यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस ने मध्य यूक्रेन के पोल्टावा क्षेत्र के औद्योगिक शहर क्रेमेन्चुक पर रातभर हमला किया.
क्रेमेन्चुक के मेयर विताली मालेत्स्की ने बताया कि हमले का निशाना "तेल और परिवहन ढांचा" था. उन्होंने टेलीग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा,
"सावधान रहें, क्योंकि कई बम अभी फटे नहीं हैं."
क्रेमेन्चुक में यूक्रेन की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी है और यह शहर बार-बार रूसी हमलों का निशाना बनता रहा है.
इसी बीच, यूक्रेनी सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि उन्होंने लुहांस्क क्षेत्र के एक गांव के पास दो हथियार गोदामों पर हमला किया है.
साथ ही, एक अन्य बयान में कहा गया कि उत्तरी यूक्रेन के शहर चेर्निहीव में आज सुबह हुए रूसी ड्रोन हमले के बाद करीब 30 हज़ार घरों की बिजली चली गई.
इस बीच रूसी मीडिया के मुताबिक़, रूस ने यूक्रेन के 1,000 सैनिकों के शव लौटाए हैं और बदले में यूक्रेन से 19 शव प्राप्त किए हैं.
रूसी सरकारी समाचार एजेंसी तास ने राष्ट्रपति पुतिन के सलाहकार व्लादिमीर मेडिंस्की के हवाले से रिपोर्ट दी, "यह अदला-बदली दोनों पक्षों के बीच इस्तांबुल में हुई पिछली बातचीत के तहत हुए समझौते के आधार पर की गई."