हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की फंडिंग रोकने के बाद अब ट्रंप ने ये धमकी दी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को दी जाने वाली दो अरब अमेरिकी डॉलर की फ़ंडिंग रोक दी है
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की फंडिंग रोकने के बाद अब संस्थान को टैक्स में मिलने वाली छूट वापस लेने की धमकी दी है.
बता दें कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस की ओर से भेजे गए मांगों की एक लिस्ट को लागू करने से इनकार कर दिया था.
व्हाइट हाउस ने पिछले हफ़्ते यूनिवर्सिटी के प्रशासन, भर्ती और दाख़िले की प्रक्रियाओं में बदलाव करने की मांग वाली एक लिस्ट भेजी थी. व्हाइट हाउस ने कहा था कि यह लिस्ट कैंपस में यहूदी विरोधी भावना से लड़ने के लिए बनाई गई है.
वहीं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने इन मांगों को ख़ारिज करते हुए कहा था कि व्हाइट हाउस उस पर नियंत्रण की कोशिश कर रहा है. इसके बाद ट्रंप प्रशासन ने हावर्ड यूनिवर्सिटी को दी जाने वाली दो अरब अमेरिकी डॉलर की फ़ंडिंग रोक दी.
अब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को एक राजनीतिक इकाई के तौर पर टैक्स देना चाहिए.
ट्रंप ने लिखा, "शायद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को टैक्स से राहत का दर्जा छोड़ देना चाहिए."
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख़िलाफ़ ईडी की चार्जशीट पर क्या बोली बीजेपी?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास इस मुद्दे पर राजनीति करने का आधार नहीं बनता
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की है. इसे कांग्रेस ने मोदी सरकार की 'बदले की राजनीति' कहा है.
इस मामले में कांग्रेस के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस के दावे को 'आधारहीन और दुर्भावना से प्रेरित' बताया है.
उन्होंने कहा, "नेशनल हेराल्ड केस में आज प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से जो श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आया है, ये पूरी तरह से तकनीकी मामला है."
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को ध्यान रखना चाहिए कि इस विषय की शुरुआत 2012 में हुई थी और एक जनहित याचिका के द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट ने अक्तूबर 2013 में इस केस की शुरुआत की थी. यानी ये मामला तब दर्ज हुआ था, जब मोदी सरकार आई भी नहीं थी."
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इस पर राजनीति करने का आधार नहीं बनता है.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कांग्रेस के ये दावे बहुत खोखले, आधारहीन और दुर्भावना से प्रेरित तथा जांच की प्रक्रिया को प्रभावित करने के विचार से प्रेरित दिखाई देते हैं."
अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा, अरशद अफ़ज़ल ख़ान, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, अयोध्या के राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही मंदिर को कई बार धमकियाँ मिल चुकी हैं
अयोध्या के राम मंदिर को एक और धमकी दी गई है. सोमवार की आधी रात को राम जन्मभूमि ट्रस्ट को एक ईमेल मिला, जिसमें 'मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने' की चेतावनी दी गई है.
ट्रस्ट के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने बीबीसी हिंदी को बताया कि मंगलवार को पुलिस साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है.
धमकी के बाद जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा गश्त बढ़ा दी गई है. इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली सक्रिय कर दी गई है और पुलिस ने मंदिर के पास गहन तलाशी अभियान चलाया है.
जानकारी के मुताबिक़ संदिग्ध ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया है. ईमेल भेजने वाले की सटीक जगह का पता लगाने के लिए तमिलनाडु के साइबर सेल को सूचित किया गया है.
राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही इस मंदिर से जुड़ी कई धमकियाँ मिल चुकी हैं, जिनमें सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से दी गई कई धमकियाँ भी शामिल हैं.
अयोध्या पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को देने की अपील की है.
दिग्विजय सिंह ने रामदेव के ख़िलाफ़ पुलिस में की शिकायत, मामला क्या है?, शुरैह नियाज़ी, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, FACEBOOK SCREENSHOT
इमेज कैप्शन, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल के टीटी नगर थाने में आवेदन दिया है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने योग गुरु रामदेव के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत की है. उन्होंने रामदेव के ख़िलाफ़ भोपाल के टीटी नगर थाने में एफ़आईआर दर्ज करने की अर्जी दी है.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रामदेव ने अपने उत्पादों के प्रचार के लिए ऐसी टिप्पणी की है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा, "जिसने यह बयान दिया है, मौजूदा क़ानून के तहत उसके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज होनी चाहिए. मैं इंतज़ार करूंगा, अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाऊंगा."
बता दें कि योग गुरु रामदेव का एक वीडियो बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल है. रामदेव वायरल वीडियो में कहते दिख रहे हैं, "जैसे लव जिहाद, वोट जिहाद चल रहा है वैसे ही शरबत जिहाद भी चल रहा है."
रामदेव ने कुछ वक़्त पहले अपने एक शरबत के प्रचार के लिए एक प्रतिष्ठित शरबत ब्रांड पर टिप्पणी की थी. रामदेव ने कहा था कि वह ब्रांड 'शरबत जिहाद' कर रहा है और उसे खरीदने से देश में मस्जिद और मदरसे बनेंगे.
दिग्विजय सिंह ने कहा, "रामदेव ने सांप्रदायिक तनाव फ़ैलाने की कोशिश की है. भाजपा और आरएसएस धर्म के नाम पर समाज में नफ़रत फैला रहे हैं. रामदेव भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं.”
उन्होंने इसे ‘हेट स्पीच’ बताया और कहा कि रामदेव जिस ब्रांड की बात कर रहे हैं, वह कंपनी दशकों से देश में आयुर्वेदिक और यूनानी उत्पाद बना रही है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि रामदेव उस पर इसलिए हमला कर रहे हैं, क्योंकि उसका मालिक मुसलमान है.
वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है और मामले की जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख़िलाफ़ नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट, कांग्रेस क्या बोली?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख़िलाफ़ ईडी ने दायर की चार्जशीट
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ख़िलाफ़ आरोप पत्र (चार्जशीट) दाख़िल किया है.
कांग्रेस ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की 'राजनीतिक बदले की कार्रवाई' करार दिया है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, "नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना क़ानून के शासन के नाम पर राज्य-प्रायोजित अपराध है."
उन्होंने लिखा, "श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दाख़िल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है."
जयराम रमेश ने लिखा, "कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप नहीं रहेगा. सत्यमेव जयते."
मुर्शिदाबाद हिंसा पर योगी आदित्यनाथ का ममता बनर्जी पर आरोप, कहा- 'दंगाइयों को शांति दूत कहती हैं'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद हिंसा के मुद्दे पर कहा है कि अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने धर्म निरपेक्षता के नाम पर दंगाइयों को दंगा करने की पूरी छूट दे रखी है.
यूपी के हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "बंगाल जल रहा है, वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं, दंगाइयों को शांति दूत कहती हैं. अरे, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं?"
सीएम योगी ने कहा, "याद कीजिए साल 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश को..हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था. इन दंगाइयों का उपचार ही डंडा है, बिना डंडे के मानेंगे नहीं."
उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा मुर्शिदाबाद पिछले हफ़्ते से जल रहा है, लेकिन राज्य सरकार मौन है. सीएम योगी ने कहा कि इस तरह की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए.
रेप केस में इलाहाबाद हाई कोर्ट की विवादित टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई आपत्ति
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि जजों को अपने शब्दों के प्रति सावधान रहना चाहिए
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश पर आपत्ति जताई है, जिसमें एक कॉलेज छात्रा के साथ रेप के अभियुक्त को ये कहते हुए ज़मानत दे दी गई थी कि 'छात्रा ख़ुद इसकी ज़िम्मेदार' है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अभियुक्त को ज़मानत देते हुए कहा था कि छात्रा ने ख़ुद ही मुसीबत को न्योता दिया था, उसके साथ जो भी हुआ है, वो उसके लिए ख़ुद ज़िम्मेदार है.
हाई कोर्ट के इस आदेश का हवाला देते हुए जस्टिस बीआर गवई ने कहा कि ज़मानत देना एक बात है, लेकिन ये क्या टिप्पणी है कि 'उसने ख़ुद मुसीबत को न्योता दिया'.
लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक़ उन्होंने जजों को अपने शब्दों के प्रति सावधान रहने और अपने नज़रिए में संवेदनशील होने की ज़रूरत पर जोर दिया.
सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक अन्य विवादास्पद फ़ैसले पर सुनवाई के दौरान आई है.
17 मार्च के उस फ़ैसले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा था कि 'पीड़िता के स्तन को छूना और पायजामे की डोरी तोड़ने को बलात्कार या बलात्कार की कोशिश के मामले में नहीं गिना जा सकता है.'
इसराइली पासपोर्ट पर मालदीव में 'नो एंट्री', राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने नए प्रावधान को दी मंज़ूरी
इमेज स्रोत, THE PRESIDENT'S OFFICE REPUBLIC OF MALDIVES
इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने 15 अप्रैल, 2025 को मालदीव इमिग्रेशन एक्ट में तीसरे संशोधन को मंज़ूरी दी.
मालदीव ने इसराइली पासपोर्ट पर देश में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. ये प्रतिबंध मालदीव इमिग्रेशन एक्ट में तीसरे संशोधन के तहत लगाया गया है.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने मंगलवार 15 अप्रैल, 2025 को मालदीव इमिग्रेशन एक्ट में तीसरे संशोधन को मंज़ूरी दी है.
इस संशोधन के ज़रिए इमिग्रेशन एक्ट में एक नया प्रावधान लाया गया है. इसके तहत मालदीव गणराज्य में इसराइली पासपोर्ट रखने वाले व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है.
ये जानकारी मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में दी गई है. इसमें कहा गया है कि ये प्रतिबंध फ़लस्तीनी लोगों पर इसराइल के अत्याचार और नरसंहार के जवाब में मालदीव सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है.
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पासपोर्ट और इमिग्रेशन डिपार्टमेंट को ये निर्देश दिया है कि पासपोर्ट पर फिर से ‘इसराइल के लिए मान्य नहीं’ लिखना शुरू किया जाए.
2021 में शेख़ हसीना सरकार ने पासपोर्ट्स से ये लाइन हटाने का निर्देश दिया था. उस समय अधिकारियों ने कहा था कि ऐसा दस्तावेज़ के अंतर्राष्ट्रीय मानकों को बनाए रखने के लिए किया गया है.
अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, इस दौरे पर टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ 3 मैच की वनडे सिरीज़ और 3 मैच की टी 20 सिरीज़ खेलेगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय पुरुष टीम के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है. मंगलवार, 15 अप्रैल को बीसीसीआई की ओर से एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी गई है.
भारतीय टीम इस साल अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की वनडे सिरीज़ और 3 मैचों की टी 20 सिरीज़ खेलेगी.
वनडे सिरीज़ का पहला मैच 17 अगस्त को मीरपुर में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे 20 अगस्त को मीरपुर में ही खेला जाएगा. सिरीज़ का तीसरा और आख़िरी मैच 23 अगस्त को चटगांव में खेला जाएगा.
वनडे सिरीज़ के बाद 3 मैचों की टी 20 सिरीज़ भी खेली जाएगी. टी20 सिरीज का पहला मैच 26 अगस्त को चटगांव में ही खेला जाएगा. दूसरा टी 20 मैच 29 अगस्त को मीरपुर में और तीसरा टी 20 मैच भी मीरपुर में ही 31 अगस्त को होगा.
अमेरिका-ब्रिटेन के बीच डील होने की संभावना पर क्या बोले उपराष्ट्रपति वेंस?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि ब्रिटेन के साथ डील होने का अच्छा मौका है.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि ब्रिटेन के साथ डील होने का ये अच्छा मौका है, क्योंकि टैरिफ़ घोषणाओं से वैश्विक व्यापार में उथल-पुथल के बाद अब स्थिति स्थिर है.
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यह बातें सोमवार को अनहर्ड
वेबसाइट को दिए गए एक इंटरव्यू में कही. उन्होंने कहा, “हम किएर स्टार्मर सरकार के साथ मिलकर
कड़ी मेहनत कर रहे हैं.”
इससे पहले, 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने
दुनिया के लगभग हर देश पर रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी. इसके बाद, वैश्विक
शेयर बाज़ारों में हलचल मच गई थी.
राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा में ब्रिटेन के अलावा उसके अन्य सहयोगी देश भी शामिल थे, जो अमेरिका को सामान निर्यात करते हैं. इन सभी देशों पर दस फ़ीसदी का बेसिक टैरिफ़ लगाने की बात भी कही गई थी.
राहुल और खड़गे से मिले तेजस्वी, बिहार विधानसभा चुनाव पर क्या बोले?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. (फ़ाइल फ़ोटो)
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मंगलवार को नई दिल्ली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाक़ात की.
इसके बाद, तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "हमारी बातचीत काफ़ी पॉज़िटिव रही है. हम सब लोग 17 तारीख़ को भी इंडिया अलायंस के सहयोगियों के साथ
पटना में बैठेंगे."
बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन का चेहरा कौन होगा?
इस सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा, "चेहरे को लेकर आप लोग क्यों चिंतित होते हैं. ये हम लोगों की चीज़ें हैं. हम बैठकर बात करेंगे. सारी बातें सामने आ जाएंगी. आप लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है."
तेजस्वी ने कहा, "बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनने वाली है. इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी."
इमेज कैप्शन, बिज़नेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि इस केस में कुछ भी नहीं है.
बिज़नेसमैन रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को ईडी ऑफ़िस पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि 'हमने ईडी से कहा है कि हम दस्तावेज तैयार कर रहे थे. मैं हमेशा यहां आने के लिए तैयार हूं.'
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ज़मीन के एक सौदे से
जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बिज़नेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को समन
भेजा है. उनके ख़िलाफ़ यह जांच हरियाणा के शिकोहपुर में एक ज़मीन के सौदे से जुड़ी
है.
पत्रकारों से बातचीत में वाड्रा ने कहा, "मैं आशा करता हूं कि आज निष्कर्ष निकल जाएगा. इस केस में कुछ नहीं है. मैं जब कभी भी लोगों के हित में बोलता हूं, तो ये एजेंसियों का दुरुपयोग करने लग जाते हैं."
उन्होंने कहा, "केस में कुछ नहीं है. बीस साल थोड़ी लगेंगे कुछ ढूंढने के लिए. मैं 15 बार गया हूं. दस-दस घंटे बैठ चुका हूं. 23 हज़ार डॉक्यूमेंट्स दिए हैं. फिर कहते हैं कि एक हफ़्ते में सारे 23 हज़ार डॉक्यूमेंट्स दोबारा दो. ऐसे थोड़ी न
चलता है."
हज यात्रियों के मुद्दे पर महबूबा मुफ़्ती की मांग को लेकर भारत सरकार ने क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती (फ़ाइल फ़ोटो)
पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती
ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि ऐसी ख़बरें आ रही है कि सऊदी अरब ने भारत के निजी हज कोटे में 80 फ़ीसदी की कटौती कर दी है.
उन्होंने लिखा था, ''इस फ़ैसले से देशभर के हज यात्रियों टूर ऑपरेटरों को बहुत परेशानी हो रही है. विदेश मंत्रालय से आग्रह है कि वो इस मामले को सऊदी सरकार के सामने उठाए ताकि इस समस्या का समाधान निकल सके.''
मंगलवार को अल्पसंख्यक मंत्रालय ने एक्स पर कुछ पोस्ट के ज़रिए इस मामले पर अपना पक्ष रखा.
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने एक्स पर लिखा, "भारत सरकार के लिए भारतीय मुस्लिमों की हज यात्रा से जुड़ी सुविधाएं प्राथमिकता में शामिल है. सरकार के लगातार प्रयासों की वजह से भारत का हज कोटा 2014 में 1,36,020 से बढ़ कर 2025 में 1,75,025 यात्रियों का हो गया है. ये संख्या सऊदी अरब के अधिकारियों की ओर से फाइनल होने के बाद है.''
मंत्रालय ने आगे बताया, ''अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने 800
से ज़्यादा टूर ऑपरेटर्स को 26 कंबाइंड हज ग्रुप ऑपरेटर्स (सीएचजीओ) में सम्मिलित किया है. सीएचजीओ को सऊदी अरब सरकार की तय की गई समय सीमा में मीना कैंपस, यात्रियों के ठहरने और उनके ट्रांसपोर्टेशन से संबंधित बातों के कॉन्ट्रैक्ट को पूरा करना था, जो तय समय सीमा में नहीं हो सका.''
''सरकार के हस्तक्षेप करने के बाद सऊदी अरब के हज
मंत्रालय ने मीना कैंपस में उपलब्ध स्थान के आधार पर दस हज़ार हज यात्रियों के लिए
सीएचजीओ के हज पोर्टल को फिर खोलने की बात कही है. मंत्रालय की ओर से सीएचजीओ को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, कि जल्द से जल्द बाकी बची प्रक्रिया को पूरा करें."
राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध में मारे गए लोगों पर ज़ेलेंस्की को लेकर क्या कहा?, येंग टियान, बीबीसी न्यूज़
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सोमवार को यूक्रेन के सुमी में मेमोरियल पर फूल चढ़ातीं एक यूक्रेनी महिला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार
को कहा कि यूक्रेन युद्ध में 'मारे गए लाखों लोगों' के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर
पुतिन के साथ-साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की भी ज़िम्मेदार हैं.
ट्रंप व्हाइट हाउस में पत्रकारों के सवालों का
जवाब दे रहे थे. इस दौरान, वहां अल साल्वाडोर के नेता भी मौजूद थे.
ट्रंप ने कहा, “जब आप एक युद्ध शुरू करते हैं तो
आपको पता होना चाहिए कि आप युद्ध जीत सकते हैं.” ट्रंप ने इस युद्ध के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को
भी ज़िम्मेदार ठहराया.''
इससे पहले रविवार को रूस ने यूक्रेन के उत्तर पूर्वी शहर
सुमी पर घातक हमला किया था. इसमें कई लोग मारे गए थे. इस मुद्दे पर व्यापक स्तर पर आक्रोश जताया गया. ट्रंप का यह बयान इसके बाद आया है.
ट्रंप ने परमाणु हथियार के मुद्दे पर ईरान को लेकर क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार का विचार छोड़ना होगा
अमेरिका के राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार का आइडिया छोड़ना होगा.
ट्रंप ने कहा, “ईरान हमारे
साथ समझौता करना तो चाहता है, लेकिन कैसे, यह उनको नहीं मालूम है. हम शनिवार
को मिले थे. अगले शनिवार एक और मुलाक़ात होने वाली है.”
उन्होंने कहा, “हो सकता है कि वो इस बात को खींच रहे हैं. मगर, ईरान को परमाणु
हथियार का विचार छोड़ना होगा. उनके पास यह हथियार नहीं होने चाहिए.”
ट्रंप ने कहा, “यदि ज़रूरत
पड़ी तो हम कड़े कदम उठाएंगे. हमारे लिए नहीं, बल्कि दुनिया के लिए. ये
कट्टरपंथी लोग हैं, इनके पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए है.”
अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु मुद्दे पर एक बैठक हो चुकी है. अगली बैठक ओमान में होगी. अगर ये डील हो गई तो ईरान के ख़िलाफ़ अमेरिकी प्रतिबंध हल्के हो सकते हैं.
दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव इलाक़े में लड़की की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने क्या बताया?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पूरी जानकारी मिल पाएगी.
दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव इलाक़े में सोमवार देर रात एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
पुलिस इस मामले की
जांच में जुटी है.
दिल्ली के शाहदरा की एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने बताया, “लगभग आधे घंटे पहले हमें एक कॉल आई थी. हमें बताया गया कि एक लड़की को गोली मार दी गई
है. यह घटना जीटीबी एनक्लेव इलाक़े में हुई.”
उन्होंने कहा “शव को देखकर लग रहा है कि लड़की की उम्र 20
वर्ष है. हालांकि, शव की पहचान नहीं की जा सकी है. दो गोली मारे जाने के निशान दिख रहे हैं.
पूरी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग पाएगी.”
डोनाल्ड ट्रंप ने लगाई हार्वर्ड की फंडिंग पर रोक, क्या है इसकी वजह?, ब्रैंडन ड्रेनोन, बीबीसी न्यूज़
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों ने मांग की थी कि व्हाइट हाउस की मांगों को अस्वीकार किया जाए.
ट्रंप प्रशासन ने कहा है
कि वो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की 2 अरब डॉलर से ज़्यादा की फ़ेडरल फ़ंडिंग पर रोक
लगा रहा है.
इस प्रतिष्ठित कॉलेज ने व्हाइट हाउस की मांगों की एक सूची को अस्वीकार
कर दिया था. इसके बाद यह बात कही गई.
डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन
ने एक बयान में कहा, “हार्वर्ड
का बयान उस चिंताजनक अधिकारवादी मानसिकता को दर्शाता है, जो हमारे देश की सबसे
प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी और कॉलेज में व्याप्त है.”
इससे पहले, व्हाइट हाउस की ओर से हार्वर्ड को मांगों
की एक सूची भेजी गई थी.
इसमें कहा गया था कि इन मांगों को यूनिवर्सिटी कैंपस में
यहूदी विरोधी भावना से लड़ने के लिए तैयार किया गया है. इन मांगों में यूनिवर्सिटी
के प्रशासन, प्रवेश और नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव की बातें शामिल थीं.
हार्वर्ड ने सोमवार को
मज़बूती के साथ इन मांगों को ख़ारिज कर दिया. यूनिवर्सिटी ने कहा कि व्हाइट हाउस 'हमारे समुदाय पर नियंत्रण की कोशिश
कर रहा है'.
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में रात में लगी आग, डॉक्टर ने क्या बताया?
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि सिविल अस्पताल में आए मरीजों की हालत स्थिर है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित लोकबंधु अस्पताल में
सोमवार देर रात आग लग गई थी. इसके बाद वहां भर्ती मरीजों को सिविल अस्पताल में
शिफ़्ट किया गया.
आग लगने के कारण अस्पताल के तीन वार्ड को नुक़सान हुआ. इनमें आईसीयू भी शामिल है.
सिविल हॉस्पिटल के
निदेशक डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव ने बताया, “यहां 24 के क़रीब मरीज आए हैं, जो मरीज भर्ती हैं, उनकी
हालत स्थिर है. सभी को देख लिया है. सभी का इलाज शुरू हो गया है.”
“दो मरीज गंभीर थे, वो आईसीसीयू में हैं, डॉक्टर
उनको देख रहे हैं. इस अस्पताल में जो भी मरीज आए हैं, वो ठीक हैं.”
वहीं, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया, “लोकबंधु
हॉस्पिटल में तीसरी मंजिल पर धुआं देखा गया था. उसके बाद मरीजों को शिफ्ट करना
शुरू किया गया. सभी मरीजों को रेस्क्यू कर लिया गया. लगभग दो सौ मरीज थे. कोई हताहत
नहीं हुआ है.”