अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सीनियर सलाहकार का कहना है कि देश का नया प्रशासन यूक्रेन को रूस के कब्जे़ वाले क्षेत्र को वापिस हासिल करने में सक्षम बनाने की बजाय यूक्रेन में शांति स्थापित करने की ओर ध्यान देगा.
पाकिस्तान के मुल्तान में एक्यूआई 2000 के पार, सरकार ने 17 नवंबर तक पार्क, म्यूजियम, स्कूल और सार्वजनिक स्थान को बंद करवा दिया है.
पाकिस्तान: क्वेटा रेलवे स्टेशन पर धमाके में कम से कम 25 की मौत, 46 से ज़्यादा ज़ख़्मी.
अमेरिका की पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने अमेरिकी चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है.
अमेरिकी सरकार के मुताबिक़- ट्रंप की हत्या की ईरानी साजिश के मामले में एक अफ़ग़ानी नागरिक के ख़िलाफ़ आरोप तय किए गए हैं.
लाइव कवरेज
अभिषेक पोद्दार, कीर्ति रावत
नमस्कार!
अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रही थीं.
रविवार को कुछ नई और महत्वपूर्ण ख़बरों के साथ आपसे फिर जुड़ेंगे, लेकिन जाने से पहले बता दें कि आप दिन की महत्वपूर्ण खबरें नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
- इसराइल और हमास के बीच मध्यस्थता से क़तर के पीछे हटने की ख़बर, अमेरिका है वजह? इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
- प्रदूषण के मामले में भारत के शहर क्यों हैं दुनिया में टॉप पर? इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
- चीन की किस योजना पर पानी फेर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप? इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
- अगालेगा द्वीप क्या भारत का नया ख़ुफ़िया सैन्य अड्डा है? क्या है पूरा मामला, पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
- आर्टिकल 370 को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में पास प्रस्ताव और हंगामे के मायने क्या हैं? इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यूक्रेन और युद्धविराम पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार?
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, ट्रंप ने ये लगातार कहा है कि उनकी प्राथमिकता युद्ध को ख़त्म करना और अमेरिकी संसाधनों को बर्बाद होने से रोकना है
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सीनियर सलाहकार का कहना है कि देश का नया प्रशासन यूक्रेन को रूस के कब्जे़ वाले क्षेत्र को वापिस हासिल करने में सक्षम बनाने की बजाय यूक्रेन में शांति स्थापित करने की ओर ध्यान देगा.
रिपब्लिकन पार्टी के रणनीतिकार ब्रायन लांज़ा ने बीबीसी को बताया कि ट्रंप प्रशासन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से "व्याहारिक शांति के विकल्प" के बारे में पूछ सकता हैं.
उन्होंने कहा, "अगर राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की इस पर बात करने के लिए मान जाते हैं और वो ये कहते हैं, शांति तभी हो सकती है जब क्राइमिया हमें वापिस मिले, तो वह हमें ये दिखाते हैं कि वह गंभीर नहीं हैं. क्राइमिया अब जा चुका है."
उन्होंने कहा, "ज़ेलेंस्की कह सकते हैं कि क्राइमिया उनका उद्देश्य है, लेकिन न तो ये अमेरिका का उद्देश्य है और न ही यूरोपीय मुल्कों का. हम जानते हैं कि जब 2014 में रूस ने क्राइमिया पर हमला किया, यूरोप ने कुछ नहीं किया."
रूस ने साल 2014 में क्राइमिया पर कब्ज़ा कर लिया था. इसके आठ साल बाद, रूस ने फिर से यूक्रेन के ख़िलाफ़ "विशेष अभियान" शुरू किया और देश के पूर्वी क्षेत्र के कुछ इलाक़ों पर कब्ज़ा कर लिया है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर बोले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करते समय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर बयान दिया.
उन्होंने कहा, "आपने देखा होगा कल माननीय उच्चतम न्यायालय में ये बहस हो रही थी कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय बनाना चाहिए या वह एक सामान्य संस्था के रूप में रहनी चाहिए."
"याद करिए ये कैसे हो सकता है कि भारत के संसाधनों से पलने वाला, भारत की जनता के टैक्स से चलने वाला, एक ऐसा संस्थान जो अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और पिछड़े समुदाय से आने वाले लोगों को आरक्षण नहीं देता है. लेकिन वहां पर मुसलमानों के 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था, वे लोग स्वंय के माध्यम से करने का प्रयास करते हैं और यही मामला चल रहा है उच्चतम न्यायालय में."
"भारत का संविधान अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और मंडल कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर पिछड़ी जाति के लोगों आरक्षण की सुविधा देता है. लेकिन ये सुविधा मुस्लिम विश्वविद्यालय में क्यों नहीं मिल पाती है. जब भारत का पैसा लगा है तो अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों को भी वहां आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए. वहां नौकरी में भी मिलना चाहिए और अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति के बच्चों को प्रवेश में भी मिलना चाहिए."
"कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा अपने वोट बैंक को बचाने के लिए आपकी भावना के साथ, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ समझौता कर रहे हैं."
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने साल 1967 के अपने उस फ़ैसले को पलट दिया था जिसके तहत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा हासिल नहीं हो सकता था.
साल 1967 के फ़ैसले के मुताबिक़, एएमयू को अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त नहीं है, क्योंकि इसकी स्थापना कानून के ज़रिए की गई थी.
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इसी फ़ैसले को पलटते हुए कुछ परीक्षण भी निर्धारित किए हैं. अब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे पर अगली सुनवाई या फ़ैसला इन्हीं परीक्षणों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.
जेपी नड्डा बोले- चीन बताता नहीं लेकिन उसकी अर्थव्यवस्था मुसीबत में है
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
झारखंड के रांची में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आईएमए के कार्यक्रम में डॉक्टरों से बातचीत की.
इस दौरान उन्होंने कहा,"भारत के गांवों में लोगों के एक हाथ पर पर घास का गट्ठा रहता है और दूसरे हाथ से लोग मोबाइल फोन पर बात करते हुए जाते है. आज आपका सब्जीवाला भी क्यूआर कोड से पेमेंट ले रहा है. क्या ये बदली हुई भारत की तस्वीर नहीं है?"
"अगर अर्थव्यवस्था की बात करूं तो अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और जापान की अर्थव्यवस्था मुश्किल में है. चीन बताता नहीं है, लेकिन उनकी अर्थव्यवस्था भी मुसीबत में है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि आज अगर किसी की अर्थव्यवस्था बेहतर है तो वह भारत है."
"2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी और 2019 में हम 5वें स्थान पर थे, हमने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पीछे कर दिया था. और समय दूर नहीं है, आपने तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया है. भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेगा."
निर्मला सीतारमण ने क्यों कहा- पितृसत्ता ने इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोका
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फ़ाइल फ़ोटो)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शानिवार को बेंगलुरु के सीएमएस बिजेनस स्कूल में छात्रों को संबोधित किया.
जहां पर उन्होंने पितृसत्ता पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया और कहा, "क्या है पितृसत्ता? यदि आप अपने लिए खड़े होने और तार्किक रूप से बोलने में सक्षम हैं, तो पितृसत्ता महिलाओं को नहीं रोक सकती, भारत जैसे देश में तो बिल्कुल भी नहीं."
"हम अपनी अक्षमताओं को छुपाने के लिए कहते है, पितृसत्ता हमें रोक रही है. पितृसत्ता ने इंदिरा गांधी को इस देश का प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोका. उनसे पहले स्वतंत्रता सेनानी जैसे अरुणा असफ़ अली और सरोजिनी नायडू को किस पितृसत्ता ने रोका."
"मैं वास्तव में युवाओं से अपील करती हूं कि पितृसत्ता के खिलाफ़ बोले गए अच्छे शब्दों के बहकावें में न आएं."
उन्होंने यह भी बोला, "इसरो में महिलाएं अंतरिक्ष में शानदार सैटेलाइट और रॉकेट भेज रही हैं, वो आप और मेरी जैसी महिलाएं जो साड़ी पहनती हैं. उन्हें कौन सी पितृसत्ता ने रोका."
"जब माननीय प्रधानमंत्री महिला-केंद्रित नीति और महिला-नेतृत्व वाली नीति के बारे में बात करते है तो हम महिलाओं के लिए अधिक अवसर पैदा करना चाहते हैं ताकि वे आगे आएं और जो चाहें वो कर सकें."
क्वेटा बम धमाके पर पुलिस कमिश्नर ने क्या बताया?
इमेज स्रोत, EPA
इमेज कैप्शन, बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के रेलवे स्टेशन में हुआ धमाका
पश्चिमी पाकिस्तान में एक रेलवे स्टेशन पर हुए बम धमाके में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं.
ये धमाका तब हुआ जब बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में लोग सुबह की ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर आ रहे धमाके की वीडियो फुटेज में अफ़रा-तफ़री का नज़ारा दिखाई दे रहा है, जिसमें मलबे के बीच शव पड़े हुए हैं और स्टेशन की छत का कुछ हिस्सा नीचे लटका हुआ है.
पाकिस्तान के चरमपंथी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी ली है और कहा है कि उन्होंने सेना की एक इकाई को निशाना बनाकर धमाका किया था.
पत्रकारों से बात करते हुए क्वेटा के कमिश्नर हमज़ा शफ़ाकत ने कहा कि "आतंकियों को हराना होगा."
उन्होंने यह भी कहा, "आतंकवादी हताश होकर सॉफ्ट टार्गेट पर हमला करते हैं. जब उनके लोगों को गिरफ्तार किया जाता है, तो वो जवाबी कार्रवाई में हमला करते हैं. यह लड़ाई हम सबको लड़नी है."
"हममें सहनशक्ति है, जिसे आप हमारी प्रतिक्रियाओं से देख सकते हैं. हमारी सभी टीमें (पीड़ितों तक) पहुंच चुकी हैं और जितना संभव हो सके वह उतने लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रही हैं."
ग़ज़ा के दो अलग-अलग इलाकों में इसराइली हमलों से 14 की मौत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा पर इसराइल ने किए हवाई हमले
हमास संचालित सिविल डिफेंस एजेंसी के मुताबिक़, रातभर हुए इसराइली हवाई हमलों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें बच्चे भी शामिल है.
हमास के प्रवक्ता का कहना है कि दक्षिणी शहर ख़ान यूनिस में विस्थापित फ़लस्तीनियों के टेंटों पर हुए हमलों में नौ लोगों की मौत हो गई है.
फ़लस्तीनी रेड क्रेसेंट ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है.
एक अन्य हमले में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. ये लोग पूर्वी ग़ज़ा के शहर में एक पुराने स्कूल में शरण लिए हुए थे.
इसराइली सेना ने कहा कि उसने उत्तरी ग़ज़ा के जबालिया क्षेत्र में "दर्जनों आतंकवादियों" के साथ-साथ दक्षिणी रफ़ाह क्षेत्र के कई चरमपंथियों को मारा है.
पाकिस्तान के मुल्तान में एक्यूआई 2000 के पार, सरकार ने उठाए ये कदम
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के लाहौर में प्रदूषण की धुंध
पाकिस्तान के मुल्तान में एक्यूआई 2000 के पार पहुंच गया है. वहीं लाहौर की वायु गुणवत्ता भी 1000 के अंक से ऊपर जा चुकी है.
पिछले एक हफ्ते से लाहौर के 1 करोड़ 30 लाख लोग प्रदूषण की मार झेल रहे है. इस महीने लाहौर की वायु गुणवत्ता कई बार 1000 अंक से ऊपर जा चुकी है. जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के तय मानकों के अनुसार 300 से ऊपर एक्यूआई स्वास्थ्य के लिए ख़तरनाक माना जाता है.
प्रदूषण से बचाव के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने 17 नवंबर तक पार्क, म्यूजियम और अन्य सार्वजनिक स्थलों को बंद करवा दिया है.
पाकिस्तानी न्यूजपेपर डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शहर मुल्तान में, पीएम (पार्टिकुलेट मैटर) 2.5 कणों का स्तर 947 तक पहुंच गया है. जो कि डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन से 189.4 गुना ज्यादा है.
प्रदूषण से बचने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने पंजाब प्रांत के 18 जिलों में पब्लिक और प्राइवेट स्कूल बंद करवा दिए हैं.
लाहौर,नानकाना साहिब, गुजरांवाला, सियालकोट, फै़सलाबाद,चिनिओट और झंग शहरों में लोगों के पार्क, चिड़ियाघर, संग्रहालय और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इसी बीच पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ ने इस सप्ताह घोषणा की कि वह भारत के पंजाब के मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजेंगी. जिसमें वह उन्हें "क्लाइमेट डिप्लोमेसी" में शामिल होने के लिए कहेंगी.
वहीं भारत का कहना है कि इस मुद्दे पर उसे अभी तक पाकिस्तान से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
अनुच्छेद 370 पर महाराष्ट्र के नांदेड़ में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने आर्टिकल 370 के जरिए कश्मीर में अलग विधान चलाया. कश्मीर में हमारे तिरंगे की जगह अलग झंडा चलाया. कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीरों के दलितों को उनके कोई अधिकार नहीं दिए."
"कश्मीर इतने दशकों तक आतंकवाद की आग में जलता रहा. कश्मीर में अलगाववाद फलता-फूलता रहा. देश को पता भी नहीं चलने दिया. इस देश में 75 सालों तक दो संविधान चले और ये बाबा साहेब के संविधान की बातें करते हैं."
आज प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र चुनाव के प्रचार के लिए नांदेड़ में रैली कर रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होंगे. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
आयकर विभाग की छापेमारी पर क्या बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनके करीबियों के यहां पड़ी आयकर विभाग की रेड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा,"रेड पड़ना चालू हो गया. मैदान में बीजेपी का एक नया कैडर निकल आया है. कोई बात नहीं, देखते है."
झारखंड चुनाव के पहले चरण के मतदान 13 नवंबर को होंगे और आज इनकम टैक्स विभाग ने सीएम हेमंत सोरेन के पीएस सुनील कुमार श्रीवास्तव और उनसे संबंध रखने वालों की 11 जगहों पर रेड मारी है.
इनकम टैक्स विभाग की यह रेड रांची के अलावा जमशेदपुर में चल रही है. बताया जा रहा है कि रांची में सात जगह और जमशेदपुर में 4 जगह के करीब छापेमारी चल रही है.
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग को विधानसभा चुनाव में हवाला के सहारे पैसों की लेन-देन की सूचना मिली थी. इस पर विभाग ने 26 अक्टूबर को रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री के 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' बयान पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री के "एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे" बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, "अब बीजेपी को डर लग रहा है कि उनका क्या होगा. औरंगाबाद क्षेत्र में दूसरे नंबर पर सबसे ज़्यादा किसानों ने आत्महत्या की है. 324 किसानों ने आत्महत्या की है. ये सरकारी आंकड़े हैं."
"लेकिन ये लोग जिहाद की बात कर रहे हैं. एक समुदाय से इतनी नफरत क्यों है? आपको ये देखना चाहिए कि आपकी सरकार ने मराठा लोगों को आरक्षण क्यों नहीं दिया? आपको देना चाहिए था. ये उनकी एकदम सही मांग है."
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान धुले में "एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे" का नारा दिया था.
हिमाचल सीएम सुखविंदर सुक्खू ने 'समोसा विवाद' पर क्या कहा?
इमेज स्रोत, @ANI
इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान हिमाचल के सीएम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक कार्यक्रम के दौरान मंगाए गए
समोसे पर सीआईडी जांच को लेकर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है.
शनिवार को सुखविंदर सुक्खू महाराष्ट्र में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में शामिल
हुए.
वहां उन्होंने मज़ाक करने के अंदाज़ में कहास, "जब मैं महाराष्ट्र में कांग्रेस के ऑफ़िस आया तो पवन खेड़ा जी
ने मुझे समोसा ऑफ़र किया. मैंने कहा कि यहां समोसे की राजनीति हो रही है या फ़िर
रोज़गार, विकास
और महिलाओं के सम्मान की राजनीति हो रही है."
अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “सच बार-बार झूठ से टकराता है और समय आने पर सच की ही जीत होती है. महाराष्ट्र की तरह हिमाचल में भी ऑपरेशन कमल की कोशिश की गई. राज्यसभा के चुपनाव में वोट डालने के बाद नेता बीजेपी में चले गए.“
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता तरक्कियों की बात लेकर लोगों के सामने जाते हैं और अपनी चुनावी रोटियां सेकते हैं.
उन्होंने कहा, “हमारी
सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट मीटिंग में सभी सरकारी कर्माचारियों को ओल्ड पेंशन
स्कीम का तोहफ़ा दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है कि वो जो कहती है वो करती है.”
इस मामले संबंधित हमारे
पेज पर मौजूद ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
नमस्कार
अभी तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक ख़बरों को पहुंचा रहे थे.
अब बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक दिन भर की ख़बरों को पहुंचाने की ज़िम्मेदारी निभाएंगीं.
दोपहर दो बजे तक हमारे बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी खबरें उनके लिंक के साथ नीचे दी जा रही हैं. आपको उन ख़बरों को पढ़ना चाहिए.
- अगालेगा द्वीप क्या भारत का नया ख़ुफ़िया सैन्य अड्डा है?- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.- ट्रंप की पीएम मोदी से 'दोस्ती' सिर्फ़ नाम की है या काम की भी?- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- आर्टिकल 370 को लेकर जम्मू कश्मीर विधानसभा में पास प्रस्ताव और हंगामे के मायने क्या हैं?- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- हिमाचल प्रदेश में 'समोसे' पर मचा सियासी बवाल, सीआईडी को देनी पड़ी सफ़ाई- इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.
क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए धमाके के चश्मदीदों ने क्या बताया
इमेज कैप्शन, क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एंबुलेंस
बलूचिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए धमाके में अभी
तक कम से कम 25 लोगों के मारे जाने की सूचना है.
इस धमाके में 46 से भी ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तान के ही चरमपंथी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस घटना की ज़िम्मेदारी ली है.
अब इस घटना के चश्मदीदों का बयान भी सामने आ गया है. क्वेटा के एक सरकारी
कर्मचारी और घटना के प्रत्यक्षदर्शी नासिर ख़ान ने पत्रकार मुहम्मद ज़ुबैर से कहा, "मैं अपने दोस्त को छोड़ने स्टेशन
आया था. हम रेलवे स्टेशन में घुसे ही थे कि ज़ोरदार धमाका हुआ. यह इतना तेज़ था कि
एक बार में ही पूरे स्टेशन पर चीख़-पुकार मच गई."
नासिर ने कहा, “जब धुएं का बादल छंटा तो मैंने सबसे पहले अपने दोस्त को
देखा. खुशकिस्मती से हम दोनों ही सुरक्षित थे. लेकिन टिकट खिड़की के पास हमने देखा
कि कई लोग ज़ख़्मी पड़े हुए थे.”
एक और प्रत्यक्षदर्शी ने मुहम्मद जुबैर से कहा, “मैं लगभग आठ बजे रेलने स्टेशन
पहुंचा था. जिस ट्रेन से मुझे सफ़र करना था वह प्लेटफ़ॉर्म एक से सुबह नौ बजे
छूटने वाली थी. मैं चाय पीने के लिए दुकान की तरफ़ जा रहा था तभी धमाका हुआ. कई
सेकेंड तक समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ है. हर तरफ़ बस चीख-पुकार मची हुई थी.”
अमित शाह ने राहुल गांधी का नाम लेकर कहा- ‘जब तक बीजेपी है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा’
इमेज स्रोत, BJP4India
इमेज कैप्शन, झारखंड की रैली में अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड के छतरपुर
में एक जनसभा को संबोधित किया.
अपने संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस को आरक्षण के
मुद्दे पर घेरा. अमित शाह ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने केंद्र की सभी परीक्षाओं और नौकरियों में पिछड़ा वर्ग को 27
फ़ीसदी आरक्षण देने का काम किया. मोदी जी ने ही पिछड़ा वर्ग आयोग बनाकर उसे
संवैधानिक दर्जा देने का काम किया.”
गृह मंत्री ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा, “कांग्रेस पार्टी संविधान
और आरक्षण की बात करती है. मगर हमारे संविधान मे कहीं पर भी धर्म के आधार पर आरक्षण का स्थान नहीं है. कोई भी धर्म विशेष को कभी भी आरक्षण
नहीं दिया जा सकता.”
अमित शाह ने कहा, “महाराष्ट्र में उलेमाओं के समूह ने कांग्रेस को एक ज्ञापन
दिया कि 10 फ़ीसदी आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए. और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश
अध्यक्ष ने कहा कि हम इसमें आपकी सहायता करेंगे.”
अमित शाह ने सभा से सवाल करते हुए कहा, “अगर मुसलमानों को 10 फ़ीसदी आरक्षण मिलता है तो कम किसका होगा? पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी का कम होगा. कांग्रेस पार्टी इन तीनों का आरक्षण काटकर
मुसलमानों को देना चाहती है.”
अमित शाह ने राहुल गांधी का ज़िक्र करते हुए कहा, “मैं राहुल गांधी से कहना
चाहता हूं कि भले ही आपके मन में कोई भी साज़िश क्यों ना हो जब तक बीजेपी
है इस देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा.”
रूस इन अफ्रीकी देशों के विदेश मंत्रियों के साथ क्यों करने जा रहा है बैठक?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, व्लादिमीर पुतिन (फ़ाइल फ़ोटो)
रूस इस शनिवार और रविवार को अफ़्रीका के विदेश
मंत्रियों के साथ एक बैठक का आयोजन कर रहा है.
सोची के रूसी ब्लैक सी रिसॉर्ट में होने वाली इस बैठक
का मक़सद मॉस्को के राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को बढ़ाना और इस क्षेत्र
में पश्चिमी प्रभाव का मुक़ाबला करना है.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी अफ़्रीका में अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए कई
देशों में परमाणु ऊर्जा स्टेशन बनाने का वादा किया है.
अफ़्रीका में नीज़ेर, माली और बुर्किना फासो जैसे देशों में तख्तापलट के बाद,
उनके सैन्य शासन
ने फ्रांस के साथ संबंध तोड़ लिए हैं और सुरक्षा सहायता के लिए रूस से मदद मांगी
है.
हेमंत सोरेन के पर्सनल सेक्रेटरी सुनील श्रीवास्तव के यहां आईटी की रेड, अब तक क्या पता है?, आनंद दत्त, बीबीसी हिंदी के लिए रांची से
इमेज स्रोत, Anand Dutt
इमेज कैप्शन, हेमंत सोरेन के साथ सुनील श्रीवास्तव (फ़ाइल फ़ोटो)
झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण के मतदान से ठीक चार दिन पहले इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी
कार्रवाई की है.
सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनके करीबियों के यहां इनकम
टैक्स विभाग ने रेड की है.
इनकम टैक्स विभाग ने कुछ दिनों पहले भी रांची में दो जगहों पर कार्रवाई की थी.
आज टीम ने सीएम हेमंत सोरेन के पीएस सुनील कुमार श्रीवास्तव और उनसे संबंध रखने वाले 11 जगहों पर रेड मारी है.
इनकम टैक्स विभाग की यह रेड रांची के अलावा जमशेदपुर में चल रही है. बताया जा रहा है कि रांची में सात जगह और जमशेदपुर में 4 जगह के करीब छापेमारी चल रही है.
इनकम टैक्स विभाग की रेड में जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत अन्य ठिकाने भी शामिल हैं. छापेमारी को लेकर विस्तृत जानकारी आना बाकी है.
चुनाव में हवाला के ज़रिए पैसे की लेन-देन की सूचना थी
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग को विधानसभा चुनाव में हवाला के सहारे
पैसों की लेन-देन की सूचना मिली थी. इस पर विभाग ने 26 अक्टूबर को रांची,
जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में 35 ठिकानों पर छापेमारी की
थी.
इस दौरान करीब 150 करोड़ रुपये की बेनामी
संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज़ को ज़ब्त किया गया था. साथ ही छापेमारी के
दौरान मिली राशि का व्यापारियों के बुक्स ऑफ एकाउंट से मिलान करने के बाद 70 लाख रुपये बैंक में जमा
करा दिए गए थे.
इससे पहले 5 नवंबर को पंकज मिश्र के करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई थी.
पांच नवंबर को 1200 करोड़ के अवैध खनन घोटाले में सीबीआई ने
सीएम हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्र के नज़दीकियों के 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
इस दौरान जांच एजेंसी ने 60 लाख रुपए कैश, एक किलो सोना, सवा किलो चांदी और 61 जिंदा कारतूस बरामद किए थे. इस मामले में सीबीआई ने नवंबर 2023 में कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज किया था.
क्वेटा रेलवे स्टेशन पर धमाके में मरने वालों का आंकड़ा हुआ 25, इस संगठन ने ली ज़िम्मेदारी
इमेज कैप्शन, क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुआ धमाका
बलूचिस्तान के क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर हुए धमाके में मरने वालों का आंकड़ा
बढ़कर 25 हो गया है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
धमाके की इस घटना में अभी तक कम से कम 46 लोगों के घायल होने की ख़बर है.
अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या में इज़ाफ़े की आशंका जताई है.
पाकिस्तान पुलिस के एसएसपी ऑपरेशंस मोहम्मद बलूच ने बीबीसी को बताया कि धमाके
के वक़्त प्लेटफॉर्म पर लगभग 150 से 200 लोग जमा थे और वे ट्रेन का इंतज़ार कर रहे
थे.
उन्होंने बताया कि स्टेशन पर आम लोगों के साथ-साथ सैनिक भी जमा थे और धमाके
में सैनिक भी हताहत हुए हैं.
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, "इस आतंकी घटना के पीछे ज़िम्मेदार लोगों को उनके अंत तक खदेड़ा जाएगा."
ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान: क्वेटा रेलवे स्टेशन पर धमाके में 21 की मौत, 46 से ज़्यादा ज़ख़्मी, मोहम्मद काज़िम, बीबीसी क्वेटा
इमेज कैप्शन, बलूचिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर धमाका हुआ है
शनिवार की सुबह पाकिस्तान के बलूचिस्तान के क्वेटा शहर के रेलवे स्टेशन पर
धमाका हुआ.
इस धमाके में
मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 तक पहुंच गई है. साथ ही अभी तक कम से कम 46 लोग घायल भी हुए हैं.
अधिकारियों ने मरने
वालों की संख्या में इज़ाफ़े की आशंका भी ज़ाहिर की है.
बलूचिस्तान के हेल्थ कोऑर्डिनेटर अधिकारी वसीम बेग ने बीबीसी को घटना की
जानकारी देते हुए बताया, "कम से कम चार लोगों के
शव सिविल अस्पताल लाए गए हैं."
क्वेटा के एसएसपी आपरेशंस मुहम्मद बलूच ने बीबीसी को बताया, "यह धमाका रेलवे स्टेशन पर उस वक़्त हुआ जब क्वेटा से
रावलपिंडी जाने वाली ज़फ़र एक्सप्रेस के यात्री ट्रेन आने का इंतज़ार कर रहे थे.
धमाके के वक़्त ज़्यादातर यात्री प्लेटफ़ॉर्म पर ही मौजूद थे."
मुहम्मद बलूच ने कहा कि घायल व्यक्तियों को क्वेटा के सिविल अस्पताल के ट्रॉमा
सेंटर में रेफ़र कर दिया गया है.
रेलवे स्टेशन पर हुए इस धमाके के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
धमाके की इस घटना पर बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफ़राज़ बुगती ने क्वेटा
रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट की निंदा करते हुए घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं.
उन्होंने कहा, "यह घटना आतंकियों के
निर्दोष लोगों, बच्चों, मज़दूरों और महिलाओं को निशाना बनाने की एक कड़ी का
हिस्सा है."
बलूचिस्तान के सीएम ने कहा, "सूबे में
आतंकियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई जारी है."
दिल्ली की हवा शनिवार को भी ‘गंभीर’ श्रेणी में, इन इलाक़ों में 400 से ऊपर रहा एक्यूआई
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, गंभीर श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को हवा की गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर सुबह नौ बजे के आंकड़ों के
मुताबिक़, दिल्ली में सबसे प्रदूषित हवा बवाना और न्यू मोती बाग इलाक़े की दर्ज की गई.
दिल्ली के बवाना और न्यू मोती बाग में एक्यूआई 409 पर दर्ज किया गया. इसके
अलावा रोहिणी इलाक़े में भी एक्यूआई 400 पर रहा.
400 से ऊपर एक्यूआई जाने पर हवा में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है. इन इलाक़ों के अलावा भी दिल्ली के अधिकतर इलाक़ों में
एक्यूआई 300 से 400 के बीच ही रहा.
300 से 400 से ऊपर एक्यूआई जाने पर हवा की गुणवत्ता का
स्तर ‘ख़राब’ से ‘बहुत
ख़राब’ के बीच में पहुंच जाता है.
दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 कणों का सबसे ज़्यादा
प्रदूषण है. पीएम 2.5 धूल के बहुत छोटे कण हैं. दिल्ली में धूल के इन कणों को
नियंत्रित करने के लिए लगातार पानी का छिड़काव भी हो रहा है.
दिल्ली में हवा के प्रदूषण के साथ-साथ यमुना नदी में
भी प्रदूषण का स्तर लगातार बना हुआ है. दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाक़े से होकर
बहने वाली नदी में झाग की मोटी परत बनी हुई है.