मार्को रुबियो ने वेनेज़ुएला पर कार्रवाई से पहले अमेरिकी कांग्रेस की मंज़ूरी न लेने की वजह बताई

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से एबीसी न्यूज़ ने पूछा कि वेनेज़ुएला में अमेरिका के ऑपरेशन से पहले कांग्रेस की मंज़ूरी क्यों नहीं ली गई. इस पर रुबियो ने जवाब दिया है, "यह ज़रूरी नहीं था क्योंकि यह कोई हमला नहीं था."

सारांश

लाइव कवरेज

इफ़्तेख़ार अली और सुरभि गुप्ता

  1. बीबीसी हिन्दी के आज के लाइव पन्ने को रोकने का समय आ गया है. अब मुझे यानी बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को इजाज़त दीजिए.

    कल सुबह हम फिर से एक नए लाइव पन्ने के साथ हाज़िर होंगे और आप तक देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिन्दी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. मार्को रुबियो ने वेनेज़ुएला पर कार्रवाई से पहले अमेरिकी कांग्रेस की मंज़ूरी न लेने की वजह बताई

    अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मार्को रुबियो ने वेनेज़ुएला पर अमेरिका की कार्रवाई को "क़ानून लागू करने का ऑपरेशन" बताया है

    अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से एबीसी न्यूज़ ने पूछा कि वेनेज़ुएला में अमेरिका के ऑपरेशन से पहले कांग्रेस की मंज़ूरी क्यों नहीं ली गई.

    इस पर रुबियो ने जवाब दिया है, "यह ज़रूरी नहीं था क्योंकि यह कोई हमला नहीं था."

    रुबियो ने अमेरिका की कार्रवाई को "क़ानून लागू करने का ऑपरेशन" बताते हुए कहा कि निकोलस मादुरो को "एफ़बीआई एजेंटों ने गिरफ़्तार किया."

    उन्होंने कहा कि इस तरह के ऑपरेशन के बारे में कांग्रेस को सूचित नहीं किया जा सकता क्योंकि "इससे जानकारी लीक होने की आशंका रहती है.

  3. अंकिता भंडारी केस: सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड में प्रदर्शन, आसिफ़ अली, देहरादून से बीबीसी हिन्दी के लिए

    अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन
    इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों ने "अंकिता हम शर्मिंदा हैं" जैसे नारे लगाए

    अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में सीबीआई जांच और कथित वीआईपी की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर रविवार को उत्तराखंड में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए.

    इस मामले में आंदोलनकारियों ने 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का एलान किया है.

    प्रदर्शनकारियों ने देहरादून में परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च निकाला. कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल, वामपंथी दलों, महिला संगठनों, क्षेत्रीय दलों और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग इसमें शामिल हुए.

    प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां और बैनर लिए हुए थे और "अंकिता हम शर्मिंदा हैं" जैसे नारे लगा रहे थे.

    हाथीबड़कला क्षेत्र में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर मार्च को रोक दिया, जिसके बाद कुछ देर के लिए प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और नोकझोंक की स्थिति भी बनी. इसके बाद कई प्रदर्शनकारी सड़क पर धरना देने लगे.

    अल्मोड़ा ज़िले के सल्ट में कांग्रेस नेता करण माहरा ने भी विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के अंत में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित करते हुए एक हफ़्ते के अंदर जांच का दायरा बढ़ाने की मांग की गई है.

    अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन
    इमेज कैप्शन, रविवार को देहरादून सहित राज्य के कई हिस्सों में धरना-प्रदर्शन हुए

    राज्य के सेलाकुई क्षेत्र में भी सीबीआई जांच को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया.

    उत्तराखंड महिला मंच की संयोजक कमला पंत ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से कहा, "आज की रैली का आह्वान महिला संगठनों ने किया था और इसमें विभिन्न संगठनों का समर्थन मिला था. सभी ने मुख्यमंत्री आवास तक कूच किया."

    उन्होंने कहा, "इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री पूरी तरह चुप हैं, इसलिए वहीं पर हमने आने वाली 11 जनवरी को पूरे उत्तराखंड में बंद का आह्वान किया है."

    कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने आरोप लगाया कि राज्यभर में हो रहे जुलूसों और कैंडल मार्च के बावजूद सरकार की चुप्पी सवाल खड़े करती है.

    उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से ख़ुद कहा था कि 'हमने वनंतरा रिसॉर्ट को ढहा दिया है'. जहां अपराध हुआ हो, वहां साक्ष्यों को मिटाना गंभीर अपराध है. आपने किसके कहने पर रिसॉर्ट में बुलडोज़र चलवाया?"

    गरिमा मेहरा ने कहा, "हम तो केवल सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार को इस बात से दिक्कत है कि अगर जांच हो गई तो कई नाम सामने आ जाएंगे."

    क्या बोली राज्य सरकार?

    उत्तराखंड सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल ने इस मामले पर कहा, "सरकार इस मामले को लेकर बहुत संवेदनशील और गंभीर है...सरकार ने इसमें बेहद संवेदनशीलता के साथ एसआईटी बनाकर जांच कराई और जिससे हत्यारों को सज़ा मिली."

    "अब, एक ऑडियो क्लिप आने के बाद, हो सकता है राजनीतिक षड्यंत्र के तहत ही हो, कुछ लोग राज्य का माहौल ख़राब करना चाहते हैं...यह कहीं न कहीं केस को गुमराह करने की कोशिश है, इसीलिए सीबीआई जांच की बात हो रही है."

    उन्होंने कहा, "सरकार इसमें विवेचना कर रही है. ये निर्णय लिया गया है कि इसकी फ़ॉरेंसिक जांच कराई जाएगी. इसमें जो भी होगा, कितना भी बड़ा व्यक्ति होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा."

  4. अमेरिका ने क्या वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ जंग छेड़ी है? अमेरिकी विदेश मंत्री ने दिया जवाब

    अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को मीडिया के सवालों का जवाब दिया

    अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि अमेरिका वेनेज़ुएला के साथ युद्ध नहीं कर रहा है.

    एनबीसी न्यूज़ पर उनसे पूछा गया था कि क्या अमेरिका वेनेज़ुएला के साथ युद्ध में है.

    इस पर उन्होंने कहा, "मेरा मतलब है कि हम ड्रग्स की तस्करी करने वाले संगठनों के ख़िलाफ़ युद्ध में हैं. यह वेनेज़ुएला से युद्ध नहीं है."

    उन्होंने कहा, "अमेरिका की ओर ड्रग्स लाने वाली नावों को ज़ब्त करने का काम जारी रहेगा."

    रुबियो से पूछा गया कि वेनेज़ुएला को कौन चला रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि अमेरिका को "वेनेज़ुएला में बदलाव देखने की उम्मीद है", जिसमें "सबसे ज़रूरी" बदलाव वे होंगे जो "अमेरिका के राष्ट्रीय हित में हों."

    रुबियो ने कहा कि अमेरिका के ख़तरों से निपटने के लिए उनकी सरकार "हर तरह के दबाव का इस्तेमाल" करने का इरादा रखती है.

  5. डोनाल्ड ट्रंप क्या वाक़ई वेनेज़ुएला को 'चला' सकते हैं?

    अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप कह चुके हैं कि अमेरिका वेनेज़ुएला को 'चलाएगा'

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को वेनेज़ुएला में अमेरिकी कार्रवाई के बाद फ़्लोरिडा में अपने आवास मार-आ-लागो में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की.

    इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका वेनेज़ुएला को "तब तक चलाएगा" तब तक कि सत्ता का "सुरक्षित, सही और समझदारी भरा परिवर्तन नहीं हो जाता."

    लेकिन क्या ट्रंप वाक़ई वेनेज़ुएला को 'चला' सकते हैं? बीबीसी की लाइव रिपोर्टर केटी विलियम्स ने इस सिलसिले में थिंकटैंक चैटम हाउस में इंटरनेशनल लॉ प्रोग्राम के डायरेक्टर मार्क वेलर से बात की.

    वेलर ने कहा कि अमेरिका का रुख़ यह है कि ड्रग्स की तस्करी के मामले उसके क़ानूनी क्षेत्र में आ सकते हैं और उस पर आपराधिक क़ानून हो सकता है, भले ही ये काम किसी विदेशी ज़मीन पर हुआ हो.

    वेलर ने वेनेज़ुएला पर शनिवार के ऑपरेशन को "सशस्त्र हमला" बताया.

    वह कहते हैं कि अमेरिका को यह लगता है कि इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वे संदिग्ध को कोर्ट में कैसे लाते हैं, भले ही यह "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैर-क़ानूनी तरीक़ों" से किया गया हो, जैसे "किसी विदेशी ज़मीन से अपहरण करना."

    वेलर का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क़ानून में, "बल के इस्तेमाल का कोई क़ानूनी आधार नहीं है", न तो "ड्रग्स के संदिग्ध को पकड़ने" के लिए और न ही "वेनेज़ुएला में लोकतंत्र को बढ़ावा देने" के लिए.

    वेलर वेनेज़ुएला को 'चलाने' की बात को 'बहुत अजीब' बताते हैं. वह कहते हैं कि "ऐसी व्यवस्था का वर्णन करने वाला कोई क़ानूनी शब्द ढूंढना मुश्किल है."

  6. इंदौर में दूषित पानी: नए नगर निगम आयुक्त ने बताया अब क्या एक्शन लिया जा रहा है?

    इंदौर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, इंदौर नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने बताया कि पीने के पानी के लिए टैंकर के ज़रिए पानी का वितरण किया जा रहा है

    दूषित पानी के मुद्दे पर इंदौर नगर निगम के नए आयुक्त क्षितिज सिंघल ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिकता ये है कि जो प्रभावित क्षेत्र हैं, वहां पर हम सुविधाजनक रूप से सुरक्षित जल उपलब्ध करा सकें. उसके लिए टीमें सर्वे कर रही हैं और लोगों को उसके बारे में जागरूक भी कर रही हैं."

    "क्लोरीन टैबलेट बांटी जा रही हैं. पीने के पानी के लिए टैंकर के ज़रिए पानी का वितरण किया जा रहा है."

    उन्होंने कहा, "दूसरी समस्या इन्फ़्रास्ट्रक्चर से जुड़ी है जो कि पाइपलाइन के संबंध में है, उसमें भी हम लोग स्टडी कर रहे हैं."

    इंदौर में भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी को लेकर आलोचना झेल रही मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव का तबादला कर दिया था.

    इसके बाद आईएएस क्षितिज सिंघल को इंदौर नगर निगम आयुक्त बनाया गया है.

    वहीं इस मामले में कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दूषित पानी के मामले में सीएम मोहन यादव को ज़िम्मेदार ठहराया है.

    उन्होंने आरोप लगाया, "इंदौर नगर निगम में जिस तरह का भ्रष्टाचार हुआ है, उससे 16 लोगों की मौत हो गई...मोहन यादव इसके लिए मुख्य रूप से ज़िम्मेदार हैं. वह सबसे ज़्यादा दोषी हैं."

    जीतू पटवारी ने कहा, "इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री को इस्तीफ़ा देना चाहिए और जवाबदेही तय होनी चाहिए... जो लोग इसके लिए ज़िम्मेदार थे, उनके ख़िलाफ़ गैर इरादतन हत्या का मामला क्यों नहीं दर्ज किया जाना चाहिए?"

    उन्होंने बताया कि इंदौर में कांग्रेस 11 जनवरी को मार्च करेगी.

  7. नाइजीरिया के एक गांव में बंदूक़धारियों का हमला, 30 की मौत और कई लोग अग़वा किए गए

    नाइजीरिया में अपहरण की घटनाएं

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अधिकारियों ने कहा कि अग़वा किए गए लोगों को बचाने के लिए एक सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है (फ़ाइल फ़ोटो)

    नाइजीरिया की पुलिस का कहना है कि देश के नाइज़र राज्य के एक गांव पर बंदूक़धारियों के हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य लोगों को अग़वा कर लिया गया है.

    अधिकारियों का कहना है कि हथियारबंद लोग जंगल से निकले, स्थानीय बाज़ार को जला दिया और दुकानों को लूट लिया. अग़वा किए गए लोगों को बचाने के लिए एक सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है.

    बीते साल नवंबर में यहां एक कैथोलिक स्कूल से दो सौ से ज़्यादा बच्चों और कर्मचारियों को अग़वा किया गया था, जिन्हें अधिकारियों ने दिसंबर में छुड़ाया था.

    नाइजीरिया में हाल ही में बड़े पैमाने पर अपहरण की घटनाएं हुई हैं.

  8. वेनेज़ुएला की संप्रभुता को लेकर पोप लिओ ने की ये अपील, लोगों की चिंताओं पर भी बोले

    पोप लिओ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पोप लिओ ने दक्षिण अमेरिका में दो दशक तक काम किया है (फ़ाइल फ़ोटो)

    ईसाई धर्मगुरु पोप लिओ ने वेनेज़ुएला की संप्रभुता की गारंटी देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वेनेज़ुएला के लोगों का हित दूसरी चिंताओं से ज़्यादा ज़रूरी है.

    पोप लिओ पहले अमेरिकी पोप हैं, जिन्होंने दक्षिण अमेरिका में दो दशक तक काम किया है. उन्होंने कहा कि वह वेनेज़ुएला से जुड़ी घटनाओं पर नज़र रख रहे हैं.

    इससे पहले चीन ने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को तुरंत रिहा करने की मांग करते हुए कहा था कि अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है और दक्षिण अमेरिका क्षेत्र में ख़तरा पैदा किया है.

  9. विवेचना: मुंबई अंडरवर्ल्ड की दुनिया के डॉन और उनके शूटर कौन थे?

    विवेचना में रेहान फ़ज़ल सुना रहे हैं मुंबई के डॉन और उनके शूटरों की कहानी.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  10. वेनेज़ुएला पर अमेरिका की कार्रवाई को लेकर क्या बोली कांग्रेस?

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने वेनेज़ुएला मामले पर पार्टी की ओर से एक्स पर एक पोस्ट किया है

    कांग्रेस पार्टी ने वेनेज़ुएला में अमेरिका की कार्रवाइयों पर चिंता जाहिर की है.

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछले 24 घंटों में वेनेज़ुएला को लेकर अमेरिका की कार्रवाइयों पर अत्यंत गंभीर चिंता व्यक्त करती है. अंतरराष्ट्रीय क़ानून के स्थापित सिद्धांतों का एकतरफ़ा उल्लंघन नहीं किया जा सकता."

    अमेरिका ने शनिवार तड़के वेनेज़ुएला के कई स्थानों पर हमला किया और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी पत्नी सीलिया फ़्लोरेस के साथ पकड़ लिया.

    निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क ले जाया गया है. उन्हें ड्रग्स और हथियारों से जुड़े आरोपों में सोमवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

  11. ब्रिटेन और फ़्रांस ने सीरिया में आईएस के हथियारों के अंडरग्राउंड ठिकाने पर बमबारी की, टॉम मैकआर्थर और लॉरेंस पीटर, बीबीसी न्यूज़

    ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हिली ने एक्स पर ये तस्वीर शेयर की है

    इमेज स्रोत, X/@JohnHealey_MP

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हिली ने एक्स पर ये तस्वीर शेयर करते हुए इस ऑपरेशन में शामिल सदस्यों को धन्यवाद दिया है

    ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रॉयल एयर फ़ोर्स के टाइफून जेट ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट ग्रुप के हथियारों के अंडरग्राउंड ठिकाने पर संयुक्त हमले में फ़्रांसीसी विमानों का साथ दिया.

    बयान में कहा गया है कि अधिकारियों को खु़फिया जानकारी मिली थी कि इस ठिकाने में हथियार और विस्फ़ोटक रखे हुए थे.

    ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा, "हमारे विमानों ने इस ठिकाने तक जाने वाली कई सुरंगों को निशाना बनाने के लिए पेववे IV गाइडेड बमों का इस्तेमाल किया...शुरुआती संकेत हैं कि टारगेट पर निशाना सफल रहा."

    रक्षा मंत्रालय ने आगे कहा कि शनिवार देर रात हुए इस हमले में किसी भी नागरिक को कोई नुक़सान नहीं हुआ और सभी विमान सुरक्षित लौट आए.

  12. मादुरो अभी कहां हैं और आगे उनके साथ क्या हो सकता है?

    निकोलस मादुरो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, निकोलस मादुरो को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है (फ़ाइल फ़ोटो)

    वेनेज़ुएला से पकड़े जाने के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को एक अमेरिकी हेलीकॉप्टर से काराकस से बाहर ले जाया गया था.

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर मादुरो की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "यूएसएस इवो जीमा पर सवार निकोलस मादुरो."

    यूएसएस इवो जीमा अमेरिकी नौसेना का पोत है.

    निकोलस मादुरो

    इमेज स्रोत, @realDonaldTrump

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निकोलस मादुरो की ये तस्वीर शेयर की थी

    इसके बाद मादुरो को क्यूबा के रास्ते न्यूयॉर्क ले जाया गया. न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद, उन्हें अमेरिकी ड्रग एन्फ़ोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) के ऑफ़िस ले जाया गया.

    इसके बाद मादुरो को मैनहटन में डीईए ऑफ़िस से ब्रुकलिन के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में ट्रांसफ़र कर दिया गया है.

    वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति को ड्रग्स और हथियारों से जुड़े आरोपों में सोमवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है. उन्होंने पहले ड्रग कार्टेल का लीडर होने से इनकार किया था.

  13. भारत की लेफ़्ट पार्टियों ने अमेरिका की वेनेज़ुएला में कार्रवाई के ख़िलाफ़ भारत सरकार से ये अपील की

    एमए बेबी, डी राजा और दीपांकर भट्टाचार्य

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सीपीआई (एम) महासचिव एमए बेबी, सीपीआई महासचिव डी राजा और सीपीआई (एमएल)- लिबरेशन महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (बाएं से दाएं)

    भारत की लेफ़्ट पार्टियों ने वेनेज़ुएला में अमेरिकी हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को 'पकड़ने' की कार्रवाई की निंदा की है.

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी सीपीआई (एम) ने एक्स पर एक बयान जारी किया है. सीपीआई (एम) ने लिखा, "लेफ़्ट पार्टियां अमेरिकी आक्रामकता के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन का आह्वान करती हैं."

    ये बयान सीपीआई (एम), सीपीआई, सीपीआई (एमएल)- लिबरेशन, आरएसपी (रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी), एआईएफ़बी (ऑल इंडिया फ़ॉर्वर्ड ब्लॉक) की ओर से जारी किया गया है.

    इसमें कहा गया है, "हम वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ अमेरिकी आक्रामकता और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ़्लोरेस के अपहरण की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. यह संयुक्त राष्ट्र चार्टर का खुला उल्लंघन करते हुए एक संप्रभु राष्ट्र पर किया गया हमला है."

    बयान में कहा गया, "हम लेफ़्ट पार्टियां अमेरिकी आक्रामकता के ख़िलाफ़ और लैटिन अमेरिका के लोगों के साथ एकजुटता में देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों का आह्वान करते हैं."

    "भारत सरकार को चाहिए कि वह दुनिया भर के उन देशों को समर्थन दे, जो अमेरिकी आक्रामकता की निंदा कर रहे हैं और वेनेज़ुएला के साथ मज़बूती से खड़े हों."

  14. अब बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    अब से रात 10 बजे तक इस लाइव पेज के ज़रिए बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  15. वेनेज़ुएला में अमेरिकी हमले के बाद आया भारत का बयान

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को 'पकड़े' जाने की अमेरिकी कार्रवाई के बाद भारत ने एक बयान जारी किया है.

    भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, "वेनेज़ुएला में हालिया घटनाक्रम गहरी चिंता का विषय हैं. हम वहां की बदलती स्थिति पर क़रीबी नज़र रखे हुए हैं."

    बयान में कहा गया, "भारत वेनेज़ुएला के लोगों की सुरक्षा और उनकी भलाई के लिए अपने समर्थन को फिर से दोहराता है. हम सभी संबंधित पक्षों से अपील करते हैं कि मुद्दों का समाधान बातचीत के ज़रिए और शांतिपूर्ण तरीक़े से किया जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे."

    "काराकास स्थित भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराता रहेगा."

    इससे पहले भारत ने शनिवार रात अपने नागरिकों को वेनेज़ुएला की यात्रा को लेकर एक एडवाइज़री जारी की है. भारत सरकार ने लोगों से कहा था कि वे वेनेज़ुएला की सभी गै़र-ज़रूरी यात्राओं से बचें.

    वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में शनिवार तड़के धमाकों के बाद अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को 'पकड़ लिया है.' फिलहाल दोनों अमेरिका में हैं.

  16. वेनेज़ुएला पर हमले के बाद बोले अमेरिका के रक्षा मंत्री- 'ताक़त के बिना शांति नहीं मिलती'

    अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने मैरीलैंड के जॉइंट बेस एंड्रूज़ का दौरा करने के बाद सीबीएस न्यूज़ से बात की. यहीं वे अमेरिकी सैनिक लौटे थे, जिन्होंने वेनेज़ुएला में मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया था.

    बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी चैनल सीबीएस से बातचीत में हेगसेथ ने कहा, "मैंने अमेरिका का शानदार रूप देखा. मैंने उन महिला और पुरुषों को देखा जो हमारे देश की रक्षा के लिए और अपने मिशन को पूरा करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर रहे हैं."

    जब उनसे पूछा गया कि क्या वेनेज़ुएला को लेकर अगले क़दमों पर राष्ट्रपति ट्रंप को अमेरिकी संसद कांग्रेस की मंज़ूरी लेनी होगी, तो हेगसेथ ने कहा, "यह एक क़ानून प्रवर्तन से जुड़ा अभियान था, लेकिन हम कांग्रेस को इसमें शामिल रखते रहेंगे."

    उन्होंने कहा, "आगे क्या होगा, यह तय करना वेनेज़ुएला के लोगों के हाथ में होगा, लेकिन आख़िरकार अमेरिका को इसका फ़ायदा होगा, सुरक्षा के लिहाज़ से और समृद्धि के लिहाज़ से. हमें लगता है कि वेनेज़ुएला के लोगों को भी इसका लाभ मिल सकता है."

    पीट हेगसेथ ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ़ करते हुए उन्हें 'कार्रवाई करने वाले राष्ट्रपति' बताया और कहा, "इस ख़तरनाक दुनिया में ताक़त के बिना शांति नहीं मिलती."

  17. असम: 'जादू-टोना' के शक में पति-पत्नी की हत्या मामले में 20 लोग गिरफ़्तार, दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी से बीबीसी हिन्दी के लिए

    असम

    इमेज स्रोत, Pankaj Chouhan

    इमेज कैप्शन, दंपति के घर में हुई आगजनी के बाद की तस्वीर

    असम पुलिस ने कार्बी आंगलोंग ज़िले में एक दंपति की हत्या कर उनके शवों को कथित तौर पर जलाने के मामले में 20 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    यह घटना बीते मंगलवार रात हावराघाट थाना क्षेत्र के 1 नंबर बेलोगुरी मुंडा गांव में हुई थी. पुलिस के मुताबिक, गांव वालों ने इस दंपति पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया था.

    कार्बी आंगलोंग ज़िले के पुलिस अधीक्षक पुष्पा राज सिंह ने इस घटना में हुई गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए बीबीसी से कहा, "पुलिस ने घटना के बाद सबूत इकट्ठा कर इस अपराध के सिलसिले में चार महिलाओं सहित 20 लोगों को गिरफ़्तार किया है."

    पुलिस अधिकारी ने बताया, "गांव में डेढ़-दो सौ लोग हैं. लिहाजा पुलिस ने इस तरह के सामूहिक अपराध में शामिल लोगों का पता लगाया और 48 घंटों के भीतर 4 महिलाओं सहित कुल 20 अभियुक्तों को पकड़ लिया है. अभी मामले की जांच जारी है."

    इस घटना में मारे गए पति-पत्नी की पहचान 43 साल के गार्डी बिरवा और 33 साल की मीरा बिरोवा के रूप में हुई थी.

    असम पुलिस के आईजी (क़ानून-व्यवस्था) अखिलेश सिंह समेत कई पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को घटना वाले का गांव का दौरा किया था. पुलिस इस तरह जादू-टोना के नाम पर लोगों को परेशान करने की प्रथा के ख़िलाफ़ आसपास के इलाक़ों में भी छानबीन कर रही है.

    इससे पहले यह दावा किया गया था कि ग्रामीणों ने जादू-टोना करने के शक में दंपति को ज़िंदा आग के हवाले कर दिया था.

    एक सवाल का जवाब देते हुए हावराघाट थाना प्रभारी सुंथोम श्याम ने कहा था, "पुलिस को भी शुरू में दोनों को ज़िंदा जलाने की जानकारी मिली थी, लेकिन जांच में पता चला है कि गांव के लोगों ने पहले दोनों की हत्या की और फिर शवों को जला दिया."

  18. जानिए अब तक की 5 बड़ी ख़बरें, बस एक क्लिक में

    क्या आप अभी-अभी बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पेज से जुड़े हैं?

    अगर हाँ, तो देश-दुनिया की हलचल से अपडेट होने के लिए बस एक क्लिक करें.

    नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें और जानें आज सुबह से अब तक की 5 बड़ी ख़बरें.

  19. कमला हैरिस ने वेनेज़ुएला को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप पर लगाए ये आरोप

    कमला हैरिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वेनेज़ुएला पर अमेरिकी हमले पर प्रतिक्रिया दी है

    अमेरिका की पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार शाम ट्रंप प्रशासन की ओर से वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को 'पकड़े' जाने की कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे 'ग़ैरक़ानूनी' और 'ग़ैरज़रूरी' बताया.

    सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक लंबे पोस्ट में कमला हैरिस ने माना कि मादुरो एक 'क्रूर' और 'अवैध' शासक हैं, लेकिन साथ ही कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वेनेज़ुएला में की गई कार्रवाई से अमेरिका 'ज़्यादा सुरक्षित, मज़बूत या सस्ता' नहीं बनता.

    उन्होंने लिखा, "डोनाल्ड ट्रंप की वेनेज़ुएला में की गई कार्रवाई अमेरिका को ज़्यादा सुरक्षित, मज़बूत या किफ़ायती नहीं बनाती. मादुरो भले ही एक क्रूर और अवैध तानाशाह हों, लेकिन इससे यह सच्चाई नहीं बदलती कि यह कार्रवाई ग़ैरक़ानूनी और ग़लत थी. हमने ऐसा पहले भी देखा है."

    हैरिस ने कहा, "सत्ता परिवर्तन या तेल के नाम पर लड़े गए युद्ध ताक़त के तौर पर पेश किए जाते हैं, लेकिन अंत में वे अराजकता में बदल जाते हैं और इसकी क़ीमत अमेरिकी परिवारों को चुकानी पड़ती है."

    मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर वेनेज़ुएला से अमेरिका ले जाया गया है.

    पूर्व उपराष्ट्रपति ने ट्रंप प्रशासन पर यह आरोप भी लगाया कि यह कार्रवाई न तो मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए है और न ही लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए, बल्कि इसके पीछे तेल से जुड़े हित हैं.

    हैरिस ने कहा, "अगर उन्हें सच में इन बातों की परवाह होती, तो वे किसी दोषी ड्रग तस्कर को माफ़ नहीं करते और मादुरो के क़रीबी लोगों से सौदे करते हुए वेनेज़ुएला के वैध विपक्ष को किनारे नहीं करते."

  20. 'ट्रंप ऐसा कर सकते हैं तो पीएम मोदी भी', असदुद्दीन ओवैसी ने ऐसा क्यों कहा?

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी ने वेनेजु़एला को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है

    ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वेनेजु़एला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 'पकड़े' जाने पर प्रतिक्रिया दी है.

    उनका कहना है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ऐसा कर सकते हैं तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पाकिस्तान जाकर '26/11 हमले की साज़िश करने वालों को भारत ला सकते हैं.'

    मुंबई के गोवंडी में जनता को संबोधित करते हए ओवैसी ने कहा, "हमने देखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी फौज को भेजकर वेनेजु़एला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उसी के देश से उठाकर अमेरिका लेकर चले गए."

    "मोदी जी हम आपसे कह रहे हैं कि जो मुंबई की सड़कों पर साज़िश करने वाले ज़ालिम लोग हैं उन्हें आप पाकिस्तान में (फौज) भेजकर भारत लाओ."

    उन्होंने कहा, "जब राष्ट्रपति ट्रंप वेनेजु़एला से वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को ला सकते हैं तो फिर आप(प्रधानमंत्री मोदी) को भी करना पड़ेगा."

    वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में शनिवार तड़के धमाकों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने वेनेज़ुएला पर हमला करके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 'पकड़ लिया है.' रविवार को उन्हें अमेरिका लाया गया.