अमेरिकी सामान पर चीन के 125% टैरिफ़ के बाद आया ट्रंप का पहला बयान
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, चीन ने अब अमेरिका के सामान पर टैरिफ़ बढ़ाकर 125% कर दिया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ़ को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट करके कहा है कि अमेरिका "अपनी टैरिफ़ नीति पर वास्तव में अच्छा काम कर रहा है."
उन्होंने लिखा, "दुनिया और अमेरिका के लिए यह बहुत रोमांचक है. यह तेज़ी से आगे बढ़ रहा है."
अमेरिकी सामान पर चीन के 125 फ़ीसदी टैरिफ़ के एलान के बाद ट्रंप की ओर से यह पहली टिप्पणी है.
पिछले हफ़्ते ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त 34% टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी. यह 9 अप्रैल को लागू होना था लेकिन इसके चंद घंटे पहले ट्रंप ने इसमें 50% टैरिफ़ और बढ़ाने की घोषणा कर दी.
चीन ने इसके जवाब में बुधवार को अमेरिकी सामान पर टैरिफ़ को 50 फ़ीसदी बढ़ाते हुए 84 फ़ीसदी कर दिया.
गुरुवार को अमेरिका ने चीन पर टैरिफ़ को 145% करने का एलान कर दिया और बाक़ी देशों को 90 दिन की छूट देते हुए रेसिप्रोकल टैरिफ़ घटाकर एक समान 10 फ़ीसदी कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़, आईपीएल- चेन्नई का ख़राब खेल, धोनी भी फ्लॉप, कोलकाता को मिला 104 रनों का लक्ष्य
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे हैं
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के सभी मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक का सबसे ख़राब प्रदर्शन किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2025 का 25वां मुक़ाबला खेला जा रहा है.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने 9 विकेट गंवाकर 20 ओवर में सिर्फ़ 103 रन बनाए हैं.
चेन्नई की ओर से सबसे ज़्यादा शिवम दुबे ने 29 गेंदों पर नाबाद 31 और विजय शंकर ने 21 गेंदों पर 29 रन बनाए हैं.
इस मैच में चेन्नई की कप्तानी एमएस धोनी कर रहे हैं. हालांकि इस मैच में धोनी का भी बल्ला नहीं चला है. वह 4 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए.
कोलकाता की तरफ़ से सुनील नारायण ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए हैं.
प्रशांत किशोर जल्द करेंगे 'बिहार बदलाव यात्रा' की शुरुआत, सीटू तिवारी, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, प्रशांत किशोर इससे पहले भी बिहार के अलग-अलग ज़िलों में पदयात्रा कर चुके हैं
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर जल्द ही बिहार में 'बिहार बदलाव यात्रा' पर निकलेंगे.
पटना के गांधी मैदान में शुक्रवार को अपनी जनसुराज पार्टी की 'बिहार बदलाव रैली' में प्रशांत किशोर ने ये घोषणा की.
प्रशांत किशोर इस मौक़े पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ मोदी सरकार पर भी निशाना साधते दिखे.
उन्होंने कहा, "नवंबर में इस बार जनता की सरकार हम बनाएंगे जिसमें लालू का जंगलराज और नीतीश का अफ़सर राज़ नहीं होगा."
प्रशांत किशोर ने कहा, "साल 2015 में मैंने मदद नहीं की होती तो नीतीश किनारे हो गए होते लेकिन अब जनसुराज ही उनकी राजनीति ख़त्म करेगा."
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनको और रैली में आ रहे उनके समर्थको को घंटों जाम में फंसा कर रखा.
राहुल गांधी ने महात्मा फुले की जयंती पर बीजेपी और आरएसएस पर लगाए ये आरोप
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती हर साल 11 अप्रैल को मनाई जाती है
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “बीजेपी और आरएसएस के नेता एक तरफ़ फुले जी को दिखावटी नमन करते हैं और दूसरी तरफ़ उनके जीवन पर बनी फ़िल्म को सेंसर कर रहे.”
उन्होंने कहा, “महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जातिवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में पूरा जीवन समर्पित कर दिया, मगर सरकार उस संघर्ष और उसके ऐतिहासिक तथ्यों को पर्दे पर नहीं आने देना चाहती.”
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस हर कदम पर दलित-बहुजन इतिहास मिटाना चाहती है, ताकि जातीय भेदभाव और अन्याय की असली सच्चाई सामने न आ सके.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
तमिलनाडु चुनाव के लिए बीजेपी और एआईएडीएमके में हुआ गठबंधन, अमित शाह ने ये बताया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एआईएडीएमके साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे
भारतीय जनता पार्टी और एआईएडीएमके ने शुक्रवार को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर मुहर लगा दी है.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने घोषणा की कि साल 2026 का तमिलनाडु विधानसभा चुनाव एआईएडीएमके प्रमुख ईडापड्डी के पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आज एआईएडीएमके और भाजपा के नेताओं ने मिलकर तय किया है कि आने वाला तमिलनाडु विधानसभा चुनाव एआईएडीएमके, भाजपा और सभी साथी दल मिलकर एनडीए के रूप में एक साथ लड़ेंगे."
अमित शाह ने कहा, “1998 से एआईएडीएमके एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और लंबे समय तक मोदी जी और महान जयललिता जी ने साथ मिलकर राष्ट्रीय राजनीति में काम किया है.”
शाह ने ये स्पष्ट किया कि चुनाव में एआईएडीएमके की कोई शर्त और मांग नहीं है.
उन्होंने कहा, “एआईएडीएमके के आंतरिक मामलों में हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होगा.”
तहव्वुर राना के भारत प्रत्यर्पण पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा- 'मुझे खुशी है कि वह दिन आ गया है'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो
मुंबई हमलों के अभियुक्त तहव्वुर हुसैन राना को अमेरिका ने गुरुवार देर शाम भारत को प्रत्यर्पित कर दिया है.
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मुझे खुशी है कि वह दिन आ गया है.
उन्होंने लिखा, "2008 में हुए मुंबई आतंकी हमलों में साजिश रचने में उनकी भूमिका के आरोपों का सामना करने के लिए हमने तहव्वुर हुसैन राना को भारत प्रत्यर्पित किया है."
विदेश मंत्री ने कहा, "भारत के साथ मिलकर हमने मारे गए 166 लोगों के इंसाफ़ के लिए लंबे समय तक आवाज़ उठाई, जिसमें 6 अमेरिकी भी शामिल थे, मुझे खुशी है कि वह दिन आ गया है."
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली की एक विशेष अदालत के आदेश के बाद 26/11 मुंबई हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना को हिरासत में ले लिया है.
अमेरिका से प्रत्यर्पित तहव्वुर राना को गुरुवार को पटियाला हाउस में एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था.
अदालत ने तहव्वुर राना को 18 दिन की रिमांड पर भेजा है.
टैरिफ़ से पैदा हुई अनिश्चितता के बीच अमेरिका रवाना होगा पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल
इमेज स्रोत, Bloomberg via Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजे़ब ने कहा कि ट्रंप के टैरिफ़ चिंताजनक हैं
अमेरिका की ओर से लगाए गए नए टैरिफ़ के कारण पैदा हुई 'अनिश्चितता' के बाद पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल अगले कुछ हफ़्तों में अमेरिका जा रहा है.
अमेरिका पाकिस्तान का सबसे बड़ा निर्यातक देश है और पाकिस्तान पर 29 फ़ीसदी टैरिफ़ का ख़तरा पहले से ही कमज़ोर अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा झटका होगा.
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगज़ेब ने कहा कि उनके देश ने पिछले कुछ दिनों में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.
पाकिस्तान अपने महत्वपूर्ण खनिजों का लाभ उठाने पर विचार कर रहा है और अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे इस सौदे पर विचार करना चाहते हैं.
लेकिन चीन के साथ बेहतर रिश्ते पाकिस्तान के लिए अमेरिका में एक बड़ी अड़चन बन सकते हैं.
दोनों देश बलूचिस्तान प्रांत में अरबों डॉलर की परियोजना पर काम कर रहे हैं. अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के कारण पाकिस्तान भी इस टकराव में फंस सकता है.
अमेरिका और चीन के बीच 'टैरिफ़ वॉर' पर संयुक्त राष्ट्र ने विकासशील देशों के लिए दी ये चेतावनी
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ़ वॉर लगातार जारी है
संयुक्त राष्ट्र ने टैरिफ़ वॉर को लेकर विकासशील देशों के लिए चेतावनी जारी की है. उसका कहना है कि टैरिफ़ का प्रभाव विनाशकारी हो सकता है.
संयुक्त राष्ट्र की ट्रेड एजेंसी के मुताबिक़, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ़ से पैदा हुई आर्थिक अस्थिरता का विकासशील देशों पर "विनाशकारी" प्रभाव पड़ सकता है.
अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र (आईटीसी) की कार्यकारी निदेशक पामेला कोक-हैमिल्टन ने कहा "यह बहुत बड़ी बात है."
उन्होंने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "विदेशी सहायता बंद करने से कहीं ज़्यादा टैरिफ़ लगाने का प्रभाव हानिकारक हो सकता है."
उन्होंने कहा, "अगर चीन और अमेरिका के बीच यह तनाव जारी रहा तो इसका नतीजा यह होगा कि दोनों देशों के बीच व्यापार में 80 फ़ीसदी की कमी आएगी और इसका असर हर जगह विनाशकारी हो सकता है."
कोक-हैमिल्टन का कहना है कि विकासशील देशों में हाल के वर्षों में जो आर्थिक तरक्की हुई है, वो अब पीछे जा सकती है.
अमेरिकी टैरिफ़ को लेकर चीन ने विश्व व्यापार संगठन में दर्ज कराई एक और शिकायत
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, चीन ने अमेरिका से आयातित उत्पादों पर टैरिफ़ को बढ़ाकर 125 फ़ीसदी कर दिया है
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ़ वॉर लगातार जारी है. अब चीन ने विश्व व्यापार संगठन में अमेरिकी टैरिफ़ के ख़िलाफ़ अतिरिक्त शिकायत दर्ज कराई है.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, विश्व व्यापार संगठन में चीन के मिशन ने कहा कि उसने अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ़ को लेकर डब्लूटीओ से अतिरिक्त शिकायत की है.
इससे पहले मिशन ने फ़रवरी में शिकायत दर्ज कराई थी, ठीक उसी समय जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामान पर सीमा शुल्क (टैक्स) 10 फ़ीसदी बढ़ा दिया था.
इसके बाद चीन ने पिछले हफ़्ते टैरिफ़ को लेकर विश्व व्यापार संगठन में एक और शिकायत दर्ज कराई थी.
जो भी देश अमेरिका के बढ़ते टैरिफ़ का सामना कर रहे हैं वो इस विवाद को सुलझाने के लिए विश्व व्यापार संगठन में शिकायत को लेकर जा सकते हैं.
चीन में लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए क्यों मना किया गया?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, एक दशक में ये पहली बार है कि जब चीन ने तूफानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
उत्तरी चीन में तेज़ हवा चलने की चेतावनी को देखते हुए लोगों को जल्दी घर लौटने को कहा गया है. साथ ही स्कूलों में क्लास सस्पेंड कर दी गई हैं. बाहरी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया है.
लाखों लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की गई है. कई सरकारी मीडिया ने चेतावनी दी है कि ये हवा इतनी तेज़ है कि इसमें 50 किलो से कम वजन वाले लोग "आसानी से उड़ सकते हैं."
मंगोलिया से दक्षिण-पूर्व की ओर एक ठंडी हवा का झोंका आने के कारण शुक्रवार से रविवार तक बीजिंग, तियानजिन और हेबई क्षेत्र के अन्य भागों में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की आशंका है.
एक दशक में ये पहली बार है कि जब चीन ने तूफानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जब तेज़ हवाएं चलेंगी तो बीजिंग में 24 घंटे के भीतर तापमान में 13 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.
वक़्फ़ संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ देश के कई हिस्सों में फिर से प्रदर्शन
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, कोलकाता के अलियाह विश्वविद्यालय के छात्रों ने वक़्फ़ संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया
वक़्फ़ संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ देशभर के कई हिस्सों में जुमे की नमाज़ के बाद प्रदर्शन हुए हैं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, महाराष्ट्र में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आलिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी क़ानून के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया.
शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जवाद के नेतृत्व में शुक्रवार की नमाज़ के बाद लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया गया.
कल्बे जवाद ने पत्रकारों से कहा, "सबसे ज़्यादा इसमें जिन्होंने गद्दारी की है, वह नीतीश और नायडू साहब ने की है. अगर वे वोट नहीं देते तो ये बिल पास नहीं होता."
उन्होंने कहा, "बिहार में चुनाव क़रीब है. ज़रूरत है कि वहां जो सेक्युलर ताक़त है, इन्हें वहां से हटाएं. ये नकली सेक्युलर हैं और ये आरएसएस के अंदर शामिल हो चुके हैं. इन्हें सज़ा मिलना बहुत ज़रूरी है."
कन्हैया कुमार बिहार में चल रही कांग्रेस की यात्रा के दौरान हिरासत में लिए गए, सीटू तिवारी, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, Shahnawaz Ahmad/BBC
इमेज कैप्शन, कन्हैया कुमार की बिहार में 16 मार्च से चल रही 'पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा' का आज आखिरी दिन था.
बिहार के पटना में कांग्रेस की 'पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा' के दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने से रोके जाने पर पुलिस के साथ झड़प हो गई.
यात्रा के दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें भी कीं.
कन्हैया ने इस बीच बीबीसी से बातचीत में कहा, "हमारी इस रोज़गार की यात्रा का अंत नहीं हुआ है, बल्कि ये पहला पड़ाव है जिसमें हम रोज़गार के सवाल को केंद्र में लाने में सफल रहे."
पटना में कन्हैया कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक ज्ञापन देने निकले थे. कन्हैया कुमार के साथ इस यात्रा में कांग्रेस नेता सचिन पायलट, सुप्रिया श्रीनेत सहित कई नेता शामिल थे.
हिरासत में लिए जाने के बाद कन्हैया कुमार ने पत्रकारों से कहा, "हम वॉटर कैनन नहीं मांग रहे हैं, हम चाहते हैं कि पानी हमारे नलों में आए."
उन्होंने कहा, "जब सरकार नलों में पानी नहीं देती, तो विद्यार्थी और नौजवानों के ऊपर पानी चलाती है."
इमेज स्रोत, Shahnawaz Ahmad/BBC
इमेज कैप्शन, पुलिस ने यात्रा के दौरान लाठीचार्ज किया और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया
इमेज स्रोत, Shahnawaz Ahmad/BBC
इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और उनके समर्थकों को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया है
इमेज स्रोत, Shahnawaz Ahmad/BBC
इमेज कैप्शन, कन्हैया कुमार के समर्थक जब राजापुर पुल के पास पहुँचे तो पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका
चीन ने अब अमेरिका के सामान पर टैरिफ़ बढ़ाकर 125% किया, आगे की योजना भी बताई
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, चीन ने अमेरिकी सामानों पर टैरिफ़ बढ़ाकर 125 फ़ीसदी कर दिया है
चीन ने एक बार फिर से अमेरिका से आयातित उत्पादों पर टैरिफ़ को बढ़ा दिया है. अब ये टैरिफ़ 125 फ़ीसदी होगा.
इससे पहले बुधवार को चीन ने अमेरिका के सामान पर 84 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने का एलान किया था.
चीन की ओर से लगाई गई टैरिफ़ की नई दरें शनिवार से लागू होंगी.
हालांकि, चीन ने ये भी कहा है कि अगर इसके बाद अमेरिका शुल्क में बढ़ोतरी करता है तो भी वह जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा.
चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा "यह एक मज़ाक बन जाएगा.”
प्रवक्ता ने कहा कि ये टैरिफ़ सिर्फ़ अमेरिका की "धौंस और दबाव" को और ज़्यादा उजागर करेंगे.
चीन और अमेरिका के वार-पलटवार
पिछले हफ़्ते ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त 34% टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी. यह 9 अप्रैल को लागू होना था लेकिन इसके चंद घंटे पहले ट्रंप ने इसमें 50% टैरिफ़ और बढ़ाने की घोषणा कर दी.
चीन ने इसके जवाब में बुधवार को अमेरिकी सामान पर टैरिफ़ को 50 फ़ीसदी बढ़ाते हुए 84 फ़ीसदी कर दिया.
गुरुवार को अमेरिका ने चीन पर टैरिफ़ को 145% करने का एलान कर दिया और बाक़ी देशों को 90 दिन की छूट देते हुए रेसिप्रोकल टैरिफ़ घटाकर एक समान 10 फ़ीसदी कर दिया.
अभी तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ताआप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें आप नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने कथित सामूहिक बलात्कार मामले में क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पीएम मोदी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे. उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान जारी करके बताया कि इस दौरान पीएम मोदी को वाराणसी में एक युवती के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के बारे में जानकारी दी गई.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने को कहा है.
प्रधानमंत्री मोदी को पुलिस कमिश्नर, डिविज़नल कमिश्नर और डीएम ने 'शहर में हाल ही में हुई आपराधिक बलात्कार की घटना' के बारे में जानकारी दी थी.
इस बयान में कहा गया, "पीएम मोदी ने दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित उपाय करने का निर्देश दिया."
यह मामला 19 वर्षीय युवती के साथ छह दिनों में 23 व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने का है. इस मामले में सोमवार तक छह अभियुक्तों को ग़िरफ़्तार किया जा चुका है.
राहुल गांधी ने लगाया मोदी सरकार पर कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र की नकल का आरोप
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव' स्कीम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी का आरोप है कि मोदी सरकार ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र की नकल करते हुए 'एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव' स्कीम की घोषणा की.
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, "2024 के लोकसभा चुनाव में हमने देश के युवाओं से ‘पहली नौकरी पक्की’ देने का वादा करते हुए ‘1 लाख रुपए वार्षिक अप्रेंटिसशिप’ की गारंटी दी थी. युवाओं के बेहतर भविष्य और बेरोजगारी से राहत दिलाने के लिए यह एक क्रांतिकारी योजना थी."
उन्होंने आगे लिखा, "शायद मोदी सरकार को भी इसका अंदाज़ा था, इसलिए उसने हमारे घोषणा पत्र से नकल करते हुए 'एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव' स्कीम की घोषणा की."
राहुल गांधी का कहना है कि इस स्कीम के लिए आवंटित 10 हज़ार करोड़ रुपये की राशि बिना इस्तेमाल के वापस कर दी गई.
उन्होंने लिखा, "दुर्भाग्य देखिए, इस स्कीम से एक भी युवा को लाभ नहीं मिला, क्योंकि 10,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने के बावजूद बिना उपयोग के वापस कर दी गई."
राहुल गांधी ने लिखा, "इससे एक बार फिर साफ़ होता है कि मोदी सरकार के लिए युवाओं का भविष्य कोई मायने नहीं रखता. जब देश में बेरोज़गारी चरम पर है और युवा हताश हैं, तब भी सरकार की यह लापरवाही सिर्फ़ चौंकाने वाली ही नहीं, शर्मनाक भी है."
बिहार और उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 60 लोगों की मौत, सैयद मोज़िज इमाम, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बिजली गिरने के कारण बिहार और उत्तर प्रदेश में कई लोगों की मौत हो गई.
बिजली गिरने, आँधी और बारिश के कारण बिहार में 38 और उत्तर प्रदेश में 22 लोगों की मौत हो गई.
बिहार में आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़, 10 अप्रैल 2025 को नालंदा में 18, सीवान में 2, कटिहार में 1, दरभंगा में 1, बेगूसराय में 1, भागलपुर में 1 और ज़हानाबाद में 1 व्यक्ति की मौत हुई.
वहीं, 9 अप्रैल को जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़, बेगूसराय में 5, दरभंगा में 4, मधुबनी में 3 और समस्तीपुर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवज़ा दिए जाने का निर्देश दिया है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवज़ा दिए जाने की घोषणा की है.
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 10 अप्रैल 2025 को कुल 22 जनहानि और 45 पशुहानि के अलावा 15 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
बिजली गिरने से जनपद फतेहपुर, आजमगढ़, फ़िरोज़ाबाद, कानपुर देहात, सीतापुर, गाज़ीपुर, गोंडा, अमेठी, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर में जनहानि हुई है.
आँधी-तूफ़ान से जनपद बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव में भी जनहानि हुई. इसके अलावा, फ़सलों को हुए नुक़सान के आकलन के निर्देश दिए गए हैं.
इस बीच, मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है, जो अगले कुछ दिन और रह सकता है.
तहव्वुर राना के प्रत्यर्पण पर अमेरिका ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, तहव्वुर राना को एनआईए की कस्टडी में भेजा गया है.
26/11 मुंबई हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किए जाने के बाद अमेरिकी न्याय विभाग ने एक बयान जारी किया है.
अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका ने बुधवार को दोषी ठहराए गए आतंकवादी तहव्वुर हुसैन राना को भारत में 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में उसकी कथित भूमिका से जुड़े 10 आपराधिक आरोपों पर मुकदमा चलाने के लिए प्रत्यर्पित किया है."
इसमें आगे कहा गया है, "राना का प्रत्यर्पण उन छह अमेरिकियों और अन्य पीड़ितों के लिए इंसाफ की मांग की दिशा में एक अहम कदम है, जो उन जघन्य हमलों में मारे गए थे."
अमेरिका में तहव्वुर राना को साल 2013 में 26/11 मुंबई हमलों को अंजाम देने और डेनमार्क में हमले की योजना बनाने के आरोप में दोषी पाया गया था.
इन मामलों में तहव्वुर हुसैन राना को अमेरिकी अदालत ने 14 साल जेल की सज़ा सुनाई थी, जिसके बाद राना अमेरिका की जेल में थे.
वहीं भारत की ओर से राना के प्रत्यर्पण की मांग की जा रही थी.
बता दें कि अमेरिका से प्रत्यर्पित तहव्वुर राना को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचने पर औपचारिक रूप से ग़िरफ़्तार किया.
इसके बाद राना को एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तहव्वुर हुसैन राना को एनआईए की 18 दिनों की कस्टडी में भेजा है.