नमस्कार
भारत में इस वक़्त रात के क़रीब 10 बज रहे हैं.
आज इस लाइव पेज पर हमने भारत समेत देश दुनिया की अहम ख़बरें आप तक पहुंचाने की कोशिश की. इसके अलावा बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर भी कुछ ख़ास रिपोर्ट्स छापी गई हैं.
ईरान ने एक अक्तूबर की रात इसराइल पर क़रीब 200 मिसाइलों से हमला किया है. इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच जारी संघर्ष का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसराइल-ईरान संघर्ष में कौन सा देश किसके साथ और भारत का क्या रुख़ है? इस ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच मौजूदा संघर्ष दो दुश्मनों की ऐसी लड़ाई है, जो क़रीब चार दशक से एक-दूसरे के आमने-सामने हैं.इसराइल-हिज़्बुल्लाह संघर्ष के बीच लेबनान की सेना कहां है और क्या कर रही है? इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ईरान ने एक अक्तूबर की रात इसराइल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. इस साल ये दूसरी बार है, जब ईरान ने इसराइल पर सीधा हमला किया है. ईरान-इसराइल के बीच युद्ध हुआ तो भारत पर क्या असर पड़ेगा? इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के टिटोड़ा गांव के रहने वाले दलित मज़दूर राजेंद्र कुमार के घर खुशी का माहौल है.अतुल ने आईआईटी में दाख़िले के लिए कैसे खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा. मामले की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
अब वक्त है आपसे अनुमति लेने का.
सुबह बीबीसी हिन्दी की टीम एक नए लाइव पेज के साथ आपके सामने हाज़िर होगी, देश दुनिया की अहम ख़बरों को आप तक पहुंचाने के लिए.
तब तक दीजिए अनुमति.
अपना ख़्याल रखिए. शुभ रात्रि.

























