर पर सुमैर अहमद को
नियुक्त किया है.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025
का आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है. सुमैर अहमद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के
चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर भी हैं.
सुमैर अहमद की नियुक्ति
पर पीसीबी चीफ़ मोहसिन नक़वी ने कहा, “सुमैर शानदार पेशेवर व्यक्ति हैं. उनके
पास प्रशासनिक अनुभव का खजाना है. उनके अंदर क्रिकेट को लेकर जुनून भी है.”
मोहसिन नक़वी ने कहा, “मुझे
विश्वास है कि वह खिलाड़ियों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में कभी ना भूलने वाला
अनुभव देंगे.”
पाकिस्तान में हो रही चैंपियंस
ट्रॉफ़ी में भारत के हिस्सा लेने पर तस्वीर अभी तक साफ़ नहीं हो पाई है.
ग़ज़ा में सीज़फ़ायर के लिए यूएनएससी के प्रस्ताव पर अमेरिका का वीटो
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों में से 14 सदस्यों ने ग़ज़ा में युद्ध रोकने के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था.
अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ग़ज़ा में सीज़फ़ायर के लिए पेश किए गए प्रस्ताव पर वीटो कर दिया है.
ऐसा चौथी बार है जब
अमेरिका ने इसराइल के लिए अपने वीटो पावर का इस्तेमाल किया है.
सुरक्षा परिषद के 15
सदस्यों में से 14 सदस्यों ने ग़ज़ा में युद्ध विराम के प्रस्ताव के पक्ष में
मतदान किया था.
प्रस्ताव के मुताबिक़,
ग़ज़ा में तुरंत, बिना शर्त और स्थायी रूप से युद्ध को समाप्त किया जाना चाहिए. साथ
ही सभी बंधकों को तुरंत और बिना शर्त रिहा कर देना चाहिए.
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के उपराजदूत रॉबर्ट वुड ने कहा कि इस मसौदे में सीज़फ़ायर और बंधकों की रिहाई के मुद्दे के आपस में जुड़े होने की बात ही नहीं थी.
अमेरिका के उपराजदूत रॉबर्ट वुड ने कहा कि इस प्रस्ताव के पास होने से हमास को ये 'खतरनाक संदेश' जाता कि अब बातचीत बहाल करने की कोई ज़रूरत नहीं है.
अमेरिका के इस कदम की आलोचना
भी हो रही है. सुरक्षा परिषद के ही स्थायी सदस्य फ़्रांस ने इस कदम पर खेद जताया
है.
वहीं इसराइल के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत डैनी डैनन ने कहा कि 'ये रिजॉल्यूशन शांति तक पहुंचने का रास्ता नहीं है बल्कि ये और आतंक फैलाने, और परेशानियों और ख़ूनख़राबे का रोडमैप है.'
इस बीच हमास ने अमेरिका पर ग़ज़ा में इसराइल की जंग के लिए सीधे तौर पर ज़िम्मेदार होने का आरोप लगाया है.
सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों में पांच देश शामिल हैं. इसके अलावा इसमें अस्थायी तौर पर 10 देशों को जगह
दी गई है.
अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों का बाज़ार बंद होने पर क्या रहा हाल?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी एनर्जी का शेयर साल की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ
गुरुवार को भारतीय शेयर बाज़ार बंद होने पर अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई.
अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी एनर्जी के शेयर साल की सबसे बड़ी गिरावट के साथ
बंद हुए.
अदानी एनर्जी के शेयर 20 फ़ीसदी या 174 अंकों की गिरावट के साथ 697.70 अंक पर
बंद हुए.
इसके अलावा अदानी ग्रुप की दूसरी कंपनी के शेयरों के दाम भी गिरे हैं.
अदानी एंटरप्राइज़ेस का शेयर 22.61 फ़ीसदी और 637.65 अंकों की गिरावट के साथ
2181.55 अंक पर बंद हुआ.
इसके अलावा अदानी ग्रीन एनर्जी का शेयर
18.80 फ़ीसदी और अदानी पोर्ट्स का शेयर 13.35 फ़ीसदी की गिरावट के
साथ बंद हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़, यूक्रेन की वायु सेना ने कहा- रूस ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, यूक्रेन का कहना है कि रूस ने उसकी ओर एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल यानी आईसीबीएम दागी है.
यूक्रेन की वायु सेना का कहना है कि रूस ने अस्त्राखन क्षेत्र से एक हमले के दौरान एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल यानी आईसीबीएम भी दागी है.
यूक्रेन की वायु सेना ने ये भी कहा कि निप्रो इलाके को निशाना बनाकर किए गए हमले में अलग-अलग तरह की मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया.
अगर ऐसा है तो ये पहली बार होगा जब रूस ने यूक्रेन की ओर जंग के दौरान आईसीबीएम से हमला किया हो. ये मिसाइलें हज़ारों किलोमीटर दूर जाने में सक्षम होती हैं.
रूस ने हालांकि इसपर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
यूक्रेन की सेना ने कहा कि उसने हमले के दौरान छह केएच-101 क्रूज़ मिसाइलें मार गिराई हैं.
कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने यूक्रेन को अपनी भेजीं लंबी दूरी वाली मिसाइलों का इस्तेमाल रूस पर हमले के लिए करने की मंज़ूरी दी थी. यूक्रेन ने कथित तौर पर इस सप्ताह इन मिसाइलों से रूस पर हमला भी किया. इसके बाद रूस ने ये हमला किया है.
गौतम अदानी पर अमेरिका में आरोप तय होने के बाद राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी का जवाब
इमेज स्रोत, BJP Official Youtube
इमेज कैप्शन, बीजेपी ने कहा, "जहां तक कंपनी और कंपनी से जुड़े केस का ममला है कंपनी उस पर अपना पक्ष रखेगी और अपना बचाव खुद करेगी."
गौतम अदानी पर अमेरिका में आरोप तय किए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें गिरफ़्तार किए जाने की मांग की और ये कहा कि गौतम अदानी को पीएम मोदी का संरक्षण मिला हुआ है. हालांकि, बीजेपी ने अब इस पर जवाब दिया है.
बीजेपी
प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “चंद नाम और तरीका उनके पास है, उसी तरह से वह (राहुल गांधी) लगातार प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हैं और मोदी और बीजेपी पर आक्षेप लगाने
की कोशिश करते हैं.”
संबित पात्रा ने ये भी कहा कि राहुल गांधी ऐसे बात करते हैं जैसे कितनी बड़ी बात बता रहे हों.
उन्होंने कहा, "2019 में वो रफ़ाल को लेकर इसी तरह से प्रकट हुए थे. कोविड के समय भी वैक्सीन
को लेकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते थे. ये राहुल गांधी का तरीका है भारत और इसे बचाने
वालों पर हमला करने का.”
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “एक कंपनी को लेकर अमेरिका में केस चल रहा है. हमारा साफ
मानना है जहां तक कंपनी और कंपनी से जुड़े केस का मामला है कंपनी उस पर अपना पक्ष
रखेगी और अपना बचाव खुद करेगी. “
संबित पात्रा ने बयान दिया, “ये पूरा मामला जुलाई 2021 से फरवरी 2022 तक का है. इस दौरान
भारत के चार राज्यों में यह मामला आया था. आरोपों के अनुसार छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा का नाम इसमें सामने आता है. इनका नाम अमेरिका में भी सामने आता रहा है.
इन राज्यों में उस समय बीजेपी या उसके समर्थन वाली कोई भी सरकार नहीं
थी.”
संबित पात्रा बोले, "राहुल गांधी ने बार-बार कहा कि मोदी जी की क्रेडिबिलिटी (विश्वसनीयता) खत्म हो गई है. राहुल जी एक बात सुन लीजिए, मोदी जी की क्रेडिबिलिटी को समाप्त करने की कोशिश कोई आप पहली बार नहीं कर रहे हैं."
इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने
प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर गौतम अदानी को गिरफ़्तार किए जाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि अब ये साफ़ हो गया है कि गौतम अदानी ने भारत और अमेरिका दोनों के क़ानून तोड़े हैं. उन्हें आज गिरफ़्तार किया जाना चाहिए. लेकिन ऐसा होगा नहीं. 10-15 करोड़ के लिए मुख्यमंत्रियों को गिरफ़्तार किया जाता है लेकिन अदानी खुलेआम घूम रहे हैं.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर भी आरोप लगाते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी अदानी के पीछे खड़े हैं और उनका बचाव कर रहे हैं.
अमेरिका में धोखाधड़ी के आरोप तय होने के बाद गौतम अदानी की कंपनियों के शेयर का क्या है हाल?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, गुरुवार को शेयर बाज़ार बंद होने से पहले ही दिन के कारोबार में अदानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है
गौतम अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी का अभियोग लगाए जाने के बाद गुरुवार को अदानी ग्रुप
के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली.
अदानी ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयर फ़िलहाल 15 फ़ीसदी से भी ज़्यादा की गिरावट
के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर दोपहर के लगभग ढाई बजे के आस-पास अदानी
एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड में सबसे ज़्यादा 19.50 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई
है.
इसके अलावा अदानी एंटरप्राइज़ेस में 18.76 फ़ीसदी, अदानी ग्रीन एनर्जी में 16.56
फ़ीसदी और अदानी
पोर्ट्स में 11.94 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली.
गौतम अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी का अभियोग लगा है. अदानी पर अमेरिका में अपनी
एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और मामले को
छिपाने का आरोप लगाया गया है.
हालांकि, अदानी ग्रुप की ओर से जारी बयान में इन आरोपों को ख़ारिज किया गया है और सभी क़ानूनी विकल्प तलाशने की बात कही गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़, आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची में बीजेपी-कांग्रेस से आए छह नेताओं के नाम
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पार्टी ने जिन ग्यारह उम्मीदवारों को टिकट देने का एलान किया है उनमें से छह नेता बीते दिनों कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए हैं
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
कुल 11 प्रत्याशियों के नाम इस सूची में है. इनमें पूर्व बीजेपी नेता ब्रह्म सिंह तंवर, अनिल झा और बीबी त्यागी के साथ ही पूर्व कांग्रेस नेता चौधरी ज़ुबैर अहमद, वीर सिंह धिंगान और सोमेश शौकीन का नाम है.
ये सारे नेता हालिया दिनों में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.
इमेज स्रोत, X/AAP
आम आदमी पार्टी ने ब्रह्म सिंह तंवर को छतरपुर, राम सिंह नेताजी को बदरपुर, बीबी त्यागी को लक्ष्मी नगर, चौधरी ज़ुबैर अहमद को सीलमपुर, वीर सिंह धिंगान को सीमापुरी, सरिता सिंह को रोहतास नगर, गौरव शर्मा को घोंडा, दीपक सिंगला को विश्वास नगर, मनोज त्यागी को करावल नगर, अनिल झा को किराड़ी और सोमेश शौकीन को मटियाला से टिकट दिया है.
अभी तक बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार आप तक दिन भर की ख़बरों को पहुंचाने की ज़िम्मेदारी निभाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी खबरें उनके लिंक के साथ नीचे दी जा रही हैं. आप उन्हें पढ़ सकते हैं.
-गौतम अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप तय किए गए हैं. इस ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
-भारत और पाकिस्तान के बीच 'ड्रोन रेस', क्या हैं इस होड़ के ख़तरे क्या हैं और इसमें किसका पलड़ा भारी है. ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
अदानी ग्रुप ने अमेरिका में तय किए गए आरोपों के बारे में दिया जवाब
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अदानी ग्रुप ने गौतम अदानी पर अमेरिका में लगे आरोपों को ख़ारिज किया है
अदानी ग्रुप ने अमेरिका में गौतम अदानी पर तय किए गए आरोपों को ख़ारिज किया है.
अदानी ग्रुप की तरफ़ से जारी बयान में अमेरिकी आरोपों को आधारहीन बताया गया है.
बयान में अदानी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा है, “अमेरिकी न्याय मंत्रालय और सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन ने
अदानी ग्रीन के निदेशकों पर जो आरोप लगाए हैं वो आधारहीन हैं और हम उनको ख़ारिज करते हैं.”
इस बयान में कहा गया हैं कि अभियोग में लगाए गए आरोप जब तक साबित नहीं होते
हैं तब तक उन्हें बेकसूर माना जाएगा. समूह ने मामले में सभी क़ानूनी विकल्प तलाशने की बात भी कही है.
अदानी ग्रुप का कहना है कि वह पारदर्शिता के उच्च मानदंडों का पालन करता है. अदानी ग्रुप ने अपने सभी स्टेकहोल्डर्स, पार्टनर्स और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ये कहा है कि वह क़ानून का पालन करने वाला समूह है.
बुधवार को न्यूयॉर्क के अटॉर्नी ने गौतम अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज किया है.
उन पर अमेरिका में अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगाया गया है.
ग़ज़ा में इसराइल के हवाई हमले में कई लोगों की मौत की ख़बर
इमेज स्रोत, Anadolu via Getty Images
इमेज कैप्शन, बुधवार को हमले के बाद मलबे में लोगों को तलाशते हुए ग़ज़ा के बचावकर्मी
उत्तरी ग़ज़ा के अस्पतालों के अधिकारियों का कहना है कि रातभर हुए इसराइली हवाई हमलों में कई लोगों की मौत हुई है.
ग़ज़ा में काम कर रही बचाव टीमों का कहना है कि बेत लाहिया और ग़ज़ा सिटी में कम से कम पाँच इमारतों पर इसराइल ने बमबारी की, जिसके बाद तलाशी अभियान जारी है.
हमास से जुड़े मीडिया हाउस कह रहे हैं कि दर्जन भर लोगों की मौत हुई है और अभी भी कई लोग मलबे में दबे हैं. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
हालांकि, अभी तक इसराइली सेना की ओर से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन हाल के दिनों में इसराइल ने उत्तरी ग़ज़ा में अपने हमले तेज़ किए हैं. इसराइल का तर्क है कि वह हमास को फिर से एकजुट होने से रोकने के लिए ये हमले कर रहा है.
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी थी कि उत्तरी ग़ज़ा के कई हिस्से इसराइली कब्ज़े में हैं और यहां बीते चालीस दिनों में कोई मानवीय मदद नहीं पहुंची है.
राहुल गांधी ने कहा- आज गिरफ़्तार होने चाहिए गौतम अदानी
इमेज स्रोत, YT/INC
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने गौतम अदानी की गिरफ़्तारी की मांग की है
अमेरिका की ओर से भारतीय कारोबारी गौतम अदानी पर आरोप तय किए जाने के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अदानी की गिरफ़्तारी की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अदानी के पीछे खड़े हैं और उनका बचाव कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा है कि अब ये पूरी तरह से स्पष्ट है कि अदानी ने अमेरिका और भारत दोनों ही जगह के क़ानून तोड़े हैं.
- "मुझे हैरानी है कि अदानी अभी भी कैसे इस देश में खुलेआम घूम रहे हैं. जबकि मुख्यमंत्रियों को गिरफ़्तार किया जा रहा है. अदानी पर कोई जाँच नहीं हो रही. हम ये मुद्दा लगातार उठा रहे थे."
- "हम जो कह रहे थे, ये उसी ओर इशारा करता है कि प्रधानमंत्री अदानी के साथ मिले हुए हैं, वो अदानी की सुरक्षा कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी ने एक नारा दिया कि एक हैं तो सेफ़ हैं. हिंदुस्तान में अदानी जी और मोदी जी एक हैं तो सेफ़ हैं. यहां उनका कुछ नहीं किया जा सकता."
- "हिंदुस्तान में मुख्यमंत्री 10-15 करोड़ के लिए जेल चले जाते हैं लेकिन हज़ारों करोड़ के लिए अदानी जी आज़ाद घूमते हैं. कारण है कि मोदी जी अदानी को प्रोटेक्ट करते हैं. अदानी जी को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए. आज किया जाना चाहिए. माधबी बुच को आज हटाया जाना चाहिए."
- राहुल गांधी का कहना है, "मैं गारंटी देकर कह रहा हूं कि ये व्यक्ति (अदानी) न अरेस्ट होंगे न और कोई कार्रवाई होगी क्योंकि प्रधानमंत्री जी उनके साथ हैं."
- "मुझे हैरानी है कि अदानी अभी भी कैसे इस देश में खुलेआम घूम रहे हैं. जबकि मुख्यमंत्रियों को गिरफ़्तार किया जा रहा है. अदानी पर कोई जाँच नहीं हो रही. हम ये मुद्दा लगातार उठा रहे थे."
-"हम जो कह रहे थे, ये उसी ओर इशारा करता है कि प्रधानमंत्री अदानी के साथ मिले हुए हैं, वो अदानी की सुरक्षा कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी ने एक नारा दिया कि एक हैं तो सेफ़ हैं. हिंदुस्तान में अदानी जी और मोदी जी एक हैं तो सेफ़ हैं. यहां उनका कुछ नहीं किया जा सकता."
-"हिंदुस्तान में मुख्यमंत्री 10-15 करोड़ के लिए जेल चले जाते हैं लेकिन हज़ारों करोड़ के लिए अदानी जी आज़ाद घूमते हैं. कारण है कि मोदी जी अदानी को प्रोटेक्ट करते हैं. अदानी जी को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए. आज किया जाना चाहिए. माधबी बुच को आज हटाया जाना चाहिए."
-राहुल गांधी का कहना है, "मैं गारंटी देकर कह रहा हूं कि ये व्यक्ति (अदानी) न अरेस्ट होंगे न और कोई कार्रवाई होगी क्योंकि प्रधानमंत्री जी उनके साथ हैं."
इमेज स्रोत, ANI
क्या है मामला?
बुधवार को न्यूयॉर्क के अटॉर्नी ने गौतम अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज किया है.
उन पर अमेरिका में अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगाया गया है.
अमेरिकी अभियोजकों के आरोप के मुताबिक़ अदानी और उनकी कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी अक्षय ऊर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी) कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को भुगतान करने पर सहमति जताई थी.