नेपाल क्रिकेट के सितारे रहे संदीप लामिछाने रेप मामले में बरी, निलंबन रद्द

नेपाल क्रिकेट संघ ने बुधवार को संदीप लामिछाने का निलंबन रद्द करने का फ़ैसला किया है.

सारांश

  • स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको को मारी गई गोली, अस्पताल में हालत नाज़ुक
  • नेपाल क्रिकेट के सितारे रहे संदीप लामिछाने रेप मामले में बरी, निलंबन भी हुआ रद्द
  • सीएए के तहत 14 लोगों को मिला भारत की नागरिकता का सर्टिफिकेट
  • वाराणसी में पीएम मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने का एलान करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन फॉर्म ख़ारिज
  • पीएम मोदी का दावा- कांग्रेस एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगी
  • राहुल गांधी बोले- चार जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे

लाइव कवरेज

प्रियंका, विकास

  1. नेपाल क्रिकेट के सितारे रहे संदीप लामिछाने रेप मामले में बरी, निलंबन भी हुआ रद्द

    संदीप लामिछाने

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संदीप लामिछाने

    नेपाल क्रिकेट संघ ने बुधवार को संदीप लामिछाने का निलंबन रद्द करने का फ़ैसला किया है.

    संदीप को बुधवार सुबह ही पाटन हाई कोर्ट ने रेप मामले में बरी किया है. संदीप को 18 साल की लड़की के रेप करने के मामले में दिसंबर 2023 में अदालत ने दोषी क़रार दिया था.

    जनवरी 2024 में संदीप को आठ साल की सज़ा सुनाई गई थी.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स से संदीप की वकील सबिता भाद्री ने कहा, ''संदीप दोषी नहीं थे. हाई कोर्ट को उनको रिहा करना ही था.''

    संदीप लामिछाने नेपाल क्रिकेट का चेहरा रहे हैं. गिरफ़्तार होने से पहले वो आईपीएल में भी खेल चुके हैं.

    नवंबर 2022 में रेप के आरोपों के कारण संदीप ने कप्तान पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

    जनवरी 2024 में जब संदीप को रेप का दोषी ठहराया गया था, तब नेपाल क्रिकेट संघ ने उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया था.

    संदीप लामिछाने

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संदीप लामिछाने

    संदीप लामिछाने के बारे में कुछ बातें जानिए

    संदीप के पिता चंद्र नारायण भारतीय रेलवे में काम करते थे. संदीप ने चौथी क्लास तक भारत में पढ़ाई की और फिर नेपाल लौट गए.

    संदीप लामिछाने पूर्वी नवलपरासी के रजहर में अपनी बहन के घर पर रहकर पढ़ाई करते थे. इस दौरान संदीप ने चितवन क्रिकेट अकादमी में दाखिला लिया. घर से क्रिकेट अकादमी की दूरी 18 किलोमीटर थी. वो ये दूरी पैदल ही तय करते थे.

    राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राजू खड़का संदीप को अंडर-19 राष्ट्रीय टीम में शामिल करने के लिए काठमांडू ले गए. मगर पहली बार में सफलता नहीं मिली.

    बाद में कनाडाई मूल के श्रीलंकाई कोच पबुडू दशनायके ने प्रतिभा देखकर संदीप को राष्ट्रीय टीम की क्लोज़्ड ट्रेनिंग के लिए बुलाया.

    2016 में बांग्लादेश में अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में संदीप ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ हैट्रिक सहित पांच विकेट लिए और पूरे छह मैचों में 14 विकेट के साथ नेपाल के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए.

    2016 से निलंबन रद्द होने तक संदीप ने राष्ट्रीय टीम के लिए 50 पारियों में 112 विकेट लिए हैं.

    संदीप ने टी-20 में 52 पारियों में 98 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने वनडे में 376 और टी-20 में 64 रन बनाए.

    संदीप ने आईपीएल भी खेला. संदीप आईपीएल में खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी बने, जब दिल्ली कैपिटल्स ने 2018 में उन्हें 32 लाख रुपये में ख़रीदा.

  2. फर्स्ट टाइम वोटर्स बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट दे रहे हैं: तेजस्वी यादव

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव

    बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को मीडिया से कहा कि "बीजेपी महंगाई की मां है और बेरोज़गारी का बाप."

    तेजस्वी यादव ने दावा किया, ''जो इस बार ओवर एजेड हो गए हैं, 25 करोड़ से ज़्यादा. जो फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, सब बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट दे रहे हैं.''

    2019 लोकसभा चुनाव में आरजेडी बिहार में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं.

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को बिहार में एक रैली के दौरान आरजेडी को निशाने पर लिया था.

    नड्डा ने कहा था, ''आरजेडी का मतलब है. R- रिश्वतखोरी. J- जंगलराज. D- दल.''

    नड्डा बोले थे, ''लालू जी ने चारा खाया, अलकतरा खाया, नौकरी के बदले जमीन हड़पी! अब ये नौकरी देने की बात कर रहे हैं.''

  3. सीएए के तहत 14 लोगों को मिला भारत की नागरिकता का सर्टिफिकेट, क्या बोले लोग?

    केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला नागरिकता प्रमाण पत्र देते हुए

    इमेज स्रोत, PIB

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला नागरिकता प्रमाण पत्र देते हुए

    गृह मंत्रालय ने बुधवार को नागरिकता संशोधन क़ानून यानी सीएए के तहत 14 आवेदकों को पहली बार भारत की नागरिकता का सर्टिफिकेट दिया है.

    गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने नई दिल्ली में नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 की अधिसूचना जारी होने के बाद पहली बार कुछ आवेदकों को नागरिकता प्रमाणपत्र सौंपे हैं.

    भारत सरकार ने 11 मार्च, 2024 को नागरिकता संशोधन (नियम) 2024 को अधिसूचित किया था.

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तब कहा था, ''मोदी सरकार ने नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत आए अल्पसंख्यकों को यहां की नागरिकता मिल जाएगी."

    नागरिकता संशोधन क़ानून साल 2019 में पास हुआ था.

    इस क़ानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे.

    अब जिन लोगों को नागरिकता का सर्टिफिकेट दिया गया है, उनमें से कुछ लोगों से समाचार एजेंसी एएनआई ने बात की है.

    भावना नाम की आवेदक बोलीं, ''हमें आज नागरिकता मिली है तो बहुत अच्छा लग रहा है. हम पढ़ लिख रहे हैं तो आगे बढ़ेंगे, हमें अच्छा लगेगा. हम 2014 में आए थे. जब ये (सीएए) पास हुआ था तो बहुत खुश हुए थे. पाकिस्तान में बहुत दिक़्क़त होती थी. यहां अपनी मर्ज़ी से बाहर निकल सकते हैं.''

    हरीश कुमार ने कहा, ''12-13 साल से दिल्ली में रह रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि नया जन्म हो गया. ये सपने के पूरे होने जैसा है. हम पाकिस्तान से आए थे.''

    नागरिकता सर्टिफिकेट पाने वाले अर्जुन कुमार ने कहा, ''हम 2014 में दिल्ली आए थे. पहले चार साल गुजरात में रहे, फिर दिल्ली आए. आज बहुत खुशी की बात है कि नागरिकता मिल गई है.''

  4. वाराणसी: नामांकन ख़ारिज होने के बाद श्याम रंगीला बोले- ये हाल है चुनाव आयोग का

    श्याम रंगीला

    इमेज स्रोत, FB/SHYAM

    इमेज कैप्शन, श्याम रंगीला

    वाराणसी में पीएम मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने का एलान करने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामांकन फॉर्म ख़ारिज हो गया है.

    चुनाव आयोग की वेबसाइट पर श्याम रंगीला का नामांकन ख़ारिज वाली लिस्ट में दिख रहा है.

    श्याम रंगीला

    इमेज स्रोत, ECI

    नामांकन ख़ारिज होने के बाद श्याम रंगीला ने मीडिया से कहा, ''मेरे जैसे लोगों को नहीं पता होता है. ये उनका (प्रशासन) काम होता है. उन्होंने कुछ नहीं किया. बस डिपॉजिट राशि ली और चार पर्ची देकर बाहर भेज दिया. हमें लगा कि हमने नामांकन जमा करा दिया है. बाहर आकर देखा तो एक चीज़ की कमी लगी. हम दोबारा गए तो डीएम साहेब ने पुलिसवालों से कहकर हमें भगवा दिया. हमें लगा कि हमारी गलती होगी. सुबह आए तो डीएम साहब थे नहीं. जब बारी आए तो वो बोले- आप डॉक्यूमेंट लाए नहीं.''

    श्याम रंगीला बोले, ''हम नेता दिखते ही नहीं हैं. नेता वो होते हैं जो पांच मिनट में नामांकन दाखिल कर निकल जाते हैं. हम तो आम आदमी बनकर लड़ने निकले थे. जिसमें हमारी मैदान के अंदर, लोकतंत्र के अंदर एंट्री भी नहीं हो सकती. ये हाल है चुनाव आयोग का.''

    श्याम रंगीला ने ट्वीट कर कहा- ''वाराणसी से नहीं लड़ने देंगे ये तय था, अब साफ़ हो गया. दिल ज़रूर टूट गया है. हौसला नहीं टूटा है. आप सबके सहयोग के लिए शुक्रिया. मीडिया और शुभचिंतकों से निवेदन है कृपया अभी कॉल ना करें, जो भी सूचना होगी यहाँ देता रहूँगा. अब थोड़ी देर बातचीत करने की इच्छा नहीं है.''

    श्याम रंगीला इससे पहले नामांकन दाखिल करने को लेकर काफी मशक्कत करने का दावा करते रहे थे.

    मगर 14 मई की रात को श्याम रंगीला ने आख़िरकार नामांकन दाखिल किया था, जो अब रिजेक्ट किया जा चुका है.

    चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक़ वाराणसी सीट पर जिन चार लोगों का नामांकन फॉर्म स्वीकार हुआ है, उनमें नरेंद्र मोदी, कांग्रेस से अजय राय, अपना दल (क) से गगन प्रकाश और निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश कुमार यादव का नाम शामिल है.

    इनके अलावा बसपा के अतहर जमाल, निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार तिवारी, आरएसजेपी के पारस नाथ केसरी का नामांकन फॉर्म भी स्वीकार किया गया है.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, स्लोवाकिया के पीएम को गोली मारी गई, अस्पताल में भर्ती

    स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको

    स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक़, स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको को गोली मारी गई है.

    गोली लगने के बाद पीएम को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है.

    घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों के मुताबिक़, गोली चलने की कई आवाज़ें सुनी गई हैं. पुलिस ने गोली चलाने वाले संदिग्ध को भी हिरासत में ले लिया है.

    वीडियो में देखा जा सकता है कि गोली चलने के बाद कुछ लोग संदिग्ध को पकड़ने के लिए दौड़ते हैं. बीबीसी इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सका है.

    स्लोवाकिया की राष्ट्रपति ज़ुज़ाना चापूतोवा ने कहा कि वो इस नृशंस हमले से स्तब्ध हैं.

    इस मामले में ज़्यादा जानकारी का इंतज़ार है.

  6. पीएम मोदी के हिंदू मुसलमान वाले बयान पर प्रियंका गांधी क्या बोलीं?

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को पीएम मोदी के हिंदू मुसलमान वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

    पीएम मोदी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में मंगलवार को कहा था, "मैं जिस दिन हिंदू मुसलमान करूंगा, उस दिन मैं सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं रहूंगा. मैं हिंदू मुसलमान नहीं करूंगा. ये मेरा संकल्प है."

    प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के बयान पर कहा, "अब वो उन भाषणों से इनकार नहीं कर सकते, जो उन्होंने दिए हैं. उन्होंने पूरी दुनिया के सामने वो भाषण दिए हैं. आपने देखा, मैंने देखा, पूरे देश ने देखा. अब वो पलट जाएंगे और कहेंगे कि मैंने वो भाषण नहीं दिए.''

    वो बोलीं, ''हम प्राचीन युग में नहीं रहे हैं कि जो वो बोले हैं, उसके बारे में लोगों को पता नहीं चलेगा. सब रिकॉर्ड में है कि उन्होंने कब, किस धर्म के बारे में क्या कहा है. उन्होंने कैसे धर्म का राजनीति में इस्तेमाल किया.''

    प्रियंका कहती हैं, ''शायद पीएम मोदी को अहसास हो गया है कि 10 साल बाद लोग ऐसी बातें सुनना नहीं चाहते. वो उन समस्याओं का समाधान चाहते हैं, जो वो झेल रहे हैं. जब वो ये कहते हैं कि कांग्रेस आपका मंगलसूत्र या भैंस ले लेगी तो उन्हें वैसी प्रतिक्रियाएं नहीं मिल रही हैं.''

    प्रियंका ने पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा- पहले हमारा घोषणापत्र पढ़ें, क्योंकि वो वैसी बातें कह रहे हैं जो हमारे घोषणापत्र में नहीं हैं.

  7. केजरीवाल की ज़मानत पर बोले अमित शाह- मैं मानता हूं कि रूटीन और नॉर्मल प्रकार का फ़ैसला नहीं है

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बात की है.

    अरविंद केजरीवाल जब हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए थे तो बोले थे कि मोदी अमित शाह को पीएम बनाएंगे.

    अमित शाह ने केजरीवाल के इस दावे पर कहा, ''मैं फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि 2029 तक मोदी जी ही रहेंगे. केजरीवाल जी, आपके लिए कोई अच्छा समाचार नहीं है. 2029 के बाद भी नरेंद्र मोदी जी ही हमारे चुनाव अभियानों के नेता हैं. उनके नेतृत्व में ही हम चुनाव लड़ेंगे.''

    केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने पर शाह ने कहा, ''मैं मानता हूं कि रूटीन और नॉर्मल प्रकार का फ़ैसला नहीं है. काफी लोग देश में मानते हैं कि स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है.''

    सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को एक जून तक के लिए ज़मानत दी है. इसके बाद केजरीवाल को सरेंडर करना होगा.

    केजरीवाल के चुनावी वादों पर शाह ने तंज किया, ''आम आदमी पार्टी सिर्फ़ 22 सीटों पर देश में लड़ रही है. वो गारंटी दे रहे हैं कि पूरे देश का बिजली बिल माफ कर देंगे. अरे भैया तुम 22 सीटों पर ही लड़ रहे हो. सरकार कैसे बनाओगे.''

  8. प्रबीर पुरकायस्थ को ज़मानत देते हुए कोर्ट ने रखी शर्त- केस के बारे में किसी से बात ना करें, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ

    इमेज स्रोत, FB/Prabir Purkayastha

    इमेज कैप्शन, न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ

    न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को ज़मानत दी. अब इस ज़मानत की शर्तों के बारे में जानकारी सामने आई है.

    प्रबीर पुरकायस्थ के वकील अर्शदीप सिंह खुराना ने बताया कि वो बुधवार शाम तक जेल से बाहर आ जाएंगे.

    अदालत ने प्रबीर पुरकायस्थ को एक-एक लाख के दो मुचलके भरने के लिए कहा है. इसके अलावा प्रबीर पुरकायस्थ को यात्रा पर जाने से पहले अदालत की अनुमति लेनी होगी.

    अदालत ने कहा है कि प्रबीर को रिहा होने पर केस के बारे में किसी से बात नहीं करनी होगी, न ही वो किसी गवाह को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे.

    जस्टिस बीआर गवई की अगुवाई वाली बेंच ने ज़मानत देते हुए कहा कि पुरकायस्थ की गिरफ़्तारी और उसके बाद उन्हें कैद में रखा जाना क़ानून की नज़र में अवैध था.

    अदालत ने ये भी कहा कि पुरकायस्थ की गिरफ़्तारी के समय ये नहीं बताया गया कि इसका आधार क्या था. इसकी वजह से गिरफ़्तारी निरस्त की जाती है.

    अक्तूबर 2023 में न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़क्लिक से जुड़े कई पत्रकारों के घर पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की थी.

    ये छापेमारी अगस्त 2023 में न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के बाद की गई थी.

    रिपोर्ट में न्यूज़क्लिक वेबसाइट पर आरोप लगाए गए थे कि उसने चीनी प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए एक अमेरिकी करोड़पति से फंडिंग ली है.

    इसके बाद वेबसाइट के ख़िलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया था. हालांकि न्यूज़क्लिक ने इन सभी आरोपों का खंडन किया था.

  9. पीएम मोदी मुसलमानों का ज़िक्र कर बोले- 'कांग्रेस के लिए माइनॉरिटी सिर्फ़ एक ही है...'

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, BJP

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक की रैली में बुधवार को एक बार फिर मुसलमानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं.

    एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं जिस दिन हिंदू मुसलमान करूंगा, उस दिन मैं सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं रहूंगा. मैं हिंदू मुसलमान नहीं करूंगा. ये मेरा संकल्प है."

    पीएम मोदी ने कहा, ''बाबा साहेब धर्म के आधार पर आरक्षण के ख़िलाफ़ थे. लेकिन कांग्रेस कह रही है कि एसटी, एससी, ओबीसी और ग़रीबों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देंगे. कांग्रेस आपकी संपत्ति को भी ज़ब्त करके उसका हिस्सा अपने वोट बैंक को देने की तैयारी में है.''

    कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में मुसलमानों को आरक्षण या संपत्ति दिए जाने को लेकर कोई बात नहीं कही है. पीएम मोदी ने इससे पहले भी जब ऐसे दावे किए थे, तब कांग्रेस नेताओं ने पीएम मोदी के दावों को झूठा बताया था.

    पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस की सोच है कि देश की सरकारें जितना बजट बनाती हैं, उसका 15 प्रतिशत सिर्फ़ अल्पसंख्यकों पर ख़र्च हो. यानी धर्म के आधार पर बजट का भी बँटवारा. धर्म के आधार पर इन्होंने देश को बाँटा. आज भी धर्म के आधार पर भांति-भांति के बँटवारे करने में लगे हुए हैं.''

    अपनी सरकार की तारीफ़ करते हुए पीएम मोदी बोले- ''हमने न कभी किसी का धर्म देखा है. न किसी का धर्म पूछा है. योजना सबके लिए बनाई जाती हैं. सबको योजनाओं का लाभ दिया जाता है.''

    पीएम मोदी बोले, ''कई साल पहले कांग्रेस ने धर्म के आधार पर बजट के आवंटन को हरी झंडी दिखा दी थी. आप कल्पना कर सकते हैं कि बजट के इस तरह से टुकड़े करना कितना ख़तरनाक विचार है. आप जानते हैं कि कांग्रेस के लिए माइनॉरिटी सिर्फ़ एक ही है... उसका प्रिय वोट बैंक.''

    पीएम मोदी ने दावा करते हुए कहा, ''मैं सीएम था, जब कांग्रेस ने ये बात उठाई थी. मैंने सीएम रहते हुए इसका विरोध किया था. कांग्रेस चाहती थी कि देश के बजट का 15 प्रतिशत सिर्फ़ मुसलमानों पर ख़र्च हो. बीजेपी की कोशिश से तब ये योजना कामयाब नहीं हो पाई थी. मोदी धर्म के आधार पर न बजट बाँटने देगा, न धर्म के आधार पर आरक्षण देगा.''

  10. अमित शाह बोले- 'मोदी सरकार में आज़ादी के नारे हमारे कश्मीर में नहीं, पीओके में लग रहे हैं'

    अमित शाह और नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अमित शाह और नरेंद्र मोदी

    केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने एक चुनावी सभा में पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर बात की है.

    अमित शाह ने कहा, "जब इंडिया गठबंधन का शासन था, तब हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं. आज मोदी जी का प्रभाव देखिए कि कश्मीर के भारत के हिस्से में हड़ताल नहीं होती है. पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में हड़ताल होती है."

    शाह बोले, "पहले नारे आज़ादी के यहां लगते थे. कश्मीर में. अब पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में नारे लगते हैं. पहले यहां पत्थरबाज़ी होती थी. आज वहां पत्थरबाज़ी होती है. दो करोड़ 11लाख पर्यटकों ने कश्मीर जाकर नया रिकॉर्ड बनाया है. पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में आटे के भाव ने रिकॉर्ड बना दिया है."

    पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बिजली और आटे के बढ़ते दामों को लेकर बीते कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं.

    इस दौरान हिंसक झड़पें भी हुई हैं और एक पुलिसकर्मी की मौत भी हुई है.

  11. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दावा- 'चार जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे...'

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर दावा किया है कि नरेंद्र मोदी चार जून के बाद प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे.

    राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''देश के हर कोने में इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है.''

    राहुल ने कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो को भी री-ट्वीट किया है.

    इस वीडियो में राहुल गांधी के एडिट करके शेयर किए जा रहे बयान का फैक्ट चैक किया गया है.

    राहुल गांधी ने असल बयान में चार जून को नरेंद्र मोदी के पीएम नहीं बनने की बात कही थी. मगर जो एडिटेड वीडियो शेयर किया जा रहा है, उसमें नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की बात सुनाई देती है.

    राहुल गांधी ने लिखा, ''झूठ की फैक्ट्री बीजेपी खुद को कितना भी दिलासा दे ले, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.''

    कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक हैंडल से लिखा- ''डूबती हुई बीजेपी और नरेंद्र मोदी की फेक न्यूज फैक्ट्री को अब फेक वीडियो का ही सहारा है. आदतन राहुल गांधी जी के भाषण को कांट-छांटकर झूठा वीडियो बनाया और फिर रंगे हाथों पकड़े गए.''

    कांग्रेस के शेयर किए वीडियो में राहुल गांधी के कुछ और एडिटेड वीडियो का भी फैक्ट चेक किया गया है.

  12. ग़ज़ा में रिटायर्ड कर्नल वैभव काले की मौत पर विदेश मंत्रालय ने जारी किया ये बयान

    संयुक्त राष्ट्र

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    विदेश मंत्रालय ने ग़ज़ा में संयुक्त राष्ट्र के लिए काम कर रहे रिटायर्ड कर्नल वैभव अनिल काले की मौत पर दुख जताया है.

    कर्नल वैभव काले यूएन डिपार्टमेंट ऑफ़ सेफ्टी एंड सिक्योरिटी में काम करते थे. काले यूएन के अन्य सदस्यों के साथ गाड़ी से रफ़ाह के पास यूरोपियन अस्पताल की ओर जा रहे थे, लेकिन उसी समय उनकी गाड़ी हमले की चपेट में आ गई.

    संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि संघर्ष शुरू होने के बाद ये पहला मौक़ा था, जब अंतरराष्ट्रीय यूएन कर्मी की मौत हुई.

    विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में जारी बयान में कहा है, "यूएन डिपार्टमेंट ऑफ़ सेफ़्टी एंड सिक्योरिटी के लिए सिक्योरिटी कॉर्डिनेशन ऑफ़िसर रिटायर्ड कर्नल अभिनव काले के निधन पर हम बेहद दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और करीबियों के साथ हैं."

    विदेश मंत्रालय ने बताया है कि न्यूयॉर्क स्थित भारत के परमानेंट मिशन और तेल अवीव और रामाल्लाह में भारतीय दफ़्तर उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए पूरा सहयोग दे रहे हैं. साथ ही इस हादसे की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.

  13. एसपी-कांग्रेस की साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस में अखिलेश यादव का दावा- यूपी की 79 सीटों पर इंडिया गठबंधन जीतेगा

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस और समाजवादी के पार्टी के अध्यक्षों ने लखनऊ में साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान ये दावा किया कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

    एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "चौथे चरण का चुनाव ख़त्म हो गया है. भारतीय जनता पार्टी का झूठ जितना पहाड़ चढ़ना था, चढ़ चुका है. अब चोटी से उतरना शुरू हो चुका है. अब लुढ़कना शुरू हो गया है. उनका काउंट डाउन के साथ-साथ माउंटेन-डाउन भी शुरू हो चुका है."

    उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने ही निगेटिव नैरेटिव में उलझ चुकी है.

    उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता भारतीय जनता पार्टी को 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी.

    अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज़ करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का रथ फंस नहीं गया है बल्कि धंस गया है और इसलिए उनकी भाषा (चुनावों में) बदली है.

    एसपी प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 में से 79 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी बस 'क्योटो' (वाराणसी) में लड़ाई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इससे पहले कांग्रेस चीफ़ मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि इंडिया गठबंधन मज़बूत स्थिति में है. जनता ने पीएम मोदी की विदाई तय कर दी है.

    उन्होंने कहा, "विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बनाने जा रही है. 2024 का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है, यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. यह दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है.."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  14. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की मां ने भी काराकाट लोकसभा सीट से भरा नामांकन,

    पवन सिंह

    इमेज स्रोत, X/Pawan Singh

    इमेज कैप्शन, पवन सिंह

    भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह के बाद अब उनकी मां ने भी बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से नामांकन दाख़िल कर दिया है. मां और बेटा दोनों इस सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

    पवन सिंह ने बीबीसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की है.

    पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पवन सिंह बीजेपी के सदस्य हैं और अगर उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया तो पार्टी उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है.

    माना जा रहा है कि पवन सिंह को यह डर है कि उनका पर्चा रद्द भी किया जा सकता है. यही वजह है कि अब प्रतिमा देवी चुनावी मैदान में आई हैं.

    पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट पर एनडीए के उम्मीदवार हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह यहां प्रत्याशी हैं.

    उपेंद्र कुशवाहा ने बीबीसी से बातचीत में कहा था कि अभी पर्चे की स्क्रूटनी, नाम वापसी होनी है, इसलिए चुनाव में कितने लोग बच जाएंगे यह अभी से नहीं कहा जा सकता है.

    पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन उनके गानों में बंगाली महिलाओं को आपत्तिजनक तरीक़े से दिखाने पर छिड़े विवाद के बाद पवन सिंह ने ख़ुद यहां से चुनाव न लड़ने का एलान किया था.

  15. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन

    ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी मां माधवी राजे के साथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी मां माधवी राजे के साथ (फ़ाइल फोटो)

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो महीने से माधवी राजे का एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार माधवी राजे निमोनिया से पीड़ित थीं. पिछले दो सप्ताह से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी और वह वेंटिलेटर पर थीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने बुधवार सुबह 9.28 बजे आखिरी सांस ली.

  16. असम सीएम के 'ज्ञानवापी मस्जिद की जगह मंदिर बनवाने' वाले बयान पर बोले आरजेडी सांसद मनोज झा

    हिमंत बिस्वा सरमा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हिमंत बिस्वा सरमा

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की लोकसभा चुनाव में 400 सीट मिलने पर मथुरा और काशी में मस्जिद की जगह मंदिर बनवाने वाले बयान को लेकर आरजेडी नेता मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है.

    हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "जब कांग्रेस हम से पूछती है कि आपको 400 सीटें क्यों चाहिए तो मुझे लगा कि इसका जवाब होना चाहिए. मैंने इसके बाद कांग्रेसियों को बोला कि जब हमारी 300 सीटें थीं तो हमने राम मंदिर बनाया. अब हमारी 400 सीटें होंगी तो मथुरा में भी कृष्णजन्मभूमि होगी और ज्ञानवापी मस्जिद की जगह काशी विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनेगा."

    असम सीएम के इस बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "वो यही सब बोल सकते हैं. मुझे बेहद ख़ुशी होती अगर वो कहते कि हमें इतनी सीटें मिलेंगी तो हम एक-एक व्यक्ति को रोज़गार देंगे. बोल नहीं रहा बंदा. न इनका बड़ा बंदा बोल रहा है, न छोटा बंदा बोल रहा है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मनोज झा ने कहा, "अगर वो ये कहते कि फ़सलों को सिंचाईं का पानी मिलेगा, किसान की आय की समृद्धि के लिए हम काम करेंगे, फ़सलों पर एमएसपी देंगे. ये बातें होती हैं. मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर, गुरुद्वारा...दुनिया में कहीं भी इस पर चुनाव नहीं होता. दुर्भाग्य है इस देश का कि यहां पर बड़े-बड़े ओहदेदार लोग चुनावी मुद्दों पर बात नहीं करते. बेरोज़गारी, महंगाई पर बात नहीं करते. ये सामूहिक चिंता का विषय होना चाहिए."

  17. रोक के बाद अमेरिका फिर इसराइल को एक अरब डॉलर के हथियार भेजने की तैयारी में

    इसराइल अमेरिका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    व्हाइट हाउस ने कांग्रेस को बताया है कि वह इसराइल को एक अरब डॉलर (क़रीब 84 अरब रुपये) से अधिक के हथियार भेजना चाहता है. एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार- इस पैकेज में टैंक, मोर्टार और बख़्तरबंद वाहन शामिल होंगे.

    इस योजना के बारे में कांग्रेस के एक कर्मचारी ने बीबीसी के अमेरिका में पार्टनर सीबीएस को बताया है. इस योजना का अमेरिकी कांग्रेस से पास होना ज़रूरी है.

    बीते सप्ताह ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि अगर इसराइल ग़ज़ा के रफ़ाह में अपनी सैन्य कार्रवाई जारी रखता है तो इसराइल को हथियारों की आपूर्ति रोक दी जाएगी.

    फ़लस्तीनियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि मंगलवार को इसराइली टैंक दक्षिण-पूर्वी रफ़ाह में और अंदर तक घुस चुके हैं.

    बाइडन ने पिछले सप्ताह कहा था कि उन्होंने इसराइल को 900 किलोग्रम बम की खेप भेजने पर फ़िलहाल रोक लगा दी है क्योंकि उन्हें ये नहीं पता कि इसका ज़मीन पर अभियान के दौरान किस तरह इस्तेमाल किया जाएगा.

    सीएनएन ने जब इस बारे में बाइडन से सवाल किया था तो उन्होंने कहा, "ग़ज़ा में लोग इन बम के परिणामस्वरूप ही मर रहे हैं."

  18. अमेरिका ने चीन की इलेक्ट्रिक कारों पर टैरिफ़ चार गुना बढ़ाया

    अमेरिका टैरिफ़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीन की बनाई इलेक्ट्रिक कारों, सोलर पैनल, स्टील और अन्य उत्पादों पर टैरिफ़ बढ़ा दिया है.

    व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि ताज़ा बदलावों के तहत चीन की इलेक्ट्रिक कारों पर 100 फ़ीसदी सीमा शुल्क भी शामिल है.

    व्हाइट हाउस ने कहा है कि ये बढ़ोतरी अनुचित नीतियों के जवाब में और अमेरिका में नौकरियां सुरक्षित रखने के मक़सद से की गई है.

    चीन ने कहा है कि वह इस बढ़ोतरी का विरोध करता है और जल्द जवाबी कार्रवाई करेगा.

    विश्लेषकों का कहना है कि ये टैरिफ़ व्यापक स्तर पर केवल प्रतीकात्मक हैं और इसका मक़सद इस चुनावी साल में वोट जुटाना है.

    व्हाइट हाउस ने कहा है कि मंगलवार को जिन टैरिफ़ का एलान किया गया है उससे क़रीब 18 अरब डॉलर के आयात पर असर पड़ेगा.

    इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैरिफ़ को 25 फ़ीसदी से बढ़ाकर 100 फ़ीसदी कर दिया गया है. वहीं सोलर सेल पर ये 25 फ़ीसदी से बढ़ाकर 50 फ़ीसदी कर दिया गया है.

    वहीं कुछ स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों पर टैरिफ़ दर 7.5 फ़ीसदी से बढ़ाकर 25 फ़ीसदी तक कर दी गई है.

    इसके जवाब में चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि ये नए क़दम "द्विपक्षीय सहयोग के माहौल को बुरी तरह प्रभावित करेंगे." मंत्रालय ने इसे आर्थिक मामलों का राजनीतिकरण बताया है.

  19. भारत-ईरान के समझौते पर अमेरिकी टिप्पणी को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने क्या कहा?

    जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एस जयशंकर

    भारत और ईरान के बीच चाबहार स्थित शाहिद बेहेस्ती बंदरगाह के संचालन के लिए समझौते पर अमेरिका की चेतावनी को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी है.

    सोमवार, 13 मई को भारत और ईरान ने एक समझौता किया. यह समझौता 10 साल के लिए चाबहार स्थित शाहिद बेहेस्ती बंदरगाह के संचालन के लिए किया गया है.

    यह इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड और पोर्ट्स एंड मैरीटाइम ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ ईरान के बीच हुआ है.

    इस पर अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा था कि इस समझौते को अमेरिकी प्रतिबंधों से छूट नहीं मिलेगी.

    विदेश मंत्री एस. जयशंकर से जब अमेरिका की चेतावनी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "चाबहार पोर्ट से हमारा लंबे समय से जुड़ाव रहा है लेकिन हम कभी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं कर पाए थे क्योंकि इसमें कई अड़चने थीं. आख़िरकार हम लंबी अवधि का समझौता कर पाने में सफल हुए. ये लंबी अवधि का समझौता ज़रूरी होता है क्योंकि इसके बिना आप बंदरगाह का संचालन ठीक से नहीं कर सकेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "मैंने देखा कि कुछ टिप्पणियां आई हैं. लेकिन मुझे लगता है कि ये आपस में संवाद करने और समझाने की बात है कि ये (समझौता) सभी के फ़ायदे के लिए है. मुझे नहीं लगता कि लोगों के इस बारे में संकीर्ण दृष्णिकोण रखना चाहिए और उन्होंने अतीत में ऐसा किया भी नहीं है. अगर आप अतीत में चाबहार के प्रति अमेरिकी रवैये को भी देखें, तो अमेरिका ने हमेशा इस तथ्य की सराहना की है कि चाबहार की व्यापक प्रासंगिकता है. इसलिए हम इस पर काम करेंगे."

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, राजस्थान: खदान में फंसे सभी 14 लोगों को बचाया गया, कुछ के पैर में फ़्रैक्चर

    राजस्थान

    इमेज स्रोत, ANI

    राजस्थान के झुंझुनू के कोलिहान खदान में लिफ़्ट गिरने से फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और धीरे-धीरे बाहर निकाला जा रहा है.

    झुंझुनू के सरकारी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ़ ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं.

    उन्होंने कहा, "कुछ लोगों के हाथ-पैर में फ़्रैक्चर है. 14 लोगों में से 3 को कोई चोट नहीं आई है. सीढ़ी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया."

    वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है. तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें खदान से निकालकर जयपुर के अस्पताल के लिए भेज दिया गया है. बाक़ी बचे लोगों को भी निकाला जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हादसा मंगलवार देर रात हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) की कॉपर खदान में हुआ.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये लिफ़्ट अधिकारियों को लाने-ले जाने के लिए थी.

    एचसीएल की विजिलेंस टीम कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए खदान के अंदर गई थी.

    लेकिन जब वे ऊपर आने लगे तो लिफ़्ट (शॉफ़्ट) की रस्सी टूट गई और अधिकारी वहीं फंस गए.