ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों पर स्विट्जरलैंड में क्यों चल रहा है मुकदमा

इस परिवार पर आरोप है कि इन्होंने अपने नौकरों की तुलना में अपने कुत्तों पर ज्यादा पैसे खर्च किए.

सारांश

  • परमाणु हथियारों के मामले में पाकिस्तान से आगे निकला भारत लेकिन चीन से काफ़ी पीछे- रिपोर्ट
  • ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों पर स्विट्जरलैंड में मुकदमा चल रहा है. इस परिवार पर आरोप है कि इन्होंने अपने नौकरों की तुलना में अपने कुत्तों पर ज्यादा पैसे खर्च किए.
  • इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने छह सदस्यों वाली ग़ज़ा में युद्ध को लेकर बनाई गई वॉर कैबिनेट को भंग कर दिया है. हाल ही में इस कैबिनेट से कई बड़े इस्तीफ़े हुए थे.

लाइव कवरेज

  1. ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों पर स्विट्जरलैंड में क्यों चल रहा है मुकदमा

    अजय हिंदुजा और उनकी पत्नी नम्रता अपने वकील के साथ

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, अजय हिंदुजा और उनकी पत्नी नम्रता अपने वकील के साथ

    ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों पर स्विट्जरलैंड के जिनेवा में मुकदमा चल रहा है.

    इस परिवार पर आरोप है कि इन्होंने अपने नौकरों की तुलना में अपने कुत्तों पर ज्यादा पैसे खर्च किए.

    हिंदुजा परिवार की संपत्ति करीब 47 अरब डॉलर है. हिंदुजा परिवार पर शोषण और मानव तस्करी का अभियोग चल रहा है.

    जिनेवा में अरबपतियों के इलाके कोलनी में परिवार का एक विला है. परिवार के ख़िलाफ़ आरोप है कि वो बच्चों और परिवार के लिए भारत से नौकर ले कर आए.

    ऐसा आरोप है कि प्रकाश हिंदुजा, कमल हिंदुजा, उनके बेटे अजय और बहू नम्रता ने अपने स्टाफ के पासपोर्ट को जब्त कर लिया.

    नौकरों को दिन में 18 घंटे काम करने के लिए प्रतिदिन महज 8 डॉलर का भुगतान किया गया और उन्हें घर से बाहर जाने की मामूली आजादी दी गई.

    हालांकि बीते हफ्ते शोषण के आरोपों को लेकर एक वित्तीय समझौता हुआ है. लेकिन हिंदुजा परिवार पर मानव तस्करी का मुकदमा चल रहा है. तस्करी को स्विट्जरलैंड में गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा गया है.

    हिंदुजा परिवार अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करता रहा है.

    हिंदुजा परिवार के वकील ने कहा है कि शोषण के मामले में समझौता पिछले सप्ताह ही हो गया था.

    वकील ने कम वेतन देने के आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा कि इसे सही संदर्भ में देखा जाना चाहिए. स्टाफ को खाना और रहने की जगह भी मिल रही थी.

    काम के ज्यादा घंटों के आरोपों पर भी वकील ने कहा कि हिंदुजा परिवार के बच्चों के साथ बैठ कर फिल्म देखने को काम के घंटे के तहत नहीं माना जा सकता.

    हिंदुजा परिवार के लिए पहले काम कर चुके कुछ नौकरों ने कहा कि हिंदुजा परिवार के लोग उनसे अच्छा व्यवहार करते थे. वो उनके साथ गरिमा से पेश आते थे.

    ये पहली बार नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय संगठनों के हब और दुनिया भर के अमीरों की रहने की जगह जिनेवा में ऐसे मामला सामने आया है.

    2008 में भी लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के बेटे हनीबल गद्दाफी को भी एक फाइव स्टार होटल से गिरफ़्तार किया गया. हनीबल और उनकी पत्नी पर नौकरों की पिटाई के आरोप थे.

  2. हरियाणा: कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने छोड़ी पार्टी, बेटी श्रुति चौधरी ने भी दिया इस्तीफ़ा

    किरण चौधरी

    इमेज स्रोत, X/@officekiran

    इमेज कैप्शन, किरण चौधरी

    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर किरण चौधरी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने की जानकारी दी.

    किरण चौधरी ने अपने इस्तीफे में लिखा, "मैं कांग्रेस की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं. चार दशक तक मैं कांग्रेस पार्टी की वफादार सिपाही रही हूं और मैंने बंसीलाल और सुरेंद्र सिंह की विरासत को आगे बढ़ाया."

    उन्होंने लिखा, "लेकिन दुखद है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी एक व्यक्ति की जागीर बनकर रह गई है और वहां मेरे जैसे लोगों की आवाज के लिए कोई जगह नहीं बची है."

    "मेरा मकसद लोगों के लिए काम करने का रहा है. मैं नई शुरुआत की ओर कदम बढ़ा रही हूं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    किरण चौधरी 2005 से हरियाणा की तोशाम विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. किरण चौधरी 2014 में विधानसभा में कांग्रेस की नेता सदन भी रही हैं.

    किरण चौधरी की बेटी और भिवानी-महेंद्रगढ़ की पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने भी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. श्रुति चौधरी को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया था.

    हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

  3. पीएम मोदी तीसरी बार जीत के बाद वाराणसी पहुंचकर क्या बोले

    पीएम नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी

    वाराणसी से तीसरी बार सांसद चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार वाराणसी के दौरे पर पहुंचे.

    वहां पहुंचकर पीएम मोदी ने जीत के लिए वाराणसी की जनता का शुक्रिया अदा किया.

    पीएम मोदी ने कहा,"आपका विश्वास मेरी बहुत पूंजी है. आपका विश्वास मुझे लगातार आपकी सेवा के लिए और देश को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता है."

    उन्होंने कहा, "मैं दिन-रात ऐसे ही मेहनत करूंगा. आपके सपनों को पूरा करने के लिए मैं हर प्रयास करूंगा. मैंने किसान, नौजवान, नारी शक्ति और गरीब को विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है. तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तिकरण से की है."

    पीएम मोदी ने कहा, "बात चाहे गरीब परिवारों के लिए तीन करोड़ नए घर बनाने की हो, या फिर किसान निधि को आगे बढ़ाने की हो. ये फैसले करोड़ों लोगों की मदद करेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम नरेंद्र मोदी 2014 में पहली बार वाराणसी से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे.

    हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव में वाराणसी से पीएम मोदी की जीत का अंतर पिछले दो बार के मुकाबले काफी कम हुआ है.

  4. वायरल वीडियो पर हारिस रऊफ़ बोले- 'बात परिवार की हो तो मैं जवाब जरूर दूंगा'

    पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ़

    पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ़ ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपने एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है.

    इस वीडियो में हारिस रऊफ़ फैन्स पर गुस्सा होते दिख रहे हैं.

    रऊफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मैं इस बात को सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहता था. लेकिन अब जब वीडियो सामने आया है तो मेरे लिए इस मामले पर बात करना जरूरी हो गया है."

    "पब्लिक लाइफ में होने के नाते हमें लोगों से हर तरह का फीडबैक मिलता है. उन्हें हमारा समर्थन करने या हमारी आलोचना करने का हक है."

    रऊफ़ ने लिखा, "लेकिन जब बात मेरे माता-पिता और परिवार की होती है, तो मुझे उसके मुताबिक़ जवाब देने में कोई भी हिचक नहीं होगी."

    "यह महत्वपूर्ण है कि आप लोगों और उनके परिवार के प्रति इज्जत दिखाएं, फिर चाहे वो किसी भी प्रोफेशन से हों."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अमेरिका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में बेहद निराशाजनक रहा. पाकिस्तान टूर्नामेंट के पहले राउंड से ही बाहर हो गया है.

  5. केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने कहा- 'क्या कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव ईवीएम की मदद से जीता था?'

    एचडी कुमारस्वामी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एचडी कुमारस्वामी

    कांग्रेस की ओर से ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रतिक्रिया दी है.

    कुमारस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस को जब 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत मिली तो उन्होंने ईवीएम को लेकर सवाल क्यों नहीं किया.

    कुमारस्वामी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 136 सीटों पर जीत मिली थी. क्या उस वक्त ईवीएम ने कांग्रेस का साथ दिया."

    "क्या कांग्रेस ने ईवीएम की मदद से जीत हासिल की? अब कांग्रेस इस मुद्दे को क्यों उठा रही है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले कांग्रेस के नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा था कि देश को बचाने के लिए ईवीएम को बैन कर देना चाहिए और बैलेट पेपर से वोटिंग करवाई जानी चाहिए.

    टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में ईवीएम को लेकर नई बहस छेड़ी है.

    मस्क का कहना है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है. मस्क ने ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से वोटिंग करवाने की मांग की है.

    हालांकि भारतीय निर्वाचन आयोग का कहना है कि भारत में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है.

  6. अलका याग्निक ने इंस्टा पर कहा - सुनाई देना हुआ बंद, हेडफ़ोन और हाइ वॉल्यूम पर संगीत सुनने पर दी ये सलाह

    अलका याग्निक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अलका याग्निक

    मशहूर गायिका अलका याग्निक ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में कहा है कि उन्होंने अपनी सुनने की क्षमता गंवा दी है.

    अलका याग्निक ने लिखा, "कुछ हफ्ते पहले मैं एक फ्लाइट बाहर निकली और अचानक मुझे महसूस हुआ कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं."

    उन्होंने लिखा, "उस घटना के कुछ हफ्तों बाद मैं इस पर बोलने की हिम्मत जुटा रही हूं. मेरे दोस्त मुझसे पूछ रहे थे कि मैं कहां गायब हूं. एक वायरल अटैक की वजह से मुझे रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस हुआ है."

    अलका याग्निक की इंस्टाग्राम पोस्ट
    इमेज कैप्शन, अलका याग्निक की इंस्टाग्राम पोस्ट

    अलका याग्निक ने लिखा, "अचानक हुई बीमारी से मुझे झटका लगा है. प्लीज मेरे लिए दुआएं करें."

    "मैं अपने फैंस से भी अपील करना चाहती हूं कि वो हेडफोन लगाकर ज्यादा ऊंची आवाज में गाने न सुनें. हेल्थ सबसे ज्यादा जरूरी है."

    छोड़िए Instagram पोस्ट
    Instagram सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट Instagram समाप्त

    अलका याग्निक पिछले चार दशक से हिंदी फिल्मों में गा रही हैं. उन्हें फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार के 36 बार नॉमिनेट हुई हैं.

    उन्हें ये पुरस्कार सात बार मिल चुका है.

    उनके कुछ हिट गानों में "कुछ कुछ होता है", "टिप टिप बरसा पानी", "परदेसी परदेसी""छम्मा छम्मा","पूछो ज़रा पूछो", "एक दो तीन", "चाँद छुपा बादल में", "लाल दुपट्टा", "मुझको राणाजी"और "बाज़ीगर ओ बाज़ीगर" शामिल हैं.

  7. हिमाचल के सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश लड़ेंगी देहरा सीट से उपचुनाव, कांग्रेस ने की घोषणा

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर

    हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है.

    यह सीट निर्दलीय विधायक होशियार सिंह के इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई.

    होशियार सिंह ने कुछ महीने पहले विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे और वो उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    10 जुलाई को हिमाचल प्रदेश की दो और विधानसभा सीटों हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा.

    2022 में हुए विधानसभा चुनाव में इन दोनों सीटों पर भी निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. वो भी अब इस्तीफा देकर बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.

    लोकसभा चुनाव के साथ हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था. कांग्रेस पार्टी ने इनमें से चार सीटों पर जीत दर्ज की और विधानसभा में बहुमत के आंकड़े को बचाए रखा.

  8. डीके शिवकुमार बोले- 'ईवीएम बैन होनी चाहिए, बैलेट पेपर से देश बचेगा'

    डीके शिवकुमार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डीके शिवकुमार

    कांग्रेस नेता और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा ईवीएम को बैन कर देना चाहिए.

    डीके शिवकुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि बीजेपी को छोड़कर देश के सभी राजनीतिक दल चाहते हैं कि ईवीएम को बैन कर दिया जाए और बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाएं."

    "इस देश को बैलेट पेपर के जरिए ही बचाया जा सकता है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में ईवीएम को लेकर नई बहस छेड़ी है.

    मस्क का कहना है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है. मस्क ने ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से वोटिंग करवाने की मांग की है.

    हालांकि भारतीय निर्वाचन आयोग का कहना है कि भारत में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता है.

    चुनाव आयोग ने रविवार को बयान जारी कर कहा है कि भारत में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम मशीन स्टैंडओलन डिवाइस है और ये वायर या वायरलेस तरीके से नेटवर्क के साथ कनेक्ट नहीं होती है.

  9. पुतिन को उत्तर कोरिया से क्या चाहिए, वो वहां कहां ठहरेंगे?

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 24 साल में पहली बार उत्तर कोरिया का दौरा कर रहे हैं.

    पुतिन उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में किम जोंग उन से मुलाक़ात करेंगे.

    पुतिन ऐसे वक्त में उत्तर कोरिया का दौरा कर रहे हैं जब बीते ढाई साल से रूस ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग छेड़ रखी है.

    यूक्रेन के साथ लड़ाई में पुतिन की सबसे बड़ी जरूरत हथियार हैं.

    अमेरिका के वरिष्ठ रक्षा विश्लेषक ब्रुस बेन्नेट ने कहा, "इस रिश्ते की शुरुआत हथियारों पर टिकी हुई है. यूक्रेन के ख़िलाफ़ लड़ाई में बने रहने के लिए रूस को हथियारों को जरूरत है. रूस को उत्तर कोरिया से सस्ते हथियार मिल सकते हैं."

    कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में जापान और कोरिया प्रोग्राम के प्रमुख जॉन निल्सन ने कहा,"अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बीच रूस को नए सहयोगियों की जरूरत है."

    कुमसुसन गेस्ट हाउस

    इमेज स्रोत, KCNA

    इमेज कैप्शन, कुमसुसन गेस्ट हाउस

    प्योंगयांग में कहां ठहरेंगे पुतिन?

    रूस के राष्ट्रपति पुतिन प्योंगयांग में कुमसुसन गेस्ट हाउस में ठहरेंगे. 2019 में चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग ने जब उत्तर कोरिया का दौरा किया था तो वो भी इसी गेस्ट हाउस में ठहरे थे.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस गेस्ट हाउस को 2019 में शी जिंगपिंग की यात्रा से कुछ महीने पहले ही बनाया गया था.

  10. 'करोड़ों छात्रों का भविष्य हुआ बर्बाद', नीट विवाद पर बोले सांसद संजय सिंह

    नीट-यूजी 2024 परीक्षा विवाद को लेकर जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नीट-यूजी 2024 परीक्षा विवाद को लेकर जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

    आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को नीट-यूजी 2024 परीक्षा विवाद को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश के करोड़ों छात्रों का भविष्य बर्बाद हुआ है.

    संजय सिंह ने कहा, ''ये बहुत बड़ा घोटाला है. करोड़ो बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ है और पिछले 2-3 सालों में करीब 3 करोड़ बच्चे पेपरलीक के कारण बर्बाद हुए हैं. उत्तर प्रदेश में 60 लाख बच्चे पुलिस भर्ती घोटाले में और 23-24 लाख बच्चे इस नीट के एग्जाम में बर्बाद हुए.''

    ''720 अंक 67 बच्चों के आ गए, टॉप कर गए सब एकसाथ क्या ये संभव है? एक बच्ची को फिज़िक्स में 1 नंबर मिल रहा है और नीट में उसे 720 मिल रहा है गुजरात की बच्ची क्या ये संभव है? जब 14 जून को परिणाम आने थे तो 4 जून को परिणाम क्यों निकाला जिस दिन चुनाव के नतीजे आने थे? ये सारे प्रश्न हैं जो चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि नीट में घोटाला-घपला हुआ है.''

    संजय सिंह ने मांग की है कि ये परीक्षा रद्द होनी चाहिए और जो भी गुनहगार हैं उन्हें सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए. संजय सिंह ने ये कहा है कि अभी उन्होंने सड़क पर आवाज़ उठायी है. संसद सत्र शुरू होगा तो संसद में भी आवाज़ उठाएंगे.

    इससे पहले मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट में नीट-यूजी 2024 को सुनवाई हुई जिसमें सुप्रीम कोर्ट की वैकेशन बेंच ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि अगर इस परीक्षा में कहीं भी गड़बड़ी हुई है तो उसे स्वीकार किया जाना चाहिए और त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा है.

  11. एनटीए को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, नीट मामले में केंद्र और एजेंसी को नोटिस

    सुप्रीम कोर्ट में नीट परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर 8 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट में नीट परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर 8 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

    नीट-यूजी 2024 एग्जाम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर 0.001% भी गड़बड़ी हुई है तो उसे सुधारना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए और केंद्र सरकार को इस मामले में नोटिस भी थमाया है.

    नीट-यूजी 2024 एग्जाम के रिजल्ट में गड़बड़ियों, पेपर लीक और ग्रेस मार्क्स के विवाद को लेकर देश भर में छात्रों और अभिभावकों ने विरोध दर्ज करवाया है.

    सर्वोच्च न्यायालय में इन्हीं मामलों से जुड़ी कई अर्ज़ियां पहुंची थीं जिनपर मंगलवार को जस्टिस विक्रम नाथ और एसवी भट्टी की वैकेशन बेंच ने सुनवाई की.

    सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से कहा कि अगर कहीं कोई गलती हुई है तो एजेंसी को मान लेना चाहिए. कोर्ट ने कहा,'' परीक्षा करवा रही एक एजेंसी के तौर पर आपको निष्पक्ष रवैया अपनाना चाहिए. अगर गलती हुई है तो कहिए कि हां गलती हुई है और हम ये एक्शन लेने जा रहे हैं. कम से कम ये आपकी कार्यशैली में विश्वास जगाएगा.''

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ''हम आपसे इस मामले में त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं.''

    कोर्ट ने कहा कि देशभर में हुई इस परीक्षा के लिए छात्रों की मेहनत को देखते हुए एजेंसी को इस मामले की गंभीरता से लेना चाहिए.

    बेंच ने मौजूदा अर्ज़ियों को ऐसे ही मामलों के साथ जोड़कर 8 जुलाई के लिए लिस्ट कर दिया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.

    दरअसल 4 जून को लोकसभा चुनावों के नतीजों के साथ ही नीट-यूजी 2024 के रिजल्ट भी घोषित कर दिए गए थे. ये नतीजे पहले 14 जून को घोषित होने थे लेकिन 10 दिन पहले ही जारी कर दिए गए.

    रिजल्ट आने के बाद छात्रों ने ग्रेस मार्क्स, नतीजों में गड़बड़ी, परीक्षा करवाने के तरीकों और पेपरलीक जैसे आरोप लगाए.

    इसके बाद पूरे देश में इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया. मामले में एनटीए की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है और ग्रेस मार्क्स देकर पास किए गए छात्रों को फिर से परीक्षा देने के लिए भी कहा गया है.

  12. जम्मू-कश्मीर: सेना ने कहा- बांदीपोरा ऑपरेशन में एक चरमपंथी की मौत

    सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक साझा ऑपरेशन चलाया

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक साझा ऑपरेशन चलाया

    भारतीय सेना के ब्रिगेडियर विपुल त्यागी ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हुए एनकाउंटर को लेकर कहा है कि सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के एक साझा ऑपरेशन में उमर लोन नाम के चरमपंथी को मारा है.

    ब्रिगेडियर विपुल त्यागी ने कहा, ''अरागाम इलाके में हमें कुछ समय से आतंकी गतिविधि की खबरें मिल रही थी. इस इलाके को लगातार हमने पैनी निगाह में रखा हुआ था. 16 और 17 जून की रात को हमें कुछ जानकारी मिली इसके आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ़ ने साझा ऑपरेशन शुरू किया.''

    ''इस ऑपरेशन के दौरान हमारी एक एंबुश पार्टी को कुछ संदिग्ध हरकत दिखाई दी. एंबुश पार्टी ने फायरिंग की और इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मारा गया. आतंकवादी का नाम उमर लोन है जो हुसनपुई पट्टन का रहने वाला था.''

    उन्होंने कहा, ''उमर लोन साल 2018 से सक्रिय था और कैटेगरी-ए का आतंकवादी था और मौजूदा वक्त में लश्कर-ए-तैय्यबा और टीआरएफ (द लिबरेशन फ्रंट) से जुड़ा हुआ था. उमर लोन कई आतंकी गतिविधियों जैसे लोगों की भर्ती करवाना, ओजीडबल्यू का नेटवर्क चलाना और अवैध हत्याओं में शामिल था. उमर लोन का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए कामयाबी है.''

    बीते सप्ताह जम्मू में तीन दिन में भीतर तीन चरमपंथी घटनाएँ हुई, बीते कुछ सालों में जम्मू के पीरपंजाल इलाक़े में चरमपंथी गतिविधियाँ बढ़ी हैं.

    बीते दिनों रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर चरमपंथियों ने फ़ायरिंग की जिससे बस खाई में गिर गई. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गईं

    इसके एक दिन बाद ही डोडा और कठुआ में भी दो चरमपंथी घटनाएं हुईं.

  13. प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा

    प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सोमवार की शाम कांग्रेस ने साफ़ कर दिया किया कि प्रियंका गांधी केरल की वायनाड सीट से लोकसभा का उपचुनाव लड़ेंगी.

    राहुल गांधी ने रायबरेली से संसद जाने का फ़ैसला किया है और इसी के साथ वायनाड की सीट उन्होंने छोड़ दी है.

    प्रियंका गांधी वायनाड से अपनी चुनावी करियर की शुरुआत कर रही है. इस पर उनके पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि वो हमेशा ये चाहते थे कि प्रियंका ना सिर्फ पार्टी के लिए काम करें और कैंपेन करें बल्कि संसद जाएं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “देश ने बीजेपी के झूठे वादे और धर्म की राजनीति को नकारते हुए उन्हें सबक सिखाया है. मैं बहुत खुश हूं कि प्रियंका वायनाड से चुनाव लड़ने वाली हैं. मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि प्रियंका को सिर्फ़ पार्टी के लिए ही काम नहीं करना चाहिए और दिन-रात कैंपेन ही नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें संसद में होना चाहिए."

    " लोग चाहते हैं कि मैं संसद जाऊंलेकिन मेरा हमेशा से मानना रहा है कि पहले प्रियंका संसद पहुंचे और फिर जब सही समय हो तो मैं उन्हें फ़ॉलो करूं. मैं बहुत खुश हूं कि वो वायनाड से चुनाव लड़ने जा रही हैं, चाहूंगा कि लोग उन्हें बड़ा जनादेश दें ”

  14. कंचनजंघा एक्सप्रेस पर सवार लोगों ने बताया हादसे के दौरान क्या हुआ?

    जलपाईगुड़ी में हुए रेल हादसे में गई 8 लोगों की जान, 25 घायल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जलपाईगुड़ी में हुए रेल हादसे में गई 8 लोगों की जान, 25 घायल

    सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास कंचनजंघा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी के टकराने के कारण 8 लोगों की जान चली गई और 25 लोग घायल हुए.

    कंचनजंघा एक्सप्रेस पर सवार कुछ लोगों ने इस घटना की आपबीती बतायी है.

    बीएसएफ में इंस्पेक्टर राजकुमार अपनी बीमार माँ से मिलने के लिए छुट्टी लेकर घर जा रहे हैं. इस हादसे में राजकुमार को भी कई चोटें आई हैं.

    राजकुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया , ''मैंने जनरल डिब्बे की टिकट ली थी और आरपीएफ के एक जवान से मदद मांगी. मुझे एक सीट मिल गई. न्यू जलपाईगुड़ी में हमारी ट्रेन आहिस्ते-आहिस्ते चल रही थी और 8:30 या 8:40 बजे ऐसा (दुर्घटना) हो गया. भगवान का आशीर्वाद रहा कि डिब्बे के अंदर का रास्ता ड्रेन जैसा बन गया और लोग उसमें गिरे. मेरे ऊपर भी 6-7 लोग गिरे उनको उठाया मेरे पैर में चोट लगी, मेरे पैर में लोहा घुस गया था और सिर पर चोट लगी है.

    ''मैंने अश्विनी वैष्णव से कहा कि आप थोड़ा सुधार करिए कि एक लाइन में दो गाड़ी कैसे जा सकता है, ये हो ही नहीं सकता.''

    कंचनगंझा एक्स्प्रेस की बोगी संख्या एस7 में सवार एक लड़की ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ''हमलोग सुबह सोए हुए थे अचानक से झटका लगा तो हड़बड़ाहट में उठ गए. हम लोगों को सिर में भी लगी."

    ''मैं त्रिपुरा से हूं, यहां पढ़ती हूं और सर्टिफिकेट लेने आई हूं.पहली बार ऐसी घटना देखी है और मां-बाप टेंशन में हैं. मन में एक डर बैठ गया मैं सोई ही नहीं जब तक ये चल रही थी.''

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों ही दार्जिलिंग पहुँचे.

    अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद रेलमंत्री ने कहा, ''मैंनें मरीजों, डॉक्टर, राहत-बचाव कर्मियों, रेलवे के स्टाफ़ और गांव वालों से मुलाकात की है. इस ऑपरेशन में गांववालों ने भी मदद की है. अभी हमारा फोकस राहत बचाव कार्य पर और कामकाज को पटरी पर लाने पर है.''

    ममता बनर्जी ने कहा, ''हमने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए राहत बचाव की टीम, हमारे डॉक्टर और मेडिकल टीम भेजी. जानकारी मिलते ही मैं यहां आई हूं. कोई फ्लाइट नहीं थी. मैंने सभी पीड़ितों से बात की है.''

  15. इटली के पास दो जहाज़ हुए डूबे, 11 की मौत 60 से ज़्यादा लापता

    इटली, जहाज़

    इमेज स्रोत, EPA

    दक्षिणी इटली के तटों के पास दो जहाज़ दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमें डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग लापता है.

    ये जानकारी मौके पर मौजूद रेस्क्यू करने वाली टीम ने दी हैं.

    जर्मनी की चैरिटी संस्था रेस्क्यूशिप का कहना है कि सोमवार को लैम्पड्यूसा आइलैंड पर उन्होंने 51 लोगों को डूबने से बचाया. साथ ही एक लकड़ी की नाव भी निकाली और डेक के निचले हिस्से में 10 शव भी उन्हें मिले.

    मेडिकल राहत मुहैया करवाने वाली स्वतंत्र अंतराष्ट्रीय संस्था डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर (एमएसएफ़) का कहना है कि ऐसी ही एक और घटना में 60 से ज़्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं जिसमें 26 बच्चों के होने की आशंका है.

    संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों का कहना है कि ये नाव लीबीया और तुर्की से प्रवासियों को लेकर निकली थी.

    रेस्क़्यूशिप के मुताबिक़ लैम्पड्यूसा के पास हादसे का शिकार हुए जहाजों से बचाए गए लोगों को इटैलियन कोस्टगार्ड को सौंपा गया और जिनकी मौत हो गई उन्हें समुद्री तट की तरफ़ भेज दिया गया.

    संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संस्था यूएनएचआरसी, इंटरनेशल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन और संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के लिए काम करने वाली एजेंसी यूनिसेफ़ ने साझा बयान में कहा कि "लीबिया के तट से निकले इस जहाज पर सीरिया, मिस्त्र, पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोग सवार थे.

    भूमध्य सागर दुनिया में सबसे ज़्यादा ख़तरनाक रास्तों में एक माना जाता है.

    संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक इस रास्ते पर साल 2014 से लेकर अबतक 23 हज़ार 500 लोग या तो मारे गए हैं या लापता हो गए.

  16. परमाणु हथियारों के मामले में पाकिस्तान से आगे निकला भारत लेकिन चीन से काफ़ी पीछे- रिपोर्ट

    परमाणु हथियार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, परमाणु हथियार

    स्वीडिश थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के नौ परमाणु शक्ति संपन्न देशों ने साल 2023 तक अपने परमाणु हथियारों का आधुनिकीकरण किया है.

    रिपोर्ट कहती है कि भारत के पास पाकिस्तान ये ज़्यादा परमाणु हथियार हो गए हैं.

    भारत के पास साल 2023 में 164 परमाणु हथियार थे जो साल 2024 में 172 हो गए हैं, वहीं पाकिस्तान के पास पिछले साल भी 170 परमाणु हथियार थे और इस साल अब तक इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

    चीन की बात करें तो साल 2023 में उसके पास 410 परमाणु हथियार थे जो इस साल बढ़ कर 500 हो गए हैं.

    अमेरिका,रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इसराइल सहित नौ परमाणु सशक्त देशों ने अपने परमाणु हथियारों का आधुनिकीकरण जारी रखा है और इनमें से कई ने 2023 में नए न्यूक्लियर-कैपेबल सिस्टम तैयार किए हैं.

    परमाणु हथियारों के मामले में सबसे आगे अमेरिका और रूस हैं, जिनके पास सभी परमाणु हथियारों का 90 फ़ीसदी हिस्सा है.

  17. अमेरिकी एनएसए क्या पन्नू मामले पर बात करने भारत आए हैं? इस सवाल पर जॉन किर्बी का जवाब

    जॉन किर्बी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन दो दिवसीय भारत के दौरे पर हैं.

    17 जून से शुरू हुए इस दौरे पर सुलिवन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की.

    आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि सुलिवन दोनों देशों के बीच सहयोग को और बढ़ाने और भारत-अमेरिका के टेक इनिशिएटिव iCET को और बेहतर बनाने के लिए ये दौरा कर रहे हैं.

    हालांकि उनका ये दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साज़िश करने का आरोप झेल रहे भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को चेक रिपब्लिक से अमेरिका प्रत्यार्पित किया गया है.

    सोमवार को व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस मे अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल के कम्यूनिकेशन समन्वयक जॉन किर्बी से पूछा गया कि क्या सुलिवन भारत से 'पन्नू की हत्या की कोशिश' के मामले को लेकर बात करेंगे?

    इस सवाल के जवाब में किर्बी ने कहा, “जैक सुलिवन की बातचीत के बारे में मुझे और कुछ नहीं कहना है, वे अब भी वहीं हैं और बातचीत कर रहे हैं. लेकिन जैसा कि मैंने कहा, उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत बनाने के तरीक़ों की तलाश करना है, ख़ासकर उभरती हुई तकनीक को लेकर, इसके अलावा मुझे कुछ नहीं कहना है.”

    सोमवार को 52 साल के गुप्ता को न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्होंने ख़ुद पर लगे आरोपों को ख़ारिज किया.

    उन्हें अमेरिका की सरकार के अनुरोध पर चेक रिपब्लिक में गिरफ़्तार किया गया था.

    प्रॉसिक्यूटर्स का आरोप है कि गुप्ता ने एक शख़्स को अमेरिका में रहने वाले खालिस्तनी नेता पन्नू को मारने के लिए सुपारी दी और 15000 डॉलर का एडवांस भी दिया. ये भी दावा किया गया कि इसमें भारत सरकार के एक अधिकारी शामिल थे.

  18. प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर सीपीआई नेता एनी राजा ने क्या कहा

    एनी राजा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की नेता एनी राजा ने केरल की वायनाड सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा है कि वो उम्मीदवार होंगी या नहीं, इस पर फ़ैसले के लिए 'काफी समय'है.

    एनी राजा ने वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा और दूसरे नंबर रहीं.

    केरल की सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) जिसकी हिस्सा सीपीआई भी है, उसने वायनाड सीट से एनी राजा को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था. एनी राजा सीपीआई के महासचिव डी राजा की पत्नी हैं.

    सोमवार को कांग्रेस ने घोषणा की कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद रहेंगे और प्रियंका गांधी अपने चुनावी सफ़र का आगाज़ वायनाड से करेंगी.

    इसके बाद एनी राजा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "राहुल गांधी और कांग्रेस ने फ़ैसला किया है कि वो रायबरेली सीट रखेंगे और वायनाड को छोड़ देंगे. मैं फिर से चुनाव लड़ूंगी या नहीं, यह मेरी पार्टी का फ़ैसला होगा. अभी तक चुनावों की घोषणा नहीं हुई है इसलिए हमारे पास एलडीएफ में उम्मीदवार पर चर्चा करने के लिए बहुत समय है.”

    उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने के एलान पर कहा कि “ मुझे खुशी है कि यूडीएफ़ (कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूनाइडेट डेमोक्रेटिक अलायंस) ने महिला उम्मीदवार उतारा है, संसद में अधिक से अधिक महिलाएं होनी चाहिए.”

  19. चुनाव नतीजों के बाद आज पहली बार वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस दौरान वो वाराणसी में प्रधानमंत्री-किसान स्कीम की 17वीं किस्त जारी करेंगे.

    इस किस्त में 9 करोड़ से ज़्यादा किसानों को 20 हज़ार करोड़ दिए जाएंगे.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पीएम नरेंद्र मोदी शाम क़रीब चार बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे. इसके बाद वे शाम क़रीब 5 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे. .

    इसके बाद मोदी वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे और फिर काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे.

    पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से सांसद चुने गए हैं, लेकिन चार जून के आए चुनाव नतीजों में उनकी जीत का अंतर लगभग डेढ़ लाख ही था. ये किसी भी प्रधानमंत्री की जीत का सबसे कम मार्जिन हैं. दूसरे नंबर पर थे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय.

    बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल ने एक जनसभा मे कहा था कि अगर वाराणसी से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ जातीं तो पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाते.

  20. 24 साल में पहली बार उत्तर कोरिया जाएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन

    पुतिन, किम जोंग उन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पुतिन, किम जोंग उन

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को 24 सालों में पहली बार उत्तर कोरिया का दौरा करेंगे. पुतिन राजधानी प्योंगयांग में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाक़ात करने वाले हैं.

    दोनों नेताओं की मुलाक़ात बीते साल सितंबर में रूस के शहर व्लादिवेस्तोक में भी हुई थी. साल 2000 के बाद ये पहली बार है कि पुतिन उत्तर कोरिया जाएंगे.

    अमेरिका ने कहा कि वह " दोनों देशों के बीच गहराते संबंधों" को लेकर चिंतित है.

    क्रेमलिन ने इस आयोजन को एक "मैत्रीपूर्ण राजकीय दौरा" बताया है और रूसी मीडिया के अनुसार, पुतिन और किम जोंग सुरक्षा मुद्दों सहित साझेदारी के समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं, साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि दोनों नेता मीडिया को साझा बयान भी देंगे.

    पुतिन प्योंगयांग में ऑर्थोडॉक्स चर्च ऑफ द लाइफ-गिविंग ट्रिनिटी का दौरा कर सकते हैं. ये उत्तर कोरिया का एकमात्र ऑर्थोडॉक्स चर्च है.

    खबरें हैं कि पुतिन प्योंगयांग के कुमसुसन गेस्टहाउस में रुकेंगे,जहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग साल 2019 में उत्तर कोरिया के राजकीय दौरे के दौरान रुके थे.

    उम्मीद जताई जा रही है कि पुतिन के अपने नए रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोफ़ के साथ ये यात्रा करेंगे,जबकि विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ और उपप्रधानमंत्री अलेक्जेंडर नोवाक भी उसके साथ जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे.