You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

यूक्रेन युद्ध: रूस ने अमेरिका को अंजाम भुगतने की चेतावनी क्यों दी

यूक्रेन युद्ध: रूस ने अमेरिका को अंजाम भुगतने की चेतावनी क्यों दी

सारांश

  • 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज पहला दिन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भर्तृहरि महताब को दिलायी प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ.
  • टी20 वर्ल्ड कप: आज सुपर आठ के मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 206 रनों का लक्ष्य
  • पीएम मोदी बोले- सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति ज़रूरी
  • कांग्रेस नेता खड़गे बोले- 'पीएम मोदी ने अघोषित आपातकाल लगा रखा है'
  • रूस: दागिस्तान के चर्च और सिनेगॉग पर हमला, 15 से ज़्यादा लोगों की मौत

लाइव कवरेज

मुकुन्द झा और प्रवीण

  1. यूक्रेन युद्ध: रूस ने अमेरिका को अंजाम भुगतने की चेतावनी क्यों दी

    रूस ने सेवस्तोपोल में यूक्रेन के मिसाइल हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. रूस ने अमेरिका को इसके लिए अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी है.

    यूक्रेन की ओर से क्रीमिया में दागे गए मिसाइल से चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे. इस हमले में 150 लोग घायल हुए हैं.

    रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन को ये मिसाइल अमेरिका से मिली और इन्हें अमेरिका द्वारा ही प्रोग्राम किया गया था.

    राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने हमले को असभ्य करार दिया और अमेरिका को रूसी बच्चों को मारने के लिए जिम्मेदार ठहराया.

    रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने हाल ही में उन देशों को निशाने बनाने की बात कही थी जो कि यूक्रेन को हथियार मुहैया करवा रहे हैं.

    हाल ही में अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को रूस की सीमा के अंदर अपने हथियार इस्तेमाल करने की इजाजत दी है.

    रूस और यूक्रेन के बीच बीते ढाई साल से जंग चल रही है.

  2. अरविंद केजरीवाल की ज़मानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट कल सुनाएगा फ़ैसला

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ज़मानत याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय मंगलवार को फ़ैसला सुनाएगा.

    दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट अरविंद केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ज़मानत दे दी थी. हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय इस आदेश के ख़िलाफ़ हाई कोर्ट पहुंचा था, जहां केजरीवाल की ज़मानत पर रोक लगा दी गई थी.

    बीबीसी हिंदी के संवाददाता उमंग पोद्दार के अनुसार हाई कोर्ट मंगलवार दोपहर ढाई बजे अपना फ़ैसला सुनाएगा.

    जस्टिस सुधीर कुमार जैन की वेकेशन बेंच ने दो जून को ईडी की याचिका पर अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था. हालांकि, कोर्ट ने आदेश आने तक ज़मानत पर रोक भी लगा दी थी.

    अरविंद केजरीवाल ने इस रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मामले में हाई कोर्ट को फ़ैसला देने के लिए कहा.

    सीएम केजरीवाल को इसी साल 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के मामले में गिरफ़्तार किया था.

  3. ममता बनर्जी की पीएम मोदी को चिट्ठी, मेडिकल में दाख़िले की पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग, प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेज कर नीट के ज़रिए मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया को बंद करने और इन कॉलेजों में भर्ती का अधिकार और ज़िम्मा फिर राज्यों को सौंपने का अनुरोध किया है.

    वर्ष 2017 तक राज्य में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के ज़रिए मेडिकल कॉलेजों में स्नातक स्तर पर भर्ती होती थी. उसके साथ ही केंद्रीय स्तर पर भी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती थी. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में इसका ज़िक्र करते हुए कहा है कि उसी पुरानी व्यवस्था को दोबारा लागू किया जाए.

    मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है, "एक डॉक्टर की पढ़ाई और इंटर्नशिप पर राज्य सरकार को औसतन 50 लाख रुपए खर्च करना पड़ता है. इसलिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिए मेडिकल की पढ़ाई के लिए उम्मीदवारों के चयन का अधिकार राज्य सरकार के हाथों में ही रहना चाहिए."

    उन्होंने आरोप लगाया है कि नीट जैसी केंद्रीय व्यवस्था के कारण राज्यों के पास कोई अधिकार नहीं रह जाता. यह व्यवस्था देश के संघीय ढांचे के आदर्शों का उल्लंघन कर रही है. ममता ने लिखा है कि नीट के ज़रिए मेडिकल कालेजों में दाखिले की मौजूदा व्यवस्था में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. इससे महज़ पैसे वालों को ही मेडिकल की पढ़ाई का मौका मिल रहा है. गरीब और मध्यवर्ग के मेधावी छात्र इसके सबसे बड़े शिकार हैं.

    इसलिए नीट के ज़रिए भर्ती की मौजूदा व्यवस्था को तुरंत रद्द कर प्रवेश परीक्षा के आयोजन का अधिकार राज्यों को सौंप दिया जाना चाहिए.

    ममता बनर्जी के मुताबिक़, इस सुझाव पर अमल करने की स्थिति में नीट पर मौजूदा गतिरोध दूर हो जाएगा और परीक्षार्थियों का आत्मविश्वास भी लौट आएगा.

    इस साल नीट की परीक्षा में पेपर लीक और ग्रेस मार्क के कारण उपजे विवाद के बाद अदालत के आदेश पर सीबीआई इस कथित भ्रष्टाचार की जांच कर रही है. नीट का आयोजन करने वाली एनटीए के प्रमुख को भी बदल दिया गया है. नीट के नतीजो को चुनौती देने वाली कई याचिकाएं भी अदालत में दायर की गई हैं.

  4. टी-20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता

    टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 स्टेज में भारत का आज ऑस्ट्रेलिया से सामना हो रहा है.

    ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया है.

    ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान से 21 रनों की हार मिली थी.

    वहीं, भारत ने सुपर-8 के अब तक खेले गए दोनों मुक़ाबले जीते हैं.

  5. ज़िम्बाब्वे सिरीज़ के लिए शुभमन गिल बने कप्तान, इन खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका

    ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पांच टी20 मैचों की सिरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है.

    शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे लगभग सभी खिलाड़ियों को इस सिरीज से आराम दिया गया है.

    आईपीएल 17 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नितीश रेड्डी, रियान पराग और तुषार देशपांडे को पहली बार टीम इंडिया में चुना गया है.

    ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह की टीम में वापसी हुई है. संजू सैमसन के अलावा ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में टीम इंडिया में जगह दी गई है.

    ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ सिरीज के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.

    इस सिरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होगी और सिरीज का आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा.

  6. नेतन्याहू बोले- 'हमास के साथ जंग का अहम पड़ाव पूरा, अब हिज़बुल्लाह का सामना करने के लिए तैयार'

    इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ग़ज़ा में हमास के साथ लड़ाई का 'अहम पड़ाव' पूरा हो गया है.

    नेतन्याहू ने इसराइली सेना को लेबनान के साथ लगने वाली उत्तरी सीमा पर हिजबुल्लाह का सामना करने के लिए जाने की अनुमति दी है.

    बीते साल अक्टूबर के बाद इसराइली मीडिया को दिए पहले इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा है कि ग़ज़ा के रफ़ाह शहर में जमीनी अभियान जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है.

    हालांकि उन्होंने कहा कि "इसका मतलब यह नहीं है जंग खत्म हो गई है. हमारी लड़ाई हमास के खात्मे तक जारी रहेगी."

    हिजबुल्लाह का सामना करने से जुड़े सवाल पर नेतन्याहू ने कहा, "हम कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ सकते हैं और हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं."

    सात अक्टूबर के बाद से हिज़बुल्लाह ने हमास का समर्थन करते हुए उत्तरी इसराइल में कई बार रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे हैं.

    हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूबर को इसराइल की सीमा में घुसकर हमला किया था. इस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 251 लोगों को बंधक बनाया गया था.

    हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ सात अक्टूबर के बाद से इसराइली हमलों में 37,590 फ़लस्तीनियों की मौत हुई है.

  7. नीट विवाद पर अखिलेश बोले, 'बीजेपी सरकारों का पेपर लीक का पुराना इतिहास है'

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकारों में पेपर लीक होने का पुराना इतिहास है.

    अखिलेश यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा,"पेपर लीक नई चीज नहीं है. पुराना इतिहास उठाकर देखेंगे तो पता चलेगा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में पेपर लीक होता है. उत्तर प्रदेश में भी यही सबसे बड़ा सवाल है, जहां करोड़ों लोगों के साथ अन्याय हुआ है."

    "आप तकनीक की बात कर रहे हों, वहां पेपर लीक हो रहा है. आप (बीजेपी) पेपर लीक जानबूझकर करवा रहे हैं, ताकि नौजवानों को नौकरी और उन्हें उनका आरक्षण न मिल जाए."

    क्या नीट का एग्जाम दोबारा होना चाहिए इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, "जो बच्चों की मांग है वही होना चाहिए. यह बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा है और बच्चों की मांग को ध्यान में रखा जाना चाहिए."

    इस साल नीट परीक्षा में 23 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. अप्रत्याशित रूप से 67 छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए जिसके बाद से नीट परीक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

    छात्र नीट की परीक्षा फिर से कराने की मांग कर रहे हैं. विपक्ष भी नीट परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी का मुद्दा ज़ोरशोर से उठा रहा है.

    इस विवाद के बाद नीट के डायरेक्टर सुबोध कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है.

  8. भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले ख़्वाजा बोले- 'टीम इंडिया हर मामले में परफेक्ट है'

    ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि टीम इंडिया हमेशा ही ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा होती है.

    ख्वाजा ने यह बात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज रात खेले जाने वाले सुपर आठ के मुकाबले से पहले कही.

    ख्वाजा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "टीम इंडिया हमेशा ही खतरा होती है. उसके पास दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उनके पास बेहतरीन बॉलर्स हैं और उनके स्पिनर्स को कमाल के हैं. टीम इंडिया हर मामले में परफेक्ट है."

    "ऑस्ट्रेलिया भी लंबे समय से ऐसा ही रहा है. दो बेहतरीन टीमों के बीच आप शानदार मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं. टी20 में कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है."

    ख्वाजा ने कहा, "मैं उम्मीद करूंगा कि डेविड वार्नर के सफर का अंत बेहतरीन हो.भारत को भारत में हराना मुश्किल है. लेकिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में भी मात दी है."

    भारत और ऑस्ट्रेलिया अमेरिका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के ग्रुप वन में हैं. भारत ने अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

    वहीं ऑस्ट्रेलिया को रविवार को खेले गए सुपर आठ के एक मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने मात दी. ऑस्ट्रेलिया अगर सेमीफाइल की रेस में बना रहना चाहता है तो उसे आज हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

    ग्रुप टू से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अगर भारत आज जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.

    भारतीय समयानुसार ऑस्ट्रेलिया और इंडिया का मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा.

  9. चंद्रशेखर आज़ाद ने पहली बार संसद में पहुंचने के बाद क्या कहा

    आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने पहली बार संसद पहुंचने के बाद कहा कि वो उन लोगों की आवाज़ हैं, जिन्हें इंसान भी नहीं समझा जाता है.

    चंद्रशेखर आज़ाद उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.

    चंद्रशेखर आज़ाद ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा,"मैं उनकी आवाज हूं जिनको इंसान भी नहीं माना गया है. जिनको समाजिक और आर्थिक आधार पर दबाया गया है मैं उनकी आवाज़ हूं."

    "जब तक चंद्रशेखर आजाद संसद में है तब तक हर जुल्म के ख़िलाफ़ आवाज उठेगी और सरकारों से जवाब मांगा जाएगा, फिर चाहे सरकार राज्य की हो या केंद्र की."

    चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "जो भी सरकार संविधान के विरुद्ध में जाकर काम करेगी उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना हमारी जिम्मेदारी है. जिन लोगों ने हमें चुनकर संसद में भेजा है उनकी आवाज़ उठाना हमारा कर्तव्य है, फिर बात चाहे किसान की हो या महिलाओं की हो."

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, दक्षिण कोरिया: बैटरियों की फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 16 लोगों की मौत

    दक्षिण कोरिया में एक फैक्ट्री में कई लिथियम बैटरियों के फटने से आग लग गई. इस घटना में 16 लोगों की मौत हो गई है.

    सोमवार सुबह दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल से 45 किलोमीटर की दूरी पर ह्वासोंग शहर की एक फैक्ट्री में ये आग लगी.

    स्थानीय टेलीविज़न फ़ुटेज में दिखाया गया कि जब दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे तब भी फैक्ट्री में छोटे-छोटे विस्फोट हुए.

    इस दौरान फैक्ट्री की छत का एक हिस्सा ढह गया था.

    दक्षिण कोरिया लिथियम बैटरी का बड़ा सप्लायर है और यहां की बनाई हुई बैटरियों का इस्तेमाल इलैक्ट्रिक गाड़ियों और लैपटॉप में होता है.

    ह्वासोंग की मेडिकल अथॉरिटी के एक अधिकारी ने कहा है कि अब तक इस हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है, जबकि सात अन्य घायल हुए हैं.

    इस फैक्ट्री में दूसरे फ्लोर पर करीब 35,000 बैटरियां रखी गई थीं और इन बैटरियों को दूसरी जगह भेजने के लिए पैक किया गया था.

    अभी तक यह पता नहीं चल पता है कि बैटरियों में यह आग कैसे लगी. जिस वक्त बैटरियों में आग लगी उस दौरान फैक्ट्री में करीब 100 कर्मचारी काम कर रहे थे.

  11. राहुल गांधी ने कहा- 'पीएम मोदी संविधान पर हमला करना चाहते हैं, हम ऐसा होने नहीं देंगे'

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.

    राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार संविधान पर हमला करना चाहती है और ऐसा नहीं होने देंगे.

    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "एनडीए के पहले 15 दिन में भीषण ट्रेन दुर्घटना, कश्मीर में आतंकवादी हमले, ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा, नीट घोटाला, नीट पीजी का पेपर रद्द, यूजीसी नेट का पेपर लीक, दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे, आग से धधकते जंगल, जल संकट और हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें हुई हैं.

    "बैकफुट पर नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं. नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे. इंडिया का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ उठाएगा और प्रधानमंत्री को जवाबदेही से बच कर निकलने नहीं देगा."

    इंडिया गठबंधन के सांसदों ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है. इंडिया गठबंधन के सांसद संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचे.

    वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और पीएम मोदी संविधान नहीं बदलेंगे.

  12. विपक्ष के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले- पीएम मोदी संविधान नहीं बदलेंगे

    18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान इंडिया गठबंधन की ओर से किए गए प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने प्रतिक्रिया दी है.

    रामदास आठवले ने कहा है कि विपक्ष के पास और कोई मुद्दा नहीं है.

    इंडिया गठबंधन के सांसद संसद परिसर में संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया.

    रामदास आठवले ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "विपक्ष के पास कोई और मुद्दा नहीं है. संविधान का सब आदर करते हैं और उसकी रक्षा होना अनिवार्य है."

    "बार-बार संविधान का विषय निकालकर विपक्ष ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. पीएम मोदी ने संविधान के आगे माथा टेक कर शपथ ली है. पीएम मोदी संविधान बदलने वाले नहीं हैं. इस बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है."

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पीएम मोदी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की है.

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "जनता ने हमारा साथ दिया है. लेकिन पीएम मोदी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की है. आज सभी पार्टी (इंडिया गठबंधन) के लोग एक होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं."

  13. केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम पहले हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे

    दिल्ली हाई कोर्ट के ज़मानत पर रोक लगाने के फैसले के ख़िलाफ़ सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट का फैसला मंगलवार को आने वाला है और हम पहले हाई कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे.

    अरविंद केजरीवाल के वकील ऋषिकेश कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले में बुधवार को सुनवाई करेगा.

    शुक्रवार शाम राऊज़ अवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को ज़मानत दे दी थी जिसके ख़िलाफ़ ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की.

    दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली ज़मानत पर लंबी सुनवाई के बाद अपना फ़ैसला 2-3 दिनों के लिए रिज़र्व रख लिया है.

    अदालत ने इससे पहले राऊज़ एवेन्यू कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को मिली ज़मानत पर रोक लगा दी थी.

    हाई कोर्ट के जमानत पर रोक लगाने के फैसले के ख़िलाफ़ अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे.

    अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मार्च में गिरफ़्तार किया था.

    सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को आम चुनावों के दौरान प्रचार के लिए अंतरिम ज़मानत दी थी. ज़मानत अवधि 2 जून को समाप्त हो गई थी और केजरीवाल को फिर से तिहाड़ जेल जाना पड़ा था.

  14. मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- 'पीएम मोदी ने अघोषित आपातकाल लगा रखा है'

    18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पीएम मोदी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की है.

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "जनता ने हमारा साथ दिया है. लेकिन पीएम मोदी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की है. आज सभी पार्टी (इंडिया गठबंधन) के लोग एक होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं."

    "यहां पर गांधी की जो प्रतिमा थी वहीं पर हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ये संविधान के हर नियम को तोड़ रहे हैं. हम बताना चाहते हैं कि मोदी जी संविधान के तहत चलिए."

    पीएम नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले अपने संबोधन में 25 जून 1975 को आपातकाल लगाए जाने का भी ज़िक्र किया.

    इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "100 बार यही बात करेंगे. इमरजेंसी के 50 साल हो गए. आपने (पीएम मोदी) तो अघोषित आपातकाल लगा रखा है. हर बार वही बातें दोहरा कर आप कितने दिन हुकूमत चलाना चाहते हैं."

    इंडिया गठबंधन के सांसद 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान संविधान की कॉपी लेकर संसद में पहुंचे और संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.

  15. टी20 विश्व कप: वेस्ट इंडीज़ को हराकर दक्षिण अफ़्रीका ने सेमीफ़ाइनल में बनायी जगह

    दक्षिण अफ़्रीका ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ खेले गए सुपर आठ के मुकाबले में जीत हासिल कर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.

    दक्षिण अफ़्रीका ने 3 विकेट से वेस्ट इंडीज़ को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है.

    अमेरिका और वेस्ट इंडीज़ में खेले जा रहे आईसीसी 2024 टी20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका से पहले इंग्लैंड ने अपनी जगह पक्की कर ली थी.

    दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड दोनों ही ग्रुप 2 का हिस्सा हैं. ग्रुप 1 में फ़िलहाल सेमीफ़ाइनल में जाने वाली टीमों की तस्वीर साफ नहीं हुई है. ग्रुप में 1 में अभी दो और मुकाबले खेले जाने हैं.

    दक्षिण अफ़्रीका बनाम वेस्ट इंडीज़ मैच की बात करें तो टॉस जीतकर दक्षिण अफ़्रीका ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर वेस्ट इंडीज़ ने 135 रन बनाए. वेस्ट इंडीज़ की तरफ से सबसे ज्यादा रॉस्टन चेज़ ने 42 गेंदों में 52 रन बनाए.

    वहीं दक्षिण अफ़्रीका के तबरेज़ शम्सी ने चार ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके और मैन ऑफ़ द मैच भी रहे.

    136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने धीमी शुरुआत की.

    बारिश के कारण मैच को देरी का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण डकवर्थ ल्यूइस का सहारा लिया गया और लक्ष्य को 123 रन किया गया.

    वेस्ट इंडीज़ की तरफ से रॉस्टन चेज़ ने 3 ओवर में महज़ 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और बीच में मैच को वेस्ट इंडीज़ के पाले में करने की कोशिश की.

    लेकिन आखिरी ओवर में छक्के के साथ दक्षिण अफ़्रीका ने मैच अपने नाम किया और सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली.

    वेस्टइंडीज का सफर सुपर 8 में ही समाप्त हो गया है.

  16. पीएम मोदी के संबोधन पर जयराम रमेश बोले- 'कुछ भी नया नहीं, विषय भटकाने वाली बात कही'

    18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले पीएम मोदी के संबोधन पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है.

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि पीएम मोदी के संबोधन में कुछ भी नया नहीं है और उन्होंने हमेशा की तरह विषय भटकाने वाली बात कही.

    पीएम मोदी ने कहा कि देश चलाने के लिए सहमति बहुत ज़रूरी होती है और हमारी कोशिश होगी कि सबकी सहमति लेकर मां भारती की सेवा करें.

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "18वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हो रहा है. इस अवसर पर जैसा कि सामान्य रूप से होता है, लोकसभा चुनाव में ज़बरदस्त व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक हार का सामना करने वाले नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री ने संसद के बाहर 'देश के नाम संदेश' दिया. अपने संदेश में उन्होंने कुछ भी नया नहीं कहा. हमेशा की तरह विषय से भटकाने वाली बातें कही."

    "उनकी बातों से ऐसा लगा नहीं कि वह सही मायने में जनादेश का अर्थ समझ रहे हैं. वह वाराणसी में भी संदिग्ध और संकीर्ण अंतर से जीते हैं. वह किसी भी तरह के भ्रम में न रहें. इंडिया जनबंधन उनसे पूरे कार्यकाल का हिसाब लेगा. वह पूरी तरह से बेनक़ाब हो चुके हैं."

    इससे पहले पीएम मोदी ने कहा, ''जब देश की जनता ने तीसरे कार्यकाल के लिए एक सरकार पर मुहर लगाई है. मैं देश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. सरकार चलाने के लिए बहुमत होता है. पर देश चलाने के लिए सहमति बहुत ज़रूरी होती है. हमारी कोशिश होगी कि सबकी सहमति लेकर मां भारती की सेवा करें.''

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 25 जून 1975 को आपातकाल लगाए जाने का भी ज़िक्र किया.

  17. संसद सत्र के पहले दिन इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन, टीएमसी सांसद बोले- हम संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं

    18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया है.

    इंडिया गठबंधन के सांसद संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचे हैं.

    टीएमसी के सांसद सौगत रॉय ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "हम बीजेपी के संविधान को खत्म करने की कोशिशों के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं."

    इंडिया गठबंधन की ओर से किए गए प्रदर्शन में सदन में कांग्रेस दल की नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हिस्सा लिया.

    आज 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन सभी नवनिवार्चित सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है.

    सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ दिलाई. पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं.

  18. नई सरकार में संसद का पहला सत्र देखिए लाइव

    नई सरकार में संसद का पहला सत्र यहां क्लिक करके लाइव देख सकते हैं.

  19. पीएम मोदी बोले- सरकार चलाने के लिए बहुमत, देश चलाने के लिए सहमति ज़रूरी

    18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित किया.

    पीएम मोदी ने कहा, ''आज का दिवस वैभव का दिन है. आज़ादी के बाद पहली बार हमारी अपनी नई संसद में ये शपथ समारोह हो रहा है. अब तक ये प्रक्रिया पुराने सदन में हुआ करती थी.''

    पीएम मोदी ने नए सांसदों का स्वागत किया.

    वो बोले, ''जब देश की जनता ने तीसरे कार्यकाल के लिए एक सरकार पर मुहर लगाई है. मैं देश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. सरकार चलाने के लिए बहुमत होता है. पर देश चलाने के लिए सहमति बहुत ज़रूरी होती है. हमारी कोशिश होगी कि सबकी सहमति लेकर मां भारती की सेवा करें.''

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 25 जून 1975 को आपातकाल लगाए जाने का भी ज़िक्र किया.

    पीएम मोदी ने और क्या कुछ कहा?

    देश की जनता ने हमें तीसरी बार मौक़ा दिया है. हमारा दायित्व भी तीन गुणा बढ़ जाता है.

    पीएम बोले, ''दो बार सरकार चलाने का अनुभव हमारे साथ जुड़ा है. तीसरे कार्यकाल में हम पहले से तीन गुणा ज़्यादा मेहनत करेंगे. इस नए संकल्प के साथ हम आगे चल रहे हैं.''

    ''सांसदों से देश को बहुत अपेक्षाएं हैं. मैं सांसदों से अपील करूंगा कि हम इस मौक़े का उपयोग करें और जनहित में कदम उठाएं.''

    ''सदन में सामान्य मानवी की अपेक्षा रहती है कि बहस हो, निगरानी रखी जाए. लोगों की ये अपेक्षा नहीं है कि नखरे होते रहें, लोग नारे नहीं चाहते हैं. देश को एक ज़िम्मेदार विपक्ष की आवश्यकता है.''

  20. भर्तृहरि महताब ने ली प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार सुबह भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलवाई है. प्रोटेम स्पीकर पद के लिए भर्तृहरि महताब का नाम काफ़ी विवादों में भी रहा.

    24 जून से शुरू हो रहे 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में नए सांसदों को महताब ही शपथ दिलाने वाले हैं. इसके साथ ही लोकसभा के स्पीकर का भी चुनाव होना है.

    कांग्रेस समेत कई अन्य विपक्षी दलों ने प्रोटेम स्पीकर पद के लिए महताब का नाम आने पर आपत्ति जताई. वहीं बीजेपी ने महताब के नाम का ये कहकर बचाव किया था कि वो मौजूदा संसद में लगातार 7 बार जीतकर आने वाले सांसद हैं. यही कारण है कि उनका नाम आगे आया.

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने के सुरेश को आठ बार का सांसद बताते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी ने नियमों का उल्लंघन किया है. साथ ही ये भी सवाल पूछा कि बीजेपी सांसद रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी के नाम पर विचार क्यों नहीं किया गया? जो लगातार सातवीं बार सांसद हैं, क्या इसलिए कि जिगाजिनागी भी सुरेश की तरह दलित हैं?

    सांसदों की शपथ के बाद 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. इसके बाद 28 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू होगी. मौजूदा सत्र तीन जुलाई तक चलने वाला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो या तीन जुलाई को संसद में बोल सकते हैं.