कमला हैरिस को मिली चुनावी हार के बाद देश के नाम संबोधन में जो बाइडन ने क्या कहा?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के परिणाम को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया है.

सारांश

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार और अश्वनी पासवान

  1. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक्त आ गया है. मुझे यानी बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को दीजिए इजाज़त.

    शुक्रवार को कुछ नई और महत्वपूर्ण खबरों के साथ फिर आपसे जुड़ेंगे, लेकिन जाने से पहले आप आज की महत्वपूर्ण खबरें नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति कब बनेंगे, अब से लेकर अगले साल जनवरी तक क्या-क्या होगा? इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    राजस्थानः रणथंभौर टाइगर रिज़र्व में 25 बाघ लापता, जाँच कमेटी बनते ही कैसे मिल गए दस बाघ? इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    ट्रंप की जीत के साथ ही ईरान का रियाल हुआ बेहाल, क्या कह रहे हैं ईरानी? पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    ट्रंप की वापसी से शेख़ हसीना 'खुश', क्या बढ़ेंगी बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की मुश्किलें? पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. कमला हैरिस को मिली चुनावी हार के बाद देश के नाम संबोधन में जो बाइडन ने क्या कहा?

    जो बाइडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जो बाइडन

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के परिणाम को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया है.

    जो बाइडन ने कहा, "एक देश किसी एक को या दूसरे को चुनता है. हमें देश की पसंद स्वीकार है. आप केवल तभी अपने देश को प्यार नहीं कर सकते जब आप जीतें. आप केवल तभी अपने पड़ोसी को पसंद नहीं करेंगे, जब आप उनसे सहमत हों."

    "हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था निष्पक्ष है."

    बाइडन ने इस दौरान कमला हैरिस की सराहना की. उन्होंने कहा, "हम सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था छोड़कर जा रहे हैं. हमारे पास कार्यकाल के 74 दिन बचे हैं."

    जो बाइडन
    इमेज कैप्शन, जो बाइडन
  3. कनाडा में ऑस्ट्रेलिया के एक मीडिया संस्थान पर पाबंदी के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया

    जयशंकर

    इमेज स्रोत, @DrSJaishankar

    इमेज कैप्शन, एक जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में कनाडा के मंदिर में हुई हिंसा पर बयान दिया था

    ऑस्ट्रेलिया के एक मीडिया संस्थान पर कनाडा में पाबंदी लगाए जाने की ख़बर पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा है, "जी हाँ आपने सही सुना है. हम भी यही समझते हैं कि इस ख़ास मीडिया का सोशल हैंडल और वेबसाइट ब्लॉक कर दिया गया है, जो कि प्रवासियों का महत्वपूर्ण मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है और अब यह कनाडा में लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है."

    ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग के साथ हुई भारतीय विदेश मंत्री की एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को दिखाने के कुछ घंटों के बाद ही यह कदम उठाया गया है. इस मीडिया संस्थान ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के दौरे से जुड़े कुछ लेख भी प्रकाशित किए थे और उनके साथ एक बातचीत भी दिखाई थी. इस हमें इसपर हैरानी हुई और यह हमारे लिए आश्चर्यजनक है."

    भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक दौरे पर हैं, जहाँ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ विदेश मंत्रियों के स्तर की बातचीत भी की है.

    उन्होंने बताया था कि इस बातचीत में देश-विदेश से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी. बाद में भारतीय विदेश मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कनाडा के ब्रैंपटन में एक हिन्दू मंदिर पर हुई हिंसा पर भी प्रतिक्रिया दी थी.

    ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक दौरे पर गए एस जयशंकर से पूछा गया कि क्या इस तरह की घटना से भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव बढ़ सकता है?

    एस जयशंकर ने कहा, "कनाडा में हिन्दू मंदिर पर जो कुछ हुआ वह ज़ाहिर तौर पर काफ़ी चिंताजनक है."

    कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को एक हिन्दू मंदिर में लोगों पर हमला हुआ था. यह हमला तब हुआ, जब कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मंदिर में गए थे.

  4. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका और व्लादिमीर पुतिन को लेकर क्या कहा?

    वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

    अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होंगे. इस बीच बुडापेस्ट में हो रहे यूरोपीय देशों के नेताओं की बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका मजबूत बनेगा.

    ज़ेलेंस्की ने कहा, "ऐसा अमेरिका यूरोप को चाहिए."

    उन्होंने कहा, "एक मजबूत यूरोप भी अमेरिका की ज़रूरत है. यह सहयोगियों के बीच का संबंध है जिसे महत्व दिया जाना चाहिए और इसे खोया नहीं जा सकता."

    न्यूज़ एजेंसी एएफपी के अनुसार ज़ेलेंस्की ने कहा, "व्लादिमीर पुतिन को कोई रियायत दी जाती है तो यह 'यूक्रेन के लिए अस्वीकार्य' और "पूरे यूरोप के लिए आत्मघाती" होगा."

    पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चार साल के बाद एक बार फिर से चुनावों में जीत हासिल कर अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. उन्हें294 इलेक्टोरल वोटअभी तक मिले हैं. वहीं कमला हैरिस ने 223 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं.

  5. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: अजित पवार की 'वापसी' पर सुप्रिया सुले क्या बोलीं?

    सुप्रिया सुले

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुप्रिया सुले ने अजित पवार को लेकर बयान दिया (फाइल फोटो)

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां ज़ोर-शोर पर हैं. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की वापसी को लेकर बयान दिया.

    सुप्रिया सुले ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "राजनीतिक तौर पर ये कहना मुश्किल है. जब तक वो बीजेपी के साथ ये आसान नहीं होने वाला क्योंकि हमारी विचारधारा एक दूसरे से बहुत अलग है."

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष शरद पवार ने भी हाल ही में बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भतीजे अजित पवार का पार्टी छोड़कर जाना उन्हें अच्छा नहीं लगा था. लेकिन अब उन्हें भरोसा है कि अजित पवार वापस नहीं आएंगे.

    महाराष्ट्र में मुख्य मुक़ाबला महाविकास अघाड़ी (उद्धव ठाकरे की शिव सेना, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी) और महायुति (बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिव सेना और अजित पवार की एनसीपी) के बीच है.

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.

  6. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वारंट मिलने के बाद कहा- ज़िंदा रही तो ज़रूर कोर्ट जाऊंगी, शुरैह नियाज़ी भोपाल से, बीबीसी हिंदी के लिए

    प्रज्ञा ठाकुर

    इमेज स्रोत, X/@sadhvipragyag

    इमेज कैप्शन, प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कांग्रेस को घेरा है

    भोपाल की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर को एनआईए कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट केस में 10 हज़ार रुपये का ज़मानती वारंट जारी करते हुए 13 नवंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा था.

    कोर्ट के वारंट के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' लिखा है कि वो इन दिनों बीमारियों से जूझ रही हैं.

    प्रज्ञा ठाकुर ने लिखा है, “कांग्रेस का टॉर्चर सिर्फ एटीएस कस्टडी तक ही नहीं मेरे लिए ज़िदगी भर का मृत्यु तुल्य कष्ट बन गया है. ब्रेन में सूजन,आँखों से कम दिखना, कम सुनाई देना, बोलने में असंतुलन, स्टेरॉयड और न्यूरो की दवाओं से पूरे शरीर में सूजन... एक हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. ज़िंदा रही तो कोर्ट ज़रूर जाऊंगी.”

    जानकारी की मुताबिक़, प्रज्ञा ठाकुर दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं.

    प्रज्ञा ठाकुर साल 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में अभियुक्त हैं. इस मामले में उनपर धमाके की साज़िश रचने के आरोप में यूएपीए के तहत केस चला था.

    इस केस की शुरुआती जांच महाराष्ट्र की एटीएस ने की थी. लेकिन साल 2011 में ये मामला एनआईए को सौंप दिया गया था.

    29 सितंबर, 2008 को महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे.

    प्रज्ञा ठाकुर पिछले काफी समय से कोर्ट में पेश नहीं हुई हैं और हर बार वो अपनी सेहत का हवाला देती रही हैं.

  7. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर लाइव सुनिए

    दिनभर- पूरा, दिन, पूरी ख़बर
    इमेज कैप्शन, दिनभर- पूरा, दिन, पूरी ख़बर

    ‘दिनभर- पूरा, दिन पूरी ख़बर‘ मानसी दाश और दिलनवाज़ पाशा से यहां क्लिक करके सुनिए.

  8. बांग्लादेश के चटगांव में हिंदुओं पर हमले की ख़बरों पर क्या बोला भारतीय विदेश मंत्रालय

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (फाइल फोटो)

    बांग्लादेश के चटगांव में हिंदुओं पर हमले से जुड़ी ख़बरों को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय मे प्रतिक्रिया दी है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, "हिंदू समुदाय पर चटगांव में हमला हुआ. उनकी संपत्ति और दुकान लूटे गए. ये सोशल मीडिया पर हिंदू संगठनों को निशाना बनाकर भड़काने वाले पोस्ट के बाद हुआ."

    "इस पोस्ट और गैर-कानूनी काम के पीछे चरमपंथी होंगे."

    रणधीर जायसवाल ने कहा, "हम बांग्लादेश की सरकार से एक बार फिर से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चरमपंथी तत्वों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं."

    बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदू अल्पसंख्यकों पर कई बार हमले की ख़बरें आई थीं. अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच फ़ोन पर बात हुई थी.

    मोहम्मद यूनुस से बात करने के बाद पीएम मोदी ने कहा था, ''लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए मैंने भारत का समर्थन दोहराया है. उन्होंने (मोहम्मद यूनुस) बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है.''

    बांग्लादेश में प्रदर्शनों के बाद शेख़ हसीना ने प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था और वो इसके बाद वे भारत आ गई थीं. अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस हैं.

  9. ट्रंप के साथ रूस और उत्तर कोरिया के बारे में क्या चर्चा करना चाहते हैं नेटो चीफ़

    मार्क रुट

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, मार्क रुट

    नेटो चीफ़ मार्क रुट ने बुडापेस्ट में होने जा रहे यूरोपीय देशों के नेताओं की बैठक से पहले मीडिया को संबोधित किया.

    उन्होंने यूक्रेन युद्ध में उत्तर कोरिया की भूमिका और रूस की ओर से उत्तर कोरिया को टेक्नोलॉजी डिलिवर करने के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठकर इस तरह के जोखिमों पर चर्चा करने के इंतज़ार में हूं."

    उन्होंने कहा कि इन दोनों देशों यानी रूस और उत्तर कोरिया के बीच गठजोड़ न केवल नेटो के यूरोपीय सदस्य देशों के लिए खतरा पैदा करता है बल्कि ये अमेरिका के लिए भी बड़ा खतरा है.

    बीते महीने नेटो ने पहली बार ये कहा था कि उत्तर कोरियाई सैनिक रूस में जंग के मोर्चे पर तैनात किए गए हैं. नेटो ने इसे बड़ा उकसावा करार दिया था.

  10. कनाडा में भारतीय उच्चायोग के कार्यक्रम रद्द करने पर विदेश मंत्रालय ने क्या बताया?

    रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, MEA

    इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    कनाडा के टोरंटो में भारतीय उच्चायोग के पहले से निर्धारित कुछ कैंपों को रद्द करने के फ़ैसले पर विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, "आपने देखा होगा कि टोरंटो में कॉन्सुलेट ने बताया कि उन्हें अपने कैंप लगाने के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा क्योंकि न्यूनतम सुरक्षा भी नहीं मिली और सरकार ने सुरक्षा का आश्वासन नहीं दिया."

    "इस कारण हमने कैंपों को रद्द करने का फ़ैसला लिया. आप जानते हैं कि कनाडा में काफी अधिक संख्या में भारतीय समुदाय के लोग हैं. इसमें से कई लोगों को खासकर नवंबर और दिसंबर महीने में कई डॉक्यूमेंट पेंशन जारी रखने और भारत में अन्य कामों के लिए चाहिए होते हैं. कॉन्सुलर कैंप लगाकर ऐसे ही लोगों की मदद की जाती है."

    रणधीर जायसवाल ने विश्वास जताया कि कनाडा के अन्य क्षेत्रों में कॉन्सुलर कैंप होगा.

    दरअसल, कनाडा के टोरंटो में भारतीय उच्चायोग ने पहले से निर्धारित कैंप लगाने के कार्यक्रम को रद्द करने का फ़ैसला किया है. भारतीय उच्चायोग के मुताबिक़, “भारतीय कैंपो के आयोजन को न्यूनतम सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताने के बाद पहले से निर्धारित कुछ शिविरों को हमने रद्द करने का फ़ैसला किया है.”

    भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में लंबे वक़्त से तनाव चल रहा है. हाल ही में कनाडा के हिंदू मंदिर पर हमले की ख़बर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसकी निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की थी.

    हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भीभारत और कनाडा के बीच विवाद चल रहा है.

  11. डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में क्या होंगे एलन मस्क?

    डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर एलन मस्क ने समर्थन किया था

    अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होंगे. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रंप के कैबिनेट में किसको जगह मिलेगी.

    कारोबारी एलन मस्क का नाम भी सामने आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने चुनावी प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में खुलकर अभियान चलाया.

    डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया था कि मस्क की सरकार में भूमिका होगी. इस पर एलन मस्क ने कहा था कि मैं और ट्रंप एक ऐसा विभाग बनाएंगे जो बेकार के सरकारी खर्चों की निगरानी करे. मस्क ने इसे सरकार की क्षमता बढ़ाने वाला विभाग बताया था.

    डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ही फ्लोरिडा में समर्थकों को संबोधित करते हुए एलन मस्क को 'शानदार इंसान' और 'नया सितारा' बताया था. अक्सर मस्क भी ट्रंप की तारीफ करते हैं.

    मस्क के अलावा ट्रंप की कैबिनेट में माइक पोम्पियो, सूसी विल्स और रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर हो सकते हैं. हालांकि अभी तक किसी ने इसको लेकर कुछ नहीं कहा है.

  12. रिपब्लिकन पार्टी के नेता ने क्यों कहा- डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल पिछले से होगा अलग

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पेट सेशन्स

    रिपब्लिकन पार्टी के कांग्रेसमैन ने बीबीसी रेडियो फ़ोर के कार्यक्रम के दौरान ये कहा है कि युद्ध को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की सोच उनके पहले कार्यकाल की तुलना में अब परिपक्व हो गई है.

    पेट सेशन्स का कहना है कि राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का दूसरा कार्यकाल उनके पहले कार्यकाल से अलग होगा. उन्होंने कहा, "कुछ मामलों में अब वो अलग तरीके से पेश आएंगे."

    वह कहते हैं कि ट्रंप ने यूक्रेन के मुद्दे पर "अपनी सोच को परिपक्व बनाया है". अब वह अव्यवस्था की बजाय स्थिरता के पक्ष में हैं.

    सेशन्स ने ये भी कहा कि अहम नीतियों पर निर्देश देने में भी अब ट्रंप अनुशासित रहेंगे.

    मध्य पूर्व में संघर्ष के बारे में सेशन्स ने कहा कि ट्रंप "इसराइली प्रधानमंत्री को सुनने में दिलचस्पी लेंगे. वो समझदार हैं और उन्हें पता है कि कैसे युद्ध में उलझने से बचना है."

  13. कोलकाता रेप-मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट ने मामले को दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने से किया इनकार

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई की.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच चल रही है ऐसे में इसको लेकर हम टिप्पणी नहीं कर सकते.

    न्यायालय ने स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए मानक तय करने को लेकर गठित नेशनल टास्क फोर्स की रिपोर्ट सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझा करने को कहा. नेशनल टास्क फोर्स ने फिलहाल अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है.

    लाइव लॉ के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने मामले को पश्चिम बंगाल से बाहर किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने से इनकार कर दिया है.

    बीते नौ अगस्त को कोलकाता की एक डॉक्टर के साथ अस्पताल में बलात्कार और फिर हत्या का मामला सामने आया था. इसके विरोध में महीने भर से भी अधिक समय तक जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल की थी.

  14. अनुच्छेद 370 की बहाली के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामे के बाद बीजेपी ने ये कहा

    स्मृति ईरानी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, स्मृति ईरानी

    जम्मू कश्मीर विधानसभा में इसके अनुच्छेद 370 और 35ए बहाल करने के संबंधी प्रस्ताव पारित करने पर बीजेपी ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी.

    बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "भारतीय संविधान का गला घोंटने का दुस्सहास 'इंडी' (‘इंडिया’) गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर में किया."

    "जम्मू कश्मीर में भारत के संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए आदिवासी अधिकारों, दलितों अधिकारों और महिला अधिकारों के हनन का दुस्सहास कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन ने जो किया वो भारत बर्दाश्त नहीं करेगा."

    ''जिस प्रस्ताव को 'इंडी' ने पारित किया उसके तहत वो जम्मू-कश्मीर में भारत के संविधान के ख़िलाफ़ नई जंग लड़ते हुए दिखाई देते हैं."

    स्मृति ईरानी ने सवाल किया कि भारत की संसद और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की अवहेलना करने का अधिकार कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ़्रेंस को किसने दिया.

    इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के लिए संवैधानिक व्यवस्था करने की मांग की गई है.

    हालांकि, पिछले दो दिनों से इस प्रस्ताव पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा हो रहा है.

    केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त कर के इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था.

  15. ट्रंप चुनाव जीते लेकिन इन दो स्विंग स्टेट में अभी तक नहीं हुई नतीजों की घोषणा

    ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ट्रंप की जीत की खुशी में उनके समर्थक

    डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. लेकिन चुनाव में निर्णायक माने जाने वाले सात में से दो स्विंग स्टेट के नतीजे अभी नहीं आए हैं.

    ये दो राज्य नेवाडा और ऐरिज़ोना हैं. यहां मतों की गिनती अभी भी जारी है.

    बाकी पाँच स्विंग स्टेट- जॉर्जिया, मिशिगन, नॉर्थ कैरोलाइना, पेन्सिलवेनिया और विस्कॉन्सिन में डोनाल्ड ट्रंप जीत दर्ज कर चुके हैं.

    इन सातों स्विंग स्टेट में कुल 93 इलेक्टोरल वोट हैं.

    फिलहाल नेवाडा में 94 फ़ीसदी मतगणना पूरी हो चुकी है. इसमें से ट्रंप को 51 फ़ीसदी और कमला हैरिस को 74.2 फ़ीसदी वोट मिले हैं.

    वहीं ऐरिज़ोना में 70 फ़ीसदी वोटों की गिनती हो गई है. इसका 52.3 फ़ीसदी रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी को 46.8 फ़ीसदी मिला है.

    अमेरिका के स्विंग स्टेट वे राज्य हैं जहां मुकाबला करीबी रहता है.

  16. डोनाल्ड ट्रंप पर चल रहे ये मुक़दमे हो सकते हैं बंद, न्याय मंत्रालय ने शुरू की चर्चा

    डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं

    अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, न्याय मंत्रालय और अमेरिकी विशेष अधिवक्ता जैक स्मिथ डोनाल्ड ट्रंप पर चल रहे संघीय अभियोगों को बंद करने के बारे में चर्चा कर रहे हैं.

    रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये कहा गया है कि इस चर्चा के पीछे देश में लंबे समय से मौजूदा राष्ट्रपति पर किसी भी तक के अभियोग को न चलाने की नीति है.

    स्मिथ फिलहाल ट्रंप पर चल रहे कई मामलों की अगुवाई कर रहे हैं. ट्रंप जल्द ही अमेरिका के ऐसे पहले राष्ट्रपति बन जाएंगे, जिनके ख़िलाफ़ कई मामले लंबित हैं.

    इन मुकदमों में गोपनीय दस्तावेज़ों को गलत तरीके से रखने और साल 2020 के राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों को पलटने की कोशिशों से जुड़े मामले भी शामिल हैं.

  17. डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतने के बाद भी 74 दिनों तक क्यों नहीं संभाल पाएंगे राष्ट्रपति पद?

    अपने पहले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अपने पहले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान डोनाल्ड ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. लेकिन अभी उनको ये पद संभालने में कम से कम 74 दिनों का इंतज़ार करना पड़ेगा.

    दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की परंपरा के तहत पुराने राष्ट्रपति नए चुने गए राष्ट्रपति को सत्ता का हस्तांतरण करते हैं.

    इसी प्रक्रिया के तहत नए अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी शपथ लेते हैं और फिर उनका कार्यकाल शुरू होता है.

    इसी प्रक्रिया की वजह से डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी से पहले नहीं होगा. तब तक मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ही व्हाइट हाउस में बने रहेंगे.

    हालांकि राजनीतिक रूप से देखें तो उनके पास बहुत सीमित शक्तियां और अधिकार होंगे.

  18. लोक गायिका शारदा सिन्हा का पटना में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

    शारदा सिन्हा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शारदा सिन्हा का मंगलवार को 72 वर्ष की आयु में निधन हुआ था

    बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

    बिहार कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा का मंगलवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में 72 वर्ष की आयु में निधन हुआ था. वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं.

    अंतिम संस्कार के बाद शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने कहा, "55 वर्ष की संगीत की यात्रा में मां ने बहुत ही श्रद्धा से लोक संस्कृति का साथ दिया. लोक संस्कृति को और सुंदर बनाया. उनकी इच्छा थी कि युवा वर्ग हमेशा मूलता को बरकरार रखे, नए काम किए जाएं लेकिन सुसंस्कृति से छेड़छाड़ न की जाए."

    उन्होंने कहा, "उनको पूरी दुनिया हमेशा याद करती रहेगी. वैसे भी वह सबके ज़हन में रहती थीं. सभी उनको परिवार की तरह मानते थे. ये उनको सौभाग्य प्राप्त था कि सिर्फ़ प्रशंसक ही नहीं थे उनके बल्कि अपनत्व वाले प्रशंसक थे."

  19. दिल्ली के गीता कॉलोनी में छठ पूजा की अनुमति देने से हाई कोर्ट का इनकार, प्रदूषण को बताया वजह

    यमुना नदी के कई हिस्सों में ये झाग देखने को मिल रही है. तस्वीर कालिंदी कुंज की है

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, यमुना नदी के कई हिस्सों में ये झाग देखने को मिल रही है. तस्वीर कालिंदी कुंज की है

    दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को गीता कॉलोनी के यमुना घाट पर छठ पूजा की अनुमति देने के लिए दी गई जनहित याचिका को ख़ारिज कर दिया है.

    चीफ़ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की खंडपीठ ने पूर्वांचल नव निर्माण संस्थान की ओर से दाखिल की गई इस अर्ज़ी को ख़ारिज करते हुए कहा कि यमुना नदी के इस हिस्से में प्रदूषण का स्तर देखते हुए यहां छठ पूजा की अनुमति देना श्रद्धालुओं के लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है.

    लाइव लॉ की ख़बर के अनुसार, दिल्ली सरकार की ओर से कोर्ट में पेश हुए अधिवक्ता संतोष कुमार त्रिपाठी ने अदालत से कहा कि इस हिस्से में यमुना अत्याधिक प्रदूषित है. अगर लोगों को यहां छठ पूजा करने की अनुमति दी गई तो उनके बीमार पड़ने की आशंका है.

    उन्होंने कोर्ट को ये भी बताया कि दिल्ली सरकार ने राजधानी में छठ पूजा के लिए 1000 जगहों की पहचान की है और इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था भी कर दी गई है.

    इसके बाद अदालत ने इस जनहित याचिका को ख़ारिज कर दिया. छठ पर्व के तीसरे दिन यानी आज शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

  20. डोनाल्ड ट्रंप की जीत के अगले दिन पत्नी मेलानिया ने अमेरिकियों से क्या कहा?

    डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ

    अमेरिकी चुनावों में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने गुरुवार की सुबह अमेरिकी जनता के लिए एक पोस्ट लिखी.

    अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर उन्होंने लिखा, "ज़्यादातर अमेरिकियों ने इस अहम ज़िम्मेदारी के लिए हम पर भरोसा दिखाया है. हम अपने गणतंत्र की आज़ादी की रक्षा करेंगे."

    मेलानिया ट्रंप ने लिखा, "हमें ऐसी उम्मीद है कि हमारे देश के नागरिक एक-दूसरे के लिए फिर से एकजुट होंगे. वे व्यक्तिगत स्वतंत्रता, आर्थिक समृद्धि और सुरक्षा के लिए अपनी निजी विचारधारा से ऊपर उठेंगे."

    अमेरिका की भावी फर्स्ट लेडी ने अपनी पोस्ट में ज़िक्र किया कि अमेरिका की ऊर्जा, कौशल और पहल देश को आगे बढ़ाने के लिए हमारे सबसे अच्छे टैलेंट को साथ लाएगी.