अमेरिका मेक्सिको पर लगाए टैरिफ़ को एक महीने के लिए रोकेगा, जानिए क्यों
इमेज स्रोत, @Claudiashein
इमेज कैप्शन, मेक्सिको की राष्ट्रपति
मेक्सिको ने कहा है कि अमेरिका के साथ सीमा के मुद्दे पर बातचीत के बाद राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप एक महीने के लिए मेक्सिको पर टैरिफ़ को रोक रहे हैं.
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिबनाम ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी
दी है. उन्होंने लिखा है, "अमेरिका राष्ट्रपति
ट्रंप से अच्छी बातचीत के बाद अमेरिका मेक्सिको से आने वाले सामान पर 25% टैरिफ को फिलहाल नहीं लगा रहे हैं."
उन्होंने कहा कि यह दोनों नेताओं के बीच एक समझौते के बाद हुआ है, जिसमें यह भी शामिल है
कि मेक्सिको 10 हज़ार नेशनल गार्ड सैनिकों के साथ सीमा को मजबूत करेगा और जिन्हें फौरन
तैनात किया जाएगा.
इन गार्ड्स को अमेरिका में नशीली दवाओं की तस्करी को रोकने का काम सौंपा जाएगा. ख़ास
तौर पर उनका ध्यान नशीली दवा ‘फेंटानील’ पर होगा जो ट्रंप की कई
चिंताओं में से एक रहा है.
शिनबाम ने कहा कि अमेरिका ने मेक्सिको में बड़े हथियारों की तस्करी को
रोकने के लिए काम करने की भी प्रतिबद्धता जताई है.
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी सोशल मीडिया ट्रूथ पर इसकी पुष्टि की है.
ट्रंप ने कहा है, "अभी मेक्सिको की राष्ट्रपति से बात हुई है. यह बहुत दोस्ताना बातचीत रही. वो फ़ौरन ही 10 हज़ार मेक्सिकन सिपाहियों को अमेरिका से लगी सीमा पर भेजने को राजी हुई हैं."
"ये सिपाही फेंटानील के प्रवाह और हमारे देश में अवैध प्रवासियों के आने को रोकने के लिए तैयार किए गए हैं. हम उसके बाद फौरन ही टैरिफ़ को एक महीने लिए रोकने पर राज़ी हुए हैं."
ईरान के लिए जासूसी के मामले में गिरफ़्तार ब्रितानी सैनिक को जेल से भागने के लिए 14 साल से अधिक की सज़ा
इमेज स्रोत, Metropolitan Police
इमेज कैप्शन, पूर्व ब्रितानी सैनिक डेनियल ख़लीफ़
पूर्व ब्रितानी सैनिक डेनियल ख़लीफ़ को जेल से फ़रार होने के मामले में अब 14 साल तीन महीने की सज़ा सुनाई गई है.
फ़रार होने के 75 घंटों के अंदर उन्हें दोबारा पकड़ लिया गया था.
ख़लीफ़ पहले से ही ईरान के लिए जासूसी करने के मामले में जेल में बंद थे.
डेनियल ख़लीफ़ 16 साल की उम्र में सेना में शामिल हुए थे. इसके तुरंत बाद वो ईरान को विशेष बल के जवानों के नाम सहित अन्य संवेदनशील जानकारी साझा करने लगे.
ख़लीफ़ (अब 23 साल) पर जनवरी 2023 में ईरान के लिए जासूसी करने के आरोप तय किए गए थे. इसके बाद वो जेल से फ़रार हो गए थे.
पिछले साल नवंबर में उन्हें जासूसी के मामले में दोषी पाया गया था.
जम्मू कश्मीर: कुलगाम में हुए चरमपंथी हमले में एक पूर्व सैन्यकर्मी की मौत, पत्नी समेत दो घायल
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में हुए चरमपंथी हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई
जम्मू कश्मीर के कुलगाम ज़िले के बेहीबाग इलाके में सोमवार को हुए चरमपंथी हमले में एक पूर्व सैन्यकर्मी की मौत हो गई. वहीं, उनकी पत्नी और भतीजी घायल हो गईं.
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने यह जानकारी दी.
चिनार कॉर्प्स ने कहा, "आंतकियों ने मंजूर अहमद वागे (पूर्व सैन्यकर्मी), उनकी पत्नी आइना अख्तर (32), और भतीजी साइना हमीद (13) को गोली मार दी."
चिनार कॉर्प्स ने बताया कि मंजूर ने चोट के कारण दम तोड़ दिया. वहीं उनकी पत्नी और अन्य को अनंतनाग के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चिनार कॉर्प्स ने कहा कि तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
इमेज स्रोत, @ChinarcorpsIA
इमेज कैप्शन, चिनार कॉर्प्स का बयान
स्वीडन: कुरान जलाने का मामला- मारे गए सलवान मोमिका के साथी दोषी करार
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, सलवान मोमिका की बुधवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई
स्वीडन में क़ुरान जलाने के मामले में सलवान नज़ेम नाम के एक शख़्स को देश की एक अदालत ने दोषी करार दिया.
स्टॉकहोम जि़ला अदालत ने सलवान नज़ेम पर इसके अलावा जुर्माना भी लगाया.
नज़ेम को साल 2023 में स्वीडन में कुरान जलाने वाली चार घटनाओं में हिस्सा लेने के लिए दोषी क़रार दिया गया.
पिछले सप्ताह कुरान जलाने के आरोप का सामना करने वाले एक और शख़्स सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सलवान मोमिका को स्टॉकहोम के एक नज़दीकी कस्बे में एक अपार्टमेंट में गोली मार दी गई.
मोमिका को उस वक्त गोली मारी गई जब वह टिक टॉक पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे.
स्टॉकहोम सेंट्रल मस्जिद के बाहर साल 2023 में मोमिका ने क़ुरान जला दी थी, इसके बाद कई जगह प्रदर्शन हुए थे.
'दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर' मानसी दाश और सुमिरन प्रीत कौर के साथ यहां लाइव क्लिक सुनिए.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए डीएमआरसी ने बदला मेट्रो का समय, क्या कहा?
इमेज स्रोत, @OfficialDMRC
इमेज कैप्शन, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बयान जारी किया है
दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एलान किया है कि मेट्रो पांच और आठ फरवरी को सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगी.
डीएमआरसी ने कहा कि ये निर्णय दिल्ली के विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर लगे कर्मियों के लिए लिया गया है.
डीएमआरसी ने बयान में कहा, "चार बजे से सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर मेट्रो ट्रेन आधे-आधे घंटे के अंतराल पर चलेगी और उसके बाद पूरे दिन नियमित मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी."
इमेज स्रोत, @OfficialDMRC
इमेज कैप्शन, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का बयान
डीएमआरसी ने बताया, "चुनाव की ड्यूटी के बाद देर से लौटने वाले मतदान अधिकारियों/कर्मचारियों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो सेवाओं को भी 5/6 फरवरी 2025 की मध्यरात्रि को बढ़ाया जाएगा."
दिल्ली में पांच फरवरी को एक चरण में विधानसभा चुनाव है और इसका परिणाम आठ फरवरी को आएगा.
शशि थरूर को दिल्ली हाई कोर्ट का समन, जानिए क्या है मामला?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, राजीव चंद्रशेखर ने दावा किया कि शशि थरूर ने उनके ख़िलाफ़ झूठे बयान दिए
दिल्ली हाई कोर्ट ने बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर के दायर किए मानहानि मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को समन जारी किया.
इसकी पुष्टि न्यूज़ एजेंसी एएनआई और पीटीआई ने की. जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 28 अप्रैल तय की.
राजीव चंद्रशेखर ने अपनी याचिका में दावा किया कि थरूऱ ने अप्रैल 2024 में विभिन्न सार्वजनिक मंचों पर उनके ख़िलाफ़ झूठे बयान दिए. इससे उनकी पेशेवर और व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुँचा.
वहीं क़ानूनी मामलों की वेबसाइट लाइव लॉ के मुताबिक, राजीव चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि थरूर ने कहा था कि उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान तिरुवनंतपुरम के मतदाताओं को पैसे देने की पेशकश की.
पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के ख़िलाफ़ राजीव चंद्रशेखर को चुनावी मैदान में उतारा था. इसमें राजीव चंद्रशेखर हार गए थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने इतनी सीटें जीतने का किया दावा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में 55 सीटें जीतेगी.
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं. लेकिन अगर महिलाएं ज़ोर लगा दें, सभी वोट करने जाए और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझाएं तो 60 से ज़्यादा भी आ सकती."
हालांकि, बीजेपी और कांग्रेस कहती रही हैं कि इस बार लोग उनका साथ देंगे.
दिल्ली में हुए 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 60 से अधिक सीटें हासिल कर अपने दम पर सरकार बनाई.
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं और किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की ज़रूरत है.
इमेज स्रोत, @ArvindKejriwal
इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल का पोस्ट
दिल्ली में एक चरण में पांच फरवरी को मतदान है और आठ फरवरी को इसका परिणाम आएगा. चुनावी मुकाबले में आम आदमी पार्टी के अलावा बीजेपी और कांग्रेस है.
ताइवानी अभिनेत्री बार्बी शू का निमोनिया के कारण हुआ निधन, जापान यात्रा के दौरान हुई थीं बीमार
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ताइवानी अभिनेत्री बार्बी शू एशिया के कई देशों में काफी मशहूर थीं
ताइवानी अभिनेत्री बार्बी शू (48) का निमोनिया के कारण निधन हो गया. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी.
बार्बी शू ताइवान के अलावा फिलीपींस, थाइलैंड और इंडोनेशिया में भी काफी मशहूर थीं.
बार्बी शू जापान यात्रा के दौरान बीमार हो गई थीं. बार्बी शू की बहन डी शू ने उनकी मौत की पुष्टि ताइवानी टीवी चैनल टीवीबीएस न्यूज़ पर की.
बार्बी शू की बहन के मैनेजर ने बयान साझा किया. इसमें उन्होंने कहा, "लूनर नए साल के दौरान छुट्टी मनाने हमारा परिवार जापान आया था. मेरी प्यारी बहन बार्बी निमोनिया होने के बाद हमें दुर्भाग्यवश छोड़कर चली गई."
भूटान नरेश उत्तर प्रदेश पहुँचे, मंगलवार को कुंभ में करेंगे स्नान
इमेज स्रोत, @myogiadityanath
इमेज कैप्शन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भूटान नरेश का स्वागत किया
भूटान नरेश महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुँचे. वो मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में स्नान करेंगे.
भूटान नरेश का लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया.
इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
इमेज स्रोत, @myogiadityanath
इमेज कैप्शन, सीएम योगी आदित्यनाथ का पोस्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भूटान नरेश के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "शौर्य, संस्कार एवं सांस्कृतिक समरसता की पावन भूमि उत्तर प्रदेश में भूटान के महामहिम नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन."
राहुल गांधी ने संसद में चीन पर क्या कहा, जिससे सदन में हुआ हंगामा
इमेज स्रोत, Sansad Tv
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए हैं
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि चीन भारत की सीमा के अंदर मौजूद है. इस पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई.
राहुल गांधी ने संसद में कहा, "चीन आज हमारी ज़मीन पर है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे खारिज कर दिया. वहीं सेना ने पीएम मोदी की बात से असहमति जताई है."
उन्होंने बताया कि सेना ने कहा कि चार हजार स्क्वायर किलोमीटर ज़मीन पर चीन काबिज है.
इस पर संसद में हंगामा होने लगा और इस दौरान बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "आप सदन में मनचाही बात नहीं बोल सकते. ये ठीक नहीं है और ये गंभीर विषय है."
.
इमेज स्रोत, @INCIndia
राहुल गांधी के इस बयान पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें अपनी बातों का सबूत देने को कहा है.
ट्रंप ने कहा- अगर कनाडा ने पलटवार किया तो और टैरिफ़ लगाएंगे
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के उत्तरी पड़ोसी देशों ने अमेरिका का अपमान किया है.
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर कनाडा, अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ़ पर जवाबी कार्रवाई करेगा तो वह कनाडा पर और टैरिफ़ लगाएंगे.
ट्रंप ने कनाडा पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाया था, जिसके जवाब में कनाडा ने भी अमेरिकी सामान पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की है.
फ्लोरिडा में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "अगर कनाडा अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ़ पर जवाबी कार्रवाई करता है तो कनाडा पर और टैरिफ़ लगाया जाएगा."
उन्होंंने कहा है कि अमेरिका के उत्तरी पड़ोसी देशों ने लंबे समय तक अमेरिका का अपमान किया है.
ट्रंप ने कहा है, “मैं कनाडा के लोगों से प्यार करता हूं. मैं कनाडा के नेताओं से सहमत नहीं हूं, और वहां पर कुछ होने वाला है.”
उन्होंने कहा, “अगर वह खेल खेलना चाहते हैं, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. वो जो भी खेल खेलना चाहें उसके लिए हम तैयार हैं.”
अभी तक बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
फिलहाल, बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक कर आप पढ़ सकते हैं.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने वाक़ई शिक्षा की तस्वीर बदल दी है? इस रिपोर्ट को पूरा पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
कनाडा के ख़िलाफ़ ट्रंप के फ़ैसले से अमेरिका को कितना नुक़सान होगा, विशेषज्ञों से जानिए. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
बांग्लादेश के आक्रामक रुख़ के बीच भारत के संयमित रवैए के मायने क्या हैं?- इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
अयोध्या में दलित युवती की हत्या पर पुलिस और परिवार का क्या कहना है? मामले की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ‘बहुत जल्द’ यूरोपीय यूनियन पर लगाया जाएगा टैरिफ़
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि यूरोपीय यूनियन ने अमेरिका का फायदा उठाया है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूरोपीय यूनियन पर ‘बहुत जल्द’ टैरिफ़ लगाया जाएगा.
उन्होंने कहा है, “यूरोपीय यूनियन ने अमेरिका का फायदा उठाया है.”
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “वह हमारी कारें नहीं लेते हैं, हमारे कृषि उत्पादों को नहीं खरीदते हैं, वह हमसे लगभग कुछ भी नहीं लेते हैं. हम उनसे लाखों कारें, बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री और कृषि उत्पादों तक सब कुछ लेते हैं.”
बीबीसी की ओर से जब यह पूछा गया कि क्या यूरोपीय यूनियन पर टैरिफ़ लगाए जाने की कोई समयसीमा है, इस पर ट्रंप ने कहा, मैं यह नहीं कह सकता कि कोई समयसीमा है, लेकिन यह ‘बहुत जल्द’ लगाया जाएगा.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “विश्व के लगभग हर देश ने अमेरिका को धोखा दिया है. हम लगभग हर देश के साथ घाटे में हैं और हमें इसे बदलने वाले हैं. यह ठीक नहीं है.”
पीएम मोदी का इनकम टैक्स के बहाने नेहरू और इंदिरा गांधी पर निशाना
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नेहरू जी के जमाने में दस लाख रुपये कमाने पर एक चौथाई टैक्स में देना पड़ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के आर के पुरम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इनकम टैक्स को लेकर कांग्रेस की पिछली सरकारों पर निशाना साधा है.
पीएम मोदी ने कहा, "मैं आपके सामने एक चित्र पेश करना चाहता हूं, जिससे आपको समझने में सुविधा होगी और लोगों को समझाने में भी सुविधा होगी. अगर नेहरू जी के जमाने में आप 12 लाख रुपये कमाते होते तो इतनी आय पर सरकार आपकी एक चौथाई सैलरी वापस ले लेती. टैक्स में चली जाती."
उन्होंने कहा, "अगर आज इंदिरा जी का जमाना होता तो 12 लाख रुपये की कमाई पर आपके 10 लाख रुपये टैक्स में चले जाते."
पीएम मोदी ने कहा है, “10-12 साल पहले तक कांग्रेस के जमाने में अगर आप 12 लाख रुपये कमाते तो आपको 2,60000 रुपये टैक्स में वापस देना पड़ता.”
शनिवार को पेश किए गए देश के आम बजट में केंद्र की एनडीए सरकार की ओर से न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये की तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया गया है.
भारतीय अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन को मिला ग्रैमी अवॉर्ड
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारतीय अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन के एलबम ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड
अमेरिकी शहर लॉस एंजेलिस में 67वें ग्रैमी पुरस्कारों की घोषणा की जा रही है. इस समारोह में कुल 94 पुरस्कार दिए जाने हैं.
भारतीय अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन के एलबम त्रिवेणी को बेस्ट न्यू एज एलबम चैंट कैटिगरी में ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. इनके अलावा सितारवादक पंडित रवि शंकर की बेटी अनुष्का शंकर को भी ग्रैमी में नॉमिनेशन मिला हुआ है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सिंगर बियॉन्से के एलबम काउबॉय कार्टर को मिला एलबम ऑफ द ईयर का पुरस्कार
देखिए कुछ प्रमुख विजताओं की लिस्ट:
रिकॉर्ड ऑफ द ईयर- केंड्रिक लैमर
सॉन्ग ऑफ द ईयर- 'नॉट लाइक अस' केंड्रिक लैमर
एल्बम ऑफ द ईयर- काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग, बियॉन्से
बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- नॉट लाइस अस, केंड्रिक लैमर
बेस्ट रैप सॉन्ग- नॉट लाइक अस, केंड्रिक लैमर
बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम- शकीरा
बेस्ट पॉप युगल/ग्रुप परफॉर्मेंस- लेडी गागा और ब्रूनो मार्स
बेस्ट न्यू ऑर्टिस्ट- चैप्पल रोआन
प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में बसंत पंचमी का रंग देखिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमृत स्नान के लिए जाते अखाड़े
प्रयागराज में चल रहे कुंभ में बसंत पंचमी के मौक़े पर सोमवार यानी आज अखाड़ों ने तीसरा अमृत स्नान किया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के मौक़े पर अमृत स्नान करने वालों को बधाई दी है.
उन्होंने कहा, "प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई."
तस्वीरों में देखें बसंत पंचमी के दिन कुंभ
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमृत स्नान के लिए जाते अखाड़े
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बसंत पंचमी के मौके पर अखाड़ों के साथ साथ आम लोगों ने किया स्नान
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कुंभ मेले में संगम में स्नान करते अखाड़े
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कुंभ मेले में संगम में स्नान करते अखाड़े
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कुंभ मेले में संगम में स्नान करते अखाड़े
निर्मला सीतारमण ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के असर पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि ट्रंप की ओर अन्य देशों पर लगाए जा रहे टैरिफ़ भारत को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर सकते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से मेक्सिको, कनाडा और चीन पर लगाए जा रहे टैरिफ़ पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यह भारत को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर सकता है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने न्यूज़ वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है, “हमें यह नहीं मालूम कि हमारे लिए भी कुछ हो सकता है या नहीं. मेक्सिको, कनाडा और चीन पर जितना भी टैरिफ़ लगाया गया है, उसका हम पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव हो सकता है.
उन्होंने कहा है, “मैं यह नहीं कह सकती कि यह हमें विशेष रूप से प्रभावित करेगा या नहीं. हमें नहीं मालूम कि क्या होने वाला है. हम इस पर नज़र बनाए रखेंगे. हम इस वक्त यह नहीं कह सकते कि इसका हम पर क्या प्रभाव पड़ेगा.''
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तक मेक्सिको, कनाडा और चीन पर टैरिफ़ लगा चुके है और उन्होंन यूरोपीय यूनियन पर बहुत जल्द टैरिफ लगाने की बात कही है.
अमेरिका ने चीन के प्रभाव को लेकर पनामा को क्या दी चेतावनी?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि अमेरिका अपने अधिकारों की रक्षा के लिए क़दम उठाएगा
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मांग की है कि ‘नहर' पर से पनामा चीन के प्रभाव और नियंत्रण में तत्काल बदलाव करे.
अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि पनामा को यह करना होगा वरना अमेरिका दोनों देशों के बीच हुई संधि के तहत अपने अधिकारों की रक्षा के लिए व्यापक क़दम उठाएगा.
यह चेतावनी रविवार को पनामा सिटी में अमेरिका के विदेश मंत्री और पनामा के राष्ट्रपति राउल मुलिनो के बीच हुई बैठक के बाद आई है.
पनामा के राष्ट्रपति मुलिनो ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा था कि उन्हें पनामा नहर को अमेरिका की ओर से ज़ब्त किए जाने का कोई ख़तरा नहीं नज़र आता है.
राष्ट्रपति मुलिनो ने कहा था, "चीन के प्रभाव को लेकर ट्रंप की चिंताओं को दूर करने के लिए उन्होंने बैठक का प्रस्ताव दिया था."