तीसरे वनडे में भारत की हार, श्रीलंका ने 27 साल बाद वनडे सिरीज़ जीती
श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को मेजबान टीम ने तीसरे वनडे में 110 रनों से हरा दिया है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने भारत को 249 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारत की पूरी टीम 138 रनों पर ऑल आउट हो गई.
श्रीलंका की तरफ़ से दुनिथ वेल्लालागे ने सबसे ज़्यादा पांच विकेट चटकाए और बल्लेबाज़ अविष्का फर्नांडो ने 96 रनों की पारी खेली.
अविष्का को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सिरीज़ को श्रीलंका की टीम ने 2-0 से जीत लिया है. पहला मैच टाई हो गया था.
1997 के बाद यह पहला मौक़ा है जब श्रीलंका ने पहली बार भारत के ख़िलाफ़ द्विपक्षीय वनडे सिरीज़ जीती.