ज़ोहरान ममदानी मेयर बने तो न्यूयॉर्क को फ़ंड देना मेरे लिए मुश्किल- डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वामपंथी उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी इस हफ़्ते न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुने जाते हैं, तो उनके लिए न्यूयॉर्क को फ़ेडरल फ़ंड भेजना 'मुश्किल' होगा.
सारांश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर और मध्य प्रदेश सरकार ने गेंदबाज़ क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है. उन्होंने यह बात सीबीएस न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कही है
अफ़ग़ानिस्तान के उत्तरी हिस्से में आए भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है, स्थानीय अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है
लाइव कवरेज
सुमंत सिंह और इफ़्तेख़ार अली
नमस्कार!
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
ज़ोहरान ममदानी मेयर बने तो न्यूयॉर्क को फ़ंड देना मेरे लिए मुश्किल- डोनाल्ड ट्रंप
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वामपंथी रुझान वाले उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी इस हफ़्ते न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुने जाते हैं, तो उनके लिए न्यूयॉर्क को फ़ेडरल फ़ंड भेजना 'मुश्किल' होगा.
टेलीविज़न इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "राष्ट्रपति होने के नाते न्यूयॉर्क को बहुत ज़्यादा पैसा भेजना मेरे लिए मुश्किल होगा, क्योंकि अगर न्यूयॉर्क एक कम्युनिस्ट के हाथ में चला गया, तो वहां भेजा जाने वाला पैसा बेकार जाएगा."
ट्रंप प्रशासन पहले भी कई बार डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाले इलाक़ों में चल रहे प्रोजेक्ट्स की फ़ेडरल फ़ंडिंग कम करने की कोशिश कर चुका है.
ओपिनियन पोल्स के मुताबिक़ मंगलवार को होने वाले वोट से पहले ज़ोहरान ममदानी अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी, पूर्व न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू कुओमो से आगे दिख रहे हैं. ममदानी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं.
ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि अगर ममदानी चुनाव जीतते हैं तो फ़ंडिंग को लेकर उनका बयान किस तरह लागू होगा और वह क्या क़दम उठा सकते हैं.
फ़लस्तीनी क़ैदी के साथ कथित दुर्व्यवहार मामले में इसराइली सेना की पूर्व शीर्ष वकील गिरफ़्तार, सेबेस्टियन अशर, मध्य पूर्व विश्लेषक, यरूशलम
इमेज स्रोत, IDF
इमेज कैप्शन, मेजर जनरल इफ़ात तोमर-यरूशलमी ने शुक्रवार को वीडियो लीक करने में अपनी भूमिका स्वीकार करते हुए इस्तीफ़ा दिया था
इसराइल सेना की एक पूर्व शीर्ष वकील को गिरफ़्तार कर लिया गया है. यह मामला उस वीडियो के लीक होने से जुड़ा है, जिसमें दावा है कि इसराइली सैनिकों ने एक फ़लस्तीनी क़ैदी के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है.
मेजर जनरल इफ़ात तोमर-यरूशलमी ने पिछले हफ़्ते इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ में मिलिट्री एडवोकेट जनरल के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि इस लीक की पूरी ज़िम्मेदारी वह खुद लेती हैं.
रविवार को स्थिति और उलझ गई, जब उनके लापता होने की ख़बर आई और पुलिस ने तेल अवीव के उत्तर में समुद्र तट के पास कई घंटों तक तलाश की.
पुलिस ने बाद में बताया कि वह सुरक्षित मिल गईं, लेकिन इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
लालू यादव के रोड शो पर चिराग पासवान ने कसा तंज
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के रोड शो में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री और एलजेपी-रामविलास राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन पर तंज कसा है.
उन्होंने कहा, "उनकी उम्र को देखते हुए हम इस बात का मुद्दा नहीं बनाना चाहते हैं. लेकिन ये चिंता का विषय जरूर रहा है. क़ानून सबके लिए एक बराबर है और एक बराबर होना भी चाहिए."
चिराग पासवान ने कहा, "आपने स्वास्थ्य की चिंताओं को ज़ाहिर करते हुए आप बाहर हैं. ऐसे में आप परिवार के साथ घूमने जाते हैं और चुनाव प्रचार में जा रहे हैं, नामांकन में जा रहे हैं."
उन्होंने कहा, "ऐसे में आपने जिस विषय को आधार बनाया और क़ानून की धाराओं का दुरुपयोग करना भी अपने आप में एक अपराध है."
बिहार चुनाव 2025 के मद्देनज़र सोमवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दानापुर में पार्टी उम्मीदवार रितलाल यादव के समर्थन में रोड शो किया.
18 साल से कम उम्र वाले नहीं कर पाएंगे स्मोकिंग, इस देश ने लगाई पाबंदी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, मंत्रालय ने कहा कि यह नया प्रतिबंध 'तम्बाकू के सभी रूपों पर लागू होगा और विक्रेताओं को बिक्री से पहले उम्र की जांच करना अनिवार्य होगा'
मालदीव ने 1 जनवरी 2007 या उसके बाद जन्मे युवाओं के तम्बाकू सेवन पर रोक लगा दी है.
इस तरह देश पूरी तरह से जनरेशन-आधारित तम्बाकू प्रतिबंध लागू करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.
द्वीप-समूह के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की कि अब नई पीढ़ी के लोग देश में तम्बाकू का इस्तेमाल, ख़रीद या बिक्री नहीं कर सकेंगे.
मंत्रालय ने कहा कि यह प्रतिबंध 'युवाओं को तम्बाकू से होने वाले नुक़सान से बचाने के लिए सरकार की मज़बूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है'.
तम्बाकू नियंत्रण बोर्ड के उपाध्यक्ष अहमद अफ़ाल ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के कार्यक्रम न्यूज़आवर को बताया कि पिछले साल पूरे देश में वेपिंग बैन 'तम्बाकू-फ़्री नागरिकों की एक पीढ़ी' की दिशा में एक अहम क़दम था.
ईडी ने अनिल अंबानी ग्रुप की 7,500 करोड़ से ज़्यादा की संपत्तियां अटैच कीं
इमेज स्रोत, Getty Images
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप की 7 हज़ार 500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों को अटैच कर दिया है.
ईडी ने सोमवार को दो अलग-अलग बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
पहले बयान के मुताबिक़, ईडी ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप की 3,083 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 42 से ज़्यादा संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच कर दिया है.
ईडी ने बताया कि जिन संपत्तियों को अटैच किया गया है, उनमें रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 30 संपत्तियां, आधार प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड की 5 संपत्तियां, मोहनबीर हाई-टेक बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड की 4 संपत्तियां शामिल हैं.
इसके अलावा गेम्सा इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, विहान43 रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड (पहले कुनजबिहारी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड) और कैंपियन प्रॉपर्टीज़ लिमिटेड की एक-एक संपत्ति को भी अटैच किया गया है.
इनमें पाली हिल स्थित आवास, नई दिल्ली के महाराजा रणजीत सिंह मार्ग पर स्थित रिलायंस सेंटर और दिल्ली, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई, कांचीपुरम और ईस्ट गोदावरी की अन्य संपत्तियां शामिल हैं.
ईडी ने कहा है कि यह अटैचमेंट्स आरकॉम के एसबीआई बैंक धोखाधड़ी केस और आरसीएफ़एल और आरएचएफ़एल के यस बैंक धोखाधड़ी मामलों से जुड़े हैं.
ईडी ने सोमवार शाम एक और बयान जारी कर बताया कि उसने नवी मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित धीरुभाई अंबानी नॉलेज सिटी (डीएकेसी) की 132 एकड़ से ज़्यादा ज़मीन को अटैच किया है.
बयान के मुताबिक़, इसकी क़ीमत 4,462 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है और यह कार्रवाई रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है.
इससे समूह की कुल अटैच की गई संपत्तियों का मूल्य अब बढ़कर 7 हज़ार 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो गया है.
दिल्ली दंगा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए तय की यह तारीख़
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में भाषण देते उमर ख़ालिद (फ़ाइल फ़ोटो)
दिल्ली दंगा केस में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मोहम्मद सलीम ख़ान, शिफ़ा-उर-रहमान, मीरान हैदर की याचिकाओं पर सुनवाई की.
ये याचिकाएं 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़ी थीं. आरोप है कि दिल्ली दंगे किसी 'बड़ी साज़िश' का हिस्सा थे.
लाइव लॉ के मुताबिक़, जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई 6 नवंबर को तय की है.
इससे पहले शुक्रवार को पीठ ने उमर ख़ालिद, शरजील इमाम और गुलफ़िशा फ़ातिमा के पक्षों की दलीलें सुनना पूरा कर लिया था.
उनकी ओर से दाख़िल याचिकाएं दिल्ली हाई कोर्ट के उस फ़ैसले के ख़िलाफ़ हैं जो 2 सितंबर को सुनाया गया था. हाई कोर्ट ने उस दिन उनकी ज़मानत याचिकाएं ख़ारिज कर दी थीं.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए उमर ख़ालिद के पिता एसक्यूआर इलियास ने कहा, "जब दंगे हुए थे तब कुछ लोग दिल्ली में नहीं थे. इसके अलावा कहा गया है कि यह लोग व्हाट्सअप ग्रुप में थे, लेकिन वे लोग नहीं थे. और जो लोग ग्रुप के एडमिन थे उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया गया."
उन्होंने कहा, "इसी चार्जशीट के अंदर पहले तीन लोगों को बेल मिल चुकी है. इसलिए इन सभी को भी बेल मिलनी चाहिए."
ख़ालिद के पिता का कहना है कि पूरी चार्जशीट मनगढ़ंत है. यह उन लोगों को फंसाने की कोशिश है जिन्होंने सीएए विरोधी आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था, जबकि असली मास्टरमाइंड आज़ाद घूम रहे हैं और कोई मंत्री बन गए.
ट्रंप का दावा: 'ईरान अमेरिका के साथ समझौता करना चाहता है'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हाल ही में ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया था
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईरान अमेरिका के साथ एक समझौता करना चाहता है.
सीबीएस न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, "बेशक वे ऐसा नहीं कहते और उन्हें ऐसा कहना भी नहीं चाहिए. कोई भी अच्छा वार्ताकार ऐसा नहीं कहेगा. लेकिन ईरान समझौता करने के लिए बहुत उत्सुक है."
हाल के दिनों में ईरान और अमेरिका के बीच बातचीत फिर से शुरू होने की संभावना के बारे में खबरें आई हैं.
ईरानी सरकार की प्रवक्ता फ़ातिमा मोहजेरानी ने रविवार को अमेरिका के साथ नई वार्ता के लिए ओमान की मध्यस्थता के बारे में कहा कि 'विदेश मंत्रालय को संदेश मिले हैं'.
ओमान के विदेश मंत्री बद्र अल-बुसैदी ने भी शनिवार को कहा था कि 'हम चाहते हैं कि ईरान और अमेरिका के बीच बातचीत फिर से शुरू हो'.
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बक़ाएई ने सोमवार को कहा, "हाल के दिनों में अमेरिका से कोई संदेश नहीं मिला है और हम ऐसी वार्ता में भाग नहीं लेंगे जिसमें हम अपने अधिकारों को नहीं रख पाएंगे."
इससे पहले, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागच़ी ने अल जज़ीरा को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि ईरान बातचीत के लिए जल्दी में नहीं है .
ईरान और अमेरिका के बीच पांच दौर की वार्ता हुई थी, लेकिन 12 दिनों के युद्ध के दौरान इसराइल और फिर अमेरिका की ओर से ईरान पर हमला किए जाने के बाद तेहरान ने अमेरिका के साथ बातचीत रद्द कर दी.
अफ़ग़ानिस्तान में आए भूकंप पर पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि उनका देश अफ़ग़ानिस्तान के साथ खड़ा है
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने अफ़ग़ानिस्तान में आए भूकंप पर प्रतिक्रिया दी है.
सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान के उत्तरी हिस्से में आए भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है.
हालांकि स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान में माज़ार-ए-शरीफ़ के पास आए जानलेवा भूकंप के बाद हुई जनहानि पर हमें गहरा दुख है."
उन्होंने लिखा, "पीड़ितों के परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की हम कामना करते हैं. पाकिस्तान इस कठिन घड़ी में अपने अफ़ग़ान भाइयों और बहनों के साथ पूरी मज़बूती से खड़ा है."
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप क्रिकेट जीतने पर आज का कार्टून
पीएम मोदी ने वक़्फ़ और तीन तलाक़ पर बिहार में क्या कहा?
इमेज स्रोत, BJP/X
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रैलियां कर रहे हैं
बिहार के कटिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर वक़्फ़ क़ानून को लेकर निशाना साधा है.
दरअसल पिछले हफ़्ते बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने घोषणा पत्र जारी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि 'वक़्फ़ संशोधन विधेयक को रोका जाएगा और वक़्फ़ संपत्तियों के प्रबंधन को पारदर्शी बनाया जाएगा'
इसी पर सोमवार को पीएम मोदी ने कहा, "जब भी भाजपा और एनडीए घुसपैठियों को देश से बाहर करने की बात करते हैं यह (विपक्ष) तुरंत घुसपैठियों के बचाव में खड़े हो जाते हैं."
उन्होंने कहा, "इन्होंने कट्टरपंथियों के दबाव में तीन तलाक़ के ख़िलाफ़ कठोर क़ानून का विरोध किया था. और कट्टरपंथियों का नया एजेंडा पूरा करने के लिए यह नए क़ानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात कर रहे हैं."
प्रधानमंत्री ने कहा, "आरजेडी और कांग्रेस की सच्चाई यही है कि यह दोनों ही कट्टरपंथियों के आगे घुटने टेक चुके हैं."
रेणुका और क्रांति गौड़ को एक-एक करोड़ देने की घोषणा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रेणुका सिंह हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और क्रांति गौड़ मध्य प्रदेश की
हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर और मध्य प्रदेश सरकार ने गेंदबाज़ क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
यह घोषणा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान की,जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक सभा के दौरान की.
दोनों सरकारों की ओर से यह घोषणा तब की गई जब आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम चैंपियन बनी.
क्रांति गौड़ और रेणुका सिंह आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा थीं.
हमास की ओर से लौटाए गए तीन बंधकों के शवों पर इसराइल ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Reuters/Hostages and Missing Families Forum
इमेज कैप्शन, कर्नल असफ़ हमामी (40), स्टाफ़ सार्जेंट ओज़ डैनियल (19) और कैप्टन ओमर न्यूट्रा (21), 7 अक्तूबर 2023 को हुए हमास के हमले में मारे गए थे
इसराइल ने तीन बंधकों के शवों की पुष्टि की है. ये शव ग़ज़ा में रेड क्रॉस के ज़रिए हमास ने उन्हें सौंपे थे.
फ़ोरेंसिक जांच में पुष्टि हुई है कि ये अवशेष इसराइली सैनिक कर्नल असफ़ हमामी (40), कैप्टन ओमर न्यूत्रा (21) और स्टाफ़ सार्जेंट ओज़ डैनियल (19) के हैं. यह जानकारी इसराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है.
इस पुष्टि के बाद अब भी आठ इसराइली और विदेशी बंधकों के शव ग़ज़ा में मौजूद बताए जा रहे हैं.
अमेरिका की मध्यस्थता में क़रीब तीन हफ़्ते पहले लागू हुए युद्धविराम समझौते के पहले चरण के तहत हमास ने अपने पास मौजूद 20 ज़िंदा और 28 मृत बंधकों को लौटाने पर सहमति जताई थी.
इसराइल ने हमास पर आरोप लगाया है कि वह बंधकों के शवों को सौंपने में जानबूझकर देरी कर रहा है. लेकिन एक तरफ़ हमास का कहना है कि वह मलबे के नीचे से शवों को ढूंढने के लिए संघर्ष कर रहा है.
ट्रंप ने कहा पाकिस्तान कर रहा है न्यूक्लियर टेस्ट, उत्तर कोरिया, चीन और रूस का भी किया ज़िक्र
इमेज स्रोत, Andrew Harnik/Getty
इमेज कैप्शन, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इकलौता ऐसा देश नहीं बनना चाहता जो परमाणु हथियारों की टेस्टिंग नहीं कर रहा हो (फ़ाइल फ़ोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहा है. उन्होंने यह बात सीबीएस न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कही है.
उनसे सवाल किया गया था कि 'चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाक़ात के बाद एक घंटे से भी कम समय में आपने सोशल मीडिया पर लिखा आपने डिपार्टमेंट ऑफ़ वॉर को तुरंत न्यूक्लियर टेस्ट शुरू करने का निर्देश दिया है. इसका क्या मतलब था?'
ट्रंप ने कहा, "हमारे पास किसी भी देश से ज़्यादा परमाणु हथियार हैं. मुझे लगता है कि हमें परमाणु हथियारों को ख़त्म करने को लेकर कुछ करना चाहिए. और मैंने इसको लेकर राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी, दोनों से बात की."
"हमारे पास इतने परमाणु हथियार हैं कि दुनिया को 150 बार तबाह कर सकते हैं. रूस के पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं और चीन के पास भी हों जाएंगे."
इस पर पत्रकार ने कहा, 'तो हमें परमाणु हथियारों के परीक्षण की क्या ज़रूरत है?'
ट्रंप ने जवाब दिया, "क्योंकि, हमें ये देखना है कि ये काम कैसे करते हैं. आपको ये करना ही होगा. और मैं इसलिए भी टेस्टिंग के लिए कह रहा हूं क्योंकि रूस ने एलान किया है कि वह न्यूक्लियर टेस्ट करने जा रहे हैं."
"उत्तर कोरिया लगातार टेस्टिंग कर रहा है. दूसरे देश भी टेस्ट कर रहे हैं. हम अकेले ऐसे देश हैं जो न्यूक्लियर टेस्ट नहीं कर रहे हैं और मैं ऐसा नहीं चाहता. मैं नहीं चाहता कि अमरिका अकेला ऐसा देश हो."
पत्रकार ने फिर सवाल किया, 'मतलब कि आप कह रहे हैं कि अमेरिका क़रीब 30 साल बाद न्यूक्लियर टेस्ट शुरू करने जा रहा है?'
इस पर ट्रंप ने कहा, "मैं कह रहा हूं कि दूसरे देशों की तरह हम भी परमाणु हथियारों की टेस्टिंग शुरू कर रहे हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस जवाब की पत्रकार ने फिर काउंटर किया, 'लेकिन, परमाणु हथियारों की टेस्टिंग करने वाला इकलौता देश उत्तर कोरिया है."
इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, "नहीं, रूस परमाणु हथियारों की टेस्टिंग कर रहा है और चीन भी ऐसा कर रहा है. आपको नहीं पता है."
ट्रंप ने आगे कहा, "रूस और चीन टेस्टिंग कर रहे हैं, लेकिन वो इसके बारे में बात नहीं करते. आपको पता है हम इसके बारे में बताते हैं. हम टेस्ट करने वाले हैं, क्योंकि वे टेस्ट कर रहे हैं. नॉर्थ कोरिया लगातार टेस्टिंग कर रहा है. पाकिस्तान भी टेस्टिंग कर रहा है. "
नमस्कार!
अब तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
बीसीसीआई सचिव बोले- 'अगर हमें एशिया कप ट्रॉफ़ी नहीं दी गई तो...'
इमेज स्रोत, PUNIT PARANJPE/AFP via Getty
इमेज कैप्शन, देवजीत सैकिया ने कहा कि अगर बीसीसीआई को ट्रॉफ़ी नहीं सौंपी गई तो इस मामले को आईसीसी के सामने उठाया जाएगा (फ़ाइल फ़ोटो)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि अगर एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) एशिया कप ट्रॉफ़ी भारत को नहीं सौंपता है तो वे इस मामले को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के सामने उठाएंगे.
देवजीत सैकिया ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी का ज़िक्र करते हुए कहा कि फ़ाइनल में भारत की जीत के बाद टीम को तुरंत ट्रॉफ़ी दे दी गई. लेकिन जब दुबई में भारतीय पुरुष टीम ने एशिया कप जीता तो उन्हें अब तक ट्रॉफ़ी नहीं सौंपी गई है.
उन्होंने कहा, "क़रीब दस दिन पहले हमने एसीसी से लिखित में अनुरोध किया है कि एशिया कप ट्रॉफ़ी जल्द से जल्द बीसीसीआई को सौंपी जाए. लेकिन अब तक हमें ट्रॉफ़ी नहीं मिली है."
बीसीसीआई सचिव ने कहा, "अगर हमें तीन नवंबर तक ट्रॉफ़ी नहीं मिलती है तो दुबई में आईसीसी की होने वाली बैठक में हम इस मामले को उठाएंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि आईसीसी हमारे साथ न्याय करेगा और हमें ट्रॉफ़ी दिलाने में मदद करेगा."
इसी साल सितंबर महीने में हुए एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ने फ़ाइनल मैच में पाकिस्तान को हरा कर खिताब जीता था. लेकिन भारतीय टीम ने एसीसी चेयरमैन मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी लेने से इनकार कर दिया था.
मोहसिन नक़वी पाकिस्तान के गृह मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं.
अप्रैल महीने में हुए पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है.
ट्रंप बोले, अमेरिका और वेनेज़ुएला के बीच जंग होने की संभावना कम, ईफ़ो वॉल्श, वॉशिंगटन से
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, ट्रंप ने इस दावे को खारिज किया कि वह वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति मादुरो को सत्ता से हटाना चाहते हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेज़ुएला के साथ अमेरिका की जंग होने की संभावना बहुत कम है. लेकिन उन्होंने यह संकेत दिया कि निकोलस मादुरो के राष्ट्रपति के तौर पर गिने-चुने दिन रह गए हैं.
अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी, सीबीएस न्यूज़ के एक कार्यक्रम में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका, वेनेज़ुएला के ख़िलाफ़ जंग की तैयारी कर रहा है?
इस पर ट्रंप ने कहा, "मुझे संदेह है. मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा. लेकिन वे हमारे साथ बहुत बुरा व्यवहार कर रहे हैं."
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका कैरेबियाई सागर में कथित ड्रग-तस्करी वाली नौकाओं पर हवाई हमले कर रहा है. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि ये हमले अमेरिका में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ज़रूरी हैं.
ट्रंप ने इस दावे को ख़ारिज किया कि अमेरिका की कार्रवाई का असली मक़सद मादुरो को सत्ता से हटाना है. उन्होंने कहा कि यह "कई कारणों" से किया जा रहा है.
सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक़, सितंबर की शुरुआत से अब तक कैरेबियाई और पूर्वी प्रशांत क्षेत्रों में अमेरिकी हमलों में कम से कम 64 लोग मारे गए हैं.
अफ़ग़ानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, कम से कम 20 लोगों की मौत
इमेज स्रोत, ATIF ARYAN/AFP via Getty
इमेज कैप्शन, अधिकारियों ने बताया है कि भूकंप से प्रभावित इलाक़ों में राहत-बचाव कार्य जारी हैं
अफ़ग़ानिस्तान के उत्तरी हिस्से में आए भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक़, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
अधिकारियों ने बताया है कि भूकंप से प्रभावित इलाक़ों में राहत-बचाव कार्य जारी हैं.
तालिबान सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफ़त ज़मान अमर ने बताया कि भूकंप की वजह से 20 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 320 से अधिक घायल हैं.
यह भूकंप रविवार और सोमवार की दरमियानी रात क़रीब 1 बजे (स्थानीय समयानुसार) मजार-ए-शरीफ़ क्षेत्र में आया. इस इलाक़े में क़रीब पांच लाख लोग रहते हैं.
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक़, भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई और इसकी गहराई 28 किलोमीटर रही. एजेंसी ने इसे 'ऑरेंज अलर्ट' स्तर का बताया. इसका मतलब है कि इस आपदा में भारी जनहानि की आशंका है.
तालिबान के प्रवक्ता हाजी ज़ैद ने बताया कि बाल्ख प्रांत के शोलगरा ज़िले में कई लोग घायल हुए हैं. उनके मुताबिक़, ज़्यादातर लोग ऊंची इमारतों से गिरने के कारण घायल हुए हैं.