यूक्रेन युद्ध: रूस ने अमेरिका को अंजाम भुगतने की चेतावनी क्यों दी

इमेज स्रोत, EPA
रूस ने सेवस्तोपोल में यूक्रेन के मिसाइल हमले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. रूस ने अमेरिका को इसके लिए अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी है.
यूक्रेन की ओर से क्रीमिया में दागे गए मिसाइल से चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे. इस हमले में 150 लोग घायल हुए हैं.
रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन को ये मिसाइल अमेरिका से मिली और इन्हें अमेरिका द्वारा ही प्रोग्राम किया गया था.
राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने हमले को असभ्य करार दिया और अमेरिका को रूसी बच्चों को मारने के लिए जिम्मेदार ठहराया.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने हाल ही में उन देशों को निशाने बनाने की बात कही थी जो कि यूक्रेन को हथियार मुहैया करवा रहे हैं.
हाल ही में अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को रूस की सीमा के अंदर अपने हथियार इस्तेमाल करने की इजाजत दी है.
रूस और यूक्रेन के बीच बीते ढाई साल से जंग चल रही है.


















