बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी 72 साल के थे और पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे.

सारांश

  • मुंबई में तूफ़ान के दौरान गिरा बिलबोर्ड, तीन की मौत, 54 घायल और कई लोग दबे
  • माइकल कोहेन ने न्यू यॉर्क की अदालत में पूर्व राष्ट्रति ट्रंप के ख़िलफ़ गवाही दी
  • सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के घर पर कथित मारपीट मामले में पुलिस को नहीं दी शिकायत
  • हैदराबादः वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिलाओं के नकाब हटाने का मामला, माधवी लता पर एफ़आईआर दर्ज
  • भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव में आज चौथे चरण के दौरान 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
  • रूस के राष्ट्रपति पुतिन, शोइगु के स्थान पर उप प्रधानमंत्री आंद्रेई बेलौसोव को रक्षा मंत्री नियुक्त करेंगे.
  • आईपीएल के 62वें मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है.

लाइव कवरेज

  1. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन

    सुशील मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है.

    वह 72 साल के थे और पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे.

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

    लोकसभा चुनाव का एलान होने के बाद सुशील मोदी ने एक्स पर लिखा था, “मैं पिछले छह महीने से कैंसर से जंग लड़ रहा हूं. अब मुझे लगता है कि लोगों को इस बारे में बता देना चाहिए. मैं लोकसभा चुनाव में ज़्यादा कुछ नहीं कर पाऊंगा.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुशील कुमार मोदी की छात्र राजनीति की शुरुआत 1971 में हुई. वो उस वक्त पटना विश्वविद्यालय संघ की 5 सदस्यीय कैबिनेट के सदस्य निर्वाचित हुए. 1973 में वो महामंत्री चुने गए.

    लेकिन जेपी आंदोलन के प्रभाव में आने के बाद उन्होंने पोस्ट ग्रैजुएशन में पटना विश्वविद्यालय में दाखिला लेकर पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. आपातकाल में वे 19 महीने जेल में रहे. 1977 से 1986 तक वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में महत्वपूर्ण पदों पर रहे.

    1990 में सुशील कुमार मोदी ने पटना केन्द्रीय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे. 1995 और 2000 का भी चुनाव वो इसी सीट से जीते. साल 2004 में वे भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीते.

    साल 2005 में उन्होंने संसद सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया और विधान परिषद के लिए चुने गए. वह उपमुख्यमंत्री भी बने. इस दौरान वो पार्टी में भी अलग-अलग दायित्व संभालते रहे.

    सुशील मोदी

    इमेज स्रोत, PARWAZ KHAN/HINDUSTAN TIMES VIA GETTY IMAGES

    सुशील कुमार मोदी साल 1996 में चारा घोटाले में पटना हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दायर करने वालों में से एक थे.

    साल 2015 में जेडीयू आरजेडी की सरकार बनने के बाद, सुशील मोदी के निशाने पर फिर से लालू परिवार आया.

    उन्होंने 4 अप्रैल 2017 से लालू परिवार की बेनामी संपत्ति को लेकर लगातार 44 प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

    नतीजा ये हुआ कि 26 जुलाई 2017 को सरकार गिर गई. नई सरकार 27 जुलाई को बनी जिसमें सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री बने.

    लोक जनशक्ति पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद खाली हुई सीट पर बचे कार्यकाल के लिए साल 2020 में सुशील मोदी को बिहार की राज्यसभा सीट से सांसद बनाया गया था.

    इस साल की शुरुआत में जब जेडीयू ने आरजेडी से नाता तोड़कर फिर से बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी, तब सुशील कुमार मोदी को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया था.

    फिर जब फरवरी में कार्यकाल ख़त्म होने के बाद उन्हें दोबारा राज्यसभा नहीं भेजा गया तो उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कई तरह के कयास लगने लगे थे. हालांकि, बाद में उन्होंने बताया था कि वह कैंसर से जूझ रहे हैं.

  2. मुंबई हादसे में चार लोगों की मौत, 54 लोग घायल: अब तक क्या- क्या पता है

    मुंबई हादसा

    मुंबई में आए धूल भरे तूफ़ान और बेमौसम हुई बरसात के दौरान होर्डिंग गिरने के हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हुई है और 54 घायल हैं.

    रात दस बजे तक भी बचाव और राहत कार्य मौके पर चलता रहा.

    घटनास्थल पर मौजूद बीबीसी संवाददाता दीपाली जगताप के मुताबिक़, कई लोग साढ़े नौ बजे के बाद भी फँसे थे.

    होर्डिंग एक पेट्रोल पंप पर गिरा जहां बारिश और तूफ़ान की वजह से बड़ी तादाद में लोगों ने शरण ले रखी थी.

    एनडीआरएफ़ की टीमें भी मौके पर राहत और बचाव कार्य में शामिल हैं.

    पूर्व बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने दावा किया है कि जो होर्डिंग गिरा है उसे यहां से हटाने के लिए उन्होंने शिकायत दी थी और कल (रविवार) ही इस होर्डिंग को हटाने का आदेश दिया गया था.

    किरीट सोमैया के मुताबिक़- ये होर्डिंग अवैध रूप से यहां लगा हुआ था.

    इस हादसे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे न घटनास्थल का दौरा किया है और अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाक़ात की है.

    एकनाथ शिंदे

    इमेज स्रोत, Facebook

    ये हादसा घाटकोपर इलाक़े के छेद्दानगर जंक्शन पर हुआ है.

    बेमौसम बरसात और तूफ़ान की वजह से मुंबई से फ्लाइटों का आवागमन भी प्रभावित रहा और मेट्रो को भी कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा.

    शाम पांच बजे के बाद एयरपोर्ट पर फिर से कामकाज शुरू हो सका.

  3. ट्रंप ने कहा था, 'बहुत सी महिलाएं अपनी कहानियों के साथ सामने आ सकती हैं'- माइकल कोहेन

    माइकल कोहेन

    इमेज स्रोत, Reuters

    न्यूयॉर्क की अदालत में पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ पोर्न स्टार को रिश्वत देकर चुप कराने के मामले की सुनवाई में आज ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने अदालत में गवाही दी है.

    कोहेन ने कहा है कि जब भी ज़रूरत पड़ती थी, अपने पूर्व बॉस डोनल्ड ट्रंप के काम करवाने के लिए वो झूठ बोलते थे.

    कोहेन ने ये भी कहा है कि अपने क़ानूनी काम के तहत उन्होंने ऐसे पत्रकारों को धमकाया भी जिनका काम ट्रंप को पसंद नहीं था.

    कोहेन ने अदालत को बताया है कि ट्रंप ने उनसे कहा था कि 'तैयार रहिए, बहुत सी महिलाओं सामने आ सकती हैं, उनके पास कहने के लिए कहानियां होंगी.'

    अभियोजकों का कहना है कि ट्रंप ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को रिश्वत देकर अपने साथ संबंधों को लेकर उनका मुंह बंद करा दिया था.

    माइकल कोहेन अदालत में इस मामले में अपनी भूमिका को लेकर गवाही दे रहे हैं. अमेरिका के इस सबसे हाई प्रोफ़ाइल मामले में कोहेन को सबसे अहम गवाह माना जा रहा है.

    राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने तत्कालीन वकील माइकल कोहेन को भुगतान करने के लिए कारोबार से जुड़े रिकॉर्ड में हेराफेरी के आरोपों को नकारा है.

    2016 के राष्ट्रपति चुनावों से ठीक पहले ये विवाद सामने आया था. ट्रंप ने ये चुनाव जीत लिया था और वो अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे.

    आरोप हैं कि अगर उन चुनावों से ठीक पहले स्टॉर्मी डेनियल्स के आरोप सामने आते तो इससे ट्रंप के चुनावी अभियान को नुक़सान पहुंच सकता था.

    कोहेन पहले ट्रंप के बेहद क़रीबी थे लेकिन बाद में वो ख़िलाफ़ हो गए थे. कोहेन ने साल 2018 में टैक्स से जुड़े अपराध, फ़र्ज़ीवाड़े और चुनाव अभियान में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप स्वीकार कर लिए थे.

    चुनाव अभियान में वित्तीय अनियमितता का आरोप डेनियल्स को दी गई कथित रिश्वत से ही जुड़ा था.

  4. मुंबईः गिरे हुए होर्डिंग की हुई थी शिकायत, हटाने का आदेश दिया गया था- कीरीट सोमैया

    कीरीट सोमैया

    मुंबई में तूफ़ान के दौरान होर्डिंग गिरने से तीन लोगों की मौत, 50 से अधिक लोगों के घायल होने और सौ से अधिक लोगों के दबे होने के बाद होर्डिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

    बीबीसी से बात करते हुए भाजपा के पूर्व सांसद कीरीट सोमैया ने कहा है कि इस होर्डिंग की शिकायत की गई थी.

    कीरीट सोमैया ने बीबीसी से बताया है कि उन्होंने इसी वर्ष 29 अप्रैल को बीएमसी से शिकायत की थी और होर्डिंग लगाने वाली कंपनी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की थी.

    कीरीट सोमैया ने बताया है कि बीएमसी ने उन्हें कल ही बताया था कि इस कंपनी को नोटिस दिया गया है.

    सोमैया ने कहा, “कल ही इस होर्डिंग को हटाने का आदेश दिया गया था और आज ये हादसा हो गया.”

    मौके पर मौजूद बीबीसी संवाददाता दीपाली जगताप के मुताबिक़ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने घायल लोगों का हालचाल जाना है.

    बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ तूफ़ान और बारिश के दौरान बड़ी तादाद में लोगों ने पेट्रोल पंप में शरण ली थी.

    इसी दौरान ये होर्डिंग गिर गई. बड़ी संख्या में यहां लोगों के मौजूद होने की वजह से हादसे में घायलों और हताहतों की तादाद और भी बढ़ सकती है.

    इस हादसे के बाद शहर में जगह-जगह होर्डिंग को लेकर सवाल भी उठे हैं. महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि इनकी जांच की जाएगी.

    कीरीट सोमैया ने ये होर्डिंग लगाने वाली कंपनी के मालिकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग भी की है.

    सोमैया का कहना है कि मुंबई में कोई भी होर्डिंग 40 फ़ुट गुणा 40 फ़ुट से अधिक साइज़ का नहीं लगाया जा सकता है लेकिन ये 120 गुणा 120 फ़ुट का था.

    सोमैया ने कहा, “कोई भी होर्डिंग इनती तेज़ हवा को झेल ही नहीं पाएगा. लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है.”

  5. मुंबई में तेज़ तूफ़ान, होर्डिंग गिरने से तीन की मौत और 54 घायल - देखें तस्वीरें

    गिरा हुआ बिलबोर्ड

    इमेज स्रोत, Reuters

    मुंबई के घाटकोपर इलाक़े में होर्डिंग गिरने की घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और 54 लोग घायल हैं.

    मुंबई में सोमवार शाम अचानक धूल भरे तूफ़ान के साथ बारिश हुई थी जिसकी वजह से शहर में कई जगह होर्डिंग गिर गए.

    प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक़ अभी भी क़रीब सौ लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं.

    मौके पर मौजूद बीबीसी संवाददाता दीपाली जगताप के मुताबिक़ यहां राहत और बचाव कार्य चल रहा है.

    मुंबई फ़ायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं.

    मुंबई में हादसा
    मुंबई में हादसा
    इमेज कैप्शन, घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस तैयार खड़ी हैं
    मुंबई तूफ़ान

    इमेज स्रोत, Reuters

    एंबुलेंस
  6. मुंबईः धूल भरी आंधी में गिरा बिलबोर्ड, तीन लोगों की मौत

    गिरा बिलबोर्ड

    इमेज स्रोत, UGC

    मुंबई में धूल भरे तूफ़ान के साथ हुई भारी बारिश के दौरान गिरे एक विशालकाय विज्ञापन बिलबोर्ड के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है.

    मुंबई पुलिस के मुताबिक़, इस घटना में कम से कम 54 लोग घायल हो गए हैं और क़रीब 100 लोगों के दबे होने की आशंका है.

    घाटकोपर इलाक़े में एक पेट्रोल पंप के नज़दीक लगा यह बिलबोर्ड अचानक गिर गया.

    बीएमसी के मुताबिक़, ये हादसा घाटकोपर इलाक़े में व्यस्त रहने वाले ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के नज़दीक हुआ है.

    बीएमसी के मुताबिक़ कई लोग मलबे के नीचे दब गए थे और राहत कार्य अभी चल रहा है.

    पास ही स्थित राजावाडी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है.

    मुंबई फ़ायर ब्रिगेड की टीमें भी मदद के लिए मौके पर पहुंची हैं.

  7. यूक्रेन युद्धः ख़ार्किएव में और आगे बढ़े रूसी सैनिक, क़स्बे पर क़ब्ज़ा किया

    यूक्रेन के घायल सैनिक

    इमेज स्रोत, Reuters

    उत्तर-पूर्वी यूक्रेन के ख़ार्किएव क्षेत्र के गवर्नर का कहना है कि रूस के सैन्य बलों का कुछ दिशाओं में आगे बढ़ना जारी है.

    शुक्रवार को रूसी सैन्य बलों ने सीमा पार करके यूक्रेन के ख़ार्किएव क्षेत्र पर हमला बोला था.

    गवर्नर ओलेग साइनेगुवोफ़ का कहना है कि हालात बेहद जटिल बने हुए हैं.

    गवर्नर के मुताबिक़ वोवचांस्क नाम के क़स्बे में सिर्फ़ दो-तीन सौ लोग ही रह गए हैं. रूस के सैन्य बल इस क़स्बे पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं.

    यूक्रेन यहां अधिक सुरक्षा बलों को भेजकर मुक़ाबला करने की कोशिश कर रहा है.

    बर्बाद घर
    इमेज कैप्शन, वोवचांस्क क़स्बे में रूस के हमले में बर्बाद घर

    यूक्रेन रूसी सेना को ख़ार्किएव शहर की तरफ़ आगे बढ़ने से रोकने के लिए जवाबी हमले कर रहा है.

    यूक्रेन का कहना है कि उसने रूसी सेना पर जवाबी हमले किए हैं, हालांकि रूस की सेना का कहना है कि उसने ऐसे कई हमलों को नाकाम कर दिया है.

    इसी बीच, रूस के नियंत्रण वाले पूर्वी लुहांस्क इलाक़े में शक्तिशाली विस्फोट हुआ है.

    यूक्रेन का कहना है कि सोरोकाइन इलाक़े में रूस के एक हथियार डीपो को निशाना बनाया गया है.

  8. मतभेद दूर कर भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह के संचालन के लिए समझौता किया

    भारत और ईरान के बीच समझौता

    इमेज स्रोत, @MEAIndia

    भारत और ईरान ने चाबहार स्थित शाहिद बेहेस्ती बंदरगाह के संचालन के लिए समझौता किया है.

    ये समझौता इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड और पोर्ट्स एंड मैरीटाइम ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ ईरान के बीच हुआ है.

    भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल के मुताबिक़- भारत के जहाज़रानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं.

    लंबी अवधि का ये समझौता दस साल के लिए है और यह स्वतः आगे बढ़ जाएगा.

    ये समझौता साल 2016 में ईरान और भारत के बीच शाहिद बेहेस्ती बंदरगाह के संचालन के लिए हुए समझौते की जगह ले लेगा.

    भारतीय प्रवक्ता के मुताबिक़ ये समझौता क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा और अफ़ग़ानिस्तान, मध्य एशिया और यूरेशिया के लिए रास्ते खोलेगा.

    इस समझौते के लिए दोनों देशों के बीच पिछले तीन साल से वार्ता चल रही थी.

    भारतीय जहाज़रानी मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने ईरान पहुंचकर अपने ईरानी समकक्ष के साथ इस अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

    भारत ईरान के चाबहार बंदरगाह के ज़रिए अफ़ग़ानिस्तान और मध्य एशिया तक अपनी पहुंच को और आसान करना चाहता है.

    यह बंदरगाह भारत के रणनीतिक और कूटनीतिक हितों के लिए भी बेहद अहम है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीरः हिंसक प्रदर्शनों के बाद शरीफ़ सरकार ने की आर्थिक पैकेज की घोषणा

    आटा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में लोगों का कहना है कि बढ़ते दामों ने आटे को उनकी पहुंच से दूर कर दिया है

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के लिए 6.8 करोड़ डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की है.

    पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के लोग पांच दिनों से आटे और बिजली की बढ़ी हुई क़ीमतों, बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

    इस दौरान पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के कई इलाक़ों से प्रदर्शनकारियों और पुलिस बलों के बीच झड़पों की रिपोर्टें भी आई हैं.

    नागरिक समूहों का एक गठबंधन सरकार से बिजली और खाद्य पदार्थों पर सब्सिडी की मांग कर रहा है.

    इन प्रदर्शनों के दौरान गोली लगने से एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो चुकी है. वहीं 90 से अधिक लोग हिंसक झड़पों में घायल हुए हैं, इनमें कई पुलिसकर्मी भी हैं.

    प्रदर्शनों की वजह से सोमवार को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में स्कूल-कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहे.

    नागरिक समूहों ने सभी इलाक़ों के लोगों से राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद की तरफ़ मार्च करने और वहां धरना देने का आह्वान किया है.

    इन्हीं हालात के बीच पाकिस्तान की संघीय सरकार ने अब पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है.

  10. भारत ने मालदीव की बड़ी मदद का किया एलान, मुइज़्ज़ू सरकार ने क्या कहा

    जयशंकर के साथ मूसा ज़मीर

    इमेज स्रोत, @MoosaZameer

    इमेज कैप्शन, जयशंकर के साथ मूसा ज़मीर

    भारत सरकार ने मालदीव को 5 करोड़ डॉलर की मदद देने का निर्णय लिया है.

    मालदीव के विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ ये मदद 5 करोड़ डॉलर के ट्रेज़री बिल के रोलओवर के रूप में हैं.

    ये मालदीव को माले स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ज़रिए उपलब्ध करवाई जाएगी.

    मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर ने भारत के विदेश एस जयशंकर से मालदीव के लिए मदद जारी रखने की अपील की थी.

    मालदीव के विदेश मंत्री 8-10 मई के बीच भारत की द्विपक्षीय यात्रा पर थे.

    मालदीव ने अपने बयान में कहा है, “मालदीव सरकार मालदीव को बजटीय सहायता के रूप में प्रदान की जा रही उदार सहायता की सराहना करती है.”

    मालदीव में नई सरकार बनने के बाद भारत और मालदीव के रिश्तों में खटास आई है.

    नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने भारत के सभी सैनिकों को मालदीव से वापस भेज दिया है.

    मुइज़्ज़ू ने अपने चुनावी अभियान में इंडिया आउट का नारा दिया था.

    भारत और मालदीव के बीच कूटनीतिक तनाव भी बढ़ा है. इस माहौल के बीच भारत ने मालदीव के लिए आर्थिक मदद जारी रखने का फ़ैसला लिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. प्रियंका गांधी ने मंच से पूछा- शादी कब करोगे? राहुल गांधी ने दिया ये जवाब

    राहुल गांधी के साथ मंच पर प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, @INCIndia

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी के साथ मंच पर प्रियंका गांधी

    रायबरेली में चुनावी सभा के दौरान मंच पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हँसी मज़ाक करते नज़र आए.

    इसी बीच प्रियंका ने राहुल गांधी से एक सवाल का जवाब देने के लिए कहा.

    सवाल था- शादी कब करोगे.

    इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा- ‘अब जल्दी ही करनी पड़ेगी.’

    दरअसल प्रियंका गांधी मंच पर बैठीं थीं.

    राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को अपने क़रीब बुलाया और प्यार से उनके गाल पकड़ते हुए कहा, “ये मेरी बहन है, मैं इसका दिल से धन्यवाद करता हूं, जब मैं देश भर में चुनाव प्रचार कर रहा हूं तब यहां ये मेरी मदद के लिए अपना ख़ून पसीना दे रही है.”

    राहुल गांधी अपनी बात पूरी करते इससे पहले प्रियंका गांधी ने समर्थकों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा, ‘पहले उनका जवाब दो.’

    राहुल ने पूछा, सवाल क्या है, तो प्रियंका ने कहा- ‘शादी कब करोगे.’

    राहुल गांधी से ये कई बार पूछा गया है कि वो शादी कब करेंगे. वो अकसर इस सवाल को टाल देते हैं.

    इस बार उन्होंने जवाब में कहा, “लगता है अब जल्दी ही करनी पड़ेगी”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान हिंसा, बम से हमले में एक की मौत

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    मतदान केंद्र

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर चौथे चरण के मतदान के दौरान विभिन्न इलाकों में हिंसा की ख़बरें मिल रही हैं.

    कई जगह राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें हुईं. कुछ जगह ईवीएम में गड़बड़ी की ख़बरें सामने आईं तो कुछ जगह केंद्रीय बल के जवानों को लाठीचार्ज करना पड़ा.

    बीरभूम ज़िले में बम के हमले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. उसी ज़िले में एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता के मतदान केंद्र में प्रवेश करके वोटरों को प्रभावित करने के आरोप के बाद चुनाव आयोग ने प्रीसाइडिंग ऑफिसर को हटा दिया.

    राज्य में चौथे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. इनमें अधीर रंजन चौधरी, यूसुफ पठान, शताब्दी राय, शत्रुघ्न सिन्हा, एस.ए. आहलूवालिया, महुआ मोइत्रा और दिलीप घोष शामिल हैं.

    बीरभूम ज़िले में चुनावी ड्यूटी में तैनात एक केंद्रीय जवान की मतदान के दौरान तबीयत बिगड़ने के कारण ही मौत हो गई. उनको रामपुरहाट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था. वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. महेंद्र सिंह (55) नामक वह जवान उत्तराखंड का रहने वाला था.

    बीरभूम ज़िले की ही बोलपुर लोकसभा सीट पर मतदान से पहले देसी बम के हमले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई.

    मतदान केंद्र

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पुलिस ने बताया कि मिंटू शेख नामक वह कार्यकर्ता देर रात घर लौट रहा था. उसी समय कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर बम से हमला किया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में अब तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया जा सका है.

    दुर्गापुर में भी कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें हुईं. बीरभूम में बीजेपी ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर एक मतदान केंद्र के बाहर बने अपने स्टॉल में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है.

    मुर्शिदाबाद ज़िले के बहरमपुर संसदीय इलाक़े में भी तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की ख़बरें मिली हैं. इस सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का मुक़ाबला तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और हरफनमौला क्रिकेटर यूसुफ़ पठान से है.

    आसनसोल सीट पर निवर्तमान सांसद और टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा का मुक़ाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार एस.एस.आहलूवालिया के साथ है. उससे सटी बर्दवान-दुर्गापुर सीट पर प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष के मुक़ाबले तृणमूल के कीर्ति आज़ाद मैदान में हैं.

    तमाम राजनीतिक दलों की ओर हिंसा, चुनावी धांधली और वोटरों को प्रभावित करने के संबंध में चुनाव आयोग को एक हज़ार से ज़्यादा शिकायतें भेजी गई हैं. कृष्णनगर सीट पर तृणमूल उम्मीदवार महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग की भूमिका पर नाराज़गी जताई है.

  13. कन्नौजः मारपीट की सूचना पर पोलिंग बूथ पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- ‘गुंडे भाग गए’

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, @yadavakhilesh

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज से लोकसभा उम्मीदवार अखिलेश यादव शिकायत मिलने के बाद मतदान केंद्र पर पहुंचे.

    बूथ पर समाजवादी पार्टी समर्थकों से मारपीट की शिकायत मिली थी.

    यहां पहुंच कर मीडिया से अखिलेश यादव ने कहा, “जो बीजेपी के गुंडे थे वो भाग गए हैं. सूचना मिली थी कि बीजेपी के गुंडे आए हैं, अब मैं यहां ख़ुद आया हूं तो वो यहां से भाग गए हैं.”

    इससे पहले रविवार को बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने एक बयान में कहा था कि “जो लोग गुंडागर्दी करेंगे उन्हें चुनाव के बाद ज़मीन खोदकर गाड़ दिया जाएगा.”

    अखिलेश यादव और सुब्रत पाठक दोनों ने ही एक दूसरे पक्ष पर चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं.

    सुब्रत पाठक ने मतदान के दौरान चुनाव आयोग को कई पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर ज़बरदस्ती मतदान कराने के आरोप लगाए हैं.

  14. अरविंद केजरीवाल के घर सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने क्या बताया

    स्वाति मालीवाल की फ़ाइल फोटो

    इमेज स्रोत, @SwatiJaiHind

    इमेज कैप्शन, स्वाति मालीवाल की फ़ाइल फोटो

    आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई कथित मारपीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.

    उत्तरी दिल्ली के डीसीपी मुकेश कुमार मीणा ने मीडिया से कहा कि स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस थाने पहुंची थीं लेकिन वो बाद में शिकायत देने की बात कहकर वहां से चली गईं.

    पुलिस के मुताबिक़, सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर एक महिला कॉलर ने पीसीआर कॉल की थी और बताया था कि मुख्यमंत्री आवास में उन पर हमला हो रहा है. इस कॉल के कुछ देर बाद ही स्वाति मालीवाल थाने पहुंच गईं थीं.

    पुलिस की डायरी में पीसीआर कॉल के साथ जो नंबर दर्ज है वो स्वाति मालीवाल का ही नंबर है.

    कॉलर के हवाले से पीसीआर कॉल एंट्री में दर्ज है, “लेडी कॉलर बोल रही हैं कि मैं अभी सीएम के घर पर हूं, उन्होंने अपने पीए विभव कुमार से मुझे बुरी तरह पिटवाया है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस घटना के बाद जहां बीजेपी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को घेरा है. वहीं अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ़ से इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

    स्वाति मालीवाल ने भी इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है. बीबीसी ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी.

    नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा है, “अरविंद केजरीवाल के उकसाने पर उनके निजी सचिव ने अपनी ही पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया है, अभद्र व्यवहार किया है. ये सब कुछ मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उनके अधिकारिक आवास पर हुआ है. ये शर्मसार करने वाली बात है.”

  15. हैदराबादः वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिलाओं के नकाब हटाने का मामला, माधवी लता पर एफ़आईआर दर्ज

    माधवी लता

    इमेज स्रोत, @Kompella_MLatha

    इमेज कैप्शन, माधवी लता

    हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के मतदान की लाइन में लगी मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटवाने और पहचान पत्र मांगने को लेकर विवाद बढ़ने के बाद अब उन पर एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है.

    चुनाव अधिकारी के आदेश पर माधवी लता के ख़िलाफ़ मुक़दमा भी दर्ज हो गया है.

    हैदराबाद के ज़िलाधिकारी के बयान के मुताबिक़, माधवी लता के ख़िलाफ़ मलकपेट थाने में आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)सी और जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 132 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है.

    हैदराबाद के चुनाव अधिकारी रोनॉल्ड रोस ने मीडिया से कहा है कि किसी भी उम्मीदवार के पास किसी का पर्दा हटवाने का अधिकार नहीं है.

    माधवी लता हैदराबाद से सांसद असद्दुद्दीन ओवैसी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रही हैं. माधवी लता के ख़िलाफ़ इससे पहले एक मस्जिद की तरफ़ निशाना करके तीर चलाने का अभिनय करने को लेकर भी एफ़आईआर दर्ज हुई थी.

    माधवी लता चुनाव प्रचार में अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रही हैं.

  16. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- आज़ादी के बाद सबसे ज़्यादा महंगाई इंदिरा गांधी के ज़माने में थी

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 'इस देश में आज़ादी के बाद सबसे ज़्यादा महंगाई श्रीमती इंदिरा गांधी के ज़माने में थी.'

    एक न्यूज़ चैनल के साथ इंटरव्यू में प्रधानमंत्री से ये सवाल पूछा गया था कि विपक्ष का आरोप है कि वे महंगाई, बेरोज़गारी और नौकरियों पर बोल नहीं रहे हैं.

    इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि वे एलईडी बल्ब लेकर आए और इससे हर परिवार का बिजली का बिल औसतन कम हुआ है.

    उन्होंने कहा, "जब उनकी सरकार थी ढाई लाख तक इनकम टैक्स नहीं भरना पड़ता था. आज सात लाख तक इनकम टैक्स नहीं भरना पड़ता है. यानी उसके हज़ारों रुपए बच रहे हैं."

    "हम पाँच लाख रुपए तक मुफ़्त इलाज कराते हैं. आज जो दवा बाज़ार में 100 रुपए में मिलती है, वो हम 20 रुपए और 10 रुपए में दे रहे हैं. इससे उसका बोझ कम हो रहा है. 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त में अनाज मिलता है."

    नरेंद्र मोदी ने ये आरोप लगाया कि इस देश में सबसे ज़्यादा महंगाई इंदिरा गांधी के ज़माने में थी. इसी क्रम में उन्होंने जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी का भी ज़िक्र किया.

    उन्होंने कहा, "आप जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के लाल क़िले से भाषण सुन लीजिए. हमारे बयान की ज़रूरत ही नहीं. आप हैरान हो जाएँगे. लाल क़िले से पंडित नेहरू ये भाषण कर रहे हैं कि देश में महंगाई बहुत बढ़ी है. आप चिंतित हैं, मैं भी चिंतित हूँ, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया की लड़ाई चल रही है, इसलिए महंगाई बढ़ रही है."

    "उस ज़माने में तो ग्लोबलाइज़ेशन था नहीं. नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया की लड़ाई का किसी भी देश की इकोनॉमी पर प्रभाव नहीं पड़ सकता था. लेकिन उस समय भी वे बहाना ढूँढते थे."

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जो लड़ाइयाँ हो रही हैं, उसका सीधा-सीधा असर ईंधन, उर्वरक और खाने पर पड़ रहा है.

    उन्होंने कहा, "इसके बावजूद भी हमने पेट्रोल का दाम नियंत्रण में रखा. महंगाई बढ़ने नहीं दी."

  17. केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से ख़ारिज

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग करने वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया है.

    याचिका में कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल की शराब नीति मामले में गिरफ़्तारी के बाद मुख्यमंत्री पद से हटा देना चाहिए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ये याचिका ख़ारिज कर दी.

    जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपंकर दत्ता ने कहा कि कोर्ट इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के फ़ैसले में दख़ल नहीं दे सकती. खंडपीठ ने कहा कि इस मामले में कोई क़ानूनी अधिकार नहीं है.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर दिल्ली के उपराज्यपाल चाहते हैं, तो वे इस मामले में दख़ल दे सकते हैं, लेकिन कोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा.

    प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गिरफ़्तार किया था.

    फ़िलहाल सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव को देखते हुए उन्हें अंतरिम ज़मानत दी है. लेकिन केजरीवाल को एक जून को फिर जेल जाना होगा.

    इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में हैं जबकि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह फ़िलहाल ज़मानत पर हैं.

    अरविंद केजरीवाल ने गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली का मुख्यमंत्री पद छोड़ने से इनकार कर दिया था.

  18. सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिज़ल्ट हुआ जारी, इतने छात्र हुए पास

    छात्र

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए.

    सीबीएसई ने बताया है कि इस बार 12वीं कक्षा में 87.98 फ़ीसदी छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा पास की है.

    इस साल पास छात्रों का प्रतिशत बीते साल से 0.65 फ़ीसदी अधिक है.

    सीबीएसई ने बताया है कि इस साल 91.52 फ़ीसदी लड़कियों ने सफलता प्राप्त की है.

    वहीं 85.12 फ़ीसदी लड़के पास हुए हैं. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 6.40 फ़ीसदी अधिक है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस बार तक़रीबन 24,000 छात्रों ने 95 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए हैं. वहीं 1.16 लाख छात्रों ने 90 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए हैं.

  19. फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा- नरेंद्र मोदी ये चुनाव ज़रूर हारेंगे

    फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ़्रेंस के प्रमुख फ़ारूक़ अब्दुल्लाह का आरोप है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दो दिनों से बंद करके रखा गया है.

    श्रीनगर में मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ज़िम्मेदार ठहराया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा कि अगर यहाँ पत्थर नहीं चल रहे हैं, हिंसा नहीं हो रही है, तो उनके कार्यकर्ताओं को क्यों बंद रखा गया है.

    फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा, "एक तरफ़ तो ये कहते हैं कि चुनाव बहुत आज़ादी के साथ हो रहा है. मैं होम मिनिस्टर से पूछना चाहता हूँ, प्राइम मिनिस्टर से पूछना चाहता हूँ कि हमारे वर्कर्स को क्यों बंद किया गया है. क्या वो डरते हैं कि वो हार जाएँगे. वो ज़रूर हारेंगे. इंशाअल्लाह ज़रूर हारेंगे."

    लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें श्रीनगर की सीट भी शामिल है.

  20. हैदराबाद में वोट डालने के बाद माधवी लता और ओवैसी क्या बोले?

    माधवी लता और असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, माधवी लता और असदुद्दीन ओवैसी

    एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हर चुनाव और उसके मुद्दे अलग होते हैं.

    वहीं बीजेपी की उम्मीदवार नेता माधवी लता ने कहा कि आपका (मतदाताओं का) एक ज़िम्मेदार क़दम हैदराबाद को ही नहीं देश को आगे ले जाएगा.

    समाचार एजेंसी एएनआई से ओवैसी ने कहा, ''पांच साल पहले जैसा था ये चुनाव वैसा नहीं है. हर चुनाव में अलग चुनौती और मुद्दे होते हैं. यह ऐतिहासिक संसदीय चुनाव है.''

    ''2019 में जो मुद्दे थे अब वो मुद्दे थे. 2024 का चुनाव अलग मुद्दों पर लड़ा जा रहा है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    हैदराबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने ओवैसी के ख़िलाफ़ माधवी लता को उम्मीदवार बनाया है.

    माधवी लता ने कहा, ''वोटर्स से मुझे कहना है कि आपका एक ज़िम्मेदार क़दम हैदराबाद, तेलंगाना और देश को आगे लेकर जाएगा.''

    ''तेलंगाना और हैदराबाद में जो कई साल से तरक्की नहीं मिली है आपके ज़िम्मेदार क़दम से वो हासिल होगी.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    असदुद्दीन ओवैसी 2004 से हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं.

    इससे पहले 1994 से 2004 तक ओवैसी चारमीनार विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं.