You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

हिज़्बुल्लाह- इसराइल संघर्ष में दो अक्तूबर को क्या कुछ हुआ?

हिज़्बुल्लाह पर इसराइली सेना की ज़मीनी कार्रवाई शुरू होने के बाद ईरान ने इसराइल पर 180 मिसाइलें दागीं. इसके बाद से मध्य-पूर्व में पहले से तनावपूर्ण हालात और बिगड़ गए हैं.

सारांश

  • लेबनान में हिज़्बुल्लाह से लड़ रहे आठ इसराइली सैनिक मारे गए- आईडीएफ़
  • अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में चक्रवाती तूफ़ान हेलेन की वजह से अब तक 160 लोगों की मौत हो चुकी है
  • राजनाथ सिंह ने कहा- अग्निवीर योजना पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी
  • हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा- ग़ज़ा में हुए ताज़ा इसराइली हमले में 51 लोगों की हुई मौत
  • इसराइल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के देश में घुसने पर लगाया बैन
  • जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज़ बने

लाइव कवरेज

सौरभ यादव

  1. नमस्कार

    भारत में इस वक़्त रात के क़रीब 10 बज रहे हैं.

    आज इस लाइव पेज पर हमने भारत समेत देश दुनिया की अहम ख़बरें आप तक पहुंचाने की कोशिश की. इसके अलावा बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर भी कुछ ख़ास रिपोर्ट्स छापी गई हैं.

    ईरान ने एक अक्तूबर की रात इसराइल पर क़रीब 200 मिसाइलों से हमला किया है. इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच जारी संघर्ष का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसराइल-ईरान संघर्ष में कौन सा देश किसके साथ और भारत का क्या रुख़ है? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच मौजूदा संघर्ष दो दुश्मनों की ऐसी लड़ाई है, जो क़रीब चार दशक से एक-दूसरे के आमने-सामने हैं.इसराइल-हिज़्बुल्लाह संघर्ष के बीच लेबनान की सेना कहां है और क्या कर रही है? इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    ईरान ने एक अक्तूबर की रात इसराइल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. इस साल ये दूसरी बार है, जब ईरान ने इसराइल पर सीधा हमला किया है. ईरान-इसराइल के बीच युद्ध हुआ तो भारत पर क्या असर पड़ेगा? इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के टिटोड़ा गांव के रहने वाले दलित मज़दूर राजेंद्र कुमार के घर खुशी का माहौल है.अतुल ने आईआईटी में दाख़िले के लिए कैसे खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा. मामले की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    अब वक्त है आपसे अनुमति लेने का.

    सुबह बीबीसी हिन्दी की टीम एक नए लाइव पेज के साथ आपके सामने हाज़िर होगी, देश दुनिया की अहम ख़बरों को आप तक पहुंचाने के लिए.

    तब तक दीजिए अनुमति.

    अपना ख़्याल रखिए. शुभ रात्रि.

  2. हिज़्बुल्लाह- इसराइल संघर्ष में दो अक्तूबर को क्या कुछ हुआ?

    हिज़्बुल्लाह पर इसराइली सेना की ज़मीनी कार्रवाई शुरू होने के बाद ईरान ने इसराइल पर 180 मिसाइलें दागीं. इसके बाद से मध्य-पूर्व में पहले से तनावपूर्ण हालात और बिगड़ गए हैं.

    ईरान-हिज़्बुल्लाह और इसराइल के बीच जारी इस संघर्ष में दो अक्तूबर यानी बुधवार को क्या कुछ हुआ?

    हिज़्बुल्लाह और इसराइल के बीच झड़पें जारी हैं.

    इसराइली सेना ने कहा कि उनके सैनिक लेबनान में 400 मीटर अंदर तक घुसे. इसराइली सेना ने अपने आठ सैनिकों की मौत की जानकारी दी.

    इस बीच लेबनान की सरकारी नेशनल न्यूज़ एजेंसी (एनएनए) का कहना है कि दक्षिणी लेबनान के एतारून में हुए इसराइली हमले की चपेट में आए छह लोगों की मौत हुई है. इससे पहले इसराइली सीमा से सटे देबेल गाँव में भी तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी.

    मध्य-पूर्व के हालात पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है.

    इस बैठक में यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि मध्य पूर्व में भड़की आग अब तेज़ी से भीषण होती जा रही है. उन्होंने ईरान की ओर से इसराइल पर किए गए मिसाइल हमलों की भी निंदा की.

    गुटेरेस ने कहा कि समय हाथ से निकल रहा है और तत्काल सीज़फ़ायर की ज़रूरत है.

    इससे पहले इसराइल ने यूएन महासचिव को अपने देश में घुसने से बैन कर दिया था. इसराइल ने कहा था कि यूएन महासचिव ने ईरान, हमास और हिज़्बुल्लाह के इसराइल पर किए हमलों की निंदा नहीं की.

    यूएन में अमेरिकी राजदूत ने ईरान के इसराइल पर किए मिसाइल हमलों को मध्य-पूर्व क्षेत्र के तनाव में 'बड़ी बढ़ोतरी' बताया.

    लिंडा ग्रीनफ़ील्ड थॉमस ने कहा कि सुरक्षा परिषद को तत्काल कार्रवाई करने की ज़रूरत है.

    इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों और रक्षा मंत्री याओव गैलेंट के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.

  3. राजनाथ सिंह ने कहा- अग्निवीर योजना पर लोगों को गुमराह कर रहे राहुल गांधी

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निवीर योजना के लिए बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.

    अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीर योजना को लेकर प्रतिक्रिया दी है और कहा है, "राहुल गांधी अग्निवीर योजना को लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं."

    उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है, "भारत में सेनाओं के सभी अंगों की सहमति के बाद अग्निपथ स्कीम प्रारंभ की गई है. कांग्रेस नेता देशभर में झूठ फैला रहे हैं कि अग्निवीरों को सेवा से हटने के बाद आमदनी के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा."

    रक्षा मंत्री ने लिखा है, “सच्चाई यह है कि हर अग्निवीर को चार वर्षों के कार्यकाल के पश्चात एक मुश्त सेवा निधि पैकेज भी दिया जाता है, जो लगभग 12 लाख के आस-पास है और यह राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है."

    उन्होंने लिखा है, “जितने भी अग्निवीरों को सेना में शामिल किया जा रहा है उनमें से 25% अग्निवीर मेरिट के आधार पर सेना में रेगुलर होकर आगे कार्य करेंगे. बाकी बचें अग्निवीरों के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, असम, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात और गोवा जैसी कई राज्य सरकारों ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण की स्पष्ट रूप से घोषणा की है."

    रक्षा मंत्री ने कहा है, “यदि किसी अग्निवीर की सेना में कार्य करने के दौरान दुर्भाग्य से मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि दिये जाने का प्रावधान भी किया गया है.”

    उन्होंने कहा है, “इस बार हरियाणा के अग्निवीरों के लिए भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में साफ किया है कि हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी दी जाएगी और यह बात स्पष्ट है कि अग्निवीर हम सबके परिवार की तरह हैं.”

    रक्षा मंत्री ने कहा है, “राहुल गांधी और कांग्रेस ने अग्निवीर योजना को लेकर जिस तरीके से दुष्प्रचार किया है उसे देखते हुए मैं समझता हूँ कि यदि आज हिटलर के ज़माने का दुष्प्रचार मंत्री गोएबल्स भी होता तो वह भी शरमा जाता.”

  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा की मां को लिखी चिट्ठी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने जैवलिन थ्रोअर और पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतन वाले नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को पत्र लिखा है.

    प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा है, "जमैका के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में मुझे भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला. उनसे चार्चाओं के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई जब उन्होंने आपके हाथ से बना स्वादिष्ट चूरमा खिलाया."

    उन्होंने लिखा है, "चूरमे को खाने को बाद मैं आपको पत्र लिखने से खुद को रोक ना सका. इसे खाकर मैं भावुक हो गया."

    प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा है, "आपके अपार स्नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने मुझे मेरी मां की याद दिला दी."

    "मैं नवरात्रि के नौ दिनों में उपवास करता हूं. एक तरह से आपका ये चूरमा मेरे उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है."

    पीएम ने लिखा है, "जिस तरह आपका बनाया भोजन भाई नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है. वैसे ही ये चूरमा, अगले नौ दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा."

    नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में जैवलीन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, लेबनान में हिज़्बुल्लाह से लड़ रहे आठ इसराइली सैनिक मारे गए और सात घायल- आईडीएफ़

    इसरालइ डिफ़ेंस फोर्सेज़ यानी आईडीएफ़ ने एक बयान जारी करके ये बताया है कि लेबनान में उनके सात और सैनिक मारे गए हैं. लेबनान के संघर्ष में कुल आठ इसराइली सैनिकों की जान जा चुकी है.

    इसराइल ने दक्षिणी लेबनान में ज़मीनी कार्रवाई शुरू की है. हालांकि, इसराइल ने कहा है कि ये कार्रवाई सीमित होगी.

    इससे पहले इसराइल ने कहा था कि लेबनान में उसके एक सैनिक की मौत हुई है, जिनकी पहचान कैप्टन ईथन यित्ज़ाक के तौर पर बताई गई थी. कैप्टन ईथन 22 साल के थे. लेबनान में ज़मीनी कार्रवाई करने के बाद कैप्टन ईथन पहले इसराइली सैनिक थे जो मारे गए.

    इसराइली सेना ने बताया कि यह 22 वर्षीय कैप्टन ईगॉज यूनिट के टीम कमांडर थे, जो एक विशिष्ट कमांडो दल है.

    बाद में जिन सात सैनिकों की मौत की पुष्टि की गई है उनमें से तीन ईगॉज यूनिट के ही थे.

    आईडीएफ़ ने बताया है कि उनके सात अन्य सैनिक घायल भी हुए हैं. लेबनान में हिज़्बुल्लाह से लड़ रहे कुल आठ सैनिकों की मौत हो चुकी है.

    इसराइली सेना ने एक ट्वीट में लेबनान में मारे गए अपने सैनिकों के नाम बताए हैं.

  6. हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा- ग़ज़ा में हुए इसराइली हमले में 51 लोगों की हुई मौत

    इसराइल और हिज़्बुल्लाह के संघर्ष के बीच हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि एक इसराइली हमले में ग़ज़ा के 51 लोगों की मौत हुई है.

    हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है, "ख़ान यूनिस क्षेत्र में पिछले दिन हुए इसराइली हमले में 51 लोगों की मौत हुई है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं."

    ग़ज़ा शहर के उत्तर में चिकित्सकों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि विस्थापित लोगों को शरण देने वाले अल अमल अनाथालय और स्कूल पर इसराइली सेना के हमले के कारण 22 लोगों की मौत हुई है.

    वहीं इसराइल ने कहा, "वायु सेना ने हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर के अंदर से ऑपरेट कर रहे आतंकियों को निशाना बनाकर सटीक हमले किए हैं."

    इसराइल ने दावा किया है कि स्कूल के अंदर से हमास के लड़ाके अपनी गतिविधियों का संचालन कर रहे थे.

  7. लेबनान की सेना ने कहा- 400 मीटर तक अंदर घुसे इसराइली सैनिक

    लेबनान की सेना ने कहा है कि इसराइली सैनिक उनकी सीमा के 400 मीटर अंदर तक घुस गए हैं.

    इससे पहले इसराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हुई झड़प के बारे में जानकारी दी थी. हिज़्बुल्लाह ने भी दावा किया था कि उसके लड़ाकों की इसराइली सेना के साथ झड़प हुई है.

    लेबनान की सेना ने बताया है कि इसराइली सैनिकों ने ब्लू लाइन को पार किया है जिसका नियंत्रण संयुक्त राष्ट्र के पास है. यह लाइन इसराइल के कब्ज़े वाले गोलन हाइट्स को लेबनान से अलग करती है.

    हिज़्बुल्लाह के अनुसार इसराइली सेना से उसके लड़ाकों का दो बार आमना-सामना हुआ है.

    हिज़्बुल्लाह ने बताया था कि उनकी झड़प मारून अल-रास कस्बे में घुसपैठ कर रहे इसराइली सैनिकों के साथ हुई थी.

    लेबनान का यह कस्बा इसराइल-लेबनान सीमा के लगभग दो किलोमीटर दूर है.

  8. ईरान के सर्वोच्च नेता ख़ामेनेई ने अमेरिका समेत यूरोपीय देशों के लिए कही ये बातें

    ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने तेहरान में एक बैठक के दौरान अमेरिका और कुछ अन्य यूरोपीय देशों के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया.

    उन्होंने ने इसराइल-हिज़्बुल्लाह और हमास के बीच चल रहे युद्ध और क्षेत्रीय तनाव के लिए अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि ये देश क्षेत्र में शांति लाने का झूठा दावा करते हैं.

    उन्होंने कहा है, उन्हें क्षेत्र से ‘दफा हो जाना’ चाहिए ताकि क्षेत्र में स्थित देश शांति के साथ रह सकें.

    ख़ामेनेई ने कहा कि वो हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह के मारे जाने का शोक मना रहे हैं.

    ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि मंगलवार को इसराल पर मिसाइलें दागने का आदेश देश के सुप्रीम लीडर ने दिया था जो अभी एक सुरक्षित जगह पर हैं.

  9. प्रशांत किशोर ने बनाई अपनी राजनीतिक पार्टी, किसे बनाया कार्यवाहक अध्यक्ष?

    चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपना नया राजनीतिक दल बनाया है.

    प्रशांत किशोर बीते काफ़ी समय से बिहार में पदयात्रा कर रहे थे. प्रशांत किशोर ने अपने नए राजनीतिक दल का नाम जन सुराज पार्टी रखा है.

    इस मौके पर उन्होंने लोगों से कहा, “अगर बिहार में विश्व स्तरीय शिक्षा व्यवस्था बनानी है तो पांच लाख करोड़ रुपये चाहिए.”

    उन्होंने कहा, ''शराबबंदी हटाएंगे और शराब से आने वाले टैक्स का पैसा बजट में नहीं जाएगा, नेता जी की सुरक्षा के लिए नहीं खर्चा होगा. सड़क, पानी और बिजली पर नहीं खर्चा होगा. शराबबंदी के टैक्स का सारा पैसा अगले बीस साल तक नई शिक्षा व्यवस्था बनाने के लिए खर्च किया जाएगा.

    प्रशांत किशोर ने कहा, “हर साल शराबबंदी के कारण 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.”

    प्रशांत किशोर ने मनोज भारती को अपनी पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया है. वो आईआईटी कानपुर से पढ़े हैं और आईएफएस अधिकारी रह चुके हैं.

    वो म्यांमार, तुर्की, नेपाल, नीदरलैंड्स, ईरान जैसे कई देशों में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं.

  10. पश्चिमी एशिया में बढ़े तनाव के बाद भारत ने दी ये प्रतिक्रिया

    मंगलवार को ईरान के इसराइल पर मिसाइलें दागने के बाद पश्चिमी एशिया में बढ़े ताजा तनाव को लेकर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा है, "पश्चिमी एशिया में बढ़े संघर्ष की स्थिति से हम बेहद चिंतित हैं. हम सभी पक्षों से एक बार फिर संयम बरतने के लिए कहते हैं और आम लोगों की सुरक्षा की मांग करते हैं."

    "ये ज़रूरी है कि संघर्ष का दायरा बढ़कर पूरे क्षेत्र में न फैले और हमारा ये मानना है कि सभी मसले बातचीत और कूटनीति से हल किये जा सकते हैं."

  11. इसराइल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के देश में घुसने पर लगाया बैन

    इसराइल ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया दिया है. इसराइल के विदेश मंत्री इसराइल कात्ज़ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

    उन्होंने कहा है, "जो कोई भी ईरान के इसराइल पर किए गए जघन्य हमले की स्पष्ट रूप से निंदा नहीं कर सकता है उसे इसराइली ज़मीन पर कदम रखने का कोई हक नहीं है."

    इसराइल कात्ज़ ने गुटेरेस को ऐसा सेक्रेटरी जनरल बताया "जिन्होंने अभी तक सात अक्टूबर को हमास के किए जनसंहार और यौन उत्पीड़न की निंदा नहीं की. न तो उन्होंने हमास को एक आतंकवादी संगठन घोषित करने की दिशा में ही कोई प्रयास किया."

    "ऐसे सेक्रेटरी जनरल जो आतंकवादियों, बलात्कारियों, और हमास, हिज़्बुल्लाह और हूतियों के बाद अब ईरान की ओर से की गई हत्याओं का समर्थन करते हैं. उन्हें संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में दाग के तौर पर याद किया जाएगा. इसराइल कात्ज़ ने ईरान को वैश्विक आतंक की जननी भी बताया है."

    उन्होंने आख़िर में लिखा, "इसराइल एंटोनियो गुटेरेस के साथ और उनके बिना भी अपने नागरिकों की रक्षा करना और राष्ट्रीय सम्मान को बनाए रखना जारी रखेगा."

  12. जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज़ बने

    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन नंबर एक टेस्ट गेंदबाज़ थे.

    870 अंकों के साथ जसप्रीत बुमराह पहले पायदान पर हैं तो वहीं दूसरे पायदान पर 869 अंक के साथ भारतीय स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन हैं.

    भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट क्रिकेट सिरीज़ में दोनों ही भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था.

    अगर हम टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग की बात करें तो भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की टॉप-10 में वापसी हुई है.

    इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट 899 अंकों के साथ पहले पायदान पर हैं. वहीं भारत के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 792 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं.

  13. इमरान ख़ान ने हमास और हिज़्बुल्लाह नेताओं का ज़िक्र कर पाकिस्तान सरकार पर साधा निशाना

    जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने एक्स पर पोस्ट कर हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह और हमास नेता इस्माइल हनिया की मौत पर दुख जताते हुए पाकिस्तान सरकार पर निशाना साधा है.

    इमरान ने कहा कि इन दोनों नेताओं ने अपने-अपने देश की रक्षा के लिए ख़ुद को क़ुरबान कर दिया.

    उन्होंने लिखा, "मैं बहादुर शाह ज़फ़र की तरह मरने से बेहतर टीपू सुल्तान की तरह अपने देश के लिए लड़ते हुए शहीद होना पसंद करूंगा. मैं टीपू सुल्तान जैसी मौत के लिए ख़ुदा से दुआ करता हूं."

    उन्होंने लिखा, "पाकिस्तान में इस वक़्त पीडीएम सहित गैंग ऑफ़ थ्री हर सरकारी संस्थान को अपना ग़ुलाम बनाने की साज़िश रच रही है. केवल सुप्रीम कोर्ट बचा है, जिसे वो असंवैधानिक संशोधनों से अपने अधीन करने की कोशिश कर रहे हैं."

    इमरान ख़ान ने अपनी पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान में अब क़ानून का शासन नहीं रहा, कोई जवाबदेही नहीं है.

    उन्होंने पोस्ट में लिखा कि जो भी सत्ता में हैं, उनकी संपत्ति विदेश में है इसलिए वो अपने निजी लाभ और सत्ता के लिए सरकारी संस्थाओं को नष्ट कर रहे हैं.

    इमरान ने पाकिस्तान के लोगों से कहा कि वो उन्हें आज़ाद कराने के लिए कोशिश कर रहे हैं.

    इमरान खान ने लिखा, "मैंने ये क़ुरबानी केवल आपकी आज़ादी के लिए दी है. अब आपके लिए अपने निजी हित से ऊपर उठकर सोचने का वक़्त है और देश के भविष्य के लिए विरोध करने के हर आह्वान के लिए आगे आएं."

  14. इसराइली सेना ने बताया कैसे अमेरिकी सेना ने की मदद

    ईरान की तरफ़ से मंगलवार रात इसराइल पर क़रीब 200 मिसाइल हमले किए गए. इन मिसाइलों को मार गिराने में अमेरिका ने भी इसराइल का साथ दिया था.

    इसराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ़) ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि कैसे इसराइल ने अमेरिका के साथ मिलकर काम किया है.

    आईडीएफ़ ने एक्स पोस्ट में लिखा, "इसराइल के ख़िलाफ़ मंगलवार को हुए ईरान के हमले के बाद चीफ़ ऑफ़ जनरल स्टाफ़ हर्जी हलेवी ने यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिला से वर्तमान स्थिति पर बातचीत की."

    इसराइली सेना ने पोस्ट में लिखा है, "आईडीएफ़ और अमेरिकी सशस्त्र बलों ने ईरानी हमले से पहले, उसके दौरान और उसके बाद भी कई दिनों तक सुरक्षा को लेकर काम किया. आईडीएफ़ इस सहयोग की सराहना करता है."

    आईडीएफ़ ने लिखा, "हम (आईडीएफ़) क्षेत्रीय स्थिरता और सेनाओं के बीच समन्वय को मज़बूत करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत अमेरिकी सशस्त्र बलों के साथ अपने संबंधों को गहरा करना जारी रखेंगे."

  15. ईरान को लेकर भारत ने जारी की ये एडवाइजरी

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए ईरान को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.

    इसमें भारत सरकार की तरफ से कहा गया है, "हम इस इलाक़े में सुरक्षा की स्थिति पर क़रीब से नज़र रख रहे हैं."

    एडवाइजरी में कहा गया है, "भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वो ईरान में गैर-ज़रूरी यात्रा करने से बचें. जो अभी ईरान में हैं, उनसे अनुरोध किया जाता है कि सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें."

    विदेश मंत्रालय ने पश्चिम एशिया को लेकर भी एडवाइजरी जारी की है.

    इसमें लिखा है कि भारत सरकार पश्चिम एशिया में सुरक्षा की स्थिति को लेकर चिंतित है.

    इसमें नागरिकों की सुरक्षा के लिए संयम बरतने की अपील की गई है. साथ ही सभी मुद्दों को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से हल करने का आह्वान किया गया है.

    इससे एक दिन पहले मंगलवार को इसराइल में भारतीय दूतावास ने भी भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी.

    एडवाइजरी में इसराइल में रह रहे भारतीयों को सतर्क रहने और सुरक्षा से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया था.

    मंगलवार को ईरान ने इसराइल पर करीब 200 मिसाइल से हमला किया था, जिसके बाद ये एडवाइजरी जारी की गई.

  16. इसराइल ने लेबनान में ज़मीनी कार्रवाई के लिए और सैनिक भेजे

    इसराइल ने लेबनान में ज़मीन पर सैन्य ऑपरेशन के लिए और सैनिक भेजे हैं. उसने इस ऑपरेशन की घोषणा मंगलवार को की थी.

    इसराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ़) ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में "हिज़्बुल्लाह के ठिकानों पर सीमित और लक्षित कार्रवाई" के लिए "अतिरिक्त बलों" को भेजा जा रहा है.

    आईडीएफ़ ने कहा कि ये सैनिक ज़मीनी कार्रवाई से जुड़ेंगे. ये सैनिक 36वीं डिविज़न और अन्य बलों से जाएंगे.

    इससे पहले हिज़्बुल्लाह की तरफ़ से दावा किया गया था कि उसने लेबनान में इसराइली सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.

    उसने एक बयान में कहा कि बुधवार सुबह उसकी इसराइली सेना के साथ झड़प हो गई. इसराइली सैनिक अदाइसेह शहर में घुस रहे थे.

    हिज़्बुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने इसराइली गश्ती दल का सामना किया, "उससे भिड़े, उसे नुकसान पहुंचाया और उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया."

    हालांकि हिज़्बुल्लाह के इस दावे पर इसराइली सेना की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.

    आईडीएफ ने मंगलवार को कहा था, "हम दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाएंगे. यह सैन्य कार्रवाई सीमित दायरे में होगी. ये टारगेट सीमा से लगे गाँवों में हैं. हिज़्बुल्लाह यहीं से उत्तरी इसराइल में सीमा पर बसे लोगों पर हमला करता है."

  17. इसराइल पर ईरान के मिसाइल हमलों से जुड़ी तस्वीरें देखिए

    ईरान ने मंगलवार रात इसराइल पर क़रीब 200 मिसाइलें दागीं.

    हमले के बाद तेहरान, वेस्ट बैंक और बेरूत में जश्न मनाने की तस्वीरें सामने आईं.

  18. इसराइल के ग़ज़ा पर किए गए ताज़ा हमले में 9 लोगों की मौत

    इसराइल ने ग़ज़ा में ताज़ा हमला किया है. जिसमें 9 लोगों की मौत की ख़बर है, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं.

    इसराइली सेना ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, इसराइली वायु सेना ने ग़ज़ा में हमास के "कमांड और कंट्रोल कॉम्प्लेक्स" पर हमला किया है. इसे अतीत में हाई स्कूल के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था.

    इस पोस्ट में कहा गया कि हमास अतीत में अल-ब्यूरिज प्रिपरेटरी स्कूल की इमारत रहे इस स्थान को इसराइल पर हमले करने के लिए इस्तेमाल करता है.

    इसराइली सेना ने कहा कि हमले में नागरिकों को नुकसान न पहुंचे इसके लिए कदम उठाए गए हैं. इसमें "सटीक युद्ध सामग्री, हवाई निगरानी और अतिरिक्त ख़ुफ़िया जानकारी" का इस्तेमाल करना शामिल है.

    वहीं फ़लस्तीनी समाचार एजेंसी 'वफ़ा' के हवाले से न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि इसराइल ने ग़ज़ा में उस स्कूल पर हवाई हमला किया है, जहां ग़ज़ा के विस्थापित लोग रह रहे थे. इस हमले में 9 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग घायल हुए हैं.

    इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि जिस स्कूल का जिक्र फ़लस्तीनी समाचार एजेंसी ने किया है, क्या ये वही स्कूल है, जिसके बारे में इसराइली सेना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है.

  19. हिज़्बुल्लाह का दावा- लेबनान में इसराइली सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर किया

    लेबनान में मौजूद ईरान समर्थित समूह हिज़्बुल्लाह ने दावा किया है कि उसने लेबनान में इसराइली सेना की ज़मीनी घुसपैठ को नाकाम कर दिया है.

    उसने एक बयान में कहा कि बुधवार सुबह उसकी इसराइली सेना के साथ झपड़ हो गई. इसराइली सैनिक अदाइसेह शहर में घुस रहे थे.

    बयान में आगे कहा गया है कि हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों ने इजराइली गश्ती दल का सामना किया, "उससे भिड़े, नुकसान पहुंचाया और उसे पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया."

    इसराइल ने हिज़्बुल्लाह के इन दावों पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

    इससे पहले इसराइल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ़) ने लेबनान में ज़मीन पर सैन्य ऑपरेशन करने की घोषणा की थी.

    आईडीएफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी एक बयान में कहा था कि वह दक्षिणी लेबनान में ज़मीन से सैन्य कार्रवाई शुरू करने जा रहा है.

    आईडीएफ ने कहा था, "हम दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाएंगे. यह सैन्य कार्रवाई सीमित दायरे में होगी. ये टारगेट सीमा से लगे गाँवों में हैं. हिज़्बुल्लाह यहीं से उत्तरी इसराइल में सीमा पर बसे लोगों पर हमला करता है."

  20. इसराइल के सहयोगी देशों ने ईरान के मिसाइल हमलों पर क्या कहा?

    इसराइल के सहयोगी देशों ने मंगलवार रात हुए ईरान के मिसाइल हमलों की निंदा की है. इन हमलों से ख़ुद को बचाने के लिए लाखों इसराइली नागरिकों को बम शेल्टर में शरण लेनी पड़ी थी.

    फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि इसराइल की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए फ्रांस की सेना को मध्य-पूर्व में एकत्रित किया गया है.

    उन्होंने "लेबनानी नागरिकों और वहां की संस्थाओं के समर्थन में" एक सम्मेलन आयोजित करने का वादा किया.

    इसके साथ ही उन्होंने इसराइल से जितना जल्दी हो सके लेबनान से अपने सैन्य अभियानों को समाप्त करने का आह्वान किया.

    जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने ईरान के हमलों की निंदा की और इसे "अस्वीकार्य" बताया. उन्होंने सभी पक्षों से संयम बरतने को कहा.

    पीएम इशिबा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "हम इसकी (ईरानी हमले) कड़ी निंदा करते हैं. इसके साथ ही हम स्थिति को शांत करने और संघर्ष को युद्ध में बदलने से रोकने के लिए सहयोग करना चाहते हैं."

    ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने ईरान के मिसाइल हमले को "ख़तरनाक" बताया और चेतावनी दी कि अगर संघर्ष बढ़ा तो ये "नागरिकों को ख़तरे में डाल देगा".

    अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि उन्होंने ईरान के हमले के बाद इसराइली रक्षा मंत्री योआव गैलंट से बात की.

    दोनों ने ईरान की तरफ से दागी गईं करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलों के खिलाफ इजराइल की रक्षा के लिए सम्नवित सहयोग की सराहना की है.

    ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका ने इसराइल की तरफ आने वाली ईरान की मिसाइलें रोकी हैं.

    एक बयान में ऑस्टिन ने कहा, "हम ईरान के इस कृत्य की निंदा करते हैं और ईरान से आगे हमले रोकने और उसके समर्थन वाले आतंकी संगठनों से भी हमले रोकने का आह्वान करते हैं."

    उन्होंने कहा, "मुझे उन अमेरिकी सैनिकों के कौशल और बहादुरी पर गर्व है, जिन्होंने ईरान के हमले से लोगों की जान बचाने में मदद की. साथ ही जो इजरायल की रक्षा का समर्थन और व्यापक संघर्ष को रोकना जारी रखे हुए हैं."

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसराइल पर हुए ईरान के हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इसने निर्दोष नागरिकों की जान को ख़तरे में डाला.

    ट्रूडो ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "हम इस हमले के ख़िलाफ इसराइल के रक्षा करने के अधिकार का पूरी तरह समर्थन करते हैं. और सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में तनाव कम करने के अपने आह्वान को दोहराते हैं."