एनटीए ने रद्द की यूजीसी-नेट परीक्षा, साइबर यूनिट से मिली थी सेंधमारी की जानकारी
नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 18 जून 2024 को हुई यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की है.
सारांश
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को बाइडन प्रशासन पर हथियार और गोलाबारूद नहीं देने का आरोप लगाया
हरियाणा की पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्याता से इस्तीफा दे दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया.
दिल्ली की एक कोर्ट ने सांसद की शपथ लेने के लिए दायर शेख़ अब्दुल राशिद की याचिका पर सुनवाई करते हुए एनआईए से जवाब मांगा
लाइव कवरेज
अरशद मिसाल
एनटीए ने रद्द की यूजीसी-नेट परीक्षा, साइबर यूनिट से मिली थी सेंधमारी की जानकारी
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, हाल ही में हुई नीट परीक्षा को लेकर भी सवाल उठे है
नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 18 जून 2024 को हुई यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की है.
देश के अलग-अलग शहरों में ये परीक्षा दो पालियों में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड के ज़रिए हुई थी.
19 जून (बुधवार) को यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) को भारत के गृह मंत्रालय के अधीन इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर की नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनेलिटिक्स यूनिट के ज़रिए कुछ इनपुट मिले, जिनसे पता चलता है कि इस परीक्षा की संवेदनशीलता भंग हुई है.
भारत के शिक्षा मंत्रालय ने अब इस परीक्षा को रद्द करने का फ़ैसला लिया है. ये जानकारी एनटीए ने एक प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिए दी है.
भारत में मेडिकल कॉलेजों में दाख़िले के लिए आयोजित होने वाली नीट परीक्षा की पवित्रता को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. इस परीक्षा को भी एनटीए आयोजित करता है.
इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.
केंद्रीय कैबिनेट में 14 फसलों की एमएसपी बढ़ाने का हुआ फ़ैसला
इमेज स्रोत, PIB
बुधवार को मोदी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में 14 ख़रीफ़ फसलों के लिए 2024-25 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने को मंज़ूरी दी गई.
धान की एमएसपी को 117 रुपये बढ़ाकर 2300 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.
कपास की एमएसपी में 501 रुपये की वृद्धि करते हुए इसे 7121 से 7521 रुपये किया गया है.
ज्वार 3371 की एमएसपी रुपये, रागी 4290 रुपये, बाजरा 2625 रुपये और मक्का 2225 रुपये किया गया.
दलहन तिलहन में मूंग की एमएसपी 8682 रुपये, तुअर की 7550 रुपये, उड़द की 7400 रुपये, तिल की 9267 रुपये, मूंगफली की 6783 रुपये, नाइजर सीड की 8717 रुपये, सूरजमुखी की 7280 रुपये और सोयाबीन की 4892 रुपये की गई है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पूरे देश में दो लाख गोदाम बनाने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकाल में अर्थव्यवस्था और किसान कल्याण का बेस बना और अब इस आधार पर एक अच्छी ग्रोथ ली जा सकती है.
कैबिनेट के अहम फैसले-
महाराष्ट्र में 76,220 करोड़ रुपये की लागत से एक बड़ा बंदरगाह बनाने को मंज़ूरी.
सभी 28 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज़ यूनिवर्सिटी के ऑफ़ कैंपस प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी.
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 2,870 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार किया जाएगा.
नवीन पटनायक ओडिशा विधानसभा में होंगे विपक्ष के नेता
इमेज स्रोत, ANI
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक को बीजेडी विधायक दल का नेता चुना गया है.
बुधवार को चुने गए पार्टी के नए विधायकों के साथ बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया.
इसके बाद नवीन पटनायक ने कहा, "बीजेडी के विधायकों की बैठक हुई थी. मैंने उन्हें बधाई दी और धन्यवाद बोला. उन्होंने मुझे बीजेडी विधायक दल का नेता और विपक्ष का नेता चुना."
उन्होंने कहा, "मैंने विधानमंडल में बीजेडी उप नेता के रूप में प्रसन्ना आचार्या, चीफ़ व्हिप के रूप में प्रमिला मलिक और डिप्टी चीफ़ व्हिप के रूप में प्रताप केशरी देब के नए पद की घोषणा की है."
बीते 24 साल तक चुनावों में अजेय रहने वाले नवीन पटनायक को इस बर लोकसभा के साथ हुए विधानसभा चुनावों में भारी हार का सामना करना पड़ा है.
यहां बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है. उसे विधानसभा की 147 सीटों में 78 और लोकसभा की 21 सीटों में 20 पर जीत मिली हुई है.
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने की हीटवेव की समीक्षा, अस्पतालों के लिए जारी किए ये निर्देश
इमेज स्रोत, ANI
देश के कई हिस्सों में भीषण लू के हालात के बीच स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार को केंद्रीय सरकारी अस्पतालों में विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं.
नड्डा ने हीटवेव के हालात और केंद्रीय सरकारी अस्पतालों में तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को सभी अस्पतालों में प्रभावित लोगों के बढ़िया इलाज़ की व्यवस्था करने को कहा.
मंत्री ने केंद्र सरकार के अस्पातालों में हीटवेव की विशेष यूनिटें गठित करने और लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए.
साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लू से होने वाली मौतों और हीट स्ट्रोक के रोज़ाना मामलों को दर्ज करने और एक मार्च 2024 से अबतक कुल मौतों का आंकड़ा रखने का आदेश जारी किया है.
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग का सर्कुलर
इस बीच दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने भी एक सर्कुलर जारी कर एमएस, एमडी और सीडीएमओ को इमरजेंसी सेवाओं को 24 घंटे चुस्त दुरुस्त रखने के आदेश दिए हैं.
मंत्री सौरभ भारद्वाज नेशेल्टर होम में कूलर लगाने और गर्मी से बचाव के अन्य उपायों को लेकर निर्देश जारी किए हैं.
भारद्वाज ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों को हर दिन पांच बेघर लोगों के शेल्टर होम का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए.
इस महीने की शुरुआत से ही राजधानी भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रही है और तापमान 44 से ऊपर बना हुआ है.
कुछ मीडिया रिपोर्टों में दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के हवाले से कहा गया है कि वहां हीटस्ट्रोक के लिए बनाए गए विशेष यूनिट में अबतक 18 लोगों की मौत हुई है.
रियासी चरमपंथी हमला मामले में प्रमुख मददगार गिरफ़्तार, पुलिस ने और क्या बताया
इमेज स्रोत, ANI
जम्मू के रियासी ज़िले में श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हुए चरमपंथी हमला मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ी सफलता मिलने का दावा किया है.
उन्होंने कहा, "9 जून को शिव खोरी से आ रही बस पर हुए आतंकी हमले में मदद करने वाले हाकिमदीन नाम के 45 साल के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है."
उन्होंने कहा कि हाकिम दीन को राजौरी ज़िले के बंद्राही से गिरफ़्तार किया गया.
मोहिता शर्मा ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में राजौरी ज़िले से लगभग 150 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
इमेज स्रोत, ANI
एसएसपी शर्मा के अनुसार, "आतंकवादियों को शरण देने के कई मामलों में यह व्यक्ति शामिल था. भोजन और शरण देने के अलावा इस व्यक्ति ने गाइड के तौर पर काम किया और उन्हें घटना स्थल पर पहुंचाया."
उन्होंने कहा, "गिरफ़्तार किया गया व्यक्ति आतंकवादियों का प्रमुख सहयोगी है और इस बारे में पूछताछ और जांच जारी है."
मोहिता शर्मा ने कहा, 'हाकिमदीन ने बताया कि उस दिन बस पर हमला करने वाले चरमपंथियों की संख्या तीन थी.'
उनके अनुसार, "हाकिमदीन ने कबूल किया है कि उसने खाना और रहने की जगह दी और घटना स्थल पर मौजूद था और गोलियों की आवाज़ भी सुनी. घटना के एक दिन पहले आतंकवादी उसके घर पर रुके थे. इस मदद के बदले आतंकवादियों ने उसे 6,000 रुपये दिए थे."
इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 40 के क़रीब लोग घायल हो गए थे.
पुतिन और किम जोंग उन के बीच हुए समझौते में ऐसा क्या है जिससे बाकी देश हुए चिंतित
रूस और उत्तर कोरिया के बीच रक्षा समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर एक नया समझौता हुआ है.
रूस के सरकारी मीडिया ने पुतिन के हवाले से ख़बर दी है कि समझौते के तहत दोनों देश एक दूसरे पर हमले की स्थिति में आपसी मदद करने पर सहमत हुए हैं.
रूसी सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने पुतिन के हवाले से इस समझौते को 'ऐतिहासिक दस्तावेज' कहा है, जिसमें आपसी रक्षा की धारा को जोड़ा गया है.
एजेंसी के अनुसार, पुतिन ने कहा, "आज हस्ताक्षर किए गए समग्र साझेदारी समझौते में अन्य चीजों के अलावा, हमले या युद्ध की स्थिति में एक दूसरे को आपसी सहयोगी की बात शामिल है."
माना जा रहा है कि इस रक्षा समझौता का असर रूस यूक्रेन पर भी दिखेगा.
अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए में एनालिस्ट रहे सू मी टेरी ने बीबीसी से कहा कि इन दो नेताओं की मुलाक़त 'बाकी दुनिया के लिए बुरी ख़बर है.'
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर कोरिया के दौरे पर हैं जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद पुतिन का अगला पड़ाव है वियतनाम.
उधर, सैन्य सहयोग के समझौते को लेकर दक्षिण कोरिया ने रूस को आगाह किया है कि वो 'लक्ष्मण रेखा' न पार करे.
समझौते पर हस्ताक्षर के बाद उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पत्रकारों से कहा कि उनके देश या रूस पर 'हमले या युद्ध' की स्थिति में 'बिना झिझके' उत्तर कोरिया जवाबी कार्रवाई करेगा.
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया और रूस के बीच रिश्ता अब एक नए स्तर के सहयोग में अपग्रेड हो गया है ौर यह 'बहुध्रुवीय दुनिया' बनाने की प्रक्रिया को तेज़ करेगा.
इमेज स्रोत, Getty Images
समझौते की प्रमुख बातें-
1- समझौते में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका और उसके सहयोगियों की ओर से उत्तर कोरिया पर लगाई गई अंतहीन पाबंदियों की समीक्षा होनी चाहिए.
2- हमले की स्थिति में दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग के लिए समग्र साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किया गया.
3- हाल ही में अमेरिका और नेटो देशों की ओर से, रूसी ज़मीन पर हमला करने के लिए, यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलों, एफ़-16 लड़ाकू विमान और अन्य अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों को देने वाले बयान का भी संज्ञान में लिया गया.
4- समझौते के तहत उत्तर कोरिया के साथ "मिलिटरी टेक्निकल कोऑपरेशन के विकास से रूस ने इनकार नहीं किया है."
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ी
इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विनोद चौहान की न्यायिक हिरासत को तीन जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है.
सीएम केजरीवाल की ज़मानत याचिका पर बुधवार को तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिेये सुनवाई हुई.
एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा, "हमने अदालत से कहा कि इस बात के पुख़्ता सबूत हैं कि अरविंद केजरीवाल ने पीएमएलए का उल्लंघन किया है. इसमें केवल सरकारी गवाह ही नहीं बल्कि गवाह के बयान और अन्य सबूत हैं."
ईडी की ओर से अदालत में कहा गया कि गोवा चुनाव के लिए विनोद चौहान को बीआरएस नेता के. कविता के पीए से अभिषेक बोइनपल्ली के मार्फ़त 25 करोड़ रुपये मिले थे.
मार्च में केजरीवाल की गिरफ़्तारी के समय ई़डी कहा था कि केजरीवाल 'शराब घोटाला मामले में मुख्य 'षड्यंत्रकर्ता' हैं.
ईडी ने केजरीवाल पर 100 करोड़ रुपये मांगने के आरोप लगाए. हालांकि इस आरोप पर केजरीवाल के वकील गुप्ता ने कहा था कि इसका जवाब ईडी से ही पूछना चाहिए.
अरविंद केजरीवाल को आम चुनावों से ठीक पहले गिरफ़्तार किया गया था. हालांकि चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मई में केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत दे दी थी.
वीडियो कैप्शन, दिल्ली के कथित शराब घोटाले में क़ानून और जांच एजेंसी कैसे काम कर रही?
कश्मीर के बारामुला में मुठभेड़ के दौरान दो चरमपंथी मारे गए, सेना का ऑपरेशन जारी
इमेज स्रोत, ANI
भारत प्रशासित कश्मीर के बारामुला में मुठभेड़ के दौरान दो चरमपंथियों की मौत हुई है.
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया, "सोपोर के हांडीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में ख़ुफ़िया सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. दो आतंकवादियों की मौत हुई है और ऑपरेशन जारी है."
इससे पहले आईजीपी कश्मीर के एक बयान में कहा गया है कि, "महिलाओं, बच्चों, निहत्थे पुलिसकर्मी और बाहरी श्रमिकों समेत निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर आतंकवादी घाटी में शांति लाने की हमारी कोशिशों को रोक नहीं सकते. विदेशी आतंकवादियों के ख़िलाफ़ हमारे अभियान कश्मीर के तीनों इलाक़ों में एक साथ जारी रहेंगे."
पिछले कई दिनों से जम्मू में कई जगहों पर चरमपंथी हमले हुए हैं.
अभी कुछ दिन पहले ही जम्मू के कठुआ में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी हुई जिससे बस खाई में गिर गई और 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 40 के क़रीब घायल हो गए थे.
इमेज स्रोत, @ChinarcorpsIA
किम जोंग उन ने किया यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का समर्थन
इमेज स्रोत, POOL
इमेज कैप्शन, व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन बातचीत के बाद हाथ मिलाते हुए
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बुधवार को उत्तर कोरिया पहुंचे. यहां उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया.
स्वागत समारोह के बाद राष्ट्रपति पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच बातचीत शुरू हुई.
रूसी समाचर एजेंसी के हवाले से रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बात बातचीत हुई.
किम जोंग उन ने यूक्रेन में रूस के अक्रमण का समर्थन किया है. रूसी एजेंसी इंटरफैक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया का इरादा "रूस के साथ अपने रणनीतिक सहयोग" को और मज़बूत करना है.
पुतिन ने दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी दोस्ती का ज़िक्र किया. करीब 24 साल बाद रूस के राष्ट्रपति उत्तर कोरिया पहुंचे हैं. इससे पहले साल 2000 में पुतिन ने उत्तर कोरिया का दौरा किया था.
रूसी मीडिया आरआईए की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों नेताओं ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकोव ने मंगलवार को इसके बारे में रूसी मीडिया को बताया था.
हालांकि इस समझौते में क्या क्या शामिल है अभी इसकी जानकारी नहीं है.
खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर को कनाडाई संसद में दी गई श्रद्धांजलि
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जस्टिन ट्रूडो (फ़ाइल फोटो)
कनाडा की संसद में मंगलवार को खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर को श्रद्धांजलि दी गई.
18 जून को कनाडाई संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर ग्रेग फर्गस ने कहा," सदन में सभी दलों के प्रतिनिधियों के बीच हुई चर्चा के बाद ब्रिटिश कोलंबिया में मारे गए हरदीप सिंह निज्जर के सम्मान में मौन रखने पर सहमति बनी है."
इसके बाद सदन के सभी सदस्यों ने खड़े होकर कुछ देर के लिए मौन रखा.
हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 को एक गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
निज्जर कनाडा के वैंकूवर स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारा के अध्यक्ष भी थे.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में 'भारत सरकार के एजेंटों के शामिल होने' के आरोप लगाए हैं. ये आरोप ट्रूडो ने सितंबर 2023 में कनाडा की संसद में लगाए.
लेकिन भारत सरकार ने इन आरोपों को 'बेबुनियाद' बताया.
खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने तीन भारतीयों को गिरफ़्तार भी किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया
इमेज स्रोत, narendramodi @X
इमेज कैप्शन, नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजगीर स्थित नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया.
उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "मैं इसे भारत के विकास यात्रा के शुभ संकेत के रूप में देखता हूं. नालंदा केवल नाम नहीं एक पहचान है. नालंदा सत्य का उद्घोष है कि आग की लपटों में किताब भले जल जाए लेकिन आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकती."
इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा, "नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास काफ़ी गौरवशाली है. प्राचीन काल में नालंदा विश्वविद्यालय की पहचान ज्ञान के केंद्र के रूप में थी. यहां दस हज़ार छात्र पढ़ते थे. और यहां दो हज़ार के करीब शिक्षक हुआ करते थे."
इस समारोह में कई देशों के राजदूत भी मौजूद हैं.
विश्वविद्यालय के कुलपति अभय कुमार सिंह ने इसे ऐतिहासिक बताया.
नए कैंपस में दो एकेडमिक ब्लॉक हैं. यहां 40 कक्षाएं हैं, जिसमें 900 छात्र एक साथ बैठ सकते हैं. नए कैंपस में 300 सीटों वाले दो सभागार भी बनाए गए हैं. यहां 550 छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा है.
ये कैम्पस 'नेट ज़ीरो' ग्रीन कैम्पस है. यह कैंपस सोलर प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और रिसाइक्लिंग प्लांट जैसे कई पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं से लैस है.
उत्तर कोरिया पहुँचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन का ज़ोरदार स्वागत
इमेज स्रोत, SERGEI KARPUKHIN/POOL/AFP via Getty Images
इमेज कैप्शन, व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर कोरिया पहुँचे हैं. उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन ने उनका स्वागत किया.
उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में पुतिन के स्वागत के लिए लोग सड़क किनारे भारी संख्या में जमा हुए. लोग हाथ में रूसी और उत्तर कोरिया के झंडे लिए हुए थे.
ऑफिशियल वेलकम सेरेमनी के लिए राष्ट्रपति पुतिन और किम जोंग उन प्योंगयांग सेंट्रल स्क्वेयर पहुंचे. कोरियन डेलिगेशन में किम की बहन किम यो जोंग भी मौजूद थीं.
रशियन टुडे के मुताबिक़ स्क्वेयर स्थानीय निवासियों से खचाखच भरा हुआ था. वे रूसी राष्ट्रपति का स्वागत करने आए थे. वहां सैनिकों की टुकड़ियां भी मौजूद थीं. इस दौरान स्थानीय मिलिट्री ऑर्केस्ट्रा ने दोनों देशों के राष्ट्रीय धुन भी बजाए.
ऐसा प्रतीत होता है कि किम पुतिन की यात्रा के लिए व्यापक संसाधन खर्च कर रहे हैं.
चीन ने पुतिन और किम के इस मुलाकात का स्वागत किया है. पुतिन ने एक महीने पहले ही चीन का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि वह और चीन के शी जिनपिंग "भाई जितने क़रीब" हैं.
पुतिन की प्योंगयांग यात्रा के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने गुरुवार को कहा, "बीजिंग "उन देशों के साथ संबंध मज़बूत करने और बढ़ाने के लिए रूस का स्वागत करता है, जिनके साथ उनकी पारंपरिक मित्रता है."
प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के राजगीर स्थित नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक वो सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर नालांदा विश्वविद्यालय की प्राचीन इमारत का दौरा करेंगे. साल 2016 में नालंदा विश्वविद्यालय को यूएन ने 'हेरीटेज साइट' घोषित किया गया था.
इसके बाद साढ़े दस बजे नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को प्रधानमंत्री संबोधित भी करेंगे.
इस समारोह में 17 देशों के राजदूत के साथ कई प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद रहेंगे.
विश्वविद्यालय के कुलपति अभय कुमार सिंह ने इसे ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा, " प्रधानमंत्री की ये यात्रा प्रतिष्ठित और शुभ अवसर हैं"
नए कैंपस में दो एकेडमिक ब्लॉक हैं. यहां 40 कक्षाएं हैं, जिसमें 900 छात्र एक साथ बैठ सकते हैं.
नए कैंपस में 300 सीटों वाले दो सभादार भी बनाए गए हैं. यहां 550 छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा है.
ये कैम्पस 'नेट ज़ीरो' ग्रीन कैम्पस है. यह कैंपस सोलर प्लांट, , वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और रिसाइक्लिंग प्लांट जैसे कई पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं से लैस है.
विश्वविद्यालय का इतिहास से गहरा नाता है. करीब 1600 साल पहले स्थापित मूल नालंदा विश्वविद्यालय को दुनिया के पहले आवासीय विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है.
अमेरिकी कांग्रेस की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी के धर्मशाला पहुँचने पर चीन ने दी चेतावनी
हरियाणा कांग्रेस की नेता श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी
इमेज स्रोत, shruti4progress
इमेज कैप्शन, श्रुति चौधरी (फ़ाइल फोटो)
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता श्रुति चौधरी और उनकी मां किरण चौधरी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर त्यागपत्र साझा करते हुए लिखा है, "हरियाणा के जनक चौ.बंसीलाल के संस्कारों और विचारधारा को हरियाणा में प्रसारित करना और प्रदेश का ईमानदारी से विकास करना मेरी हमेशा प्राथमिकता रहेगी."
चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दिए इस्तीफ़ा में लिखा, "हरियाणा में कांग्रेस पार्टी दुर्भाग्य से एक व्यक्ति की निजी जागीर बन चुकी है. पार्टी में मेरे जैसे कार्यकर्ताओं के लिए कोई जगह नहीं है. मुझे पार्टी में अपमानित किया गया. जान बूझकर मेरे खिलाफ़ साज़िश रची गई."
"इसलिए अब मेरे लिए आगे बढ़ने का समय आ गया है ताकि मैं अपने लोगों के हितों और उन मूल्यों को कायम रख सकूं, जिसके लिए मैं खड़ी रही हूं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
भिवानी महेंद्रगढ़ से पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ हरियाणा कांग्रेस कमिटी के वर्किंग प्रेसिडेंट पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया.
2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा में दस में से पांच सीटें जीती थीं. वहीं बीजेपी ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी.
इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिका से जताई नराज़गी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जो बाइडन और बिन्यामिन नेतन्याहू (फ़ाइल फोटो)
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को बाइडन प्रशासन पर हथियार और गोलाबारूद नहीं देने का आरोप लगाया.
इसराइल के प्रधानमंत्री ने कहा, "जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इसराइल आए थे तो मेरी उनसे बात हुई थी. मैंने कहा कि अमेरिका ने जो युद्ध की शुरुआत से इसराइल का समर्थन किया है, उसकी प्रशंसा करता हूँ."
"लेकिन मैंने उनसे कुछ और भी कहा था. मैंने कहा था कि यह मेरे समझ से बाहर है कि पिछले कुछ महीनों से बाइडन प्रशासन ने हथियार और गोला बारूद इसराइल भेजने में देरी की है."
"इसराइल अमेरिका का सबसे क़रीबी दोस्त है जो अपनी ज़िंदगी के लिए लड़ रहा है. हम ईरान से लड़ रहे हैं और उन देशों से लड़ रहे हैं, जो हम दोनों के दुश्मन हैं."
"ब्लिंकन ने आश्वासन दिया था कि प्रशासन इन बाधाओं को हटाने कि लिए दिन-रात काम कर रहा है और मैं भी आशा करता हूं कि यही मामला है."
उन्होंने कहा, "चर्चिल ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका से कहा था आप हमें हथियार दो हमलोग युद्ध को ख़त्म करेंगे. मैं अमेरिका से कहता हूं कि आप मुझे हथियार दो, हम युद्ध को बहुत जल्द ख़त्म करेंगे."
बाइडन प्रशासन ने ग़ज़ा में आम नागरिकों की हत्या पर चिंता जताते हुए मई के बाद से हथियारों की आपूर्ति में देरी की है.
इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा, "हम कई मोर्चों पर लड़ रहे हैं. दक्षिण में हम हमास से लड़ रहे हैं. जब तक हमास का हम ख़ात्मा नहीं कर देते और बंधको को छुड़ा नहीं लेते तब तक लड़ाई जारी रहेगी."