You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

यूपी: मथुरा में पानी की टंकी गिरने की वजह से तक़रीबन 12 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के मथुरा के कृष्णा विहार कलोनी में पानी की टंकी गिरने से 12 लोग घायल हुए हैं.

सारांश

  • विराट कोहली, रोहित शर्मा के बाद रवींद्र जडेजा ने भी अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
  • पीएम मोदी ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर दी बधाई, कहा- एक भी मैच हारे नहीं, ये छोटी उपलब्धि नहीं
  • अमेरिका में प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद बाइडन ने कहा- नवंबर में मैं ही जीतूंगा
  • यूक्रेन पर नए हमलों के बाद जेलेंस्की ने लंबी दूरी तक वार करने वाले हथियार मांगे
  • बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा, यूपी में ख़राब चुनाव प्रदर्शन के लिए मोदी-योगी ज़िम्मेदार नहीं

लाइव कवरेज

दीपक मंडल

  1. यूपी: मथुरा में पानी की टंकी गिरने की वजह से तक़रीबन 12 लोग घायल

    उत्तर प्रदेश के मथुरा के कृष्णा विहार कोलोनी में पानी की टंकी गिरने से 12 लोग घायल हुए हैं.

    ये घटना रविवार शाम 6 बजे की है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया कि रिहायशी इलाक़े में दो लाख 50 हज़ार लीटर की क्षमता वाली पानी की टंकी गिरने से कम से कम 12 लोगों को चोटें लगी हैं.

    मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    उन्होंने कहा, "घटना बड़ी है इसलिए अभी हमलोग देख रहे हैं कि कोई अंदर दबा न हो. उसके लिए हमारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है. इसमें फ़ायर की टीम पुलिस और जल निगम की टीम काम कर रही है."

    "इस दौरान हमने आर्मी की भी मदद मांगी है."

    मथुरा के एसएसपी शैलेष पांडे ने बताया, "अभी हमारा पहला फोकस मलबे को हटाना है ताकि ये देखा जा सके कि कहीं कोई इसमें फंसा न हो."

    एसएसपी ने बताया, "स्थानीय मकानों का सर्वे कर लिया गया है कोई भी आदमी लापता नहीं है. फिर भी एहतियात के तौर पर मलबा हटाकर देखना आवश्यक है. फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है."

    वहीं बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने बताया, "बरसात हो रही थी. इसी दौरान जल निगम द्वारा बनाई गई पानी की टंकी गिर गई है. हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए भेजा गया है. पहली प्राथमिकता यह है उन्हें उपचार अच्छे से मिले."

    हादसे में आसपास मौजूद घर भी पानी की टंकी के मलबे की चपेट में आए हैं, जिसकी वजह से बच्चे समेत कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं.

  2. टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का एलान

    बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी का ऐलान किया है.

    बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी सूचना दी.

    उन्होंने लिखा, "मुझे आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है."

    "भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में ख़ास प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया है. सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ़ को शानदार उपलब्धि के लिए बाधाई."

    बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 7 रनों से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने क़रीब 17 साल बाद यह ख़िताब अपने नाम किया है.

    टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को आईसीसी की तरफ़ से करीब 20 करोड़ रुपए की प्राइज़ मनी दी गई है.

  3. विराट और रोहित के संन्यास पर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने क्या कहा

    भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने टीम को बधाई दी है.

    उन्होंने कहा, "बहुत ख़ुशी की बात है. मेरे लिए नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए बहुत बड़ी ख़ुशी की बात है और होनी भी चाहिए क्योंकि बहुत लंबे अरसे के बाद हम फ़ाइनल जीते हैं."

    "मुबारक हो टीम इंडिया. भारतीय टीम के जितने भी फ़ैन्स हैं आप सभी को मुबारक."

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने पर उन्होंने कहा कि दोनों ने जो देश के लिए किया है हमेशा याद रखा जाएगा.

    उन्होंने कहा, "देखिए ये फ़ैसला तो उनका है. बहुत इमोशनल टाइम है. बहुत अच्छी सर्विस की है दोनों ने देश के लिए और दोनों ने बहुत अच्छी इनिंग्स खेली हैं. दोनों ने रिकॉर्ड्स बनाए हैं. दोनों को धन्यवाद."

    "आपने जो अपने देश के लिए किया है वो हमेशा याद रखा जाएगा. आप दोनों को टी20 में मिस करेंगे, लेकिन एक ही चीज़ बोलना चाहूंगा. आगे के लिए गुड लक."

    विराट और रोहित के अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

  4. रवीन्द्र जडेजा के अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास पर बोले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवीन्द्र जडेजा के संन्यास की घोषणा के बाद उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

    प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "एक ऑलराउंडर के तौर पर आपने शानदार प्रदर्शन किया है."

    "क्रिकेट प्रेमी आपकी स्टाइलिश बल्लेबाज़ी, स्पिन और शानदार फ़ील्डिंग की प्रशंसा करते हैं."

    उन्होंने लिखा, "पिछले कुछ सालों में किए गए शानदार टी20 प्रदर्शनों के लिए धन्यवाद. आपकी आगे की ज़िंदगी के लिए मेरी शुभकामनाएं."

    रवीन्द्र जडेजा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

    टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच में जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

    पीएम मोदी ने मैच की जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों से फ़ोन पर बात की थी और रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थीं.

  5. प्रेसिडेंशियल डिबेट के प्रदर्शन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन किसे भरोसा दिला रहे हैं?, सोफ़िया फ़ेरा सैंटोस, बीबीसी न्यूज़

    अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव नवंबर में होने वाला है. प्रेसिडेंशियल डिबेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.

    डिबेट में ख़राब प्रदर्शन के बाद उनकी उम्मीदवारी को लेकर चिंता बढ़ गई है.

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी पार्टी के डोनर्स (चंदा देने वाले) को आश्वासन दिया है कि वो अभी भी डोनाल्ड ट्रंप से चुनाव जीत सकते हैं.

    81 वर्षीय राष्ट्रपति ने शनिवार को न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में चुनावी कैंपेन के लिए पैसा जुटाने के लिए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और सीएनएन की प्रेसिडेंशियल डिबेट में अपने प्रदर्शन का बचाव किया.

    एक कार्यक्रम में बाइडन ने कहा, "गुरुवार की रात मेरे लिए अच्छी नहीं रही, लेकिन ट्रम्प का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं था."

    उन्होंने कहा, "मैं आपसे वादा करता हूं कि हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं."

    प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडन का प्रदर्शन ख़राब था. उनके द्वारा दिए गए उत्तर प्रभावी नहीं थे. इसके बाद कुछ डेमोक्रेट के बीच इस बात को लेकर भय पैदा हो गया कि वो इस चुनाव को लड़ने के लिए सही उम्मीदवार हैं भी या नहीं.

    राष्ट्रपति का कहना है कि वो इन चिंताओं को समझ रहे हैं, लेकिन उन्होंने संघर्ष करने का फ़ैसला किया है.

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, रवींद्र जडेजा ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा

    भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है.

    उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं भरे दिल से अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कहता हूं."

    "गर्व से सरपट दौड़ने वाले घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. और क्रिकेट के दूसरे फॉर्मेट में भी ऐसा करना जारी रखूंगा."

    उन्होंने लिखा, "टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा है. मैं अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के शिखर पर हूं. आप सभी की यादों, प्रोत्साहित करने और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद."

    बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 7 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम ने क़रीब 17 सालों बाद यह ख़िताब अपने नाम किया. रवीन्द्र जडेजा भी भारतीय टीम का हिस्सा थे.

    मैच ख़त्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

  7. ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में अब दोबारा क्यों होगा मतदान?

    ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी नेता को बहुमत नहीं मिला. अब देश में 5 जुलाई को एक बार फिर चुनाव कराया जाएगा.

    ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में एकमात्र सुधारवादी उम्मीदवार ने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया है. मसूद पेज़ेशकियान ने समर्थकों से आग्रह किया है कि वे अगले शुक्रवार को दूसरे दौर के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

    उन्होंने लोगों से कहा कि देश को ग़रीबी, झूठ, भेदभाव और अन्याय से बचाएं.

    शुक्रवार के चुनाव में मसूद पेज़ेशकियान को सबसे अधिक वोट मिले, लेकिन वो बहुतम से पीछे रह गए. जीतने के लिए 50 फ़ीसदी वोटों की ज़रूरत होती है.

    शुक्रवार को मतदान काफ़ी कम हुआ. संवाददाताओं का कहना है कि इससे ईरान की सरकार प्रणाली के प्रति बढ़ते असंतोष का पता चलता है.

    कट्टरपंथी उम्मीदवार सईद जलीली और प्रतिद्वंद्वी मसूद पेज़ेशकियान, जिन्हें सुधारवादी माना जाता है, दोनों राष्ट्रपति पद की दौड़ में बहुमत हासिल करने में विफल रहे.

    अब ईरान में दोबारा चुनाव होगा. ईरान के आंतरिक मंत्रालय ने पुष्टि की कि 5 जुलाई को दोबारा चुनाव होगा.

    ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद ईरान में राष्ट्रपति का पद ख़ाली हो गया था. इस पद को भरने के लिए ईरान में चुनाव कराए जा रहे हैं.

  8. भारतीय थल सेना के नए प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाला पदभार

    भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे प्रमुख आज यानी रविवार को रिटायर्ड हो गए.

    जनरल उपेंद्र द्विवेदी अब भारतीय सेना के नए प्रमुख होंगे.

    रिटायर्ड जनरल मनोज पांडे ने 30 अप्रैल 2022 को भारतीय सेना का सर्वच्च पद "चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ" का पद ग्रहण किया था.

    इंडियन आर्मी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "राष्ट्र की सेवा में उनका चार दशकों से अधिक का असाधारण और शानदार करियर, भारतीय सेना पर गहरा प्रभाव डालने वाले उनके अटूट समर्पण और प्रेरणादायक नेतृत्व का प्रमाण है."

    जनरल उपेंद्र द्विवेदी अब भारतीय सेना के 30वें चीफ़ ऑफ़ आर्मी स्टाफ़ बनाए गए हैं.

  9. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के ऐलान पर बोले गौतम गंभीर

    टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम को बधाई दी है.

    उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने पर भी टिप्पणी की है.

    गौतम गंभीर ने कहा, “पूरा देश ख़ुश है. मैं राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और पूरी टीम को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने ऐसी उपलब्धि हासिल की.”

    रोहित शर्मा और विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने पर गंभीर ने कहा कि विश्व कप की जीत के साथ इससे बेहतर क्या हो सकता है जो आप अपना टी-20 करियर समाप्त करें.

    उन्होंने कहा, “दोनों बेहद महान खिलाड़ी हैं और भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है. मैं उन्हें बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं. वे वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे और मुझे पूरी उम्मीद है कि वो देश और टीम के लिए ऐसे ही अपना योगदान देना जारी रखेंगे.”

  10. नाइजीरिया में सीरियल ब्लास्ट से 18 लोगों की मौत, 30 घायल

    नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी बोर्नो प्रांत में एक के बाद एक हुए विस्फ़ोटों में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है जबकि 30 लोग घायल हुए हैं.

    प्रशासन ने कहा है कि शनिवार को 18 मौतों की पुष्टि हुई है, जिनमें बच्चे, वयस्क और गर्भवती महिलाएं शामिल हैं.

    कुछ स्थानीय मीडिया में हताहतों की संख्या कहीं अधिक बताई जा रही है. नाइजीरिया के अख़बारों में 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

    अधिकारियों के अनुसार शनिवार को संदिग्ध रूप से एक शादी समारोह में हुए विस्फ़ोटों में छह लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.

    सरकारी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा कि एक शादी समारोह, अंतिम संस्कार के दौरान और ग्वोज़ा क़स्बे में एक अस्पताल में संदिग्ध आत्मघाती विस्फ़ोट हुए हैं.

    बोर्नो प्रांत पिछले 15 सालों से बोको हरम इस्लामी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ संघर्ष का केंद्र रहा है, जिसकी वजह से 40 हजार लोग मारे जा चुके हैं और 20 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.

  11. आरक्षण की 50 फीसदी सीमा हटाने के बारे में क्या बोली कांग्रेस

    कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा है कि उनकी पार्टी संविधान में संशोधन की मांग कर रही है ताकि एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाई गई 50 फीसदी की सीमा ख़त्म की जा सके.

    समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, ''जनता दल (यूनाइटेड) ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है. इसने सिर्फ कैटेगरी के स्टेटस के बारे में प्रस्ताव पारित किया है. प्रस्ताव पारित करना बहुत आसान है लेकिन क्या वे पटना और दिल्ली में अपने सहयोगी दल भाजपा पर दबाव डालेंगे? क्या नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से कहेंगे कि हम आपका समर्थन कर रहे हैं हमें विशेष राज्य का दर्जा दीजिए, जाति जनगणना करवाइए और आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटाइए."

    उन्होंने कहा कि जेडी (यू) इस पर चुप है. कहना आसान है. करना बहुत कठिन.

  12. फ़्रांस आम चुनाव में धुर दक्षिणपंथियों को इतिहास रचे जाने की उम्मीद

    फ़्रांस में आज आम चुनाव हो रहे हैं जिसके नतीजे ऐतिहासिक हो सकते हैं, क्योंकि आधुनिक समय में दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली अभूतपूर्व रूप से सत्ता के क़रीब पहुंचती नज़र आ रही है.

    मैरीन ली पेन और जॉर्डन बारडेला की पार्टी नेशनल रैली यूरोपीय चुनावों में जीत के बाद के तीन हफ़्तों में हुए चुनावी सर्वे में काफ़ी आगे रही है.

    इस अहम चुनाव में 4.9 करोड़ मतदाताओं में मतदान प्रतिशत अधिक रहने की उम्मीद की जा रही है.

    यह दो चरणों का चुनाव है और अगले रविवार को दूसरे चरण के बाद ही नेशनल असेंबली की 577 सीटों पर अंतिम फैसला होगा.

    इस चुनाव में प्रचार केवल 20 दिन ही चला और इसका भी नेशनल रैली को फ़ायदा हुआ, जिसने अप्रवासन, अपराध और असुरक्षा को लेकर अपने मौजूदा रुख़ में तेज़ी से परिवर्तन किया.

    साथ ही पार्टी ने जीवन यापन के संकट को दूर करने के लिए टैक्स में कटौती की बात कही है.

    जॉर्डन बारडेला नेशनल रैली के फ़र्स्ट प्राइम मिनिस्टर बनना चाहते हैं और उनकी पार्टी पहले चरण में दर्जनों क्षेत्रों में अपनी सीधी जीत को लेकर आश्वस्त है.

    लेकिन उनका कहना है कि वो तभी इस पद को स्वीकार करेंगे जब उनकी पार्टी 289 सीटों के पूर्ण बहुमत को हासिल करेगी.

    अगर ऐसा नहीं होगा तो त्रिशंकु संसद होगी और यह उनके लिए हार होगी.

    रविवार की शाम जैसे ही पहले चरण के नतीजे आते हैं, नेशनल पार्टी के विरोधी तय करेंगे कि अंतिम लड़ाई में वे पूरे फ़्रांस में किसका समर्थन करेंगे, ताकि पूर्ण बहुमत हासिल करने की नौबत न आए.

  13. चुनावी जीत के बाद पहली ‘मन की बात’, क्या बोले पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों में जीत के बाद पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम किया.

    उन्होंने कार्यक्रम में केरल और मानसून के कनेक्शन की बात की.

    पीएम मोदी ने कहा कि मानसून के आते ही छाते की याद आ जाती है, लेकिन किसी को यह शायद ही पता हो की केरल में सबसे ज्यादा अलग तरह के छाते बनाए जाते है.

    उन्होंने कहा कि वहां की आदिवासी महिलाओं की मेहनत ही है, जो इतने सुंदर छाते बनाती हैं.

    पीएम मोदी ने कहा, ''मैंने सभी देशवासियों से, दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं."

    उन्होंने कहा, "मुझे ये देखकर बहुत खुशी हो रही है कि मां की स्मृति में या उनके सम्मान में पेड़ लगाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है.''

    पीएम मोदी के मन की बात का पिछला प्रसारण इस साल 25 फरवरी को हुआ था. लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से ये रोक दिया गया था.

    रविवार को पीएम के ‘मन की बात’ का 111वां प्रसारण हुआ.

  14. पीएम मोदी ने टीम इंडिया से फोन पर की बात, रोहित-विराट से क्या बोले

    टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की जीत के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम से फोन पर बात की.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने कप्तान रोहित शर्मा को उनके शानदार नेतृत्व के लिए बधाई दी.

    पीएम ने विराट कोहली की भी शानदार इनिंग को लेकर तारीफ़ की.

    पीएम मोदी ने सूर्यकुमार यादव को भी उनके शानदार कैच के लिए सराहा. सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर डेविड मिलर का अविश्वसनीय कैच पकड़ा था, जिसने मैच का रुख़ भारत की ओर मोड़ दिया था.

    उन्होंने शानदार गेंदबाजी लिए जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को भी सराहा.

    पीएम मोदी ने कोच राहुल द्रविड़ का भी शुक्रिया अदा किया. राहुल द्रविड़ ने इस मैच के बाद भारत के चीफ कोच का पद छोड़ दिया है.

  15. यूक्रेन पर नए हमलों के बाद जेलेंस्की ने लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार मांगे

    यूक्रेन पर एक मिसाइल हमले में दो बच्चों समेत 11 लोगों के मारे जाने के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक बार फिर लंबी रेंज के हथियारों के लिए अपील की है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ''हमारे शहर और लोग हर दिन रूसी हमले झेल रहे हैं, लेकिन रूसी मिसाइल लॉन्चरों को तबाह कर हम इस मुसीबत से पार पा सकते हैं. हालांकि इसके लिए यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों की जरूरत होगी. इसके साथ ही आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम भी बढ़ाने होंगे.''

    शनिवार को यूक्रेन के सुदूर इलाके जपोरियाज़िया के विलनियांस्क पर रूसी हमलों में 11 नागरिकों की मौत हो गई और 37 घायल हो गए.

    इसके बाद ज़ेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों की मांग की है.

  16. टीम इंडिया की कोचिंग छोड़ने के बाद भारत की जीत पर क्या बोले राहुल द्रविड़

    भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग छोड़ने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा है कि टीम ने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया.

    उन्होंने इस जीत को संभव बनाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा, टीम और सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया.

    राहुल द्रविड़ ने कहा, ''एक खिलाड़ी के रूप में, मैं ट्रॉफी (विश्व कप) नहीं जीत पाया. मैं इतना भाग्यशाली नहीं था लेकिन जब भी मैं खेला तो मैंने अपना बेहतरीन दिया. ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो विश्वकप नहीं जीत पाए. लेकिन मैं भाग्यशाली था कि मुझे भारतीय टीम का कोच बनने का मौका मिला.''

    उन्होंने कहा, ''मैं भाग्यशाली था कि हमारे खिलाड़ियों के इस ग्रुप ने जीत को संभव बनाया. मुझे, रोहित और इस टीम के साथ काम करना अच्छा लगा. मुझे खुशी है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया."

    "मैं भाग्यशाली था कि मुझे कोचों और सहयोगी स्टाफ का एक ग्रुप मिला, जिनकी बदौलत हमें ये विश्व कप हासिल हो सका.''

  17. उम्र पर सवाल उठाने वालों को बाइडन ने दिया जवाब, कहा- फिर एक बार जीतूंगा

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी उम्र को लेकर की गई आलोचनाओं का जवाब दिया है. उन्होंने भाषण में अपने समर्थकों से कहा कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वही जीतेंगे.

    दरअसल पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट में कमजोर प्रदर्शन की वजह से उनके समर्थकों के बीच ये अंदेशा जताया जा रहा था कि शायद वो चुनाव में जीत न पाएं.

    बाइडन ने कहा, ''मैं जानता हूं कि देश की सेवा करने के लिहाज से युवा नहीं हूं. मैं अब उतनी आसानी से चल नहीं पाता हूं. मैं पहले जैसी बहस भी नहीं कर पाता, लेकिन मैं जानता हूं उसे जानता हूं. मैं जानता हूं कि सच कैसे बोला जाए और मैं जानता हूं कि ये काम कैसे किया जाता है.''

    81 साल के बाइडन ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है और पूरे दिलो दिमाग से वे जानते हैं कि वो एक और कार्यकाल पूरा कर सकते हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि वो एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे.

    रेले शहर में उनके इस भाषण के बाद उनके समर्थक ‘और चार साल और चार साल के नारे लगा रहे थे.'

  18. टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान करने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा

    वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान करने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि समय का एक चक्र पूरा हो गया है.

    अपने संन्यास और भारतीय टीम की जीत पर समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''किसी ने अभी-अभी मुझ से कहा कि जब मैंने 2007 में भारत की ओर से खेलना शुरू किया था तो देश ने वर्ल्ड कप जीता था. अब मैं वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट छोड़ रहा हूं.''

    उन्होंने कहा, ''जब मैं पहली बार 2007 में भारत के लिए खेला था तो आयरलैंड गया था. वहां हमने 50 ओवरों का मैच खेला था. इसके तुरंत बाद हम दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप खेलने गए. हम उस समय भी जीते थे और इस बार भी जीते हैं. इस तरह समय का एक चक्र पूरा हो गया है.''

    शनिवार को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका का हराने के बाद पूरी दुनिया के दिगग्ज खिलाड़ियों और क्रिकेट फैन्स की ओर से रोहित शर्मा को बधाइयां मिल रही हैं.

    भारत 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप फतह कर फिर से चैंपियन बना है.

    भारत पिछले 17 सालों में तीन वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुका है. इनमें दो टी20 और एक वनडे कप शामिल है.

  19. टी20 वर्ल्ड कप: भारत की जीत पर जश्न का माहौल, आतिशबाजी और बधाइयों का दौर जारी

    टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की जीत के बाद देश भर में जश्न का माहौल है.

    शनिवार की रात को जैसे ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज की, वैसे ही राजधानी दिल्ली समेत देश के बड़े-छोटे शहरों में क्रिकेट फैंस सड़कों पर निकल आए.

    सड़कों पर जमा लोगों ने ढोल-ताशे बजा कर और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया. लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे थे और एक दूसरे को बधाई दे रहे थे.

    दिल्ली में इंडिया गेट पर हजारों क्रिकेट फैन्स जमा हो गए. वो तिरंगा लहराते हुए नाच और गा रहे थे. दिल्ली में क्रिकेट प्रेमियों के इस हुजूम को नियंत्रित करने के लिए सड़कों पर पुलिस बल उतारना पड़ा.

    मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी क्रिकेट प्रेमियों का जश्न दिखा. भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, पटना, रांची जैसे शहरों में क्रिकेट फैन्स का जश्न देखते ही बनता था.

    शनिवार को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को 7 रनों से हरा दिया.

    भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुक़सान पर 176 रन बनाए.

    दक्षिण अफ़्रीका की टीम को जीत के लिए 177 रन चाहिए थे, लेकिन दक्षिण अफ़्रीका की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खो कर 169 रन ही बना सकी.

  20. पीएम मोदी ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर दी बधाई, कहा-एक भी मैच हारे नहीं, ये छोटी उपलब्धि नहीं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनी भारतीय टीम को बधाई दी है.

    पीएम मोदी ने इस जीत पर खुशी जताते हुए कहा, "चैंपियंस! हमारी टीम स्टाइल में टी20 विश्व कप घर लाती है! हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है. ये मैच ऐतिहासिक था.''

    पीएम मोदी ने कहा, "टीम इंडिया को इस भव्य जीत के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई. आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव, गली और मोहल्ले में आपने कोटि-कोटि देशवासियों का दिल जीत लिया."

    पीएम ने कहा, ''ये टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखा जाएगा. इतने सारे देश, इतनी सारी टीमें और आपने एक भी मैच हारा नहीं, ये छोटी उपलब्धि नहीं है. आपने क्रिकेट जगत के हर महारथी और बॉल को खेला और शानदार विजय हासिल की. इसने आपके हौसले को बुलंद किया और इस टूर्नामेंट को भी रोचक बना दिया. मैं आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं."