फ़्रांसीसी महिला ज़िज़ेल पेलिको के पति पर पिछले दिनों ये आरोप लगा था कि उन्होंने पत्नी को नशीले पदार्थ देकर सालों तक कई अजनबियों से उनका बलात्कार कराया. अदालत में इस मामले की सुनवाई शुरू हो गई है और इसके लिए ज़िज़ेल पेलिको गवाही देने पहुंचीं.
फ़्रांस के एविनियोन की अदालत में ज़िज़ेल ने कहा कि वो चाहती हैं कि जिन महिलाओं का बलात्कार हुआ है वो ये जानें कि उन्हें किसी भी तरह की शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी चाहिए. बल्कि ऐसा करने वालों को शर्मिंदा होना चाहिए.
उन्होंने कहा, "मैं बलात्कार झेलने वाली सभी महिलाओं से कहना चाहती हूं कि वो कहें कि अगर मैडम पेलिको ये कर सकती हैं, तो हम भी कर सकते हैं. मैं नहीं चाहती कि वो खुद को शर्मिंदा महसूस करें."
ज़िज़ेल पेलिको ने अदालत से इस मामले की खुली सुनवाई करने की दरख़्वास्त की है. उन्होंने ये भी अपील की है कि कथित बलात्कार के वीडियो भी दिखाए जाएं.
ज़िज़ेल के साथ हुए अधिकांश कथित बलात्कार के वीडियो बनाए गए थे.
हालांकि, अधिकतर अभियुक्तों ने ज़िज़ेल के साथ बलात्कार के आरोप ख़ारिज किए हैं. उनकी दलील है कि उन्हें इसलिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ज़िज़ेल होश में नहीं हैं और इसलिए उन्हें ये भी नहीं पता था कि वे उनका 'बलात्कार' कर रहे हैं.
71 वर्षीय पेलिको की लीगल टीम ने अदालत से अपील की थी कि उनकी मुवक्किल को अब तक सुनवाई में दी गई गवाहियों और सबूतों पर जवाब देने का मौका मिले.
पेलिको ने कहा कि वो पूरी तरह बर्बाद हो गई थीं और अब उन्हें दोबारा खड़ा होना है. उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानती कि कभी खुद को ये सब समझा पाऊंगी या नहीं."
अपने पूर्व पति का ज़िक्र करते हुए ज़िज़ेल ने कहा, "काश मैं उन्हें अभी भी डॉमिनिक़ कह के पुकार सकती. हमने 50 साल एक साथ बिताए हैं. मैं एक खुश और समृद्ध महिला थी."
रुआंसी आवाज़ में वह कहती हैं, "आप भी एक परवाह करने वाले, मेरा ध्यान रखने वाले पति थे. मैंने कभी आप पर शक नहीं किया. हमने एक साथ खुशियां और गम देखे."
ज़िज़ेल ने साल 2021 में डॉमिनिक से तलाक़ के लिए अर्ज़ी दी थी.
फ़्रांस में कथित सामूहिक बलात्कार से जुड़ा ये मामला पिछले दिनों चर्चा में था.
डॉमिनिक़ ने ये कबूला था कि उन्होंने इंटरनेट के ज़रिए कई लोगों को अपनी पत्नी का बलात्कार करने के लिए बुलाया. जबकि इस दौरान उनकी पत्नी नशीली दवाइयों के प्रभाव में थी.
डॉमिनिक साल 2010 से लेकर 2020 तक चुपके से अपनी पत्नी को नशीले पदार्थ देते रहे.
ज़िज़ेल ने कहा, "मैं उनसे (डॉमिनिक) कहना चाहूंगी कि मैंने हमेशा आपको ऊपर उठाना चाहा, उजाले की ओर ले जाना चाहा. लेकिन आपने मानवीय स्वभाव के सबसे काले पहलू को चुना. ये आपका चुनाव था."
इस मामले की सुनवाई दो सितंबर से शुरू हुई थी. हालांकि, रोज़ाना कई घंटों सुनवाई के बावजूद अभी ये मुक़दमा बंद नहीं हुआ है. इस मामले में दिसंबर के आख़िरी सप्ताह में फ़ैसला आने की उम्मीद है.
फ़्रांस में इस मुक़दमे की काफ़ी चर्चा है. पेलिको अब कई महिलाओं की आइकॉन हैं. लोग उनकी ओर से इस मामले की खुली सुनवाई करने की मांग की तारीफ़ कर रहे हैं.
बीते शनिवार पेलिको के समर्थन में फ़्रांस के दर्जनों शहरों में मार्च निकाले गए.