यूपी: मथुरा में पानी की टंकी गिरने की वजह से तक़रीबन 12 लोग घायल

इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश के मथुरा के कृष्णा विहार कोलोनी में पानी की टंकी गिरने से 12 लोग घायल हुए हैं.
ये घटना रविवार शाम 6 बजे की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया कि रिहायशी इलाक़े में दो लाख 50 हज़ार लीटर की क्षमता वाली पानी की टंकी गिरने से कम से कम 12 लोगों को चोटें लगी हैं.
मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उन्होंने कहा, "घटना बड़ी है इसलिए अभी हमलोग देख रहे हैं कि कोई अंदर दबा न हो. उसके लिए हमारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है. इसमें फ़ायर की टीम पुलिस और जल निगम की टीम काम कर रही है."
"इस दौरान हमने आर्मी की भी मदद मांगी है."

इमेज स्रोत, ANI
मथुरा के एसएसपी शैलेष पांडे ने बताया, "अभी हमारा पहला फोकस मलबे को हटाना है ताकि ये देखा जा सके कि कहीं कोई इसमें फंसा न हो."
एसएसपी ने बताया, "स्थानीय मकानों का सर्वे कर लिया गया है कोई भी आदमी लापता नहीं है. फिर भी एहतियात के तौर पर मलबा हटाकर देखना आवश्यक है. फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है."

इमेज स्रोत, ANI
वहीं बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने बताया, "बरसात हो रही थी. इसी दौरान जल निगम द्वारा बनाई गई पानी की टंकी गिर गई है. हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए भेजा गया है. पहली प्राथमिकता यह है उन्हें उपचार अच्छे से मिले."
हादसे में आसपास मौजूद घर भी पानी की टंकी के मलबे की चपेट में आए हैं, जिसकी वजह से बच्चे समेत कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं.

























