टी-20 महिला वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया से हारी टीम इंडिया, सेमीफाइनल की राह मुश्किल

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के अहम मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हरा दिया है. इस रोमांचक मुकाबले में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 54 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं.

सारांश

  • हरियाणा में विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
  • मुंबई इंडियंस ने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने को बनाया हेड कोच.
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर रहे जीएन साईबाबा का शनिवार शाम को हैदराबाद के निम्स अस्पताल में निधन हो गया.
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का किया फैसला

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार और सौरभ यादव

  1. टी-20 महिला वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया से हारी टीम इंडिया, सेमीफाइनल की राह मुश्किल

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के अहम मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हरा दिया है.

    ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 142 रन ही बना पाई.

    इस रोमांचक मुकाबले में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 54 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं.

    शैफाली वर्मा ने 20 रन और दीप्ति शर्मा ने 29 रनों का योगदान दिया.

    इससे पहले टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया था.

    ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से ग्रेस हैरिस ने सबसे ज़्यादा 40 रन बनाए. तालिया मैक्ग्रा और एलिस पेरी ने 32-32 रनों का योगदान दिया.

    भारत की ओर से रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए.

    क्रिकेट

    अब सोमवार को न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला है. अगर न्यूज़ीलैंड की टीम जीतती है, तो वह सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएगी.

    यानी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को न्यूजीलैंड की हार पर निर्भर रहना होगा.

    अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो बेहतर नेट रन रेट के आधार पर भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी.

  2. नमस्कार!

    अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक्त आ गया है. अब मुझे यानी बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव को अनुमति दीजिए. हमने इस पेज के माध्यम से भारत समेत देश दुनिया की अहम ख़बरें आप तक पहुंचाने की कोशिश की.

    इसके अलावा बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर भी कुछ ख़ास रिपोर्ट्स प्रकाशित की गई हैं. आप नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके दिनभर की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरें पढ़ सकते हैं.

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र की राजनीति में ख़ासे चर्चित रहे बाबा सिद्दीक़ी (66) की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.बाबा सिद्दीक़ी की हत्या में जिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लिया जा रहा है, उसे जानिए. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    विवादित इस्लामी उपदेशक ज़ाकिर नाइक इस समय पाकिस्तान में हैं और पाकिस्तान के लोग उन्हें जमकर निशाने पर ले रहे हैं.पाकिस्तान में ज़ाकिर नाइक ने महिलाओं को लेकर जो कुछ भी कहा, उससे चिढ़े पाकिस्तानी. मामले की पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    मध्य-पूर्व में बढ़ती जंग का असर फ़लस्तीन बनने की उम्मीदों पर क्या पड़ेगा? इस युद्ध ने एक बार फिर दिखा दिया है कि अमन के ख़्वाब तब तक हक़ीक़त में तब्दील नहीं हो सकते,जब तक यहाँ की गहरी और चौड़ी सामरिक, मज़हबी और सियासी खाइयों को पाटा नहीं जाता पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का बीते बुधवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके बिज़नेस और सामाजिक कार्यों के ज़रिए टाटा समूह हर भारतीयों के घरों तक पहुँचा और लोगों के मन में जगह बना ली. इसीलिए उनके निधन पर हर किसी ने शोक व्यक्त किया. रतन टाटा और उनकी कंपनी से जुड़े ये चार विवाद. इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  3. मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे ने कर्नाटक सरकार को लौटाई आवंटित ज़मीन, इमरान कुरैशी, बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए

    मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे ने कर्नाटक सरकार को लौटाई जमीन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे ने कर्नाटक सरकार को लौटाई जमीन

    राहुल खड़गे की अध्यक्षता वाले सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट ने कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट बोर्ड (केआईएडीबी) की तरफ़ से आवंटित की गई पांच एकड़ ज़मीन को वापस कर दिया है.

    राहुल खड़गे के बयान के मुताबिक़, "केआईएडीबी को पूरा भुगतान करने के बाद, दो महीने पहले कौशल विकास और शिक्षा के लिए सेंटर बनाने के लिए यह जमीन आवंटित की गई थी."

    राहुल खड़गे ने कहा है, “आधारहीन और राजनीति से प्रेरित आरोपों का समाना करते हुए एक शिक्षण संस्थान ठीक से नहीं चलाया जा सकता. ट्रस्ट की स्थापना उच्च मूल्यों और समाज के लिए कार्य करने के जज़्बे के साथ की गई थी."

    उन्होंने कहा, "हम उन विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं, जो शिक्षा और सामाजिक सेवा के माध्यम से वंचितों को सशक्त बनाने के हमारे प्राथमिक उद्देश्य से हमारा ध्यान भटका सकते हैं.”

    राहुल खड़गे के ट्रस्ट को जमीन के आवंटन के बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद लेहर सिंह सिरोया समेत बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ विवाद खड़ा हो गया था. सिरोया ने जमीन आवंटन पर सरकार की आलोचना की थी.

    सोशल मीडिया पर पोस्ट में बीजेपी नेता सिरोया ने कहा है, "खड़गे परिवार ने उन्हें अवैध रूप से आवंटित की गई केआईएडीबी की पांच एकड़ जमीन को वापस कर दिया है. जब मैंने इस मुद्दे को उठाया था तो मुझे जूनियर खड़गे और उनके साथियों ने धमकी और गालियां दी थी. सत्य की जीत हुई है."

  4. बीजेपी ने हरियाणा में अमित शाह और मोहन यादव को बनाया पर्यवेक्षक

    गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

    इसी के तहत पार्टी ने रविवार शाम हरियाणा में विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

    कहा जा रहा है कि बीजेपी नायब सिंह सैनी को ही मुख्यमंत्री बनाएगी. हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक फ़ैसला नहीं हुआ है.

    बीजेपी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति से जुड़े बयान में कहा है, “भाजपा के संसदीय बोर्ड ने हरियाणा में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

  5. महेला जयवर्धने को मुंबई इंडियंस ने बनाया हेड कोच

    महेला जयवर्धने

    इमेज स्रोत, mipaltan/twitter

    इमेज कैप्शन, मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने

    इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने को टीम का हेड कोच बनाने की घोषणा की है.

    महेला जयवर्धने 2017 से 2022 तक मुंबई इंडियंस के हेड कोच रह चुके हैं.

    मुंबई इंडियंस ने कहा है, “हम महेला जयवर्धने को फिर से हेड कोच के रूप में वापस पाकर उत्साहित हैं. उनके ज्ञान, नेतृत्व और खेल के लिए उनके जज्बे से मुंबई इंडियंस को हमेशा फ़ायदा पहुंचा है.''

    फिर से कोच बनाए जाने पर महेला जयवर्धने ने कहा है, ''मुंबई इंडियंस के साथ मेरा सफ़र हमेशा से बेहतरीन रहा है. 2017 में हमारा फोकस सबसे बेहरतीन क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिभाशाली लोगों को साथ लाने पर केंद्रित था और हमने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था. अब इतिहास के उन्हीं पलों फिर से लौटाना हैं, जहां हमे भविष्य की तरफ देखना है और यह हमारे लिए एमआई के प्रति प्यार को मजबूत करने का, मालिकों के वीजन को आगे बढ़ाने और मुंबई इंडियंस के इतिहास से जुड़े रहने का अवसर है. यह एक रोमांचक चुनौती है. मैं इसको लेकर उत्साहित हूं.''

  6. महिला टी20 विश्व कप: भारत के लिए सेमीफाइल में जगह बनाने का अंतिम मौक़ा

    भारतीय टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सेमीफाइल में जगह बनाने उतरेगी भारतीय टीम

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को शारजाह में महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया से ख़िलाफ़ किसी भी हाल में मैच जीतने की कोशिश करेगी.

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है.

    भारतीय टीम का ग्रुप स्टेज में यह आखिरी मुकाबला है. सेमी फाइनल की रेस बने रहने के लिए भारत को यह मैच जीतना ज़रूरी है.

    भारतीय टीम अपने ग्रुप में चार अंको के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि छह अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम शीर्ष पर है.

    ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
    इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

    भारतीय प्लेइंग इलेवन-

    स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दिप्ती शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, रेणूका ठाकुर और राधा यादव

    ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन-

    बेथ मूनी (विकेट कीपर), ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वारहम, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलीनेक्स, मेगन स्कट, डार्सी ब्राउन

  7. बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के मामले डीसीपी क्राइम ब्रांच ने क्या कहा

    त्ता नलवाड़े

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी दत्ता नलवाड़े

    शनिवार रात को हुई एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीक़ी हत्या के मामले में डीसीपी क्राइम ब्रांच दत्ता नलवाड़े ने प्रेस वार्ता की है.

    डीसीपी क्राइम ब्रांच दत्ता नलवाड़े ने कहा है, "घटनास्थल पर तीन लोगों ने फायरिंग की थी, जिसमें से दो लोग पकड़े गए हैं और एक फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है."

    रिमांड एप्लीकेशन में दो लोगों की तलाश जारी रहने के सवाल पर डीसीपी क्राइम ब्रांच ने कहा है "रिमांड एप्लीकेशन में क्या बातें कही गई हैं, उनके बारे में मैं यहाँ पर डिटेल में नहीं बोल सकता हूं. वह जांच का हिस्सा है."

    उन्होंने कहा है, "क्राइम ब्रांच की तरफ से 15 टीमें बाहर हैं. हर एक एंगल से हम इसकी जांच कर रहे हैं. जहां जहां पर हमें बाहर की पुलिस की सहायता चाहिए, वहां सहायता ली जा रही है."

    डीसीपी क्राइम ब्रांच ने कहा है, "इस घटना में लॉरेंश बिश्नोई गैंग का जो रोल है उसके बार में हम जांच कर रहे हैं."

    उन्होंने कहा है, "तकनीकी जांच, जमीनी जांच और चीजों का सहारा लेते हुए हम अभी इस केस की जांच कर रहे हैं."

    डीसीपी कहा है कि अभियुक्तों के पास से दो पिस्टल और 28 गोलियां बरामद हुई हैं और हमें 21 अक्तूबर अभियुक्तों की कस्टडी मिली है.

    एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को मुंबई के बांड्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

  8. इंग्लैंड से दूसरे टेस्ट मैच में बाबर, शाहीन, नसीम और सरफ़राज़ को किया गया बाहर

    पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाबर आज़म को किया गया बाहर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाबर आज़म को किया गया बाहर

    पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सिरीज में इंग्लैंड से पहले मैच में मिली क़रारी हार के बाद पाकिस्तान ने टेस्ट टीम में कई बदलाव किए हैं.

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम से बाबर आज़म, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और सरफ़राज़ अहमद को बाहर कर दिया है.

    मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

    इस मैच की पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद भी पाकिस्तान की टीम हार गई है. बाबर आज़म इस मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. उन्होंने पहली पारी में 30 और दूसरी पारी सिर्फ़ पाँच रन बनाए थे.

    दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की टीम में किए गए बदलाव इस तरह हैं-

    शान मसूद (कप्तान), सौद शकील (उप कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक़, हसीबुल्लाह (विकेट कीपर), कामरान ग़ुलाम, मेहरान मुमताज, मीर हम्जा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), नोमान अली, सैम आयुब, साजिद खान, सलमान अली आगा और ज़ाहिद महमूद.

  9. बाबा सिद्दीक़ी की हत्या को लेकर क्या हैं राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

    बाबा सिद्दीकी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बाबा सिद्दीकी (फाइल फोटो)

    शनिवार रात मुंबई में एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद राजनीतिक दलों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

    बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

    संजय सिंह ने कहा है, "जहाँ पर बीजेपी है, वहां पर अपराध है, हत्या है, लूट है, डकैती है और माफियागिरी है."

    उन्होंने कहा है, "मुंबई में बाबा सिद्दीक़ी को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी और वह सत्ता पक्ष के नेता थे, उसके बावजूद उनकी हत्या हो जा रही है."

    संजय सिंह ने कहा है, "मुझे लगता है यह बहुत बड़ा तमाचा है, शिंदे सरकार के ऊपर और महाराष्ट्र की जनता आने वाले दिनों में इनको सबक सिखाएगी. महाराष्ट्र में क़ानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर हो चुकी है और यह इसका जीता जागता उदाहरण है."

    एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा है, "राज्य में क़ानून व्यवस्था चिंता का विषय है. देश की आर्थिक राजधानी में पूर्व राज्य मंत्री पर गोली चलना दुखद है. मैं बाबा सिद्दीक़ी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ."

    राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है, "यह काफ़ी दुखद घटना है. हमें कल इसकी जानकारी मिली थी कि उनकी हत्या कर दी गई है. हम चाहते हैं कि बचे हुए अपराधी और इस घटना के मास्टर माइंड को जल्द से जल्द पकड़ा जाए."

    उन्होंने कहा है, "मुंबई जैसे इतने बड़े शहर में बांद्रा जैसे इलाकों में अगर हत्या हो रही है तो यह चिंताजनक है. कुछ दिन पहले मेरी उनसे मुलाक़ात हुई थी."

  10. बाबा सिद्दीक़ी की हत्या में जिन तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया, उनके घर वाले क्या कह रहे हैं?

    बाबा सिद्दीकी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी (फाइल फोटो)

    एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीक़ी की शनिवार को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

    बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के मामले दो लोगों को गिरफ़्तार गया है जबकि तीसरा अभियुक्त फरार है. गिरफ़्तार हुए लोगों में एक व्यक्ति को हरियाणा का और एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश का बताया गया है.

    हत्या के मामले अभियुक्त उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज कश्यप की मां ने कहा है, "वह दो महीने पहले ही घर से गया था. घर पर बताया था कि वह कबाड़ का काम करने जा रहा है. अब वहाँ क्या कर रहा था, मुझे नहीं मालूम."

    उन्होंने कहा है, "धर्मराज ने घर पर बताया था कि वह पूणे जा रहा है. सुबह जब घर पर पुलिस आई है, तब हमें इसकी जानकारी मिली है. घर से जाने के बाद से सिर्फ़ एक बार बात हुई थी.''

    वहीं हत्या के मामले में पकड़े गए हरियाणा निवासी और दूसरे अभियुक्त गुरमैल सिंह की दादी ने कहा है, "वह मेरा पोता था लेकिन अब वह मेरा कुछ नहीं लगता है."

    हत्या के मामले में फरार चल रहे तीसरे अभियुक्त शिवा की मां ने कहा है, "वह पूणे गया था, वहाँ पर कबाड़ का काम करता था. मुझे इसी के बारे में जानकारी थी. मुंबई के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थी."

    उन्होंने कहा है, "वह होली पर घर आया था, वापस जाने के बाद अब तक दोबारा नहीं आया."

    शनिवार की देर रात मुंबई के बांद्रा इलाक़े में बाबा सिद्दीक़ी पर कई राउंड फायरिंग की गई. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

  11. नमस्कार

    अब तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता सौरभ यादव आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. अभी तक की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरें आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    बाबा सिद्दीकी ने कैसे कराई थी शाहरुख़ और सलमान ख़ान में सुलह- पूरी ख़बर के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    जीएन साईबाबा: व्हीलचेयर पर रहने वाले शख़्स जो माओवादियों से संबंध के आरोप में 10 साल जेल में रहे- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    चीनी यात्री ह्वेनसांग की कहानी जो फ़िदा हो गए थे भारत पर - इस हफ़्ते विवेचना की कहानी पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की आतिशी बल्लेबाज़ी से भारत ने कैसे बनाए रिकॉर्ड- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  12. अजित पवार ने बाबा सिद्दीकी के लिए लिखा भावुक पोस्ट और साथ ही की ये अपील

    अजित पवार (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अजित पवार (फ़ाइल फ़ोटो)

    एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक भावुक पोस्ट किया है.

    उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “बाबा सिद्दीकी के निधन से एनसीपी पूरी तरह टूट गई है. वे एक ऐसे नेता थे जिन्हें बहुत से लोग प्यार करते थे. निजी तौर पर मैंने एक ऐसा प्रिय मित्र खो दिया है जिसे मैं वर्षों से जानता था.”

    उन्होंने लिखा, “हम इस घटना की क्रूरता से निपटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. यह केवल एक राजनीतिक क्षति नहीं है - यह एक गहरी व्यक्तिगत त्रासदी है जिसने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है. ”

    अजित पवार ने अपील करते हुए कहा कि इस घटना का राजनीतिकरण ना किया जाए. उन्होंने कहा कि अभी हमारा ध्यान यह होना चाहिए कि इस मामले में न्याय कैसे मिले.

    बाबा सिद्दीकी लगभग 48 सालों तक कांग्रेस से जुड़े रहे थे. लेकिन इसी साल फ़रवरी में उन्होंने एनसीपी (अजित पवार गुट) से हाथ मिलाया था.

  13. भारतीय महिला जोड़ी ने रचा इतिहास, एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

    भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अहिका मुखर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अहिका मुखर्जी

    भारत की टॉप रैंक्ड टेबल टेनिस महिला युगल जोड़ी अहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में भारत को कांस्य पदक दिलाया है.

    अहिका और सुतीर्था एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला युगल टेबल टेनिस जोड़ी हैं.

    एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 कज़ाकिस्तान के अस्ताना में हो रहा है. हालांकि अहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी की जोड़ी को सेमीफ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

    रविवार को खेले गए मैच में भारतीय जोड़ी को जापान की मिवा हरिमोटो और मियु किहारा से हार का सामना करना पड़ा.

    इससे पहले एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फ़ाइनल में भारतीय जोड़ी ने कोरिया की जोड़ी किम नायोंग और ली यून्हे को 3-1 (10-12, 11-7, 11-9, 11-8) से हराया था.

  14. लाइव: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पुलिस की जांच कहां तक पहुंची?

    बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में बीबीसी संवाददाता मयूरेश कोन्नूर बता रहे हैं कि पुलिस जांच किस दिशा में आगे बढ़ रही है. हमारे यूट्यूब लाइव वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    बाबा सिद्दीकी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बाबा सिद्दीकी (फ़ाइल फ़ोटो)
  15. बाबा सिद्दीकी के बेटे ने बताया कब शव को दफ़नाया जाएगा

    बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बाबा सिद्दीकी के बेटे ज़ीशान सिद्दीकी (फ़ाइल फ़ोटो)

    एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी को आज यानी रविवार को ही रात साढ़े आठ बजे दफ़नाया जाएगा.

    इस बात की जानकारी खुद बाबा सिद्दीकी के बेटे और एमएलए ज़ीशान सिद्दीकी ने दी है. उन्होंने इसे लेकर एक ‘एक्स’ पोस्ट भी लिखी है.

    अपनी ‘एक्स’ पोस्ट में उन्होंने लिखा, "अत्यंत दुःख के साथ हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय बाबा सिद्दीकी, विधायक जीशान बाबा सिद्दीकी और डॉ. अर्शिया सिद्दीकी के पिता और शहज़ीन सिद्दीकी के पति का स्वर्गवास हो गया है."

    ज़ीशान ने लिखा, "नमाज़ ए जनाज़ा आज 13 अक्तूबर रविवार शाम 7 बजे शाम की नमाज़ के बाद मकबा हाइट्स, 15 ए, पाली रोड, पाली नाका, बांद्रा पर होगी."

    "उनके शव को आज 13 अक्टूबर, रविवार रात 8:30 बजे मरीन लाइन्स स्टेशन के सामने बड़ा क़ब्रिस्तान में दफ़न किया जाएगा."

  16. बाबा सिद्दीकी की हत्या पर महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने की ये मांग

    बाबा सिद्दीकी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Baba Siddqui Facebook

    इमेज कैप्शन, बाबा सिद्दीकी (फ़ाइल फ़ोटो)

    मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या पर महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने बयान दिया है.

    उन्होंने मीडिया के सामने कहा, “हम उनके साथ काम कर चुके हैं. वे हमारे अच्छे दोस्त थे. कल जो हुआ वह दुखद है. गोली चलाने वालों को पकड़ा गया है. पुलिस तफ्तीश कर रही है. लेकिन हमारा कहना है कि आज मुंबई में सार्वजनिक जगहों और यहां तक कि भीड़ वाली जगहों पर भी अपराधी आकर गोलियां चला रहे हैं.”

    उन्होंने कहा, “मुंबई में क़ानून की धज्जियां उड़ा दी गई हैं. एक सत्ताधारी पार्टी के नेता का ऐसा मर्डर हुआ है तो आम आदमी की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं. मुंबई काफी समय से शांत थी, लेकिन ऐसा लगता है कि मुंबई में अपराध का दौर फिर से वापस आ रहा है."

    विधानसभा में विपक्ष के नेता ने यह भी कहा कि अगर थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो महाराष्ट्र के गृह मंत्री को तुरंत ही इस्तीफ़ा देना चाहिए.

    शनिवार की रात मुंबई के बांद्रा इलाके में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वे फ़िल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों के साथ अपने क़रीबी रिश्तों और इफ़्तार पार्टी के लिए जाने जाते थे.

  17. असदुद्दीन ओवैसी ने बाबा सिद्दीकी और साईबाबा की मौत पर क्या कहा?

    असदुद्दीन ओवैसी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी (फ़ाइल फ़ोटो)

    हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बाबा सिद्दीकी और दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफ़ेसर साईबाबा की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.

    एक एक्स पोस्ट में ओवैसी ने लिखा, “एक ही दिन में दो मौतों की खबर वाक़ई बहुत दुखद है. बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है. यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है. अल्लाह उन्हें मगफ़िरत अता करे.उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं.”

    दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर रहे साईबाबा की मौत पर ओवैसी ने लिखा, “प्रो. साईबाबा की मौत भी बेहद चिंताजनक है. उनकी मौत आंशिक रूप से यूएपीए का नतीजा थी. इस क़ानून के सहारे पुलिस किसी को भी बिना सुबूत के आपको जेल में रख सकती है.”

    शनिवार को जीएन साईबाबा का हैदराबाद के निज़ाम इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (निम्स) अस्पताल में निधन हो गया.

    57 साल के साईबाबा का गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन हुआ था लेकिन इसके बाद उभरी जटिलताओं की वजह से उनका निम्स में इलाज चल रहा था.

    वहीं शनिवार की रात को ही मुंबई के बांद्रा इलाके में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

  18. महिला टी20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम के लिए अहम मैच, क्या सेमीफ़ाइनल में जगह हो पाएगी पक्की?

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय महिला क्रिकेट टीम

    महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की जंग अब रोचक मोड़ लेती दिखाई दे रही है.

    दरअसल आज यानी रविवार की शाम को भारत को अपना आख़िरी ग्रुप स्टेज का मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलना है.

    यह मैच शाम सात बजे से शारजाह में खेला जाएगा. अगर भारत को सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उसके लिए इस मैच को जीतना ज़रूरी हो जाता है.

    ऐसा इसलिए भी है क्योंकि शनिवार को श्रीलंका के साथ हुए मैच में न्यूज़ीलैंड ने आठ विकेट की जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ ही अब न्यूज़ीलैंड के भी चार अंक हो गए हैं और उसके नेट रनरेट में भी सुधार हुआ है.

    हालांकि अभी भी न्यूज़ीलैंड का रन रेट भारत से कम ही है लिहाज़ा भारत ग्रुप ए में दूसरे तो वहीं न्यूज़ीलैंड तीसरे स्थान पर है.

    ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों में तीन जीत के साथ पहले नंबर पर काबिज़ है. ऑस्ट्रेलिया के छह अंक हैं. वहीं पाकिस्तानी टीम चौथे नंबर और श्रीलंका की टीम पांचवें नंबर पर है. हालांकि श्रीलंका की टीम सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर भी हो गई है.

    महिला टी-20 विश्व कप में ए और बी दो ग्रुप बनाए गए हैं और दोनों ही ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करेंगी.

    ऐसे में ग्रुप ए से सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की जंग रोचक हो गई है. क्योंकि अगर आज के मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया से जीत जाती है तो छह अंकों के साथ उसकी सेमीफ़ाइनल में जगह लगभग पक्की हो जाएगी.

    लेकिन अगर भारत हार जाती है और न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान के साथ अपना आखिरी मुक़ाबला बड़े अंतर से जीत जाती है तो फिर उसकी सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावनाएं भारत से ज़्यादा होंगी.

    हालांकि अगर भारत और न्यूज़ीलैंड दोनों ही अपने मुक़ाबले को जीतती या हारती हैं तो दोनों ही टीमों के नेट रनरेट के आधार पर सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली टीम का फ़ैसला होगा. फिलहाल भारत का नेट रनरेट न्यूज़ीलैंड के मुक़ाबले बेहतर है.

  19. भारत ने इसराइल के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र के बयान पर जताई अपनी सहमति

    संयुक्त राष्ट्र संघ के पीसकीपर्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति सैनिक

    इसराइल और लेबनान की सीमा पर बिगड़ती सुरक्षा स्थितियों पर चिंता ज़ाहिर करने के साथ ही भारत ने इसराइली कार्रवाई के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र के बयान पर अपनी सहमति जताई है.

    न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, “एक प्रमुख सैनिक योगदान देने वाले देश के तौर पर भारत, 34 सैन्य योगदान देने वाले देशों की तरफ़ से जारी संयुक्त बयान से पूरी तरह से सहमत है.”

    भारत के मुताबिक़ शांति सैनिकों की सुरक्षा और संरक्षण सबसे अहम है और इसे मौजूदा यूएनएससी प्रस्तावों के हिसाब से सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

    वहीं लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूनिफ़िल) के एक और सैनिक के घायल होने की ख़बर है.

    यूनिफ़िल ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में गोलीबारी की चपेट में आने से संयुक्त राष्ट्र का एक शांति सैनिक घायल हो गया है. इस घटना के बाद अब संयुक्त राष्ट्र के घायल शांति सैनिकों की संख्या पांच पहुंच गई है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी इसराइल से लेबनान में हिज़्बुल्लाह के साथ लड़ाई के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति सैनिकों पर गोलीबारी बंद करने के लिए कह चुके हैं.

  20. राहुल गांधी ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर क्या कहा?

    राहुल गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी (फ़ाइल फ़ोटो)

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शोक और संवेदना व्यक्त की है.

    राहुल गांधी ने अपनी एक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “बाबा सिद्दीकी जी का दुखद निधन स्तब्ध करने वाला और दुखद है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.”

    उन्होंने लिखा, “यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की पूर्ण विफलता को उजागर करती है. सरकार को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए.”

    शनिवार की देर रात बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.

    हालांकि दो संदिग्ध हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया और तीसरे की तलाश जारी है. बाबा सिद्दीकी पिछले 48 सालों से कांग्रेस में थे लेकिन उन्होंने इसी साल फ़रवरी में एनसीपी (अजित पवार गुट) से हाथ मिलाया था.

    बाबा सिद्दीकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वे अपनी इफ़्तार पार्टी के लिए ख़ासे मशहूर भी थे.