अमृतपाल सिंह ने मां के बयान से किया किनारा, कहा- खालसा राज का सपना देखना अपराध नहीं

इमेज स्रोत, Getty Images
खडूर साहिब सीट से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह ने अपनी मां के उस बयान से किनारा कर लिया है जिसमें उनकी मां ने कहा था कि उनका बेटा ख़ालिस्तान समर्थक नहीं है.
अमृतपाल सिंह ने शनिवार रात अपनी टीम के माध्यम से जारी बयान में कहा है, "जब मुझे कल 'माता जी' (मां) द्वारा दिए गए बयान के बारे में पता चला, तो मुझे दुख हुआ."
"हालांकि मेरा मानना है कि 'माता जी' ने यह बयान अनजाने में दिया है. फिर भी मेरे परिवार या जो मेरा समर्थन करते हैं, उनकी तरफ़ से ऐसा बयान कभी नहीं आना चाहिए."
उन्होंने कहा है, "खालसा राज का सपना देखना कोई अपराध नहीं बल्कि गर्व की बात है. लाखों सिखों ने इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी जान क़ुर्बान कर दी. हम इस रास्ते से हटने के बारे में सोच भी नहीं सकते."


















