You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

ब्रिटेन ने इसराइल के दो मंत्रियों पर प्रतिबंध लगाया, फ़लस्तीनियों के ख़िलाफ़ हिंसा भड़काने का आरोप

ब्रिटेन ने क़ब्जे़ वाले वेस्ट बैंक में 'फ़लस्तीनी समुदायों के ख़िलाफ़ बार-बार हिंसा भड़काने' के आरोप में दो अति-दक्षिणपंथी इसराइली मंत्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

सारांश

लाइव कवरेज

कीर्ति रावत और सुरभि गुप्ता

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. ब्रिटेन ने इसराइल के दो मंत्रियों पर प्रतिबंध लगाया, फ़लस्तीनियों के ख़िलाफ़ हिंसा भड़काने का आरोप

    ब्रिटेन ने क़ब्जे़ वाले वेस्ट बैंक में 'फ़लस्तीनी समुदायों के ख़िलाफ़ बार-बार हिंसा भड़काने' के आरोप में दो अति-दक्षिणपंथी इसराइली मंत्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

    ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि इतामार बेन-ग्वीर और बेज़ालेल स्मॉट्रिच दोनों के ब्रिटेन में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और ब्रिटेन में उनकी सभी संपत्तियां ज़ब्त कर ली जाएंगी.

    ब्रितानी विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा कि इसराइल के वित्त मंत्री स्मॉट्रिच और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री बेन-ग्वीर ने "चरमपंथी हिंसा और फ़लस्तीनियों मानवाधिकारों के गंभीर हनन के लिए उकसाया है."

    जवाब में इसराइल ने कहा, "यह अपमानजनक है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों और सरकार के सदस्यों पर इस तरह के प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं."

    ये प्रतिबंध मंगलवार को घोषित ब्रिटेन, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड की संयुक्त कार्रवाई का हिस्सा हैं.

    स्मॉट्रिच और बेन-ग्वीर दोनों की ग़ज़ा में युद्ध पर उनके रुख़ के लिए भी आलोचना की गई है. दोनों मंत्रियों ने ग़ज़ा में सहायता की अनुमति देने का विरोध किया है और वहां के फ़लस्तीनियों को क्षेत्र के बाहर बसाने का आह्वान किया है.

  3. 'एसी का टेंपरेचर 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं किया जा सकेगा'- मनोहर लाल खट्टर

    केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य और विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एसी को लेकर लागू किए जाने वाले एक नये प्रयोग की जानकारी दी है.

    मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "एयर कंडीशनिंग मानकों के संबंध में जल्द ही एक नया प्रावधान लागू किया जा रहा है. अब एसी का टेंपरेचर स्टैंडर्डाइजेशन 20 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा."

    उन्होंने बताया, "इसका मतलब है कि 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे हम उसकी कूलिंग नहीं कर सकेंगे और 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर वॉर्मिंग नहीं कर सकेंगे."

    खट्टर ने कहा कि ऐसा प्रयोग पहली बार किया जा रहा है.

  4. कांग्रेस आलाकमान ने कर्नाटक सरकार को राज्य में फिर से जातिगत आंकड़े जुटाने का सुझाव दिया, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए

    कांग्रेस आलाकमान ने कर्नाटक सरकार को राज्य में 'दोबारा' जाति सर्वेक्षण कराने का सुझाव दिया है. कांग्रेस के मुताबिक़, राज्य में एक दशक पहले कराए गए जाति सर्वेक्षण के आंकड़ों को लेकर कुछ समुदायों में 'आशंकाएं' हैं.

    दिल्ली में आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के साथ आलाकमान की बैठक हुई. इस बैठक के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने मीडिया को संबोधित किया.

    जाति सर्वेक्षण को लेकर वेणुगोपाल ने कहा, "कर्नाटक सरकार ने जो कुछ भी किया, उस पर सैद्धांतिक रूप से सहमति होनी चाहिए. लेकिन कुछ वर्गों में संख्या को लेकर कई आशंकाएं हैं क्योंकि यह सर्वे 10 साल पहले किया गया था. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने सीएम को 60-70 दिनों के अंदर फिर से सर्वे कराने का सुझाव दिया है."

    चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम के स्वागत समारोह के दौरान हुई भगदड़ के बाद सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार, दोनों को दिल्ली बुलाया गया था.

    इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई है. इस स्थिति से निपटने के तरीके़ को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार की काफ़ी आलोचना हुई.

    वेणुगोपाल ने कहा, "हम निश्चित रूप से जान गंवाने वालों के नुक़सान के बारे में चिंतित हैं. एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. कर्नाटक सरकार ने पहले ही न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं."

    12 जून को राज्य मंत्रिमंडल की विशेष बैठक बुलाई गई है, जिसमें राज्य सामाजिक-आर्थिक-शिक्षा सर्वेक्षण, जिसे जाति जनगणना के नाम से जाना जाता है, पर चर्चा की जाएगी.

  5. ऑस्ट्रिया: स्कूल में गोलीबारी करने वाले संदिग्ध के बारे में अब तक क्या पता चला है

    ऑस्ट्रियाई पुलिस के मुताबिक़ ग्रात्ज़ शहर में एक स्कूल में गोलीबारी करने वाले संदिग्ध की उम्र 21 साल थी.

    ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री गेरहार्ड कार्नर ने बताया कि संदिग्ध उसी स्कूल का पूर्व छात्र था, जहां हमला हुआ.

    पुलिस ने कहा कि इस हमले में दो बंदूकों का इस्तेमाल किया गया, एक लंबी बंदूक और एक हैंडगन.

    इस घटना में दस लोगों की मौत हुई है, जिनमें संदिग्ध भी शामिल है. अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध ने स्कूल के बाथरूम में ख़ुदकुशी कर ली.

    अब तक इस हमले के पीछे का मकसद नहीं पता चला है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

    ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री गेरहार्ड कार्नर ने बताया कि इस हमले में 12 लोग घायल हुए हैं.

    ऑस्ट्रियाई चांसलर क्रिश्चियन स्टॉकर ने इस घटना के बाद ऑस्ट्रिया में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

  6. दिल्ली: प्राइवेट स्कूलों के लिए सीएम रेखा गुप्ता की कैबिनेट ने क्या फ़ैसला लिया है?

    दिल्ली की बीजेपी सरकार में मंत्री आशीष सूद ने बताया है कि आज दिल्ली कैबिनेट ने दिल्ली स्कूल शिक्षा (फीस निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता) बिल को अध्यादेश के रूप में जारी करने को मंजूरी दी है.

    आशीष सूद ने कहा, "सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने दिल्ली के मध्यम वर्ग के माता-पिता के शोषण को रोकने के लिए इस बिल को अध्यादेश के रूप में लाकर कानून बनाने की सहमति दी है."

    आशीष सूद के मुताबिक़, "दिल्ली कैबिनेट के हस्ताक्षर के बाद उपराज्यपाल के माध्यम से ये (अध्यादेश) राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए जाएगा और जल्द ही 1 अप्रैल 2025 से पूर्वव्यापी रूप से लागू किया जाएगा."

  7. धोनी को हॉल ऑफ़ फ़ेम में चुने जाने पर बोले राजीव शुक्ला, 'वो इस सम्मान के हक़दार'

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोमवार को लंदन में हुए एक समारोह के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल किया.

    इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आईसीसी को धन्यवाद दिया है.

    राजीव शुक्ला ने कहा, "आईसीसी का ये फ़ैसला बहुत सही है. धोनी निश्चित रूप से इस सम्मान के हक़दार हैं. विश्व क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट को उनका जो योगदान है, उन्हें देखते हुए उनको ये सम्मान मिलना ज़रूरी था."

    उन्होंने कहा, "आईसीसी को मैं धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने धोनी को इसके लिए चुना."

    आईसीसी हॉल ऑफ़ फ़ेम में सात खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

    एमएस धोनी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम आमला और ग्रीम स्मिथ, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी, पाकिस्तान की सना मीर, इंग्लैंड की सारा टेलर शामिल हैं.

  8. ऑस्ट्रिया: ग्रात्ज़ शहर की मेयर ने कहा- स्कूल में हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत, पॉल किरबी, यूरोप डिजिटल एडिटर

    ऑस्ट्रिया के ग्रात्ज़ शहर में आज स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे गोलीबारी की घटना हुई. ग्रात्ज़ की मेयर एल्के कार ने कहा है कि गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हुई है.

    मृतकों में स्कूल के कई स्टूडेंट शामिल हैं और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. स्कूल के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

    पुलिस का कहना है कि उन्होंने अपने स्पेशलिस्ट कोबरा टैक्टिकल यूनिट को भी तैनात किया है, जो हमलों और बंधक बनाए जाने वाली स्थितियों से निपटती है.

    पुलिस को ऐसा लगता है कि संदिग्ध बंदूकधारी ने स्कूल में हमला करने के बाद खुद को गोली मार ली है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बंदूकधारी इस हाई का स्कूल का मौजूदा छात्र था या पूर्व छात्र.

  9. केरल: भारतीय नेवी के इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर चीन ने जताया आभार

    भारत में चीनी दूतावास ने भारतीय नेवी और मुंबई कोस्ट गार्ड का आभार जताया है.

    दरअसल, केरल तट के पास 'सिंगापुर के झंडे वाले' एक जहाज़ में आग लगने के बाद भारतीय तटरक्षक बल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था.

    इस पर भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने एक्स पर पोस्ट किया, "9 जून को, एमवी वान हाई 503 में केरल के अझिक्कल से 44 समुद्री मील दूर जहाज़ पर विस्फोट हुआ और आग लग गई. जहाज़ पर सवार चालक दल के कुल 22 सदस्यों में से 14 चीनी हैं, जिनमें 6 ताइवान के हैं."

    यू जिंग ने लिखा, "हम भारतीय नौसेना और मुंबई तटरक्षक बल के प्रति उनके त्वरित और पेशेवर बचाव के लिए आभार व्यक्त करते हैं. हम आगे के सर्च ऑपरेशन के सफल होने और घायल चालक दल के सदस्यों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं."

    चीनी दूतावास की प्रवक्ता ने भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का वो एक्स पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें आईसीजी ने मर्चेंट शिप, वानहाई 503 में आग लगने की सूचना पर अपने बचाव अभियान की जानकारी दी थी.

  10. राजस्थानः नदी में डूबने से आठ की मौत, तीन को बचाया गया, मोहर सिंह मीणा, जयपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    राजस्थान के टोंक ज़िले में मंगलवार दोपहर बनास नदी में डूबने से आठ दोस्तों की मौत हो गई.

    टोंक ज़िले में सदर थाना इलाक़े के पुराना बनास पुलिया के पास हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौक़े पर पहुंची. घटना की सूचना जयपुर पुलिस को दी गई.

    टोंक ज़िला पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास सांगवान ने बीबीसी हिंदी को फ़ोन पर बताया, "यह 11 युवक थे जिनमें से तीन युवकों को बचा लिया गया है. आठ युवकों की डूबने से मौत हो गई है. यह सभी जयपुर के रहने वाले थे."

    पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर दुख जताते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "प्रशासन एवं सरकार यह सुनिश्चित करें कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके."

    टोंक से विधायक और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "टोंक में भ्रमण पर आए जयपुर निवासी युवकों के बनास नदी में डूबने के कारण कुछ की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है."

    "इस हादसे में प्राण गंवाने वाले युवकों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने का संबल प्रदान करें."

  11. ऑस्ट्रिया के एक स्कूल में गोलीबारी से कई लोगों की मौत की आशंका, मरने वालों में स्टूडेंट भी शामिल

    ऑस्ट्रिया के ग्रात्ज़ शहर में एक स्कूल में गोलीबारी होने की ख़बर है. ऑस्ट्रियाई पब्लिक ब्रॉडकास्टर ओआरएफ़ ने गृह मंत्रालय के हवाले से बताया कि स्कूल में गोलीबारी में कई लोगों की मौत हुई है.

    हताहतों में कई स्टूडेंट और टीचर शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा है कि गोली चलाने वाले अभियुक्त ने बाद में स्कूल के शौचालय में खुद को गोली मार ली है.

    ऑस्ट्रियाई पुलिस ने कहा है कि गोलीबारी ग्रात्ज़ शहर के एक फ़ेडरल अपर सेकेंड्री स्कूल में हुई, जो मेन सेंट्रल ट्रेन स्टेशन से ज़्यादा दूर नहीं है.

    क्रोनन ज़ितुंग टैबलॉयड के मुताबिक़ हमले में आठ लोग मारे गए हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

  12. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को पुलिस ने हिरासत में क्यों लिया?

    दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वह कालकाजी के भूमिहीन कैंप में झुग्गियों को हटाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में शामिल होने गई थीं.

    मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने कहा, "बीजेपी ये झुग्गियां तोड़ने वाली है और आज मुझे जेल ले जा रही है क्योंकि आज मैं इन झुग्गी वालों की आवाज़ उठा रही हूं."

    आतिशी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी और रेखा गुप्ता जी को झुग्गी वालों की हाय लगेगी. भारतीय जनता पार्टी कभी वापस नहीं आएगी. इन गरीबों की हाय लगेगी."

    पुलिस हिरासत में जाने से पहले उन्होंने बताया कि भूमिहीन कैंप में रहने वाले लोग झुग्गियों को हटाने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे.

    उन्होंने कहा था, "भूमिहीन कैंप के लोग जिनके कल घर उजड़ने वाले हैं, वे आज सड़क पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उनको बर्बरता से डंडे मारकर भगाया गया. उनको हिरासत में लिया गया है."

  13. अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  14. मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा डिप्टी स्पीकर पद के चुनाव को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र

    कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा के डिप्टी स्पीकर पद की चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

    उन्होंने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके दी है.

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पोस्ट में लिखा, "पीएम श्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए मेरे पत्र में मैंने लोकसभा डिप्टी स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने की अपील की है."

    उन्होंने अपने पत्र में लिखा, "प्रिय प्रधानमंत्री, मैं आपका ध्यान एक गंभीर मुद्दे की ओर दिलाना चाहता हूं. यह मुद्दा लोकसभा में डिप्टी स्पीकर के पद के ख़ाली रहने से जुड़ा है."

    "भारतीय संविधान के अनुच्छेद 93 के मुताबिक़, लोकसभा के दो सदस्यों को स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के रूप में चुना जाता है. संवैधानिक रूप से डिप्टी स्पीकर, स्पीकर के बाद सदन का दूसरा सर्वोच्च पीठासीन अधिकारी होता है."

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी सरकार पर संविधान के तय नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

  15. राजा और सोनम रघुवंशी मामले में चार अभियुक्तों को मेघालय पुलिस की ट्रांज़िट रिमांड में भेजा गया

    राजा और सोनम रघुवंशी मामले में चारों अभियुक्तों को मेघालय पुलिस की सात दिन की ट्रांज़िट रिमांड में भेज दिया गया है.

    इसकी जानकारी इंदौर पुलिस के एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश डिंडौतिया ने समाचार एजेंसी एएनआई को दी है.

    उन्होंने कहा, "सुरक्षा के बीच आनंद को आज कोर्ट में पेश किया गया था. शिलॉन्ग पुलिस ने कोर्ट से आनंद के लिए 7 दिन की पुलिस ट्रांज़िट रिमांड मांगी थी."

    "कोर्ट ने शिलॉन्ग पुलिस की मांग को स्वीकार करते हुए अभियुक्त आनंद को 16 जून तक की ट्रांज़िट रिमांड के लिए भेज दिया है. इन चारों अभियुक्तों को मेघालय पुलिस अब शिलॉन्ग लेकर रवाना हो गई है."

    मेघालय पुलिस ने सोमवार को बताया था कि मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने सरेंडर किया है.

    इंदौर के साकार नगर के रहने वाले दंपति 29 साल के राजा रघुवंशी और 27 वर्षीय सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और वो 20 मई को मेघालय के लिए घर से निकले थे. लेकिन 23 मई को लापता हो गए थे.

  16. कुंभ भगदड़ पर बीबीसी हिंदी की ख़ास रिपोर्ट पर कांग्रेस ने बीजेपी से किया सवाल

    कुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों पर बीबीसी हिंदी की ख़ास रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है.

    कांग्रेस पार्टी ने अपने एक्स पर लिखा, "कुंभ भगदड़ में यूपी की बीजेपी सरकार ने 37 लोगों की मौत की बात कही थी. जबकि बीबीसी की पड़ताल में 82 लोगों की मौतों की पुष्टि हुई है."

    "बीबीसी को ऐसे 26 परिवार मिले जिन्हें पांच-पांच लाख रुपये कैश के बंडल देकर कुंभ से हटा दिया गया और मृतकों की गिनती में शामिल नहीं किया गया."

    बीबीसी पड़ताल: कुंभ भगदड़ में सरकार ने कहा 37 की मौत, बीबीसी ने कम से कम 82 मौतों की पुष्टि की

    बीबीसी की इस रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी से सवाल भी किए.

    उन्होंने लिखा, "बीजेपी सरकार कुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या छिपाने में क्यों लगी रही और लोगों की मौत से ज़्यादा बीजेपी सरकार को अपनी छवि की क्यों पड़ी थी?"

    इसी के साथ कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी बीबीसी हिंदी की ख़ास रिपोर्ट को लेकर बीजेपी से सवाल किए.

    उन्होंने लिखा, "कुंभ भगदड़ में कम से कम 82 लोग मारे गए. यह संख्या यूपी सरकार की बताई गई 37 मौतों से कहीं ज़्यादा है. इस रिपोर्ट में 11 राज्यों में 50 से ऊपर ज़िलों में 100 से अधिक परिवारों से बात की गई है."

  17. कुंभ भगदड़ पर बीबीसी हिंदी की ख़ास रिपोर्ट पर क्या बोले अखिलेश यादव

    बीबीसी हिंदी की कुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों पर की गई ख़ास रिपोर्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी से सवाल किए हैं.

    उन्होंने लिखा, "तथ्य बनाम सत्य: 37 बनाम 82. सब देखें, सुनें, जानें-समझें और साझा करें. सत्य की केवल पड़ताल नहीं, उसका प्रसार भी उतना ही ज़रूरी होता है."

    "भाजपा आत्म-मंथन करे और भाजपाई भी और साथ ही उनके समर्थक भी कि जो लोग किसी की मृत्यु के लिए झूठ बोल सकते हैं, वो झूठ के किस पाताल-पर्वत पर चढ़कर अपने को, अपने मिथ्या-साम्राज्य का मुखिया मान रहे हैं."

    अखिलेश यादव ने लिखा, "झूठे आँकड़े देने वाले ऐसे भाजपाइयों पर विश्वास भी नहीं करेगा."

  18. शुभांशु शुक्ला को एक्सिओम-4 मिशन के लिए वायु सेना प्रमुख ने दी शुभकामनाएं

    भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल एपी सिंह ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को एक्सिओम-4 मिशन के बारे में बात करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

    इसकी जानकारी भारतीय वायु सेना ने अपने एक्स अकाउंट पर दी है.

    उन्होंने लिखा, "भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला कल एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन पर रवाना होने वाले हैं. इस मौके पर वायुसेना प्रमुख और सभी वायु सेना कर्मियों ने उन्हें और मिशन की पूरी टीम को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर सुरक्षित और सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं."

    "यह मिशन भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक नया और अहम क़दम होगा."

    एक्सिओम-4 मिशन 11 जून 2025 को शाम 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार) लॉन्च किया जाएगा.

    इस मिशन का संचालन एक्सिओम स्पेस, नासा और स्पेसएक्स के सहयोग से हो रहा है.

  19. लॉस एंजेलिस में नेशनल गार्ड्स की तैनाती के ट्रंप के आदेश का जेडी वेंस ने किया समर्थन

    लॉस एंजेलिस में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए नेशनल गार्ड के जवानों की तैनाती को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ज़रूरी बताया है.

    उन्होंने एक्स पर लिखा, "ये प्रशासन किसी भी अराजकता से डरने वाला नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप पीछे नहीं हटेंगे."

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजेलिस में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त 2,000 नेशनल गार्ड के जवानों और 700 मरीन की तैनाती का आदेश दिया है.

    अमेरिका में कैलिफ़ोर्निया के शहर लॉस एंजेलिस में अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंसी की ओर से अवैध प्रवासियों पर की गई छापेमारी के विरोध में लगातार चार दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

  20. लॉस एंजेलिस में तनाव के चलते राष्ट्रपति ट्रंप ने 2000 अतिरिक्त नेशनल गार्ड तैनात किए

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजेलिस में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए मंगलवार को अतिरिक्त 2,000 नेशनल गार्ड के जवानों की तैनाती का आदेश दिया है.

    पेंटागन के प्रमुख प्रवक्ता शॉन पार्नेल ने बताया कि 2,000 और नेशनल गार्ड जवानों को लॉस एंजेलिस भेजा जा रहा है.

    उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति के आदेश पर, रक्षा विभाग ने अतिरिक्त 2,000 कैलिफ़ोर्निया नेशनल गार्ड जवानों को ड्यूटी पर बुलाया है ताकि वे आईसीई की मदद कर सकें और क़ानून लागू करने वाले संघीय अधिकारियों को सुरक्षित तरीके़ से अपना काम करने में सहायता मिल सके."

    इससे पहले रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए लॉस एंजेलिस में नेशनल गार्ड के 2,000 जवानों की तैनाती का आदेश दिया था. इसका मतलब है कि अब 4,000 नेशनल गार्ड तैनात हो चुके हैं.

    अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के शहर लॉस एंजेलिस में अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंसी की ओर से अवैध प्रवासियों पर की गई छापेमारी के विरोध में लगातार चार दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.