पुतिन ने इस हरकत के लिए क्यों लगाया यूक्रेन पर उकसाने का आरोप

व्लादिमिर पुतिन ने कुछ यूक्रेनी सैनिकों के क्रुक्स क्षेत्र में घुस जाने की घटना को यूक्रेन की एक उकसाने वाली कार्रवाई बताया है.

सारांश

  • विनेश फोगाट को ज़्यादा वज़न के कारण पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किया गया, पीएम मोदी ने जताया दुख.
  • तीसरे और अंतिम वनडे मैच में श्रीलंका ने भारत को 110 रनों से हराया, 2-0 से सिरीज़ अपने नाम की.
  • बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगे मोहम्मद यूनुस, सेना प्रमुख वक़ार उज़ ज़मान ने बताया है कि कल रात अंतरिम सरकार ले सकती है शपथ.
  • पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वे इन हालात में बांग्लादेश के लोगों के साथ हैं.
  • व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेनी सैनिकों के कर्स्क क्षेत्र में घुस जाने की घटना को उकसाने वाली कार्रवाई बताया है.
  • ट्रंप की हत्या की साज़िश के आरोप में एक पाकिस्तानी शख़्स गिरफ्तार.
  • हमास ने याह्या सिनवार को चुना अपना शीर्ष नेता.

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार

  1. तीसरे वनडे में भारत की हार, श्रीलंका ने 27 साल‌ बाद वनडे सिरीज़ जीती

    भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका ने 110 रनों से हराया (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका ने 110 रनों से हराया (सांकेतिक तस्वीर)

    श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को मेजबान टीम ने तीसरे वनडे में 110 रनों से हरा दिया है.

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने भारत को 249 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारत की पूरी टीम 138 रनों पर ऑल आउट हो गई.

    श्रीलंका की तरफ़ से दुनिथ वेल्लालागे ने सबसे ज़्यादा पांच विकेट चटकाए और बल्लेबाज़ अविष्का फर्नांडो ने 96 रनों की पारी खेली.

    अविष्का को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

    इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सिरीज़ को श्रीलंका की टीम ने 2-0 से जीत लिया है. पहला मैच टाई हो गया था.

    1997 के बाद यह पहला मौक़ा है जब श्रीलंका ने पहली बार भारत के ख़िलाफ़ द्विपक्षीय वनडे सिरीज़ जीती.

  2. पुतिन ने इस हरकत के लिए क्यों लगाया यूक्रेन पर उकसाने का आरोप

    व्लादिमिर पुतिन (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, व्लादिमिर पुतिन (फ़ाइल फ़ोटो)

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कुछ यूक्रेनी सैनिकों के कर्स्क क्षेत्र में घुस जाने की घटना को यूक्रेन की एक उकसाने वाली कार्रवाई बताया है.

    रूस ने बताया कि 11 टैंकों और 20 से भी ज़्यादा हथियारबंद लड़ाकू वाहनों के साथ यूक्रेनी सैनिकों ने साद्स्ख़ा शहर के पास सीमा को पार किया.

    बुधवार की दोपहर टेलीविज़न पर चल रही ख़बरों के मुताबिक़, “रूस के चीफ़ ऑफ़ जनरल स्टाफ़ वालेरी गोरासिमोव ने राष्ट्रपति पुतिन को बताया कि कर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया है. रूसी सेना बॉर्डर पर लगातार दुश्मनों का ख़ात्मा कर रही है."

    गोरासिमोव ने यह भी कहा कि 1,000 से ज़्यादा यूक्रेनी सैनिकों ने साद्स्ख़ा पर कब्ज़ा करने के इरादे से सीमा को पार किया था, लेकिन रूसी सेना ने पहले ही 100 से ज़्यादा सैनिकों को मार दिया है और 215 से ज़्यादा घायल हुए हैं.

    वहीं यूक्रेन ने भी रूस के आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है. अधिकारियों का कहना है कि रूसी हमलों की वजह से हजारों स्थानीय नागरिकों को अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है.

  3. बांग्लादेश के नए पुलिस चीफ़ ने क्यों मांगी जनता से माफ़ी

    बांग्लादेश के नए आईजीपी मोहम्मद मोइनुल इस्लाम (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के नए आईजी पुलिस मोहम्मद मोइनुल इस्लाम (फ़ाइल फ़ोटो)

    बांग्लादेश के नए इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (आईजीपी) मोहम्मद मोइनुल इस्लाम ने हाल ही में हुए आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलनों में पुलिस की भूमिका के लिए खेद जताया है.

    मोहम्मद मोइनुल ने सभी घटनाओं की निष्पक्ष जांच का वादा किया है.

    आईजीपी मोइनुल इस्लाम ने कहा- "मौजूदा आरक्षण विरोधी आंदोलन में हमारे अधिकारियों ने अपनी ड्यूटी को उम्मीद के मुताबिक़ नहीं निभाया. बांग्लादेश पुलिस की तरफ़ से मैं बतौर चीफ़ ऑफ़ पुलिस सभी से माफ़ी मांगता हूं."

    बांग्लादेश पुलिस के नए आईजीपी का यह भी मानना है कि आंदोलन के दौरान होने वाली घटनाओं के लिए कुछ पुलिस अधिकारी भी ज़िम्मेदार हैं.

    उन्होंने कहा, "मानवाधिकार से जुड़े उल्लंघन हुए हैं, क्योंकि हमारे कुछ ग़ैरज़िम्मेदार अधिकारियों ने सही से अपना काम नहीं किया. नेतृत्व की विफलता के कारण हमारे कई साथी घायल हुए हैं और कई सारे मारे गए हैं."

    उन्होंने बताया कि उन सभी पर पुलिस नियमों और दूसरे क़ानूनों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. हम हर किसी हत्या की निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम देश में शांति बहाल करने के लिए कोशिश कर रहे हैं.

    उन्होंने पुलिस अधिकारियों और जवानों समेत पुलिस की सभी यूनिट्स यानी राजबाग पुलिस लाइन्स, पीओएम, एपीबीएन, सभी मेट्रोपॉलिटन और ज़िला पुलिस लाइन्स को यह निर्देश दिया है कि वे गुरुवार शाम तक ड्यूटी पर वापस आ जाएं.

    इसके अलावा, महानगर पुलिस कमीश्नरों और ज़िला पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों, पेशेवरों, छात्र प्रतिनिधियों, राजनीतिक और मीडियाकर्मियों को शामिल करते हुए नागरिक सुरक्षा समितियां गठित करने को कहा गया है.

  4. पहलवान योगेश्वर दत्त बोले- हर पहलवान को वज़न ज़्यादा होने के नियम पता होते हैं

    ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त (फ़ाइल फ़ोटो)

    विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने के बाद ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने कहा है कि, “रेसलिंग के नियमों के मुताबिक़ सभी को अपना सही वज़न दिखाना होता है."

    "अगर किसी पहलवान का वज़न 10 ग्राम भी ज़्यादा है तो उसे खेलने से अयोग्य घोषित किया जा सकता है.”

    योगेश्वर ने कहा कि 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले हर एक पहलवान को यह पता होता है कि अगर वज़न ज़्यादा होता है तो उसे खलने से अयोग्य घोषित किया जा सकता है. लेकिन भारत में अब इस मामले पर राजनीति हो रही है.'

    योगेश्वर दत्त ने यह भी कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी को ज़्यादा वज़न के चलते खेलने से अयोग्य घोषित किया गया हो. भारतीय और विदेशी पहलवानों के साथ पहले भी ऐसा हो चुका है.

    नियमों को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “इसका कोई विरोध नहीं हो सकता. इसके नियम बड़े सख़्त हैं. इस तरह के मामलों में कभी भी फ़ैसलों को नहीं पलटा जाता है.”

    रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में महिला रेसलिंग के फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया था. लेकिन उनका वज़न 100 ग्राम ज़्यादा होने के चलते उनको फ़ाइनल खेलने से अयोग्य घोषित कर दिया गया.

  5. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी का प्रस्ताव, विनेश फोगाट को दिया जाए भारत रत्न

    टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)

    तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने विनेश फोगाट को भारत रत्न या फिर राज्यसभा में सीट के लिए नामित करने का प्रस्ताव रखा है.

    अभिषेक ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, “सरकार और विपक्ष को आम सहमति बनाने का कोई रास्ता निकालना चाहिए और विनेश फोगट को या तो भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए या फिर राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत राज्यसभा सीट के लिए उन्हें नामित करना चाहिए.”

    अभिषेक ने लिखा कि उन्होंने असाधारण क्षमता का परिचय दिया है. यह कम से कम हम उनके लिए कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने बहुत संघर्ष किया है. कोई भी पदक उनकी असली क्षमता को पूरी तरह से नहीं दर्शा सकता.

    रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में महिला रेसलिंग के फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया था. लेकिन उनका वज़न 100 ग्राम ज़्यादा होने के चलते उनको फ़ाइनल खेलने से अयोग्य घोषित कर दिया गया.

  6. 'दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर' मोहन लाल शर्मा और मानसी दाश से..

    पूरा पॉडकास्ट सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

    दिनभर
  7. बांग्लादेश आर्मी चीफ़ ने बताया मोहम्मद यूनुस कब लेंगे शपथ

    बांग्लादेश के सेनाध्यक्ष वकार उज़ ज़मान (फ़ाइल फ़ोटो)
    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के सेनाध्यक्ष वक़ार उज़ ज़मान (फ़ाइल फ़ोटो)

    बांग्लादेश के सेनाध्यक्ष वक़ार उज़ ज़मान ने ऐसी उम्मीद जताई है कि प्रोफ़ेसर मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के ‘मुख्य सलाहकार’ के तौर पर अपना काम कामयाबी के साथ कर सकेंगे.

    वक़ार उज़ ज़मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कल रात शपथ ली जा सकती है. उन्होंने बताया कि पहले शपथ दोपहर में ली जानी थी लेकिन अब यह शायद रात में आठ बजे ली जाएगी.

    वक़ार उज़ ज़मान ने यह भी उम्मीद जताई कि मुहम्मद यूनुस बांग्लादेश को एक बेहतर लोकतंत्र की ओर ले जाएंगे.

    अंतरिम सरकार के सदस्यों की संख्या के बारे में बताते हुए वक़ार उज़ ज़मान ने कहा, “मुझे लगता है कि इसमें कम से कम 15 लोग हो सकते हैं. फ़िलहाल में इस बारे में ज़्यादा नहीं बता सकता क्योंकि इस पर औपचारिक जानकारी जारी नहीं की गई है.”

    देश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि जब पुलिस ड्यूटी पर नहीं हो तब हालात कठिन हो जाते हैं और इसे सेना से हल नहीं किया जा सकता. साथ ही उन्होंने जल्द पुलिस के पुनर्गठन की उम्मीद भी जताई.

    वक़ार उज़ ज़मान ने कहा, “जब हम पुलिस के पुनर्गठन को पूरा कर लेंगे तब वह काम पर भी लग जाएगी.”

  8. निर्मला सीतारमण ने मेडिकल और लाइफ़ इंश्योरेंस से जीएसटी हटाने पर संसद में क्या कहा

    निर्मला सीतारमण (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, निर्मला सीतारमण (फ़ाइल फ़ोटो)

    लाइफ़ और मेडिकल इंश्योरेंस पर 18 फ़ीसदी जीएसटी के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा है कि, “मेडिकल इंश्योरेंस पर जीएसटी आने से पहले से ही टैक्स है.”

    वित्त मंत्री ने अपने बयान में ये भी कहा कि ये टैक्स हर एक राज्य में लगाया जाता था, जीएसटी के बाद राज्यों के जो भी क़ानून थे वे सभी इसमें शामिल कर लिए गए.

    वित्त मंत्री सीतारमण को मेडिकल और लाइफ़ इंश्योरेंस पर जीएसटी हटाने के लिए एक पत्र लिखा गया था.

    इस पर उन्होंने कहा, "चूंकि यह पत्र किसी और के माध्यम से सार्वजनिक हुआ है... इसलिए उन्होंने (विपक्ष ने) जीएसटी हटाने की मांग को लेकर 200 सांसदों के साथ संसद में विरोध प्रदर्शन किया.”

    वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि जो लोग यहां विरोध कर रहे हैं... क्या उन्होंने अपने राज्यों में इस टैक्स को हटाने के बारे में चर्चा की?

  9. तीसरे वनडे में श्रीलंका ने भारत के ख़िलाफ़ बनाए 248 रन

    श्रीलंका क्रिकेट टीम (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, श्रीलंका क्रिकेट टीम (सांकेतिक तस्वीर)

    तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के आख़िरी मैच में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने भारत को 50 ओवरों में 249 रनों का लक्ष्य दिया है.

    भारत के लिहाज़ से यह तीसरा मैच निर्णायक है. क्योंकि भारत दूसरे मुक़ाबले में श्रीलंका से हार गया था.

    वहीं दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच टाई रहा था. तीसरे वनडे मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 248 रन बनाए.

    श्रीलंका के लिए ओपनर अविष्का फर्नांडो ने 96 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कुशल मेंडिस ने भी 59 रन बनाए.

    भारत के लिए रियान पराग सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. रियान ने 9 ओवरों में 54 रन देकर तीन विकेट लिए.

  10. विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर मेडिकल टीम का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर क्या बोले

    मेडिकल टीम का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर दिनशॉ पर्दीवाला (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मेडिकल टीम का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर दिनशॉ पर्दीवाला (फ़ाइल फ़ोटो)

    मेडिकल टीम का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर दिनशॉ पर्दीवाला का कहना है, "पहलवान उस वेट कटेगरी में खेलते हैं जो उनके वज़न से कम होता है. इससे उनको फ़ायदा मिलता है क्योंकि उनका विरोधी कम मज़बूत होता है."

    वज़न घटाने की प्रक्रिया के बारे में उन्होंने बताया कि सुबह वज़न लिए जाने तक खाने-पीने पर नपी तुली पाबंदी लगाई जाती है. इसके अलावा पहलवान एक्सरसाइज़ के ज़रिए अपना पसीना भी बहाते हैं.

    डॉक्टर दिनशॉ पर्दीवाला के मुताबिक़, “वज़न घटाने से कमज़ोरी महसूस होती है और शरीर में ऊर्जा की कमी भी हो जाती है. यह स्थिति रेसलिंग मैच के लिए सही नहीं होती."

    डॉक्टर ने कहा कि "पहलवानों को वज़न घटाने के बाद सीमित पानी और ज़्यादा ऊर्जा वाला खाना दिया जाता है. विनेश के न्यूट्रिश्निस्ट एक्सपर्ट ने उनके लिए 1.5 किग्रा फूड तय किया था. हालांकि कभी-कभी प्रतियोगिता के बाद भी वज़न बढ़ जाता है.”

    उन्होंने कहा, "विनेश के लिए 1.5 किग्रा फूड ज़रूरी था.क्योंकि वे तीन मैच खेल चुकी थीं इसलिए उनको पानी और खाने की ज़रूरत थी. सेमीफ़ाइनल मैच के बाद उनका वज़न 2.7 किग्रा ज़्यादा था. लेकिन वज़न कम करने में जो समय चाहिए होता है उतना समय हमारे पास नहीं था. हमने उनका वज़न कम कराने की पूरी कोशिश की."

  11. बांग्लादेश के बदलते राजनीतिक हालात पर पाकिस्तान ने क्या कहा

    पाकिस्तानी विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक़ डार (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक़ डार (फ़ाइल फ़ोटो)

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे बांग्लादेश के लोगों के साथ हैं. साथ ही पाकिस्तान ने बांग्लादेश में जल्द ही स्थिति के सामान्य होने की उम्मीद भी जताई है.

    बुधवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान की सरकार और जनता हर मुश्किल घड़ी में बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ी है और उन्हें उम्मीद है कि बांग्लादेश में हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे.

    पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया है कि 'हमारा मानना है कि बांग्लादेशी लोगों की भावना और एकता उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएगी.'

    सोमवार को आंदोलनकारी छात्रों के 'लॉन्ग मार्च टू ढाका' यानी ढाका अभियान के दौरान शेख़ हसीना और उनकी बहन शेख़ रेहाना देश छोड़कर चली गईं.

    वहीं नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का प्रमुख सलाहकार बनाया गया है.

    बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के देश छोड़ने के बाद सेना प्रमुख ने देश को संबोधित कर अंतरिम सरकार बनाने की बात कही थी.

    राष्ट्रपति, सेना और छात्रों के बीच हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है.

  12. विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी ऊषा क्या बोलीं

    पीटी ऊषा (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पीटी ऊषा (फ़ाइल फ़ोटो)

    विनेश फोगाट को रेसलिंग के फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले आयोग्य ठहराए जाने के मामले पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कहा, “उनको अयोग्य ठहराया जाना काफ़ी हैरानी भरा है.”

    पीटी ऊषा ने कहा, “विनेश को अयोग्य ठहराया जाना काफी हैरानी भरा है. मैंने विनेश से ओलंपिक विलेज में मुलाकात की है. हमने विनेश को भारत सरकार और भारत के लोगों की तरफ से हर संभव सहायता और साथ का भरोसा दिलाया है.”

    पीटी ऊषा ने बयान दिया कि 'हम विनेश को मेडिकल और भावनात्मक सहयोग भी उपलब्ध करा रहे हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू के पास आवेदन दिया है और वे इस पर उचित कार्रवाई भी कर रहे हैं.'

    बताया जा रहा है कि जिस कैटेगरी में विनेश को खेलना था, उसमें विनेश का वज़न 100 ग्राम ज़्यादा रहा.

    विनेश ने छह अगस्त की रात को महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम के भार वर्ग में क्यूबा की पहलवान को शिकस्त दी थी और फ़ाइनल में जगह बनाई थी.

  13. विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने पर संसद में क्या बोले खेल मंत्री

    विनेश फोगाट (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विनेश फोगाट (फ़ाइल फ़ोटो)

    विनेश फोगाट को वज़न ज़्यादा होने की वजह से पेरिस ओलंपिक में रेसलिंग के फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले अयोग्य घोषित किए जाने पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद में बयान दिया है.

    मनसुख मंडाविया ने संसद में कहा, “भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में तय वज़न से 100 ग्राम ज़्यादा होने की वजह से बाहर होना पड़ा है. विनेश 50 किग्रा कैटेगरी में खेल रही थीं. मुक़ाबले के लिए उनका वज़न 50 किग्रा होना ज़रूरी था.”

    खेल मंत्री ने कहा, “रेसलिंग नियमों के मुताबिक़ सभी प्रतियोगिताओं के लिए सभी वेट कैटेगरी में रोज़ सुबह वज़न नापा जाता है. अनुच्छेद 11 के मुताबिक़ अगर कोई खिलाड़ी पहले और दूसरे वज़न माप में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है और बिना किसी रैंक के आख़िरी स्थान पर रखा जाता है.”

    खेल मंत्री ने बताया कि 'इस मामले को लेकर भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया है.'

    "भारतीय ओलंपिक संघ की प्रेसिडेंट पीटी ऊषा भी अभी पेरिस में हैं प्रधानमंत्री ने उनसे बात की है और उचित एक्शन लेने को कहा है. भारत सरकार ने विनेश फोगाट को हर संभव सहायता दी है. उनके लिए पर्सनल स्टाफ भी नियुक्त किए गए हैं."

  14. विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराने पर प्रियंका गांधी ने लिखा भावुक संदेश

    विनेश फोगाट (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विनेश फोगाट (फ़ाइल फ़ोटो)

    पेरिस ओलंपिक में ज़्यादा वज़न की वजह से रेसलिंग के फ़ाइनल मुक़ाबले से बाहर होने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विनेश फोगाट के लिए एक्स पर एक भावुक संदेश साझा किया.

    प्रियंका ने लिखा, “प्यारी बहन विनेश फोगाट, मैंने आपके साहस, आपकी मेहनत और लगन को देखा है. आप ओलंपिक के दंगल में देश की करोड़ों लड़कियों के सपनों के लिए लड़ रही थीं."

    प्रियंका ने कहा कि "आपके शानदार खेल से उन करोड़ों लड़कियों के सपनों को उड़ान मिली है, जो छोटे-छोटे शहरों से आती हैं, तमाम चुनौतियों से जूझते हुए, सिस्टम से लड़ते हुए, विपरीत हालात को हराकर बड़े मंचों पर पहुंचने की आकांक्षा रखती हैं. आपके शानदार खेल ने पूरे देश को गर्व से भर दिया."

    प्रियंका गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)

    प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा, “तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए अपनी अथक मेहनत से आप जिस मुकाम तक पहुंचीं वो आसान नहीं था. आपकी इस अविश्वसनीय यात्रा से करोड़ों सपनों को बल मिला है. इस मुश्किल समय में करोड़ों देशवासी उसी उत्साह के साथ आपके साथ खड़े हैं, जैसा पूरे कंप्टीशन के दौरान थे."

    उन्होंने विनेश की मज़बूत वापसी की उम्मीद जताते हुए लिखा,“मेरी बहन, खुद को अकेले मत समझना और याद रखना कि आप हमारी चैम्पियन थीं और आप हमेशा हमारी चैम्पियन रहेंगी. मुझे पूरा भरोसा है कि आप और ज़्यादा मज़बूत तरीके से वापसी करेंगी. ढेर सारा प्यार.”

    बताया जा रहा है कि जिस कैटेगरी में विनेश को खेलना था, उसमें विनेश का वज़न कुछ ग्राम ज़्यादा रहा.

    विनेश ने छह अगस्त की रात को महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम के भार वर्ग में क्यूबा की पहलवान को शिकस्त दी थी और फ़ाइनल में जगह बनाई थी.

  15. विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक के फ़ाइनल से बाहर होने पर क्या बोले अमित शाह

    गृह मंत्री अमित शाह (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, गृह मंत्री अमित शाह (फ़ाइल फ़ोटो)

    पेरिस ओलंपिक के फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट अयोग्य क़रार दी गई हैं. विनेश को ज़्यादा वजन के कारण बाहर किया गया है.

    विनेश के फ़ाइनल से बाहर होने पर गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "ओलंपिक में विनेश फोगाट के बाहर होने से निश्चित रूप से लाखों भारतीयों की उम्मीद टूटी है.”

    अमित शाह का कहना है, “उनका खेल करियर शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने विश्व चैंपियन को हराने का गौरव हासिल किया है. यह दुर्भाग्य उनके शानदार करियर में एक अपवाद मात्र है, मुझे यकीन है कि वह फिर से जीत हासिल करेंगी और हमेशा की तरह विजेता बनेंगी.”

    अमित शाह का ट्वीट

    इमेज स्रोत, @AmitShah

    इमेज कैप्शन, अमित शाह का ट्वीट

    वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज के सेटबैक ने दुखी किया है. काश! मैं जिस पीड़ा को अनुभव कर रहा हूँ उसे शब्दों में कह पाता.”

    बताया जा रहा है कि जिस कैटेगरी में विनेश को खेलना था, उसमें विनेश का वजन कुछ ग्राम ज्यादा रहा.

    विनेश ने छह अगस्त की रात को महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम के भार वर्ग में क्यूबा की पहलवान को शिकस्त दी थी और फ़ाइनल में जगह बनाई थी.

    विनेश के अयोग्य होने के बाद इस इवेंट में भारत के गोल्ड या सिल्वर जीतने का सपना अधूरा रह गया है.

  16. विनेश फोगाट के बाहर होने पर क्या बोलीं साक्षी मलिक

    साक्षी मलिक

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, साक्षी मलिक

    विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक के कुश्ती इवेंट में अयोग्य घोषित किए जाने पर प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है.

    विनेश फोगाट के बाहर होने पर साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा है कि 'मेरा दिल घबराया हुआ और परेशान है.'

    उन्होंने लिखा है कि विनेश ने जो किया है वह कल्पना से परे है. यह शायद इस ओलंपिक में किसी भारतीय एथलीट के साथ हुई सबसे विनाशकारी घटना है.

    मलिक ने कहा है कि हम सोच भी नहीं सकते हैं कि वह किस दौर से गुज़र रही होंगी. अगर ऐसा संभव होता, तो मैं अपना पदक विनेश को दे देती.

    विनेश फोगाट के बाहर होने पर उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा है कि मेरे पास कहने के लिए कुछ बचा ही नहीं है. विनेश के अयोग्य घोषित होने से देश की मेडल की आस टूट गई है.

    महावीर फोगाट ने कहा है कि 'मैं तो मां-बाप हूं मुझे तो दुख है ही लेकिन पूरे हिंदुस्तान को दुख है.'

    उन्होंने कहा कि मेरी बजरंग और संगीता से बात हुई थी करीब 150 ग्राम वजन ज्यादा था. इस कारण से विनेश को अयोग्य करार दिया गया है.

    उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर कुछ कर सकती है तो सरकार ही कर सकती है.

  17. अखिलेश यादव ने विनेश फोगाट को ओलंपिक फ़ाइनल से बाहर किए जाने पर की जाँच की मांग

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    विनेश फोगाट के वेट ज्यादा पाए जाने पर उन्हें पेरिस ओलंपिक के फाइनल से बाहर कर दिया गया है. विनेश का भार तय वज़न से कुछ ग्राम अधिक पाया गया है.

    अख़िलेश यादव ने इस मामले की जाँच की मांग करते हुए ट्वीट किया, "विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा की तकनीकी कारणों की गहरी जाँच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है."

    वहीं शशि थरूर ने कहा कि विनेश को वो नहीं मिल सका जिस इनाम की वह हकदार थीं.

    शशि थरूर ने विनेश के अयोग्य करार दिए जाने पर कहा, "विनेश की जीत बहुत प्रशंसनीय थी. उन्होंने साहस, सामर्थ्य और भरसक प्रतिबद्धता दिखाई. मेरे लिए तो उन्होंने हमारा दिल जीत लिया है. मैं तकनीकी वजहों से उनको अयोग्य करार दिए जाने से बेहद निराश हूं.''

    थरूर बोले, ''मैं नहीं जनता कि ये कैसे हुआ. मेरे लिए जो सबसे दुख की बात है वो ये कि उनकी सारी मेहनत का वह इनाम नहीं मिला, जिनके वह काबिल थीं."

    इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ ने बयान जारी विनेश के अयोग्य करार दिए जाने की जानकारी दी थी.

  18. विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से बाहर, भारतीय ओलंपिक संघ ने क्या कहा

    विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में अयोग्य घोषित

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में अयोग्य घोषित

    पेरिस ओलंपिक के कुश्ती इवेंट के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट अयोग्य क़रार कर दी गई हैं.

    विनेश फोगाट का वजन ज्यादा पाए जाने पर उन्हें पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य करार दिया गया है. विनेश का भार तय वजन से कुछ ग्राम अधिक पाया गया है.

    भारतीय ओलंपिक संघ ने बयान जारी कर कहा- ''बहुत ही खेद के साथ भारतीय दल को यह बताना पड़ रहा है कि विनेश फोगाट को 50 किलो भार वर्ग कैटेगरी से बाहर कर दिया गया है.

    टीम के रात भर मेहनत करने के बाद भी विनेश का भार 50 किलो से कुछ ग्राम ज्यादा पाया गया है.

    भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा है कि भारतीय दल इस पर और कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा. भारतीय दल आपसे यह अनुरोध करता है कि आप विनेश की निजता की इज्जत करें.''

  19. विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में अयोग्य क़रार दी गईं, नहीं खेल पाएंगी फ़ाइनल

    विनेश फोगाट

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, विनेश फोगाट

    पेरिस ओलंपिक के फ़ाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट अयोग्य क़रार दी गई हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, विनेश को ज़्यादा वजन के कारण बाहर किया गया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने भी इस ख़बर की पुष्टि की है.

    बताया जा रहा है कि जिस कैटेगरी में विनेश को खेलना था, उसमें विनेश का वजन कुछ ग्राम ज्यादा रहा.

    विनेश ने छह अगस्त की रात को महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम के भार वर्ग इवेंट में क्यूबा की पहलवान को शिकस्त दी थी और फ़ाइनल में जगह बनाई थी.

    विनेश के अयोग्य होने के बाद इस इवेंट में भारत के गोल्ड या सिल्वर जीतने का सपना अधूरा रह गया है.

  20. विनेश फोगाट जीत पर बोले बजरंग पूनिया- 'निशाना बनाने वालों को तमाचा पड़ा'

    भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (फाइल फोटो)

    पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के इतिहास रचने पर प्रतिक्रियाओं के आने का सिलसिला कायम है.

    विनेश फोगाट के महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचने पर भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है कि पूरे देश को शुभकामनाएं और विनेश को बधाई. शाम को गोल्ड जीतने के बाद और बधाई देंगे.

    उन्होंने कहा कि पूरे देश में खुशी का माहौल है. वह पहली महिला हैं जिन्होंने कुश्ती में फाइनल में जगह बनाई है.

    उन्होंने कहा है कि जो लोग टारगेट कर रहे थे उनके मुंह पर तमाचा है. वो लोग जोत लगाकर बैठे थे कि कैसे विनेश हारे और ट्रोल करें.

    बजरंग पुनिया ने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों ने दुआएं दी हैं. जरूरी नहीं कि अगर आपको 200-500 लोग ट्रोल कर रहे हैं तो आप देश के सामने बुरे बनो.

    उन्होंने कहा कि पूरा देश पहले भी हमारे साथ था और आज भी हमारे साथ है. टारगेट करने वालों को खुद ही जवाब मिल गया और उनके मुंह पर तमाचा पड़ गया.

    पुनिया कहा कि विनेश बात हुई है वह ठीक हैं और उम्मीद है कि गोल्ड के साथ ही देश वापसी होगी.

    पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग इवेंट के फ़ाइनल में विनेश फोगाट पहुंच गई हैं.

    सके साथ ही विनेश का कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो गया है.