You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

भूकंप प्रभावित म्यांमार और थाईलैंड में अभी भी जारी है बचाव अभियान

म्यांमार और थाईलैंड में राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. बचाव कर्मी मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं.

सारांश

लाइव कवरेज

अश्वनी पासवान और सुरभि गुप्ता

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  2. भूकंप प्रभावित म्यांमार और थाईलैंड में अभी भी जारी है बचाव अभियान

    म्यांमार और थाईलैंड में राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. बचाव कर्मी मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं.

    म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप के करीब 60 घंटे बाद मलबे से चार और लोगों को निकाला गया है.

    अधिकारियों ने बताया कि म्यांमार के सागाइंग इलाके में एक स्कूल की ढही इमारत से चार लोगों को बचाया गया है और एक शव बरामद किया गया है.

    28 मार्च को म्यांमार में आए भूकंप के कारण लगभग 1700 लोगों की मौत हुई है और 3,400 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

    म्यांमार में आए भूकंप के झटके उसके पड़ोसी देश थाईलैंड में भी महसूस किए गए थे. थाईलैंड में भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या 18 बताई जा रही है.

  3. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ईद की शुभकामनाएं देते हुए क्या बोले?

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों को ईद-उल-फ़ितर की शुभकामनाएं दी हैं.

    मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, "ईद-उल-फ़ितर खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है. ये त्यौहार सामाजिक एकता को मज़बूत करने के साथ ही, आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है."

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है.

    उन्होंने आगे कहा कि ईद पर सभी को सद्भाव और सामाजिक सौहार्द को मज़बूती देने का संकल्प लेना चाहिए.

  4. भूकंप प्रभावित म्यांमार में दुनिया भर से पहुंचे बचाव दल, इन देशों ने भेजी मदद

    म्यांमार में शुक्रवार, 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के तेज़ भूकंप के बाद दुनिया भर के देशों ने खोज और बचाव कार्यों में मदद के लिए यहां अपनी टीमें भेजी हैं.

    म्यांमार को मदद भेजने वाले देशों में अमेरिका, चीन, रूस, भारत, मलेशिया, हांगकांग, फिलिपिन्स, वियतनाम, इंडोनेशिया, आयरलैंड, दक्षिण कोरिया और न्यूज़ीलैंड शामिल हैं.

    चीन ने शनिवार को 82 लोगों की बचाव टीम म्यांमार भेजी.

    हांगकांग से सर्च और रेस्क्यू डॉग्स, खास तरह के उपकरण और लाइफ डिटेक्टर के साथ 51 लोगों की टीम रविवार को म्यांमार पहुंची.

    मलेशिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह आपदा राहत कार्यों के लिए म्यांमार में 50 लोगों की टीम भेजेगा.

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के मुताबिक 118 सदस्यों वाली इंडियन आर्मी फील्ड हॉस्पिटल यूनिट और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 80 सदस्यों की टीम म्यांमार भेजी गई है.

    भारतीय नेवी के जहाज़ आईएनएस सतपुरा और आईएनएस सावित्री के ज़रिए 40 टन मानवीय सहायता भेजी गई है. एस जयशंकर के मुताबिक़ म्यांमार को भेजी जा रही मदद अभी भी जारी है.

  5. महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस पर क्या कहा?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचे, जहां उन्होंने स्मृति मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. के बी हेडगवार और एमएस गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी.

    इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नींव रखी. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की 100 साल की यात्रा पर चर्चा की.

    बता दें कि साल 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करने जा रहा है.

    इस पर पीएम मोदी ने कहा, "जब संघ की स्थापना हुई, तब भारत की हालत भी अलग थी, और हालात भी अलग थे. 1925 से लेकर 1947 तक, वो समय संघर्ष का समय था. आज़ादी का बड़ा लक्ष्य देश के सामने था. आज संघ की 100 वर्षों की यात्रा के बाद देश फिर एक अहम पड़ाव पर है."

    उन्होंने कहा कि संघ की इतने वर्षों की तपस्या विकसित भारत का एक नया अध्याय लिख रही है.

  6. आईपीएल 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है. ये दिल्ली की लगातार दूसरी जीत है.

    विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया. हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई.

    हैदराबाद की ओर से सबसे ज़्यादा रन अनिकेत वर्मा ने बनाए. उन्होंने 41 गेंदों पर 6 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 74 रन बनाए.

    वहीं दिल्ली की टीम ने 164 रन का टारगेट 16 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया.

    टीम के ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने 50 रन और जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क ने 38 रन बनाए. वहीं अभिषेक पोरेल ने 34 रन, केएल राहुल ने 15 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 रन का योगदान दिया.

  7. गृह मंत्री अमित शाह का दावा- छत्तीसगढ़ में 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया, कहा- 'नक्सलवाद इतिहास बन जाएगा'

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ में 50 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर सरेंडर किया है.

    रविवार को अमित शाह ने एक्स पर इस संबंध में जानकारी देते हुए लिखा, "बहुत हर्ष का विषय है कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में 50 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया. हिंसा और हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने वालों का मैं स्वागत करता हूँ."

    उन्होंने आगे लिखा, "मोदी जी की नीति स्पष्ट है कि जो भी नक्सली हथियार छोड़कर विकास का मार्ग अपनाएँगे, उनका पुनर्वास कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा."

    शाह ने बाकी लोगों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि 31 मार्च, 2026 के बाद देश में नक्सलवाद केवल इतिहास बनकर रह जाएगा.

  8. अमित शाह की टिप्पणी पर तेजस्वी यादव बोले- 'लालू जी को गाली देना लोगों का फ़ैशन'

    राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव और मीसा भारती ने लालू यादव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है.

    बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "लालू जी को गाली देना लोगों का फै़शन है, इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला है. ये लोग झूठ बोलने आए हैं, झूठ बोलेंगे. ठगने का प्रयास करेंगे जुमलेबाज़ी करेंगे, फिर जहां चुनाव होगा, वहां चले जाएंगे."

    बता दें कि रविवार को बिहार के गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने लालू यादव और आरजेडी पर निशाना साधा था.

    अमित शाह ने कहा, "आरजेडी ने पूरे बिहार को तबाह करके रखा था. लालू यादव गौ माता का चारा भी खा गए."

    शाह ने कहा कि लालू यादव ने सिर्फ़ अपने परिवार को सेट करने का काम किया.

    अमित शाह की टिप्पणी पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा, "अमित शाह को पता होना चाहिए कि लालू जी जब रेल मंत्री थे, तब उन्होंने बिहार में 3 फैक्ट्रियां लगवाने का काम किया."

    उन्होंने आगे कहा, "जब बिहार में लालू-रबड़ी की सरकार थी, तब उन्होंने यहां 6 विश्वविद्यालय बनवाए थे. 7वीं यूनिवर्सिटी कोई नहीं है. अमित शाह को पटना आने से पहले कम से कम इसकी जानकारी ले लेनी चाहिए थी."

  9. ओडिशा: बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की दुर्घटना में एक यात्री की मौत, 8 घायल

    ओडिशा के कटक ज़िले में रविवार को 12551 कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

    कटक के डीएम दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि इस दुर्घटना में एक यात्री की मौत हुई है और 8 लोग घायल हुए हैं.

    उन्होंने कहा, "जिनकी मृत्यु हुई है, उनके बारे में चश्मदीदों ने बताया कि डिब्बों के पटरी से उतरने के दौरान कूदने के कारण उनकी मौत हुई."

    बता दें कि कटक में रविवार को 12551 बेंगलुरु-गुवाहाटी एसएमवीटी कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए.

    ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा के मुताबिक़ इसकी सूचना मिलते ही एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन, इमरजेंसी मेडिकल उपकरण रवाना कर दिया गया था.

  10. यूपी सरकार के मांस बिक्री पर बैन को लेकर संजय सिंह बोले- केएफ़सी, मैकडोनल्ड और शराब की दुकानें भी बंद कीजिए

    उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नवरात्रि के दौरान धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में संजय सिंह ने कहा, "योगी आदित्यनाथ इसमें दो चीजें और जोड़ दें. आसपास ऐसे रेस्टोरेंट जहां शराब बिकती हो, वो चाहे भाजपाइयों के हों या किसी के हों और जहां पर मीट, मुर्गा, मछली बिकेगा, चाहे वो केएफ़सी हो, मैकडोनल्ड हो, वो सब बंद कीजिए."

    संजय सिंह ने आगे कहा, "उत्तर प्रदेश में हाईवे पर 500 मीटर के अंदर आपको केएफ़सी, मैक्डोनल्ड और तमाम दुकानें देखने को मिलेंगी. शराब की दुकानें, केएफ़सी या मैक्डोनल्ड क्यों खुले रहने चाहिए? (प्रदेश सरकार) उसे भी बंद करवाए."

    बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर नवरात्रि के दौरान धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने की सूचना दी गई थी.

    इस पोस्ट में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे के बाहर भी कोई दुकानदार खुले में मांस नहीं बेचेगा और ये दुकानें लाइसेंस की शर्तों के मुताबिक़ ही चलेंगी.

    इसके अलावा राम नवमी के दिन मांस/मछली की सभी दुकानें बंद रहेंगी.

  11. म्यांमार: मांडले के पास 5.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया, बचाव कार्य में मुश्किलें बढ़ीं, बीबीसी बर्मीज़ सेवा

    म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के पास रविवार को फिर से भूकंप आया.

    दुनिया भर में भूकंपों पर नज़र रखने वाले यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक़ मांडले के उत्तर-पश्चिम में 28 किलोमीटर (17.4 मील) की दूरी पर, मट्टारा टाउनशिप में, 5.1 तीव्रता का भूकंप आया.

    मट्टारा के पास अमरपुरा के एक निवासी ने बीबीसी बर्मीज़ को बताया कि 28 मार्च को आए भूकंप के बाद से यह सबसे शक्तिशाली भूकंप था.

    बता दें कि म्यांमार में कल आधी रात के आसपास 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप दर्ज किया गया था.

    ताज़ा झटकों के कारण बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं.

    इस बीच म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या और बढ़ गई है. म्यांमार के सैन्य प्रमुख ने कहा कि लगभग 1,700 लोग मारे गए हैं और लगभग 3,400 लोग घायल हुए हैं.

  12. बिहार: गोपालगंज पहुंचे अमित शाह, लालू यादव पर क्या कहकर निशाना साधा?

    केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार के गोपालगंज पहुंचे. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लालू यादव पर निशाना साधा.

    अमित शाह ने कहा, "बिहार में चुनाव होने जा रहा है. बिहार को तय करना है कि हमें लालू-राबड़ी के 'जंगल राज' की ओर जाना है या मोदी जी और नीतीश कुमार के विकास के रास्ते पर जाना है."

    शाह ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार आने के बाद विकास की शुरुआत हुई.

    आरजेडी और लालू यादव को घेरते हुए अमित शाह बोले, "आरजेडी ने पूरे बिहार को तबाह करके रखा था. इतने घोटाले किए और शर्म भी नहीं आई...लालू यादव गौ माता का चारा भी खा गए. क्या बिहार फिर अपहरण, हत्या और भय के शासन में जाना चाहता है?"

    शाह ने कहा कि लालू यादव ने सिर्फ़ अपने परिवार को सेट करने का काम किया.

  13. ओडिशा: कटक में एसएमवीटी कामाख्या एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे

    ओडिशा के कटक ज़िले में रविवार को 12551 बेंगलुरु-गुवाहाटी एसएमवीटी कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. ईस्ट कोस्ट रेलवे के एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है.

    ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "11 बजकर 54 मिनट पर खुरदा रोड डिवीजन के निरगुंडी कंदरपुर सेक्शन में 12551 एसएमवीटी कामाख्या सुपरफास्ट एसी एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी."

    उन्होंने कहा कि जानकारी के मुताबिक़ 11 एसी कोच पटरी से उतर गए. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है.

    उन्होंने कहा, "जैसे ही हमें डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली तुरंत एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन, इमरजेंसी मेडिकल उपकरण रवाना कर दिया गया था. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. भारत सरकार और राज्य सरकार को भी सहायता के लिए सूचना दे दी गई है."

    ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

    भुवनेश्वर- 7205149591, 8114382371, 8455885999

    कटक- 8991124238

    खुरदा रोड-06742492245

    भद्रक- 9437443469

    जाजपुर क्योंझर रोड- 9124639558

  14. अभी तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं.

  15. आईपीएल: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर क्यों लगा 12 लाख का जुर्माना?

    मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर गुजरात टाइटन्स के ख़िलाफ़ हुए मैच में उनकी टीम के धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

    गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए आईपीएल के इस मैच में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटन्स के ख़िलाफ़ 36 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

    मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटन्स के 196 रन के जवाब में 20 ओवर में 160 रन ही बना सकी थी.

    ये भी पढ़ें-

  16. समय रैना के शो से विवादों में रहे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया बोले- पॉडकास्ट जल्द आएगा

    कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' में आपत्तिजनक सवाल करने के बाद विवादों में आए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि पिछले कई दिन मुश्किल भरे थे.

    रणवीर इलाहाबादिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर विवाद के बाद वीडियो अपलोड किया. इसमें वो कह रहे हैं, "मुझे कंटेंट क्रिएशन और देश के कल्चर से बहुत ज़्यादा प्यार है. इन दोनों वजहों से मैं इस फ़ुल स्टॉप के बाद नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूँ."

    "मुझे उम्मीद है कि आप मुझे और मेरी टीम को इस नए फेज़ में सपोर्ट करें. मैं बस यह कहना चाहूंगा कि थैंक यू एंड लव यू ऑल. अब से आपको एक नया रणवीर दिखेगा द रणवीर शो पर. द पॉडकास्ट विल रिटर्न वेरी सून."

    रणवीर इलाहाबादिया अपने पॉडकास्ट, द रणवीर शो के लिए जाने जाते हैं. इसमें वो नेता, अभिनेता और बिज़नेसमैन से लेकर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को गेस्ट के तौर पर बुलाते हैं.

    रणवीर इलाहाबादिया ने अपने समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा, "आपके पॉजिटिव मैसेज ने मुझे और मेरे परिवार की बहुत मदद की. ऐसा इसलिए क्योंकि ये फेज़ बहुत मुश्किल था. खुलेआम हिंसक धमकी, इतनी ज़्यादा ऑनलाइन नफरत, इतने सारे मीडिया आर्टिकल और इतना कुछ देखा. इस सबके बीच आपके डीएम ने बहुत सपोर्ट किया."

    रणवीर इलाहाबादिया ने कहा कि जब तक वो कंटेंट क्रिएट करेंगे, ज़्यादा ज़िम्मेदारी के साथ करेंगे. उन्होंने कहा, "मेरे साथ जो 300 लोग काम करते हैं, उनकी और उनके परिवार की ओर भी मेरी ज़िम्मेदारी है."

    इलाहाबादिया ने लोगों से एक और मौका मांगते हुए कहा, "मैं इस फेज़ को एक सीख के तौर पर देख रहा हूँ."

    ये भी पढ़ें-

  17. म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद अब क्या हैं हालात?

    म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप को क़रीब दो दिन हो गए हैं. आइये जानते हैं कि अब क्या-क्या हो चुका है?

    • म्यांमार में आए भूकंप से 1600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
    • थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में ढही हाई राइज़ इमारत में शनिवार को 12वां शव मिला है.
    • थाईलैंड में मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है.
    • सुबह संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि मेडिकल सप्लाई की भारी कमी है. ऐसे में इस आपदा से निपटने में अधिक मुश्किल हो रही है.
    • बचावकर्मियों का मलबे के नीचे फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है.
    • म्यांमार की सरकारी मीडिया ने बताया है कि चीनी दूतावास का कहना है कि भूकंप के कारण उसके 12 नागरिक घायल हुए हैं.
    • म्यांमार और थाईलैंड में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है.
  18. संजय राउत बोले- पीएम मोदी बिहार चुनाव आते ही मुसलमानों का मित्र बनने की कोशिश कर रहे हैं

    शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए वो मुस्लिमों का मित्र बनने का नाटक कर रहे हैं.

    संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "आज हिंदू नववर्ष है और महाराष्ट्र में मराठी नववर्ष है. बहुत पवित्र दिवस रहता है."

    "सब जगह पर आज शोभा यात्रा भी निकल रही है और कल ईद है. मोदी जी ने ईद की सौगात लगभग 40 लाख मुस्लिम भाइयों के घर-घर तक पहुँचाई है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं को काम दिया कि मस्जिदों में जाओ, मुस्लिम मोहल्ले में जाओ और सबको गले लगाओ."

    "अचानक उनको क्या हो गया, मालूम नहीं. जब चुनाव आते हैं तो उनकी भाषा अलग हो जाती है कि देश में मुसलमान नहीं रहने चाहिए, लेकिन बिहार का चुनाव आने लगा है और इंटरनेशनल दबाव बढ़ गया है तो मोदी मुसलमानों के भी मित्र बनने की कोशिश करने लगे हैं, लेकिन ये ढोंग है."

    इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है. राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन की सरकार है.

  19. म्यांमार में भूकंप के बाद भी सैन्य शासन के हवाई हमले हैं जारी

    म्यांमार की सैन्य जुंटा ने देश में आए भूकंप के बाद भी लोकतंत्र समर्थक विद्रोही गुटों पर हवाई हमले किए हैं. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने इसे पूरी तरह से 'अस्वीकार्य' कहा है.

    बीबीसी बर्मा ने इसकी पुष्टि की है कि जुंटा के हमले में सात लोगों की मौत हुई है. भूकंप की घटना को हुए तीन घंटे भी नहीं बीते थे कि सैन्य जुंटा ने हमले कर दिए.

    जुंटा ने ये हमला भूकंप के केंद्र सागाइंग के चांग-यू टाउनशिप सहित अन्य स्थानों में किया है. ख़बरें हैं कि जुंटा ने म्यांमार-थाईलैंड बॉर्डर के पास की जगहों पर भी हमला किया है.

    वहीं, म्यांमार के मिलिट्री काउंसिल ने बताया है कि भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1644 हो गई है.

    सैन्य नेताओं ने बताया है कि भूकंप से घायलों का आंकड़ा भी बढ़कर 3408 पहुंच गया है और 139 लोग अभी भी लापता हैं.

  20. पीएम मोदी नागपुर पहुँचे, स्मृति मंदिर और दीक्षाभूमि के किए दर्शन

    प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर स्थित डॉ.हेडगेवार स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक केबी हेडगेवार और आरएसएस के दूसरे प्रमुख एमएस गोलवलकर को श्रद्धांजलि दी.

    आरएसएस के प्रशासनिक मुख्यालय रेशिमबाग स्थित स्मृति मंदिर में पीएम मोदी के साथ इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे.

    प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद नागपुर में स्थित दीक्षाभूमि भी पहुँचे.

    डॉ. भीमराव आंबेडकर ने दीक्षाभूमि में अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था.