अमृतपाल सिंह ने मां के बयान से किया किनारा, कहा- खालसा राज का सपना देखना अपराध नहीं

खडूर साहिब सीट से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह ने अपनी मां के उस बयान से किनारा कर लिया है जिसमें उनकी मां ने कहा था कि उनका बेटा ख़ालिस्तान समर्थक नहीं है.

सारांश

  • दूसरे टी20 मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 100 रनों से हराया
  • जम्मू- कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में 6 चरमपंथियों की मौत
  • राहुल गांधी ने हाथरस हादसे पर सीएम योगी को लिखी चिट्ठी
  • मायावती ने चेन्नई में बीएसपी नेता की हत्या की सीबीआई जाँच की मांग की
  • गुजरात के सूरत में छह मंज़िला इमारत के ढहने से 7 की मौत
  • ग़ज़ा में स्कूल पर हवाई हमले में कम से कम 16 की मौत

लाइव कवरेज

चंदन कुमार जजवाड़े, अरशद मिसाल

  1. अमृतपाल सिंह ने मां के बयान से किया किनारा, कहा- खालसा राज का सपना देखना अपराध नहीं

    अमृतपाल सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमृतपाल सिंह (फ़ाइल फोटो)

    खडूर साहिब सीट से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह ने अपनी मां के उस बयान से किनारा कर लिया है जिसमें उनकी मां ने कहा था कि उनका बेटा ख़ालिस्तान समर्थक नहीं है.

    अमृतपाल सिंह ने शनिवार रात अपनी टीम के माध्यम से जारी बयान में कहा है, "जब मुझे कल 'माता जी' (मां) द्वारा दिए गए बयान के बारे में पता चला, तो मुझे दुख हुआ."

    "हालांकि मेरा मानना ​​​​है कि 'माता जी' ने यह बयान अनजाने में दिया है. फिर भी मेरे परिवार या जो मेरा समर्थन करते हैं, उनकी तरफ़ से ऐसा बयान कभी नहीं आना चाहिए."

    उन्होंने कहा है, "खालसा राज का सपना देखना कोई अपराध नहीं बल्कि गर्व की बात है. लाखों सिखों ने इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी जान क़ुर्बान कर दी. हम इस रास्ते से हटने के बारे में सोच भी नहीं सकते."

  2. टोक्यो की पहली महिला गवर्नर ने लगातार तीसरी बार जीता चुनाव

    युरिको कोइके

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, युरिको कोइके

    युरिको कोइके का लगातार तीसरी बार टोक्यो का गवर्नर बनना तय हो गया है.

    जापान के सबसे अधिक आबादी वाले शहर टोक्यो की पहली महिला गवर्नर अगले चार वर्षों के लिए अपने पद पर बनी रह सकती हैं.

    उनकी ये जीत राजनीतिक तौर पर संघर्ष कर रहे प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के लिए राहत होगी.

    फुमियो की पार्टी ने 71 वर्षीय युरिको को टोक्यो गवर्नर चुनाव में तीसरी बार समर्थन दिया है.

    युरिको कोइके पहली बार 2016 में चुनी गईं थी. उन्होंने साल 2020 में दूसरी बार चुनाव में जीत दर्ज की थी.

    रूढ़िवादी गवर्नर ने 2021 में कोरोना वायरस महामारी और समर ओलंपिक के दौरान शहर को सफलतापूर्वक मैनेज किया था.

  3. ग़ज़ा के स्कूल पर हुए इसराइली हमले में हमास के एक वरिष्ठ नेता की मौत की ख़बर

    ग़ज़ा स्कूल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ़लस्तीनी सूत्रों का कहना है कि ग़ज़ा शहर के एक स्कूल पर इसराइली हमले में हमास के एक वरिष्ठ नेता की मौत हो गई है.

    हमास मीडिया का कहना है कि एक स्कूल में जहां विस्थापित फ़लस्तीनी रह रहे थे वहां पर एहाब अल-ग़ुसैन के साथ तीन और लोग मारे गए हैं.

    ग़ुसैन हमास के पूर्व आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता थे और हाल तक उप श्रम मंत्री थे.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हमले में ग्राउंड फ़्लोर पर मौजूद 2 कक्षाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं.

    इसराइल ने इन मौतों की पुष्टि नहीं की है लेकिन कहा है कि उसके हवाई हमले में एक कॉम्प्लेक्स को निशाना बनाया गया है जिससे कई 'आतंकी' अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहे थे.

    इसराइल का कहना है ये 'आतंकी' उस इलाक़े की स्कूल की इमारत में थे और इलाक़े में ही हथियार बनाने की फ़ैक्ट्री चला रहे थे.

    इसराइली सेना का पूरे ग़ज़ा में सैन्य अभियान जारी है. जबकि इसराइल की उत्तरी सीमा पर हिज़बुल्लाह ने दो स्थानों पर रॉकेट दागे हैं, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, हार के एक दिन बाद ही भारत ने ज़िम्बाब्वे से लिया बदला, 100 रनों से हराया

    मैच

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पहले टी20 मैच में मिली हार के एक दिन बाद ही दूसरे टी20 मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 100 रनों से हरा दिया है.

    भारत ने ज़िम्बाब्वे के आगे 235 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था जिसके ख़िलाफ़ ज़िम्बाब्वे की टीम 18.4 ओवरों में ही 134 रनों पर ढेर हो गई.

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था.

    इसके बाद भारतीय टीम ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुक़सान पर 234 रन बनाए थे.

    भारत की बल्लेबाज़ी के दौरान अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों में अपना शतक बनाया था.

    अभिषेक शर्मा के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंदों में 77 रन और रिंकू सिंह ने 22 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली थी.

    भारतीय गेंदबाज़ी की बात करें तो आज आवेश ख़ान और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए.

    शनिवार को हुए पहले टी20 मैच में ज़िम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हरा दिया था.

  5. फ़्रांस के संसदीय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में 40 साल का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद

    फ़्रांस संसदीय चुनाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ़्रांस में रविवार को संसदीय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है.

    सुबह 8 बजे वोटिंग की शुरुआत हुई. ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 6 बजे और शहरी क्षेत्रों में रात 8 बजे तक वोटिंग होगी.

    दूसरे चरण की वोटिंग में फ़्रांसीसी मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.

    ऐसा माना जा रहा है कि इस बार वोटिंग प्रतिशत पिछले 40 वर्षों में सबसे ज़्यादा होगा.

    धुर दक्षिणपंथी "नेशनल रैली" पार्टी पहले चरण की वोटिंग में जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत हासिल करने की उम्मीद कर रही है. लेकिन इसे दो अन्य गठबंधनों- वामपंथी न्यू पॉपुलर फ्रंट, और राष्ट्रपति मैक्रॉन के मध्यमार्गी 'टुगेदर' मूवमेंट का सामना करना पड़ रहा है.

    जिस सीट पर लड़ाई तीन या चार से ज़्यादा उम्मीदवारों के बीच थी वहां से इनके (मैक्रॉन और न्यू पॉपुलर फ्रंट) कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. ताकि नेशनल रैली के ख़िलाफ़ इनका वोट न बटे और उन्हें ये हरा सकें.

    पहले चरण में 76 सीटों का निर्णय हो चुका है.

    7 जून यानी रविवार को 501 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. पूर्ण बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 289 से ज़्यादा सीटों की ज़रूरत होती है.

  6. अभिषेक, ऋतुराज और रिंकू सिंह की आतिशी पारियों की बदौलत ज़िम्बाब्वे को 235 रनों का लक्ष्य

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पांच टी20 मैचों की सीरीज़ के दूसरे मैच में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 235 रनों का लक्ष्य दिया है.

    भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुक़सान पर 234 रन बनाए.

    भारतीय बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगया. अभिषेक ने 46 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.

    अभिषेक शर्मा के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 47 गेंदों में 77 रन और रिंकू सिंह ने 22 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली.

    शनिवार को खेले गए पहले टी20 मैच में ज़िम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हरा दिया था.

  7. ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ अभिषेक शर्मा ने 46 गेंदों में जड़ा शतक

    अभिषेक शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पांच टी20 मैचों की सीरीज़ के दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा ने शतक लगाया है.

    अभिषेक शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह पहला शतक है.

    उन्होंने 46 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली और 47वीं गेंद पर बैकवार्ड पॉइंट पर कैच थमा बैठे.

    उन्होंने अपनी शतकीय पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए.

    अभिषेक शर्मा ने कल यानी शनिवार को ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ भारतीय टीम में डेब्यू किया था. वो ज़ीरो पर आउट हो गए थे.

  8. मुंबई के बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले पर क्या बोली पुलिस

    कृष्णकांत उपाध्याय

    इमेज स्रोत, PTI

    मुंबई में रविवार सुबह एक तेज़ रफ़्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस मामले में अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

    इस घटना पर डीसीपी ज़ोन तीन कृष्णकांत उपाध्याय ने बताया, "आज सुबह सात बजे प्रदीप नाखवा और उनकी पत्नी स्कूटी से वर्ली कोडियावाड़ा की तरफ़ जा रहे थे. उसी दौरान लैंडमार्क जीप शोरूम के सामने एक बीएमडब्ल्यू कार आती है और उनकी स्कूटी को पीछे से धक्का मारती है."

    उन्होंने बताया कि, "घटना की सूचना मिलते ही वर्ली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. और घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल में भर्ती करने से पहले ही उनकी मौत हो गई."

    उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर वर्ली थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

    घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस मामले में किसी को भी बख़्सा नहीं जाएगा.

  9. रूस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति पुतिन से किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे?

    नरेंद्र मोदी और पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय रूस दौरे पर मॉस्को पहुंचेंगे.

    रूस में मौजूद भारतीय राजदूत विनय कुमार ने बताया कि, "तीन साल के बाद हो रही यह द्विपक्षीय मुलाक़ात काफ़ी महत्वपूर्ण है. इन तीन वर्षों में दुनिया में बहुत कुछ बदल गया है और हमारे संबंधों का भी विस्तार हुआ है."

    "दोनों देशों के बीच व्यापार का विस्तार हुआ है और यह लगभग 65 बिलियन डॉलर को पार कर गया है. क्रूड एनर्जी के लिए रूस भारत के महत्वपूर्ण स्रोतों में से एक है."

    उन्होंने बताया, "हमारे सामने दो चुनौतियां हैं, पहला व्यापार को संतुलित करना है क्योंकि व्यापार काफी हद तक रूस के पक्ष में है."

    "हम रूस को निर्यात करने के लिए कृषि उत्पादों, सिरेमिक टाइल्स, ऑटो पार्ट्स और इंजीनियरिंग सामान, रासायनिक उत्पादों और विशेष रूप से फार्मास्यूटिकल्स सहित नई वस्तुओं पर विचार कर रहे हैं."

    उन्होंने बताया, "कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक निजी बैठक करेंगे. साथ ही कार्यक्रम में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत, प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए राष्ट्रपति द्वारा आयोजित दोपहर का भोजन भी शामिल है."

    उन्होंने बताया कि, "यह द्विपक्षीय यात्रा है लेकिन युद्ध सहित वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. भारत में रक्षा वस्तुओं के सह-उत्पादन को बनाए रखने और बढ़ाने पर भी चर्चा और विचार करेंगे."

    प्रधानमंत्री मोदी रूस दौरे के बाद 9 जुलाई को ऑस्ट्रिया के दौरे पर जाएंगे.

  10. भारत ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया

    शुभमन गिल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच रविवार को दूसरा टी20 मैच हरारे में खेला जा रहा है.

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है.

    इस मैच से साई सुदर्शन अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं.

    पांच टी20 मैचों की सीरीज़ में शनिवार को ज़िम्बाब्वे ने भारत को 13 रन से हरा दिया था.

  11. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफ़ी में ये होंगे भारतीय टीम के कप्तान, जय शाह ने बताया

    जय शाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है.

    बीसीसीआई ने सचिव जय शाह का एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में जय शाह ने बताया कि आने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में भी रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे.

    उन्होंने कहा, "टीम इंडिया को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत बहुत बधाई. इस जीत को मैं कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को डेडिकेट करना चाहता हूं."

    "बीते एक साल में यह हमारा तीसरा फ़ाइनल था. जून 23 में हम (डब्ल्यूटीसी) फ़ाइनल में हारे, नवंबर 2023 में हमने दिल जीते लेकिन वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए. मैंने राजकोट में बोला था. जून 2024 में हम दिल भी जीतेंगे, कप भी जीतेंगे और भारत का झंडा भी गाड़ेंगे. और हमारे कप्तान ने झंडा गाड़ दिया."

    जय शाह ने आख़िरी पांच ओवरों में अच्छी फ़ील्डिंग और गेंदबाज़ी के लिए सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या को धन्यवाद कहा.

    उन्होंने आगे कहा, "इस जीत के बाद अगला पड़ाव है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल और चैंपियंस ट्रॉफ़ी. मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इन दोनों टूर्नामेंट में चैंपियन बनेंगे."

  12. मुंबई में हुई हिट एंड रन की घटना पर सीएम शिंदे ने क्या कहा

    एकनाथ शिंदे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रविवार को तड़के सुबह तेज़ रफ़्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी और ड्राइवर मौके से फ़रार हो गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई.

    बाइक पर पति-पत्नी सवार थे. फ़िलहाल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "मुंबई में हिट एंड रन की जो घटना हुई है, वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. दुखद है. मैंने पुलिस के साथ बात की है. इसमें कोई भी हो उसको एक नज़रिए से देखा जाएगा. किसी को भी बख़्शा नहीं जाएगा. नियम के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

    घटना वर्ली स्थित अटरिया मॉल के सामने की है.

  13. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, 6 चरमपंथियों की मौत

    कुलगाम

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ दो अलग अलग जगह हुई मुठभेड़ में 6 चरमपंथी मारे गए हैं.

    पुलिस को संदेह है कि इस मामले में स्थानीय चरमपंथी भी शामिल हो सकते हैं.

    जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है, "दो अलग अलग जगहों पर मुठभेड़ हुए हैं जिनमें शवों की पुष्टि के आधार पर 6 चरमपंथियों के मारे जाने की ख़बर है. यह सुरक्षा के लिहाज़ से काफ़ी अहम है. अभी यह ऑपरेशन चल रहा है. ऑपरेशन ख़त्म होने के बाद इसके बारे में ज़्यादा जानकारी दी जा सकती है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    स्वैन ने कहा है कि हम हर घटना को बड़ी गंभीरता से लेते हैं. जम्मू के इलाक़े में एक पुरानी हो चुकी बातों को दोबारा शुरू करने की कोशिश की जा रही है.

    उनके मुताबिक़ इससे पहले यहाँ ऐसी घटना साल 2006-07 के आसपास हुई थी, यह एक चिंता का विषय है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि चरमपंथियों ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है.

    पुलिस का दावा है कि वो स्थानीय लोगों की मदद से इलाक़े में चरमपंथ को रोकने में कामयाब रहेगी.

  14. राहुल गांधी ने हाथरस हादसे पर सीएम योगी को लिखी चिट्ठी

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    हाथरस हादसे को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है.

    उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों के लिए मुआवज़े की राशि को बढ़ाने की मांग की है.

    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर शोकाकुल परिवारों के लिए जल्द से जल्द मुआवज़े की राशि को बढ़ाकर देने का आग्रह किया है. इस दु:ख की घड़ी में लोगों को हमारी सामूहिक संवेदना और सहायता की ज़रूरत है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले शुक्रवार 5 जुलाई को राहुल गांधी ने हाथरस के पीड़ितों से मुलाक़ात की थी.

    हाथरस के सिकन्द्राराऊ इलाक़े में 2 जुलाई को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 121 लोगों की मौत हुई थी.

  15. मायावती ने तमिलनाडु में बीएसपी नेता की हत्या की जाँच सीबीआई से कराने की मांग की

    मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    तमिलनाडु में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या के मामले में बीएसपी प्रमुख मायावती ने सीबीआई जाँच की मांग की है.

    मायावती अपनी पार्टी के नेता को श्रद्धांजली देने चेन्नई पहुँची हुई हैं.

    बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्राँग की हत्या चेन्नई में उनके घर के बाहर शुक्रवार शाम को कर दी गई थी.

    इस घटना के बाद चेन्नई में आर्मस्ट्राँग के समर्थकों ने प्रदर्शन भी किया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उत्तरी चेन्नई के एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) असरा गर्ग के मुताबिक़ इस मामले में 8 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

    उनके मुताबिक़ शुरुआती जांच में पता चला है कि साल 2023 के अगस्त महीने में आर्कट सुरेश की हुई हत्या का बदला लेने के लिए आर्मस्ट्राँग की हत्या की गई है.

    आर्कट के परिवार को यह संदेह का था उनकी हत्या में आर्मस्ट्राँग का हाथ था. चेन्नई पुलिस ने इस मामले में आर्कट सुरेश के भाई को भी गिरफ़्तार किया है.

  16. फ़्रांस चुनाव: दूसरे दौर की वोटिंग आज, धुर दक्षिणपंथी पार्टी को जीत की उम्मीद

    फ़्रांस वोटिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ़्रांस में रविवार को आम चुनावों के लिए दूसरे यानी अंतिम दौर की वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में धुर दक्षिणपंथी पार्टी अपनी जीत की उम्मीद कर रही है.

    यह पहली बार है जब मरीन ली पेन और जॉर्दन बरदेला की धुर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली (आरएन) को सरकार बनाने और नेशनल एसेंबली में बहुमत का मौक़ा मिल सकता है.

    पिछले रविवार को संसदीय चुनावों के पहले दौर में नेशनल रैली की जीत के बाद सैकड़ों प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए थे. इसका मक़सद अन्य उम्मीदवारों को धुर दक्षिणपंथी पार्टी के उम्मीदवारों को हराने का बेहतर मौक़ा देना था.

    पहले दौर की बढ़त के बाद आप्रवास विरोधी पार्टी नेशनल रैली की नेता मरीन ली पेन ने कहा था, ''मैक्रों ग्रुप का लगभग सफाया हो गया है.''

    वहीं नेशनल रैली के 28 वर्षीय नेता जॉर्दन बरदेला ने कहा था कि अगर फ़्रांसीसी लोगों ने मुझे वोट दिया तो मैं उनका प्रधानमंत्री बनना चाहूंगा.

    मरीन ली पेन और जॉर्दन बरदेला को फ़्रांस की 577 सीटों वाली नेशनल असेंबली में पूर्ण बहुमत के लिए 289 सीटों की जरूरत है.

    राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूरोपीय संसद के चुनाव में नेशनल रैली की जीत के बाद अचानक चुनाव का एलान कर दिया था. लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी.

  17. गुजरात के सूरत में छह मंज़िला इमारत गिरी, अब तक 7 लोगों की मौत

    सूरत

    इमेज स्रोत, ANI

    गुजरात के सूरत में छह मंज़िला इमारत के ढहने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

    ज़िले के डीसीपी राजेश परमार के मुताबिक़ 12 घंटे से चल रहे बचाव अभियान में 7 शवों को निकाला जा चुका है. पुलिस का कहना है कि मलबे को हटाने का काम अभी भी जारी है.

    गुजरात के सूरत के सचिन पाली गांव में यह छह मंजिला इमारत ढह गई थी. यह घटना शनिवार दोपहर क़रीब 3 बजे की है. घटना के वक्त इतनी तेज़ आवाज हुई थी कि आसपास रहने वाले लोगों को लगा कि भूकंप आ गया है.

    आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि बगल की इमारत ढह चुकी थी.

  18. बाइडन के टीवी इंटरव्यू के बाद भी डेमोक्रेटिक पार्टी में चिंता बरक़रार

    बाइडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शुक्रवार रात टीवी पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के इंटरव्यू के बाद भी डेमोक्रेटिक पार्टी में उनकी उम्मीदवारी छोड़ने की मांग पूरी तरह ख़त्म नहीं हुई है.

    पिछले हफ़्ते पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुए डिबेट में बाइडन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. उसके बाद से ही बाइडन की उम्मीदवारी को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

    शनिवार को मिनिसोटा से डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता एंडी क्रेग ने राष्ट्रपति बाइडन से अपनी उम्मीदवारी छोड़ने की अपील की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ऐसी मांग कुछ अन्य नेता भी कर सकते हैं.

    क्रेग ने कहा है कि उन्हें यक़ीन नहीं है कि जो बाइडन, डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ ढंग से प्रचार कर सकेंगे और चुनाव जीत सकेंगे.

    इससे पहले एबीसी न्यूज़ को दिए अपने इंटरव्यू में बाइडन ने ट्रंप के साथ हुए डिबेट को महज़ एक बुरा अध्याय बताकर ख़ारिज़ कर दिया था.

    बाइडन ने कहा था कि अब सिर्फ ‘ईश्वर’ ही उन्हें दोबारा राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के लिए मना सकते हैं.

    इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी में बाइडन को लेकर बेचैनी बढ़ रही है. हालांकि अभी तक पार्टी के किसी बड़े नेता ने उनसे पद छोड़ने की मांग नहीं की है.

    अमेरिका में कुछ सर्वेक्षणों में बाइडन के मुक़ाबले डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त बताई जा रही है. इससे डेमोक्रेटिक पार्टी में कई लोगों को चिंता है कि बाडइन राष्ट्रपति पद के साथ-साथ सीनेट में भी बहुमत खो देंगे.

    एबीसी न्यूज़ के साथ बाइडन की बातचीत के कुछ ही देर बाद टेक्सास के कांग्रेस सदस्य लॉयड डॉगेट ने उन्हें राष्ट्रपति चुनावों की रेस से बाहर निकल जाने के लिए कहा था.

    उन्होंने कहा था, “बाइडन को अपनी वापसी पर फ़ैसला लेने में जितना ज़्यादा वक़्त लगेगा, ट्रंप को हराने के लिए किसी नए उम्मीदवार के लिए बढ़त बनाना उतना ही मुश्किल होगा.”

  19. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी20 क्रिकेट मैच

    भारत ज़िम्बाब्वे टी 20

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पाँच टी 20 मैंचों की क्रिकेट सिरीज़ का दूसरा मैच आज खेला जाएगा.

    हरारे में शनिवार को खेले गए पहले मैच में मेज़बान ज़िम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हरा दिया था.

    दोनों देशों ने अब तक 9 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 6 बार और ज़िम्बाब्वे ने तीन बार जीत दर्ज की है.

    शनिवार को पहली बार ज़िम्बाब्वे ने भारतीय टीम को ऑलआउट कर दिया था.

    116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 102 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी.

    हरारे में खेले गए पहले मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

    ज़िम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुक़सान पर 115 रन बनाए.

    भारत की तरफ़ से रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट लिए.

  20. बीबीसी हिंदी के लाइव पेज पर आपका स्वागत है.

    6 जुलाई की खब़रों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.