हमास ने कहा- वो अगले नोटिस तक बंधकों की रिहाई रोक रहा है

इसराइल और हमास के बीच हुआ युद्धविराम समझौते को लेकर नई मुश्किल सामने आई है.

सारांश

लाइव कवरेज

हिमांशु दुबे और अश्वनी पासवान

  1. हमास ने कहा- वो अगले नोटिस तक बंधकों की रिहाई रोक रहा है

    हमास

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, हमास ने इसराइली बंधक ओहद बिन अमी (बीच में) को शनिवार को रिहा किया था

    इसराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम समझौते को लेकर नई मुश्किल सामने आई है.

    हमास ने कहा कि वो फिलहाल बंधकों की रिहाई को रोक रहा है. हमास ने आरोप लगाया है कि इसराइल युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है.

    हमास ने अपने बयान में कहा, "पिछले तीन हफ्ते में हमारे नेतृत्व ने देखा कि दुश्मन बार-बार युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है और समझौते की शर्त को नहीं मान रहा है. "

    "इन उल्लंघनों में विस्थापित फ़लस्तीनियों की उत्तरी ग़ज़ा में वापसी में हो रही देरी शामिल है."

    इसके अलावा हमास ने ग़ज़ा पट्टी में कई इलाकों में गोलीबारी करने का भी आरोप लगाया है.

    हालांकि मामले पर अभी तक इसराइल ने कुछ नहीं कहा है.

    योजना के मुताबिक, बंधकों की अगली रिहाई शनिवार को होनी थी

  2. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  3. ट्रंप ने कहा- उनके 'ग़ज़ा प्लान' में फ़लस्तीनियों के पास ग़ज़ा लौटने का अधिकार नहीं होगा

    डोनाल्ट ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ट ट्रंप ग़ज़ा को लेकर ऐसी योजना की बात कर रहे हैं, जिसका फ़लस्तीनियों समेत कई अरब देशों ने विरोध किया

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ग़ज़ा को लेकर उनकी योजना में फ़लस्तीन के लोगों के पास ग़ज़ा लौटने का कोई अधिकार नहीं होगा.

    फ़ॉक्स न्यूज़ ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी 'ग़ज़ा योजना' पर बात की है.

    ट्रंप ने इस 'ग़ज़ा योजना' की घोषणा पिछले हफ़्ते इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के साथ एक मीटिंग के दौरान की थी, इसमें उन्होंने कहा था कि ग़ज़ा के विकास के लिए पूरी नागरिक आबादी को इलाक़े से हटाना शामिल होगा.

    फॉक्स न्यूज़ के वीडियो क्लिप में ट्रंप को यह कहते सुना जा सकता है कि फ़लस्तीनियों को बेहतर घर बनाकर दिए जाएंगे, जो उस जगह से थोड़ी दूरी पर होगा, जहां वो अभी हैं.

    हलांकि उन्होंने लोगों को बसाए जाने वाली किसी जगह का नाम नहीं लिया है.

    ट्रंप के इस प्रस्ताव को अरब देशों के साथ-साथ ज़्यादातर देशों ने नामंज़ूर कर दिया है.

  4. 'आप' विधायक अमानतुल्लाह ख़ान के घर पर क्यों पहुँची पुलिस?

    अमानतुल्लाह ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमानतुल्लाह ख़ान

    दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान के घर पर पुलिस के पहुँचने के मामले पर डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार ने प्रतिक्रिया दी.

    रवि कुमार ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "क्राइम ब्रांच की एक टीम प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर शाहबाज ख़ान को पकड़ने के लिए आई थी. पूछताछ के दौरान अमानतुल्लाह ख़ान अपने समर्थकों के साथ आए और उसे (शाहबाज ख़ान) छुड़वा लिया."

    "इसके बाद वो (शाहबाज़ ख़ान) फरार हो गया. इस पर हम क़ानूनी कार्रवाई कर रहे हैं."

    पुलिस क्या विधायक के घर भी गई थी? इसके जवाब में रवि कुमार ने कहा, "उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है."

  5. असम में रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज, क्या बोले सीएम हिमंत बिस्वा सरमा?

    असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यूट्यूबर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य के ख़िलाफ़ गुवाहाटी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

    सीएम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.

    उन्होंने कहा कि इन सभी के ख़िलाफ़ 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नाम के शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

    यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया की एक टिप्पणी पर उनकी आलोचना हो रही है.

    इस मामले में रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी है.

    उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा, ''मेरा कमेंट सही नहीं था और फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी विशेषज्ञता नहीं है. मैं इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं दूंगा."

    "मैं बस सभी से माफी मांगना चाहता हूं. जो हुआ वह कूल नहीं था. परिवार की बेइज्जती मैं नहीं करूंगा. मैंने मेकर्स से कह दिया है कि विवादित टिप्पणी को हटा दिया जाए."

    ये भी पढ़ें-

  6. सलमान रुश्दी पर हमले के मामले में अभियुक्त का ट्रायल शुरू

    सलमान रुश्दी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, उपन्यासकार सलमान रुश्दी पर 2022 में जानलेवा हमला हुआ था

    लेखक सलमान रुश्दी पर हमले के अभियुक्त हादी मतार का अमेरिका के न्यूयॉर्क में ट्रायल शुरू हो गया है.

    हादी मतार पर इसके अलावा कई और आरोप लगाए गए हैं. उन पर लेबनान स्थित चरमपंथी समूह हिज़्बुल्लाह की सहायता करने का भी आरोप है.

    भारत में जन्मे ब्रिटिश उपन्यासकार सलमान रुश्दी के उपन्यास 'सैटेनिक वर्सेज़' के प्रकाशन के दशकों बाद 12 अगस्त, 2022 को उन पर जानलेवा हमला हुआ था,

    हमले के बाद सलमान रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई थी.

    यह हमला अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम के मंच पर चाकू से किया गया था.

  7. दिनभर- पूरा दिन, पूरी, ख़बर लाइव सुनिए

    दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर
    इमेज कैप्शन, दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर

    'दिनभर- पूरा दिन, पूरी, ख़बर' मोहन लाल शर्मा और सुमिरन प्रीत कौर से यहां लाइव क्लिक करके सुनिए.

  8. जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाक़ात, क्या चर्चा हुई?

    उमर अब्दुल्लाह और अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को मुलाक़ात की.

    उमर अब्दुल्लाह ने न्य़ूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देने और सुरक्षा पर उनसे (अमित शाह) बात हुई. तीन मार्च को हमारा बजट सत्र है तो इस पर बात हुई है."

    गृह मंत्री कार्यालय ने भी इस मुलाक़ात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उमर अब्दुल्लाह और अमित शाह की तस्वीर पोस्ट की.

    अगस्त 2019 में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया था. जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था.

  9. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा के शतक पर मुथैया मुरलीधरन ने क्या कहा?

    मुथैया मुरलीधरन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मुथैया मुरलीधरन

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे में शानदार शतक लगाया. इस पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने उनकी तारीफ़ की है.

    मुथैया मुरलीधरन ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "वो वर्ल्ड क्लास (रोहित शर्मा और विराट कोहली) खिलाड़ी है. क्लास स्थाई होती और फॉर्म अस्थाई होती है. रोहित ने शतक बनाया है और विराट कोहली भी फॉर्म में आ जाएंगे."

    उन्होंने कहा कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए इनका फॉर्म में होना ज़रूरी है.

    रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं थे. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले गए दूसरे वनडे में रविवार को उन्होंने 90 गेंदों में 119 रन की पारी खेली.

    रोहित शर्मा ने इससे पहले साल 2023 में वनडे विश्व कप के दौरान 11 अक्तूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था.

    ये भी पढ़ें-

  10. बेंगलुरु में चार लोगों पर चाकू से हमले करने के अभियुक्त की तलाश जारी, इमरान क़ुरैशी,बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी के लिए

    अभियुक्त पुलिस तलाश कर रही है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बेंगलुरु में एक शख्स ने चार लोगों पर चाकू से हमला किया (सांकेतिक फोटो)

    रविवार को देर शाम बेंगलुरु के पॉश इलाक़े इंदिरानगर में चार लोगों पर हुए चाकू से हमले के मामले में बेंगलुरु पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही है.

    चाकू के हमले में घायल हुए लोगों को मामूली चोट आई थी और उनका इलाज़ हुआ.

    26 वर्षीय अभियुक्त कंदाबा ने कुछ महीने पहले ही पुलिस को अंडरटेकिंग देकर अपने 'अच्छे व्यवहार' की बात कही थी.

    अभियुक्त का लोगों का मोबाइल फोन चोरी करने के कई मामलों का आपराधिक इतिहास रहा है. वो ज़मानत पर बाहर है.

    बीबीसी हिंदी से पुलिस अधिकारी ने कहा, "उसकी (अभियुक्त) अपने माता-पिता से लड़ाई हुई थी और उसने नशे में इस खतरनाक वारदात को अंजाम दिया."

    आरोप है कि अभियुक्त ने पानीपुरी खाई और जब दुकान वाले ने पैसे मांगे तो उसने चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद उसने एक अन्य पानीपुरी वाले से भी लड़ाई कर ली और उन पर भी चाकू से हमला कर दिया.

    इसके बाद उसने एक मोटरसाइकिल सवार पर भी चाकू से हमला किया.

    लोग चिल्लाने लगे तो अभियुक्त भाग गया और उसने रास्ते में सिक्योरिटी गार्ड पर भी हमला कर दिया.

  11. श्रीलंका में बिजली गुल के लिए मंत्री ने बंदर को क्यों ठहराया ज़िम्मेदार

    श्रीलंका में बिजली गुल के लिए मंत्री ने बंदर को ज़िम्मेदार ठहराया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कोलंबो के दक्षिण में स्थित एक पावर स्टेशन में बंदर घुस गया था (सांकेतिक फोटो)

    श्रीलंका सरकार के एक मंत्री ने रविवार को हुए देशव्यापी बिजली गुल के लिए एक बंदर को ज़िम्मेदार ठहराया है. वो कोलंबो के दक्षिण में स्थित एक पावर स्टेशन में घुस गया था.

    देश में बिजली बहाली की कोशिश हो रही है. इसमें जल शोधन संयंत्र और मेडिकल सेवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है.

    श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कुमार जयकोडी ने पत्रकारों से कहा, "बंदर हमारे ग्रिड ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया. इस कारण सिस्टम में असंतुलन पैदा हो गया."

    अधिकारियों ने कहा कि बिजली आने में कुछ घंटे लगेंगे.

    सोशल मीडिया पर कई लोग मामले में प्रशासन की आलोचना कर रहे हैं.

  12. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफ़े पर प्रियंका गांधी क्या बोलीं?

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी ने कहा कि एन बीरेन सिंह के इस्तीफ़े की लंबे समय से मांग हो रही थी

    मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से भाजपा के एन बीरेन सिंह के इस्तीफ़े पर केरल के वायनाड से कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी.

    प्रियंका गांधी ने कहा, "ये तो लंबे समय से लंबित था."

    मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से रविवार शाम को इस्तीफ़ा दिया है.

    मुख्यमंत्री ने अपने इस्तीफ़े में लिखा, ''अब तक मणिपुर के लोगों की सेवा करना सम्मान की बात रही है.''

    बीरेन सिंह ने रविवार को ही गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी.

    मणिपुर में मई 2023 से जातीय हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा का ये दौर बहुत लंबा चला जिसमें बड़े पैमाने पर कुकी और मैतेई समुदाय के कई लोगों की मौत हुई.

    विपक्ष काफ़ी समय से मुख्यमंत्री एन बीरन सिंह के इस्तीफ़ें की मांग कर रहा था.

    ये भी पढ़ें-

  13. ब्रिटिश सिंगर एड शीरन ने बेंगलुरु में स्ट्रीट शो को रोकने पर क्या कहा?

    एड शीरन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एड शीरन भारत दौरे पर हैं (फाइल फोटो)

    ब्रिटिश सिंगर एड शीरन का लाइव स्ट्रीट शो बेंगलुरु पुलिस ने रोकने के बाद कहा कि यह कार्यक्रम बिना अनुमति के हो रहा था.

    वहीं शीरन ने बाद में इंस्टाग्राम पर कहा कि हमारे पास अनुमति थी. उन्होंने कहा, "सब ठीक है और आज रात शो में मिलते हैं."

    एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें स्थानीय पुलिसकर्मी बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट में एड शीरन के स्ट्रीट शो को रोकते हुए दिख रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

    अधिकारियों ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि शीरन की टीम की ओर से शो के लिए अनुमति मांगी गई थी, लेकिन क्षेत्र में भीड़भाड़ से बचने के लिए इसे स्वीकार नहीं किया गया.

    ये भी पढ़ें-

  14. दिल्ली में हार के बाद संजय राउत की राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी को नसीहत, क्या कहा?

    शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संजय राउत

    शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने सोमवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं को नसीहत दी.

    उन्होंने कहा, “कांग्रेस और हम सब इंडिया अलायंस के पार्टनर हैं. कांग्रेस हमारा बड़ा पार्टनर है, सीनियर पार्टनर है, राष्ट्रीय पार्टनर है."

    "राहुल गांधी हमारे नेता हैं. लेकिन, हमारे जैसे जो लोग हैं, जो महाराष्ट्र में सालों-साल से हैं. अलायंस में साथ काम करते हैं और उनको लगता है कि यह सबकी ज़िम्मेदारी होती है.”

    राउत ने कहा, “खास कर जो बड़ा पार्टनर होता है, उसकी ज़िम्मेदारी होती है कि सबको साथ लेकर चले. यह ज़िम्मेदारी आपकी (कांग्रेस) भी थी. आपको बैठकर बात करना चाहिए थी. क्या हो गया? आम आदमी पार्टी ने सत्ता गंवाई और कांग्रेस को कुछ नहीं मिला.”

    उन्होंने कहा, “अगर दोनों (कांग्रेस और आप) बैठते तो बातचीत होती तो शायद मुझे लगता है कि जो जीत बीजेपी को मिली है, वो नहीं मिलती. अलायंस की राजनीति में अहंकार नहीं होना चाहिए. कांग्रेस को बड़े भाई की ज़िम्मेदारी बहुत संयम से निभानी चाहिए.”

  15. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता हिमांशु दुबेआप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

    अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली की अपनी सीट प्रवेश वर्मा से कैसे हार गए, जानिए अहम कारण

    अरविंद केजरीवाल की ज़िद और आईआईटी में पढ़ने के दौरान के क़िस्से

    मिल्कीपुर उपचुनाव: बीजेपी की जीत से क्या संकेत मिलते हैं?

    रोहित शर्मा ने 16 महीने बाद ऐसा क्या किया, जिसकी हर कोई कर रहा है तारीफ़

  16. फ़्रांस रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, एआई समिट में होंगे शामिल

    प्रधानमंत्री मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तीन दिवसीय यात्रा के लिए फ्रांस रवाना हो गए. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पेरिस में होने वाले एआई समिट में हिस्सा लेंगे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस समिट में दोनों देशों के नेता बिज़नेस लीडर्स को संबोधित करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि फ़्रांस यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका जाएंगे.

    प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों बुधवार को मार्सिले जाएंगे और वहां पहले विश्व युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों के सम्मान में बने मज़ारगेस युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे. इस युद्ध स्मारक की देखभाल कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव्स कमिशन करता है.

  17. सोनिया गांधी ने केंद्र से पूछा जनगणना कब होगी?

    सोनिया गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सोनिया गांधी

    कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने सोमवार को राज्यसभा में केंद्र सरकार से जनगणना को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि जनगणना में चार साल से ज़्यादा देर हो चुकी है.

    उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम सितंबर 2013 में यूपीए सरकार लाई थी. इसका मक़सद देश की 140 करोड़ जनता के लिए खाद्य और पोषण को सुनिश्चित करना था. इसने लाखों लोगों को भुखमरी से बचाया. ख़ासतौर पर कोविड-19 संकट के दौरान.”

    सोनिया गांधी ने कहा, “एनएफ़एसए के तहत, 75 फ़ीसदी ग्रामीण आबादी और 50 फ़ीसदी शहरी आबादी सब्सिडी के तहत अनाज प्राप्त करने के हकदार हैं. हालांकि, लाभार्थियों की संख्या अब भी 2011 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर तय होती है, जो अब एक दशक से ज़्यादा पुराना हो चुके हैं.”

    उन्होंने कहा, “आज़ाद भारत के इतिहास में यह पहली बार है, जब जनगणना में चार साल से ज़्यादा समय की देरी हो चुकी है. इसे साल 2021 में किया जाना था. मगर, अब भी जनगणना के बारे में कुछ साफ़ नहीं है कि यह कब होगी?”

  18. डोनाल्ड ट्रंप एक और टैरिफ की करेंगे घोषणा, जानिए किसे होगा नुकसान

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में आयात किए जाने वाले स्टील और एल्यूमिनियम पर 25 फ़ीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा करेंगे. ट्रंप के इस क़दम का असर सबसे ज़्यादा कनाडा पर पड़ेगा.

    दरअसल, कनाडा और मेक्सिको स्टील के व्यापार के मामले में अमेरिका के सबसे बड़े पार्टनर हैं. अमेरिका में एल्यूमिनियम भेजने वाला सबसे बड़ा सप्लायर कनाडा है.

    अपने पहले कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मेक्सिको और यूरोपियन यूनियन से स्टील आयात पर 25 फ़ीसदी और एल्यूमिनियम आयात पर 10 फ़ीसदी टैक्स लगाया था.

    मगर, एक साल बाद अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको से यह टैरिफ़ हटा दिए थे जबकि यूरोपियन यूनियन पर आयात कर 2021 तक लागू रहा था.

    डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा, “अगर कोई देश हमारे ऊपर टैक्स लगाएगा, तो हम भी उन पर टैक्स लगाएंगे.”

    हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वो किन देशों की बात कर रहे हैं.

    डोनाल्ड ट्रंप ने ये बातें रविवार को पत्रकारों से अपने विमान में कही, जब वे फ्लोरिडा से न्यू ऑर्लिन्स जा रहे थे.

  19. मणिपुर पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखी ये मांग

    जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जयराम रमेश

    मणिपुर के मुख्यमंत्री पद से बीरेन सिंह के इस्तीफ़े के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ मांगें की हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, “मणिपुर में बिगड़े हालात के ज़िम्मेदार केंद्रीय गृह मंत्री हैं, भूतपूर्व मुख्यमंत्री तो केवल कठपुतली थे. इस्तीफ़ा गृह मंत्री को देना चाहिए.”

    रमेश ने कहा, “प्रधानमंत्री विदेश जा रहे हैं, मगर 20 महीनों से मणिपुर नहीं गए हैं. हमारी मांग है कि गृह मंत्री इस्तीफ़ा दें और प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर जाएं. वहां के हालात को समझें और लोगों को भरोसा दिलाएं कि वो उनकी परवाह करते हैं.”

    उन्होंने कहा, “10 फ़रवरी को कांग्रेस मणिपुर विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली थी. मुख्यमंत्री ने जब देखा कि उनके विधायक ही साथ नहीं हैं, तो उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया. इसमें 20 महीने का वक़्त लगा.”

  20. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दिया स्थगन प्रस्ताव, अमेरिका से निर्वासित किए गए भारतीयों का मुद्दा

    मनीष तिवारी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मनीष तिवारी

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में सोमवार को स्थगन प्रस्ताव दिया है. उन्होंने अमेरिका से निर्वासित किए गए भारतीय नागरिकों के मामले में भारत सरकार की प्रतिक्रिया पर चर्चा करने की मांग की है.

    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दावा किया है कि अमेरिका के अनुमान के मुताबिक, लगभग सवा सात लाख भारतीय बिना दस्तावेज़ के अमेरिका में रह रहे हैं. फ़िलहाल क़रीब 24 हज़ार नागरिकों को डिटेंशन गृह में रखा गया है.

    वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव दिया है. उन्होंने महाकुंभ में हुई भगदड़ पर चर्चा की मांग की है.

    प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में पिछले दिनों भगदड़ मच गई थी. इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे, जबकि कुछ लोगों की मौत हो गई थी.

    इसके बाद इस मामले पर राजनीति गरमा गई.

    मनीष तिवारी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मनीष तिवारी