कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राजभवन तक निकाला जुलूस, राज्यपाल से की ये मांग

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को कांग्रेस विधायकों और सांसदों के साथ राजभवन तक जुलूस निकाला. उन्होंने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से भाजपा के चार पूर्व मंत्रियों और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ़ मुकदमा चलाने की अनुमति देने का आग्रह किया.

सारांश

  • पेरिस पैरालंपिक में भारत की रूबिना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है
  • भारतीय चुनाव आयोग ने जम्मू और कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख़ों में बदलाव किया है
  • असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की कथित अपमानजनक टिप्पणी के बाद भाजपा ने पलटवार किया है
  • जापान में शानशान तूफ़ान की वजह से अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है, 100 से ज्यादा लोग घायल हैं
  • भारतीय दूतावास ने लाओस में गोल्डेन ट्रायंगल विशेष आर्थिक क्षेत्र के साइबर स्कैम सेंटर में फंसे 47 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू किया है

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह

  1. रात के दस बज रहे हैं. अब इस लाइव ब्लॉग को यहीं विराम देने का वक़्त हो गया है. चलते-चलते आपको आज़ की कुछ प्रमुख ख़बरों से रूबरू करा देते हैं.

    उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों का सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने पर पैसे मिलेंगे और कथित तौर पर अश्लील, अभद्र और राष्ट्र विरोधी कंटेट परोसने पर कार्रवाई होगी. सरकार की इस नीति पर कुछ सवाल भी उठ रहे हैं. इस ख़बर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    सुप्रीम कोर्ट की दो बेंचों ने हाल के दिनों में ऐसे आदेश जारी किए हैं जो निचली अदालतों के लिए एक संदेश की तरह हैं. संदेश ये कि ख़ास तौर से ज़मानत देने के मामलों में अदालतों को अपने नज़रिए में बदलाव लाना चाहिए. इस ख़बर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    असम विधानसभा में शुक्रवार के रोज़ जुमे की नमाज़ के लिए तीन घंटे का ब्रेक दिया जाता था, जिसे अब ख़त्म कर दिया गया है. पहले जुमे की नमाज़ के लिए सुबह 11 बजे से 2 बजे तक सदन को स्थगित किया जाता था. इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    टेलीग्राम पर हर तरह के ग्रुप्स मौजूद हैं. ड्रग्स, बंदूक, चुराए गए क्रेडिट कार्ड्स से लेकर गिफ़्ट वाउचर्स तक. इस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की सबसे ज्यादा आलोचना इस बात को लेकर हो रही है ये अपने चैनल पर मौजूद बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार से जुड़ी सामग्री को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहा है. यह ख़बर पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    तो अब सुमंत सिंह को दीजिए इज़ाज़त. कल सुबह एक नए लाइव ब्लॉग के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.

  2. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राजभवन तक निकाला जुलूस, राज्यपाल से की ये मांग, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार

    इमेज स्रोत, Hindustan Times via Getty Images

    इमेज कैप्शन, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को कांग्रेस विधायकों और सांसदों के साथ राजभवन तक जुलूस निकाला.

    उन्होंने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से भाजपा के चार पूर्व मंत्रियों और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ़ मुकदमा चलाने की अनुमति देने का आग्रह किया.

    राजभवन में मंत्रियों और कुछ विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल से मुलाकात के बाद शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा कि राज्यपाल ने "हमें आश्वासन दिया है कि हमें न्याय मिलेगा."

    उन्होंने कहा, "हमारा संदेह है कि राजभवन एक राजनीतिक पार्टी के कार्यालय की तरह बनता जा रहा है. इसलिए हमने उनसे संविधान और राज्यपाल के कार्यालय की शुचिता की रक्षा के लिए हमारे ज्ञापन पर निर्णय लेने का आग्रह किया."

    सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस का कहना है कि कुमारस्वामी और भाजपा के पूर्व मंत्री मुरुगेश निरन, जनार्दन रेड्डी और शशिकला जोले के मामले में जांच पूरी हो चुकी थी और आरोप पत्र भी तैयार थे, लेकिन राज्यपाल से सालों से अभियोजन की मंजूरी नहीं मिली थी.

    शिवकुमार ने कहा,"मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मामले में उनके ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने की मंजूरी (एमयूडीए मामले में) शिकायत पेश किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर दे दी गई."

    उन्होंने कहा, "हम सिद्धारमैया मुद्दे पर बात करने के लिए राजभवन नहीं आए क्योंकि मामला पहले से ही हाई कोर्ट में है."

    सिद्धारमैया ने विधानसभा में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया, लेकिन राजभवन तक जुलूस में शामिल नहीं हुए.

    शिवकुमार ने कहा, "राज्यपाल ने हमें बताया कि उन्होंने पूर्व मंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ़ मुकदमा चलाने की मंज़ूरी के सभी अनुरोधों का निपटारा कर दिया है.''

    "हमारा उनसे अनुरोध है कि वे निष्पक्ष रहें और राजभवन का राजनीतिक इस्तेमाल न होने दें और संविधान को बनाए रखें."

    इस बीच कर्नाटक हाई कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के साथ-साथ सिद्धारमैया से जुड़े कथित एमयूडीए मुद्दे में तीन शिकायतकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य वकीलों की दलीलें सुनीं.

    इस मामले में सोमवार को बहस जारी रहेगी.

  3. छात्र आंदोलन के बाद बांग्लादेश में क्या बदल गया?

    वीडियो कैप्शन, छात्र आंदोलन के बाद बांग्लादेश में क्या बदल गया?

    बांग्लादेश में छात्रों के आंदोलन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को देश छोड़ना पड़ा था.

    इसके बाद बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर हिंसा देखने को मिली और फिर हां अंतरिम सरकार का गठन भी हुआ, जिसमें आंदोलन में शामिल दो छात्र नेताओं को भी शामिल किया गया.

    लेकिन क्या ये बांग्लादेश के लिए एक नई शुरुआत है, बांग्लादेश के छात्र भारत के बारे में क्या राय रखते हैं? इन्हीं सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करती ये ख़ास रिपोर्ट.

    वीडियोः जुगल पुरोहित और देबलिन रॉय

  4. फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन की जगह 18 साल के इस खिलाड़ी को शामिल करेगी मर्सिडीज़

    इटली के रेसर रूकी एंड्रिया किमी एंटोनेली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एंड्रिया किमी एंटोनेली

    मर्सिडीज़ ने अपनी फॉर्मूला वन टीम की घोषणा की है. छह बार के चैंपियनशिप विजेता लुईस हैमिल्टन की जगह वो इटली के युवा खिलाड़ी एंड्रिया किमी एंटोनेली को सीज़न के अंत में शामिल करेगी.

    18 साल के इस युवा रेसर ने शुक्रवार को अपने पहले ग्रां प्री मुक़ाबले की शुरूआत की थी, लेकिन अभ्यास के दौरान सिर्फ़ चार चक्कर पूरे होने के बाद वे हादसे का शिकार हो गए.

    एंटोनेली ने एक बयान में कहा कि फॉर्मूला वन तक पहुंचना उनके बचपन का सपना था.

    इस साल की शुरुआत में लुईस हैमिल्टन घोषणा की थी कि वे साल 2025 में फेरारी टीम में शामिल होंगे.

    यह उनकी तीसरी टीम होगी. उन्होंने मैकलारेन टीम के साथ अपने फॉर्मूला वन करियर की शुरुआत की थी, जहां उन्होंने एक चैंपियनशिप जीती थी.

  5. चरखी दादरी मामले में दो नाबालिग़ समेत सात अभियुक्त गिरफ़्तार, सीएम सैनी ने क्या कहा?

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

    हरियाणा के चरखी दादरी में बीफ़ खाने के शक में पश्चिम बंगाल के एक युवक की हत्या मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री का बयान आया है.

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "इस मामले में मॉब लिंचिंग जैसी बातें कहना सही नहीं है, क्योंकि गौरक्षा के लिए विधानसभा में सख्त कानून बनाया गया है और इस पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता."

    उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और ये घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं"

    वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ चरखी दादरी पुलिस ने बधरा गांव में एक प्रवासी की हत्या के मामले में 2 नाबालिग़ समेत 7 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है.

    मृतक की पहचान साबिर मलिक के रूप में हुई है.

    गिरफ़्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अभिषेक, रविंदर, मोहित, कमलजीत और साहिल के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक़ इस मामले में आगे की जांच जारी है.

    डिप्टी एसपी धीरज कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभियुक्तों को रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है."

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, पेरिस पैरालंपिक में रूबिना फ्रांसिस ने शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज़ मेडल

    रूबिना फ्रांसिस

    इमेज स्रोत, Instagram/Rubina Francis

    इमेज कैप्शन, रूबिना फ्रांसिस

    पेरिस पैरालंपिक में भारत ने पांचवां मेडल जीत लिया है.

    10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में रूबिना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीत लिया है.

    भारत के लिए यह पांचवां मेडल है. इससे पहले भारत ने शूटिंग में तीन और स्प्रिंट में एक मेडल जीता है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत के लिए रूबिना फ्रांसिस को बधाई दी है.

    उन्होंने एक्स पर लिखा, "भारत के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण, रूबिना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक में पी2 महिलाओं की 10 मी एयर पिस्टल एसएस1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता."

    "उनके असाधारण ध्यान, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने बेहतरीन परिणाम दिए हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बैडमिंटन में सुहास यतिराज और सुकांत कदम दोनों ने पुरुष एकल सेमीफ़ाइनल स्पर्धा में अपना स्थान पक्का किया है, जिससे भारत के लिए कम से कम एक मेडल और पक्का हो गया है.

    अब सभी की निगाहें शीतल देवी पर होंगी, जो कम्पाउंड ओपन 1/8 एलिमिनेशन राउंड में चिली की मारियाना जुनिगा से भिड़ेंगी.

    भारत के लिए शुक्रवार का दिन काफी अच्छा रहा. अवनि लेखरा ने 10 मीटर राइफ़ल में टोक्यो 2021 अभियान से अपना स्वर्ण पदक बरकरार रखा, जबकि मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता.

    मनीष नरवाल ने 10 मीटर पिस्टल में रजत पदक जीता, जबकि प्रीति पाल ने पैरालिंपिक में स्प्रिंट स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव और मतगणना की तारीखों में बदलाव

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार

    भारतीय चुनाव आयोग ने जम्मू और कश्मीर और हरियाणा चुनाव की तारीख़ों में बदलाव करने की घोषणा की है.

    जम्मू और कश्मीर (तीसरे चरण का मतदान) और हरियाणा में एक अक्टूबर को वोटिंग होनी थी, वहीं मतों की गिनती की काम चार अक्टूबर को होना था.

    लेकिन अब चुनाव आयोग ने हरियाणा में वोटिंग की तारीख़ एक अक्टूबर से बदलकर पांच अक्टूबर कर दी है.

    जम्मू और कश्मीर में तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा और हरियाणा में मतदान पांच अक्टूबर को होगा.

    जम्मू और कश्मीर और हरियाणा, दोनों ही जगहों पर नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे.

    जम्मू और कश्मीर और हरियाणा चुनाव की तारीख़ों में बदलाव

    चुनाव आयोग ने कहा, "राष्ट्रीय और राज्य की राजनीतिक पार्टियों और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने बताया है कि इस दौरान काफी संख्या में बिश्नोई समाज के लोग हरियाणा से बाहर जा सकते हैं."

    "सैकड़ों सालों से मनाई जा रही असोज अमावास्या के लिए बिश्नोई समाज के लोग हरियाणा से राजस्थान जा सकते हैं और इस कारण मतदान में उनकी भागीदारी कम होने का ख़तरा है."

  8. रूस में 22 पर्यटकों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर लापता

    हेलीकॉप्टर की सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    रूस के पूर्वी क्षेत्र में कामचत्का प्रायद्वीप पर 22 लोगों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है. यह हेलीकॉप्टर पर्यटकों को लेकर जा रहा था.

    प्राचीन वचकाज़ेत्स ज्वालामुखी से उड़ान भरने के तुरंत बाद ये रडार से ग़ायब हो गया.

    यह इलाक़ा अपने खूबसूरत जंगली नज़ारों के लिए जाना जाता है.

    रूसी अधिकारियों का कहना है कि इस इलाके़ में घने कोहरे और ख़राब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को खोजने में बाधा आ रही है.

    रूस के सुदूर पूर्व इलाके़ में अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं. यहां आबादी कम है और मौसम भी ख़राब रहता है.

    तीन साल पहले ख़राब मौसम की वजह से कामचत्का में एक हेलीकॉप्टर हादसाग्रस्त हो हया था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी.

  9. हिमंत बिस्वा सरमा पर तेजस्वी यादव के बयान की चर्चा, भाजपा ने किया पलटवार

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, Hindustan Times via Getty Images

    इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव (फ़ाइल फ़ोटो)

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की कथित अपमानजनक टिप्पणी के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी शुरू हो गई है.

    भाजपा ने उनके इस बयान पर माफ़ी की मांग की है.

    दरअसल असम की विधानसभा में गुरुवार को मुस्लिम शादी और तलाक़ रजिस्टर करने वाले कानून को रद्द करने के लिए बिल पास किया गया.

    इसके तहत अब मुस्लिम समुदाय के लोगों को शादी और तलाक का रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी होगा. तेजस्वी यादव ने इसे ही लेकर सोशल मीडिया एक्स पर टिप्पणी की थी. भाजपा ने इसे हिमंत बिस्वा सरमा का अपमान करने वाला माना है.

    तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा, "आप अगर निर्णय से सहमत नहीं है तो असम के मुख्यमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करने की हद तक चले जाते हैं, क्योंकि वो नॉर्थ-ईस्ट से हैं."

    "आप पूरे नॉर्थ-ईस्ट और असम के लोगों पर सिर्फ इसलिए टिप्पणी कर रहे हैं क्योंकि आप निर्णय से सहमत नहीं हैं."

    उन्होंने कहा, "मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या ये मोहब्बत की दुकान है या नफ़रत के भाईजान हैं?"

    पूनावाला ने कहा, "यह उनकी नॉर्थ-ईस्ट विरोधी सोच को दिखाता है. तेजस्वी यादव ने असम और नार्थ-ईस्ट के लोगों का अपमान किया है, उन्हें न सिर्फ़ माफ़ी मांगनी चाहिए, बल्कि इंडिया गठबंधन को ये बताना चाहिए कि क्या वे उनके विरोध में खड़े होंगे?"

  10. अवनि की जीत पर बोले उनके घरवाले, 'उन्हें हार मानना नहीं आता'

    वीडियो कैप्शन, अवनि की जीत पर बोले उनके घरवाले, 'उन्हें हार मानना नहीं आता'

    अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल स्टैंडिंग एस 1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है.

    अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल स्टैंडिंग एस 1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उनकी इस जीत पर क्या बोले उनके घरवाले?

    रिपोर्ट: मोहर सिंह मीणा

    वीडियो: सदफ़ ख़ान

  11. तूफ़ान शानशान ने जापान में मचाई तबाही, अब तक 6 लोगों की मौत

    तूफ़ान शानशान से प्रभावित क्षेत्र

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, तूफ़ान शानशान का असर

    जापान में शानशान तूफ़ान का कहर देखने को मिल रहा है. कई ट्रेनों और हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

    बीते दशकों में यह सबसे शक्तिशाली तूफ़ान है, जो अपने रास्ते में आने वाले शहरों में तबाही मचा रहा है.

    दक्षिण-पश्चिमी जापान में गुरुवार को तूफ़ान शानशान के आने से छह लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. हजारों लोग बिना बिजली के रह रहे हैं.

    तूफ़ान शानशान का असर

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, तूफ़ान शानशान का असर

    गुरुवार को दक्षिणी द्वीप क्यूशू में 252 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तूफ़ान के आने पर सरकार ने लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी थी.

    अब तूफ़ान कमज़ोर हो गया है. हालांकि, अभी भी 90 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं.

    तूफ़ान शानशान

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, तूफ़ान शानशान

    यह अब उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है और अगले 24 घंटे में 300 मिमी बारिश होने की संभावना है.

    तूफ़ान प्रभावित क्षेत्रों में भूस्खलन, बाढ़ और बड़े पैमाने पर नुक़सान होने की चेतावनी दी गई है.

  12. जापान: अकेलेपन पर आई रिपोर्ट, क़रीब 4 हज़ार लोगों के शव मौत महीनेभर बाद मिले

    बुजुर्ग महिला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    जापान में इस साल की पहली छमाही के दौरान करीब 40 हज़ार लोगों की मौत उनके घरों में अकेले हुई है. यह आंकड़े जापान की पुलिस की एक रिपोर्ट में बताए गए हैं.

    राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के अनुसार, इनमें से करीब 4 हज़ार लोगों के शव उनकी मौत के एक महीने बाद मिले हैं और 130 लोगों के शव करीब एक साल तक लापता रहे.

    संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ मैजूदा वक्त में जापान में सबसे ज़्यादा बुजुर्ग जनसंख्या है. और वहां अकेलापन भी गंभीर समस्या है.

    जापानी पुलिस एजेंसी को उम्मीद है कि यह रिपोर्ट देश में उम्रदराज़ लोगों की बढ़ती संख्या की समस्या को उज़ागर करने में मदद करेगी, जो अकेले जीते हैं और अकेले ही मरने को बाध्य होते है.

    राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के डेटा के अनुसार अकेले रहने वाले करीब 37,227 लोग अपने घरों में मृत पाए गए. इनमें से 70 प्रतिशत लोग 65 या इससे ज्यादा की आयु के थे.

    करीब 40 प्रतिशत लोगों के शव एक दिन के भीतर मिले, जबकि करीब 3939 लोगों के शव मौत के एक महीने के बाद मिले. और 130 लोग ऐसे हैं, जिनकी खोज से पहले किसी का ध्यान नहीं गया.

    जापानी पब्लिक टीवी नेटवर्क एनएचके के मुताबिक़ पुलिस एजेंसी इस डेटा को एक सरकारी समूह को देगी, जो लावारिस मौतों की जांच कर रही है.

    इस साल के पहले जापानी राष्ट्रीय जनसंख्या संस्थान और सामाजिक सुरक्षा अनुसंधान ने कहा था, "देश में 65 साल या इससे ज्यादा की उम्र के नागरिकों की संख्या वर्ष 2050 तक 1 करोड़ आठ लाख़ तक पहुंच सकती है."

  13. भारतीय दूतावास ने लाओस में फंसे 47 भारतीय नागरिकों को बचाया

    लाओस में रेस्क्यू किए गए भारतीय

    इमेज स्रोत, X/INDIA IN LAOS

    इमेज कैप्शन, लाओस में रेस्क्यू किए गए भारतीय

    भारतीय दूतावास ने थाईलैंड के पश्चिम और चीन के दक्षिण में बसे लाओस में गोल्डेन ट्रायंगल विशेष आर्थिक क्षेत्र के साइबर स्कैम सेंटर में फंसे 47 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू किया है.

    इसकी जानकारी लाओस में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.

    दूतावास ने पोस्ट कर बताया, "लाओ पीडीआर के बोकिओ प्रोविंस में स्थित गोल्डन ट्रायंगल विशेष आर्थिक क्षेत्र के साइबर स्कैम सेंटर से 47 भारतीयों को बचाया गया है."

    "इनमें से 29 भारतीयों को गोल्डन ट्रायंगल विशेष आर्थिक क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई के बाद लाओ प्रशासन ने सौंप दिया, जबकि 18 अन्य भारतीयों ने दूतावास से मदद के लिए संपर्क किया."

    भारतीय दूतावास ने बताया, "भारतीय राजदूत प्रशांत अग्रवाल ने रेस्क्यू किए गए भारतीयों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याओं को सुना."

    दूतावास ने लाओ प्रशासन के बातचीत कर इस सभी को भारत वापस लाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

    इनमें से 30 लोगों को भारत वापस लाया गया है या वो रास्ते में है, जबकि अन्य 17 लोगों को भारत लाने के लिए परिवहन सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.

    भारतीय दूतावास के मुताबिक़ अब तक कुल 635 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू कर भारत पहुंचाया गया है.

  14. नमस्कार

    अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पन्ने के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    लेकिन अब से इस पन्ने के ज़रिए मैं यानी बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आपसे जुड़ा रहूंगा. इस लाइव पन्ने के ज़रिये आप दिन भर के ताज़ा अपडेट्स के साथ साथ विश्लेषणों के लिंक, और वीडियो देख और पढ़ सकेंगे.

    आज भारत समेत दुनिया की कुछ अहम ख़बरों पर हमारी नज़र है.

    भारतीय पहलवान विनेश फोगाट किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए शंभू बॉर्डर पहुंचीं. वहां उन्होंने चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या कहा? जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    कंगना रनौत इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. अब उन्होंने अपनी फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज़ होने पर एक बयान दिया है. क्या कहा कंगना ने यह जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    उत्तर प्रदेश सरकार नई डिजिटल नीति ले कर आई है जिस पर विपक्ष, कई विश्लेषक और सोशल मीडिया इन्फ़्लूएंसर सवाल उठा रहे हैं. इस ख़बर को हम थोड़ी देर में जानेंगे.

    वहीं तूफ़ान शानशान ने जापान में किस तरह तबाही मचाई है इस पन्ने पर ये भी बताएंगे.

    असम विधानसभा में शुक्रवार के रोज़ जुमे की नमाज़ के लिए तीन घंटे का ब्रेक दिया जाता था, जिसे अब ख़त्म कर दिया गया है.पहले जुमे की नमाज़ के लिए सुबह 11 बजे से 2 बजे तक सदन को स्थगित किया जाता था. असम सरकार के इस फ़ैसले के बाद राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है. पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने का मामला एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है. शिवाजी की इस प्रतिमा के बनने के पीछे की कहानी को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  15. शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने को लेकर पीएम मोदी के माफ़ी मांगने पर संजय राउत ने क्या कहा

    संजय राउत (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संजय राउत (फ़ाइल फ़ोटो)

    प्रधानमंत्री के शिवाजी से माफ़ी मांगने के सिलसिले में अब शिव सेना (उद्धव गुट) का बयान सामने आया है.

    उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, “ये राजनीतिक माफ़ी है. प्रधानमंत्री ऐसा सोचते हैं कि हम माफ़ी मांग कर छूट जाएंगे. लेकिन इससे छत्रपति शिवाजी का जो अपमान हुआ है क्या उसकी भरपाई हो जाएगी.”

    संजय राउत ने कहा, “अगर प्रधानमंत्री जी को सच्चे दिल से माफ़ी मांगनी होती तो पुलवामा में हमारे जो जवान शहीद हुए थे, एक साथ 40 जवान मारे गए थे उस वक़्त देश से माफ़ी मांगनी चाहिए थी. वे जवान आपकी लापरवाही से मारे गए थे.”

    राउत ने बयान दिया कि 'कश्मीर में आज भी हमले हो रहे हैं. कश्मीरी पंडित आज भी अपने घरों को नहीं लौट पाए हैं. प्रधानमंत्री को इस पर भी माफ़ी मांगनी चाहिए.'

    उनके मुताबिक़, “प्रधानमंत्री ने देश से इतना झूठ बोला है उस पर उनको रोज़ माफी मांगनी पड़ जाएगी. लेकिन वे माफ़ी नहीं पाएंगे. छत्रपति शिवाजी महाराज के मामले में महाराष्ट्र किसी को माफ़ नहीं करता है.”

    शुक्रवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले के मालवन में राजकोट किले में बनी छत्रपति शिवाजी की मूर्ति ढहने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माफ़ी मांगी थी.

    पीएम ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए का था ''मैं इस घटना पर सिर झुका कर माफ़ी मांगता हूं. हमारे लिए शिवाजी आराध्य देव हैं.''

    प्रतिमा ढहने का मामला महाराष्ट्र में राजनीतिक मुद्दा बन गया है और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश तेज हो गई है.

    इसकी एक वजह ये भी है कि इसी साल के अंत तक राज्य में चुनाव होने वाले हैं.

  16. अमेरिका और इराक़ के साझा ऑपरेशन में आईएस के 15 चरमपंथियों की हुई मौत

    अमेरिका के ऑपरेशन में मारे गए 15 चरमपंथी (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के ऑपरेशन में मारे गए 15 चरमपंथी (सांकेतिक तस्वीर)

    अमेरिका ने कहा है कि उसके सैन्य बलों ने इराक़ की सुरक्षा बलों के साथ चलाए गए एक साझा ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 15 लड़ाकों को मार दिया है.

    इस साझा ऑपरेशन में चरमपंथी समूह के नेतृत्व को निशाना बनाया गया था.

    अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि यह साझा ऑपरेशन गुरुवार को इराक़ के पश्चिमी हिस्से में चलाया गया था.

    सेंट्रल कमांड ने अपने एक बयान में कहा, अमेरिकी और इराक़ी सैनिकों की, ख़तरनाक हथियारों, ग्रेनेड और धमाका करने वाले सुसाइड बेल्ट से लैस लड़ाकों से मुठभेड़ हुई. इस घटना में कोई भी आम आदमी हताहत नहीं हुआ.

    हालांकि अमेरिकी मीडिया में ऐसी ख़बरें चलाई जा रही हैं कि इस ऑपरेशन में कुछ अमेरिकी सैनिक घायल हुए हैं.

    वहीं इससे पहले जारी किए गए बयान में इराक़ी सेना ने कहा था कि साझा ऑपरेशन के दौरान किए गए हवाई हमलों में चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया था.

  17. विनेश फोगाट पहुंचीं शंभू बॉर्डर, किसान आंदोलन और चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोलीं

    शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ विनेश फोगाट

    इमेज स्रोत, Tejveer BKU (Shaheed Bhagat Singh)

    इमेज कैप्शन, शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ विनेश फोगाट

    भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट शनिवार को किसानों के आंदोलन में शामिल होने शंभू बॉर्डर पहुंचीं.

    विनेश ने कहा, “200 दिनों से लोग यहां पर बैठे हैं. इनको देख कर दुख होता है. किसान ही देश को चलाते हैं. हम सभी देश के नागरिक हैं. किसानों के बिना तो कुछ भी नहीं है.”

    विनेश ने कहा, “अगर किसान खिलाड़ियों को खाना ना दें वे भी कुछ नहीं कर पाएंगे. लेकिन कई बार हमें लाचारी महसूस होती है कि हम इतने बड़े मंचों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन अपने परिवार को दुखी देख कर हम कुछ कर नहीं पाते.”

    विनेश ने बयान दिया कि 'सरकार से यही निवेदन है कि किसानों की मांगों को सुनना चाहिए. आपने माना था कि हमसे गलती हुई है तो आपने जो भी वादे किए थे उनको पूरा करना चाहिए. हमारा देश ऐसे उन्नति नहीं करेगा. अगर यो लोग ऐसे ही सड़कों पर बैठे रहेंगे तो कुछ भी नहीं होगा.'

    वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने और ख़ुद के टिकट की दावेदारी पर विनेश फोगाट ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

  18. मलेशिया में सीवेज में गिरी भारतीय महिला हुई लापता, लगातार आठवें दिन नाकाम रहा सर्च ऑपरेशन

    सर्च अभियान चलाते रेस्क्यू कर्मी

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, सर्च अभियान चलाते रेस्क्यू कर्मी

    मलेशियाई शहर कुआलालांपुर में लापता हुई भारतीय महिला की खोज लगातार आठवें दिन भी नाकाम रही है.

    भारतीय महिला कुआलालंपुर के एक पेवमेंट सिंकहोल (फ़ुटपाथ पर बना गड्ढा या सीवेज) में गिरने के बाद लापता हुई थीं. अधिकारियों का कहना है कि खोज के लिए गड्ढे में गोताखोरों को भेजने में ख़तरा है.

    48 वर्षीय भारतीय महिला विजया लक्ष्मी के लापता होने की घटना की मलेशिया में काफ़ी चर्चा भी हो रही है. लगभग 110 रेस्क्यू कर्मी उनकी तलाश में दिन-रात जुटे हुए हैं.

    हालांकि 17 घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद भी रेस्क्यू कर्मियों को अभी तक उनकी चप्पलों के अलावा कुछ भी नहीं मिल पाया है.

    वहीं रेस्क्यू डिपार्टमेंट का कहना था कि शुक्रवार को सीवेज में भेजे गए दो रेस्क्यू कर्मियों को पानी की तेज़ धाराओं और मलबे का सामना करना पड़ा. जिस वजह खोजी अभियान नाक़ाम रहा.

    सीवेज के अंदर संकरी जगह होने की वजह से कर्मियों को उसके अंदर लेट कर ऑपरेशन चलाना पड़ रहा था.

    रेस्क्यू डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल का कहना है कि सीवेज के अंदर जमे मलबे को हटाना लगभग असंभव या बहुत मुश्किल है.

  19. यूएस ओपन में चैंपियन नोवाक जोकोविच की चौंकाने वाली हार, इस खिलाड़ी ने हराया

    नोवाक जोकोविच (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नोवाक जोकोविच (फ़ाइल फ़ोटो)

    पेरिस ओलंपिक में टेनिस का गोल्ड मेडल जीतने वाले नोवाक जोकोविच यूएस ओपन से बाहर हो गए हैं.

    नोवाक को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्सी पोपाइरिन ने 4-6, 4-6, 6-2 और 4-6 के सेटों से हराया. नोवाक ने यूएस ओपन के तीसरे दौर तक का सफ़र तय किया था.

    अपनी जीत पर पोपाइरिन ने कहा, “इमानदारी से कहूं से हमारे बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबल्डन में मुक़ाबले हुए हैं. मेरे पास इन मुक़ाबलों में कुछ संभावनाएं थीं लेकिन मैं उनको भुना नहीं पाया. लेकिन यह मैच थोड़ा अलग था. मैंने अपनी संभावनाओं को बनाए रखा और अच्छा खेल दिखाया.”

    ओलेक्सी पोपाइरिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ओलेक्सी पोपाइरिन

    इसी साल हुए विम्बल्डन ओपन के तीसरे दौर में जोकोविच और पोपाइरिन के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें पोपाइरिन को जोकोविच के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

    लेकिन यूएस ओपन में पोपाइरिन ने जोकोविच को हराकर इस टूर्नािमेंट से बाहर कर दिया.

    इस साल रोलांड ग्रॉस और विंबल्डन ओपन के विजेता कार्लोस अल्काराज़ को भी यूएस ओपन के दूसरे दौर में बोटिक वैन डे ज़ैंडशल्प से हार का सामना करना पड़ा है.

    पेरिस ओलंपिक में नोवाक ने अल्काराज़ को हराते हुए गोल्ड मेडल जीता था. 2017 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब नोवाक यूएस ओपन से इतनी जल्दी बाहर हुए हैं.

  20. कंगना रनौत बोलीं- सेंसर बोर्ड नहीं दे रहा उनकी फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ को सर्टिफ़िकेट

    भाजपा सांसद कंगना रनौत (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भाजपा सांसद कंगना रनौत (फ़ाइल फ़ोटो)

    हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद औरअभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कई दिनों से अपने बयानों के चलते चर्चा में बनी हुई हैं.

    अब कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर एक ताज़ा बयान दिया है. कंगना ने कहा कि उनकी फ़िल्म को प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है.

    ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कंगना ने कहा, “कई तरह की अफ़वाहें उड़ रही हैं कि हमारी फ़िल्म को सेंसर बोर्ड का प्रमाणपत्र मिल गया है जो कि सही नहीं है.”

    कंगना ने बयान दिया कि "हमारी फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया था लेकिन उसके प्रमाणपत्र को रोक दिया गया. हमें कई सारी जगहों से जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी. सेंसर बोर्ड को भी धमकाया जा रहा था.”

    भाजपा सांसद के मुताबिक़, “हम पर मिसेज़ गांधी (इंदिरा गांधी) की हत्या, भिंडरावाले, पंजाब में हुए दंगे को ना दिखाए जाने का दबाव बनाया जा रहा है. यह मेरे लिए यक़ीन ना कर पाने जैसी स्थिति है और देश में ऐसे हालात को लेकर मुझे खेद है.”

    ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर कुछ हफ़्तों पहले ही रिलीज़ किया गया था. जिसमें कथित तौर पर ख़ालिस्तानी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले को दिखाया गया है. इसे लेकर शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली यूनिट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफ़िकेशन को एक लीगल नोटिस भेज कर फ़िल्म की रिलीज़ को रोकने की मांग की थी.