बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात 'मोंथा' कब और कहां टकराएगा, मौसम विभाग ने बताया

मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात 'मोंथा' मंगलवार शाम या रात के समय आंध्र प्रदेश से टकरा सकता है. इस दौरान हवा की रफ़्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.

सारांश

लाइव कवरेज

इफ़्तेख़ार अली, सुमंत सिंह

  1. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह को दीजिए इजाज़त.

    कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.

    बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए तीसरी बार चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या कहा?

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Andrew Harnik/Getty

    इमेज कैप्शन, ट्रंप ने उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार किया है (फ़ाइल फ़ोटो)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2028 में तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि वह ऐसा करना "पसंद करेंगे".

    हालांकि, ट्रंप ने उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार किया है.

    उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का विचार, एक ऐसा विचार है जिसे ट्रंप के कुछ समर्थकों ने अमेरिकी संविधान के एक प्रावधान को दरकिनार करने के उपाय के रूप में सुझाया था. अमेरिकी संविधान के मुताबिक़, कोई भी व्यक्ति तीसरी बार देश का राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ सकता है.

    अपनी एशिया यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने अपने समर्थकों के विचार पर कहा कि यह "सही नहीं होगा."

    हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह तीसरी बार चुनाव लड़ने के लिए कौन-सा तरीक़ा अपनाएंगे. पिछले हफ़्ते, ट्रंप के पूर्व रणनीतिकार स्टीव बैनन ने कहा था कि ट्रंप को एक और कार्यकाल दिलाने के लिए एक "योजना" तैयार की जा चुकी है.

    मलेशिया से जापान जाते हुए 'एयरफ़ोर्स वन' में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि उन्हें उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव लड़ने की "अनुमति मिल जाएगी", लेकिन ऐसा करने की उनकी कोई योजना नहीं है.

    उन्होंने कहा, "मुझे लगता है लोगों को यह पसंद नहीं आएगा. यह सही नहीं होगा."

    तीसरे कार्यकाल की संभावना पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने वास्तव में इस बारे में नहीं सोचा है. इसके अलावा, ट्रंप ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को संभावित उत्तराधिकारी के रूप में सुझाया.

  3. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात 'मोंथा' कब और कहां टकराएगा, मौसम विभाग ने बताया

    डॉ. मनोरमा मोहंती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मौसम विभाग ने कहा कि ओडिशा में अगले दो से तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है

    मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात 'मोंथा' मंगलवार शाम या रात के समय आंध्र प्रदेश से टकरा सकता है. इस दौरान हवा की रफ़्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.

    भुवनेश्वर में भारत मौसम विभाग की डायरेक्टर डॉ. मनोरमा मोहंती ने बताया, "चक्रवात के 28 अक्तूबर की सुबह तक तेज़ होने की आशंका है. यह 28 अक्तूबर की शाम या रात के समय आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच, काकीनाडा के आसपास तट से टकरा सकता है."

    उन्होंने बताया, "तट पार करते समय यह भीषण चक्रवाती तूफ़ान के रूप में रहेगा. इस दौरान हवा की रफ़्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. चक्रवात के असर से ओडिशा में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश होने की आशंका है."

    वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा है कि चक्रवात से निपटने के लिए तैयारियां कर ली गई हैं.

    मोहन चरण माझी ने कहा, "चक्रवात 'मोंथा' आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में लैंडफॉल करेगा. इससे ओडिशा के कुछ ज़िले भी प्रभावित होंगे."

    उन्होंने कहा, "ज़्यादा नुक़सान होने की आशंका नहीं है, फिर भी हम सारी तैयारियां कर चुके हैं. कल सुबह (मंगलवार) एक इमरजेंसी मीटिंग होगी, जिसमें हम समीक्षा करेंगे."

  4. पश्चिम बंगाल में एसआईआर के एलान पर टीएमसी नेता बोले- 'वैध मतदाता का नाम हटा तो...'

    कुणाल घोष

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कुणाल घोष ने कहा कि टीएमसी पारदर्शी वोटर लिस्ट के पक्ष में है (फ़ाइल फ़ोटो)

    निर्वाचन आयोग की ओर से एसआईआर के दूसरे फेज़ के एलान पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि अगर किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से हटाया गया तो टीएमसी लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेगी.

    कुणाल घोष ने कहा, "हम एक पारदर्शी वोटर लिस्ट के पक्ष में हैं. लेकिन, अगर किसी वैध मतदाता या नागरिक का नाम काटने की कोशिश की गई, तो हम लोग उनके साथ हैं. अगर वैध मतदाता या नागरिक को परेशान करने का कोई इरादा है तो प्रदर्शन होंगे."

    उन्होंने कहा, "अगर किसी का नाम हटाने की कोशिश हुई तो लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन होगा. दिल्ली में निर्वाचन आयोग का घेराव होगा."

    आयोग ने क्या कहा

    निर्वाचन आयोग ने सोमवार को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर का एलान किया. इनमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

    एसआईआर के एलान के वक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी भी तरह का गतिरोध नहीं है.

    उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल में कोई भी गतिरोध नहीं है. संविधान के अंतर्गत सभी संवैधानिक संस्थाएं अपने-अपने दायित्व का पालन करती हैं. निर्वाचन आयोग एसआईआर करते हुए अपने दायित्व का पालन कर रहा है. और इसी तरह से राज्य की सरकारें भी अपने दायित्व का पालन करेंगी."

    पश्चिम बंगाल को लेकर दोबारा सवाल पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, "संविधान के अनुच्छेद 324 के सब-क्लाज़ 6 के तहत मतदाता सूची तैयार करने के लिए या मतदान कराने के लिए जिन भी चुनावी कर्मियों की आवश्यकता चुनाव आयोग को होगी, वो मुहैया कराकर डेप्युटेशन पर देने के लिए राज्य सरकार बाध्य है."

    ज्ञानेश कुमार ने कहा, "इसी तरीक़े से क़ानून व्यवस्था राज्य सरकार की संवैधानिक ज़िम्मेदारी है. और मुझे इसमें कोई भी संकोच नहीं है कि हर राज्य सरकारें चुनाव आयोग की तरह ही अपने पूरे संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करेंगी और करती रही हैं."

    संबंधित कहानियां:

  5. एसआईआर के दूसरे फेज़ के एलान पर डिंपल यादव बोलीं- 'सरकार की मंशा साफ़ नहीं'

    डिंपल यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, डिंपल यादव ने कहा कि सरकार देश के 'डेमोक्रैटिक सेटअप को नुक़सान पहुंचाने की कोशिश कर रही है' (फ़ाइल फ़ोटो)

    निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दूसरे फेज़ की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं.

    उन्होंने कहा कि 'सरकार की मंशा साफ़ नहीं' है.

    पत्रकारों से बातचीत में डिंपल यादव ने कहा, "सवाल यह है कि एसआईआर कराने के पीछे की आख़िर मंशा क्या है? न जाने कितने चुनाव हो गए हैं. तो क्या अभी तक जो चुनाव हुए हैं वो अलोकतांत्रिक तरीक़े से हुए हैं?"

    उन्होंने कहा, "सरकार की मंशा साफ़ नहीं है. सरकार पूरी तरह से देश के डेमोक्रैटिक सेटअप को नुक़सान पहुंचाने की कोशिश कर रही है."

    चुनाव आयोग ने सोमवार को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर कराने का एलान किया है. इस फेज़ में तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और केरल को भी शामिल किया गया है. इन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं.

    वहीं, असम को इस प्रक्रिया से अलग रखा गया है. असम में भी अगले साल चुनाव होने हैं.

    संबंधित कहानियां:

  6. रूस के मिसाइल परीक्षण पर ट्रंप बोले- 'उनके क़रीब ही है हमारी एक परमाणु पनडुब्बी'

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Andrew Harnik/Getty

    इमेज कैप्शन, ट्रंप ने 'एयरफ़ोर्स वन' में सफ़र के दौरान यह बयान दिया है

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को परमाणु ऊर्जा से संचालित मिसाइल के परीक्षण के बजाय यूक्रेन जंग को ख़त्म करना चाहिए.

    उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने रूस के समुद्री तट के पास एक परमाणु पनडुब्बी तैनात की हुई है.

    पुतिन ने रविवार को कहा कि रूस ने परमाणु ऊर्जा से संचालित बुरेवेस्तनिक क्रूज़ मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.

    यह एक परमाणु ताक़त वाली मिसाइल है. रूस का कहना है कि यह किसी भी डिफ़ेंस शील्ड को भेद सकती है और अब इसकी तैनाती को लेकर क़दम उठाए जाएंगे.

    'एयरफ़ोर्स वन' में पत्रकारों ने बुरेवेस्तनिक क्रूज़ मिसाइल के परीक्षण और रूस की ओर से 14 हज़ार किलोमीटर उड़ान के दावे पर ट्रंप से सवाल किया.

    इस पर उन्होंने कहा कि अमेरिका को इतनी दूर उड़ान भरने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि रूस के तट के पास ही एक परमाणु पनडुब्बी मौजूद है.

    व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक ऑडियो फ़ाइल के मुताबिक़, ट्रंप ने कहा, "उन्हें पता है कि हमारे पास दुनिया की सबसे बेहतरीन परमाणु पनडुब्बी है, जो उनके तटों के ठीक पास है. इसलिए मेरा मतलब है, हमें 14 हज़ार किलोमीटर (8,000 मील) उड़ने की ज़रूरत नहीं है."

    ट्रंप ने आगे कहा, "आपको यह जंग ख़त्म करनी चाहिए. जो जंग एक हफ़्ते में समाप्त हो जानी चाहिए थी, वह अब अपने चौथे साल में है. मिसाइलें टेस्ट करने के बजाय आपको वही करना चाहिए."

    रूस ने रविवार को दावा किया कि उसने परमाणु ऊर्जा से संचालित बुरेवेस्तनिक क्रूज़ मिसाइल का परीक्षण किया है.

    यह कम ऊंचाई पर उड़ने वाली मिसाइल है. इसकी घोषणा पहली बार साल 2018 में की गई थी. इसे एक असीमित क्षमता वाली और मिसाइल डिफ़ेंस सिस्टम को चकमा देने वाली मिसाइल बताया गया है.

    संबंधित कहानियां:

  7. 12 राज्यों में एसआईआर के एलान के बाद योगेंद्र यादव ने उठाए ये सवाल

    योगेंद्र यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, योगेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से 14 सवाल किए हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

    निर्वाचन आयोग ने देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के दूसरे फेज़ की घोषणा कर दी है. इस पर राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने सवाल उठाए हैं.

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि एसआईआर के पहले फेज़ के तहत बिहार में प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

    योगेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से 14 सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि आयोग को यह बताना चाहिए कि बिहार में एसआईआर के अनुभव से उन्हें क्या सीख मिली और इन सीखों को ध्यान में रखते हुए एसआईआर के मूल आदेश में क्या संशोधन किए गए.

    उन्होंने सवाल किया, "क्या एसआईआर का उद्देश्य अवैध विदेशी नागरिकों को हटाना है? अगर हां, तो चुनाव आयोग को यह जानकारी देनी चाहिए कि बिहार में कितने विदेशी पाए गए और कितने मतदाता सूची से हटाए गए?"

    योगेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि वह किस आधार पर 2002/2003 को कटऑफ़ वर्ष मानता है. जबकि 2002/2003 की प्रक्रिया के दौरान नागरिकता को लेकर किसी भी तरह का सत्यापन नहीं हुआ था.

    चुनाव आयोग ने सोमवार को इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की घोषणा की है:

    • अंडमान और निकोबार
    • छत्तीसगढ़
    • गोवा
    • गुजरात
    • केरल
    • लक्षद्वीप
    • मध्य प्रदेश
    • पुडुचेरी
    • राजस्थान
    • उत्तर प्रदेश
    • पश्चिम बंगाल
    • तमिलनाडु

    इनमें से तीन राज्यों- पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. अगले साल असम में भी चुनाव हैं, लेकिन उसे एसआईआर के दूसरे फेज़ में शामिल नहीं किया गया है.

  8. बेंगलुरु: फ़ाइनेंस कंपनी से 49 करोड़ रुपये की ठगी का मामला, पुलिस ने क्या बताया, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से, बीबीसी हिन्दी के लिए

    साइबर क्राइम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, साइबर ठगों ने कंपनी के बैंक खातों को हैक करने के लिए हांगकांग के हैकरों की मदद ली (सांकेतिक तस्वीर)

    बेंगलुरु पुलिस ने एक फ़ाइनेंस कंपनी के खातों से 49 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस के मुताबिक़, ठगों ने अकाउंट हैक करने के लिए हांगकांग के हैकरों की मदद ली.

    इस मामले के दो मुख्य साजिशकर्ता दुबई में हैं. पुलिस ने क़रीब तीन हज़ार फ़र्जी खाते फ्रीज़ किए हैं और 656 खातों से 10 करोड़ रुपये की राशि बरामद कर ली है.

    पुलिस कमिश्नर सीमंत कुमार सिंह ने पत्रकारों से कहा, "बाकी के पैसों की रिकवरी की प्रक्रिया जारी है."

    पुलिस के मुताबिक़, विग्नम फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कई बैंक खातों को हैक कर ठगी करने की घटना को "मात्र दो घंटे तीस मिनट" में अंजाम दिया गया.

    यह कंपनी अपने मोबाइल एप के ज़रिए ग्राहकों को पाँच लाख रुपये तक का लोन देती है.

    दुबई स्थित अभियुक्तों ने कथित तौर पर पाँच सर्वर किराए पर लिए और बैंक के सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को बायपास करने के लिए हांगकांग के हैकर्स की मदद से एपीआई (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस) में बदलाव किया. अभियुक्तों ने कई अवैध ट्रांजेक्शन किए.

    एपीआई एक ऐसा सॉफ़्टवेयर इंटरफ़ेस है जो अलग-अलग सिस्टम को आपस में जोड़ता है.

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये ट्रांजेक्शन हांगकांग और लिथुआनिया से जुड़े आईपी एड्रेस के ज़रिए किए गए. फ़ाइनेंस कंपनी के खाते से क़रीब 5.5 करोड़ रुपये एशेलोन साइंस टेक प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद के खाते में ट्रांसफ़र किए गए. यह ट्रांज़ेक्शन वेबाइन डेटा सेंटर से जुड़े आईपी एड्रेस के ज़रिए किया गया था.

    पुलिस ने बताया कि गिरफ़्तार किया गया दूसरा शख़्स दुबई में मौजूद दोनों अभियुक्तों के साथ मिलकर काम कर रहा था. पुलिस कमिश्नर ने कहा, "हम उन्हें भी पकड़ लेंगे."

  9. अमित शाह ने 21 माओवादियों के सरेंडर के बाद कहा, 'जिन्होंने बंदूकें थाम रखी हैं, वे जल्द...'

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अमित शाह ने कहा कि सरकार '31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है' (फ़ाइल फ़ोटो)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में 21 माओवादियों के सरेंडर के बाद अपील की है कि जिन माओवादियों ने अभी भी हथियार थाम रखा है, वे जल्द से जल्द सरेंडर करें.

    अमित शाह ने कहा, "छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले में 21 माओवादियों ने अपने हथियारों के साथ सरेंडर किया. इनमें से 13 माओवादी सीनियर काडर थे."

    उन्होंने कहा, "मैं उन्हें मुख्यधारा में लौटने और हिंसा छोड़ने के लिए उनकी तारीफ़ करता हूं. मैं उन बाक़ी बचे लोगों से, जिन्होंने अब भी बंदूकें थाम रखी हैं, उनसे एक बार फिर अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द सरेंडर करें."

    अमित शाह ने कहा, "हम 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

    छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले में शनिवार को 21 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. कांकेर ज़िला, बस्तर संभाग का हिस्सा है. यह इलाक़ा लंबे समय से माओवाद प्रभावित रहा है. बीते दिनों कई माओवादियों ने सरेंडर किया है.

  10. एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो की मलेशिया में हुई मुलाक़ात, क्या हुई बात?

    जयशंकर और मार्को रुबियो

    इमेज स्रोत, X/@DrSJaishankar

    इमेज कैप्शन, मार्को रुबियो ने शनिवार को भारत के कूटनीतिक परिपक्वता की तारीफ़ की थी

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मलेशिया के कुआलालंपुर में मुलाक़ात की है.

    एस जयशंकर ईस्ट एशिया समिट में हिस्सा लेने मलेशिया गए हुए हैं. इस वक्त मलेशिया में आसियान समिट का भी आयोजन हो रहा है.

    इस मुलाक़ात के बारे में जानकारी देते हुए जयशंकर ने एक्स पर लिखा, "आज सुबह मार्को रुबियो से मिलकर खुशी हुई. द्विपक्षीय संबंधों के साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा की तारीफ़ करता हूं."

    इससे पहले शनिवार को मार्को रुबियो ने पत्रकारों से बातचीत में भारत की कूटनीतिक परिपक्वता की तारीफ़ की थी.

    उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान के साथ रणनीतिक रिश्ते बढ़ाने की अमेरिका की कोशिश, भारत के साथ उसके ऐतिहासिक और गहरे संबंधों को प्रभावित नहीं करेगी.

    संबंधित कहानियां:

  11. अगले सीजेआई के लिए जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफ़ारिश

    जस्टिस गवई और सूर्यकांत

    इमेज स्रोत, ANI/Supreme Court of India

    इमेज कैप्शन, सीजेआई बीआर गवई 23 नवंबर 2025 को रिटायर होंगे

    चीफ़ जस्टिस ऑफ़ इंडिया (सीजेआई) जस्टिस बीआर गवई ने सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफ़ारिश की है. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है.

    अदालत से जुड़े मामलों को कवर करने वाली वेबसाइट लाइव लॉ ने यह जानकारी दी है.

    जस्टिस सूर्यकांत वर्तमान में सीजेआई गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर जज हैं. उनकी नियुक्ति होने पर वह सुप्रीम कोर्ट के 53वें चीफ़ जस्टिस होंगे.

    सीजेआई बीआर गवई 23 नवंबर 2025 को रिटायर होंगे. वह भारत के 52वें सीजेआई हैं.

    सुप्रीम कोर्ट की परंपरा के मुताबिक़ चीफ़ जस्टिस के बाद सबसे सीनियर जज के नाम की सिफ़ारिश सीजेआई पद के लिए की जाती है.

  12. दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी नौसेना के दो विमान हादसे के शिकार हुए

    बोइंग एफ़/ए-18एफ़ सुपर हॉरनेट फ़ाइटर जेट

    इमेज स्रोत, Ayush Kumar/SOPA Images/LightRocket via Getty

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक़, फ़ाइटर जेट में सवार क्रू सदस्य सुरक्षित हैं (सांकेतिक तस्वीर)

    दक्षिण चीन सागर में रविवार को दो अलग घटनाओं में अमेरिकी नौसेना के दो विमान क्रैश हुए. अधिकारियों ने कहा है कि इन घटनाओं में किसी की भी मौत नहीं हुई है.

    अमेरिकी नौसेना के पैसिफ़िक फ़्लीट ने एक बयान में कहा, "पहली घटना में एक एमएच-60आर सी हॉक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ. यह हेलिकॉप्टर रूटीन ऑपरेशन के दौरान एयरक्रॉफ़्ट कैरियर यूएसएस निमिट्ज़ से उड़ान भरने के बाद दक्षिण चीन सागर में जा गिरा."

    बयान में बताया गया कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी तीनों क्रू सदस्यों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया.

    अमेरिकी नौसेना ने बताया कि इसके क़रीब आधे घंटे बाद एक बोइंग एफ़/ए-18एफ़ सुपर हॉरनेट फ़ाइटर जेट भी "रूटीन ऑपरेशन के दौरान" यूएसएस निमिट्ज़ से उड़ान भरते समय दक्षिण चीन सागर में जा गिरा.

    अमेरिकी नौसेना के मुताबिक़, फ़ाइटर जेट में सवार दोनों सदस्यों ने खुद को बाहर निकाल लिया और उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया गया. बयान में कहा गया कि इन दोनों घटनाओं के कारणों की जांच की जा रही है.

    ये दोनों घटनाएं ऐसे वक्त पर हुई हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एशिया दौरे पर हैं. सोमवार को ट्रंप जापान पहुंच गए हैं. इससे पहले वह इंडोनेशिया में थे.

    इस साल की शुरुआत में भी अमेरिकी नौसेना के एयरक्रॉफ़्ट कैरियर हैरी एस. ट्रूमैन से ऑपरेशन के दौरान दो अमेरिकी लड़ाकू विमान मध्य-पूर्व क्षेत्र में जा गिरे थे.

  13. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिन्दी के पन्ने पर मौजूद कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  14. जम्मू-कश्मीर: कठुआ में वाहन पर हमले का वीडियो वायरल, पुलिस ने क्या कहा?, माजिद जहांगीर, बीबीसी संवाददाता

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कठुआ ज़िला एक हिंदू बहुल इलाक़ा है जो जम्मू शहर से क़रीब 90 किलोमीटर दूर है

    जम्मू के कठुआ ज़िले के जुठाना गांव में एक वाहन पर कुछ लोगों की ओर से हमले का एक वीडियो दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

    वायरल वीडियो में कई लोग हाथों में डंडे लेकर एक वाहन के शीशे तोड़ते नज़र आ रहे हैं. कुछ लोग गाड़ी में जबरन अंदर घुस कर गाड़ी में बैठे लोगों की पिटाई करते नज़र आ रहे हैं.

    जब ये घटना घटी तो उस समय कई पुलिसकर्मी भी गाड़ी के पास खड़े नज़र आ रहे हैं.

    वाहन में सवार लोग केरल के ईसाई बताए जा रहे हैं, जो कथित रूप से कठुआ में धर्म प्रचार कर रहे थे, हालाँकि पुलिस ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है.

    पुलिस ने इस संबंध में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है और जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने इस मामले में एक एफ़आईआर भी दर्ज की है.

    एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा ने बीबीसी से फ़ोन पर बताया कि इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि जिस वाहन पर हमला किया गया उसके अंदर कौन लोग थे. उन्होंने कहा कि वह कौन लोग थे इसकी जांच की जा रही है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बीते रविवार विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कुछ कार्यकर्ताओं ने कठुआ में ईसाई मिशनरियों की गतिविधियों के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और मांग की कि कठुआ के कुछ इलाक़ों में ईसाई धर्मांतरण में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए.

  15. दिल्ली दंगा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने उमर ख़ालिद और शरजील इमाम की ज़मानत याचिकाओं पर क्या कहा?

    उमर ख़ालिद

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली दंगों की साज़िश के मामले में अभियुक्त हैं उमर ख़ालिद (फ़ाइल फ़ोटो)

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली में साल 2020 में हुए दंगों की साज़िश के मामले में अभियुक्त उमर ख़ालिद, शरजील इमाम, गुलफ़िशा फ़ातिमा और मीरन हैदर की ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई 31 अक्तूबर तक के लिए टाल दी है.

    लाइव लॉ के मुताबिक़, जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एन वी अंजरिया की पीठ ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू की ओर से समय मांगे जाने के बाद मामले की सुनवाई स्थगित कर दी.

    सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की उस मांग को ख़ारिज कर दिया, जिसमें पुलिस ने याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ़्ते का अतिरिक्त समय मांगा था.

    लाइव लॉ के मुताबिक़, पीठ ने कहा कि पुलिस को पहले ही पर्याप्त समय दिया जा चुका है. अदालत ने अब मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार के लिए तय की है और इस बीच दिल्ली पुलिस को जवाबी हलफ़नामा दाखिल करने का निर्देश दिया है.

    यह मामला नागरिकता संशोधन क़ानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के ख़िलाफ़ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुई हिंसा से जुड़ा है.

    ये भी पढ़ें:

  16. श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर बीसीसीआई ने दिया ये अपडेट

    श्रेयस अय्यर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे वनडे क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे

    भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीसरे मैच के दौरान पसलियों में लगी चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अब उनकी हालत स्थिर है.

    बीसीसीआई ने उनके स्वास्थ्य को लेकर एक बयान जारी किया है.

    जारी बयान में कहा गया, "श्रेयर अय्यर को 25 अक्तूबर 2025 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान फ़ील्डिंग करते समय बाईं पसली के निचले हिस्से में चोट लगी. इसके बाद उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया."

    बयान में कहा गया, "स्कैन में उनके स्प्लीन में चोट पाई गई है. उनका इलाज चल रहा है, वह मेडिकली स्टेबल हैं और अच्छी तरह से रिकवरी कर रहे हैं."

    बीसीसीआई का कहना है कि उनकी मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह से उनकी चोट की स्थिति पर क़रीबी नज़र रख रही है.

    "टीम इंडिया के डॉक्टर श्रेयस के साथ सिडनी में रहेंगे और उनकी रोज़ाना की रिकवरी की निगरानी करेंगे."

    अय्यर ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ा था.

    वह पीछे की ओर दौड़ते हुए कैच लेने गए, इस दौरान गिरने से उनकी बाईं पसलियों में चोट लग गई. ड्रेसिंग रूम लौटने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

  17. भारत और चीन के बीच पांच साल बाद फिर से शुरू हुई सीधी उड़ान

    इंडिगो की फ़्लाइट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारत और चीन लगातार अपने संबंधों में सुधार कर रहे हैं

    भारत के कोलकाता से लगभग 180 यात्रियों को लेकर इंडिगो की फ़्लाइट 6ई-1703 सोमवार को चीन के ग्वांगझोउ पहुंची.

    इसके साथ ही लगभग पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें बहाल हो गई हैं.

    कोविड महामारी के दौरान 2020 की शुरुआत में दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें निलंबित कर दी गई थीं.

    उसी साल लद्दाख के गलवान में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद उड़ानें दोबारा शुरू नहीं की गई थीं.

    हालांकि अब दोनों देशों के संबंध धीरे-धीरे सुधर रहे हैं. पिछले साल दोनों पक्षों ने सीमा पर गश्त से जुड़ा एक ऐतिहासिक समझौता भी किया था.

    इस साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात साल बाद चीन की यात्रा पर गए, और उसी महीने चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी भारत आए थे.

    भारत सरकार का कहना है कि उड़ानों की बहाली से लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा और 'द्विपक्षीय संबंधों को धीरे-धीरे सामान्य बनाने' में मदद मिलेगी.

  18. वक़्फ़ को लेकर तेजस्वी के बयान पर बीजेपी ने कहा- किसी राज्य सरकार की हैसियत नहीं

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है

    वक़्फ़ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी सरकार बनने पर बिहार में इसे लागू नहीं होने देंगे.

    रविवार को एक रैली में तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारी सरकार बनेगी तो वक़्फ़ बोर्ड क़ानून का जो बिल है उसको तेजस्वी कूड़ेदान में फेंक देगा."

    हालांकि तेजस्वी ने जिसे बिल बताया है वह अब अधिनियम बन चुका है.

    आरजेडी नेता के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "उन्हें मालूम नहीं है कि केंद्र की संसद से जो क़ानून बना है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट की भी मुहर लग गई है. किसी राज्य सरकार की हैसियत नहीं है कि वह उसको ख़त्म कर दे."

    बीजेपी नेता ने कहा, "मुस्लिम समाज को गुमराह करने के लिए इस तरह का बयान दिया जा रहा है."

    शाहनवाज़ हुसैन का कहना है कि आरजेडी ने उपमुख्यमंत्री फेस के उम्मीदवार की घोषणा की तो उन्होंने कोई मुस्लिम समाज से नहीं किया, जिसके लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा है.

    उन्होंने कहा, "उनके (मुस्लिम) गुस्से को कम करने के लिए वक़्फ़ संशोधन अधिनियम को 'ख़त्म कर देंगे' इस तरह की बयानबाज़ी कर रहे हैं."

    ये भी पढ़ें:

  19. ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों पर दिए कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान पर कांग्रेस ने क्या कहा

    पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण सुभाषचंद्र यादव

    इमेज स्रोत, Arun Subhashchandra Yadav/X

    इमेज कैप्शन, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण सुभाषचंद्र यादव

    इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से यौन हिंसा के मामले में बीजेपी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर कांग्रेस नेता अरुण सुभाषचंद्र यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

    इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से यौन हिंसा के आरोप पर कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया था, जिसे लेकर उनकी आलोचना की जा रही है.

    बीजेपी नेता के बयान पर अरुण यादव ने कहा, "मुझे बहुत आश्चर्य हो रहा है कि वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी के नेता इस तरह का बयान दे रहे हैं."

    उन्होंने कहा, "उनके बयान से यह साफ़ होता है कि उनकी और उनकी पार्टी की और उनकी सरकार के नुमाइंदों की मानसिकता कैसी है."

    कांग्रेस नेता ने इस घटना के लिए कैलाश विजयवर्गीय को ज़िम्मेदार ठहराया और कहा, "वहां आपकी सरकार है और आप वहां के मंत्री हैं."

    कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कहा था?

    कैलाश विजयवर्गीय ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, "खिलाड़ियों का अचानक वहां से निकल जाना, बिना किसी को बताए ये थोड़ी सी उनसे ग़लती हो गई है. क्योंकि वहां उनकी पर्सनल और पुलिस सिक्योरिटी भी थी."

    उनका कहना है कि खिलाड़ियों ने बाहर जाने की सूचना अपने कोच को नहीं दी थी.

    उन्होंने कहा, "वे (खिलाड़ी) बात करते हुए निकल गईं, किसी का ध्यान नहीं रहा और यह घटना हो गई."

    बीजेपी नेता कहते हैं, "इससे अब खिलाड़ी भी सीख लेंगे कि हम जब किसी दूसरे देश या शहर में जाएं तो अपनी सुरक्षा की चिंता भी करें."

  20. मिस्र और रेड क्रॉस को ग़ज़ा में बंधकों के शव तलाशने की मिली इजाज़त

    ग़ज़ा और इसराइल

    इमेज स्रोत, EPA/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, एक इसराइली प्रवक्ता ने कहा कि मिस्र की टीम को बंधकों के शवों का पता लगाने के लिए आईसीआरसी के साथ काम करने की अनुमति दे दी गई है

    इसराइली अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मिस्र और अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (आईसीआरसी) की टीमों को बंधकों के शवों की तलाश करने की अनुमति दे दी गई है.

    7 अक्तूबर 2023 को इसराइल पर हमले के दौरान हमास ने इन्हें बंधक बना लिया था.

    इसराइली सरकार ने कहा है कि इन टीमों को ग़ज़ा में इसराइली सेना के नियंत्रण वाले क्षेत्र में स्थित तथाकथित 'पीली रेखा' से आगे तक खोज करने की इजाज़त दी गई है.

    वहीं रविवार को इसराइली मीडिया ने बताया कि हमास के सदस्यों को भी आईसीआरसी टीमों के साथ ग़ज़ा के आईडीएफ़-नियंत्रित हिस्से में प्रवेश कर खोज अभियान में मदद करने की अनुमति दी गई है.

    अमेरिका की मध्यस्थता में हुए संघर्षविराम समझौते के पहले चरण के तहत हमास ने 28 में से 15 इसराइली बंधकों के शव सौंप दिए हैं.

    समझौते के मुताबिक़, हमास को सभी बंधकों के शव लौटाने हैं. समूह ने कहा है कि 'हम मिस्र के अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेशन कर रहे हैं.'

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि वह बंधकों के शवों को 'जल्दी लौटाए', वरना इस शांति प्रक्रिया में शामिल अन्य देश उनके (हमास) ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे.