एयर इंडिया फ्लाइट 171 में क्रू मेंबर रहीं 25 साल की लैमनुनथेम सिंगसन का शव आज मणिपुर स्थित उनके मूल निवास लाया जा रहा है.
कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन सदर हिल्स के एक नेता ने बताया कि परिवारवालों के साथ आज दोपहर करीब 1 बजे लैमनुनथेम के पार्थिव शरीर को नागालैंड के दीमापुर हवाई अड्डे पर प्राप्त किया और अब सड़क मार्ग से कांगपोकपी लाया जा रहा है.उनके परिवार के लोगों के अनुसार शुक्रवार को मणिपुर के कांगपोकपी ज़िले में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कांगपोकपी शहर के वार्ड नंबर 8 में लैमनुनथेम के घर पर मौजूद स्थानीय पत्रकार केबी चोंगलोई ने बीबीसी को बताया,"जातीय हिंसा के चलते पैदा हुए मौजूदा माहौल के कारण लैमनुनथेम के शव को इंफाल की बजाय नागालैंड के दीमापुर के रास्ते लाया जा रहा है अभी उनके पार्थिव शरीर को घर पहुंचने में 3 से 4 घंटे और लगेंगे. कल दोपहर के बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा."
12 जून को गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर 171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें लैमनुनथेम बतौर क्रू मेंबर सवार थीं.
लैमनुनथेम के शव को उनके भाई से डीएनए पुष्टि के बाद बुधवार को उनके परिवार को सौंप दिया गया था. लैमनुनथेम के परिवार में मां के अलावा दो बड़े भाई और एक छोटा भाई है.उनके एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि दीमापुर से कोहिमा होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से वे लोग आज रात कांगपोकपी पहुंचेंगे.
दीमापुर से कांगपोकपी तक का सफ़र क़रीब 250 किलोमीटर है. लिहाजा परिवार के लोगों ने शुक्रवार को कंगपोकपी के एक सार्वजनिक क़ब्रिस्तान में अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है.
लैमनुनथेम का शव पहुंचने के बाद घर पर संवेदना सेवा के लिए कुछ कार्यक्रम रखे गए हैं. इसलिए उनका अंतिम संस्कार कल दोपहर बाद किया जाएगा.
इस समय लैमनुनथेम के घर पर सैकड़ों की भीड़ जुटी है. लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा के साथ कई तरह के प्रोग्राम कर रहें है.
इस प्लेन हादसे में जान गंवाने वाली सिंगसन की सहकर्मी 20 वर्षीय केबिन क्रू नगंथोई शर्मा का शव अब तक परिवारवालों को नहीं मिला है.
राजधानी इंफाल से महज 23 किलोमीटर दूर थौबल में नगंथोई के घर पर उनकी मां को रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
मैतेई समुदाय से ताल्लुक रखने वाली नगंथोई के एक रिश्तेदार का कहना है कि नगंथोई की बड़ी बहन गीतांजलि 13 जून से अहमदाबाद में है और डीएनए मिलाए जाने का इंतजार कर रही है.
गुजरात सरकार की एक जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए 210 मृतकों का डीएनए मैच कर लिया गया है और 187 शव उनके परिजन को सौंप दिए गए हैं.