हिज़्बुल्लाह ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम सैफ़िद्दीन की मौत की पुष्टि की
हिज़्बुल्लाह ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि तीन हफ़्ते पहले हुए इसराइली हमले में उसके अगले नेता और हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम सैफ़िद्दीन मारे गए हैं.
सारांश
प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में कहा- 'भारत बातचीत और कूटनीति का समर्थन करता है न कि युद्ध का.'
रूस में ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय मुलाक़ात
तुर्की की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ पर हमला, कम से कम चार की मौत
हिज़्बुल्लाह ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम सैफ़िद्दीन की मौत की पुष्टि की
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिवसेना उद्धव गुट ने जारी की 65 उम्मीदवारों की सूची
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: एनसीपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, अजित पवार बारामती से उतरे
लाइव कवरेज
चंदन कुमार जजवाड़े और सुमंत सिंह
नमस्कार!
अब इस लाइव पेज यहीं पर विराम देने का वक्त
आ गया है. मुझे यानी बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह को अब दीजिए इज़ाज़त. कल फिर हाज़िर
होंगे कुछ नई और महत्पूर्ण ख़बरों के साथ.
लेकिन जाने से पहले आप आज की प्रमुख खबरें नीचे
दिए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
तुर्की की सरकारी एयरोस्पेस कंपनी पर हमला, चार की मौत और
कई ज़ख़्मी. इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने पाँच साल बाद रूस में बैठकर की बात, जानिए क्या-क्या हुआ. इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिककरें.
ब्रिक्स में भारत की पहचान बिल्कुल अलग, फिर भी वहाँ क्यों बना हुआ है? इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
चक्रवात तूफान 'दाना' का कहाँ-कहाँ होगा असर और इससे निपटने के लिए कैसी है तैयारी. इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
भारत-चीन व्यापार का हाल 'सोशल मीडिया की कहानियों' से उलट, हैरान कर देंगे आंकड़े. इस ख़बर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
हिज़्बुल्लाह ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम सैफ़िद्दीन की मौत की पुष्टि की
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हाशिम सैफ़िद्दीन को हिज़्बुल्लाह का अगला नेता माना जा रहा था (फ़ाइल फ़ोटो)
लेबनान में सक्रिय चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्लाह ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि तीन हफ़्ते पहले हुए इसराइली हमले में उसके अगले नेता और
हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशिम सैफ़िद्दीन मारे गए हैं.
इसराइली सेना ने मंगलवार को दावा किया था कि उसने बेरूत के दक्षिणी
उपनगर में हमला कर हाशिम सैफ़िद्दीन को मार दिया है.
हिज़्बुल्लाह ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, “यह एक महान नेता और महान शहीद का शोक था, जिन्होंने एक सम्मानजनक
जीवन जिया.”
इसराइली हमले के बाद हिज़्बुल्लाह के
अधिकारियों ने कहा था कि 4 अक्टूबर को बेरूत के एयरपोर्ट के नजदीक हवाई हमले के बाद
उनका सैफ़िद्दीन से संपर्क टूट गया था.
हाशिम सैफ़िद्दीन नसरल्लाह के कज़न थे. उन्होंने
ईरान में धार्मिक शिक्षा ली थी.
उनके बेटे की शादी ईरान के सबसे ताकतवर सैन्य कमांडर जनरल कासिम
सुलेमानी की बेटी से हुई थी. 2020
में इराक़ में एक अमेरिकी हमले में सुलेमानी मारे गए थे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिवसेना उद्धव गुट ने जारी की 65 उम्मीदवारों की सूची
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे (फ़ाइल फ़ोटो)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिव सेना (यूबीटी) ने उम्मीदवारों
की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम हैं.
शिव सेना की पहली सूची पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का नाम नहीं है जबकि उनके बेटे आदित्य ठाकरे को वर्ली से टिकट दिया गया है.
वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ख़िलाफ़ शिव सेना (यूबीटी) ने कोपरी
पाचपखाडी सीट पर केदार दिघे को टिकट दिया है.
शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बताया कि 270 सीटों पर महाविकास अघाड़ी के बीच 85-85-85 के फॉर्मूले पर सहमति बनी है.
इस फॉर्मूले के तहत कांग्रेस, शिव सेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद चंद्र
गुट) के बीच 85-85 सीटों का बंटवारा होगा.
तुर्की की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ पर हमला, कम से कम चार की मौत
इमेज स्रोत, DHA
इमेज कैप्शन, हमलावर की सीसीटीवी तस्वीर
तुर्की की राजधानी अंकारा के पास सरकारी विमानन कंपनी के मुख्यालय के
बाहर हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 14 अन्य लोग घायल हुए हैं.
चौथी मौत की पुष्टि करते हुए तुर्की के गृह मंत्री ने कहा कि मौतों का आंकड़ा बढ़कर चार हो गया है.
इससे पहले तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा था कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि
14 लोग घायल हुए हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते
हुए उन्होंने कहा था, “अंकारा के पास हमला हुआ है और दो आतंकवादियों को मार दिया गया है.”
उन्होंने कहा था, “दुर्भाग्य से
हमले में तीन लोग शहीद हुए हैं, जबकि 14 लोग घायल हैं.”
इमेज स्रोत, @AliYerlikaya
इमेज कैप्शन, तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया (फ़ाइल फ़ोटो)
ज़िम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, कप्तान रज़ा ने खेली तूफ़ानी पारी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इस मैच में ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा ने मात्र 43 गेंदों में 133 रन बनाए (फ़ाइल फ़ोटो)
गाम्बिया के ख़िलाफ़ टी20 मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने सबसे ज़्यादा रन का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बनाया है.
इस मैच में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले
बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इसी के साथ ज़िम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का नया वर्ल्ड
रिकॉर्ड बना लिया है.
इससे पहले सबसे यह रिकॉर्ड नेपाल के नाम था.
नेपाल ने पिछले साल मंगोलिया के ख़िलाफ़ तीन विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे.
टी20 क्रिकेट में यह दूसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने 300 रनों से ज़्यादा का आंकड़ा छुआ हो.
वहीं अगर टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीमों की बात करें तो टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम है. भारत ने हाल ही में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 297 रन बनाए थे.
तुर्की के मंत्री बोले- विमानन कंपनी पर हुए हमले में कुछ लोग मारे गए हैं
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया (फ़ाइल फ़ोटो)
तुर्की की राजधानी अंकारा के पास एक विमानन कंपनी
के मुख्यालय के बाहर विस्फोट हुआ है. तुर्की के अधिकारियों ने इस घटना को चरमपंथी
हमला कहा है.
यह विस्फोट राजधानी अंकारा से चालीस किलोमीटर
की दूरी पर हुआ.
तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल
मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “दुर्भाग्य से कुछ लोगों की मौत हुई है जबकि कुछ घायल हुए
हैं.”
एनटीवी टेलीविजन चैनल में दिखाई गई तस्वीरों
में टर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ के सामने भारी मात्रा में धुआं दिखाई दे रहा है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, विस्फोट के बाद धुआं दिखाई दिया है
स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ गोलियां चलने की आवाज़ भी आई है.
अंकारा के मेयर मंसूर यावस ने कहा, “इस ख़बर से मुझे बहुत दुख हुआ है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे हमारे शहीदों पर दया करे और घायलों को जल्द ठीक करे. हम आतंकवाद की निंदा करते हैं.”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर क्या बोले लालू यादव?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, लालू प्रसाद यादव (फ़ाइल फ़ोटो)
केंद्रीय
मंत्री गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यादव ने कहा है कि
गिरिराज सिंह की आदत है ऐसा करने की.
नीतीश कुमार की सरकार पर बीजेपी नेता
गिरिराज सिंह की यात्रा के सवाल पर लालू यादव ने कहा, “किसी की भी सरकार हो उसमें कोई अंतर नहीं है, गिरिराज
सिंह की आदत है वो इस तरह की बात करते रहते हैं. हिंदू-मुस्लिम सब यहां रहेंगे.”
लालू यादव
से पत्रकार ने सवाल किया कि क्या ये लोग यहां दंगा-फ़साद कराना चाहते हैं? इस पर लालू यादव ने कहा, “दंगा-फ़साद कैसे करा देगें?”
केंद्रीय
मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में 18-22 अक्तूबर के बीच ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ की है. इस
दौरान उन्होंने 19 अक्तूबर को
कटिहार में 'लव, थूक और लैंड जिहाद'
की बात कहने के साथ ही
सीमांचल में 'रोहिंग्या
और बांग्लादेशी घुसपैठ' का मुद्दा
उठाया.
गिरिराज सिंह की यह यात्रा भागलपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और अररिया में हुई.
इन ज़िलों को सीमांचल का इलाका कहा जाता है.
हालांकि इस यात्रा से बीजेपी की प्रदेश इकाई ने
किनारा कर लिया है, वहीं राज्य
में बीजेपी के साथ सत्ता में शामिल पार्टी जेडीयू भी इससे असहज दिखी है.
मोदी और जिनपिंग के बीच हुई बैठक, भारतीय विदेश मंत्रालय क्या बोला?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
रूस के
कज़ान में ब्रिक्स सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति
शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बैठक के दौरान
दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा दिया है.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, “प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पेट्रोलिंग
को लेकर हुए समझौते का स्वागत किया. साथ ही दोनों देशों के बीच हुए मतभेदों और विवादों
को ठीक से संभालने और शांति और सौहार्द को भंग न होने देने के महत्व पर ज़ोर दिया.”
बैठक के दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेताओं
ने इस बात पर सहमति बनी कि जल्द ही दोनों देशों के प्रतिनिधि भारत-चीन सीमा मामले
में शांति और सौहार्द के प्रबंधन और सीमा को लेकर निष्पक्ष, उचित और दोनों
देशों के बीच स्वीकार्य समाधान निकालने के लिए मुलाकात करेंगे.
दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने इस बात पर ज़ोर दिया कि दो पड़ोसी और
दुनिया के दो सबसे बड़े देशों के रूप में भारत और चीन के बीच स्थिर, पूर्वानुमानित और सौहार्दपूर्ण संबंधों
का सकारात्मक प्रभाव क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और समृद्धि पर पड़ेगा.
रूस: प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक
इमेज स्रोत, @narendramodi
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
रूस के
कज़ान में ब्रिक्स सम्मेलन के बाद भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस मुलाकात में द्विपक्षीय मुद्दों
पर चर्चा की.
इस बैठक के
बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “कज़ान में
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अवसर पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की.”
“भारत और चीन के बीच
संबंध दोनों देशों के लोगों के साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक शांति और स्थिरता के
लिए महत्वपूर्ण हैं. दोनों देशों के बीच विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता
द्विपक्षीय संबंधों का मार्गदर्शन करेंगे.”
यह मुलाकात
ऐसे समय पर हुई है जब भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पट्रोलिंग को
लेकर समझौता किया है.
पिछले चार
साल से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में इस समझौते को एक बड़ी सफलता माना
जा रहा है.
इससे पहले
नवंबर 2022 में इंडोनेशिया में हुए जी20 सम्मेलन में दोनों देशों के शीर्ष नेताओं
ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के डिनर आयोजन के दौरान सक्षिप्त बातचीत की थी.
आधुनिक सिंगापुर के संस्थापक के बेटे को ब्रिटेन में मिली शरण
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ली सिएन यांग ने सिंगापुर में ख़ुद के उत्पीड़न का आरोप लगाया है
आधुनिक सिंगापुर के संस्थापक के बेटे को पारिवारिक झगड़े में उत्पीड़न के दावों के बाद ब्रिटेन में शरण मिली है.
ली सिएग यांग का लंबे समय से आरोप है कि
उन्हें सिंगापुर सरकार से उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है, जिसका नेतृत्व उनके भाई ली सिएन लूंग ने 20 वर्षों तक किया था.
हालांकि सिंगापुर की सरकार इन दावों से इनकार
करती है. सरकार का कहना है कि ली सिएन यांग अपने देश लौटने के लिए आज़ाद हैं.
ये दोनों ही सिंगापुर के प्रतिष्ठित नेता ली कुआन यू के बेटे हैं जिनकी साल 2015 में मृत्यु हो गई थी.
उनकी मौत के बाद से ही
दोनों भाइयों के बीच अपने पिता के घर को लेकर कई साल से विवाद चल रहा है, जो एक बड़ी सार्वजनिक
पारिवारिक लड़ाई में बदल गया है.
लंदन में रह रहे ली ने कहा कि उनकी पत्नी को भी
शरण दी गई है.
अमेरिकी चुनाव में ब्रिटेन की लेबर पार्टी के दखल के आरोप पर क्या बोले प्रधानमंत्री स्टार्मर?
इमेज स्रोत, PA Media
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर
ब्रिटेन के
प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में लेबर पार्टी के दखल
के आरोपों को ज़्यादा अहमियत नहीं दी है.
उन्होंने
कहा, “पार्टी के जो कर्मचारी
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के चुनावी अभियान में मदद के लिए गए हैं वो वॉलेंटियर्स
हैं. वो इसे अपने खाली समय में कर रहे हैं और दूसरे वॉलेंटियर्स के साथ कर रहे
हैं.”
इससे पहले ब्रिटिश
सरकार में पर्यावरण मंत्री स्टीव रीड ने कहा था कि निजी तौर पर जनता के पास यह
अधिकार है कि वो अपने पैसे और समय का किस तरह से इस्तेमाल करते हैं.
उन्होंने
कहा, "यह नई बात
नहीं है कि किसी देश में एक दल के समर्थक किसी अन्य देश में समान दल के लिए प्रचार
करने गए हों. यह दोनों तरफ से होता है और दुनिया के कई देशों में होता है. लेकिन
इनमें से कोई भी कार्यक्रम लेबर पार्टी का नहीं है. लोग निजी तौर पर ऐसा कर रहे
हैं और वो ऐसा करने के लिए आज़ाद हैं."
अमेरिका के
पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार
अभियान ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी के ख़िलाफ़ संघीय चुनाव आयोग (एफईसी) में शिकायत
दर्ज कराई है.
इस शिकायत
में समाचार पत्रों की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है कि लेबर पार्टी से जुड़े लोग
हैरिस के लिए प्रचार करने अमेरिका गए हैं.
इसमें लेबर
पार्टी पर हैरिस-वाल्ज़ के चुनाव अभियान की सहायता के लिए अमेरिकी चुनाव में
"स्पष्ट विदेशी हस्तक्षेप" का आरोप लगाया गया है.
'युद्ध और आतंकवाद' पर पीएम मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रूस के कज़ान में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने दुनिया में चल रहे संघर्षों पर बुधवार को ब्रिक्स सम्मेलन में कहा कि
भारत बातचीत और कूटनीति का समर्थन करता है न कि युद्ध का.
पीएम मोदी
ने ब्रिक्स के नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि आज हम सब ब्रिक्स के विस्तार के
बाद नए सदस्यों के साथ पहली बार मिल रहे हैं. मैं सभी नए मित्रों का स्वागत करता
हूं.”
उन्होंने ब्रिक्स
सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर कहा, “पिछले एक साल
में ब्रिक्स की सफल अध्यक्षता के लिए मैं राष्ट्रपति पुतिन को शुभकामनाएं देता
हूं.”
पीएम मोदी
ने दुनिया में बढ़ती समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “हमारी मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है जब दुनिया
युद्ध, आर्थिक अनिश्चितता, जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसी कई महत्वपूर्ण चुनौतियों
का सामना कर रही है.”
उन्होंने
कहा, “दुनिया उत्तर-दक्षिण
विभाजन और पूर्व-पश्चिम विभाजन के बारे में बात कर रही है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “महंगाई रोकना, खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा,
जल सुरक्षा सुनिश्चित
करना, दुनिया के
सभी देशों के लिए प्राथमिकता के विषय हैं.”
उन्होंने
कहा, “टेक्नोलॉजी के इस दौर
में साइबर डीपफ़ेक और डिसइन्फॉर्मेशन जैसी नई चुनौतियां हैं.”
पीएम मोदी
ने कहा, “हम बातचीत और कूटनीति का
समर्थन करते हैं न कि युद्ध का. जैसे हम सब साथ मिलकर कोविड जैसी चुनौती से निपटने
में सफल हुए, उसी तरह हम निश्चित रूप से भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित, मजबूत और समृद्ध भविष्य
सुनिश्चित करने के लिए नए अवसर पैदा करने में सक्षम हैं.”
उन्होंने
कहा, “आतंकवाद और आतंकवाद को
वित्तीय सहायता देने वालों का मुकाबला करने के लिए हम सभी को एकजुट होने की ज़रूरत
है. ऐसे गंभीर मामले में दोहरे मानदंडों की कोई जगह नहीं है. हमें अपने देशों में
युवाओं के कट्टरपंथ की तरफ जाने से रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाने की ज़रूरत है.”
“संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय
आतंकवाद पर लंबे समय से लंबित पड़े मामलों पर हमें साथ मिलकर काम करना होगा. इसी
तरह हमें साइबर सुरक्षा और सुरक्षित एआई के लिए वैश्विक स्तर पर नियमों पर काम
करने की ज़रूरत है.”
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए चरमपंथी हमले पर क्या बोलीं महबूबा मुफ़्ती?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि जब तक भारत और पाकिस्तान बातचीत नहीं करेंगे तब तक इसी तरह की घटनाएं होती रहेंगी
जम्मू-कश्मीर
की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने एक बार फिर
भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत की मांग को दोहराया है.
उन्होंने
बुधवार को कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोग दो मुल्कों की दुश्मनी के बीच
फंसे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर के लोगों की ज़िंदगी, उनके मामले, उनकी संपत्ति सारा
बर्बाद हो रहा है, क्योंकि दो मुल्क आपस में लड़ रहे हैं और जम्मू कश्मीर उसका
शिकार हो रहा है.”
“जिसमें बाहर से आए हमारे
गरीब मज़दूर लोग भी इसी का शिकार हो गए. डॉक्टर जो लोगों की मदद करते थे वो भी इसी
दुश्मनी का शिकार हो गए हैं.”
महबूबा मुफ़्ती ने कहा, “इसमें कोई भी रास्ता
नहीं है, जब तक दोनों मुल्क आपस में मिल बैठ कर एक-दूसरे से बात नहीं करेंगे तब तक
जम्मू कश्मीर और मुल्क में इसी तरह की घटनाएं होती रहेंगी.
जम्मू-कश्मीर
के गांदरबल में रविवार को एक चरमपंथी हमले में छह मजदूरों और एक डॉक्टर की जान चली
गई थी.
अधिकारियों के
मुताबिक़ अज्ञात चरमपंथियों ने यह हमला तब किया, जब गांदरबल में सोनमर्ग इलाक़े के गुंड में
सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने शिविर में लौट
आए थे.
ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के आरोपों का ब्रिटेन की लेबर पार्टी ने दिया जवाब
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, लेबर पार्टी पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दख़ल देने का आरोप लगाया गया है
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों को लेकर ब्रिटेन की लेबर पार्टी पर लगाए गए आरोपों का ब्रिटेन के एक मंत्री ने जवाब दिया है.
ब्रिटिश सरकार में पर्यावरण मंत्री स्टीव रीड ने बीबीसी के कार्यक्रम बीबीसी ब्रेकफ़ास्ट में कहा है कि निजी तौर पर जनता के पास यह अधिकार है कि वो अपने पैसे और समय का किस तरह से इस्तेमाल करते हैं.
उनका कहना है, "यह लोगों के ऊपर निर्भर करता है और यह नई बात नहीं है कि किसी देश में एक दल के समर्थक किसी अन्य देश में समान दल के लिए प्रचार करने गए हों. यह दोनों तरफ से होता है और दुनिया के कई देशों में होता है."
उन्होंने कहा है, "लेकिन इनमें से कोई भी कार्यक्रम लेबर पार्टी का नहीं है. लोग निजी तौर पर ऐसा कर रहे हैं और वो ऐसा करने के लिए आज़ाद हैं."
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी के ख़िलाफ़ अमेरिका के संघीय चुनाव आयोग (एफईसी) में शिकायत दर्ज कराई है.
इस शिकायत में समाचार पत्रों की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है कि लेबर पार्टी से जुड़े लोग कमला हैरिस के लिए प्रचार करने अमेरिका गए हैं. कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं.
वायनाड से लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद प्रियंका गांधी क्या बोलीं?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी वाड्रा ने नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो किया
वायनाड से
लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नामांकन
दाखिल कर दिया है.
नामांकन
दाखिल करने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं. यूडीएफ़
(यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) का उम्मीदवार बनना मेरे लिए गर्व की बात है.”
उन्होंने
कहा, “अगर वायनाड की जनता मुझे
चुनती है तो उनका प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात होगी.”
नामांकन के
वक्त प्रियंका गांधी के साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के
तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे.
वहीं राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के लिए कहा, "प्रियंका हमेशा से ही अपने परिवार और दोस्तों के लिए त्याग करने के लिए तैयार रही हैं और उनकी यही खासियत उन्हें वायनाड के लिए एक अच्छी सांसद बनाएगी."
उन्होंने कहा, "प्रियंका के लिए वायनाड उनका परिवार है. उनके भाई तौर पर मैं आपसे अपील करता हुूं कि आप सब उनका समर्थन करें, जैसा कि आपने मेरा किया था."
राहुल गांधी ने कहा, "मैं अनौपचारिक सांसद के रूप में वायनाड के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा."
इससे पहले
वायनाड से राहुल गांधी सांसद थे. उन्होंने रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था और
दोनों जगह जीत हासिल की थी, जिसके बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ दी थी.
वायनाड में
13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: एनसीपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, अजित पवार बारामती से उतरे
इमेज स्रोत, gett
इमेज कैप्शन, उम्मीदवारों की पहली सूची में पार्टी अध्यक्ष अजित पवार का नाम भी है
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी
है.
इस सूची में पार्टी के अध्यक्ष और
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का नाम भी शामिल है. वो बारामती से चुनाव
लड़ेंगे.
एनसीपी (अजित गुट) ने पहली सूची में
कुल 38 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. छगन भुजबल को येवला से टिकट दिया गया
है, जबकि दिलीप वालसे पाटिल को आंबेगाव से टिकट मिला है.
इस बार के चुनाव में एनसीपी (अजित गुट)
पहली बार बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रही है. इस गठबंधन में शिवसेना
(शिंदे गुट) भी शामिल है.
इमेज स्रोत, @AjitPawarSpeaks
इमेज कैप्शन, एनसीपी (अजित गुट) उम्मीदवारों की पहली सूची
नमस्कार
अब तक चंदन कुमार जजवाड़े इस लाइव पेज के ज़रिये आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक आगे की ख़बरें पहुंचाएंगे.-
आप इस वक़्त हमारी वेबसाइट पर मौज़ूद कुछ अहम ख़बरों को नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
प्रियंका गांधी: अमेठी, रायबरेली के रास्ते वायनाड तक पहुंचने की कहानी. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
गिरिराज सिंह बिहार में 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' से अपना हित साध रहे हैं या बीजेपी का?- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
हाशिम सैफ़िद्दीन: हिज़्बुल्लाह के वो नेता, जिन्हें इसराइल ने मारने का दावा किया- पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया
इमेज स्रोत, INC India/X
इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी ने वायनाड से नामांकन कर दिया है
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है.
इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट प्रियंका के भाई सांसद राहुल गांधी ने जीती थी. राहुल गांधी रायबरेली सीट से भी विजयी हुई थे और उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी.
वायनाड सीट पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
प्रियंका गांधी के नामांकन के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अमेठी से सांसद केएल शर्मा समेत कई बड़े नेता वायनाड पहुंचे हैं.
नामांकन वायनाड में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस नेताओं के साथ रोड शो भी किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़, सुप्रीम कोर्ट में मैरिटल रेप केस मामले की सुनवाई टली, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अब चीफ़ जस्टिस चंद्रचूड़ के कार्यकाल में मैरिटल रेप मामले की सुनवाई नहीं हो पाएगी
सुप्रीम
कोर्ट में मैरिटल रेप से जुड़े मामले पर सुनवाई टल गई है. वकीलों ने इस मामले में
जवाब दाख़िल करने के लिए समय मांग लिया है, उसके बाद इस मामले की सुनवाई टाल दी गई
है.
अब चीफ़
जस्टिस ऑफ़ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ के कार्यकाल में इस मामले की सुनवाई नहीं हो पाएगी.
सुप्रीम
कोर्ट में वकीलों ने अनुरोध किया कि इस मामले को बाद में उठाया जाए, क्योंकि मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ नवंबर
के पहले सप्ताह में रिटायर हो रहे हैं.
बीते गुरुवार
को सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ ने मैरिटल रेप को अपराध घोषित करने से जुड़ी
याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की थी.
इस पीठ में
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारडीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल हैं.
सुनवाई
के पहले दिन वरिष्ठ अधिवक्ता करुणा नंदी और कॉलिन गोंसाल्वेस ने बहस की थी और अपना
पक्ष रखा था.
दोनों
वकीलों का कहना है कि मैरिटल रेप को भी क़ानूनी तौर पर
बलात्कार मानना चाहिए.
बुधवार
को सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा है कि याचिकाकर्ताओं को एक और दिन या बहस की
आवश्यकता होगी, जबकि जवाब दाख़िल करने वालों को इसके लिए दो दिन से ज़्यादा
की ज़रूरत होगी.
बुधवार
को जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, "हमारा विचार है कि निकट भविष्य में इस मामले की सुनवाई समाप्त करना संभव नहीं
होगा. जब तक हम इस सप्ताह तक सुनवाई पूरी नहीं कर लेते, इसपर कोई फ़ैसला देना संभव नहीं होगा."
उन्होंने
मामले को चार सप्ताह बाद सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया.
वरिष्ठ
वकील करुणा नंदी ने कहा कि 'अगर लोग सहयोग करें और अनुशासित रहें तो यह मामला शुक्रवार शाम तक निश्चित रूप
से खत्म हो सकता है.
हालांकि पीठ ने कहा कि यह संभव नहीं होगा और उसे सभी की
दलीलें सुननी होंगी.
दिल्ली के कई इलाक़ों में वायु प्रदूषण ख़तरनाक स्तर तक पहुँचा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है
बुधवार
को राजधानी दिल्ली के कई इलाक़ों में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार ख़तरनाक स्तर तक पहुंच गया है.
सुबह इसका असर कई इलाक़ों में स्पष्ट तौर पर देखा गया और लोगों को आंखों
में जलन के अलावा सांस लेने में भी परेशानी महसूस होने लगी.
दिल्ली
के कुछ ख़ास इलाक़ों की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी के मुताबिक़ आनंद विहार में सुबह दस बजे एक्यूआई 406 तक पहुंच गया है.
जबकि
दिल्ली के व्यस्त इलाक़े आईटीओ में यह 367 दर्ज हुआ है.
रोहिणी
में वायु प्रदूषण का स्तर सुबर 10 बजे ख़तरनाक स्तर के बेहद क़रीब पहुंच गया है,
इलाक़े में एक्यूआई 394 दर्ज हुआ है.
सीपीसीबी
के मुताबिक़ एक्यूआई के 400 पार चले जाने को ख़तरनाक (सिवियर) माना गया है. यह
स्वस्थ इंसानों पर भी असर डालता है और जिन्हें कोई बीमारी हो उनपर इसके गंभीर असर
होते हैं.
जबकि सीपीसीबी
के मुताबिक़ एक्यूआई 300 से 400 के बीच होने पर ज़्यादा देर तक ऐसे माहौल में रहने
पर सांस संबंधी बीमारी हो सकती है.