You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

लंदन में एक शख़्स ने किया तलवार से लोगों पर हमला, एक की मौत और चार घायल

पुलिस का कहना है घायल लोगों में 14 साल का एक लड़का भी शामिल था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

सारांश

  • भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है. टीम में ऋषभ पंत वापसी कर रहे हैं लेकिन शुभमन गिल को पहले 15 खिलाड़ियों में जगह नहीं मिल पाई है.
  • दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी.
  • लंदन में धारदार हथियार से हमला करने वाले शख़्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
  • जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को कथित यौन उत्पीड़न वीडियो मामले में पार्टी से निलंबित किया.
  • प्रज्वल प्रसन्ना को लेकर ओवैसी ने कहा- हज़ारों महिलाओं की ज़िंदगी बर्बाद करने वाले के लिए नरेंद्र मोदी ने प्रचार किया.
  • उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि के 14 उत्पादों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं.
  • ब्रिटेनः स्कॉटलैंड सरकार के प्रमुख हमज़ा यूसुफ़ ने दिया इस्तीफ़ा
  • बसपा ने यूपी से तीन और उम्मीदवारों की घोषणा की, नन्हे सिंह चौहान को अमेठी से मैदान में उतारा.
  • छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित नारायणपुर ज़िले में पुलिस ने मुठभेड़ में चार माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे

  1. लंदन में एक शख़्स ने किया तलवार से लोगों पर हमला, एक की मौत और चार घायल

    लंदन में मंगलवार की सुबह धारदार हथियार से एक व्यक्ति ने कई लोगों पर हमला किया. पुलिस के मुताबिक इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं.

    पुलिस का कहना है घायल लोगों में 14 साल का एक लड़का भी शामिल था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

    चार अन्य घायल लोगों में दो आम नागरिक और दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने के 22 मिनट के भीतर हमलावर को काबू कर लिया गया था.

    पुलिस ने हमलावर को उत्तर-पूर्वी लंदन के हेनॉल्ट इलाके से गिरफ्तार किया है. उसकी उम्र 36 साल बताई गई है.

    मेट्रोपॉलिटन पुलिस की अधिकारी कॉम लुईसा रॉल्फ का कहना है कि हमलावर घायल है, जिसके वजह से अभी तक उससे पूछताछ नहींं की जा सकी है.

    इसके पहले आज सुबह हमलावर को हाथ में धारदार हथियार लिए हेनॉल्ट की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था. इसकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हैं.

    पीए न्यूज एजेंसी ने कुछ ऐसी तस्वीरें भी जारी की हैं, जिसमें पुलिस हमलावर को पकड़ते हुए दिखाई दे रही है.

    हेनॉल्ट में सड़कों पर पुलिस के साथ-साथ जांच करने के लिए फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची.

    घटना के बाद बर्मिंघम पैलेस की तरफ से बयान जारी किया गया है. बयान में किंग चार्ल्स तृतीय ने कहा है कि वे हमले में प्रभावित लोगों के साथ हैं.

  2. चुनाव आयोग ने पहले और दूसरे चरण में वोटिंग के अंतिम आंकड़े जारी किए

    निर्वाचन आयोग ने पहले और दूसरे चरण की वोटिंग के अंतिम आंकड़े मंगलवार को जारी किए.

    आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आम चुनाव 2024 के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

    पहले चरण में 102 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे जबकि दूसरे चरण में 88 संसदीय सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.

  3. हिमाचल प्रदेश: बीजेपी के अनुराग ठाकुर के सामने कांग्रेस ने उतारा ये चेहरा

    कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र की चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान किया है.

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई.

    पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने सतपाल रायजादा को उतारा है.

    • हरियाणा में गुरुग्राम से- राज बब्बर
    • हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से- आनंद शर्मा
    • हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से- सतपाल रायजादा
    • महाराष्ट्र में मुंबई नॉर्थ से- भूषण पाटिल
  4. तस्वीरों में- फलस्तीनियों के समर्थन में अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन जारी

  5. हमास के साथ युद्ध विराम की कोशिशों के बीच इसराइली पीएम का बड़ा बयान

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के साथ संघर्ष विराम वार्ता की परवाह किए बिना इसराइल दक्षिणी ग़ज़ा शहर रफ़ाह पर हमला करेगा.

    नेतन्याहू का बयान ऐसे समय पर आया है कि जब युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौते पर पहुंचने की मजबूत कोशिशें हो रही हैं.

    बंधकों के परिवार वालों के साथ एक बैठक के दौरान नेतन्याहू ने कहा कि समझौता हो या न हो, लेकिन वे हमला करेंगे.

    रफ़ाह पर इसराइली हमले को लेकर अमेरिका भी चेतावनी दे चुका है. रविवार को नेतन्याहू के साथ फोन कॉल पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी स्थिति दोहराई थी.

    इससे पहले अमेरिका कह चुका है कि रफ़ाह पर इसराइल का हमला लक्ष्मण रेखा को लांघने की तरह होगा.

  6. बीबीसी हिंदी का पॉडकास्ट दिनभर-पूरा दिन, पूरी ख़बर

    बीबीसी हिंदी का पॉडकास्ट दिनभर-पूरा दिन, पूरी ख़बर सुनने के लिए यहां क्लिक करें. प्रमुख ख़बरें हैं:-

    * ईरान में महिलाओं के सख़्त ड्रेस कोड के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाली युवती की हत्या सुरक्षा बलों ने यौन उत्पीड़न के बाद की थी. बीबीसी आई इनवेस्टिगेशन की रिपोर्ट .

    * प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न वीडियो से राजनीति गरमाई.. जेडीएस ने रेवन्ना को पार्टी से किया निलंबित.

    * युद्ध विराम समझौते को स्वीकार करने के लिए हमास पर दबाव. इसराइल ने कहा गेंद अब हमास के पाले में है.

  7. रिंकू सिंह एक्स पर कर रहे हैं टॉप ट्रेंड, क्या कह रहे हैं लोग

    टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट का एलान हो चुका है. इस टीम में रिंकू सिंह का नाम शामिल नहीं हैं.

    टीम का एलान होने के बाद से रिंकू सिंह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. न सिर्फ आम लोग बल्कि क्रिकेटर भी उनके बारे में लिख रहे हैं.

    पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा, "रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट में अकेले ऐसे फिनिशर हैं जो धोनी की कमी को पूरा कर सकते हैं."

    वहीं रिंकू सिंह के लिए इरफान पठान ने लिखा, "मुझे लगता है कि टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह के हालिया प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए था."

    प्रसाद नाम के एक यूजर ने लिखा कि रिंकू सिंह को टीम में न लेना उनका नहीं बल्कि टीम इंडिया का नुकसान है.

    रतनीश नाम के यूजर ने लिखा, "रिंकू सिंह के लिए बुरा लग रहा है. जहां भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, बावजूद उसके उन्हें टी-20 विश्व कप से बाहर रखा गया. वे इस समय हमारे सबसे बेस्ट फिनिशर हैं."

    एक अन्य यूजर ने लिखा कि रिंकू सिंह हमने आपको निराश किया है.

    प्रसनजीत दे ने लिखा, "जिस तरह से रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम से बाहर किया गया है, यही कारण है कि भारत 2007 के बाद से टी20 विश्व कप नहीं जीत सका है. जिस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में सबसे मुश्किल समय में अहम भूमिका निभाई, उसे बाहर नहीं किया जाना चाहिए था. टी20 क्रिकेट कैसे काम करता है इसकी कम समझ होने के कारण ही भारत इन सालों में ट्रॉफी नहीं जीत पाया है."

    टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

  8. चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे 'आप' नेता, कहा- नहीं हो रही है हमारी सुनवाई

    आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ मंगलवार को चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे.

    करीब एक महीना पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भद्दे होर्डिंग लगाने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया था और उसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी.

    इस शिकायत पर चुनाव आयोग ने क्या कार्रवाई की, उसे जानने के लिए पार्टी के नेता चुनाव आयोग पहुंचे.

    चुनाव आयोग से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, "करीब एक महीने से भारतीय जनता पार्टी द्वारा आपत्तिजनक, भद्दे होर्डिंग लगाए गए हैं और विपक्षी नेताओं को चित्र द्वारा गलत तरीके से दिखाया गया है. हमने ये शिकायत एक महीने पहले की थी. हमने पूछा कि आपने (चुनाव आयोग) इस पर क्या कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि ये बताने के लिए वो बाध्य नहीं हैं."

    उन्होंने कहा, "कमाल है, एक संस्था, जिसका काम देश में फ्री एंड फेयर चुनाव कराने का है. जो वॉचडॉग है वो कह रहा है कि हम बताने के लिए बाध्य नहीं है. मैंने कहा कि आप कब तक एक्शन लेंगे, क्योंकि चुनाव को एक महीना गुजर गया है, एक महीना और गुजर जाएगा तो चुनाव खत्म ही हो जाएगा. कब लेंगे एक्शन, उन्होंने कहा कि हम ये भी बताने के लिए बाध्य नहीं हैं."

    भारद्वाज ने कहा, "मैंने पूछा कि ये तो बता दो कि एक्शन चुनाव से पहले ले लोगे या चुनाव के बाद लोगे? उन्होंने कहा कि ये भी हम नहीं बताएंगे. जब हमारा मन होगा, तब हम एक्शन लेंगे. लेना होगा तो लेंगे, नहीं लेना होगा तो नहीं लेंगे."

    उन्होंने कहा, "हमने पूछा कि ये बता दीजिए कि अगर इस तरह के भद्दे होर्डिंग लगाना अलाउड है, तो हम भी लगा लेंंगे. तो उन्होंने कहा- फाइन. मैंने कहा कि इस फाइन का क्या मतलब है? उन्होंने फिर कहा-फाइन."

  9. पीएम मोदी बोले- 'कांग्रेस डोजियर भेजती थी, हम घर में घुसकर मारते हैं...'

    महाराष्ट्र के लातूर में मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत डोजियर नहीं भेजता है बल्कि घर में घुसकर मारता है.

    पीएम मोदी ने कहा, "साल 2014 के पहले गूगल पर जाकर उस समय के अख़बार और टीवी देख लीजिए. क्या मिलेगा? आपको पढ़ने को मिलेगा, रेलवे स्टेशन पर, बस स्टेशन पर, मेलों में, जहां भीड़ जमा जहां होती है, वहां अनाउंसमेंट होता था, सावधान कोई लावारिस चीज दिखाई दे तो उसको हाथ मत लगाना."

    "कोई लावारिस बैग, लावारिस टिफिन बॉक्स दिखता है तो पुलिस को जानकारी दो. कहीं लावारिस प्रेशर कूकर दिखता है तो दूर रहो, उसमें कहीं बम होगा, हाथ लगाओगे तो बम फूटेगा."

    पीएम मोदी ने कहा, "देश में 24 घंटे हर महत्वपूर्ण जगह पर ये लावारिस चीजों की सूचना दी जाती थी. जो पुराने लोग हैं, बताइए कि मैं सच कह रहा हूं या नहीं. मोदी के आने के बाद कहां गई ये लावारिस चीजें भई? देश तो वही है."

    उन्होंने कहा, "पहली बार वोट करने वालों को मैं खासकर कहता हूं कि जरा देखिए, उस समय अख़बारों की हेडलाइन होती थी, दिल्ली में बम ब्लास्ट, मुंबई में बम ब्लास्ट, भारतीय पुलिस आधुनिक आतंक से निपटने के लिए तैयार नहीं. आज भारत अपनी सीमाओं पर आंख उठाने वालों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए जाना जाता है."

    "कांग्रेस के उस दौर में हेडिंग होती थी कि भारत ने मुंबई आतंकी हमले पर पाकिस्तान को एक और डोजियर सौंपा. हमारे मीडिया में बैठे लोग भी तालियां बजाते थे कि देखो डोजियर भेज दिया. मतलब घटना की फाइल भेजना. आज भारत डोजियर नहीं भेजता है. आज भारत घर में घुसकर मारता है."

  10. अमेरिका ने बताया इसराइली सेना की यूनिट ने मानवाधिकारों का उल्लंघन किया

    अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने पाया है कि इसराइली सेना की पांच यूनिट बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए ज़िम्मेदार हैं. हालांकि अमेरिका इसराइल को सैन्य सहयोग जारी रखेगा.

    ये सभी मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाएं ग़ज़ा में इसराइल के हालिया हमले से पहले की हैं.

    विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इसराइल ने चार यूनिट में सुधारात्मक कार्रवाई की है और पांचवीं के बारे में अतिरिक्त जानकारी दी है.

    इसका अर्थ ये है कि सभी यूनिट अमेरिकी सैन्य मदद हासिल कर सकेंगी.

    अमेरिका इसराइल का सबसे बड़ा सैन्य साज़ो-सामान का आपूर्तिकर्ता है और हर साल 3 अरब पाउंड की मदद देता है.

    अमेरिका की सरकार ने पहली बार इसराइल की किसी यूनिट को लेकर ऐसी घोषणा की है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा है कि सुरक्षाबलों की पांच यूनिट ने बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है.

    उन्होंने कहा, "इनमें से चार यूनिट ने इन उल्लंघनों का प्रभावी ढंग से निवारण किया है, जैसा कि हम अपने सहयोगियों से चाहते हैं."

  11. रवि बिश्नोई को टीम में शामिल न किए जाने पर क्या बोले इरफान पठान

    टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो चुका है. रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है.

    चयनकर्ताओं ने जिन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया है, उसमें रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन जैसे कुछ बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.

    इसके अलावा शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश ख़ान को भी पहले 15 खिलाड़ियों में जगह नहीं मिली है. उन्हें रिजर्व में रखा गया है.

    रवि बिश्नोई को टीम में शामिल न किए जाने पर क्रिकेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाराजगी जाहिर की है.

    उन्होंने लिखा कि आईसीसी टी20 रैंकिंग में छठे स्थान पर होने के बाद भी विश्व कप में न लेने के फैसले को स्वीकार करना बहुत मुश्किल है. आईसीसी टी20 रैंकिंग में छठे स्थान पर रवि बिश्नोई हैं.

    वहीं रिंकू सिंह के लिए उन्होंने लिखा, "मुझे लगता है कि टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह के हालिया प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए था."

    टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

  12. तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मिले भगवंत मान, क्या हुई बातचीत

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है.

    मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "आज मैं तिहाड़ जेल में हमारे नेशनल कन्वेनर और दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी से मिलकर आया हूं. सबसे पहले परिवार की बात हुई हैं. मेरी बेटी नियामत जो अभी एक महीने की हुई है. उसका हाल चाल पूछा."

    सेहत पर बात करते हुए भगवंत मान ने कहा, "सेहत उनकी ठीक है. वे कह रहे हैं कि इंसुलिन उन्हें मिल रही है और अब मेरा रूटीन में चेकअप भी हो रहा है."

    उन्होंने कहा, "मीटिंग तो आज भी मेरी उसी तरीके से हुई है. शीशा, दोनों तरफ जालियां और इंटरकॉम फोन...उन्होंने मन में रखा हुआ है कि हम सीधा नहीं मिलने देंगे. ये इनकी नफरत की इंतहा हो सकती है. अरविंद केजरीवाल ने मुझे संदेश दिया है कि लोगों को ये बता देना कि मेरी फिक्र मत करना, वोट जरूर करना. लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट डालना. तानाशाही जो देश में आ गई है उसे खत्म करने के लिए वोट डालना."

    भगवंत मान ने कहा केजरीवाल ने उनसे पंजाब के किसानों और लोगों के बारे भी पूछा कि उन्हें कोई परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है.

    भगवंत मान ने कहा, "आज ही रिजल्ट आए हैं. पंजाब में सरकारी स्कूल के 158 बच्चों ने जेईई का परिणाम पास कर लिया है. ये पहली बार हुआ है. इस पर अरविंद केजरीवाल जी बहुत खुश हुए. उन्होंने कहा कि यही शिक्षा क्रांति हमारे सपनों में थी. उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से सभी सरकारी अध्यापकों और और उन 158 बच्चों के माता-पिता को बधाई देना…ये हमारा सपना सच होने वाली बात है."

    उन्होंने कहा, "अरविंद जी ने दिल्ली और देश के बारे में भी पूछा. मैंने कहा कि मैं गुजरात होकर आया हूं. भरूच और भावनगर. माइंड ब्लोइंग रिस्पॉन्स है और पूरे देश के लोग कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल के साथ गलत किया कि उन्हें पकड़कर अंदर कर दिया. शायद ये सोचते होंगे कि एक बंदे को अंदर करके ये पार्टी की आवाज बंद कर देंगे. आपको व्यक्तिगत तौर पर तो आपको अंदर कर सकते हैं लेकिन आपकी सोच को तो अंदर नहीं कर सकते."

  13. शुभमन गिल को टी20 विश्व कप टीम के पहले 15 खिलाड़ियों में नहीं मिली जगह, ऋषभ पंत की वापसी

    भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है. टीम में ऋषभ पंत वापसी कर रहे हैं लेकिन शुभमन गिल को पहले 15 खिलाड़ियों में जगह नहीं मिल पाई है.

    उन्हें तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ रिजर्व में रखा गया है.

    शिवम दुबे और विकेट कीपर बैट्समैन संजू सैमसन को भी जगह मिली है. स्पिनर युजवेंद्र चहल की भी टीम में वापसी हुई है.

    टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

    इसके अलावा शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश ख़ान को रिजर्व में रखा गया है.

    टीम इंडिया 5 जून को अभियान की शुरुआत करेगी.

    5 जून, बुधवार- भारत बनाम आयरलैंड (न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम)

    9 जून, रविवार- भारत बनाम पाकिस्तान (न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम)

    12 जून, बुधवार- भारत बनाम अमेरिका (न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम)

    15 जून, शनिवार- भारत बनाम कनाडा (सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, अमेरिका)

  14. दिल्ली: अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफ़े के बाद देवेंद्र यादव को कांग्रेस ने बनाया अंतरिम प्रदेश अध्यक्ष

    दिल्ली में कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को पार्टी का अंतरिम प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

    कांग्रेस ने इस बारे में मंगलवार को जानकारी दी. कांग्रेस ने कहा कि देवेंद्र यादव पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज बने रहेंगे.

    बीते दिनों अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया था.

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. दिल्ली में कांग्रेस तीन और आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

    2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी दिल्ली की सातों लोकसभा सीट जीतने में सफल रही थी.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, लंदन में धारदार हथियार से हमला करने वाले शख़्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    लंदन में कई लोगों पर तलवार से हमला करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.

    पुलिस ने इस हमलावर को उत्तर-पूर्वी लंदन के हेनॉल्ट इलाके से गिरफ्तार किया. हमलावर की उम्र पुलिस ने 36 साल बताई है.

    पुलिस का कहना है कि उन्हें फोन कर जानकारी दी गई है कि थर्लो गार्डन एरिया में एक वाहन एक घर के अंदर घुसा. यहां लोगों पर हमला किए जाने की जानकारी सामने आई है.

    घायलों की स्थिति के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि हमलावार ने पुलिस को भी निशाना बनाया है.

    एडे एडेलेकन के डिप्टी असिस्टेंट कमिश्नर ने कहा कि वे इस घटना को लेकर चिंतित हैं.

    उन्होंने कहा कि इस घटना में अन्य संदिग्धों की तलाश नहीं कर रहे हैं और इससे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

    हमलावर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें हमलावर ने एक तलवार जैसा धारदार हथियार पकड़ा हुआ है.

  16. जेडीएस ने प्रज्वल रेवन्ना को कथित यौन उत्पीड़न वीडियो मामले में पार्टी से निलंबित किया

    कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना को जेडीएस से निलंबित कर दिया गया है.

    पार्टी के महासचिव के. आर शिवकुमार ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की है.

    प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न वाले वीडियो को पेन ड्राइव के ज़रिए सार्वजनिक करने के मामले ने कर्नाटक की राजनीति में हलचल तेज़ कर दी है.

    कथित यौन उत्पीड़न के इन वीडियो को पेन ड्राइव में बस स्टॉप, पार्कों, गांवों में लगने वाले मेलों और यहां तक कि घरों तक पहुंचाया गया.

    बढ़ते विवाद के बीच अब जेडीएस ने रेवन्ना को निलंबित कर दिया है.

    पेन ड्राइव ऐसे समय में सार्वजनिक किए गए हैं, जब हासन लोकसभा सीट पर वोटिंग में सिर्फ पांच दिन बचे थे.

    प्रज्वल रेवन्ना एचडी देवगौड़ा के पोते और एचडी कुमारस्वामी के भतीजे हैं.

    सोमवार सुबह कुमारस्वामी ने कहा कि पार्टी किसी का बचाव नहीं कर रही और जो हुआ है वो शर्मनाक है.

    उन्होंने कहा, “नैतिकता के आधार पर हम एक फैसला ले रहे हैं. हम उसे बचाने की कोशिश नहीं कर रहे. चाचा होने के नाते ही नहीं बल्कि देश का आम नागरिक होने के नाते मैं चाहता हूं कि लोग इससे आगे बढ़ें. ये एक शर्मनाक घटना है और मैं किसी का बचाव नहीं कर रहा हूं."

    "हम इस तरह की ग़ैर-क़ानूनी चीज़ों के ख़िलाफ़ लड़ते रहे हैं. ये गंभीर मुद्दा है. सरकार कौन चला रहा है, असली तस्वीर उन्हें उजागर करनी है और ज़मीनी हक़ीक़त सरकार को उजागर करनी है, मुझे नहीं.”

  17. राघव चड्ढा कहां हैं और कब लौटेंगे? दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया

    आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा बीते डेढ़ महीने से चुनावी प्रचार और पार्टी के विरोध प्रदर्शनों में नज़र नहीं आए हैं.

    इस बारे में मंगलवार को दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात की.

    सौरभ भारद्वाज ने कहा,''राघव अपनी आँखों की सर्जरी के लिए यूनाइटेंड किंगडम में रुके हुए हैं. बताया जाता है कि काफ़ी गंभीर समस्या थी, ब्लाइंडनेस (अंधापन) भी हो सकती थी. मुझे लगता है कि जैसे ही इलाज हो जाएगा, वो आएंगे और हमारे कैंपेन (चुनावी अभियान) में शामिल हो जाएंगे.''

    राघव चड्ढा उस वक़्त भी नज़र नहीं आए थे, जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की टीम ने बीते महीने 21 मार्च को गिरफ़्तार किया था.

    तब बताया गया था कि वो इलाज के लिए विदेश में हैं और जल्द भारत लौटेंगे.

    हालांकि राघव अब तक नहीं लौटे हैं. मगर सोशल मीडिया पर वो सक्रिय दिखते हैं.

    अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के अगले दिन वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि गिरफ़्तार होने वालों में अब अगला नंबर राघव चड्ढा का है.

    वो बोले थे, ''के कविता और अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया गया. अब अगले राघव चड्ढा होंगे. इसके बाद और लोगों को गिरफ़्तार किया जाएगा जो इस देश के चुनाव में मुख्य खिलाड़ी हैं."

  18. कुमारस्वामी ने भतीजे प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न वीडियो पर क्या बोला

    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हासन लोकसभा सीट से जेडीएस के उम्मीदवार और अपने भतीजे प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न के वीडियो पर विवाद को लेकर कहा है कि ये शर्मनाक है और मैं किसी का बचाव नहीं करूंगा.

    उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- “नैतिकता के आधार पर हम एक फैसला ले रहे हैं. हम उसे बचाने की कोशिश नहीं कर रहे. चाचा होने के नाते ही नहीं बल्कि देश का आम नागरिक होने के नाते मैं चाहता हूं कि लोग इससे आगे बढ़ें. ये एक शर्मनाक घटना है, और मैं किसी का बचाव नहीं कर रहा हूं."

    "हम इस तरह की ग़ैर-कानूनी चीज़ों के खिलाफ़ लड़ते रहे हैं. ये गंभीर मुद्दा है. सरकार कौन चला रहा है, असली तस्वीर उन्हें उजागर करनी है और ज़मीनी हक़ीकत सरकार को उजागर करनी है, मुझे नहीं.”

    कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न के वीडियो को पेन ड्राइव के ज़रिये सार्वजनिक करने के मामले ने कर्नाटक की राजनीति में खलबली मचा दी है.

    पेन ड्राइव ऐसे समय में सार्वजनिक किए गए हैं जब हासन लोकसभा सीट पर वोटिंग में सिर्फ पांच दिन बचे थे.

    मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जेडीएस से प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित किया जा सकता है.

    रिपोर्ट ये भी है कि विवादों से घिरे रेवन्ना जर्मनी चले गए हैं.

  19. राहुल-प्रियंका के अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने के सवाल पर अमित शाह क्या बोले?

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अमेठी, रायबरेली से चुनाव लड़ने की अटकलों को लेकर कहा है कि अपनी परंपरागत सीट छोड़कर भागे हैं, मैं नहीं मानता कि वो लड़ने की हिम्मत कर पाएंगे.

    अमित शाह ने मंगलवार को असम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''मुझे नहीं मालूम कि मीडिया जो दिखा रहा है वो सच है या नहीं. लड़ेंगे या नहीं, वो भी मुझे मालूम नहीं है.''

    अमित शाह बोले, ''इतना कंफ्यूजन ये दिखाता है कि उनमें आत्मविश्वास नहीं है. यूपी में आज जैसी स्थितियां बनी हैं. अपनी परंपरागत सीट छोड़कर भागे हैं, मैं नहीं मानता कि वो लड़ने की हिम्मत कर पाएंगे.''

    यूपी में अमेठी और रायबरेली सीट पर चुनावी नामांकन दाखिल करने की आख़िरी तारीख़ तीन मई है.

    अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति इरानी मैदान में हैं. वहीं रायबरेली से सोनिया गांधी इस बार चुनावी मैदान में नहीं होंगी.

    इन दोनों सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. बीजेपी ने भी रायबरेली से अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है.

    रायबरेली और अमेठी गांधी परिवार की सीट रही है. सोनिया गांधी रायबरेली से साल 2004 से सांसद थीं. वहीं राहुल गांधी अमेठी से 2004 से सांसद थे.

    2019 में स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को अमेठी से हराया था. मगर उन चुनावों में राहुल केरल की वायनाड सीट से भी लड़े थे और वहां से जीतकर संसद पहुंचे थे.

  20. छत्तीसगढ़: बस्तर में पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में चार माओवादियों की मौत

    आलोक पुतुल

    रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित नारायणपुर ज़िले में पुलिस ने मुठभेड़ में चार माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

    पुलिस के अनुसार माओवादियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन के लिए सुरक्षाबलों की अलग-अलग टुकड़ियां नारायणपुर के माढ़ इलाके में निकली थीं, जहां माओवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने चार माओवादियों के मारे जाने की बात कही है.

    अभी भी इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है.

    पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी से कहा-"मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. कई माओवादियों के घायल होने के भी प्रमाण मिले हैं. सुरक्षाबलों की सारी टीम मौके से लौट जाए, उसके बाद ही अंतिम स्थिति बताई जा सकती है."

    गौरतलब है कि इसी महीने की 16 तारीख़ को पड़ोसी ज़िले कांकेर के कलपर और हिदूर के जंगल में सुरक्षाबलों ने 29 माओवादियों को एक मुठभेड़ में मारने का दावा किया था. इसके अलावा 13 माओवादी मुठभेड़ की एक अन्य घटना में मारे गये थे.

    इस साल जनवरी से अब तक मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षाबलों ने बस्तर में 80 से अधिक माओवादियों को मुठभेड़ में मारने की बात कही है.