'मैं हिंदू मुसलमान नहीं करूंगा'- पीएम मोदी के इस बयान पर ओवैसी ने दिया ये जवाब

इमेज स्रोत, ANI
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के हिंदू मुसलमान वाले बयान पर मंगलवार रात को प्रतिक्रिया दी है.
ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया, "मोदी ने अपने भाषण में मुसलमानों को घुसपैठिया और ज़्यादा बच्चे वाला कहा था. अब वो कह रहे हैं कि वो मुसलमानों की बात नहीं कर रहे थे, उन्होंने कभी हिन्दू-मुस्लिम नहीं किया."
ओवैसी बोले, "ये झूठी सफ़ाई देने में इतना वक़्त क्यों लग गया? मोदी का सियासी सफ़र सिर्फ़ और सिर्फ़ मुस्लिम विरोधी सियासत पर बना है. इस चुनाव में मोदी और बीजेपी ने मुसलमानों के ख़िलाफ़ अनगिनत झूठ और बेहिसाब नफ़रत फैलाई है."
ओवैसी ने लिखा, "कटघरे में सिर्फ़ मोदी नहीं हैं, बल्कि हर वो वोटर है जिसने इन भाषणों के बावजूद बीजेपी को वोट दिया."

इमेज स्रोत, ANI
पीएम मोदी ने कहा क्या था और अब सफाई में क्या बोले?
पीएम मोदी ने 21 अप्रैल को राजस्थान की एक रैली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक पुराने भाषण का हवाला देते हुए मुसलमानों पर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्हें उन्हें 'घुसपैठिए' और 'ज़्यादा बच्चे पैदा करने वाला' कहा था.
पीएम मोदी के इस बयान पर काफ़ी विवाद हुआ था और चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई थी.
अब 14 मई को एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
पीएम मोदी से एक चैनल की एंकर ने सवाल पूछा- स्टेज पर जब आपने मुसलमानों का ज़िक्र किया तो ज़्यादा बच्चे पैदा करने वाला, घुसपैठिया... इसकी क्या ज़रूरत आन पड़ी?
पीएम मोदी ने इसका जवाब दिया, "मैं हैरान हूं जी. ये आपसे किसने कहा कि जब ज़्यादा बच्चों की बात होती है तो मुसलमान की बात जोड़ देते हैं. क्यों मुसलमान के साथ अन्याय करते हैं आप. हमारे यहां गरीब परिवारों में भी ये हाल है जी. उनके बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहे हैं. किसी भी समाज के हैं. गरीबी जहां है, वहां बच्चे भी ज़्यादा हैं."
पीएम मोदी बोले, "मैंने न हिंदू कहा है, न मुसलमान कहा है. मैंने कहा कि आप उतने बच्चे हो (करो) जिनका आप लालन-पालन कर सको. सरकार को करना पड़े, ऐसी स्थिति मत करो."
इस बार आपको मुसलमान वोट देगा, आपको उनके वोट की चाहत है?
पीएम मोदी ने इसका जवाब दिया, "मैं मानता हूं कि मेरे देश के लोग मुझे वोट देंगे. मैं जिस दिन हिंदू मुसलमान करूंगा, उस दिन मैं सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं रहूंगा. मैं हिंदू मुसलमान नहीं करूंगा. ये मेरा संकल्प है."


















