इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में सीज़फ़ायर पर बनी सहमति, बीबीसी को सूत्रों ने दी जानकारी

इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में सीज़फ़ायर और बंधकों की रिहाई के लिए होने वाले समझौते पर सहमति बन गई है.

सारांश

लाइव कवरेज

अश्वनी पासवान, इफ़्तेख़ार अली

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में सीज़फ़ायर पर बनी सहमति, बीबीसी को सूत्रों ने दी जानकारी

    इसराइल और हमास के बीच सात अक्तूबर 2023 से ही जंग हो रही है.

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल और हमास के बीच सात अक्तूबर 2023 से ही जंग हो रही है.

    इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में सीज़फ़ायर और बंधकों की रिहाई के लिए होने वाले समझौते पर सहमति बन गई है.

    क़तर में इसराइल और हमास के बीच होने वाले इस समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है.

    यह जानकारी बीबीसी को युद्ध विराम के समझौते से जुड़ी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने दी है.

    हमास के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि, उन्होंने कतर और मिस्र के मध्यस्थों को यह जानकारी दे दी है कि हमास ने युद्ध विराम के समझौते को मंज़ूरी दे दी है.

    ग़ज़ा में हमास और इसराइल के बीच सात अक्तूबर 2023 से ही जंग जारी थी.

    हमास ने अक्तूबर 2023 में इज़राइल पर हमले के दौरान 251 लोगों को बंधक बना लिया था. हमास के पास अभी 94 इसराइली बंधक हैं.

    हालांकि, इसराइल का मानना है इनमें से केवल 60 बंधक ही जीवित बचे हैं.

    इसके जवाब में इसराइल ने हमास के ख़िलाफ़ ग़ज़ा में सैन्य आक्रमण शुरू कर दिया था. ग़ज़ा के हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इन हमलों में 46,500 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

  2. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    -मोहन भागवत के 'सच्ची आज़ादी' वाले बयान पर राहुल ने क्यों कही 'इंडियन स्टेट' से लड़ने की बात - यहां पढ़ें पूरी स्टोरी

    - भारतीय सेना प्रमुख के 'कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकी' के बयान पर पाकिस्तान ने क्या कहा- यहां पढ़ें पूरी स्टोरी

    - जेफ़ बेज़ोस स्पेस होड़ में क्या एलन मस्क का मुक़ाबला कर पाएंगे?- यहां पढ़ें पूरी स्टोरी

    - दक्षिण कोरिया में पहली बार हुए राष्ट्रपति गिरफ़्तार, कंटीली तारें काटकर घर में घुसे जाँच अधिकारी- यहां पढ़ें पूरी स्टोरी

    धन्यवाद.

  3. ग़ज़ा में युद्धविराम समझौते के लिए इसराइल और हमास के बीच बातचीत कहां तक पहुंची?

    इसराइल-ग़ज़ा युद्ध

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, इसराइल और हमास के बीच यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 से चल रही है

    ग़ज़ा में युद्ध विराम के लिए क़तर में इसराइल और हमास के बीच समझौते को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सभी पक्षों का कहना है कि समझौते को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है.

    बुधवार को खबरें आईं, जिसमें अज्ञात इसराइली अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि हमास ने क़तर, अमेरिका और मिस्र के मध्यस्थों द्वारा जारी नवीनतम मसौदे पर सहमति ज़ाहिर की है.

    हालांकि इन ख़बरों का इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने तुरंत खंडन किया. वहीं इस पर फ़लस्तीनी सशस्त्र समूह हमास की ओर से भी तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

    मंगलवार की रात अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वे समझौते के "कगार पर" हैं और "हमास की ओर से अंतिम आदेश" का इंतजार कर रहे हैं.

    बाद में हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उसने मसौदे पर अपनी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, क्योंकि इसराइल ने अभी तक ऐसे मैप जारी नहीं किए हैं, जिनमें दिखाया गया हो कि उसके सैनिक ग़ज़ा के क्षेत्रों से कैसे वापस लौटेंगे.

    इसराइल और हमास के बीच यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इसराइल पर हमास के हमले के बाद शुरू हुआ था. इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे और 251 अन्य लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था.

    इसके जवाब में इसराइल ने हमास के ख़िलाफ़ ग़ज़ा में सैन्य आक्रमण शुरू कर दिया था. ग़ज़ा के हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इन हमलों में 46,500 से ज़्यादा फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

  4. भारत-बांग्लादेश सीमाः बीएसएफ और बीजीबी के बीच बैठक में क्या बात हुई?

    बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)

    इमेज स्रोत, BSF

    इमेज कैप्शन, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)

    बुधवार को पेट्रापोल-बेनापोल सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) सेक्टर कमांडर स्तर की सीमा समन्वय बैठक हुई.

    बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं, सीमा पर कंटीले तार लगाना, मवेशी तस्करी और मानव तस्करी रोकने, अवैध आप्रवासियों सहित सीमा पार अपराध से निपटने के प्रभावी उपायों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्ची हुई.

    बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, "यह उच्चस्तरीय बैठकें भारत और बांग्लादेश के बीच स्थिर साझेदारी का प्रतीक हैं.”

    “खुली बातचीत और सहयोग के माध्यम से दोनों बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा और साझा चिंताओं को हल करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से सुनिश्चित किया है.”

  5. लालू यादव से मुलाक़ात पर पशुपति पारस बोले, 'बड़े भाई-छोटे भाई का रिश्ता...'

    लालू यादव और पशुपति कुमार पारस

    इमेज स्रोत, Getty Images, ANI

    इमेज कैप्शन, आरजेडी प्रमुख लालू यादव और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस (दाएं)

    2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू यादव और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस की पटना में हुई मुलाक़ात को अहम माना जा रहा है.

    पशुपति कुमार पारस ने मकर संक्रांति के मौके पर सभी दलों को नेताओं निमंत्रण दिया था. इस दौरान पशुपति के पटना स्थित आवास पर कई बड़े नेता पहुंचे.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान पशुपति पारस ने कहा, ''इस दिन को (मकर संक्रांति) शुभ दिन माना जाता है. इसी मौके पर मैंने एनडीए, आरजेडी, कम्युनिस्ट, कांग्रेस सभी पार्टियों के लोगों को निमंत्रण दिया और उनसे भोज में आने का आग्रह किया.''

    “ये अच्छी शुरुआत है. यह साल विधानसभा चुनाव का है.आप उस समय का इंतजार कीजिए.”

    चुनाव में आरजेडी के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा, ''लालू प्रसाद जी से मेरा पुराना और बड़े भाई-छोटे भाई का रिश्ता है. भविष्य का इंतजार कीजिए, समय बलवान होता है.''

    पशुपति कुमार पारस ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और अपने भतीजे चिराग पासवान को इस भोज का निमंत्रण नहीं दिया था.

    जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,'', ''मैंने उन्हें नहीं बुलाया था क्योंकि कल उनकी तरफ से कोई निमंत्रण नहीं आया था.''

  6. दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर: राहुल गांधी ने क्यों कही 'इंडियन स्टेट' से लड़ने की बात?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. दिल्ली चुनाव: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, ये बड़े चेहरे हैं शामिल

    पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, दिल्ली विधानसभा चुनाव पाँच फ़रवरी को होगा और नतीजे आठ फ़रवरी को आएंगे

    भारतीय जनता पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.

    इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 बड़े चेहरे शामिल हैं.

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान पाँच फ़रवरी को होगा और नतीजे आठ फ़रवरी को आएंगे.

    दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है.

  8. आयरलैंड को 304 रन से हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बनाया ये रिकॉर्ड

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों की सिरीज़ 3-0 से जीत लिया है

    गुजरात के राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे इंटरनेशनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ बड़ी जीत दर्ज की है.

    भारत ने 304 रन से आयरलैंड को हराकर रिकॉर्ड बनाया है. वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 436 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके बाद आयरलैंड की पारी 131 रन पर ही सिमट गई.

    भारत की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए स्मृति मंधाना ने 135 और प्रतीका रावल ने 154 रनों की पारी खेली.

    इस दौरान भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों पर शतक बनाया, जिसके बाद वह वनडे में सबसे तेज़ सेंचुरी बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

    भारत की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए दीप्ति शर्मा ने तीन और तनुजा कंवर ने दो विकेट चटकाए.

    इस जीत के बाद भारत ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों की सिरीज़ 3-0 से जीत लिया है.

  9. मार्क ज़करबर्ग की किस टिप्पणी के लिए मेटा ने मांगी माफ़ी?

    मार्क ज़करबर्ग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग

    भारत के चुनाव पर मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग की टिप्पणी को मेटा इंडिया ने 'अनजाने में हुई गलती' बताते हुए माफ़ी मांगी है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ मेटा इंडिया ने बुधवार को मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग की उस टिप्पणी के लिए माफी मांगी है, जिसमें एक पॉडकास्ट में वह कह रहे हैं कि 'भारत में मौजूदा सरकार ने 2024 के चुनावों में सत्ता खो दी है'.

    मेटा इंडिया के सीईओ शिवनाथ ठुकराल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा एक्स पर किए गए एक पोस्ट का रिप्लाई करते हुए कहा, “मार्क का यह अवलोकन कि 2024 के चुनावों में सत्ता में मौजूद कई पार्टियां फिर से नहीं चुनी गईं, कई देशों के लिए सही है, लेकिन भारत के लिए नहीं.”

    “हम इस अनजाने में हुई गलती के लिए माफ़ी चाहते हैं. मेटा के लिए भारत अभी भी एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण देश बना हुआ है.”

    इससे पहले सोमवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, “दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में, भारत ने 640 मिलियन से ज़्यादा मतदाताओं के साथ 2024 का चुनाव कराया. भारत के लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए में अपना भरोसा दोहराया.”

    उन्होंने कहा, “मार्क ज़करबर्ग का यह दावा कि 2024 के चुनावों में भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारें, कोविड के बाद हार गईं, तथ्यात्मक रूप से गलत है.”

    “मेटा और ज़करबर्ग की ओर से गलत सूचना देखना निराशाजनक है.”

  10. जेपी नड्डा बोले- मैं राहुल गांधी की इस बात के लिए प्रशंसा करता हूँ...

    जेपी नड्डा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मोहन भागवत के बयान के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाले बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसा है.

    जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, “कांग्रेस का इतिहास उन सभी ताकतों को उत्साहित करने का रहा है जो कमजोर भारत चाहते हैं. सत्ता के लिए उनके लालच का मतलब देश की अखंडता से समझौता और लोगों के विश्वास को धोखा देना था.”

    उन्होंने कहा, “लेकिन भारत के लोग समझदार हैं. उन्होंने फैसला कर लिया है कि वह राहुल गांधी और उनकी सड़ी हुई विचारधारा को हमेशा ठुकराएंगे.”

    “अब कांग्रेस की घिनौनी सच्चाई किसी से छिपी नहीं है, अब उनके अपने नेता ने ही इसका पर्दाफाश कर दिया है.”

    नड्डा ने कहा, “मैं राहुल गांधी की इस बात के लिए 'प्रशंसा' करता हूं कि उन्होंने वह बात साफ-साफ कही जो देश जानता है.”

    “यह कोई रहस्य नहीं है कि गांधी और उनके तंत्र का शहरी नक्सलियों के साथ गहरा संबंध है, जो भारत को अपमानित और बदनाम करना चाहते हैं.”

    जेपी नड्डा ने कहा, “उन्होंने जो कुछ भी किया या कहा है वह भारत को तोड़ने और हमारे समाज को विभाजित करने की दिशा में है.”

    दरअसल, मोहन भागवत का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो कह रहे हैं, "अनेक शतकों से परिचक्र झेलने वाले भारत के सच्चे स्वतंत्रता की प्रतिष्ठा उस दिन हो गई थी. स्वतंत्रता थी, प्रतिष्ठित नहीं थी. क्योंकि भारत स्वतंत्र हुआ 15 अगस्त (1947) को, राजनीतिक स्वतंत्रता हमको मिल गई. हमारा भाग्य निर्धारण करना हमारे हाथ में आ गया, हमने संविधान भी बनाया, लेकिन उसके जो भाव हैं, उसके अनुसार संविधान चला नहीं."

    मोहन भागवत के इसी बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी थी.

  11. भारत ने आयरलैंड को दिया 436 रन का लक्ष्य, प्रतीका और स्मृति ने जड़े शतक

    स्मृति मंधाना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने वनडे में सबसे तेज़ सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है

    गुजरात के राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे इंटरनेशनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आयरलैंड को 436 रन का लक्ष्य दिया है.

    इस दौरान भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों पर शतक बनाया, जिसके बाद वह वनडे में सबसे तेज़ सेंचुरी बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. स्मृति मंधाना ने 135 रन बनाए.

    एक और खिलाड़ी ने मैच में शतक लगाया और वो हैं प्रतीका रावल.

    प्रतीका रावल ने 154 रनों की पारी खेली. ऋचा घोष ने 59 रन बनाए हैं.

    भारत ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ पहले दो वनडे मैच जीत लिए थे और तीन मैचों की सिरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

  12. राहुल गांधी क्यों बोले- मोहन भागवत ने ये बयान किसी और देश में दिया होता तो गिरफ़्तार हो जाते

    मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बाएं से दाएं- मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी.

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, "मैंने पेपर में पढ़ा कि मोहन भागवत ने कहा कि सच्ची स्वतंत्रता तब मिली जब राम मंदिर बना. पीएम मोदी और उन्होंने मिलकर इसका (राम मंदिर) का उद्घाटन किया."

    "पीएम मोदी समझते हैं कि उन्हें 2014 में आज़ादी मिली क्योंकि वो प्रधानमंत्री बने थे. आरएसएस के लोग राम मंदिर बनने के दिन को आज़ादी का दिन मानते हैं. ये शर्म की बात है."

    खड़गे ने कहा, "आजादी मिलने के बाद भी वो इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं क्योंकि वो लड़े नहीं और जेल नहीं गए. इस कारण इन्हें याद नहीं रहता."

    "मैं मोहन भागवत के बयान की निंदा करता हूँ और वो वह इसी तरह का बयान देते रहे तो देश में उनका घूमना-फिरना मुश्किल हो जाएगा."

    राहुल गांधी ने कहा, "कल आरएसएस के मुखिया ने कहा कि भारत को आज़ादी 1947 में नहीं मिली, बल्कि असली आज़ादी राम मंदिर बनने पर मिली."

    राहुल ने कहा, "मोहन भागवत के पास ये हिम्मत है कि वह हर 2-3 दिन में ये बताएं कि वह स्वतंत्रता संग्राम और संविधान के बारे में क्या सोचते हैं. उनका कहना कि संविधान और स्वतंत्रता संग्राम अवैध थे. ये एक बहुत बड़ा अपराध है. ऐसा कहना हमारे देश की स्वतंत्रता और हर भारतीय का अपमान है. अगर ये बयान किसी और देश में दिया जाता तो भागवत को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जाती."

    मोहन भागवत का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो कह रहे हैं, "अनेक शतकों से परिचक्र झेलने वाले भारत के सच्चे स्वतंत्रता की प्रतिष्ठा उस दिन हो गई थी. स्वतंत्रता थी, प्रतिष्ठित नहीं थी. क्योंकि भारत स्वतंत्र हुआ 15 अगस्त (1947) को, राजनीतिक स्वतंत्रता हमको मिल गई. हमारा भाग्य निर्धारण करना हमारे हाथ में आ गया, हमने संविधान भी बनाया, लेकिन उसके जो भाव हैं, उसके अनुसार संविधान चला नहीं."

  13. नमस्कार!

    अभी तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    फिलहाल, बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक कर आप पढ़ सकते हैं.

  14. स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ बनाया ये रिकॉर्ड

    स्मृति मंधाना 135 रन पर आउट हो गई (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, स्मृति मंधाना 135 रन पर आउट हो गई (फाइल फोटो)

    गुजरात के राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ सबसे तेज़ सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड बनाया है.

    स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ 70 बॉल पर शतक बनाया. वह अब वनडे में सबसे तेज़ 100 रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं.

    बीसीसीआई की कमेंट्री

    इमेज स्रोत, Screengrab

    इमेज कैप्शन, बीसीसीआई की कमेंट्री

    स्मृति मंधाना 135 रन पर आउट हो गई हैं.

    भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले और दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर सिरीज़ 2-0 से जीत ली है.

    स्मृति मंधाना
  15. अपने ख़िलाफ़ ईडी जांच की अनुमति की ख़बर पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल को पिछले साल शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था

    शराब नीति में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अपने ख़िलाफ़ मुकदमा चलाए जाने के लिए गृह मंत्रालय से ईडी को मिली मंज़ूरी पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी.

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "वो उस तरह से चुनाव लड़ रहे हैं, हम इस तरह से चुनाव लड़ रहे हैं."

    इस मामले में बीते साल अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो चुके हैं.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दे दी.

  16. दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति यून सुक-योल की गिरफ्तारी के बाद कैसा है माहौल?, शाइमा ख़लील, बीबीसी संवाददाता

    राष्ट्रपति यून सुक-योल को गिरफ्तार होने पर जश्न मनाते लोग
    इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति यून सुक-योल के गिरफ्तार होने पर जश्न मनाते लोग

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के गिरफ्तार होने के बाद राजधानी सोल में मौजूद बीबीसी की संवाददाता शाइमा ख़लील ने बताया कि योल के विरोधी जश्न मना रहे हैं.

    वहीं दूसरी ओर माहौल अलग है.

    यून सुक-योल के एक समर्थक ने कहा, "हम बहुत गुस्से में हैं."

    पुलिस और जांचकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने यून सुक-योल को गिरफ्तार किया है.

    वहीं यून सुक-योल और उनकी टीम ने कहा कि राष्ट्रपति ने पूछताछ के लिए गिरफ्तारी दी है.

    गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रपति ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि उनके विरुद्ध जांच अवैध है.

    दक्षिण कोरिया के इतिहास में पहली बार है कि किसी राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया गया हो.

  17. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आयरलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे में मज़बूत शुरुआत

    स्मृति मंधाना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, स्मृति मंधाना

    गुजरात के राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है.

    भारतीय टीम अभी तक 10 ओवर में 90 रन बना चुकी है. टीम की ओर से प्रतिका रावल 36 और कप्तान स्मृति मंधाना 44 रन पर क्रीज पर मौजूद हैं.

    भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले और दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर सिरीज़ 2-0 से जीत ली है.

  18. केजरीवाल के ख़िलाफ़ ईडी जांच की अनुमति वाली ख़बरों के बीच आप का पलटवार

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल

    आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शराब नीति में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाए जाने के लिए गृह मंत्रालय से ईडी को मिली मंज़ूरी पर प्रतिक्रिया दी है.

    प्रियंका कक्कड़ ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "देश के इतिहास में पहला ऐसा केस होगा कि दोनों (सिसोदिया और केजरीवाल) को ट्रायल कोर्ट से बेल मिली. सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत मिली. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ईडी का बंद पिंजरे में तोते की तरह इस्तेमाल किया गया."

    "दो साल बाद मंजूरी दे रहे हैं. ये तब किया जा रहा है जब चुनाव सिर पर है. आम आदमी पार्टी के नेताओं को बदनाम करो, लेकिन जनता सब समझ चुकी है."

    "ये लोग नवंबर 2022 से क्या कर रहे थे. इनको (बीजेपी) दिल्ली में हार दिख रही है."

    इस मामले में बीते साल अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो चुके हैं. उन्होंने और आम आदमी पार्टी ने इस दौरान कहा था कि केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दे दी.

  19. दिल्ली-एनसीआर में हर तरफ़ कोहरा ही कोहरा, दिनभर कैसा रहेगा मौसम?

    इंडिया गेट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना भी जताई है

    दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा.

    न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के हवाले से बताया कि दिल्ली में बुधवार शाम को और रात में बहुत हल्की बारिश की संभावना है.

    आईएमडी ने वीडियो जारी कर बताया कि आज पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी घना कोहरा छाया रह सकता है.

    इसके अलावा मौसम विभाग ने असम, मेघालय, नगालैंड और मणिपुर में भी घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.

    आईएमडी ने कहा कि पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 15 और 16 जनवरी को बारिश होने की संभावना है.

  20. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के गिरफ्तार होने पर विपक्षी नेता क्या बोले?

    डेमोक्रेटिक पार्टी के फ्लोर लीडर पार्क चन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डेमोक्रेटिक पार्टी के फ्लोर लीडर पार्क चन (बाएं)

    दक्षिण कोरिया में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक-योल के गिरफ्तार होने पर डेमोक्रेटिक पार्टी के सदन में नेता पार्क चन डे ने कहा, "दक्षिण कोरिया में न्याय जिंदा है."

    पार्टी की एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा, "यह गिरफ्तारी संवैधानिक व्यवस्था, लोकतंत्र और कानून के शासन को बहाल करने की दिशा में पहला कदम है."

    गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रपति ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि उनके विरुद्ध जांच अवैध है.

    यून सुक-योल के मार्शल लॉ लगाने और फिर इसे हटाने के बाद से ही विपक्षी पार्टियों के नेता उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.