पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन से 300 बंधकों को बचाया गया- सेना का दावा
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, मंगलवार को बीएलए के चरमपंथियों ने ट्रेन पर हमलाकर कई यात्रियों को बंधक बना लिया था.
पाकिस्तानी
आर्मी ने कहा है कि बलूचिस्तान प्रांत में पैसेंजर ट्रेन पर चरमपंथी हमले के बाद उसने 300
बंधकों को छुड़ा लिया है.
अधिकारियों ने
कहा कि ट्रेन पर सवार लोगों में 100 सुरक्षा बलों के जवान थे.
सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि सैन्य अभियान में 33 चरमपंथियों
की मौत हो गई.
उनके अनुसार, सेना
के अभियान शुरू होने से पहले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने 21 नागरिकों और चार सैनिकों
को गोली मार दी थई.
सेना अभी भी उस इलाक़े में सर्च
आपरेशन चला रही है.
स्थानीय ख़बरों में कहा गया है कि
चरमपंथियों ने धमकी दी थी कि अगर प्रशासन ने बलोच राजनीतिक क़ैदियों को 48 घंटे के
अंदर नहीं छोड़ता है तो वे बंधकों को मार डालेंगे.
मंगलवार को जब क्वेटा से पेशावर जाने वाली नौ बोगियों वाली यात्री ट्रेन जाफ़र एक्सप्रेस पर हमला हुआ था, तब ट्रेन में 400 से अधिक यात्री सवार थे.
नमस्कार!
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.
कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.
फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
- पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को चार सौ से ज़्यादा यात्रियों से भरी एक ट्रेन पर हथियारबंद चरमपंथियों ने कब्ज़ा कर लिया था. पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- यूपी का दिहुली जनसंहार की घटना 18 नवंबर 1981 को घटी थी. ज़्यादातर अभियुक्त अगड़ी जाति के थे जिनमें से 13 की मौत हो चुकी है. पढ़ने के लिए क्लिक करें.
- छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ईडी ने छापा मारा है. लेकिन, चर्चा में पूर्व सीएम बघेल के बेटे चैतन्य बघेल आ गए हैं. ऐसा क्यों?
हरियाणा निकाय चुनाव में 10 में से नौ जगहों पर जीती बीजेपी
इमेज स्रोत, ANI
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने हरियाणा निकाय चुनाव में भी शानदार जीत हासिल की है.
कुल 10 निकायों में से नौ निकाय बीजेपी ने जीत लिए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हरियाणा बीजेपी को निकाय चुनाव की जीत पर बधाई दी.
पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक विजय के लिए हरियाणा के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार."
"यह जीत राज्य में नायब सैनी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार के विकास कार्यों के प्रति जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की अभिव्यक्ति है. मैं प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने वाले हैं."
अक्तूबर 2024 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी 48 सीटें जीतने में क़ामयाब रही है, जबकि कांग्रेस को 37 सीटें ही मिली हैं.
बांग्लादेशी क्रिकेटर महमुदुल्लाह रियाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
इमेज स्रोत, Getty Images
बांग्लादेश के क्रिकेटर महमुदुल्लाह रियाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अपने संन्यास की जानकारी उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. मैं अपने सभी साथियों, कोच और खासतौर पर अपने फैंस का तहे दिह से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है."
उन्होंने अपने माता-पिता, ससुरालवालों को धन्यवाद दिया.
उन्होंने लिखा, “हर चीज़ हमेशा परफैक्ट तरीके से खत्म नहीं होती, लेकिन ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए 'हां' कहना पड़ता है. सुकून... अल्हमदुलिल्लाह.”
बांग्लादेशी क्रिकेटर महमुदुल्लाह रियाद ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2007 में की थी.
रियाद ने अपने पूरे करियर में 239 वनडे मैच, 50 टेस्ट मैच और 141 टी-20 मैच खेले हैं.
ज़ेलेंस्की: सब कुछ रूस की मंशा पर निर्भर करता है
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों की सऊदी अरब में चल रही युद्धविराम वार्ता को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने सकारात्मक बताया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन ने शांति और युद्धविराम के लिए अपनी मंशा साफ कर दी है, अब रूस को इस पर जवाब देना होगा.
उनका यह बयान तब आया जब अमेरिका के साथ बातचीत के बाद यूक्रेन ने 30 दिन के युद्धविराम के लिए मंजूरी दी.
ज़ेलेंस्की ने कहा, "अब सब कुछ रूस पर निर्भर करता है कि वो युद्धविराम चाहता है या शांति, या हिंसा जारी रखना चाहता है."
उन्होंने आगे कहा, "यूक्रेन ने अपना रुख साफ कर दिया है... अब रूस को इस पर फैसला लेना होगा."
इससे पहले, रूस ने कहा था कि वह अमेरिकी अधिकारियों से पूरी जानकारी मिलने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देगा.
अमेरिका पर जवाबी टैरिफ़ लगाएगा यूरोपीय संघ, अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन क्या बोलीं?
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन
यूरोपीय संघ (ईयू) ने कहा है कि वह भी अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ़ लगाएगा.
ईयू ने कहा है कि सभी स्टील और एल्युमीनियम सामानों के आयात पर अमेरिकी टैरिफ़ के जवाब में वह 26 अरब यूरो (21.9 अरब पाउंड, 28.3 अरब डॉलर) मूल्य के अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ़ लगाएगा.
यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने एक बयान में कहा, "हम सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए तैयार हैं. मैंने व्यापार आयुक्त मारोस सेकोविच को अमेरिका के साथ बेहतर समाधान तलाशने के लिए अपनी बातचीत फिर से शुरू करने का जिम्मा सौंपा है."
उन्होंने कहा, "टैरिफ़ टैक्स हैं. टैरिफ़ व्यापार के लिए बुरा है, ये उपभोक्ताओं के लिए और भी बुरा है. इन टैरिफ़ से सप्लाई चेन बाधित हो रहा है. टैरिफ़ अर्थव्यवस्था के लिए अनिश्चितता लाते हैं."
"यूरोपीय संघ को उपभोक्ताओं और व्यापार की रक्षा के लिए काम करना चाहिए. आज हम जो जवाबी उपाय कर रहे हैं, वे कठोर, लेकिन उचित हैं."
रूस के कुर्स्क क्षेत्र में चार लोगों की मौत- स्थानीय अधिकारी
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, यूक्रेन ने पहली बार अगस्त 2024 में रूस के कुर्स्क क्षेत्र में घुसपैठ शुरू की थी (फ़ाइल फ़ोटो)
रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में हुए यूक्रेनी हमले में चार लोगों की मौत और दो लोगों के घायल होने की खबर है.
क्षेत्र के टेलीग्राम चैनल के मुताबिक ये हमला आज सुबह हुआ. कुर्स्क के कार्यवाहक गवर्नर अलेक्जेंडर खिनश्ते ने कहा कि एक गांव की मिल पर हमला किया गया और शुरुआती जानकारी के मुताबिक मृतक इसी मिल के कर्मचारी थे.
इससे पहले क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा था कि रूसी सैनिक कुर्स्क में 'सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं' और वहां यूक्रेनी बलों से गांवों को वापस ले रहे हैं.
आज ही, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सेना ने यूक्रेनी सीमा के पास कुर्स्क में पांच बस्तियों को वापस ले लिया है.
कुर्स्क में यूक्रेनी हमले में चार लोगों के मौत की खबर यूक्रेन के क्रिवी रीह, ओडेसा और खार्किव क्षेत्रों में रातभर हुए रूसी हमलों के बाद आई है.
यूक्रेन का कुर्स्क ऑपरेशन अगस्त 2024 में बड़े पैमाने पर घुसपैठ के साथ शुरू किया गया था. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने हाल के महीनों में कहा था कि इस ऑपरेशन से रूसी सेना को पूर्वी यूक्रेन के अग्रिम मोर्चे के प्रमुख क्षेत्रों में तैनात होने से रोका जा सका.
दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर प्रियंका और मानसी दाश से
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ़ पर चीन ने अब क्या कहा?
इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock
इमेज कैप्शन, चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग का कहना है कि टैरिफ को लगना ट्रेड के नियमों का उल्लंघन है
अमेरिका ने एल्यूमीनियम और स्टील पर नए टैरिफ लगाए हैं. जिसके बाद चीन ने कहा है कि वह अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा.
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बताया कि अमेरिका की यह कार्रवाई विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन करती है.
इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया था.
इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका से आने वाले कृषि उत्पादों जैसे चिकन, बीफ, पोर्क, गेहूं और सोयाबीन पर 10 फीसदी से 15 फीसदी तक का टैरिफ लगा दिया था.
होली के त्योहार और जुमे की नमाज़ पर क्या बोले संभल के सांसद ज़िया उर्र रहमान बर्क़
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, संभल के सांसद जिया उर्र रहमान बर्क ने कहा कि राजनीति से हटकर हमें अपने देश और प्रदेश की तरक्की पर ध्यान देना चाहिए
उत्तर प्रदेश में संभल के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के होली के त्योहार और जुमे की नमाज़ से जुड़े बयान पर संभल के सांसद ज़िया उर्र रहमान बर्क़ ने बयान दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "कई बार ऐसा हुआ है कि दोनों दिन (होली और जुमे की नमाज़) एक साथ पड़े है. चाहे वह सरकार बीजेपी की रही हो या बीजेपी की नहीं रही हो. दोनों समुदायों ने अपने त्योहार मनाए हैं. इसमें कौन-सी नई बात है. अफसोस है कि वहां के किसी नागरिक ने नहीं बल्कि एक अधिकारी ने इस मुद्दे को उछाला है और लड़ाने का काम किया है."
"मैं पहले भी कह चुका हूं कि इस अधिकारी को नौकरी में रहने का कोई अधिकार नहीं है. जिस दिन जुमे का दिन है, उस दिन जुमे की नमाज़ भी अदा होगी और सुकून के साथ हिंदू समाज के लोग भी होली का त्योहार मनाएंगे. कहीं कोई झगड़ा नहीं होगा."
उन्होंने आगे कहा, "संभल के अंदर किसी भी तरह से किसी दूसरे धार्मिक स्थल पर और किसी व्यक्ति की जगह पर किसी प्रकार कोई कब्जा नहीं किया गया है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मुख्यमंत्री जी को कौन इस प्रकार की गलत जानकारी दे रहा है और वो उनकी बात पर भरोसा कर रहे हैं."
उन्होंने यह भी बताया कि संभल पहले भी अति संवेदनशील की श्रेणी में रहा है, लेकिन वहां 30 साल से कोई दंगा नहीं हुआ.
उन्होंने कहा, "राजनीति से हटकर हमें अब यकीनन इस चीज पर फोकस करना पड़ेगा, किस प्रकार से हम अपने देश और प्रदेश की तरक्की करें और यह तभी संभव है जब सारे धर्म के लोग मिलकर रहेंगे."
इससे पहले, होली और रमज़ान को लेकर संभल में हुई शांति समिति की बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने कहा था, "होली का रंग लग जाने से जिसका धर्म भ्रष्ट हो रहा है, वो उस दिन घर से ना निकले."
हालांकि पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के बयान का राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समर्थन किया था.
सीएम योगी ने कहा है, "देखिए होली के अवसर पर मुझे लगता है कि एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए और स्वाभाविक रूप से जुमे की नमाज़ हर शुक्रवार के दिन होती है. होली वर्ष में एक बार होती है. तो यही कहा गया.. प्यार से समझाया गया."
पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक: क्वेटा रेलवे स्टेशन अब 'नो-गो एरिया' बना, मलिक मुदस्सर और मुहम्मद काज़िम, बीबीसी उर्दू, क्वेटा
इमेज स्रोत, बीबीसी
इमेज कैप्शन, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर कर्फ्यू जैसा माहौल है
क्वेटा रेलवे स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए हैं. यहां लोग अपने रिश्तेदारों के बारे में जानकारी लेने आए हैं.
इस भीड़ में एक पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मौजूद थे, जिन्होंने बीबीसी उर्दू से बात की.
पत्नी ने बीबीसी उर्दू को बताया कि उनका देवर भी जाफर एक्सप्रेस में था, लेकिन अभी तक उन्हें उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है.
क्वेटा रेलवे स्टेशन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और किसी को भी रेलवे स्टेशन में घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है और ना ही किसी को सरकारी ऑफिस में जाने दिया जा रहा है. रेलवे स्टेशन में कर्फ्यू जैसा माहौल है.
इमेज स्रोत, मलिक मुदस्सिर/ बीबीसी
इमेज कैप्शन, क्वेटा रेलवे स्टेशन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
क्वेटा रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर सूचना डेस्क का चार्ट लगा है, लेकिन आम जनता को वहां जाने की पूरी तरह मनाही है. रेलवे पुलिस और एफसी (फ्रंटियर कॉर्प्स) के जवान वहां तैनात हैं और कभी पत्रकारों को एक कोने में तो कभी दूसरे कोने में हटा रहे हैं.
स्टेशन पर एक रेलगाड़ी खड़ी है. एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां से ले जाने के लिए बहुत सारे ताबूत लाए गए हैं.
कुछ ताबूत धार्मिक संगठनों ने भी भेजे हैं, जिन्हें स्टेशन पर खड़ी एक यात्री रेलगाड़ी के पांच डिब्बों में रखा जा रहा है.
इमेज स्रोत, मलिक मुदस्सिर/ बीबीसी
इमेज कैप्शन, यह रेलवे स्टेशन क्वेटा के नागरिकों के लिए मनोरंजन का स्थान भी है
यह रेलवे स्टेशन भले ही छोटा है, लेकिन आमतौर पर यहां काफी चहल-पहल रहती है. क्वेटा शहर के लोगों के लिए यह मनोरंजन का भी एक केंद्र है. लेकिन अब यहां की स्थिति बिल्कुल अलग है, सामान्य जनता को स्टेशन से दूर रखा जा रहा है.
स्टेशन के पास रेलवे कॉलोनी है, जहां मैं रेलवे पुलिसकर्मी के घर गया. एक छोटे से कमरे में 20-25 लोग इकट्ठा होकर हादसे की जानकारी साझा कर रहे थे.
इमेज स्रोत, बीबीसी
इमेज कैप्शन, स्टेशन पर यात्रियों के रिश्तेदार उनके बारे में खबर का इंतजार कर रहे हैं
स्टेशन पर भी बड़ी संख्या में रिश्तेदार मौजूद हैं, जो अपनों की खबर पाने के लिए परेशान हैं. शोक और बेचैनी का माहौल है, हर कोई सिर्फ अच्छी खबर का इंतजार कर रहा है.
हालांकि, किसी को सही जानकारी नहीं मिल रही है. रेलवे अधिकारी यात्रियों की सूची भी नहीं दे रहे है.
दूसरे दिन अब्दुल रऊफ अपने पिता का नाम देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.
उन्होंने कहा कि अब उनकी जांच तेज हो गई है क्योंकि उनके पिता भी गंभीर रूप से बीमार हैं.
चिंता यह है कि इन परिस्थितियों में अब उनकी स्थिति क्या होगी?
अब्दुल रऊफ नाम के एक शख्स अपने बीमार पिता की खबर लेने स्टेशन पहुंचे है. उन्होंने बताया कि उनके पिता की हालत गंभीर है और इस हादसे के बाद उनकी चिंता और बढ़ गई है.
क्वेटा आने-जाने वाली ट्रेनें दूसरे दिन भी रोक दी गई हैं. दोपहर 2 बजे के बाद, एक राहत रेलगाड़ी कई ताबूतों को लेकर रवाना हुई थी. लेकिन मृतकों की सही संख्या अब तक नहीं बताई गई है.
व्लादिमीर पुतिन के पूर्व सलाहकार ने कहा - ‘बाइडन दुश्मन थे, ट्रंप प्रतिद्वंद्वी हैं’
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पुतिन के पूर्व सलाहकार सर्गेई मार्कोव
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पूर्व सलाहकार सर्गेई मार्कोव का मानना है कि पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बेहतर रिश्ते यूक्रेन युद्धविराम को लेकर चल रही वार्ताओं पर काफी असर डाल सकते हैं.
बीबीसी रेडियो 4 के 'टुडे' कार्यक्रम में मार्कोव ने कहा कि पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप की नई सरकार के बीच के रिश्ते, पुतिन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के रिश्तों से काफी अलग हैं.
मार्कोव ने साफ तौर पर कहा, "बाइडन पुतिन के दुश्मन थे, जबकि ट्रंप उनके प्रतिद्वंद्वी हैं."
उन्होंने यह भी बताया कि युद्धविराम के प्रस्तावों ने पुतिन को मुश्किल स्थिति में डाल दिया है, क्योंकि रूस की जनता अब इस युद्ध से थक चुकी है और शांति चाहती है.
पोलैंड के जरिए यूक्रेन को अमेरिकी हथियारों की मदद फिर से शुरू, एडम ईस्टन, बीबीसी संवाददता
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पोलैंड के विदेश मंत्री रैडोस्लाव सिकोरस्की
पोलैंड के विदेश मंत्री रैडोस्लाव सिकोरस्की ने बताया कि पोलैंड के रास्ते यूक्रेन को मिलने वाली अमेरिकी सैन्य सहायता दोबारा शुरू हो गई है.
उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेनी सेना जिस स्टारलिंक सैटेलाइट का इस्तेमाल करती है वह ठीक से काम कर रही है.
यह बयान वारसॉ में यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रे सिबिहा के साथ हुई उनकी बैठक के बाद आया है.
सिकोरस्की ने बताया कि पोलैंड-यूक्रेन सीमा के पास जेज़ोव जासियोंका हवाई अड्डे पर स्थित अंतरराष्ट्रीय सहायता केंद्र से हथियारों की आपूर्ति अब पहले जैसी रफ्तार में हो रही है.
सिकोरस्की ने कहा, “मैं इसकी पुष्टि करता हूं कि जासियोंका के जरिए हथियारों की सप्लाई पहले जैसी हो रही है. मेरी जानकारी के मुताबिक, स्टारलिंक भी ठीक तरह से काम कर रहा है.”
उन्होंने यह भी बताया कि पोलैंड और यूक्रेन, दोनों देश रूस की आक्रामकता को खत्म करने के लिए दिए गए नए प्रस्तावों से खुश हैं.
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने सऊदी अरब में अमेरिका के साथ हुई बातचीत को "बहुत अहम, लगभग ऐतिहासिक" बताया.
उन्होंने कहा, "यूक्रेन इस युद्ध को खत्म करना चाहता है और एक न्यायपूर्ण, स्थायी शांति स्थापित करना चाहता है."
अमेरिकी शिक्षा विभाग से आधे कर्मचारियों की होगी छुट्टी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका में शिक्षा विभाग की स्थापना साल 1979 में हुई थी
अमेरिका के शिक्षा विभाग ने अपने कर्मचारियों की संख्या में भारी कटौती की योजना बनाई है. इस योजना के तहत वह अपने लगभग आधे कमर्चारियों को हटाने वाला है.
इस कटौती से क़रीब 2100 लोग प्रभावित होंगे, जिन्हें 21 मार्च से छुट्टी पर भेज दिया जाएगा.
अमेरिका में ट्रंप प्रशासन केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या को कम करने की योजना पर काम कर रहा है. इसका मक़सद सरकारी ख़र्च को कम करना है.
अमेरिकी शिक्षा विभाग में फ़िलहाल 4000 से ज़्यादा कर्मचारी नौकरी कर रहे हैं और इसका सालाना बजट क़रीब 238 अरब डॉलर का है.
अमेरिका में साल 1979 में बना यह विभाग पब्लिक स्कूलों को फ़ंड आवंटन, छात्रों को पढ़ाई के लिए कर्ज़ और ग़रीब छात्रों के लिए योजनाएं चलाता है.
अमेरिका में स्कूलों का संचालन और पढ़ाई का पाठ्यक्रम बनाने का काम वहां राज्यों और ज़िलों का होता है, यहां के स्कूलों को संघीय शिक्षा विभाग की तरफ से महज़ 13 फ़ीसदी फंड मिलता है.
बीजेपी से एक और चुनावी वादे को पूरा करने की मांग, दिल्ली में आप का प्रदर्शन
इमेज स्रोत, @AamAadmiParty
इमेज कैप्शन, बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में होली के मौक़े पर मुफ़्त सिलेंडर देने का वादा किया था.
बीजेपी ने फ़रवरी महीने में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में दिल्ली के हर ग़रीब परिवार को होली और दिवाली पर एक-एक गैस सिलेंडर मुफ़्त में देने का वादा किया था.
बीजेपी से इस चुनावी वादे को पूरा करने की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मंडी हाउस इलाक़े में प्रदर्शन किया है.
इमेज स्रोत, @BJP4Delhi
इमेज कैप्शन, बीजेपी का संकल्प पत्र
इस दौरान आप नेता और दिल्ली की पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "बीजेपी ने चुनाव से पहले वादा किया था कि वो हर होली- दिवाली पर महिलाओं को मुफ़्त सिलेंडर देंगे. पहले वादा किया कि 8 मार्च से पहले हर महिला के खाते में 2500 रुपये आएंगे. वो भी पूरा नहीं किया, महिलाओं के साथ धोखेबाज़ी की."
"अब होली आ गई है हम बीजेपी को कहना चाहते हैं कि हर परिवार को फ़्री सिलेंडर की गारंटी दी गई थी, उसे पूरा करें."
अब दोपहर के दो बज चुके हैं. बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े को दीजिए इजाज़त. अब से रात दस बजे तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.
फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
- सैटेलाइट के ज़रिये इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी स्टारलिंक जल्द ही भारतीय बाज़ार में एंट्री कर सकती है. इसके आने से भारत की इंटरनेट सेवाओं पर क्या असर पड़ेगा?
- नेपाल में राजशाही की वापसी के लिए आंदोलन चल रहा है. पूर्व राजा ज्ञानेंद्र के समर्थन में सैकड़ों लोग आ रहे हैं. लेकिन भीड़ में एक व्यक्ति ज्ञानेंद्र की तस्वीर के साथ योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लेकर भी खड़ा था. जानिए इसके बाद क्या-क्या हुआ?
- बीस साल पहले एक शख़्स रेलवे स्टेशन पर चाय पीने उतरा और फिर मानो ग़ायब हो गया. पढ़िए अप्पाराव की अनोखी कहानी.
- पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को चार सौ से ज़्यादा यात्रियों से भरी एक ट्रेन को अगवा करने की ज़िम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है. आइए जानते हैं इस संगठन और इसके मक़सद के बारे में.
बलूचिस्तान प्रांत में ट्रेन से अगवा किए गए यात्रियों के साथ 'आत्मघाती हमलावर भी मौजूद'
इमेज कैप्शन, बोलन के लिए 20 से ज़्यादा ताबूत भेजे जा रहे हैं, हालांकि बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक मामले में मारे गए लोगों के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है
पाकिस्तान में सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि बलूचिस्तान प्रांत में ट्रेन के हाईजैक होने के बाद यात्रियों को बचाने का उनका अभियान अब भी जारी है और बंधकों के साथ आत्मघाती हमलावरों की मौजूदगी की वजह से एहतियाती कदम उठाया जा रहा है.
पाकिस्तान में सैन्य सूत्रों ने बीबीसी उर्दू से दावा किया है कि उसके अभियान में अब तक 155 मुसाफ़िरों को बचाया गया है और 27 चरमपंथी मारे गए हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बलूचिस्तान में जिस जगह पर ट्रेन पर हमला हुआ है वह एक दुर्गम पहाड़ी इलाक़ा है जहां रेल लाइन कई सुरंगों से होकर गुज़रती है (फ़ाइल फ़ोटो )
दूसरी तरफ ट्रेन पर इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले बीएलए ने भी सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने का दावा किया है.
हालांकि दोनों ही तरफ से हुई मौतों का कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है, रेलवे अधिकारियों के मुताबिक़ क्वेटा रेलवे स्टेशन से राहत ट्रेन के ज़रिए 20 से ज़्यादा ताबूत बोलन भेजे जा रहे हैं.
एक अधिकारी ने बीबीसी उर्दू को नाम न लेने की शर्त पर बताया कि क्वेटा से बोलन के लिए एक राहत ट्रेन भेजी जा रही है, जिसमें कई तरह के सामान होंगे और क्वेटा प्रशासन ने 20-25 खाली ताबूत भी प्लेटफॉर्म पर लाए हैं, जिन्हें राहत ट्रेन से भेजा जाएगा.
बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक मामला- पूर्व मुख्यमंत्री का दावा, इलाक़े की एक इंच ज़मीन भी सरकार के नियंत्रण में नहीं
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बलूचिस्तान में संगठित तौर पर चरमपंथ 1970 के दशक में शुरू हुआ
बलूचिस्तान नेशनल पार्टी के अध्यक्ष और बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री अख़्तर मेंगल ने कहा है कि बलूचिस्तान में एक इंच भी जगह नहीं बची है, जहां सरकार अपने नियंत्रण का दावा कर सके.
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, "वो इस लड़ाई को हार चुके हैं. पूरी तरह से और कभी वापसी न हो पाने की तरह. यह ख़त्म हो चुका है. हमने उन्हें चेतावनी दी थी. लेकिन हमारी बात सुनने के बजाय वो हम पर हंस रहे थे."
अख़्तर मेंगल ने आरोप लगाया है, "पाकिस्तान में हर सरकार ने बिना किसी अपवाद के बलूचिस्तान के लोगों का व्यवस्थित नरसंहार किया है. यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर हर संस्थान, हर प्रशासन और हर तथाकथित नेता हमारे ख़िलाफ़ एक साथ खड़े नज़र आए हैं."
अख़्तर मेंगल के इस बयान को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से जुड़े कई ख़ास लोगों ने शेयर किया है और सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी (पीटीआई) ने कहा है कि अख़्तर मेंगल का यह बयान काफ़ी गंभीर है. ख़ुफिया एजेंसियों और सेना के जनरल को अपने काम की प्राथमिकताओं पर फिर से विचार करना चाहिए.
बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक: 27 चरमपंथियों के मारे जाने का दावा, छुड़ाए गए इतने मुसाफिर
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बलूचिस्तान में ट्रेन के हाईजैक होने के बाद यात्रियों को बचाने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है
पाकिस्तान में सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि बलूचिस्तान प्रांत में ट्रेन के हाईजैक होने के बाद यात्रियों को बचाने का उनका अभियान अब भी जारी है.
यहां मंगलवार को यात्रियों से भरी एक ट्रेन पर हथियारबंद चरमपंथियों ने हमला कर यात्रियों को बंधक बना लिया था.
पाकिस्तान में सुरक्षा सूत्रों ने बीबीसी उर्दू को बताया है कि उनके अभियान में अब तक 155 लोगों को बचा लिया गया है और 27 चरमपंथी मारे भी गए हैं.
सुरक्षा सूत्रों का दावा है कि जाफ़र एक्सप्रेस पर हमले के पीछे जो लोग शामिल हैं वो अफ़गानिस्तान में इसकी योजना बनाने वाले अपने लोगों के साथ संपर्क में हैं.
ट्रेन पर हमले की ज़िम्मेदारी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है. ये हमला क़्वेटा से पेशावर जा रही जाफ़र एक्सप्रेस पर हुआ है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक़ इस ट्रेन में नौ डब्बे थे और इनमें 400 से ज़्यादा मुसाफ़िर सवार थे.
पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा है कि जाफ़र एक्सप्रेस के कई यात्रियों को ट्रेन से उतारकर चरमपंथी उन्हें पहाड़ी इलाक़े में ले गए हैं.
दरभंगा में होली और रमज़ान को लेकर चल रहे विवाद पर ज़िलाधिकारी ने बीबीसी को ये बताया
इमेज स्रोत, @DMCDarbhanga/ANI
इमेज कैप्शन, दरभंगा में होली को लेकर मेयर के बयान के बाद बड़ा सियासी हंगामा शुरू हो गया
बिहार के दरभंगा में होली और रमज़ान के त्योहार को लेकर चल रही बयानबाज़ी और विवाद के बीच जिलाधिकारी ने बीबीसी को इस मुद्दे के समाधान के बारे में बताया है.
ज़िलाधिकारी राजीव रौशन ने फ़ोन पर बीबीसी को बताया है, "जब भी रमज़ान और होली एक साथ पड़ती है तो फ़ोर्स की तैनाती कर शांति से दोनों त्योहार मनाए जाते हैं और इस बार भी ऐसा ही होगा. मेयर साहिबा ने जो बयान दिया, वो उनका व्यक्तिगत प्रस्ताव है और शांति समिति की बैठक में ऐसा कोई फ़ैसला नहीं हुआ है."
इससे पहले मंगलवार को दरभंगा में ज़िला प्रशासन की शांति समिति की बैठक के बाद शहर की मेयर अंजुम आरा ने कहा था कि समिति ने यह उपाय निकाला है कि होली के दिन दोपहर साढ़े बारह बजे से दोपहर दो बजे तक होली न खेली जाए.
अंजुम आरा ने कहा, "हमलोगों ने तरीका निकाला है कि बीच में होली को थोड़ा रोका जाए, क्योंकि जुमा का समय तो आगे जा नहीं सकता तो सभी लोगों से आग्रह किया गया है..."
राजीव रौशन के मुताबिक़ शांति समिति की बैठक में भी यही फ़ैसला हुआ है कि दोनों त्योहार एक साथ मनाए जाएंगे और इसके लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी.
दरभंगा की मेयर के बयान के बाद इस मुद्दे पर इलाक़े की राजनीति में बड़ा विवाद खड़ा हो गया और दरभंगा के बिसफ़ी से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने सीधी चेतावनी दे दी कि होली का त्योहार नहीं रुकेगा.
हरिभूषण ठाकुर ने कहा है, "उस दिन होली होगी और हर जगह पर होली होगी. जिनको पसंद नहीं है वो परहेज़ करें. राजद और कांग्रेस और वामपंंथी लोग कहा हैं? उनके मुंह में क्यों दही जमा है? वो (मेयर) जो आग लगाना चाह रही हैं, वो आग नहीं लगेगी. होली नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी. "