युगांडा की ओलंपियन एथलीट रेबेका चेप्टेगी की अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोग

शनिवार को युगांडा की ओलंपियन एथलीट रेबेका चेप्टेगी को दफ़नाया गया. चेप्टेगी की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग उमड़े.

सारांश

  • एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया
  • ममता बनर्जी से बातचीत के लिए राज़ी हुए प्रदर्शनकारी डॉक्टर
  • छत्तीसगढ़: हिंदी में भी होगी एमबीबीएस की पढ़ाई, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
  • कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिए चुनाव से पहले वादे किए हैं
  • जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवानों की मौत

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह और अश्वनी पासवान

  1. अब इस लाइव पेज को यहीं रोकने का वक्त आ गया है. कल सुबह फिर लौटेंगे देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों के साथ. मुझे यानी अश्वनी पासवान को अनुमति दीजिए.

    लेकिन जाते-जाते आपको आज की बड़ी ख़बरों से रूबरू करा देते हैं. आप इन ख़बरों को नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कोलकाता में विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से प्रदर्शनस्थल पर जाकर मुलाक़ात की, जिसके बाद डॉक्टर उनके साथ बातचीत के लिए राज़ी हो गए. शाम छह बजे डॉक्टर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे, लेकिन बातचीत शुरू नहीं हुई. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में सेना के दो युवा अधिकारियों के साथ मारपीट, लूट और उनकी महिला मित्र के साथ कथित बलात्कार की घटना के मामले में सभी छह अभियुक्त गिरफ़्तार कर लिए गए हैं. इसमें अभी तक क्या-क्या पता चला है? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अपने विजयी अभियान को बनाए रखा. भारत ने अपने अंतिम लीग मुकाबले में अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराया. इस तरह भारत ने सभी पांच मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    बीते कई दिनों से बड़े पैमाने पर लोडशेडिंग यानी बिजली कटौती से बांग्लादेश के लोग परेशान हैं. बांग्लादेश में आख़िर कैसे पैदा हुआ ये संकट और समाधान क्या है? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. युगांडा की ओलंपियन एथलीट रेबेका चेप्टेगी की अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोग

    रेबेका चेप्टेगी

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, युगांडा की ओलंपियन एथलिट रेबेका चेप्टेगी

    शनिवार को युगांडा की ओलंपियन एथलीट रेबेका चेप्टेगी को दफ़नाया गया. चेप्टेगी की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग उमड़े.

    चेप्टेगी को पूर्वी युगांडा में मौजूद उनके पिता के घर के पास दफनाया गया है.

    बीते दिनों उनके एक्स ब्वॉयफ़्रेंड डिक्सन नडिएमा ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. इस हमले में वो बुरी तरह जल गई थीं.

    बाद में उनकी मौत हो गई.

    33 साल की मैराथन रनर चेप्टेगी ने हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था.

    युगांडा की ओलंपियन एथलिट रेबेका चेप्टेगी की अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोग

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, युगांडा की ओलंपियन एथलिट रेबेका चेप्टेगी की अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोग

    कीनिया में महिलाओं के ख़िलाफ हिंसा के काफी मामले आते हैं. कई महिला खिलाड़ियों को हाल के सालों में निशाना बनाया गया है.

    चेप्टेगी की मौत पर कीनिया के खेल और युवा मंत्री ने कहा, "हम सरकार के तौर पर दोषी हैं, लेकिन समुदाय भी इसका दोषी है."

    पेरिस ओलंपिक 2024 में रेबेका चेप्टेगी की साथी खिलाड़ी रही स्टेला चेसांग ने कहा कि युगांडा के लिए और दोस्तों के लिए दुखी करने वाला दिन है.

  3. उत्तर प्रदेश के मेरठ में इमारत ढही, 8 से 10 लोग फंसे

    उत्तर प्रदेश के मेरठ में इमारत गिरी

    इमेज स्रोत, Video Grab

    इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के मेरठ में इमारत गिरने के बाद बचाव अभियान चल रहा

    उत्तर प्रदेश के मेरठ की ज़ाकिर कॉलोनी में शनिवार को एक इमारत गिर गई. इसके बाद बचाव अभियान जारी है.

    मेरठ संभाग की कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, " ज़ाकिर कॉलोनी में एक इमारत गिर गई है. इसमें 8-10 लोग दब गए हैं. बचाव अभियान जारी है. लाइट की व्यवस्था कर दी है और मशीन भी आ गई है.

    उन्होंने बताया, "पुलिस और दमकल अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को सूचना दे दी गई है."

    सेल्वा कुमारी ने कितने हताहत हुए के सवाल पर कहा, "अभी इसको लेकर कुछ भी पुष्टि नहीं की जा सकती."

  4. भारत-चीन सेना के बीच 75 फ़ीसदी डिसइंग्जमेंट वाले एस जयशंकर के बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे क्या बोले?

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को चीन को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई सवाल किए हैं.

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नरेंद्र मोदी का अथाह चीनी प्रेम भारत की आर्थिक और भौगोलिक संप्रुभता एवं अंखडता के लिए ख़तरा है."

    बीते दिनों चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स में भारत चीन संबंधों को लेकर एक विश्लेषण छपा था जिसमें दोनों में रिश्ते बेहतर होने की राह में जयशंकर को रोड़ा करार दिया गया था.

    हालांकि बाद में ये विश्लेषण डिलीट कर दिया गया था.

    जब इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था, "विदेश मंत्री चीन से रिश्तों पर बात कर चुके हैं."

    12 सितंबर को जेनेवा के एक कार्यक्रम में एस जयशंकर से जब चीन से रिश्तों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''भारत चीन की सेना के बीच 75 फ़ीसदी मिलिटरी डिसइंग्जमेंट का काम पूरा हो चुका है.''

    उन्होंने कहा, ''गतिरोध के पॉइंट से सेनाएं पीछे लौट आती हैं तो शांति बनी रहती है. तब भारत-चीन रिश्तों को सामान्य करने की दूसरी संभावनाओं को भी देख सकते हैं.''

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एस जयशंकर

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?

    शनिवार को मल्लिकार्जुल खड़गे ने विदेश मंत्री के बयान का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये वही विदेश मंत्री है जिन्होंने अप्रैल 2024 में "चीन ने भारत की किसी ज़मीन पर कब्जा नहीं किया है" जैसा बयान मोदी जी की क्लीन चिट को कॉपी कर के ही दिया है.

    उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, "ये अजीब बात है कि प्रधानमंत्री और उनके विदेश मंत्री चीन पर संसद में विपक्ष के सवालों पर मौन रहते हैं पर विदेशी धरती पर बयानबाजी करते रहते हैं."

    साथ ही उन्होंने सवाल किया, "क्या ये सच नहीं है कि देपसांग मैदान, डेमचोक नाला और हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा पोस्ट में कई पेट्रोलिंग पॉइंट्स से अभी भी भारत वंचित है?"

    "क्या ये सच नहीं है कि मई 2020 के कई अतिक्रमण बिंदुओं पर भारत की दावा की गई रेखाओं के अंदर बफर जोन बनाकर मोदी सरकार ने चीन के पक्ष में एक वास्तविक बदलाव को मंजूर कर दिया?"

    उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार डोकलाम और गलवान में हुई घटनाएं भूलकर चीनी कंपनियों के लिए "लाल कार्पेट" बिछाने में मशगूल है.

    उन्होंने लिखा कि सरकार ने पहले ही चीनी नागरिकों के लिए वीज़ा को आसान कर दिया है, अब सरकार निवेश के लिए भी तैयारियां कर रही है.

    उन्होंने दावा किया कि चीनी मोबाइल ऐप्स बैन करना केवल दिखावा था, जबकि सरकार खुलकर चीनी निवेश की पैरवी कर रही है.

  5. छत्तीसगढ़: हिंदी में भी होगी एमबीबीएस की पढ़ाई, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

    विष्णुदेव साय

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा (फाइल फोटो)

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को हिंदी दिवस के मौके़ पर एलान किया कि एमबीबीएस की पढ़ाई अब हिंदी में भी होगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं.

    विष्णुदेव साय ने कहा, "एमबीबीएस की पढ़ाई की व्यवस्था हम हिंदी में करेंगे. इस साल प्रथम सत्र में एमबीबीएस की पढ़ाई की सुविधा हिंदी में भी उपलब्ध होगी."

    उन्होंने कहा, "इसके लिए छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुरूप पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं. हमारे स्वास्थ्य मंत्री के मार्गदर्शन में ये काम हो रहा है."

    विष्णुदेव साय ने बताया, "हमने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूरी तरह से लागू कर दिया है."

    उन्होंने कहा, "हिंदी में चिकित्सा शिक्षा का उपलब्ध कराने का लाभ ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों को होगा."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में धमाका, एक घायल, सलमान रावी, बीबीसी संवाददाता

    पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ विस्फोट

    इमेज स्रोत, Video Grab

    इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ विस्फोट

    पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड पर शनिवार दोपहर धमाका होने की ख़बर है. कोलकाता पुलिस ने बताया कि इसमें एक शख्स घायल हुआ है, जो बेघर है.

    कोलकाता पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी दोपहर 1 बजकर 45 मिनट के क़रीब मिली. ये विस्फोट एसएन बनर्जी रोड और ब्लेचमैन स्ट्रीट की क्रॉसिंग के पास हुआ है.

    पुलिस अधिकारी ने कहा, "तलताला पुलिस स्टेशन के इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंचे तो पता लगा कि घायल को नीलरतन सरकारअस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके दाई कलाई पर चोट लगी है."

    बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.

    बीजेपी ने की ये मांग

    पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य की पुलिस पर हमें भरोसा नहीं है, हम इस मामले की जांच एनआईए से करने की मांग करते हैं.

  7. यूक्रेन को रूस के अंदर लंबी दूरी की मिसाइलें दागने की मंज़ूरी पर बाइडन और स्टार्मर के बीच क्या हुई बात?

    सर कीएर स्टार्मर और जो बाइडन

    इमेज स्रोत, PA Media

    इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच हुई मुलाकात

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मुलाकात में यूक्रेन को रूस के अंदर तक लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल पर फ़ैसला नहीं हो सका.

    इस बात के संकेत किएर स्टार्मर ने भी दिए.

    किएर स्टार्मर ने जो बाइडन के साथ हुई चर्चा को अच्छा बताते हुए कहा कि हमने कोई विशेष कदम के बजाय रणनीति को लेकर बात की.

    वहीं व्हाइट हाउस ने रूस को ईरान और उत्तर कोरिया से मिलने वाले घातक हथियारों को लेकर चिंता व्यक्त की.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा था कि रूस ने 70 से अधिक ईरान से लिए हुए ड्रोन लॉन्च किए थे. ऐसे में हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए लंबी दूरी से हमला करने वाले हथियारों की ज़रूरत है.

    वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल इस्तेमाल करने की मंजूरी को युद्ध में नेटो की सीधी दख़लअंदाज़ी माना जाएगा.

  8. मध्य और पूर्वी यूरोप में बारिश के कारण बने बाढ़ के हालात

    यूरोप में बारिश

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, यूरोप में बारिश

    मध्य और पूर्वी यूरोप में बारिश के कारण कई स्थानों पर बाढ़ की हालात बन गए हैं. आपातकालीन सर्विस ने कहा कि बाढ़ के कारण रोमानिया में चार लोगों की मौत हो गई.

    शनिवार को चेक गणराज्य की 38 जगहों पर बाढ़ की चेतावनी दी गई. प्रशासन ने कहा कि लोगों के लिए बांध और चिड़ियाघर बंद कर दिए गए हैं. वहीं पोलैंड में नदियों के खतरे के स्थान से ऊपर पहुंचने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

    आपातकालीन सर्विस ने कहा, "रोमानिया के 19 स्थानों पर दर्जनों लोगों का रेस्क्यू किया गया है." पोलैंड सरकार ने कहा कि स्थिति काफी खराब है.

    दूसरी ओर म्यांमार में बाढ़ की वजह से क़रीब दो लाख तीस हज़ार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.

  9. कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिए चुनाव से पहले किए ये वादे

    सुप्रिया श्रीनेत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुप्रिया श्रीनेत प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए (फाइल फोटो)

    जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को कांग्रेस ने विभिन्न वादे किए हैं. पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हम अपनी गारंटी पूरी करेंगे.

    सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाकर रहेंगे. हम परिवार की हर महिला मुख्य को तीन हजार रुपये देने का वादा कर रहे हैं."

    कांग्रेस ने क्या वादे किए

    • घर की महिला मुखिया को हर महीने 3000 हजार रुपये
    • स्वयं सहायता समूहों के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त कर्ज
    • 25 लाख तक का हेल्थ बीमा
    • हर तहसील में एम्बुलेंस से लैस मोबाइल क्लीनिक
    • कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास मनमोहन सिंह की बनाई योजना के तहत करेंगे
    • 1 लाख खाली नौकरियां भरेंगे
    • परिवार के हर सदस्य को 11 किलो चावल
  10. प्याज, बासमती चावल समेत इन चीज़ों के लिए सरकार ने किया ये एलान

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बताया कि केंद्र सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलाने के लिए निर्यात को बढ़ा रही है.

    अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "किसान हित सर्वोपरि रखते हुए मोदी सरकार ने तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं."

    1. मोदी सरकार ने प्याज पर न्यूनतम निर्यात मूल्य हटाने और निर्यात शुल्क को 40% से 20% करने का निर्णय लिया है. इससे प्याज का निर्यात बढ़ेगा, जिससे प्याज उत्पादक किसानों की आय में वृद्धि होगी.

    2. सरकार ने बासमती चावल पर भी न्यूनतम निर्यात मूल्य समाप्त करने का निर्णय लिया है, जिससे बासमती चावल के उत्पादक किसान इनका निर्यात करके अधिक मुनाफा प्राप्त कर पाएंगे.

    3. सरकार ने कच्चे पाम, सोया और सूरजमुखी तेलों के आयात में ड्यूटी को 12.5% से 32.5% बढ़ाने व इनके रिफाइंड तेलों पर ड्यूटी को 13.75% से 35.75% करने का निर्णय लिया है. इससे भारत के सोयाबीन के किसानों को उनकी फसल का बेहतर दाम मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया

    भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया

    एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी 2024 के एक मुक़ाबले में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को 2-1 हरा दिया है. नीलकंठ शर्मा को हीरो ऑफ द मैच दिया गया.

    भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर में गोल किया. वहीं पाकिस्तान की तरफ से अहमद नदीम ने गोल किया.

    भारत पाकिस्तान से पहले चीन, जापान, मलेशिया और दक्षिण कोरिया को हरा चुका है. इसी के साथ एशियन चैंपियंस ट्रॉफ़ी हॉकी 2024 में भारत अभी तक एक मैच भी नहीं हारा है और अंक तालिका में पहले नंबर पर है..

    भारत सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुका है.

  12. पीएम मोदी ने डोडा में कहा- 'जम्मू कश्मीर में इस बार का चुनाव तीन परिवारों और राज्य के युवाओं के बीच है'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में चुनावी प्रचार का आगाज़ कर दिया है. उन्होंने शनिवार को डोडा में चुनावी रैली की.

    इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "केवल भाजपा सरकार ही जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देगी."

    उन्होंने कहा, "जम्मू कश्मीर में इस बार का चुनाव तीन परिवारों और राज्य के युवाओं के बीच है. एक खानदान कांग्रेस का है, एक नेशनल कॉन्फ्रेंस का और एक पीडीपी का है. इन तीन खानदानों ने मिलकर आप लोगों के साथ जो किया है, वो किसी पाप से कम नहीं है."

    पीएम मोदी ने इस बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जब भाजपा को इन खानदानों में किसी की मदद की जरूरत थी, तब हम बर्बादी के जिम्मेदार नहीं थे."

    उन्होंने कहा, "पीडीपी के साथ तो भाजपा का जम्मू कश्मीर में रिश्ता था तब उनको पीडीपी में कोई ख़राबी नज़र नहीं आई. जब वाजपेयी जी को मंत्री बनाना था तब और उनकी नजर मुझपर पड़ी तब हममे कोई खराबी नहीं थी."

  13. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे. लेकिन अब से इस पेज के ज़रिए बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    आप हमारी वेबसाइट की कुछ अहम ख़बरों को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ज़मानत मिल गई है. वो हरियाणा के चुनाव प्रचार में भी उतरेंगे. राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य टक्कर है लेकिन अब केजरीवाल के मैदान में उतरने से आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर क्या होगा असर, जानिए इस रिपोर्ट में. आप इस ख़बर को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

    साल 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के एक और मामले में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की 'थ्योरी' पर सवाल उठाते हुए 10 अभियुक्तों को सभी मामलों से बरी कर दिया है. इन सभी अभियुक्तों पर आरोप लगाए गए थे कि दंगों के दौरान उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी थाने क्षेत्र के एक घर और दुकान पर हमला किया था. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की सत्ता से बेदख़ली के एक महीने बाद भी भारत के साथ बांग्लादेश के रिश्ते ठंडे पड़े हुए हैं. शेख़ हसीना का भारत में होना फ़िलहाल बांग्लादेश और भारत के रिश्ते में चिढ़ की वजह बनी हुई है. लेकिन इस बीच, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस के एक हालिया इंटरव्यू ने तो भारत को चौंका ही दिया है. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  14. कोलकाता में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मिलने पहुंचीं ममता बनर्जी ने क्या कहा, प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार दोपहर को अचानक साल्टलेक में जूनियर डॉक्टरों के धरना स्थल पर पहुंच गईं.

    यह लोग बीते महीने से आरजी कर अस्पताल में रेप और हत्या मामले में न्याय की मांग में आंदोलन कर रहे हैं.

    इससे पहले गुरुवार को लाइव प्रसारण की जिद की वजह से ममता के साथ आंदोलनकारी डॉक्टरों की प्रतिनिधिमंडल की बैठक नहीं हो सकी थी.

    ममता के साथ पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार मौजूद थे. ममता के वहां पहुंचते ही अफऱा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

    जूनियर डॉक्टरों को उनके वहां आने की कोई सूचना नहीं थी. ममता कुछ देर तक हाथ में माइक लेकर खड़ी रहीं.

    उन्होंने जूनियर डॉक्टरों से अनुरोध किया कि उनको अपनी बात कहने का मौका दिया जाए.

    ममता ने वहां कहा कि वो उनके आंदोलन को सलाम करती हैं. वो भी छात्र आंदोलन की ही उपज हैं.

    उन्होंने कहा, "मैं यहां मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि आपकी 'दीदी' के रूप में मिलने आई हूं."

    उनका कहना था, "आप लोगों के सड़क पर होने की वजह से मैं भी रातों को सो नहीं सकी हूं. पहरेदार के तौर पर मुझे जागना पड़ा है. अगर आप लोग काम पर लौट आएं तो मैं वादा करती हूं कि आपकी सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करूंगी."

    उन्होंने कहा, "सबके साथ बातचीत होगी और दोषियों को सजा मिलेगी."

    मुख्यमंत्री ने कहा कि वो सीबीआई से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करती हैं.

  15. अधिकारियों पर जीतू पटवारी के बयान पर मध्य प्रदेश में राजनीति तेज़, सीएम मोहन यादव ने कसा तंज़

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (फाइल फोटो)

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों पर हुई टिप्पणी और राज्य में कांग्रेस की स्थिति को लेकर तंज़ कसा है.

    उन्होंने कहा, "रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया. कांग्रेस लगभग 20 सालों से सरकार से बाहर है. कांग्रेस के नेताओं ने अधिकारी और कर्मचारी को लेकर जिस तरह से भाषा नर्मदापुरम में बोली है, यह समूचे अधिकारियों और कर्मचारियों का अपमान है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए."

    कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को लेकर उन्होंने कहा, "नेता प्रतिपक्ष जिस तरह से बात रखते हैं, मुझे लगता है इस पर विचार करना चाहिए. मध्य प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी की अलग साख है, वो अलग ढंग से काम करते हैं."

    "ऐसे में राजनीति करने के लिए बहुत सारी जगहें हैं, बहुत सारे तरीके से बात कर सकते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आगे वो इसको लेकर माफी भी मांगेंगे."

    सीएम मोहन यादव ने कहा, "हमारे प्रदेश में अधिकारी-कर्मचारी बड़ी निष्ठा से काम करते हैं. अपने सभी अधिकारी-कर्मचारी के साथ सरकार खड़ी है. उनकी निष्ठा, उनकी व्यवस्था पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता है. वो बेख़ौफ़ होकर काम करें, जनता की बेहतरी के लिए काम करें."

    सीएम मोहन यादव के बयान पर पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "मुख्यमंत्री जी लोकतंत्र में न रस्सी होती है और न बल होता है, जनता का जनादेश होता है और उसे सर माथे पर लिया जाता है."

    उन्होंने कहा, "आपने 9 महीने पहले वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, धान के दाम 3100 करेंगे, गेहूं के दाम 2700 करेंगे. किसान सोयाबीन के 6 हज़ार रुपये मांग रहे हैं."

    "आपने तीन हज़ार रुपये बहनों को देने की बात की थी, ढाई लाख नौकरियां लगाने की बात की थी."

    पटवारी ने कहा, "कर्ज़, क्राइम और करप्शन आपकी सरकार का पर्याय हो गया है. वल्लभ भवन दलाली का अड्डा बन गया. और आप बोल रहे हैं कि रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया. ये भाषा है मुख्यमंत्री की."

  16. म्यांमार में यागी तूफ़ान के बाद आई भीषण बाढ़, दो लाख से अधिक लोग प्रभावित, मालू कर्सिनो, बीबीसी संवाददाता

    म्यांमार बाढ़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, म्यांमार के बाढ़ प्रभावित लोग

    यागी तूफ़ान के बाद म्यांमार में भीषण बाढ़ आई है. अधिकारियों के मुताबिक़ इस बाढ़ की वजह से क़रीब दो लाख तीस हज़ार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है.

    सरकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में सत्तारूढ़ जुन्टा ने बाढ़ के प्रभाव को कम करने के लिए विदेशी सहायता का अनुरोध किया है.

    राजधानी नाएपाइडो सबसे ज़्यादा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में से एक है.

    म्यांमार की सेना ने बताया, "बाढ़ से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है."

    सरकारी दैनिक 'न्यू लाइट ऑफ़ म्यांमार' का कहना है कि बेघर हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ अस्थायी राहत शिविर बनाए गए हैं.

    इस साल एशिया के सबसे शक्तिशाली तूफान टाइफ़ून यागी से वियतनाम, चीनी द्वीप हैनान और फिलीपींस भी प्रभावित हुए हैं.

    सरकारी मीडिया का कहना है कि जुंटा प्रमुख जनरल मिन आंग ह्लाइंग और अन्य अधिकारियों ने भारी बाढ़ वाले क्षेत्रों का दौरा किया है. उन्होंने बचाव और राहत प्रयासों का निरीक्षण भी किया है.

  17. सीताराम येचुरी को सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, एम्स को आज सौंपा जाएगा पार्थिव शरीर

    सीताराम येचुरी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी के पार्थिव शरीर को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय लाया गया है, जहां आख़िरी बार अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है.

    सीपीएम के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य दलों के नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.

    कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, अजय माकन और जयराम रमेश उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.

    सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीपीएम नेता हन्नान मोल्ला ने कहा, "हमने विकास, राजनीति, सामाजिक गतिविधियों और आंदोलनों के विभिन्न चरणों में लगभग 44 वर्षों तक एक साथ काम किया."

    उन्होंने कहा, "हमने छात्र मोर्चा, युवा मोर्चा और फिर किसान आंदोलन में काम करना शुरू किया. सीताराम येचुरी प्रेरणा और मार्गदर्शन देने वाले व्यक्ति थे. यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है."

    वहीं केरल के मंत्री पी. राजीव ने कहा, "सीताराम येचुरी के दुखद निधन ने राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है. जब वह राज्यसभा में सीपीआई (एम) के नेता थे तो मुझे उनके साथ उपनेता के रूप में काम करने का अवसर मिला. यह पार्टी, वामपंथ और देश के लिए बड़ी क्षति है."

    बीते गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान सीताराम येचुरी का निधन हुआ था.

    उनकी इच्छा के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए आज एम्स को दान किया जाएगा.

  18. मध्य प्रदेश सरकार ने नर्मदा किनारे बसे धार्मिक नगरों में मांस-मदिरा पर लगाया प्रतिबंध, शुरैह नियाज़ी, भोपाल से बीबीसी हिंदी के लिए

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (फाइल फोटो)

    मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश की नर्मदा नदी को साफ़ और प्रवाह बनाए रखने के लिये कई फ़ैसले लिये हैं.

    इसमें नदी के किनारे बसे धार्मिक नगरों और स्थलों के आसपास मांस-मदिरा का उपयोग न हो इसके आदेश भी दिये गये हैं.

    मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि "यह सुनिश्चित किया जाए कि अमरकंटक में नर्मदा नदी के उद्गम स्थल से लेकर प्रदेश की सीमा में जहां भी बह रही हैं, वहां सीवेज इसमें न मिले."

    मांस-मदिरा पर रोक का असर 21 ज़िलों पर पड़ेगा. नर्मदा के किनारे 21 ज़िले, 68 तहसीलें, 1138 गांव और 1126 घाट आते हैं.

    नर्मदा के किनारे कई प्राचीन मंदिर और शक्तिपीठ भी आते हैं. लोगों की आस्था नर्मदा को लेकर बहुत ज़्यादा है.

    हिंदू मान्यता के अनुसार नर्मदा एकमात्र नदी है, जिसकी परिक्रमा की जाती है. इसलिए परिक्रमा करने वालों की सुविधा के लिए परिक्रमा पथ विकसित करने के आदेश भी दिये गये हैं.

    नर्मदा के संरक्षण के लिये यह पहली बैठक थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नदी के पर्यावरण संरक्षण के लिये नर्मदा के आसपास चलने वाली गतिविधियों पर सैटेलाइट इमेज और ड्रोन से नज़र रखने के आदेश भी दिए हैं.

  19. पोप फ्रांसिस ने अमेरिकी चुनाव में किसे मतदान करना है इसको लेकर कैथोलिकों को ये सलाह दी, एना फैगी, वाशिंगटन से बीबीसी संवाददाता

    पोप फ्रांसिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, संवाददाताओं से बात करते हुए पोप फ्रांसिस

    ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने अमेरिका के दोनों प्रमुख राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को 'ज़िंदगियों के ख़िलाफ़' बताया है.

    उन्होंने कैथोलिक मतदाताओं को सलाह दी है कि वे नवंबर के चुनाव में मतदान करते समय "कम बुरे" को चुनें.

    ट्रंप के संदर्भ में बात करते हुए पोप ने कहा कि प्रवासियों का स्वागत न करना एक "गंभीर" पाप है. इसके अलावा उन्होंने गर्भपात पर कमला हैरिस के रुख़ की तुलना "हत्या" से की.

    पोप ने शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व एशिया के 12 दिवसीय दौरे को समाप्त करते हुए एक न्यूज़ कॉन्फ्रेंस में कहा, "दोनों ज़िंदगियों के ख़िलाफ़ हैं, चाहे वह प्रवासियों को बाहर निकालने वाला हो या फिर शिशुओं को मारने वाला हो."

    पोप ने अपनी टिप्पणियों में हैरिस या ट्रंप का नाम नहीं लिया.

    वैश्विक स्तर पर 1.4 अरब कैथोलिकों में से 5.2 करोड़ अमेरिकी कैथोलिक हैं.

  20. अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स ने मीडिया से की बातचीत

    सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्री

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ सुनीता विलियम्स (फाइल फोटो)

    अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने मीडिया से बातचीत की है.

    इस दौरान सुनीता विलियम्स ने कहा, "हम यहां रहने और यहां मौजूद क्रू का हिस्सा होने के लिए उत्सुक हैं. हम अभियान 71 का हिस्सा रहे हैं. वे बहुत बढ़िया लोग हैं और हमने बस इसमें कूदने और जो कुछ भी हम कर सकते हैं, करने की कोशिश की है."

    उन्होंने कहा, "हम निक और एलेक्स के यहां आने और अभियान 72 के हिस्से के रूप में जाने का इंतज़ार कर रहे हैं."

    अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने कहा, "जब बुच और मैं इस उड़ान की तैयारी कर रहे थे, हमने टेस्ट फ्लाइट की बात की. हमें यह पता था कि यह आठ दिनों के लिए निर्धारित है, फिर भी हमें पता था कि ऐसी कुछ चीजें हैं जो हमें और समय तक यहां रोक सकती हैं."

    उन्होंने कहा, "हम न केवल स्टारलाइनर बल्कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भी कई सालों से ट्रेनिंग ले रहे हैं. हम दोनों पहले भी यहां आ चुके हैं, इसलिए हमें थोड़ा बहुत अनुभव है."

    सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर इसी साल 5 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए परीक्षण मिशन पर रवाना हुए थे.

    उस वक़्त उन्हें उम्मीद थी कि वो कुछ ही दिनों में घर वापस लौट जाएंगे. लेकिन यह यात्रा उनकी योजना के मुताबिक़ नहीं रही है.

    यह एक परीक्षण था जिसका मक़सद यह देखना था कि नया अंतरिक्ष यान नियमित रूप से इस्तेमाल किए जाने से पहले कैसा प्रदर्शन करता है.

    हालांकि जैसे-जैसे यह आगे बढ़ा इसमें कुछ समस्याएं सामने आने लगीं. इसके प्रोपल्शन सिस्टम में लीक और कुछ थ्रस्टर्स भी बंद होने लगे. हालांकि वो अंतरिक्ष स्टेशन तक सुरक्षित पहुंच गए.