अमेरिकी शहर लॉस एंजेलिस में 67वें ग्रैमी पुरस्कारों की घोषणा की जा रही है. इस समारोह में कुल 94 पुरस्कार दिए जाने हैं.
भारतीय अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन के एलबम त्रिवेणी को बेस्ट न्यू एज एलबम चैंट कैटिगरी में ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. इनके अलावा सितारवादक पंडित रवि शंकर की बेटी अनुष्का शंकर को भी ग्रैमी में नॉमिनेशन मिला हुआ है.
देखिए कुछ प्रमुख विजताओं की लिस्ट:
रिकॉर्ड ऑफ द ईयर- केंड्रिक लैमर
सॉन्ग ऑफ द ईयर- 'नॉट लाइक अस' केंड्रिक लैमर
एल्बम ऑफ द ईयर- काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग, बियॉन्से
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- नॉट लाइस अस, केंड्रिक लैमर
बेस्ट रैप सॉन्ग- नॉट लाइक अस, केंड्रिक लैमर
बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम- शकीरा
बेस्ट पॉप युगल/ग्रुप परफॉर्मेंस- लेडी गागा और ब्रूनो मार्स
बेस्ट न्यू ऑर्टिस्ट- चैप्पल रोआन