हमास ने कहा- वो अगले नोटिस तक बंधकों की रिहाई रोक रहा है

इमेज स्रोत, EPA
इसराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते को लेकर नई मुश्किल सामने आई है.
हमास ने कहा कि वो फिलहाल बंधकों की रिहाई को रोक रहा है. हमास ने आरोप लगाया है कि इसराइल युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है.
हमास ने अपने बयान में कहा, "पिछले तीन हफ्ते में हमारे नेतृत्व ने देखा कि दुश्मन बार-बार युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है और समझौते की शर्त को नहीं मान रहा है. "
"इन उल्लंघनों में विस्थापित फ़लस्तीनियों की उत्तरी ग़ज़ा में वापसी में हो रही देरी शामिल है."
इसके अलावा हमास ने ग़ज़ा पट्टी में कई इलाकों में गोलीबारी करने का भी आरोप लगाया है.
हालांकि मामले पर अभी तक इसराइल ने कुछ नहीं कहा है.
योजना के मुताबिक, बंधकों की अगली रिहाई शनिवार को होनी थी


















