चिदंबरम के बयान पर जगदीप धनखड़ की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- 'क्या हम पार्ट-टाइमर्स हैं?'

पी चिदंबरम के एक इंटरव्यू का ज़िक्र करते हुए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्हें ये जानकर दुख हुआ कि चिदंबरम ने कहा कि 'नए क़ानून पार्ट-टाइमर्स द्वारा बनाए गए हैं.'

सारांश

  • पाँच टी-20 मैचों की सिरीज़ के पहले मैच में ज़िम्बाब्वे ने भारत को 13 रन से हराया.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री सर किएर स्टार्मर से टेलिफ़ोन पर बात कर उन्हें बधाई दी.
  • इसके साथ ही पीएम मोदी ने ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान को सोशल मीडिया पर बधाई दी है.
  • देश का केंद्रीय बजट 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा. ये बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा.
  • हाथरस हादसे के मुख्य अभियुक्त देव प्रकाश मधुकर को यूपी पुलिस ने दिल्ली के नजफ़गढ़ से गिरफ़्तार किया.

लाइव कवरेज

चंदन कुमार जजवाड़े, अरशद मिसाल

  1. चिदंबरम के बयान पर जगदीप धनखड़ की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- 'क्या हम पार्ट-टाइमर्स हैं?'

    जगदीप धनखड़

    इमेज स्रोत, ANI

    नए आपराधिक क़ानूनों पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के एक इंटरव्यू को लेकर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "आज सवेरे जब मैंने अख़बार पढ़ा तो लंबे वक़्त तक सांसद रहे एक नेता, जो फ़िलहाल राज्यसभा नेता हैं, उनका इंटरव्यू पढ़कर मैं दुखी हुआ."

    उन्होंने कहा, "मुझे इस बात पर गर्व है कि संसद ने कई अच्छे काम किए हैं, जिसमें तीन आपराधिक क़ानून शामिल हैं. हम दंड विधान से न्याय विधान तक आए हैं."

    उन्होंने पी चिदंबरम का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा कि एक नेता जो वित्त मंत्री रह चुके हैं उन्होंने कहा है कि "नए क़ानून पार्ट-टाइमर्स द्वारा बनाए गए हैं."

    जगदीप धनखड़ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी के 12वें कॉन्वोकेशन समारोह में बोल रहे थे.

    जिस इंटरव्यू का वो ज़िक्र कर रहे थे वो शनिवार को इंडियन एक्सप्रेस अख़बार को दिया पी चिदंबरम का इंटरव्यू था.

    इस इंटरव्यू में चिदंबरम कहते हैं कि एक जुलाई से लागू हुए तीन आपराधिक क़ानून नॉन-प्रोफ़ेशनल लोगों ने तैयार किए हैं जो एक समिति के पार्ट-टाइम सदस्य थे.

    जगदीप धनखड़

    इमेज स्रोत, ANI

    जगदीप धनखड़ ने नाराज़गी जताते हुए सवाल किया, "क्या हम संसद में पार्ट-टाइमर्स हैं. ये संसद की समझ की तौहीन है जिसे माफ़ नहीं किया जा सकता."

    "मैं भारी मन के साथ आपके साथ साझा कर रहा हूं कि इन सांसद ने बोलने के लिए खुद को ज़रा भी तक़लीफ़ नहीं दी. जिस वक़्त इन क़ानूनों पर संसद में बहस चल रही थी उन्होंने चुप्पी बनाए रखी.

    "केवल वो ही नहीं, उनके साथ काम कर चुके क़ानून का जानकार, वरिष्ठ वकील भी देश की मदद के लिए सामने नहीं आए. उनके पास एक मौक़ा था और वो संसद में अपनी बात रख सकते थे. लेकिन अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारियां निभाने में वो नाकाम रहे."

    "इस तरह के व्यक्ति की बात पर आप क्या कहेंगे जो लोगों की राय को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि एक व्यवस्था को अस्थिर किया जा सके."

    उन्होंने कहा, "मैं सदमें में हूं, मेरे पास शब्द नहीं हैं. इसलिए आप उन लोगों से सावधान रहें जो जानबूझकर रणनीति के रूप में, नैरेटिव के माध्यम से हमारे देश को नीचा दिखाने, हमारी संस्थाओं को नीचा दिखाने, हमारी प्रगति पर दाग़ लगाने की कोशिश करते हैं... वो केवल आलोचना करने के लिए करते हैं."

    "मेरे पास इसकी निंदा करने के लिए कड़े शब्द नहीं हैं. एक सांसद को पार्ट-टाइमर करार दिया जा रहा है. अंत में ये संसद ही तो है जो क़ानून बनाती है."

    उन्होंने अपील की कि चिदंबरम इस "अपमानजनक टिप्पणी" को वापस लें.

  2. हाथरस भगदड़ हादसा: 'भोले बाबा' से पूछताछ के सवाल पर न्यायिक जांच आयोग के सदस्य ने क्या कहा

    न्यायिक जांच आयोग

    इमेज स्रोत, ANI

    हाथरस भगदड़ हादसे की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के सदस्य शनिवार को हाथरस पहुंचे.

    आयोग के सदस्यों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान आयोग के सदस्य रिटायर्ड जस्टिस ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बात भी की.

    उन्होंने कहा, "हमने पूरा स्पॉट देखा, कौन कहां से आया, कहां से गया, कितनी भीड़ रही होगी. बाहर निकलने का रास्ता कहां था, सत्संग कहां हुआ, इन सभी जगहों को हमने देखा."

    नारायण साकार हरि उर्फ़ 'भोले बाबा' को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "इस मामले में जिससे भी ज़रूरत होगी हम उससे पूछताछ करेंगे."

    उन्होंने कहा कि आयोग दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देंगी.

    हाथरस के सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र के फुलराई मुग़लगढ़ी गांव में मंगलवार को नारायण साकार हरि उर्फ़ ‘भोले बाबा’ का सत्संग हुआ था जिसके बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, ज़िम्बाब्वे ने भारत को 13 रन से हराया, 102 रनों पर ढेर हुई भारतीय टीम

    मैच

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हरारे में खेले गए पहले टी-20 मैच में ज़िम्बाब्वे ने भारतीय टीम को 13 रनों से हरा दिया है.

    भारतीय क्रिकेट टीम 19.5 ओवरों में 102 रनों पर ढेर हो गई.

    पहली पारी में ज़िम्बाब्वे ने 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 116 रन बनाने थे.

    भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक 31 रन कप्तान शुभमन गिल ने बनाए.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, सूरत में छह मंज़िला इमारत गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    छह मंज़िला इमारत गिरी

    इमेज स्रोत, RUPESH SONWANE

    गुजरात के सूरत में एक छह मंज़िला इमारत गिर गई है. इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है.

    सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया, "सूरत के सचिन इलाके में एक छह मंज़िला बिल्डिंग धराशायी हो गई है. उसमें रहने वाले कई लोग फंस गए हैं."

    "3 बजे के क़रीब सूचना मिलते ही लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. एक महिला को मलबे से निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया गया है. "

    उन्होंने बताया, "बिल्डिंग में 30 से 35 फ्लैट थे. इसमें से 4-5 फ्लैट में लोग रहते थे. बहुत लोग काम पर गए थे. कुछ लोग नाइट शिफ्ट से वापस आकर सो रहे थे. अंदाज़ा है कि 5 से 6 लोग इसके अंदर फंसे हुए हैं."

    सूरत के कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी ने बताया, "रेस्क्यू में फ़ायर ब्रिगेड की टीम, एनडीआरएफ़ और पुलिस की टीम काम पर लगी हुई है. हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि बाकी लोगों का भी जल्द से जल्द रेस्क्यू कर लिया जाए."

  5. तमिलनाडु में बीएसपी नेता की हत्या पर क्या बोले ग्रेटर चेन्नई के पुलिस कमिश्नर

    संदीप राय राठौड़

    इमेज स्रोत, X/ chennaipolice_

    इमेज कैप्शन, ग्रेटर चेन्नई के पुलिस कमिश्नर संदीप राय राठौड़ (फ़ाइल फोटो)

    तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्राँग की शुक्रवार की रात हत्या कर दी गई थी.

    ग्रेटर चेन्नई पुलिस कमिश्नर संदीप राय राठौड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि, "शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने 8 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है. हमें शक है कि ये सभी इस अपराध में शामिल हैं. जिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया है वो उनसे पूछताछ कर रही है."

    "मृतक के पार्थिव शरीर का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. उनके अंतिम संस्कार के लिए हमने कुछ व्यवस्था कराई है."

    उन्होंने कहा, "अभी चेन्नई शहर में स्थिति सामान्य है और क़ानून व्यवस्था बनी हुई है. हम इस केस की तह तक पहुंचने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. दूसरे अभियुक्त जो इस अपराध में शामिल हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ़्तार किया जाएगा."

    "इस मामले की जांच हो रही है. जांच पूरी होने के बाद इस मामले में और जानकारी दे पाएंगे."

  6. ज़िम्बाब्वे ने पहले टी20 मैच में भारत को 116 रनों का लक्ष्य दिया

    भारतीय क्रिकेट टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हरारे में खेले जा रहे पांच टी20 मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में ज़िम्बाब्वे ने भारत के आगे 116 रनों का लक्ष्य रखा है.

    भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. ज़िम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुक़सान पर 115 रन बनाए.

    ज़िम्बाब्वे टीम की ओर से सबसे ज़्यादा क्लाइव मदांडे ने 25 गेंदों पर 29 रन बनाए.

    वहीं भारत की तरफ़ से रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकेट लिए.

  7. प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के नए पीएम किएर स्टार्मर से क्या बात की?

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बात कर उन्हें बधाई दी.

    प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "किएर स्टार्मर से बात करके खुशी हुई. यूके के नए प्रधानमंत्री चुने जाने पर उन्हें बधाई दी."

    उन्होंने लिखा, "हम अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि और वैश्विक भलाई के लिए रणनीतिक साझेदारी और आर्थिक संबंधों को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

    प्रधानमंत्री ऑफिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के लिए फ़ायदेमंद भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को जल्द से जल्द लागू करने के लिए काम करने पर सहमति जताई है.

    साथ ही ब्रिटेन के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में भारतीय समुदाय के सकारात्मक योगदान की सराहना करते हुए दोनों नेताओं ने लोगों के बीच आपसी संबंधों को बढ़ावा देने पर भी सहमति व्यक्त की.

    प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के नए पीएम स्टार्मर को जल्द भारत आने का न्योता भी दिया है.

    प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्मर से बात की

    इमेज स्रोत, PMO

    ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी ने किएर स्टार्मर के नेतृत्व में बड़ी जीत दर्ज की है.

    14 साल बाद लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी हो रही है. लेबर पार्टी अब तक 412 सीटें जीत चुकी है और ऋषि सुनक के नेतृत्व में कंज़र्वेटिव पार्टी 121 सीटें ही जीत सकी.

  8. पीएम मोदी ने ईरान के नए राष्ट्रपति चुने गए मसूद पेज़ेश्कियान को बधाई दी

    नरेंद्र मोदी और मसूद पेज़ेश्कियान

    इमेज स्रोत, Reuters/Getty Images

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मसूद पेज़ेश्कियान को ईरान के नए राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है.

    उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा, "इस्लामिक गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर, मसूद पेज़ेश्कियान आपको बधाई."

    "मैं आपके साथ मिलकर अपने लोगों और क्षेत्र के फ़ायदे के लिए हमारे मधुर और लंबे समय से चले आ रहे द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करने के लिए तत्पर हूं."

    ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में सुधारवादी नेता मसूद पेज़ेश्कियान को जीत मिली है. उन्होंने कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को हरा दिया है.

  9. भारत ने पहले टी20 मैच में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का किया फ़ैसला

    शुभमन गिल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज़ का पहला मैच हरारे में खेला जा रहा है.

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.

    आज के मैच में अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, 23 जुलाई को पेश किया जाएगा केंद्रीय बजट, 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा सत्र

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजीजू ने बताया है कि केंद्रीय बजट 23 जुलाई 2024 को लोकसभा में पेश किया जाएगा.

    उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि भारत सरकार की अनुशंसा पर राष्ट्रपति ने बजट सत्र के लिए दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव पर सहमति दी है.

    रिजीजू ने बताया कि ये सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा और 23 जुलाई को 2024-25 का केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा.

  11. हाथरस हादसे के मुख्य अभियुक्त देव प्रकाश मधुकर को गिरफ़्तार किया गया

    हाथरस के एसपी निपुण अग्रवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हाथरस के एसपी निपुण अग्रवाल

    हाथरस के भगदड़ हादसे में यूपी पुलिस ने इस मामले के मुख्य अभियुक्त देव प्रकाश मधुकर को गिरफ़्तार कर लिया है.

    हाथरस के एसपी निपुण अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि सत्संग के मुख्य आयोजनकर्ता देव प्रकाश मधुकर जो मुख्य अभियुक्त हैं, उनके साथ दो अन्य लोगों रामप्रकाश शाक्य और संजू यादव को गिरफ़्तार किया गया है.

    उन्होंने बताया कि भगदड़ हादसे के बाद पहले ही छह अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. इस घटना के मुख्य अभियुक्त देव प्रकाश मधुकर को शुक्रवार को देर शाम दिल्ली के नजफ़गढ़ इलाक़े से गिरफ़्तार किया गया था.

    मुख्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी के बाद शनिवार को उनका मेडिकल एग्ज़ामिनेशन कराया गया. साथ ही पुलिस कोर्ट से उनकी रिमांड की मांग करेगी.

    हाथरस के सिकंद्रारऊ थाना क्षेत्र के फुलरई मुग़लगढ़ी गांव में मंगलवार को नारायण साकार हरि उर्फ़ ‘भोले बाबा’ का सत्संग हुआ था जिसके बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी.

  12. राहुल गांधी अहमदाबाद में बीजेपी पर बोले- जैसे अयोध्या में हराया, वैसे गुजरात में हराएंगे

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, rahulgandhi

    लोकसभा में विपक्षी दल का नेता बनने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहली बार गुजरात का दौरा किया है.

    शनिवार को अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "अब आपको डरना नहीं है. अगर आप बिना डरे बीजेपी से लड़ गए तो बीजेपी सामने नहीं खड़ी हो पाएगी. उन्होंने हमें धमकाकर हमारे ऑफ़िस को तोड़कर हमें चैलेंज दिया है. जैसे हमने इन्हें अयोध्या में हराया है वैसे ही हम इन्हें गुजरात में हराने जा रहे हैं."

    राहुल गांधी ने फिर से दावा किया है कि कांग्रेस गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराएगी.

    राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन उनके सर्वे करने वाले ने बताया कि वो हार जाएंगे और उनका राजनीतिक करियर ख़त्म हो जाएगा."

  13. नीट यूजी की काउंसलिंग नहीं हो पाई शुरू, छात्रों को वेबसाइट के संपर्क में रहना होगा

    छात्र

    इमेज स्रोत, ANI

    मेडिकल की पढ़ाई के लिए हुई नीट यूजी की परीक्षा के बाद इसकी काउंसलिंग शुरू नहीं हो पाई है.

    ख़बरों के मुताबिक़ यह काउंसलिंग 6 जुलाई यानी शनिवार के दिन शुरू होनी थी, लेकिन इस काउंसलिंग के बारे में अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

    काउंसलिंग करने वाली संस्था मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की वेबसाइट पर दिए गए फ़ोन नंबर पर हमने इसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की. फ़ोन पर हमें यह बताया गया कि काउंसलिंग अभी शुरू नहीं हो पाई है क्योंकि काउंसलिंग के लिए वेबसाइट पर कोई अपडेट ही नहीं है.

    इसकी तारीख़ों की जानकारी के लिए एमसीसी की वेबसाइट के संपर्क में रहना होगा. काउंसलिंग के संबंध में कोई भी सूचना यहीं से मिलेगी.

    नीट परीक्षा में 1563 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स के बाद इस पर काफ़ी विवाद हुआ था. नीट का यह विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गया था और बाद में एनटीए ने यह ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए थे. एनटीए ने इन छात्रों के लिए 23 जून को दोबारा परीक्षा लेने का फ़ैसला किया था.

    नीट की परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करवाती है. इस परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ियों और पेपर लीक की जाँच सीबीआई को सौंपी गई है.

    इस मामले में कई लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है. यह मामला भारत की संसद में गूंजा है और विपक्षी दलों ने इस पर आवाज़ उठाई है, वहीं सड़कों पर भी इसे लेकर प्रदर्शन हुए हैं.

    वहीं नीटी-यूजी से जुड़ी कई याचिकाएं लंबित हैं जिनकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ 8 जुलाई करेगी.

  14. सुधारवादी नेता मसूद पेज़ेश्कियान होंगे ईरान के नए राष्ट्रपति, कट्टरपंथी जलीली हारे

  15. राहुल गांधी ने तमिलनाडु के बीएसपी प्रमुख की हत्या पर दिया बयान, क्या कहा?

    राहुल गाँधी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु के बहुजन समाज पार्टी प्रमुख की हत्या पर ट्वीट कर दुःख जताया है.

    राहुल ने लिखा है, ''के. आर्मस्ट्राँग की नृशंस हत्या से गहरा आघात लगा है. मैं उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ.''

    राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के ज़रिए कहा कि तमिलनाडु के कांग्रेस नेता राज्य सरकार के लगातार संपर्क में हैं और मुझे यक़ीन है कि सरकार गुनहगारों को जल्द ही सजा दिलाएगी.

    शुक्रवार शाम को तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्राँग की हत्या कर दी गई. के.आर्मस्ट्राँग की हत्या चेन्नई में उनके घर के बाहर हुई है.

    इस हत्या के बाद बीएसपी के समर्थकों ने चेन्नई में प्रदर्शन और नारेबाज़ी भी की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चेन्नई उत्तर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त असरा गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत में बताया है कि इस मामले में अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और घटना की जाँच के लिए दस टीमें बनाई हैं.

    इस हत्या के बाद बीजेपी ने कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है.

  16. बीएसपी प्रमुख मायावती ने हाथरस हादसे के बाद 'भोले बाबा' को लेकर की ये टिप्पणी

    मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा है कि हाथरस हादसे में 'भोले बाबा' सहित अन्य जो भी दोषी हैं, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए.

    मायावती ने ट्वीट किया,'' ऐसे अन्य बाबाओं के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई ज़रूरी है. इस मामले में सरकार को अपने राजनीतिक स्वार्थ में ढीला नहीं पड़ना चाहिए ताकि आगे लोगों को अपनी जान न गंवानी पड़े.”

    मायावती ने ट्वीट में लिखा है,''देश में गरीबों,दलितों और पीड़ितों को अपनी ग़रीबी और बाक़ी सभी दुःखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे अनेक अन्य बाबाओं के अन्धविश्वास और पाखण्ड में नहीं पड़ना चाहिए. उन्हें इनके बहकावे में आकर अपने दुःख और पीड़ा को नहीं बढ़ाना चाहिए.''

    बीएसपी ने ऐसे लोगों को अपनी पार्टी से जुड़ने की सलाह दी है और लिखा है कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बताए हुए रास्तों पर चलकर इन्हें सत्ता ख़ुद अपने हाथों में लेकर अपनी तक़दीर बदलनी होगी.

    मायावती के मुताबिक़ ऐसे लोगों को अपनी पार्टी बीएसपी से ही जुड़ना होगा, तभी ये लोग हाथरस जैसे काण्डों से बच सकते हैं जिसमें 121 लोगों की हुई मृत्यु हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उत्तर प्रदेश में हाथरस ज़िले के सिकन्द्राराऊ इलाक़े के पुलराई गाँव में 2 जुलाई को आयोजित एक सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी.

    यह सत्संग नारायण साकार हरि नाम के कथावाचक का था, जिसके पोस्टर हाथरस की सड़कों पर लगाए गए थे.

    इस कथावाचक का मूल नाम सूरज पाल जाटव है. समर्थक इन्हें 'भोले बाबा' और 'विश्व हरि' के नाम से भी जानते हैं.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, सुधारवादी नेता मसूद पेज़ेश्कियान ईरान के राष्ट्रपति चुने गए

    मसूद पेज़ेश्कियान

    ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में सुधारवादी नेता मसूद पेज़ेश्कियान को जीत मिली है. उन्होंने कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को हरा दिया है.

    चुनाव नतीजों के मुताबिक़ अब तक गिने गए तीन करोड़ वोटों में से डॉ. मसूद पेज़ेश्कियान को 53.3 फीसदी वोट मिले हैं जबकि जलीली को 44.3 फीसदी वोट मिले हैं.

    28 जून को पहले दौर की वोटिंग में किसी भी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिला था. उस दौरान ईरान में अब तक की सबसे कम 40 फीसदी वोटिंग हुई थी.

    ईरान में पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की राष्ट्रपति पद पर रहते हुए इसी साल मई के महीने में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी.

    इब्राहिम रईसी पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में बांध का उद्घाटन करके लौट रहे थे तभी उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. इस हादसे में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री समेत नौ लोगों की मौत हुई है.

    उसके बाद ईरान में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव हुआ था.

  18. हाथरस हादसे के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए 'भोले बाबा'

    'भोले बाबा'

    इमेज स्रोत, FB/SAKAR VISHWA HARI

    उत्तर प्रदेश के हाथरस के सत्संग में मची भगदड़ और 121 लोगों के मारे जाने पर सूरज पाल जाटव उर्फ़ ‘भोले बाबा’ ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि सभी लोग शासन और प्रशासन पर भरोसा रखें, इस मामले में जो भी उपद्रव करने वाले हैं उन्हें माफ़ नहीं किया जाएगा.

    दो जुलाई को हाथरस के सिकन्द्राराऊ इलाक़े में एक भोले बााबा के सत्संग कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हुई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सूरज पाल जाटव ने एएनआई से कहा है,'' हमने अपने वकील के माध्यम से अपने लोगों से आग्रह किया है कि वो दिवंगत आत्माओँ के परिजनों और घायलों के साथ जीवन भर तन मन धन से खड़े रहें, जिसे सभी ने माना है.''

  19. तमिलनाडु में बीएसपी नेता की हत्या पर मायावती बोलीं

    मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीएसपी प्रमुख मायावती ने तमिलनाडु में अपने नेता की हुई हत्या पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.

    तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्राँग की हत्या कर दी गई है. के.आर्मस्ट्राँग की हत्या शुक्रवार शाम को चेन्नई में उनके घर के बाहर हुई है.

    इस हत्या के बाद बीएसपी के समर्थकों ने चेन्नई में प्रदर्शन और नारेबाज़ी भी की है.

    चेन्नई उत्तर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त असरा गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत में बताया है, '' इस हत्या के मामले में हमने अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और घटना की जाँच के लिए दस टीमें बनाई हैं.''

    पुलिस के मुताबिक़ अभी मामले की जाँच शुरुआती दौर में है और पुलिस इस हत्या के पीछे के मक़सद का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

    इस हत्या के बाद बीजेपी ने कानून और व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस मामले पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि आर्मस्ट्राँग दलितों की आवाज़ के रूप में जाने जाते थे. मायावती ने सरकार से दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त और जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

  20. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जोशीले भाषण में अपनी उम्मीदवारी को लेकर क्या कहा

    जो बाइडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को अपने भाषण में चुनाव अभियान में बने रहने और डोनाल्ड ट्रंप को हराने की कसम खाई है. अमेरिका में इस बात को लेकर सवाल अभी बने हुए हैं कि क्या वो राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर हो जाएंगे.

    विस्कॉन्सिन के मैडिसन में एक रैली में 81 साल के बाइडन ने पिछले हफ़्ते हुए सीएनएन के एक डिबेट में अपने ख़राब प्रदर्शन को स्वीकार किया.

    बाइडन ने रैली में कहा, ''उसके बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मैं क्या करने जा रहा हूँ. मेरा यह जवाब है कि मैं चुनाव लड़ रहा हूँ और फिर से जीतूंगा.''

    चुनावों के लिहाज से महत्वपूर्ण इस इलाक़े में समर्थक उन्हें उत्साहित कर रहे थे. यह राष्ट्रपति चुनावों की दौड़ में उनके ताज़ा संकल्प को दोहराता है. बाइडन हाल के दिनों में बढ़ते राजनीतिक संकट को कम करने की कोशिश कर रहे थे.

    अपने 17 मिनट के भाषण में बाइडन डिबेट के मुक़ाबले ज़्यादा जोश में दिख रहे थे. यह उनके चुनावी अभियान के एक महत्वपूर्ण समय में आया है.

    उनके दानकर्ता और डेमोक्रिटिक पार्टी के सहयोगी इस बात पर विचार कर रहे थे कि उन्हें बाइडन के साथ बने रहना चाहिए या नहीं.

    अमेरिकी मीडिया के कई रिपोर्ट के मुताबिक़ बाइडन के चुनाव अभियान को पता है कि अगले कुछ दिन उनके फिर से निर्वाचित होने की कोशिश के लिहाज से काफ़ी अहम हैं.

    पिछले हफ़्ते के डिबेट के बाद बाइडन अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के हाथों खो चुकी ज़मीन को वापस हासिल करना चाहते हैं.