लंदन में एक शख़्स ने किया तलवार से लोगों पर हमला, एक की मौत और चार घायल

इमेज स्रोत, PA Media
लंदन में मंगलवार की सुबह धारदार हथियार से एक व्यक्ति ने कई लोगों पर हमला किया. पुलिस के मुताबिक इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं.
पुलिस का कहना है घायल लोगों में 14 साल का एक लड़का भी शामिल था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
चार अन्य घायल लोगों में दो आम नागरिक और दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने के 22 मिनट के भीतर हमलावर को काबू कर लिया गया था.
पुलिस ने हमलावर को उत्तर-पूर्वी लंदन के हेनॉल्ट इलाके से गिरफ्तार किया है. उसकी उम्र 36 साल बताई गई है.
मेट्रोपॉलिटन पुलिस की अधिकारी कॉम लुईसा रॉल्फ का कहना है कि हमलावर घायल है, जिसके वजह से अभी तक उससे पूछताछ नहींं की जा सकी है.
इसके पहले आज सुबह हमलावर को हाथ में धारदार हथियार लिए हेनॉल्ट की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था. इसकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हैं.
पीए न्यूज एजेंसी ने कुछ ऐसी तस्वीरें भी जारी की हैं, जिसमें पुलिस हमलावर को पकड़ते हुए दिखाई दे रही है.

इमेज स्रोत, PA Media
हेनॉल्ट में सड़कों पर पुलिस के साथ-साथ जांच करने के लिए फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची.
घटना के बाद बर्मिंघम पैलेस की तरफ से बयान जारी किया गया है. बयान में किंग चार्ल्स तृतीय ने कहा है कि वे हमले में प्रभावित लोगों के साथ हैं.

इमेज स्रोत, PA Media
























