'मैं हिंदू मुसलमान नहीं करूंगा'- पीएम मोदी के इस बयान पर ओवैसी ने दिया ये जवाब

एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने पीएम मोदी के हिंदू मुसलमान वाले बयान पर मंगलवार रात को प्रतिक्रिया दी है.

सारांश

  • स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोप पर संजय सिंह बोले- केजरीवाल ने लिया संज्ञान, सख़्त कार्रवाई करेंगे
  • राहुल गांधी बोले- 'अमेठी रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे'
  • अमित शाह का दावा- 'अब तक हुए चुनाव में मोदी जी ने हासिल किया पूर्ण बहुमत'
  • भीमा कोरेगांव मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत
  • पीएम मोदी ने वाराणसी सीट से दाख़िल किया पर्चा, एक इंटरव्यू में बोले- राम मंदिर न मुद्दा था, न आगे होगा
  • संयुक्त राष्ट्र में काम कर रहे भारतीय नागरिक की ग़ज़ा में हुए हमले में मौत

लाइव कवरेज

दीपक मंडल, विकास त्रिवेदी

  1. 'मैं हिंदू मुसलमान नहीं करूंगा'- पीएम मोदी के इस बयान पर ओवैसी ने दिया ये जवाब

    पीएम मोदी और ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी और ओवैसी

    एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के हिंदू मुसलमान वाले बयान पर मंगलवार रात को प्रतिक्रिया दी है.

    ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया, "मोदी ने अपने भाषण में मुसलमानों को घुसपैठिया और ज़्यादा बच्चे वाला कहा था. अब वो कह रहे हैं कि वो मुसलमानों की बात नहीं कर रहे थे, उन्होंने कभी हिन्दू-मुस्लिम नहीं किया."

    ओवैसी बोले, "ये झूठी सफ़ाई देने में इतना वक़्त क्यों लग गया? मोदी का सियासी सफ़र सिर्फ़ और सिर्फ़ मुस्लिम विरोधी सियासत पर बना है. इस चुनाव में मोदी और बीजेपी ने मुसलमानों के ख़िलाफ़ अनगिनत झूठ और बेहिसाब नफ़रत फैलाई है."

    ओवैसी ने लिखा, "कटघरे में सिर्फ़ मोदी नहीं हैं, बल्कि हर वो वोटर है जिसने इन भाषणों के बावजूद बीजेपी को वोट दिया."

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा क्या था और अब सफाई में क्या बोले?

    पीएम मोदी ने 21 अप्रैल को राजस्थान की एक रैली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक पुराने भाषण का हवाला देते हुए मुसलमानों पर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्हें उन्हें 'घुसपैठिए' और 'ज़्यादा बच्चे पैदा करने वाला' कहा था.

    पीएम मोदी के इस बयान पर काफ़ी विवाद हुआ था और चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई थी.

    अब 14 मई को एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

    पीएम मोदी से एक चैनल की एंकर ने सवाल पूछा- स्टेज पर जब आपने मुसलमानों का ज़िक्र किया तो ज़्यादा बच्चे पैदा करने वाला, घुसपैठिया... इसकी क्या ज़रूरत आन पड़ी?

    पीएम मोदी ने इसका जवाब दिया, "मैं हैरान हूं जी. ये आपसे किसने कहा कि जब ज़्यादा बच्चों की बात होती है तो मुसलमान की बात जोड़ देते हैं. क्यों मुसलमान के साथ अन्याय करते हैं आप. हमारे यहां गरीब परिवारों में भी ये हाल है जी. उनके बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहे हैं. किसी भी समाज के हैं. गरीबी जहां है, वहां बच्चे भी ज़्यादा हैं."

    पीएम मोदी बोले, "मैंने न हिंदू कहा है, न मुसलमान कहा है. मैंने कहा कि आप उतने बच्चे हो (करो) जिनका आप लालन-पालन कर सको. सरकार को करना पड़े, ऐसी स्थिति मत करो."

    इस बार आपको मुसलमान वोट देगा, आपको उनके वोट की चाहत है?

    पीएम मोदी ने इसका जवाब दिया, "मैं मानता हूं कि मेरे देश के लोग मुझे वोट देंगे. मैं जिस दिन हिंदू मुसलमान करूंगा, उस दिन मैं सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं रहूंगा. मैं हिंदू मुसलमान नहीं करूंगा. ये मेरा संकल्प है."

  2. संयुक्त राष्ट्र में काम कर रहे भारतीय नागरिक की ग़ज़ा में हुए हमले में मौत

    संयुक्त राष्ट्र

    इमेज स्रोत, Getty Images

    संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि उसके स्टाफ का एक सदस्य ग़ज़ा में मारा गया है और एक सदस्य घायल हुआ है.

    ये लोग दक्षिणी ग़ज़ा के अस्पताल जा रहे थे.

    संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन ने मारे गए स्टाफ का नाम कर्नल वैभव काले बताया है. कर्नल वैभव काले यूएन डिपार्टमेंट ऑफ सेफ्टी एंड सिक्योरिटी में काम करते थे.

    संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन ने कर्नल वैभव काले के मारे जाने पर दुख जताया है.

    संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि उसके सदस्य यूएन की गाड़ी से रफ़ाह के पास यूरोपियन अस्पताल की तरफ जा रहे थे, जब ये हमला हुआ था.

    हालांकि संयुक्त राष्ट्र की ओर से ये नहीं बताया गया कि इस हमले के पीछे कौन था.

    संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि संघर्ष शुरू होने के बाद ये पहला मौक़ा है, जब अंतरराष्ट्रीय यूएन कर्मी की मौत हुई है.

    इसराइली सेना का कहना है कि इस मामले में शुरुआती जांच से पता चलता है कि एक गाड़ी युद्ध क्षेत्र में फँस गई थी और सेना को इस गाड़ी के रूट के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी.

    मगर संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गाड़ी के रूट के बारे में इसराइली सेना को पहले से बता दिया गया था.

  3. फ्रांस: कैदियों की वैन पर हमला, दो पुलिसवालों की मौत, कैदी फरार

    फ्रांस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ्रांस में क़ैदियों को ले जाने वाली वैन पर हमला हुआ है. इस हमले में कम से कम दो पुलिस अधिकारी मारे गए हैं.

    ये हमला फ्रांस के नॉरमेंडी इलाक़े में मंगलवार को हुआ है.

    इन कैदियों को अदालत से जेल ले जाया जा रहा था. हमले के बाद क़ैदी घटनास्थल से फरार हो गए हैं.

    इस हमले में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

    फ्रांस में क़ानून मंत्री एरिक डुपॉ मोरेट्टी ने बताया कि इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

    मंत्री ने बताया कि पुलिसवालों पर भारी हथियार से हमला हुआ है.

    इस हमले के बाद हमलावरों को खोजने के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मी छानबीन में जुटे हैं.

  4. राहुल गांधी ने सोनिया के साथ साझा किया वीडियो, रायबरेली अमेठी से लंबे रिश्तों पर की बात

    राहुल गांधी और सोनिया गांधी

    इमेज स्रोत, INC

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी और सोनिया गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के साथ का अपना एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर साझा किया है.

    इस वीडियो में सोनिया और राहुल गांधी एक फोटो अलबम को देखते हुए दिख रहे हैं. इस अलबम में राजीव, इंदिरा और फिरोज़ गांधी की पुरानी तस्वीरें हैं.

    वीडियो में सोनिया और राहुल रायबरेली, अमेठी सीटों के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. दोनों नेता रायबरेली और अमेठी में अपने किए कामों को भी गिनवाते हैं.

    राहुल गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "रायबरेली और अमेठी हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है."

    राहुल बोले, "मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गई, जिनकी शुरू की गई सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई."

    राहुल ने कहा, "अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे."

    रायबरेली सीट से राहुल गांधी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले साल 2004 से 2019 तक राहुल गांधी अमेठी सीट से लड़ते रहे हैं.

    2019 में बीजेपी की स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को इस सीट पर हराया था.

    इस बार अमेठी में स्मृति इरानी के सामने कांग्रेस ने केएल शर्मा को उतारा है.

    वहीं, रायबरेली में राहुल गांधी के सामने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह चुनावी मैदान में हैं.

  5. थाईलैंड में एक्टिविस्ट की मौत, राजशाही के अपमान का था आरोप

    नेतीपर्न सानेसांगखोम

    इमेज स्रोत, Family handout

    इमेज कैप्शन, नेतीपर्न सानेसांगखोम

    थाईलैंड में राजशाही के अपमान के आरोप में हिरासत में चल रहीं एक्टिविस्ट नेतीपर्न सानेसांगखोम का निधन हो गया है.

    वो 28 साल की थीं और बीते कुछ महीनों से भूख हड़ताल पर थीं.

    नेतीपर्न सानेसांगखोम को बंग के नाम से भी जाना जाता है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को नेतीपर्न के दिल ने अचानक काम करना बंद कर दिया.

    नेतीपर्न 26 जनवरी से हिरासत में थीं. उन पर सात मामलों में केस दर्ज हुए थे. इनमें से दो मामले राजशाही का अपमान करने से जुड़े हुए थे.

    नेतीपर्न थाईलैंड की न्यायिक व्यवस्था में सुधारों की मांग कर रही थीं.

    हिरासत में लिए जाने के बाद से वो हड़ताल पर थीं.

    थाईलैंड दुनिया के उन देशों में शुमार है जहां राजतंत्र का अपमान करने पर बेहद कठोर सज़ा दी जाती है.

  6. अमित शाह का दावा- 'अब तक हुए चुनाव में मोदी जी ने हासिल किया पूर्ण बहुमत'

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में मंगलवार को एक रैली के दौरान बीजेपी की जीत का दावा किया है.

    अमित शाह ने दावा करते हुए कहा, "380 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है. बंगाल मं 18 सीटों को चुनाव पूरा हो गया है. आज मैं बताकर जाता हूं. 380 सीट में मोदी जी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं. आगे की लड़ाई 400 पार करने की है."

    रैली में आए लोगों से शाह सवाल पूछते हैं, "बंगाल वालों बताओ. 400 पार कराओगे क्या. बंगाल में 30 से ज़्यादा सीटें जितवाओगे क्या?"

    पीएम मोदी की अगुवाई में एनडीए के नेता इन चुनावों में 400 से ज़्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं.

    वहीं, कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन के नेताओं का दावा है कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

    अब तक चार चरण के चुनाव हो चुके हैं. तीन चुनाव के चरण बाक़ी हैं.

    चुनाव नतीजे चार जून को आएंगे.

  7. स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोप पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने क्या कहा?

    स्वाति मालीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, स्वाति मालीवाल

    आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बदसलूकी के मामले में पार्टी नेता संजय सिंह ने मीडिया से बात की है.

    संजय सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा, "कल बहुत ही निंदनीय घटना घटित हुई. जिसके बारे में आपको बताना चाहता हूं."

    सांसद संजय सिंह बोले, "कल सुबह अरविंद केजरीवाल जी से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं. ड्रॉइंग रूम में केजरीवाल का इंतज़ार कर रही थीं. इस बीच विभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की."

    विभव कुमार केजरीवाल के क़रीबी माने जाते हैं.

    संजय सिंह ने बताया, "इस पूरी घटना को दिल्ली के सीएम ने संज्ञान में लिया है. वो इस मामले में सख़्त कार्रवाई करेंगे. जहां तक स्वाति मालीवाल जी का सवाल है, उन्होंने देश और समाज के लिए बहुत काम किया है. वो सीनियर और पुराने नेताओं में से एक हैं. हम उनके साथ हैं."

    पुलिस ने क्या बताया था?

    उत्तरी दिल्ली के डीसीपी मुकेश कुमार मीणा ने सोमवार को मीडिया से कहा कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस थाने पहुंची थीं लेकिन वो बाद में शिकायत देने की बात कहकर वहां से चली गईं.

    पुलिस के मुताबिक़, सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर एक महिला कॉलर ने पीसीआर कॉल की थी और बताया था कि मुख्यमंत्री आवास में उन पर हमला हो रहा है. इस कॉल के कुछ देर बाद ही स्वाति मालीवाल थाने पहुंच गईं थीं.

    पुलिस की डायरी में पीसीआर कॉल के साथ जो नंबर दर्ज है वो स्वाति मालीवाल का ही नंबर है.

    कॉलर के हवाले से पीसीआर कॉल एंट्री में दर्ज है, "लेडी कॉलर बोल रही हैं कि मैं अभी सीएम के घर पर हूं, उन्होंने अपने पीए विभव कुमार से मुझे बुरी तरह पिटवाया है."

    इस घटना के बाद जहां बीजेपी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को घेरा था.

    स्वाति मालीवाल ने भी इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है.

    बीबीसी ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी.

  8. पीएम मोदी बोले- 'राम मंदिर पहले भी चुनावी मुद्दा नहीं था, आगे भी नहीं रहेगा'

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने वाले इस चुनाव में बहुत डरे हुए हैं.

    एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ''राम मंदिर का निर्माण मोदी ने करवाया, ऐसा दावा करना गलत होगा. 500 साल तक एक संकल्प लेकर ये देश जिया है. अनेकों पीढ़ियों ने बलिदान दिया है. अगर इसका श्रेय जाता है तो 500 सालों तक संघर्ष करने, बलिदान देने वालों को जाएगा.''

    पीएम मोदी से सवाल पूछा गया था कि आपने राम मंदिर बनवाया.

    इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी कहते हैं, "परमात्मा और जनता ने मुझे ज़रिया बनाया है."

    पीएम मोदी बोले, ''राम मंदिर चुनाव में पहले भी मुद्दा नहीं था. आगे भी नहीं रहेगा. राम मंदिर श्रद्धा का मुद्दा है. जिन्होंने राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकरा दिया उनको डर लगता है कि ये पाप हमें मार देगा. वो चिंता में हैं.''

    पीएम मोदी विपक्षी दलों के नेताओं पर तंज कस रहे थे.

    जनवरी में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण विपक्षी दलों को दिया गया था.

    मगर इन दलों ने बीजेपी पर मंदिर से जुड़े कार्यक्रम पर राजनीति करने का आरोप लगाया था और कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फ़ैसला किया था.

  9. अखिलेश यादव का दावा- 'बीजेपी वोट के नाम पर दिवालिया हो गई है...'

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया है.

    अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, "बीजेपी ने गूगल एड्स पर 100 करोड़ का प्रचार करने का रिकॉर्ड बनाया है."

    कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बीजेपी ने गूगल विज्ञापन पर सबसे ज़्यादा रुपये ख़र्च करने वाली पार्टी बन गई है.

    अखिलेश यादव ने कहा, "ये जनता का पैसा है, जो एक तरफ़ भ्रष्टाचारी बीजेपी ने चुनावी चंदे के रूप में कंपनियों से बटोरा है और कंपनियों ने मुनाफ़े के रूप में जनता से वसूला है. दूसरी तरफ़ कोरोना के दौरान घपलेवाला केयर फ़ंड बनाकर भाजपा ने जनता से सीधे भी वसूला है."

    अखिलेश ने कहा कि ये जनता के पैसे के साथ ही नहीं, जनता की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ है.

    लोकसभा चुनाव 2024 में चार चरण के चुनाव हो चुके हैं और तीन चरण के चुनाव बाक़ी हैं.

    अखिलेश यादव ने लिखा, "बीजेपी सोचती है कि चुनाव वोट से नहीं, नोट और खोट से जीता जाता है. अबकी बार जनता ने चारों चरणों में भाजपा को चारों खाने चित्त करके सारा भ्रम दूर कर दिया है और सातवाँ चरण आते-आते बीजेपी का नाम लेनेवाला कोई नहीं बचेगा."

    अखिलेश ने दावा किया, "बीजेपी वोट के नाम पर दिवालिया हो गई है."

  10. प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को दी ये चुनौती

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी

    लोकसभा चुनाव का प्रचार ज़ोर-शोर से चल रहा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर चुनावी मंचों से हमला बोल रहे हैं.

    इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा, "मैं प्रधानमंत्री जी को चुनौती देती हूं कि वो एक चुनाव बेरोज़गारी और महंगाई के आधार पर लड़ें. वो इस आधार पर लड़ें कि उन्होंने विकास के लिए क्या किया है. जनता को बताएं कि क्या किया है और क्या करना चाहते हैं."

    प्रियंका गांधी बोलीं, "दिख रहा है कि जनता बदलाव चाहती है. जनता समझ गई है कि महंगाई, बेरोज़गारी बहुत बढ़ गई है. इसका इन्होंने कोई इलाज नहीं दिखाया है. कुछ नहीं किया है इसको कम करने के लिए, इसलिए जनता नई सरकार चाहती है."

    प्रियंका गांधी इन दिनों अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार कर रही हैं.

    राहुल गांधी ने सोमवार को एक चुनावी सभा में प्रियंका गांधी का शुक्रिया अदा किया था.

    राहुल ने कहा था, "मैं जब पूरे देश में प्रचार कर रहा हूं, मेरी बहन यहां मेरे लिए ख़ून पसीना बहा रही है."

    राहुल गांधी पहली बार रायबरेली सीट से इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. अमेठी से कांग्रेस ने स्मृति इरानी के ख़िलाफ़ केएल शर्मा को टिकट दिया है. रायबरेली से बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है.

  11. सचिन पायलट ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के बारे में क्या कहा

    सचिन पायलट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि राहुल गांधी रायबरेली में भारी मतों से चुनाव जीतेंगे.

    राहुल गांधी के पक्ष में प्रचार करने रायबरेली पहुंचे सचिन पायलट ने कहा,'' रायबरेली में एकतरफा चुनाव है. राहुल गांधी रिकार्ड मतों से जीतेंगे."

    उन्होंने कहा, "राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने से न सिर्फ कांग्रेस को उत्तर प्रदेश बल्कि इंडिया गठबंधन को मजबूती मिलेगी. रायबरेली के लोग मन बना कर बैठे हुए हैं कि राहुल गांधी को रिकार्ड मतों से जिताएंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, ''पूरे देश की निगाह रायबरेली के चुनाव पर है. भारतीय जनता पार्टी यहां पूरी ताकत लगा रही है. सारे संसाधनों का इस्तेमाल वो कर रही है और सत्ता का भी खूब दुरुपयोग हो रहा है."

    पायलट ने कहा, "मोदी सरकार के डबल इंजन की सरकार सारा जोर लगा चुकी है, लेकिन रायबरेली के लोगों के वोट की ताकत के सामने उनकी नहीं चलेगी.ये चुनाव अब जाति-धर्म से ऊपर उठ गया है. यहां के लोग 20 तारीख को भारी मतदान कर राहुल गांधी को जिताएंगे.''

  12. गौतम नवलखा को सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा

    इमेज स्रोत, TWITTER

    इमेज कैप्शन, मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा

    भीमा कोरेगांव मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दे दी है.

    मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली ज़मानत पर रोक को आगे नहीं बढ़ाएगा.

    उन्हें साल 2018 में भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ़्तार किया गया था. ख़राब स्वास्थ्य के कारण पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें घर में नज़रबंद रहने की इजाज़त दी थी.

    इसके बाद दिसंबर में हाई कोर्ट ने उन्हें ज़मानत दे दी थी लेकिन एनआईए के सुप्रीम कोर्ट में अपील करने पर अंतरिम रोक लगा दी थी. इस रोक को सुप्रीम कोर्ट ने आगे बढ़ाया था.

    आज सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट की शर्तों पर गौतम नवलखा को ज़मानत दी है. अब एनआईए सुप्रीम कोर्ट में अपील कर पाएगी.

    इसके अलावा कोर्ट ने नवलखा को 20 लाख रुपये का भुगतान करने का भी आदेश दिया है. यह पैसा घर में नज़रबंद रहने के एवज़ में उन्हें देना होगा.

    हालांकि एनआईए का कहना है कि घर में नज़रबंद रखने के दौरान सुरक्षा पर 1.64 करोड़ रुपये ख़र्च हुए हैं.

    इससे पहले नवलखा ने घर में नज़रबंद रहने की एवज़ में 2.4 लाख रुपये जमा किए थे, लेकिन अब अदालत ने ज़मानत पर रिहा होने से पहले 20 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा है.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, पीएम मोदी ने वाराणसी सीट से दाख़िल किया पर्चा

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट के लिए अपना पर्चा दाख़िल कर दिया.

    पीएम मोदी मंगलवार को वाराणसी में ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां अपना नामांकन पत्र दाख़िल किया.

    इससे पहले वाराणसी पहुंच कर उन्होंने दश्वाश्वमेध घाट और काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की.

    इसके बाद पीएम का काफ़िला वाराणसी कलेक्‍ट्रेट के लिए निकले. उन्होंने यहां पहुंचकर अपना पर्चा दाख़िल किया.

    पीएम के नामांकन में बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री और 12 राज्‍यों के सीएम शामिल थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था. प्रधानमंत्री मोदी का मिशन ज़रूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं.''

    पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार उनके ख़िलाफ़ कांग्रेस ने अजय राय को उतारा है.

  14. पीएम मोदी के नामांकन के दौरान वाराणसी पहुंचे चिराग पासवान विपक्षी एकता पर क्या बोले

    चिराग पासवान

    इमेज स्रोत, VISHNU NARAYAN

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के दौरान वाराणसी पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि एनडीए में शामिल सभी पार्टियों को देशभर में उनकी एकजुटता का फ़ायदा मिल रहा है.

    उन्होंने कहा,''आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके सभी समर्थक नामांकन के दौरान उनके साथ हैं. विपक्ष में इसी एकता की कमी है. जिस तरह हर राज्य में एनडीए के सभी घटक दल एक दूसरे की मदद करते हुए काम कर रहे हैं उससे हमारा विश्वास बढ़ा है. जो लक्ष्य प्रधानमंत्री ने हमें सौंपा है उसे हम प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के दलों में विरोधाभास देखने को मिलता है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, ''वायनाड में राहुल गांधी के ख़िलाफ़ ख़ुद कांग्रेस के सहयोगी दल के एक बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली में कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन होता है. लेकिन पंजाब जाते-जाते एक दूसरे के ख़िलाफ़ लड़ने लगते हैं.''

    वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं.

    पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार उनके ख़िलाफ़ कांग्रेस ने अजय राय को उतारा है.

  15. अमेरिकी हथियारों के साथ ही विदेश मंत्री ब्लिंकन भी यूक्रेन पहुंचे, क्या है एजेंडा?

    ब्लिंकन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी सहायता पैकेज के हथियारों की सप्लाई के साथ ही विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन यूक्रेन पहुंच गए हैं.

    ये हथियार ऐसे वक़्त में वहां पहुंच रहे हैं जब यूक्रेन ख़ारकीएव में एक बड़े हमले का सामना कर रहा है.

    ब्लिंकन यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और सरकार के बड़े अधिकारियों से मिलेंगे. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक़ ब्लिंकन उन्हें अमेरिकी मदद का आश्वासन देंगे.

    अमेरिका ने तीन सप्ताह पहले अमेरिकी संसद में यूक्रेन के लिए 61 अरब डॉलर के मदद पैकेज को मंज़ूरी दी थी. संसद में इस पैकेज को लेकर पिछले एक साल से विवाद चल रहा था.

    ब्लिंकन के यूक्रेन पहुंचने से पहले अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि यूक्रेन को एयर डिफेंस इंटरसेप्टर, तोप और एटीएसीएमएस की लंबी दूरी तक सटीक मार करने वाली मिसाइलें मिलने लगी हैं.

  16. पीएम मोदी आज करेंगे वाराणसी में पर्चा दाख़िल, बीजेपी के कई दिग्गज होंगे साथ

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, EPA

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से तीसरी बार कुछ ही देर में नामांकन दाख़िल करने वाले हैं.

    पर्चा दाख़िल करने से पहले पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की. इस बार उनके प्रस्तावकों में अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कराने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2014 और 2019 में वह यहां से सांसद चुने गए थे.

    पीएम मोदी के नामांकन को लेकर बीजेपी भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती.

    इसके लिए बीजेपी की ओर से पुख्ता तैयारियां की गई हैं. पीएम मोदी के नामांकन में लगभग एक दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी और एनडीए के कई नेता भी नामांकन में शिरकत करेंगे.

  17. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सुशील कुमार मोदी को याद किया, क्या कहा?

    सुशील मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी है.

    उन्होंने ट्वीट किया है, ''आज सुबह-सुबह, मैंने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, पूर्व राज्यसभा सांसद और 70 के दशक के मध्य में बिहार में जेपी आंदोलन के सम्मानित नेता सुशील मोदी के दुखद निधन के बारे में पढ़ा."

    "हम दोनों राजनीतिक विचारधारा के मामले में अलग-अलग छोर पर थे. लेकिन हमारे मधुर संबंधों में ये कभी आड़े नहीं आई. हम अक्सर एक-दूसरे के साथ मज़ाक करते थे.''

    रमेश ने लिखा, ''बतौर वित्त मंत्री कुछ समय के लिए उन्होंने राज्यों के वित्त मंत्रियों की परिषद की अध्यक्षता की थी. उस समय केंद्र में कांग्रेस सत्ता में थी. उन्होंने प्रणब मुखर्जी और पी.चिदंबरम दोनों के साथ रचनात्मक तौर पर काम किया. वो बेहद जानकार थे, ख़ासकर राज्यों के वित्तीय मामलों में.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    रमेश ने लिखा,''जब आंध्र प्रदेश में राजशेखर रेड्डी मुख्यमंत्री थे तो कुछ दिन हमने वहां साथ बिताए थे. हम वहां ये समझने के लिए गए थे कि महिला स्वयं सहायता समूह आंदोलन उस राज्य में कैसे बदलाव ला रहा है.''

    रमेश ने लिखा, ''उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई. 2011 में बैंक से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों के इस मिशन को लॉन्च किया गया था."

    "राज्यसभा में उनके भाषणों को ध्यान से सुना जाता था. वो उस पर गहराई से शोध करते थे. सदन के पटल पर अपने राजनीतिक विरोधियों की उनकी आलोचनाएं तीखी होती थीं लेकिन वो गरिमा बनाए रखते थे.''

  18. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बिजली और आटे के दामों में सब्सिडी के बावजूद हालात तनावपूर्ण, 3 की मौत

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बिजली और आटे की क़ीमतों में सरकारी सब्सिडी के बावजूद मुजफ़्फ़राबाद में हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है.

    इस घटना के बाद वहां हालात तनावपूर्ण हैं. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर को सरकार की ओर से 23 अरब रुपये देने के बाद सरकार ने सोमवार शाम को बिजली और आटे की क़ीमतों में कटौती के आदेश जारी किए.

    हालांकि इस बीच जब पाकिस्तान रेंजर्स के कर्मचारियों ने मुज़फ़्फ़राबाद में घुसने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों की उनसे झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने उन पर पत्थर चलाए, जिससे कई रेंजर्स कर्मी घायल हो गए.

    सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो हैं जिनमें अधिकारियों को पथराव के जवाब में हवा में फ़ायरिंग करते देखा जा सकता है, लेकिन इनकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है.

    इस बीच, सीएमएच मुज़फ़्फ़राबाद डॉ. नादिर रहमान ने बीबीसी की ताबिंदा कोकब को बताया कि झड़प के बाद तीन शव अस्पताल लाए गए. सभी मृतकों को गोली लगी थी.

    सीएमएच अधिकारियों के मुताबिक़, झड़प में कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है, जिनमें से दो की मौत हो गई.

  19. इसराइली सेना ने जबालिया में हमले तेज़ किए, फ़लस्तीनी नागरिकों ने इलाक़ा छोड़ना शुरू किया

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Anadolu

    उत्तरी ग़ज़ा के जबालिया में इसराइली सेना और हमास के लड़ाकों के बीच भारी संघर्ष देखने को मिल रहा है.

    इसराइल का कहना है कि हमास के लड़ाके एक बार फिर जबालिया में इकट्ठा हो गए हैं और वो वहां उन्हें ख़त्म करने के इरादे से उतरा है.

    युद्ध के चलते वहां से भागे निवासियों का कहना है कि उन्होंने टैंकों को जबालिया के रिफ्यूजी कैंपों की ओर बढ़ते देखा है. शनिवार से ही जबालिया पर भारी बमबारी हो रही है.

    फ़लस्तीनी हथियारबंद समूहों ने कहा है कि वो यहां शरणार्थी कैंपों में इसराइली सैनिकों से लड़ रहे हैं.

    इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि अब तक रफ़ाह से 3,60,000 लोग भाग चुके हैं.

    पिछले सप्ताह इसराइल ने यहां अपनी कार्रवाई तेज़ कर दी थी. इसराइली सेना ने रफ़ाह को ख़ाली करने को कहा था. यहां कम से से कम दस लाख फ़लस्तीनी शरणार्थी रह रहे हैं.

  20. नमस्कार !

    बीबीसी हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.

    13 मई की ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.