ईरान-इसराइल संघर्ष के बीच भारत ने शुरू किया 'ऑपरेशन सिंधु'

भारत ने ईरान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन सिंधु' शुरू किया है. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है.

सारांश

लाइव कवरेज

सुरभि गुप्ता और इफ़्तेख़ार अली

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. ईरान-इसराइल संघर्ष के बीच भारत ने शुरू किया 'ऑपरेशन सिंधु'

    ईरान में भारतीय छात्र-छात्राएं

    इमेज स्रोत, Randhirjaiswal/X

    इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय ने बताया है कि उसने ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया है

    भारत ने ईरान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन सिंधु' शुरू किया है. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा,"भारत ने 17 जून को ईरान के उत्तरी हिस्से से 110 छात्र-छात्राओं को सुरक्षित निकाला, जो भारत के ईरान और आर्मीनिया में स्थित अधिकारियों की निगरानी में आर्मीनिया पहुंचे थे."

    रणधीर जायसवाल ने बताया, "ये स्टूडेंट्स आर्मीनिया की राजधानी येरेवन से एक विशेष उड़ान के ज़रिए रवाना हुए हैं और 19 जून 2025 की सुबह नई दिल्ली पहुंचेंगे."

    इसराइल ने 13 जून को ईरान के 'परमाणु कार्यक्रम' से जुड़े ठिकानों पर हमला किया था. इसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई में इसराइल पर हमला किया.

    इसके बाद से दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है और यह बढ़ता जा रहा है.

  3. डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से बातचीत के बाद फिर कहा- मैंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाई

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भी कई बार कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रोकने में उनकी भूमिका थी.

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि उन्होंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका है.

    व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैंने पाकिस्तान के साथ युद्ध को रोका है. मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं. लेकिन मैंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका है"

    उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ज़िक्र करते हुए कहा, "मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं."

    ट्रंप ने कहा, "मैंने कल रात उनसे (पीएम मोदी) बात की. अब हम उनके साथ एक व्यापार समझौता कर सकते हैं."

    डोनाल्ड ट्रंप

    ट्रंप का भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने वाला बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर हुई बातचीत के बाद आया है.

    बातचीत को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा था, "प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से स्पष्ट रूप से कहा कि इस पूरे घटनाक्रम (भारत-पाकिस्तान संघर्ष) के दौरान कभी भी किसी भी स्तर पर भारत-अमेरिका ट्रेड डील या अमेरिका द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता जैसे विषयों पर बात नहीं हुई थी."

    भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के बाद डोनाल्ड ट्रंप बार-बार ये कहते रहे हैं कि उनकी मध्यस्थता के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर हुआ है.

    हालांकि, उस समय भी भारत ने किसी किस्म की मध्यस्थता से इनकार किया था.

  4. क्या अमेरिका भी ईरान के ख़िलाफ़ इसराइली सैन्य कार्रवाई में शामिल होगा? जवाब में ट्रंप क्या बोले?

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान की मंशा अच्छी नहीं है

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इसराइल के बीच बढ़ते तनाव पर कहा है कि ईरान के वार्ताकारों ने ऐसा संकेत दिया कि वे शायद व्हाइट हाउस आ सकते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करना मुश्किल है.

    ट्रंप ने कहा कि, उन्हें नहीं पता यह संघर्ष कितने समय तक चलेगा, क्योंकि ईरान की वायु रक्षा प्रणाली 'तबाह हो चुकी है.'

    उन्होंने ईरान को लेकर अपने पिछले बयान पर ज़ोर देते हुए कहा, "दो बहुत ही सरल शब्द-बिना शर्त सरेंडर."

    उन्होंने यह भी कहा कि उनका मानना है कि ईरान की अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर मंशा अच्छी नहीं है.

    क्या इसराइल की ईरान के ख़िलाफ़ हो रही सैन्य कार्रवाई में अमेरिकी भी शामिल होगा?

    इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कह सकता कि मैं ऐसा करूंगा या नहीं करूंगा. कोई नहीं जानता कि मैं क्या करना चाहता हूं. लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि ईरान को बहुत परेशानी हो रही है और वह बातचीत करना चाहता है."

  5. ईरान की राजधानी तेहरान में तेज़ धमाकों की आवाज़

    ईरान और इसराइल तनाव

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, इसराइल ने 13 जून को ईरान के 'परमाणु कार्यक्रम' से जुड़े ठिकानों पर हमला किया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है

    इसराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तेहरान में तेज़ धमाकों की आवाज़ें सुनी गई हैं.

    बीबीसी फ़ारसी के मुताबिक़, जिस समय ईरानी मीडिया ने तेहरान में बड़े विस्फोटों की आवाज़ों की सूचना दी, उसी समय इसराइल की सेना ने घोषणा की कि देश की वायु सेना ईरानी राजधानी में सैन्य ठिकानों पर हमले कर रही है.

    इस बीच, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने कहा है कि इसराइल की कई मिसाइलों ने तेहरान के उत्तरी और पूर्वी उपनगरों को निशाना बनाया है.

    तबनक समाचार साइट ने बताया कि तेहरान के पूर्वी और पश्चिमी इलाक़ों के साथ-साथ करज को भी इसराइल ने निशाना बनाया है.

  6. ईरान के परमाणु कार्यक्रम को इसराइली हमलों से कितना नुक़सान हुआ है?

    ईरान और इसराइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान और इसराइल के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है (ये तस्वीर 15 जून की है)

    संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी (आईएईए) का कहना है कि इसराइल ने ईरान के दो सेंट्रफ़्यूज़ प्रोडक्शन साइटों पर हमला किया है.

    सेंट्रफ़्यूज़ ऐसी मशीनें हैं, जो यूरेनियम संवर्धन के लिए इस्तेमाल की जाती हैं.

    इससे पहले इसराइल ने कहा था कि उसने सेंट्रफ़्यूज़ प्रोडक्शन साइट पर हमला किया है.

    आईएईए का कहना है कि तेहरान रिसर्च सेंटर की एक इमारत पर हमला हुआ जहां एडवांस्ड सेंट्रफ़्यूज़ रोटर्स का निर्माण और परीक्षण किया जाता था.

    साथ ही आईएईए ने कहा कि करज स्थित ईरान सेंट्रफ़्यूज़ टेक्नॉलजी कंपनी की साइट पर दो इमारतें नष्ट हो गईं, जहां अलग-अलग सेंट्रफ़्यूज़ पुर्जों का निर्माण किया जाता था.

  7. टोल टैक्स के लिए तीन हज़ार रुपये के फ़ास्टैग पास का क्या मतलब है? गडकरी ने दिया स्पष्टीकरण

    नितिन गडकरी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नितिन गडकरी ने कहा कि इससे देश भर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना रुकावट के यात्रा करना संभव होगा (फ़ाइल फ़ोटो)

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस साल 15 अगस्त से फ़ास्टैग आधारित सालाना पास शुरू करने की घोषणा की है. इसी को लेकर उन्होंने स्पष्टीकरण दिया है.

    नितिन गडकरी के मुताबिक़ इस पास की कीमत तीन हज़ार रुपये होगी.

    गडकरी के अनुसार, पास लेने वालों को क्या मिलेगा?

    • एक साल में 200 ट्रिप क्रॉस कर सकते हैं. इसके साथ-साथ एक ट्रिप का मतलब है एक टोल को क्रॉस करना.
    • 200 ट्रिप यानि 200 टोल क्रॉस करना होगा और एक टोल क्रॉसिंग की एवरेज कॉस्ट केवल 15 रुपये पड़ेगी.
    • टोल नाके पर जैसे रुकना पड़ता था, अब रुकने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
    • यह स्कीम केवल नेशनल हाईवे के लिए है, स्टेट रोड पर लागू नहीं होंगे.

    गडकरी ने इसका फ़ायदा समझाते हुए कहा, "मान लीजिए एक टोल पर आप 50 रुपये भी देते हो तो 200 टोल क्रॉस करने पर उसकी कीमत दस हज़ार होगी. उसके बदले में आपको उसके बदले में आपको केवल तीन हज़ार में यह पास मिलेगा.

    उन्होंने कहा, "इससे काफी बड़ी राहत मिलेगी और 15 अगस्त से ये स्कीम पूरे भारत में शुरू होगी. जिसमें निश्चित रूप से जो तकलीफ थी, वह कम होगी."

  8. ईरान ने गिराया इसराइल का ड्रोन , इसराइली सेना ने की पुष्टि

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    इसराइल डिफ़ेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने इस बात की पुष्टि की है कि ईरान ने एक इसराइली ड्रोन को मार गिराया है.

    इसराइली सेना ने कहा, "एक सैन्य ऑपरेशन के दौरान, वायुसेना के एक रिमोट से संचालित ड्रोन पर ईरान की ज़मीन से हवा में मिसाइलें दागी गईं."

    आईडीएफ़ प्रवक्ता ने कहा, "यह डिवाइस ईरानी एयरस्पेस में गिरा, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है."

    इससे पहले ईरान की सरकारी टीवी पर बताया था कि ईरानी सेना के वायु रक्षा बलों ने आज सुबह मध्य इस्फ़हान प्रांत में एक एडवांस्ड हर्मीस ड्रोन को मार गिराया.

    हम यह पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि आईडीएफ की ओर से जिस ड्रोन का ज़िक्र किया गया वो वही है जिसका ज़िक्र ईरान ने किया है. लेकिन दोनों विवरण आपस में मेल खाते हैं.

  9. कार्टून: भोपाल का स्मारक!

    कार्टून

    भोपाल के वायरल ब्रिज पर आज का कार्टून.

  10. ख़ामेनेई बोले- ईरानी लोग ट्रंप की बेबुनियाद धमकियों से नहीं डरते

    ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फ़ाइल फ़ोटो)

    ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने इसराइल से संघर्ष और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

    ख़ामेनेई की ओर से जारी बयान में कहा गया, "अमेरिका की किसी भी तरह के सैन्य हस्तक्षेप का जवाब निश्चित रूप से अपूरणीय क्षति के रूप में दिया जाएगा."

    सुप्रीम लीडर ने कहा, "समझदार लोग जो ईरान, उसके लोगों और उसके इतिहास को जानते हैं, कभी इस देश से धमकी की भाषा में बात नहीं करते, क्योंकि ईरानी वो लोग नहीं हैं जो सरेंडर कर दें."

    साथ ही ख़ामेनेई ने यह भी कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति हमें धमकाते हैं. अपनी बेबुनियाद बयानबाज़ी के ज़रिए वे ईरानी जनता से आत्मसमर्पण की मांग करते हैं.उन्हें उन लोगों को धमकी देनी चाहिए जो धमकियों से डरते हैं, ईरानी जनता ऐसी धमकियों से नहीं डरती."

    इससे पहले मंगलवार की रात ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखा था, "हमें अच्छी तरह पता है कि तथाकथित सुप्रीम लीडर कहां छिपे हुए हैं. वह एक आसान निशाना हैं, लेकिन फ़िलहाल वो वहां सुरक्षित हैं."

    ट्रंप ने लिखा था, "हम उन्हें अभी हटाने (मारने) नहीं जा रहे हैं, कम से कम अभी तो नहीं. लेकिन हम यह भी नहीं चाहते कि आम नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर मिसाइलें दागी जाएं. हमारा सब्र अब ख़त्म होता जा रहा है."

    इसराइल ने 13 जून को ईरान के 'परमाणु कार्यक्रम' से जुड़े ठिकानों पर हमला किया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है.

    ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई
  11. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन में दो पालकी चालकों की मौत, तीन घायल, आसिफ़ अली, बीबीसी हिन्दी के लिए

    केदारनाथ यात्रा मार्ग

    इमेज स्रोत, Asif Ali

    इमेज कैप्शन, उत्तराखंड में भूस्खलन के कारण दो लोगों की मौत हो गई है

    उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा के दौरान बुधवार सुबह एक हादसा हुआ है. इसमें दो लोगों की मौत और तीन घायल हुए हैं.

    जंगलचट्टी गधेरे के पास अचानक पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने के कारण वहां रास्ते से गुज़र रहे यात्री और पालकी चालक इसकी चपेट में आ गए. घटना सुबह करीब 11:20 बजे हुई.

    जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि, "मलबे की चपेट में आकर कुछ लोग नीचे खाई में गिर गए. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और डीडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान चलाया."

    उन्होंने कहा, "इस हादसे में दो पालकी चालकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं."

    अधिकारी के मुताबिक़, इस हादसे में एक महिला को हल्की चोटें आई हैं, जबकि दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं.”

    उन्होंने कहा, “सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गौरीकुंड अस्पताल भेजा गया है.”

  12. ईरान और इसराइल के बीच संघर्ष में अब तक कितने लोगों की मौत हुई है?

    ईरान और इसराइल संघर्ष

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई और इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू (फ़ाइल फ़ोटो)

    इसराइल ने 13 जून को ईरान के 'परमाणु कार्यक्रम' से जुड़े ठिकानों पर हमला किया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच 6 दिनों से संघर्ष जारी है.

    ग़ैर-लाभकारी संगठन ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स इन ईरान (एचआरएएनए) दोनों देशों के बीच बमबारी शुरू होने के बाद से हताहतों की संख्या पर नज़र रख रहा है.

    एचआरएएनए की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक़, इसराइली हमलों की वजह से ईरान में 452 लोग मारे गए हैं और 646 घायल हुए हैं.

    वहीं इसराइली अधिकारियों के मुताबिक़, इसराइल में शुक्रवार से अब तक 24 लोग मारे जा चुके हैं और 800 से ज़्यादा घायल हुए हैं.

    दोनों देशों के बीच अब तक क्या हुआ?

    • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बात पर विचार कर रहे हैं कि अमेरिका भी ईरान पर हो रहे हमलों में इसराइल का सीधे तौर पर साथ दे.
    • इससे पहले उन्होंने ईरान से 'बिना शर्त सरेंडर' की मांग की थी. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई को 'कम से कम अभी के लिए' नहीं मारेगा.
    • ख़ामेनेई ने इसके जवाब में कहा कि ईरान 'कभी भी इसराइल के साथ सुलह नहीं करेगा.'
    • बीबीसी मध्य पूर्व के क्षेत्रीय संपादक सेबेस्टियन अशर की रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान की ताज़ा मिसाइल हमलों से इसराइल में कोई मौत नहीं हुई. इसराइल का कहना है कि शुक्रवार से अब तक उस पर 400 मिसाइलें दागी गई हैं.
    • बीती रात 50 से ज़्यादा इसराइली लड़ाकू विमानों ने ईरान पर हमला किया. उन्होंने ईरान के तेहरान के पास एक मिसाइल निर्माण केंद्र सेंट्रफ़्यूज़ संयंत्र और ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स से जुड़ी एक यूनिवर्सिटी पर हमले किए हैं.
    • ईरान की ओर से इसराइल पर दागे गए ड्रोन और मिसाइलों के कारण रातभर इसराइल में कई बार सायरन की आवाज़ सुनी गई. ईरानी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़, तेहरान ने तेल अवीव की ओर 'फ़तह-1' हाइपरसोनिक मिसाइलें दागी हैं.
  13. ईरान के ताज़ा मिसाइल हमलों से इसराइल को कितना नुक़सान हुआ?

    इसराइल और ईरान संघर्ष

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इसराइल ने 13 जून को ईरान के 'परमाणु कार्यक्रम' से जुड़े ठिकानों पर हमला किया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है

    इसराइल पर ईरान की ओर से किए गए ताज़ा मिसाइल हमलों में किसी के मारे जाने या घायल होने की कोई ख़बर नहीं है.

    इसराइली सरकार का कहना है कि पिछले शुक्रवार को इसराइल की ओर से हमला शुरू करने के बाद से ईरान ने लगभग 400 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं.

    साथ ही इसराइल ने कहा है कि ईरान की तरफ़ से सैकड़ों ड्रोन भी दागे गए हैं.

    इसराइली अधिकारियों का कहना है कि पिछले शुक्रवार से अब तक देश भर में लगभग 40 जगहें प्रभावित हुई हैं.

    अधिकारियों के मुताबिक़, इसराइल में शुक्रवार से अब तक 24 लोग मारे जा चुके हैं और 800 से ज़्यादा घायल हुए हैं.

    ऐसा लगता है कि इसराइल की 'आयरन डोम' वायु रक्षा प्रणाली ज़्यादातर काम कर रही है, लेकिन इसे चलाने की लागत क़रीब 25 करोड़ डॉलर प्रति रात बताई जा रही है.

    इससे पहले इसराइल की सेना का कहना था कि उसने संघर्ष के छठवें दिन ईरान के यूरेनियम सेंट्रफ़्यूज़ प्रोडक्शन साइट और हथियार बनाने वालीं कई जगहों पर हमला किया है.

    सेंट्रफ़्यूज़ ऐसी मशीनें हैं, जो यूरेनियम संवर्धन के लिए इस्तेमाल की जाती हैं.

  14. अभी तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  15. गडकरी का फ़ास्टैग पर बड़ा ऐलान, कितना होगा फ़ायदा

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस साल 15 अगस्त से फ़ास्टैग आधारित सालाना पास शुरू करने की घोषणा की है. इस पास की कीमत तीन हज़ार रुपये होगी.

    यह पास सिर्फ़ निजी इस्तेमाल की कारों, जीपों और वैन के लिए होगा. गडकरी ने बताया कि यह पास एक्टिव होने के बाद एक साल या 200 यात्राओं तक, जो पहले पूरा हो, तब तक मान्य रहेगा.

    गडकरी ने कहा, "3 हज़ार का जो साल भर का पास है उसमें एक साल में 200 ट्रिप क्रॉस कर सकते हैं. इसके साथ-साथ एक ट्रिप का मतलब एक टोल को पार करना है."

    सालाना फ़ास्टैग पास

    इमेज स्रोत, X/@nitin_gadkari

    इस पास को एक्टिव करने और इसे रिन्यू करने के लिए जल्द ही 'राजमार्ग यात्रा' ऐप और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा.

    गडकरी ने कहा कि इससे देश भर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना रुकावट के यात्रा करना संभव होगा.

  16. इसराइली सेना का दावा- 'ईरान के हथियार बनाने वाले कई ठिकानों पर हमला किया'

    इसराइल-ईरान

    इमेज स्रोत, Getty Images/Reuters

    इमेज कैप्शन, इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई (फ़ाइल फ़ोटो)

    इसराइल की सेना का कहना है कि उसने संघर्ष के छठवें दिन ईरान के यूरेनियम सेंट्रफ़्यूज़ प्रोडक्शन साइट और हथियार बनाने वालीं कई जगहों पर हमला किया है.

    सेंट्रफ़्यूज़ ऐसी मशीनें हैं, जो यूरेनियम संवर्धन के लिए इस्तेमाल की जाती हैं.

    इसराइली सेना ने एक बयान में कहा, "50 से अधिक विमान से किए गए इन हमलों में तेहरान में एक सेंट्रफ़्यूज़ प्रोडक्शन फैसिलिटी के साथ-साथ कई हथियार बनाने वाले ठिकानों को निशाना बनाया गया."

    इसराइली सेना का कहना है कि इसमें वो फैसिलिटीज़ भी शामिल हैं, जहां सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों को जोड़ने के लिए कच्चे माल और दूसरी चीज़ों का उत्पादन होता है.

    इसराइल ने 13 जून को ईरान के 'परमाणु कार्यक्रम' से जुड़े ठिकानों पर हमला किया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है.

    बीबीसी के मध्य पूर्व संवाददाता ह्यूगो बचेगा के मुताबिक इसराइल-ईरान संघर्ष के छठे दिन इसराइल ने ईरान पर हमले और तेज़ कर दिए. ईरान ने भी इसराइल पर और अधिक मिसाइलें दागीं.

  17. फिर टला एक्सियम- 4 मिशन, अब इस दिन हो सकती है लॉन्चिंग

    एक्सियम- 4 मिशन

    इमेज स्रोत, Axiom Space

    इमेज कैप्शन, एक्सियम- 4 मिशन को कई बार टाला जा चुका है

    भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सहित चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ले जाने वाले एक्सियम- 4 मिशन को फिर से स्थगित कर दिया गया है.

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि एक्सियम- 4 मिशन लॉन्च की अगली संभावित तारीख़ 22 जून है.

    अमेरिका, भारत, हंगरी और पोलैंड के यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाने वाला यह मिशन कई बार टल चुका है.

    शुरुआत में यह 29 मई के लिए निर्धारित किया गया था. इसे पहले 8 जून तक के लिए टाला गया. फिर 9 जून और 10 जून तक के लिए स्थगित किया गया, बाद में 11, 12 और 19 जून तक के लिए इसे टाल दिया गया.

    एक्सियम- 4 मिशन एक कमर्शियल मिशन है, जो एक्सियम स्पेस नाम की अमेरिकी कंपनी, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ मिलकर ऑपरेट किया जा रहा है.

    मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रियों को अमेरिका के फ्लोरिडा में मौजूद नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से आईएसएस भेजा जाना है.

    इसको लेकर इसरो ने एक्स पर पोस्ट किया, "इसरो, पोलैंड और हंगरी की टीमों ने एक्सियम मिशन 4 की संभावित लॉन्च टाइमलाइन के बारे में एक्सियम स्पेस के साथ विस्तार से चर्चा की. इसके बाद, एक्सियम स्पेस ने तैयारी के कई मापदंडों का आंकलन करने के लिए नासा और स्पेसएक्स से बात की."

    इसरो ने बताया है कि इस मिशन से जुड़ी तमाम तैयारियों को देखते हुए इस मिशन की लॉन्चिंग की अगली संभावित तारीख 22 जून, 2025 है.

  18. मोदी और ट्रंप के बीच हुई बात, 35 मिनट की कॉल में क्या हुई चर्चा

    मोदी और ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फ़ाइल फ़ोटो)

    भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फ़ोन पर बात हुई है.

    मिसरी ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों नेताओं की यह पहली बातचीत थी. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से बात की."

    ट्रंप और मोदी की क्या बात हुई?

    विक्रम मिसरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को स्पष्ट रूप से कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कभी भी किसी भी स्तर पर भारत-अमेरिका ट्रेड डील या अमेरिका द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता जैसे विषयों पर बात नहीं हुई थी."

    दस मई को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनकी मध्यस्थता के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर हुआ है.

    उस समय भी भारत ने किसी किस्म की मध्यस्थता से इनकार किया था.

    मिसरी ने बताया, "सैन्य कार्रवाई रोकने की बात सीधे भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों सेनाओं के बीच स्थापित मौजूदा चैनलों के माध्यम से हुई थी और पाकिस्तान के ही आग्रह पर हुई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि भारत ने न तो कभी मध्यस्थता स्वीकार की थी, न करता है और न ही कभी करेगा. इस विषय पर भारत में पूर्ण रूप से राजनीतिक एकमत है."

    विक्रम मिसरी ने बताया, "राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री द्वारा विस्तार में बताई गई बातों को समझा और आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की लड़ाई के प्रति समर्थन व्यक्त किया. प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि भारत अब आतंकवाद को प्रॉक्सी वॉर नहीं, युद्ध के रूप में ही देखता है और भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है."

  19. पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से मिलेंगे ट्रंप

    पाकिस्तान के चीफ़ ऑफ़ आर्मी आसिम मुनीर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आसिम मुनीर और ट्रंप की मुलाकात पहले से तय थी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को पाकिस्तान केसेना प्रमुख आसिम मुनीर से मुलाकात करेंगे.

    ट्रंप और मुनीर की मुलाकात व्हाइट हाउस में दोपहर 1 बजे (वाशिंगटन समयानुसार) होगी. इस दौरान मीडिया की मौज़ूदगी नहीं होगी.

    आसिम मुनीर 14 जून से अमेरिका की यात्रा पर हैं. ट्रंप के साथ उनकी ये मुलाकात पहले से तय थी. हालांकि, ट्रंप और मुनीर की मुलाकात ईरान और इसराइल के बीच बढ़ते तनाव के दौरान हो रही है.

    ईरान और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं.

    ईरानी मीडिया के अनुसार, मुनीर ने हाल ही में मई के आख़िर में ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ़ स्टाफ़ मोहम्मद हुसैन बाघेरी से मुलाकात की थी, जिनकी 13 जून को इसराइल के हवाई हमले में मौत हो गई.

  20. जी-7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी, भारत-कनाडा संबंध पर ये कहा

    मोदी और कार्नी

    इमेज स्रोत, X/@narendramodi

    इमेज कैप्शन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के पीएम मार्क कार्नी

    कनाडा के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडाई पीएम मार्क कार्नी से मुलाक़ात की.

    इस मुलाक़ात के बारे में जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ शानदार बैठक हुई. जी-7 शिखर सम्मेलन की सफल मेज़बानी के लिए उन्हें और कनाडा सरकार को बधाई दी. भारत और कनाडा लोकतंत्र, स्वतंत्रता और क़ानून के शासन में दृढ़ विश्वास से जुड़े हुए हैं."

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के पीएम मार्क कार्नी

    इमेज स्रोत, X/@narendramodi

    "प्रधानमंत्री कार्नी और मैं, भारत-कनाडा मैत्री को गति देने के लिए मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं."

    कनाडा के पीएम की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इस मुलाक़ात के दौरान दोनों नेताओं ने नए उच्चायुक्तों को नामित करने पर सहमति जताई है.